Saturday , November 23 2024

बिज़नेस

सोने और चांदी की कीमतों में आज दर्ज हुई गिरावट, निवेश से पहले चेक करें रेट

बिजनेस डेस्कः ग्‍लोबल मार्केट के दबाव में मंगलवार को सोने और चांदी की कीमतों गिरावट आई। चांदी का भाव एक बार फिर 68 हजार से नीचे उतर आया है। मल्‍टी कमोडिटी एक्‍सचेंज (MCX) पर सुबह सोना और चांदी दोनों ही धातुओं में गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत हुई।

सुबह एक्‍सचेंज पर चांदी का वायदा भाव 199 रुपए नुकसान के साथ 67,906 रुपए प्रति किलोग्राम रहा। चांदी सुबह 67,890 के भाव पर खुली थी, जो थोड़ी देर बाद मामूली बढ़त के साथ ट्रेडिंग कर रही थी.

सोने का हाजिर भाव 0.15 फीसदी नुकसान के साथ 1,925.60 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। वहीं, चांदी का हाजिर रेट 0.46 फीसदी गिरावट के साथ 25.08 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। ग्‍लोबल मार्केट में गिरावट की वजह से आज भारतीय बाजार में भी सोने-चांदी के रेट सस्‍ते हुए हैं।

यहां बता दें कि आभूषण बनाने के लिए ज्यादातर 22 कैरेट का ही इस्तेमाल होता है। कुछ लोग 18 कैरेट सोने का भी इस्तेमाल करते हैं। आभूषण पर कैरेट के हिसाब से हॉल मार्क बना होता है।

भारतीय शेयर बाजार में देखने को मिली मजबूती, सेंसेक्स 300 अंक से बढ़ा

देश में बढ़ती महंगाई और पेट्रोल-डीजल के दाम में लगातार बढ़ोतरी के बीच भारतीय शेयर बाजार की शुरूआत मजबूत रही। वैश्विक बाजारों में काफी हद तक सकारात्मक रुख बने रहने से घरेलू शेयर बाजार के मानक सूचकांक सेंसेक्स में मंगलवार को शुरुआती कारोबार में ही 300 अंक से ज्यादा का उछाल देखा गया।

कारोबारियों ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल के दाम में आई गिरावट से भी कारोबारी धारणा को समर्थन मिल रहा है। इससे शुरुआती कारोबार में एचडीएफसी, मारुति सुजूकी और आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों को खासी मजबूती मिली।

बीएसई का तीस शेयरों का सूचकांक सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 317.22 अंक चढ़कर 57,910.71 अंक पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह एनएसई का सूचकांक निफ्टी भी 93.45 अंक की मजबूती के साथ 17,315.45 अंक पर मौजूद था।

वहीं, आईटीसी, टाटा स्टील और एनटीपीसी के लिए शुरुआती कारोबार नुकसानदेह साबित हुआ। पिछले कारोबारी दिवस पर सोमवार को सेंसेक्स 231.29 अंक बढ़कर 57,593.49 अंक पर बंद हुआ था जबकि निफ्टी 69 अंक की मजबूती के साथ 17,222 अंक पर रहा था।

विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) का भारतीय बाजारों से निकासी का सिलसिला जारी है। शेयर बाजारों से उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक एफआईआई ने सोमवार को 801.41 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की शुद्ध बिकवाली की।

तो इस मार्किट में तहलका मचान आ रही हैं Royal Enfield की ये दमदार बाइक्स, डालिए एक नजर

रॉयल एनफील्ड इस साल आने वाले महीनों में कई नई बाइक्स लॉन्च करने जा रहा ही. पिछले साल नवंबर में कंपनी ने खुलासा किया था कि वे अगले सात साल में कम से कम 28 बाइक लॉन्च करने की योजना बना रहे हैं.. 2022 में भारत में आने वाली रॉयल एनफील्ड बाइक्स पर नजर डालते हैं.

Royal Enfield Hunter 350

Meteor 350 और न्यू जनरेशन Classic 350 के बाद नए जे-सीरीज़ प्लेटफॉर्म पर आधारित होने वाला Hunter 350 कंपनी का तीसरा प्रोडक्ट होगा. हंटर 350 एक रेट्रो रोडस्टर होगा, जिसे युवाओं के हिसाब से डिजाइन किया जाएगा है.

Royal Enfield Super Meteor 650

350cc सेगमेंट में कई पॉपुलर बाइक्स के बाद कंपनी अब 650cc सेगमेंट को भी टारगेट करेगा. कंपनी के आगामी पावर क्रूजर Royal Enfield Super Meteor 650 को पहले ही भारत में कई बार टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया जा चुका है.  यह बाइक अगस्त में लॉन्च हो सकती है.

New-Gen Royal Enfield Bullet 350

रॉयल एनफील्ड की 2022 के लिए लॉन्च की गई सबसे बड़ी मोटरसाइकिलों में से एक नई जनरेशन बुलेट होने की उम्मीद है. न्यू-जेन बुलेट 350 आरई के नए जे-सीरीज़ प्लेटफॉर्म पर आधारित होगा लॉन्च होने पर यह भारत में सबसे सस्ती रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकिल होगी. यह नवंबर में लॉन्च हो सकती है.

पेट्रोल-डीजल की बढती कीमतों ने लगाईं लंबी छलांग, यहाँ जानिए बड़े महानगर का रेट

भारत में पेट्रोल-डीजल के दाम में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. पेट्रोल 50 पैसा और डीजल 55 पैसा महंगा हो गया है. पिछले 7 दिन में पेट्रोल 3.91 और डीजल 4.10 रुपये महंगा हुआ है. इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के अनुसार, आज राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 99.44 रुपये और डीजल की कीमत 90.77 रुपये प्रति लीटर हो गई है.

पेट्रोल 99.77 रुपये लीटर था वहीं डीजल 91.34 रुपये लीटर दर्ज किया गया। जबकि प्रीमियम पेट्रोल 103.81, प्रीमियम डीजल 94.59 रुपये दर पर रहा। इस प्रकार पांचवीं बार सप्‍ताह में कीमतों में इजाफा हुआ है।   पेट्रो उत्‍पादों की दरों में इजाफा हुआ था और पेट्रोल की कीमत 17 पैसे बढ़कर 98.68 रुपये और डीजल की कीमतें 18 पैसे बढ़कर 90.23 रुपये हो गई थीं।

वाराणसी में पेट्रोल और डीजल के मूल्य में शनिवार को चौथी बार वृद्धि हुई थी। वहीं अन्‍य प्रकार की दरों में पेट्रोल 79 पैसे और डीज़ल के दाम में 77 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि। पेट्रोल 99.28 रुपये, डीज़ल 90.81 रुपये प्रति लीटर पहुंचा। स्पीड पेट्रोल 100.80 रुपये प्रति लीटर हो गया। शुक्रवार को 1.41 पैसे पेट्रोल की कीमतें बढ़कर 98.51 रुपये हो गया है। जबकि डीजल की कीमत 1.41 रुपये बढ़कर 90.05 रुपये हो चुका है।

बता दें कि प्रतिदिन सुबह छह बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों (Petrol Diesel Rate in Himachal) में बदलाव होता है. सुबह छह बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं. पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है.

यदि 31 मार्च से पहले आपने नहीं किया ये काम तो नहीं मिलेगी पीएम किसान की अगली किस्‍त

यदि आप पीएम किसान योजना के लाभार्थी हैं तो यह खबर आपके लिए खास है.  PM Kisan की किस्‍त अब उन्‍हीं किसानों के खाते में सरकार भेजेगी, जिन्‍होंने Aadhaar ekyc करवाने का काम किया है.

ऐसा करने से आपके 2000 रुपये खाते में पहुंच जाएंगे. यदि आपने Aadhaar ekyc नहीं कराया है तो जल्‍दी करवा लें. इसके लिए आप घर के पास स्थित जन सेवा केंद्र (CSC) जाएं और तुरंत कराएं.

PM Kisan ekyc ऐसे करवाएं

-सबसे पहले PM Kisan की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in को अपने कंप्यूटर पर ओपन कर लें.

-पेज के दाईं ओर आपको eKYC नाम का एक विकल्प नजर आएगा, जिसे आपको चुनने की जरूरत है.

-आप अपना आधार कार्ड नंबर और Captcha कोड डालें और आधार खोजें.

-आधार कार्ड को वेरीफाई करने के लिए इससे जुड़ा मोबाइल नंबर देने का काम करें.

-अगले पेज पर, ‘ओटीपी मंगाएं’ पर ने का काम करें और फिर उपयुक्त फॉर्म में ओटीपी दर्ज कर दें.

PM Kisan ekyc की ये है अंतिम तारीख

यहां चर्चा कर दें कि 11वीं किस्त के हिस्से के रूप में किसानों के खाते में पैसे आने वाले हैं. 2000 रुपये लेने के लिए किसानों को 31 मार्च, 2022 से पहले पीएम किसान सम्मान निधि KYC को पूरा करने की जरूरत है. PM Kisan ई-केवाईसी के लिए पहले से ही एक लिंक बना हुआ है. आपको प्रक्रिया को पूरा करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट के मुख्य पृष्ठ पर जाने की जरूरत है.

एक अप्रैल से आम आदमी की जेब को लगेगा बड़ा झटका, बड़े बदलावों के साथ होगी इस महीने की शुरुआत

हर महीने की पहली तारीख को कुछ न कुछ छोटे-बड़े बदलाव देखने को मिलते हैं। मार्च का महीना खत्म होने वाला है और एक अप्रैल से नया वित्त वर्ष शुरू होने जा रहा है। ऐसे में महीने की शुरुआत बड़े बदलावों के साथ होने वाली है।

इनमें जहां एक ओर पीएफ खाते से लेकर जीएसटी तक के नियम बदल जाएंगे। तो दूसरी ओर क्रिप्टो में निवेश करने वालों पर टैक्स की मार पड़ेगी। यही नहीं एक अप्रैल से महंगाई के मोर्चे पर भी लोगों को बड़ा झटका लगने वाला है।

क्रिप्टो से कमाई पर टैक्स

नए वित्त वर्ष के पहले दिन यानी एक अप्रैल से एक बड़ा बदलाव क्रिप्टोकरेंसी पर लगने वाले टैक्स का है। बजट 2022-23 में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सभी वर्चुअल डिजिटल एसेट या क्रिप्टो एसेट पर 30 फीसदी टैक्स लगाने का एलान किया था।

ई-चालान को लेकर नियम सरल

सीबीआईसी (केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड) ने माल और सेवा कर (जीएसटी) के तहत ई-चालान (इलेक्ट्रॉनिक चालान) जारी करने के लिए टर्नओवर सीमा को पहले तय सीमा 50 करोड़ रुपये से घटाकर 20 करोड़ रुपये कर दिया है।

एक्सिस बैंक में ये बड़ा बदलाव

एक्सिस बैंक में जिन ग्राहकों का सैलरी अथवा सेविंग अकाउंट है, उनके लिए 1 अप्रैल 2022 से नए नियम लागू हो रहे हैं। बैंक ने बचत खाते में मिनिमम बैलेंस की सीमा 10 हजार से बढ़ाकर 12 हजार रुपये कर दी है।

गैस सिलेंडर में और वृद्धि संभव

हर महीने की तरह ही अप्रैल के पहले दिन भी गैस सिलेंडर के दाम में बदलाव हो सकता है। जिस तरह से देश में पेट्रोल-डीजल के दाम में दिन-ब-दिन बढ़ोतरी देखने को मिल रही है।

Redmi का स्मार्टफोन खरीदने का बना रहे हैं प्लान तो एमेजॉन की इस स्पेशल वीकेंड सेल को ना करें मिस

एमेजॉन पर Redmi के बेस्ट सेलिंग मोबाइल फोन पर सबसे शानदार ऑफर चल रहा है. इस डील में फोन खरीदने पर MRP पर 30% तक का फ्लैट डिस्काउंट है और SBI कार्ड से पेमेंट करने पर एक्स्ट्रा कैशबैक भी. साथ ही फोन पर सबसे ज्यादा एक्सचेंज बोनस है. जानिये Redmi फोन की बेस्ट डील क्या हैं?

20 हजार की रेंज में स्मार्टफोन में अच्छी डील चाहिए तो एमेजॉन पर Xiaomi 11 Lite NE 5G बेस्ट ऑप्शन है. इस फोन की कीमत है 33,999 लेकिन डील में मिल रहा है 26,999 रुपये में. यानी फोन पर सीधे 7 हजार से ज्यादा की छूट है. इन सबसे बाद फोन पर 21,500 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस है.

फोन का स्क्रीन OLED Dot display के साथ 6.55 इंच का है.फोन में बेहतर ऑडियो के लिये Dolby Vision support और डुअल स्टीरियो स्पीकर हैं.फोन में 6GB RAM और 128GB स्टोरेज है. फोन में डुअल सिम का ऑप्शन है जिसमें दो 5G सिम लगा सकते हैं.

17,999 रुपये की कीमत वाले इस फोन को सेल में खरीद सकते हैं 13,499 रुपये में. इस फोन में ब्लैक, ब्लू और व्हाइट का ऑप्शन है. साथ ही इसमें 6GB और 128 GB स्टोरेज का वैरियेंट भी है.फोटोग्राफी के लिए इसमें 50 मेगापिक्सल का क्वाड कैमरा दिया गया है .

कम कीमत वाले स्मार्ट फोन में Redmi 9A Sport बेस्ट चॉइस है. इस फोन की कीमत है 9,499 रुपये लेकिन ऑफर में मिल रहा है सिर्फ 8,299 रुपये में. इस फोन का मेन कैमरा 13+2 MP का है और AI पोर्ट्रेट के साथ 5 MP का फ्रंट कैमरा है.

सावधान! यदि आपकी कार में भी लगी हैं ये चीज़ तो जरा हो जाए सतर्क, कटेगा 5,000 रुपये का चालान

कई बार कार को धांसू लुक देने के लिए हम उसमें अलग से कई पार्ट्स लगवाते हैं. ये शौकिया तौर पर तो ठीक है, लेकिन नियम के हिसाब से चलें तो इसपर जुर्माना लग सकता है.

सरकार ने कार पर बुल बार और क्रैश गार्ड लगाना पूरी तरह प्रतिबंधित कर दिया है. अगर कार पर यह लगा है तो 5 हजार रुपये तक जुर्माना हो सकता है. वहीं केस भी दर्ज किया जा सकता है. इसलिए कार में बुल बार और क्रैश गार्ड लगा है तो इसे तुरंत उतरवा दीजिए.

बुल बार या क्रैश गार्ड वाहन के चेसिस पर लगता है. दुर्घटना की स्थिति में चेसिस के क्षतिग्रस्त होने का खतरा रहता है. चेसिस को कोई भी नुकसान संभावित रूप से आपके वाहन को बेकार कर सकता है.

क्रंपल जोन एक सेफ्टी फीचर है. यह केबिन के अंदर टक्कर की तीव्रता के प्रभाव को कम करने में मदद करते हैं. एडवांस कारों में कई क्रंपल ज़ोन होते हैं, जो टक्कर होने पर उसके प्रभाव को कम करते हैं.  यह दुर्घटना की स्थिति में एयरबैग को खुलने से रोकता है. क्योंकि कार के फ्रंट और बैक में एयरबैग के लिए सेंसर लगा रहता है

Samsung Galaxy S22 Ultra खरीदने का बना रहे हैं मन तो जरुर जाना ले इसके फीचर्स व Specifications

सैमसंग ने भारत में अपने Galaxy S22 Ultra स्मार्टफोन का 1TB स्टोरेज वेरियंट को पेश किया है. इससे पहले तक यह स्मार्टफोन सिर्फ 256GB और 512GB स्टोरेज में ही उपलब्ध था.  इस स्मार्टफोन को 28 मार्च से कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से खरीद सकेंगे.

सैमसंग गैलेक्सी एस 22 अल्ट्रा स्मार्टफोन 6.8 इंच डायनामिक AMOLED 2X डिस्प्ले के साथ आता है. फोन ‘विज़न बूस्टर टेक्नोलॉजी’ से लैस है, जो स्क्रीन की ब्राइटनेस को दिन भर में ऑटोमैटिकली एडजस्ट करती है.  फोन में S-Pen स्टाइलस के लिए अलग से स्लॉट दिया गया है.

फोन में क्वालकॉम का लेटेस्ट 4nm स्नैपड्रैगन 8 Gen 1 चिपसेट और 12GB रैम मिलती है. पीछे की तरफ, इसमें 108-मेगापिक्सल का क्वाड रियर कैमरा है. वहीं सेल्फी के लिए फ्रंट में 40-मेगापिक्सल का सेंसर मिलता है.

 

सप्ताह के आखरी कारोबारी दिन तेजी के साथ खुला स्टॉक मार्किट, निफ्टी पहुंचा 17,289 के पार

एशियाई शेयर बाजारों में गिरावट के बावजूद भारतीय शेयर बाजार तेजी के साथ खुले हैं. हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स 226 अंकों की तेजी के साथ 57,804 अंको पर खुला है तो निफ्टी में 67 अंकों की तेजी के साथ 17,289 अंकों की बढ़त के साथ खुला है.

शेयर बाजार में बैंकिंग, ऑटो, आईटी, फार्मा रियल एस्टेट, मेटल्स, एनर्जी, कमोडिटी जैसे सेक्टरों के शेयर में शानदार तेजी देखी जा रही है. स्मॉल कैप, मिड कैप के शेयरों में शानदार खरीदारी देखी जा रही है. जबकि फार्मा, एफएमसीजी में गिरावट देखी जा रही है

सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही हरे निशान में कारोबार करते हुए देखे गए हैं. सेंसेक्स जहां 200 से ज्यादा अंकों की तेजी के साथ खुला है तो वहीं निफ्टी भी 60 से ज्यादा अंकों के उछाल के साथ खुला है. हालांकि शुरुआती कारोबार में ही शेयर बाजार में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला है. बाजार आज काफी वोलेटाइल देखने को मिल रहा है, वहीं कई बार लाल निशान में भी आ चुका है.

सेंसेक्स के 30 स्टॉक में 16 हरे निशान में ट्रेड कर रहे हैं. जबकि 14 लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं. वहीं निफ्टी के 50 शेयरों में 28 शेयर हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं जबकि 22 शेयर लाल निशान में ट्रेड कर रहे हैं.