Saturday , November 23 2024

बिज़नेस

हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन शेयर मार्किट में दिखी बढत, सेंसेक्स 130 अंक चढ़ा

 उतार चढ़ाव के बीच शेयर मार्किट आज हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन बढ़त में ओपन हुई है ।बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 130 अंक ऊपर 58700 पर कारोबार कर रहा है।

शुरुआती कारोबार में बजाज फाइनेंस, टाटा स्टील, भारती एयरटेल, लार्सन एंड टुब्रो, हिन्दुस्तान यूनीलिवर लिमिटेड, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एमएंडएम, मारुति सुजुकी, विप्रो, आईटीसी और इंफोसिस बढ़त दर्ज करने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे। दूसरी ओर डॉ. रेड्डीज, एशियन पेंट्स, एचडीएफसी बैंक और टाइटन में गिरावट देखी गई।

पिछले सत्र में 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 388.20 अंक यानी 0.66 प्रतिशत की गिरावट के साथ 58,576.37 अंक पर बंद हुआ था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 144.65 अंक यानी 0.82 प्रतिशत की गिरावट के साथ 17,530.30 अंक पर बंद हुआ था।

आज बैंकिंग स्टॉक्स में भी तेजी दिखाई दे रही है। इससे पहले सेंसेक्स आज 332 अंक की बढ़त के साथ 58,908 पर खुला था जबकि निफ्टी 15 अंकों की बढ़त के साथ 17,599 पर खुला।

हफ्ते के दूसरे दिन यानि मंगलवार को शेयर बाजार लाल निशान में बंद हुआ था । बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 388 अंक गिरकर 58,576 पर बंद हुआ था । व्ही इसी के साथ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ़्टी 144 अंक गिरकर 17 ,530 पर बंद हुआ था ।

क्रिप्टोकरेंसी मार्केट क्रैश के बाद अब 30 हजार डॉलर तक जा सकते हैं बिटकॉइन के दाम, ये हैं बड़ी वजह

मंगलवार यानी 12 अप्रैल को क्रिप्टोकरेंसी मार्केट क्रैश हो गई। बिटकॉइन, इथेरियम, डॉगेकॉइन के अलावा कार्डानो और एवालांशे जैस क्रिप्टोकरेंसीज में बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है।

दुनिया का सबसे बड़ा डिजिटल टोकन 7 फीसदी से अधिक गिरकर 39,416 डॉलर हो गया, पहली बार बाजार मूल्य के हिसाब से सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी 16 मार्च के बाद से 40,000 डॉलर से नीचे रही है।

एक ब्लॉग पोस्ट में, उन्होंने यह भी कहा कि वही गतिशील ईथर को 2,500 डॉनर तक जा सकता है। बिटकॉइन और ईथर नैस्डैक 100 से अत्यधिक सहसंबद्ध हैं। यदि एनडीएक्स टैंक है, तो यह इसके साथ क्रिप्टो को नीचे ले जाएगा।

टाइट मॉनेटरी पॉलिसी के बारे में चिंताओं से क्रिप्टोकरेंसी कम हो गई है। यहां तक कि मियामी में पिछले हफ्ते के बिटकॉइन 2022 सम्मेलन के आसपास की चर्चा प्रवृत्ति को उलटने के लिए पर्याप्त नहीं थी।

ब्लूमबर्ग के हवाले से हांगकांग स्थित सटोरी रिसर्च के मुख्य कार्यकारी अधिकारी तेओंग हंग ने कहा कि आगामी बैठकों में फेड ने 0.5 फीसदी अंक के कदमों के साथ-साथ 95 बिलियन डॉलर प्रति माह बैलेंस शीट रन-ऑफ ने क्रिप्टो मार्केट को कम कर दिया।

कॉइनबेस ग्लोबल इंक में संस्थागत अनुसंधान के प्रमुख डेविड डुओंग के अनुसार, निवेशक अमेरिका में अप्रैल के मध्य कर की समय सीमा से पहले क्रिप्टोकरेंसी बेच रहे हैं, जो 2021 में भी चल रहे रुझानों की पुनरावृत्ति देख रहे हैं।

LIC ने अपने निवेशकों के लिए पेश की ये नई Policy, पॉलिसीहोल्डर को एकमुश्त मिलेंगे 20 लाख रुपये

देश की सबसे बड़ी इंश्योरेंस कंपनी LIC लोगों की जरूरतों के हिसाब से इंश्योरेंस प्रोडक्ट्स  लॉन्च करती है. कंपनी की कई बीमा पॉलिसी लोगों में काफी पॉपुलर हैं.

इनमें एलआईसी जीवन लाभ पॉलिसी  भी शामिल है. यह एक Endowment Policy है. इस पॉलिसी में निवेश पर पॉलिसीहोल्डर्स को इंश्योरेंस कवर के साथ सेविंग बेनिफिट भी मिलता है.

LIC Jeevan Labh Policy में इंवेस्ट करने वाले व्यक्ति की मेच्योरिटी से पहले दुर्भाग्यपूर्ण मौत की स्थिति में फैमिली को फाइनेंशियल सपोर्ट मिलता है. वहीं, मेच्योरिटी तक पॉलिसीहोल्डर के जीवित रहने पर उसे एकमुश्त रकम दी जाती है.

कोई भी व्यक्ति 16 साल, 21 साल और 25 साल की मेच्योरिटी अवधि के साथ इस स्कीम में निवेश कर सकता है. वहीं प्रीमियम के भुगतान की अवधि 10 साल, 15 साल और 16 साल है. इस स्कीम में निवेश के लिए प्रीमियम का पेमेंट मासिक, तिमाही, छमाही और वार्षिक आधार पर किया जा सकता है.

इस प्रीमियम का भुगतान 16 साल (प्रीमियम पेमेंट टर्म) तक करना होगा. वहीं, आपको मेच्योरिटी के लिए 25 साल की अवधि चुननी होगी. इस पॉलिसी में इंवेस्ट करने पर आप मेच्योरिटी पर गारंटीड 20 लाख रुपये पा सकते हैं.

 

पेट्रोल-डीजल के दाम में आज देखने को मिला बड़ा बदलाव, यहाँ जानिए अपने महानगर का रेट

तेल कंपनियों ने सोमवार 11 अप्रैल को पेट्रोल-डीजल की नए रेट जारी किए हैं. आज लगातार पांचवा दिन है जब पेट्रोल और डीजल के रेट में कोई बदलाव नहीं किया गया है.

जानें प्रमुख शहरों में पेट्रोल-डीजल के आज के दाम

मुंबई
पेट्रोल- 120.51 रुपये प्रति लीटर
डीजल-104.77 रुपये प्रति लीटर

दिल्ली
पेट्रोल-105.41 रुपये प्रति लीटर
डीजल-96.67 रुपये प्रति लीटर

लखनऊ
पेट्रोल के दाम- 104.45 रुपये प्रति लीटर
डीजल के दाम- 96.03 रुपये प्रति लीटर

नोएडा
पेट्रोल-105.43 रुपये प्रति लीटर
डीजल- 96.99 रुपये प्रति लीटर

ईंधन की कीमतें हर रोज सुबह में बदलती हैं. दरअसल विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमत के आधार पर रोज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है. ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा के बाद रोज़ाना पेट्रोल और डीजल के रेट तय करती हैं.

हर शहर में पेट्रोल का रेट अलग-अलग होने की वजह Tax है. वहीं, अलग-अलग राज्यों में राज्य सरकारें अलग-अलग रेट से टैक्स वसूलती हैं. वहीं, हर शहर के हिसाब से नगर निगम, नगर पालिकाओं के भी टैक्स होते हैं.

पेट्रोल की कीमतों में 60 फीसदी हिस्सा सेंट्रल एक्साइज और राज्यों के टैक्स का होता है, जबकि डीजल में ये 54 फीसदी होता है. पेट्रोल पर सेंट्रल एक्साइज ड्यूटी 32.90 रुपये प्रति लीटर है, जबकि डीजल पर 31.80 रुपये प्रति लीटर है.

 

 

सोने और चांदी के दाम में आज देखने को मिली हल्की तेजी, निवेश से पहले चेक करें ताज़ा रेट

सोने और चांदी में सोमवार को हल्की तेजी दिखी। कमोडिटी एक्सचेंज एमसीएक्स पर सोना दिन में 11:21 बजे 0.09 फीसदी की तेजी के साथ 52,116 रुपये प्रति 10 ग्राम पर था। हालांकि, इससे पहले इसमें हल्की नरमी दिखी थी।

इसका भाव 52,050 रुपये प्रति 10 ग्राम पर था। यह जल्द हरे निशान में आने में कामयाब हो गया। इससे पहले लगातार तीन दिन सोने में तेजी थी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में गोल्ड में हल्की नरमी दिखी। गोल्ड का भाव 0.2 फीसदी गिरकर 1,942.93 डॉलर प्रति औंस था। अमेरिकी डॉलर में मजबूती और बॉन्ड यील्ड में उछाल का असर सोने पर पड़ा है।

अमेरिकी डॉलर इंडेक्स 99.88 पर बना हुआ है।  यह 100 के पार चला गया था। दो साल में पहली बार ऐसा हुआ था। डॉलर में मजबूती से भारत जैसे देशों में सोने की चमक घट जाती है। इसकी वजह यह है कि गोल्ड इंपोर्ट महंगा हो जाता है।

सोने की चाल यूक्रेन क्राइसिस पर निर्भर करेगी। इस क्राइसिस को खत्म करने की कोशिशें जारी हैं। आस्ट्रिया के चांसलर इस मसले पर बातचीत के लिए रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मिलने वाले हैं।

Xiaomi का नया मॉडल Xiaomi 12 Pro इस दिन मार्किट में देगा दस्तक, फटाफट जानिए इसके फीचर्स

 भारतीय मार्केट में ग्राहकों का दिल लुभाने की रेस में बहुत जल्द Xiaomi का नया मॉडल Xiaomi 12 Pro शामिल होने वाला है. Xiaomi 12 Pro से बहुत सी जानकारियां सामने आ रही हैं.

Xiaomi 12 Pro दमदार स्मार्टफोन होने वाला है. Xiaomi 12 Pro की भारत में लॉन्चिंग को लेकर फिलहाल कंपनी ने कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है लेकिन इसकी कीमत को लेकर कुछ खुलासे हुए हैं. आइए फटाफट जान लेते हैं स्मार्टफोन के फीचर्स कीमत के बारे में

चाइनीस इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी शाओमी फिलहाल Xiaomi 12 Pro को 65,000 रुपये की कीमत पर भारत में पेश करेगी. क्योंकि यह आम आदमी के बजट का वैरिएंट नहीं होगा इसलिए माना जा रहा है कि कंपनी बाद में इसका सस्ता वैरिएंट भी पेश कर सकती है.

शाओमी का ये वैरिएंट 6.73-इंच WQHD+ AMOLED DotDisplay के साथ आएगा. स्मार्टफोन में ट्रिपल-रियर कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा. इसमें 50MP का वाइड एंगल कैमरा, 50MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा 50MP का टेलीफोटो कैमरा शामिल होगा.

Google Map ने अपने ग्राहकों की सुविधा के लिए लांच किया ये नया अपडेट, टोल टैक्स देना होगा आसान

 गूगल मैप्स कई नए अपडेट लेकर आया है.  नए फीचर से आपको पहले से पता चल जाएगा कि सफर के दौरान कितने टोल प्लाजा आएंगे, कितना टोल टैक्स देना होगा. इससे आप तय कर सकेंगे कि टोल रोड पर किस सड़क पर जाना है.

गूगल का टोल रोड प्रोसेसिंग फीचर इसी महीने एंड्रॉयड और आईओएस यूजर्स के लिए लॉन्च किया जाएगा. यह अमेरिका, भारत, जापान और इंडोनेशिया में 2000 टोल सड़कों को कवर करेगा.

Google मैप्स ट्रैफिक लाइट, स्टॉप साइन, बिल्डिंग आउटलाइन और रोड विड्थ सहित ड्राइविंग करते समय जानकारी ऑफर करेगा. कंपनी का कहना है कि आखिरी मिनट में लेन बदलने से अनावश्यक मोड़ से बचने में मदद मिलेगी.

इससे यूजर्स को पहले से पता चल जाएगा कि उन्हें किसी डेस्टिनेशन तक पहुंचने में कितना समय लगेगा. अगर आप वाहन चलाते समय किसी एक्सीडेंट एरिया में हैं, तो आपका फोन अलर्ट हो जाएगा.

MapmyIndia ने इस मूव ऐप को विकसित करने के लिए IIT मद्रास के साथ मिलकर काम किया है. यह ऐप यूजर्स को उनकी सड़कों पर ब्लैक स्पॉट के बारे में अलर्ट करेगा.

43,900 रुपये में मिल रहा iPhone SE 2022, दमदार कैमरा के साथ मिलेंगे ये सभी फीचर्स

एप्पल ने बीते महीने अपना किफायती फोन iPhone SE (2022) लॉन्च किया। यह कंपनी के 2020 में आए iPhone SE 2 का अपग्रेड मॉडल है। नए फोन की खासियत है कि इसमें 5जी कनेक्टिविटी, लेटेस्ट A15 बायोनिक चिपसेट और बेहतर कैमरा देने का दावा किया गया है।

हालांकि फोन के डिजाइन में बहुत बड़ा बदलाव देखने को नहीं मिलता है। फोन की कीमत 43,900 रुपये से शुरू होती है और 58,900 रुपये तक जाती है। इसे तीन वेरिएंट- 64GB, 128GB और 256GB में लाया गया है। इस फोन को कुछ दिन इस्तेमाल करने के बाद हम आपके लिए इसका रिव्यू ले आए हैं।

इसमें 750×1,334 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ 4.7-इंच रेटिना एचडी डिस्प्ले है। कंपनी ने नए iPhone SE 3 में आगे और पीछे ग्लास प्रोटेक्शन का इस्तेमाल किया है। यह प्रोटेक्शन iPhone 13 जैसी ही है।

हमारे इस्तेमाल के दौरान एक बार हाथ से छूटकर फर्श पर गिरने के बावजूद फोन को किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ। फोन में आगे की तरफ टच आईडी बटन भी दिया है।  पानी या सॉफ्ट ड्रिंक जैसा कोई लिक्विड गिरने पर यह खराब नहीं होगा।

इस प्रोसेसर का फायदा है कि आपके ऐप्स और गेम बेहद स्मूद काम करते हैं। कंपनी का दावा है कि इसमें iPhone SE 2 के मुकाबले 1.2 गुना तेज ग्राफिक्स परफॉर्मेंस मिलेगी। एप्पल A15 बायोनिक चिपसेट एडवांस फोटोग्राफी फीचर भी ऑफर करता है, जो तस्वीरों को शानदार बनाता है। फोन में ऐप्स काफी तेज लोड होती हैं।  जिसका भारत में इस्तेमाल करने के लिए आपको कुछ दिन इंतजार करना होगा।

Maruti Suzuki Ertiga की प्री-बुकिंग हुई शुरू, इच्छुक ग्राहक को करना होगा 11,000 रुपये की टोकन राशि का भुगतान

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki  जल्द ही न्यू जेनरेशन Ertiga MPV  को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। रिपोर्ट के मुताबिक 2022 Maruti Suzuki Ertiga 15 अप्रैल को लॉन्च हो सकती है .

कंपनी ने आगामी कार के लिए पहले से ही प्री-बुकिंग शुरू कर दी है। अर्टिगा फेसलिफ्ट मॉडल को खरीदने के इच्छुक ग्राहक 11,000 रुपये की टोकन राशि का भुगतान कर इसे प्री-बुक कर सकते हैं। कंपनी ने इस अपकमिंग एमपीवी को एक शॉर्ट प्रोमो वीडियो में टीजर जारी किया है जिसमें कार के बारे में कई अहम जानकारियां पता चलती हैं।

नए टीजर से इशारा मिलता है कि कार में एपल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो के साथ एक नया स्मार्टप्ले प्रो टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा। कंपनी ने पहले भी जानकारी दी है कि कार के अंदर एक प्रमुख अपडेट ऑटोमैटिक वैरिएंट पर पैडल शिफ्टर्स का इस्तेमाल होगा। उस ने कहा, इसे सुजुकी कनेक्ट टेलीमैटिक्स भी मिलेगा।

RBI की एमपीसी बैठक में हुआ एलान, पुराने स्तर पर बरकरार रहेगी रिवर्स रेपो दर लोन लेने वालों को लगेगा झटका

भारतीय रिजर्व बैंक ने तीन दिवसीय एमपीसी की बैठक के नतीजों का एलान कर दिया है। इस बार भी केंद्रीय बैंक ने रेपो दर को बिना किसी बदलाव के यथावत रखा है। इसके साथ ही रिवर्स रेपो दर भी पुराने स्तर पर ही बरकरार रहेगी।

आरबीआई के इस फैसले से लोन लेने वाले लोगों की उम्मीदों को झटका लगा है, क्योंकि इस बार भी उनकी ईएमआई पर कोई असर नहीं पड़ेगा। रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने बैठक में लिए गए फैसलों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि रेपो दर और रिवर्स रेपो दर में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
केंद्रीय बैंक ने महंगाई के अनुमान को बढ़ा दिया है। गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि वित्त वर्ष 2022-23 में महंगाई का औसत अनुमान 5.7 फीसदी रखा गया है।

शक्तिकांत दास ने कहा कि सप्लाई चेन प्रभावित होने के कारण वैश्विक बाजार भारी दबाव में है। यही कारण है कि केंद्रीय बैंक ने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए अपने जीडीपी ग्रोथ के अनुमान को घटा दिया है।

आरबीआई की यह तीन दिवसीय बैठक छह अप्रैल को शुरू हुई थी और आठ अप्रैल को इसके नतीजे घोषित किए गए। इस दौरान कमेटी के सदस्यों ने रेपो रेट-रिवर्स रेपो रेट के साथ ही रूस-यूक्रेन के बीच जारी युद्ध से उपजे हालातों पर भी गहन चर्चा की। शक्तिकांत दास ने बताया कि कच्चे तेल का अनुमान 100 डॉलर प्रति बैरल रखा गया है।

रेपो रेट वह दर होती है जिस पर रिजर्व बैंक द्वारा बैंकों को कर्ज मुहैया कराया जाता है। जो कर्ज आरबीआई बैंकों को देती है, बैंक इसी कर्ज से ग्राहकों को लोन देते हैं। ऐसे में रेपो रेट अगर कम होता है तो बैंक से मिलने वाले कई तरह के लोन सस्ते हो जाते हैं।