Saturday , November 23 2024

बिज़नेस

भारतीय मार्किट में जल्द पेश होगी Kia की इलेक्ट्रिक कार, टेस्टिंग के दौरान हुई थी स्पॉट

किआ इंडिया  जल्द ही भारत में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. कोरियाई कार निर्माता वर्तमान में भारत में केवल Sonet, Seltos, Carnival और Carens जैसी पेट्रोल-डीजल कारें बेचती है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, किआ की पहली इलेक्ट्रिक कार को भारत में टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है. उम्मीद की जा रही है कि कंपनी जल्द ही भारत में भी इन्हें लॉन्च करने की घोषणा करेगी.

स्पाई इमेज तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद की है, जहां सड़कों पर किआ EV6 GT वेरिएंट को देखा गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, Kia EV6 को इस साल की दूसरी छमाही में किसी समय भारत में लॉन्च किया जा सकता है.

कार निर्माता के इलेक्ट्रिक ग्लोबल मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म (ई-जीएमपी) पर आधारित ईवी6 इलेक्ट्रिक एसयूवी फिलहाल यूरोपीय बाजारों में उपलब्ध है. टॉप-स्पेक जीटी वेरिएंट डुअल इलेक्ट्रिक ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम के साथ आता है. जो 320 bhp का अधिकतम आउटपुट और 605 Nm का पीक टॉर्क जनरेट कर सकता है.

EV6 टू-व्हील ड्राइव (2WD) और वैकल्पिक रूप से ऑल-व्हील ड्राइव (AWS) के रूप में उपलब्ध है. यूरोपीय देशों में, Kia EV6 की कीमत लगभग 45,000 यूरो है. अगर किआ सीबीयू रूट के जरिए ईवी6 से भारत आती है, तो उम्मीद करें कि इलेक्ट्रिक कार की कीमत लगभग ₹60 लाख होगी.

Realme 9 4G भारतीय मार्केट में हुआ पेश, 17,999 रुपये की कीमत में मिलेंगे ये फीचर्स

रियलमी का धमाकेदार मॉडल Realme 9 4G भारतीय ग्राहकों के लिए मार्केट में आ चुका है. कंपनी ने अपने इस शानदार मॉडल (Realme 9 4G) को तीन बेहतरीन रंगों में पेश किया है.

रियल मी 9 4g को यूजर्स Sunburst Gold, Stargaze White Meteor Black में खरीद सकते हैं. 17,999 रुपये की कीमत वाले स्मार्टफोन रियल मी 9 4g (Realme 9 4G) को बंपर छूट में सस्ता खरीद सकते हैं.

Realme 9 4G स्मार्टफोन 90Hz रिफ्रेश रेट, 5000mAh बैटरी Qualcomm प्रोसेसर सपोर्ट के साथ कंपनी ने पेश किया है. Realme 9 4G स्मार्टफोन के 6 जीबी रैम 128 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 17,999 रुपये रखी गई है.

वहीं 8 जीबी रैम 128 जीबी स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत 18,999 रुपये रखी गई है. स्मार्टफोन को HDFC कार्ड से खरीदने पर 2000 रुपये का छूट मिलती है. बता दें रियल मी के इस स्मार्ट मॉडल Realme 9 4G की बिक्री 12 अप्रैल 2022 से शुरू होगी.

सोने-चांदी के दाम में आज देखने को मिला भारी उछाल, यहाँ देखिए ताज़ा रेट

बृहस्पतिवार को भारतीय सर्राफा बाजार में सोने-चांदी की कीमतें जारी  कर दी गई हैं. आज सोने-चांदी, दोनों की ही कीमतें बढ़ गई हैं. 999 प्योरिटी वाला सोना आज 51630 रुपये में बिक रहा है, जबकि 999 प्योरिटी वाली चांदी की कीमतें बढ़कर 66074 रुपये प्रति किलो हो गई हैं.

 सोने-चांदी के दामों में प्रतिदिन परिवर्तन आता है. आए दिन प्रातः एवं शाम, सोने-चांदी की कीमतें जारी की जाती हैं.  आज 995 शुद्धता वाला दस ग्राम सोना 51423 रुपये में बिक रहा है,  916 प्योरिटी वाला गोल्ड 47293 रुपये में मिल रहा. इसके अतिरिक्त 750 शुद्धता का सोना 38723 रुपये में पहुंच गया है.

जबकि 750 प्योरिटी वाले सोने की कीमत आज 39 रुपये बढ़ गई हैं. इसके अतिरिक्त, 585 प्योरिटी वाला सोना 31 रुपये महंगा हो गया है. 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी की बात करें तो इसकी कीमतों में 155 रुपये की वृद्धि दर्ज की गई है.

आप इन दामों को सरलता से घर बैठे पता लगा सकते हैं. इसके लिए आपको केवल इस नंबर 8955664433 पर मिस्ड कॉल देना है तथा आपके फोन पर मैसेज आ जाएगा, जिसमें आप नवीनतम दाम चेक कर सकते हैं.

भारतीय शेयर बाज़ार में लगातार तीसरे दिन दिखी गिरावट, सेंसेक्स और निफ्टी करीब 1% टूटे

वीकली एक्सपायरी वाले दिन गुरुवार 7 अप्रैल को भारतीय शेयर बाज़ार में लगातार तीसरे दिन की गिरावट रही. घरेलू बाजार के बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी करीब 1% टूटे.

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स  अपने पिछले बंद से 0.97% यानी 575 अंक नीचे 59,034 पर बंद हुआ. वहीं, NSE निफ्टी 50 (Nifty) 0.94% या 168 पॉइंट्स टूटकर 17,639 पर आ गया.

ब्रोडर मार्केट में भी बिकवाली का दबाब रहा. निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स करीब 1% गिरा. वहीं, निफ्टी स्मालकैप 100 इंडेक्स में लगभग 0.3% की कमजोरी रही.

एक एनालिस्ट के अनुसार बढ़ती महंगाई को कंट्रोल करने के लिए फेड अब अगले मीटिंग में ब्याज दरों में 0.5% और इस साल लगभग 2% की बढ़ोतरी कर सकता है. इससे अमेरिका का Nasdaq कम्पोजिट 2% से ज्यादा गिरा.

निफ्टी 50 पैक में 28 शेयर्स गिरावट के साथ बंद हुए. जबकि 22 शेयरों में तेजी रही. 2.35% की उछाल के साथ सबसे ज्यादा फायदे में एक्सिस बैंक का शेयर रहा. डिवीस लैब्स और हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयरों में 1% से ज्यादा की तेजी रही.

गुरुवार को ज्यादातर सेक्टर आधारित इंडेक्स में कमजोरी रही. IT, मेटल, मीडिया और एनर्जी इंडेक्स 1% से ज्यादा टूटे. ऑटो, फाइनेंशियल सर्विस, बैंक और FMCG इंडेक्स में भी गिरावट रही. वहीं, फार्मा इंडेक्स 0.4% उछला. रियल्टी इंडेक्स बिना किसी बड़े बदलाव के साथ फ्लैट बंद हुआ.

 

MagicBook X 14 और MagicBook X 15 की खरीद पर ग्राहकों को मिल रही 2,000 रुपये की इंस्टैंट छूट

अब कम बजट में दमदार लैपटॉप का सपना पूरा होने वाला है! ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि हाल ही में लॉन्च हुए ऑनर के दो धांसू लैपटॉप MagicBook X 14 और MagicBook X 15 की बिक्री भारत में शुरू हो गई है।

खास बात यह है कि दोनों लैपटॉप फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करते हैं, यानी आपको इन्हें चार्ज करने में ज्यादा वक्त बर्बाद नहीं करना पड़ेगा। ऑनर के नए लैपटॉप 10th जनरेशन के इंटेल कोर प्रोसेसर के साथ आते हैं और इसमें फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के अलावा बैकलिट कीबोर्ड और एक पॉप-अप वेब कैमरा जैसे फीचर्स भी शामिल हैं।

ऑनर मैजिकबुक एक्स 14 के बेसिक स्पेक्स
– ऑनर मैजिकबुक एक्स 14 में 14 इंच का फुल-एचडी आईपीएस एंटी-ग्लेयर डिस्प्ले है जिसमें टीयूवी रीनलैंड लो ब्लू लाइट सर्टिफिकेशन और फ्लिकर फ्री सर्टिफिकेशन है। लैपटॉप इंटेल कोर i5-10210U प्रोसेसर से लैस है, साथ में Intel UHD ग्राफिक्स और 8GB तक DDR4 रैम है। इसमें 512GB PCIe SSD स्टोरेज भी है।

– ऑनर मैजिकबुक एक्स 14 दो स्पीकर के साथ आता है। कनेक्टिविटी विकल्पों में ब्लूटूथ, वाई-फाई 802.11ac, एक यूएसबी 2.0, यूएसबी 3.0 और एक एचडीएमआई पोर्ट शामिल हैं।

ऑनर मैजिकबुक एक्स 15 के बेसिक स्पेक्स
– इस मॉडल में 15.6 इंच का फुल-एचडी आईपीएस डिस्प्ले है, जिसके ऊपर एक एंटी-ग्लेयर कोटिंग है। मशीन इंटेल UHD ग्राफिक्स और 8GB DDR4 RAM के साथ Intel Core i3-10110U प्रोसेसर से लैस है। इसमें 256GB PCIe SSD स्टोरेज भी शामिल है।

– इसमें 42Wh की बैटरी है जिसे 1080p रिज़ॉल्यूशन के वीडियो चलाने के लिए 7.8 घंटे के वीडियो प्लेबैक समय की पेशकश करने के लिए रेट किया गया है। डिवाइस को 65W फास्ट चार्जर के साथ बंडल किया गया है जिसे 30 मिनट में 59% तक बैटरी चार्ज करने के लिए रेट किया गया है।

कार लवर्स के लिए आई बड़ी खुशखबरी, मार्किट में आज पेश हुई Tata Motars की Tata CURVV EV

टाटा मोटर्स ने आज अपनी नई ईवी कॉन्सेप्ट कार  पेश कर दी है। कंपनी के ऑफिशियल वेबसाइट के अनुसार टाटा की नई इलेक्ट्रिक कार का नाम Tata CURVV EV है।

एसयूवी डिजाइन के एक नए युग को परिभाषित करते हुए टाटा मोटर्स ने आज अपनी इलेक्ट्रिक एसयूवी कॉन्सेप्ट CURVV को शोकेस कर दिया है।

इस धांसू ईवी का इंटीरियर बहुत ही शानदार होगा। इसमें बेहतरीन सनरूफ के अलावा अच्छा स्पेस देखने को मिल सकता है। इसकी कर्व डिजाइन ग्राहकों को काफी आकर्षित करेगी। कॉन्सेप्ट इमेज से पता चलता है कि इसमें बड़ा बूट स्पेस देखने को मिलेगा।

अपकमिंग टाटा इलेक्ट्रिक एसयूवी कॉन्सेप्ट के टीजर वीडियो से पता चलता है कि इसमें शार्प लाइन्स और डिजाइन एलिमेंट्स जैसे फ्रंट फॉग लाइट स्ट्रक्चर, सी पिलर के पीछे का हिस्सा और यहां तक ​​कि पूरे कार में बेहतरीन हेडलाइट्स देखने को मिलेंगी, जो इसे एक आक्रामक अपील देता है।

एसबीआई खाताधारकों के लिए बड़ा अलर्ट, इस नए नियम का किया उल्लंघन तो देना पड़ेगा जुर्माना

देश का सबसे बड़ा बैंक एसबीआई इन दिनों अपने खाताधारकों के लिए नए-नए नियम बना रहा है, जिसका पालन करना भी जरूरी कर दिया है। अगर आप नए नियमों का पालन नहीं करते हैं तो आपको बड़ा नुकसान उठाना पड़ेगा।

एसबीआई ने अपने खाताधारक एटीएम से 10 रुपये से ज्यादा का कैश निकालते हैं तो फिर अब आपको दिक्कतें होने जा रही है। 10 हजार रुपये से ज्यादा रकम निकालने के लिए अब आपको एक ओटीपी पासवर्ड मिलेगा, जिसके बाद आब पैसा निकाल सकते हैं।

जानिए डिटेल

– SBI ATM से पैसे निकालने के लिए आपको OTP की आवश्यकता होगी।

– इसके लिए आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा।

– यह ओटीपी चार अंकों का होगा जो ग्राहक को एक ट्रांजैक्शन के लिए मिलेगा।

बता दें कि ग्राहकों को ठगी सेबचाने के लिए बैंक ने यह कदम उठाया है। बैंक को लगातार धोखाधड़ी से जुड़ी शिकायतें मिल रही हैं। SBI के पास भारत में 71,705 BC आउटलेट्स के साथ 22,224 शाखाओं और 63,906 एटीएम का सबसे बड़ा नेटवर्क है।

पेट्रोल व डीजल के बढ़ते दाम से आम आदमी परेशान, लखनऊ में 80-80 पैसे की हुई बढ़ोतरी

लखनऊ में पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। आज 15वें द‍िन शहर में पेट्रोल व डीजल के दाम 13वीं बार बढ़े हैं। हर रोज बढ़ रहे पेट्रोल-डीजल के दाम से आम आदमी परेशान है।

प‍िछले 15 दिनों में करीब-करीब 9 रुपये से अधिक की बढ़ोतरी ने पेट्रोल के दाम 104.45 रुपये प्रत‍िलीटर कर द‍िए हैं। तेल कंपन‍ियों ने आज भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 80-80 पैसे की बढ़ोतरी की है।

सोमवार को भी पेट्रोल और डीजल दोनों के दाम 40-40 पैसे प्रति लीटर और बढ़ाए गए थे। लखनऊ में मंगलवार को भी पेट्रोल-डीजल के दामों में इजाफा हुआ है। जिसके बाद पेट्रोल और डीजल के दामों में 80 पैसे की बढ़ौत्तरी हुई है। अब पेट्रोल का दाम जहां 104.45 पैसे प्रति लीटर हो गया है.

ये रहे पिछले 5 दिनों के पेट्रोल के दाम

  • चार अप्रैल- 103.65 प्रति लीटर
  • तीन अप्रैल- 103.25 प्रति लीटर
  • दो अप्रैल- 102.45 प्रति लीटर
  • एक अप्रैल- 101.66 प्रति लीटर
  • 31 मार्च- 101.66 प्रति लीटर

ये रहे पिछले 5 दिनों के डीजल के दाम

  • चार अप्रैल- 95.21 प्रति लीटर
  • तीन अप्रैल- 94.81 प्रति लीटर
  • दो अप्रैल- 94.01 प्रति लीटर
  • एक अप्रैल- 93.20 प्रति लीटर
  • 31 मार्च- 93.20 प्रति लीटर

7 अप्रैल को भारतीय मार्किट में दस्तक देगा Realme GT 2 Pro, 108MP कैमरा के साथ मिलेंगे ये फीचर्स

रियलमी भारत में अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है. कंपनी 7 अप्रैल को अपना फ्लैगशिप डिवाइस Realme GT 2 Pro भारत में लॉन्च करेगी. इस इवेंट में ही कंपनी Realme Buds Air 3 TWS और नई Realme TV स्टिक लॉन्च करने वाली है.

यह हैंडसेट ब्रांड की 9-सीरीज का नया डिवाइस होगा. इस सीरीज में कंपनी पहले ही Realme 9i, Realme 9 5G, Realme 9 5G Speed Edition, Realme 9 Pro 5G और Realme 9 Pro Plus 5G लॉन्च कर चुकी है. कंपनी ने अपकमिंग स्मार्टफोन के टीजर में बताया है कि डिवाइस 9x फोकस एकुरेसी के साथ आएगा. पिछले हफ्ते कंपनी ने 108MP कैमरा वाले फोन को टीज किया था.

डिवाइस में 6GB RAM और 128GB तक का स्टोरेज मिल सकता है. इसके अलावा फोन में 16MP का सेल्फी कैमरा और 108MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है. स्मार्टफोन गोल्ड, ब्लैक और वॉइट कलर में लॉन्च हो सकता है.

इसमें 32MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा. फोन 50MP + 50MP + 2MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा. हैंडसेट को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी जा सकती है, जो 65W की चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा.

 

होंडा मोटर्स अपने ग्राहकों को इन गाड़ियों की खरीद पर दे रहा हैं बंपर छूट, 30 अप्रैल तक वैलिड रहेगा ऑफर

 होंडा मोटर्स इस महीने अपने ग्राहकों को भारी छूट दे रही है।  कंपनी अपने कुछ चुनिंदा मॉडल्स पर 33,158 रुपये तक की डिस्काउंट दे रही है।कंपनी ये ऑफर केवल 30 अप्रैल 2022 तक ही ऑफर कर रही है। आइये जानते किसपर कितनी मिलेगी छूट

1- होंडा जैज

अगर आप होंडा जैज की कार खरीदने जाएंगे तो, इस महीने होंडा जैज को 12,147 रुपये मुफ्त एक्सेसरीज सहित 12,158 रुपये तक की छूट के साथ खरीदा जा सकता है। इसमें 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 88.5hp की मैक्सिस पावर और 110Nm की पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। कीमत की बात करें तो इसकी शुरूआती कीमत 7.65 लाख रुपये है।

2- होंडा अमेज

होंडा अपनी अमेज कार पर 6,000 रुपये के एक्सचेंज और 5,000 रुपये के लॉयलिटी बोनस सहित 15,000 रुपये तक के ऑफर दे रही है। इस सेडान में स्लोपिंग रूफ, LED हेडलाइट्स और 15-इंच के मिक्स्ड मेटल के अलॉय व्हील दिए गए हैं, वहीं केबिन में दो एयरबैग, पांच सीटें और 7.0 इंच का इंफोटेनमेंट पैनल दिया गया है।

3- होंडा WR-V

होंडा अपनी WR-V SUV पर 10,000 रुपये के एक्सचेंज बोनस सहित कुल 26,000 रुपये तक का लाभ दे रही है। केबिन में दो एयरबैग, एक 7.0 इंच का इंफोटेनमेंट पैनल और एक USB चार्जर भी उपलब्ध है।  110Nm की पीक टॉर्क पैदा करता है, वहीं दूसरा 1.5-लीटर डीजल इंजन जो 98hp/200Nm ऑउटपुट देता है। इस गाड़ी की कीमत 8.76 लाख रुपये से शुरू है।

4- होंडा सिटी

होंडा सिटी पर कंपनी सबसे ज्यादा डिस्काउंट दे रही है। पांचवी जनरेशन की होंडा सिटी पर 5,000 रुपये तक के नकद छूट, 8,000 रुपये के कॉर्पोरेट डिस्काउंट सहित 30,396 रुपये तक के ऑफर दिए जा रहे हैं।  चौथी जनरेशन की होंडा सिटी कार पर भी कंपनी 5,000 रुपये नगद छूट और 6,000 रुपये कॉर्पोरेट डिस्काउंट सहित 20,000 रुपये तक के छूट दे रही है।