Saturday , November 23 2024

बिज़नेस

सोने-चांदी में निवेश करने का बना रहे हैं मन तो एक बार जरुर जान ले आज का गोल्ड रेट

अगर आप सोना या फिर सोने के गहने खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए जरूरी खबर है। रूस और युक्रेन के बीच पिछले 29 दिनों से जारी युद्ध के बीच भारत समेत दुनियाभर के सर्राफा बाजार में लगातार उतार-चढ़ाव को दौर जारी है।

इसी कडी में इस कारोबारी हफ्ते के चौथे दिन आज गुरुवार (24 March) को सोने के साथ-साथ चांदी की कीमत में तेजी देखी जा रही है। आज सोना 140 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा होकर खुला, जबकि चांदी की कीमत में 36 रुपये प्रति किलो की तेजी देखी जा रही है।

इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोशिएशन की तरह मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर भी आज सोने के साथ-साथ चांदी की कीमत में तेजी देखी जा रही है। एमसीएक्स पर सोना 64 रुपये महंगा होकर 51831 रुपये के स्तर पर है।

इस गिरावट के बाद सोना फिलहाल अपने ऑलटाइम हाई से करीब 4423 रुपये प्रति 10 ग्राम रुपये सस्ता मिल रहा है। सोने ने अपना ऑलटाइम हाई अगस्त 2020 में बनाया था। उस वक्त सोना 56,200 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर तक चला गया था। उनके लिए खरीदारी का यह अच्छा मौका साबित हो सकता है।

इस तरह आज 24 कैरेट सोना का ताजा भाव 51777 रुपये प्रति 10 ग्राम, 23 कैरेट वाला सोना 51570 रुपये प्रति 10 ग्राम, 22 कैरेट वाला सोना 47428 रुपये प्रति 10 ग्राम, 18 कैरेट वाला सोना 38833 रुपये प्रति 10 ग्राम.

 

Mahindra अपनी कॉम्पैक्ट SUV XUV300 का फेसलिफ्ट वर्जन जल्द करेगी लांच, डाले एक नजर

महिंद्रा (Mahindra) की SUVs पसंद करने वाले ग्राहकों के लिए बड़ी खुशखबरी है। कंपनी जल्द ही अपनी सुपरहिट कॉम्पैक्ट SUV XUV300 का फेसलिफ्ट लाने वाली है। कंपनी ने XUV300 को फरवरी 2019 में लॉन्च किया था।

सेगमेंट में बढ़ते कॉम्पिटिशन को देखते हुए अब कंपनी के लिए इसका फेसलिफ्ट लाना जरूरी हो गया था। हाल में इस दमदार एसयूवी के फेसलिफ्ट वर्जन को रोड पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया था।

अपडेटेड वर्जन में एसयूवी के लुक्स के साथ इसके इंजन और इंटीरियर में भी आपको फर्क नजर आएगा। रशलेन की रिपोर्ट के अनुसार XUV300 के नए वर्जन में कंपनी पहले से ज्यादा पावरफुल 1.2 लीटर का mStallion टर्बोचार्ज्ड इंजन ऑफर करने वाली है।

मौजूदा वर्जन की बात करें तो महिंद्रा XUV300 में 1.2 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 110PS की पावर और 200Nm का टॉर्क देता है। माना जा रहा है कि कंपनी अपने 1.5 लीटर वाले डीजल इंजन को भी कंटिन्यू रखेगी।

रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी इसमें नए सॉफ्टवेयर इंटरफेस के साथ नया टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम दे सकती है। इसके साथ ही एसयूवी में मिलने वाले डिस्प्ले का रेजॉलूशन भी पहले से बेहतर होने की उम्मीद है। XUV300 फेसलिफ्ट इस साल की तीसरी या चौथी तिमाही में लॉन्च किया जा सकता है।

हुंडई की वरना का भारत में देखने को मिला दबदबा, नई जनरेशन वरना का जल्द होगा ग्लोबल प्रीमियर

भारत में बिकने वाली सेडान कारों में हुंडई की वरना कार अच्छा दबदबा रहती है.बड़ी संख्या में लोग हुंडई वरना को पसंद करते हैं. ऐसे में आब दिग्गज ऑटोमेकर हुंडई नई जनरेशन की वरना लाने की ओर आगे बढ़ रही है. जल्द ही इसका ग्लोबल प्रीमियर होना है.

दरअसल, मिड साइज सेडान सेगमेंट में कई नई कारें बाजार में आई हैं, जिसे प्रतिस्पर्धा बढ़ गई है. हाल ही में स्कोडा इंडिया ने स्कोडा स्लाविया को लॉन्च किया है. इसके कई लेटेस्ट फीचर्स दिए गए हैं, इसके अलावा फॉक्सवैगन वर्टस भी बाजार में तैयार है.  पांचवीं जनरेशन की होंडा सिटी बाजार में उपलब्ध है. यह कार काफी समय से मिड साइज सेडान स्पेस में लीड रही है.

हालांकि, हुंडई भी अपने प्रोडक्ट पर तेजी से काम कर रही है. इसके कई मॉडल भारत में लॉन्च के लिए पाइपलाइन में हैं, जिसमें नई-जनरेशन टक्सन, फेसलिफ्टेड वेन्यू और क्रेटा भी शामिल हैं. लेकिन, मिड साइज सेडान स्पेस में हुंडई को वरना को अपडेट करने की जरूरत थी  कार के डिजाइन का अंदाजा लगाया जा सकता था.

स्पाई शॉट्स में फिर से डिजाइन किए गए स्प्लिट हेडलैंप क्लस्टर, एक बड़ा ग्रिल सेक्शन, एक नया फ्रंट बम्पर, एक वाइडर सेंट्रल एयर इनटेक जैसे एलिमेंट्स देखे गए.

पेट्रोल-डीजल के दाम में आज फिर देखने को मिली बढ़ोतरी, यहाँ चेक करें अपने शहर का रेट

पेट्रोल-डीजल के दाम में आज लगातार दूसरे दिन बढ़ोतरी हुई है। देश में लंबे समय से स्थिर चल रहे पेट्रोल-डीजल के दाम में कल सरकारी तेल कंपनियों  ने भारी इजाफा किया था।

देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल के दाम 97.01 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 88.27 रुपये प्रति लीटर हैं।

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल 111.67 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 95.85 रुपये प्रति लीटर हैं।

कोलकाता में पेट्रोल 106.34 रुपये प्रति लीटर और डीजल 91.42 रुपये प्रति लीटर हैं।

चेन्नई में पेट्रोल 102.91 रुपये प्रति लीटर और डीजल 92.95 रुपये प्रति लीटर हैं।

बेंगलुरु में पेट्रोल 102.26 रुपये प्रति लीटर और डीजल 86.58 रुपये प्रति लीटर है।

भोपाल में पेट्रोल 108.98 रुपये प्रति लीटर और डीजल 92.52 रुपये प्रति लीटर हैं।

देश भर में पेट्रोल-डीजल के दाम 04 नवंबर 2021 से स्थिर हैं। हालांकि पश्चिम बंगाल समेत कुछ राज्यों के चुनाव के बाद पिछले साल सितंबर के अंतिम दिनों से जो पेट्रोल की कीमतें बढ़नी शुरू हुईं, वह दिवाली से पहले तक जारी रही। इतने दिनों में ही पेट्रोल 8.15 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया

Vivo V23 5G को कम कीमत में खरीदने का सुनेहरा मौका, फीचर्स और कैमरे के मामले में हैं बेस्ट

फ्लिपकार्ट  पर स्मार्टफोन के ऑफर्स की भरमार आई है. यहां से ग्राहक फोन पर कई तरह का डिस्काउंट दिया जा रहा है. फ्लिपकार्ट पर भारत के पहले कलर बदलने वाले फोन वीवो V23 5G  को काफी कम कीमत में उपलब्ध कराया जा रहा है.

इस फोन को 29,990 रुपये के शुरुआती कीमत में उपलब्ध कराया जा रहा है, जो कि इसके 8GB+128GB स्टोरेज के लिए है. इसके अलावा ये 12GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट में भी आता है. कंपनी का दावा है कि जब इन फोन के बैक पैनल पर UV किरणें पड़ती हैं.

कैमरे के तौर पर इस फोन में 64 मेगापिक्सल का रियर कैमरा, और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है. इसके अलावा सेल्फी के लिए फोन में 50 मेगापिक्सल+ 8 मेगापिक्सल कैमरा सेटअप दिया गया है.

पावर के लिए इस फोन में 4200mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 44W फास्ट चार्जिंग के साथ आती है. कंपनी का कहना है कि ये 30 मिनट में 65% तक चार्ज हो जाता है और एक घंटे में पूरी तरह से चार्ज हो जाता है.

बीएमडब्ल्यू ने आई7 इलेक्ट्रिक सेडान से हटाया पर्दा, 2022 बीजिंग ऑटो शो में होगी रिवील

बीएमडब्ल्यू ने एक नई सेडान लॉन्च करने की योजना में है, जो बीएमडब्ल्यू आई7 हो सकती है.कंपनी ने बीएमडब्ल्यू आई7 का नया टीजर भी जारी किया है. बीएमडब्ल्यू की ओर से पुष्टि की गई है कि वह 20 अप्रैल को 2022 बीजिंग ऑटोबीएमडब्ल्यू आई7 को रिवील करेगी.

बाजार में बीएमडब्ल्यू आई7 का मुकाबला मर्सिडीज-बेंज EQS से होगा. इसके अलावा वोल्वो और ऑडी की कुछ कारों से भी इसके मुकाबला रहेगा. कंपनी ने कहा कि वह उसी इवेंट में i7 के साथ-साथ नेक्स्ट-जेनरेशन 7-सीरीज की पूरी रेंज से भी पर्दा उठाया जाएगा.

बीएमडब्ल्यू आई7 की टीजर इमेज से इसके डिजाइन को लेकर थोड़ा-बहुत आइडिया मिला है. BMW XM की तरह ही इसमें सिग्नेचर ग्रिल होगी. यह स्लीक और शार्प क्रिस्टल ग्लास एलईडी के साथ आएगी. वहीं, कंपनी ने जो इससे पहले टीजर जारी किया था. बीएमडब्ल्यू आई7 में पीछे की सीटों के लिए बीएमडब्लू थिएटर स्क्रीन के तौर पर अल्ट्रा-वाइड 31-इंच स्क्रीन होगी.

बीएमडब्ल्यू आई7 इलेक्ट्रिक सेडान एक बार फुल चार्ज होने पर 580 से 610 किमी के बीच की रेंज दे सकती है. इसके 120 kWh की बैटरी पैक के साथ आने की संभावना है. इसके टॉप-एंड वेरिएंट में ट्रिपल-मोटर सेटअप मिल सकता है, जो 750 PS का मैक्सिमम पावर आउटपुट दे सकता है.

तो इस दिन मार्किट में पेश होगा Apple MacBook Air M2, यहाँ देखिए संभावित फीचर्स

 जहां एक तरफ आईफोन 14 सीरीज अपनी लॉन्चिंग की वजह से सुर्खियों में बना हुआ है।  दूसरी तरफ ऐप्पल मैकबुक एयर एम 2 को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है।

आगामी Apple MacBook Air के डिजाइन में कुछ बदलाव और MagSafe सपोर्ट के साथ आने की अफवाह है। नया मैकबुक एयर एम 2 चिप के साथ लॉन्च होगा। Apple ने अभी लॉन्च की पुष्टि नहीं की है ब्लूमबर्ग के मार्क गुरमन की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि M2 MacBook Air के लॉन्चिंग में देरी हो सकती है।

अपकमिंग M2 MacBook Air के डिजाइन रेंडर्स पिछले दिनों लीक हुए हैं। इसमें आईपैड प्रो और मैकबुक प्रो जैसे फ्लैट डिजाइन की सुविधा होगी। Apple मैकबुक एयर को कई कलर ऑप्शन में लॉन्च करेगा, जिसमें ब्लू और ग्रीन कलर ऑप्शन शामिल किये जा सकते हैं।

लीक रिपोर्ट्स की मानें तो मैकबुक एयर एम 2 के साथ, ऐप्पल एम 2 मैकबुक प्रो और मैक मिनी को भी लॉन्च किया जा सकता है। M2 चिप की शिपिंग इस साल शुरू होने की उम्मीद है और यह M1 चिप की जगह लेगी।

TATA MOTORS की टाटा अल्ट्रोज ऑटोमैटिक कार आज भारतीय मार्किट में देगी दस्तक, देखिए इसके फीचर्स

TATA MOTORS आज अपनी नई कार टाटा अल्ट्रोज ऑटोमैटिक को लॉन्च करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। टाटा अल्ट्रोज डीटीसी की बुकिंग पहले से शुरू हो गई है।

टाटा अल्ट्रोज को खरीदने वाले ग्राहक सभी अधिकृत टाटा मोटर्स डीलरशिप पर अपनी गाड़ी को बुक कर सकते हैं। बुकिंग राशि की बात करें तो, इसे केवल 21,000 रुपये देकर बुक कर सकते हैं।

ALTROZ DCA को नए पेंट स्कीम में पेश किया जाएगा, जिसमें ओपेरा ब्लू कलर शामिल है। इसके अलावा, अल्ट्रोज़ डीसीए डाउनटाउन रेड, आर्केड ग्रे, एवेन्यू व्हाइट और हार्बर ब्लू रंग में उपलब्ध होने के अलावा डार्क रेंज का भी हिस्सा होगा।

टाटा अल्ट्रोज DCT गियरबॉक्स को 86PS 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड मोटर के साथ जोड़ा जाएगा न कि 110PS 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल के साथ। लॉन्च होने के बाद ही हमें इस गाड़ी के इंजन/गियरबॉक्स के बारे में पता चलेगा।

प्रीमियम हैचबैक में ऑटोमैटिक प्रोजेक्टर हेडलैंप, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, रेन-सेंसिंग वाइपर, एंबियंट लाइटिंग, 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले, क्रूज़ कंट्रोल,डुअल फ्रंट एयरबैग और एक रियर पार्किंग कैमरा जैसे आधुनिक फीचर दिए जा सकते हैं।

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के मामले में कई स्मार्टफोन को टक्कर दे रहा Oppo K10, आप भी डाले एक नजर

ओप्पो अपना एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है. यह Oppo K10 है. चीनी कंपनी ने हाल ही में पुष्टि की थी कि ओप्पो K10 को 23 मार्च को लॉन्च करेगी. ओप्पो ने हैंडसेट के कुछ फीचर्स को भी टीज किया है.

फोन की डिस्प्ले में पंच होल के साथ एक ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलने वाला है. कंपनी Oppo Enco Air 2 TWS इयरफोन भी Oppo K10 हैंडसेट के साथ 23 मार्च को लॉन्च करेगी.

एक रिपोर्ट के मुताबिक Oppo K10 हैंडसेट Android 11 पर बेस ColorOS 11.1 पर काम करेगा. इसमें 6.5 इंच का फुल-एचडी (1,080×1920 पिक्सल) एलसीडी डिस्प्ले मिल सकती है.

ओप्पो की माइक्रोसाइट में कहा गया है कि इसमें ट्रिपल कैमरा सेटअप होगा, जिसमें 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा होगा इसके साथ 2 मेगापिक्सल का डेप्थ और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा होगा.

सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा होगा. रिपोर्ट के मुताबिक हैंडसेट में 5,000mAh की बैटरी 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गई है.

 

इन्वेस्टर के लिए बेहद फायदेमंद हैं SBI की ये योजना जिसमे Tax की बचत के साथ मिलेगा तगड़ा रिटर्न

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की योजनाओं पर लोग खूब भरोसा करते हैं। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की फिक्सड डिपाॅजिट (FD) स्कीम एक ऐसी योजना है जिससे निवेशक टैक्स की बचत के साथ तगड़ा मुनाफा भी कमा सकते हैं।

बैंक की तरफ से एफडी की दरों में बदलाव किया गया था। बैंक ने तब 2 साल या उससे अधिक लेकिन तीन साल से कम की एफडी पर ब्याज दर 5.10% से बढ़ाकर 5.20% कर दिया था। वहीं, 3 साल या उससे अधिक लेकिन 5 साल से कम के एफडी पर ब्याज दर 5.30% से बढ़ाकर 5.45% कर दिया गया था।

घर बैठे खोलें अकाउंट

स्टेप 1 – SBI Net बैंकिंग के जरिए लाॅगइन करें।

स्टेप 2- फिक्सड डिपाॅजिट टैब पर जाकर e-TDR/eSTDR Fd पर क्लिक करना होगा।

स्टेप 3- अब आपको Tax Saving Scheme के तहत e-TDR/eSTDR पर क्लिक करना होगा।

स्टेप 4- अब Proceed पर क्लिक करें।

स्टेप 5- अकाउंट, अमाउंट और टर्म एंड कंडीशन्स का चयन करें और सब्मिट करें।

स्टेप 6- Confirm पर क्लिक करें।