Saturday , November 23 2024

बिज़नेस

फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ की वजह से कही आपके बैंक अकाउंट से भी न उड़ जाएं सारे पैसे !

 द कश्मीर फाइल्स फिल्म को लेकर इस समय पूरे देश में चर्चा हो रही है. लोगों को आसानी से टिकट तक नहीं मिल पा रहा है. ऐसे में कई लोग तो ऐसे भी है जो इस फिल्म को देखने के लिए अब ऑनलाइन या डाउनलोड करने के तरीके ढूंढ रहे हैं.

साइबर एक्सपर्ट श्याम चन्देल के अनुसार वॉट्सएप पर इस फिल्म से जुड़े फ्री डाउनलोड लिंक्स के मैसेज भेजे जा रहे हैं पर इन पर ध्यान न दिया जाए तो ही आपका भला हो सकता है. क्योंकि ये हैकर्स का बिछाया जाल है जिससे वो स्मार्टफोन में मैलवेयर डालने का प्रयास कर रहे हैं.

साइबर ठग द कश्मीर फाइल्स फिल्म को देखने के लिए लोगों के मोबाइल पर वीडियो डाउनलोड करने का एक लिंक भेज रहे हैं. इस लिंक को क्लिक करने पर गूगल का एक पेज खुल रहा है. कश्मीर फाइल्स देखने के लालच में लोग इस पेज पर पर्सनल डिटेल डाल रहे हैं और इसके जरिये साइबर ठग आपके बैंक खाते से ठगी कर सकते हैं.

अब हैकर्स ने भी अपनी नजरें इस पर लगा रखी है. अगर आपके मोबाइल पर भी द कश्मीर फाइल्स मूवी देखने के लिए कोई लिंक आया है तो आपको उस पर सावधानी से क्लिक करने की जरूरत है.

द कश्मीर फाइल्स फिल्म देखने के लिए कई तरह के लिंक सोशल मीडिया साइट पर भेजे जा रहे हैं. इसमें से अधिकांश लिंक देश के विभिन्न राज्यों से हैकर्स के द्वारा लगातार भेजे जा रहे हैं.

iQoo Z6 5G भारतीय मार्किट में इस मूल्य के साथ हुआ लांच, फीचर्स पर डाले एक नजर

आईकू इंडिया ने iQoo Z6 5G को भारत में लॉन्च कर दिया है। iQoo Z6 5G को लेकर कंपनी ने दावा किया है कि यह 15,000 रुपये से कम कीमत में सबसे फास्ट 5जी फोन है। iQoo Z6 5G में 120Hz रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले है।

इसके अलावा आईकू के इस फोन में स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 8 जीबी तक रैम और ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। iQoo Z6 5G में पांच लेयर लिक्विड कूलिंग सिस्टम है जो कि थर्मल मैनेजमेंट के लिए है।

iQoo Z6 5G की कीमत iQoo Z6 5G के 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 15,999 रुपये है। वहीं 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 16,999 रुपये और 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 17,999 रुपये रखी गई है।

iQoo Z6 5G की स्पेसिफिकेशन iQoo Z6 5G में एंड्रॉयड 12 आधारित Funtouch OS 12 है। इसमें 6.58 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2408 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 120Hz है।

iQoo Z6 5G की बैटरी iQoo Z6 5G में कनेक्टिविटी के लिए 5G, 4G LTE, Wi-Fi 802.11ac, ब्लूटूथ v5.1, GPS/A-GPS, USB टाईप-C और 3.5mm का हेडफोन जैक है। फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर है।

19 अप्रैल को ग्लोबल डेब्यू करेगी Mercedes-Benz की नई SUV 2023 EQS, कंपनी ने शेयर की इंटीरियर इमेज

जर्मन की लग्जरी ऑटोमेकर Mercedes-Benz 19 अप्रैल को अपनी एक नई SUV 2023 EQS को रिवील करेगी. लॉन्च से पहले कंपनी ने अपनी अपकमिंग इलेक्ट्रिक SUV 2023 EQS के इंटीरियर्स की इमेज शेयर की है.

2023 मर्सिडीज EQS एसयूवी जर्मन कार निर्माता की पहली ऑल-इलेक्ट्रिक लक्जरी एसयूवी होगी. इसी के साथ ये ईक्यूएस सेडान और EQE के बाद मर्सिडीज-बेंज के डेडीकेटेड इलेक्ट्रिक व्हीकल आर्किटेक्चर पर आधारित तीसरा मॉडल होगा.

केबिन को प्रीमियम लेदर अपहोल्स्ट्री, माइक्रोफाइबर, वुड इंसर्ट और एंबियंट लाइटिंग के साथ डिजाइन किया गया है. नई EQS SUV का डैशबोर्ड EQS सेडान से काफी मिलता-जुलता है और इसमें बड़ा ट्रिपल 56-इंच MBUX हाइपरस्क्रीन डिस्प्ले दिया गया है.

Mercedes EQS SUV, Mercedes के MEA प्लेटफॉर्म पर बनी तीसरी मॉडल होगी. सेडान रेंज की तरग, EQS SUV को बाद में EQE SUV लाइनअप में भी अपडेट किया जाएगा जो थोड़ा छोटा मॉडल है. नई SUV में इस्तेमाल की जाने वाली बैटरियां EQS और EQE जैसी ही होंगी. इसमें दो अलग-अलग बैटरी पैक होंगे.

मर्सिडीज-बेंज ने हाल ही में उत्तरी अमेरिका में इलेक्ट्रिक कारों का उत्पादन शुरू करने के लिए यूनाइटेड स्टेट्स के अलबामा में एक नई बैटरी फैक्ट्री खोली है. मर्सिडीज, अलबामा के टस्कलोसा में अपने कारखाने में EQS SUV और EQE SUV का निर्माण करेगी.

 

Jio Phone से होगा itel A49 का मुकाबला, कम बजट में मिलेगा दमदार फीचर के साथ ये स्मार्टफोन

स्मार्टफोन की रेस में itel A49 भारत में लॉन्च हो चुका है. सबसे सस्ते फोन की कड़ी में लॉन्च हुए इस फोन का मुकाबला Jio Phone Next से रहने वाला है.

अगर आप भी किफायती कीमत पर बढ़िया स्मार्टफोन लेने की प्लानिंग कर रहे हैं तो हाल ही में लॉन्च हुए itel A49 को खरीद सकते हैं. भारत में लॉन्च हुए itel A49 फोन की कीमत मात्र 6499 रुपये है. itel A49 में 6.6 इंच की डिस्प्ले ग्राहकों को मिलती है.

फोन में 2GB रैम के साथ 32GB की स्टोरेज मिलती है. यही नहीं फोन की खरीद पर फ्री वन-टाइम स्क्रीन रिप्लेसमेंट की सुविधा भी दी जा रही है. आईटेल के इस मॉडल में 1.4 GHz की क्लॉक स्पीड वाला क्वॉडकोर प्रोसेसर दिया गया है. आईटेल के इस मॉडल (itel A49) में एंड्रॉयड 11(Go एडिशन) मिलता है.
दी गयी है.

एमेजॉन एलेक्सा जैसे सपोर्ट सिस्टम के साथ इन फीचर्स से लैस होगी Toyota Glanza Facelift, देखिए यहाँ

टोयोटा क्रिलोस्कर मोटर्स  ने आज अपनी न्यू प्रीमियम हैचबैक कार से पर्दा उठा दिया है. इस कार का नाम 2022 टोयोटा ग्लैंजा है.इस कार में 22 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज, टोयोटा कनेक्ट टेक्नोलॉजी और एमेजॉन एलेक्सा जैसे सपोर्ट दिए गए हैं.

मारुति सुजुकी बलेनो 2022  की तरह ही इसमें भी हेडअप डिस्प्ले दिया गया है, जो इस सेगमेंट में सबसे पहले मारुति बलेनो 2022 में देखने को मिली थी, जिसे इस महीने की शुरुआत में ही लॉन्च किया गया है.

मारुति सुजुकी बलेनो 2022 की तरह इसमें भी हेडअप डिस्प्ले है. वहीं, टोयोटा कनेक्ट टेक्नोलॉजी की मदद से यूजर्स अपनी कार को ट्रैक कर सकता है. साथ ही कार को लॉक और अनलॉक किया जा सकेगा. इसके अलावा इसकी लाइट्स भी ऑन की जा सकती है.

टोयोटा की इस लेटेस्ट प्रीमियम हैचबैक कार में टोयोटा ग्लैंज 2022 के इंजन की बात करें तो इसका इंजन 1.2 लीटर का फॉर सिलेंडर डुअल जेट K12N पेट्रोल इंजन दिया गया है. यह इंजन 5 स्पीड मैनुअल और 5 स्पीड एएमटी ट्रांसमिशन के साथ आता है. यह इंजन 90 एचपी की पावर, 113 एनएम का पीक टॉर्क पैदा कर सकता है.

2022 टोयोटा ग्लैंजा को चार वेरियंट में पेश किया गया है और इसका शुरुआती कीमत 6.39 लाख रुपये (एक्स शो रूम) है, जो ई वेरियंट है. इसके वेरियंट के नाम E, S, G और V हैं. एस वेरियंट की कीमत 7.29 लाख रुपये मैनुअल ट्रांसमिशन की कीमत है.

वी वेरियंट में 9.19 लाख रुपेय में मैनुअल ट्रांसमिशन और 9.69 लाख रुपये में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन खरीदा जा सकता है. यह सभी कीमतें एक्स शो रूम हैं.

 

रूस-यूक्रेन युद्ध के कारण बाजार में उतार-चढ़ाव के चलते इस वित्तीय वर्ष में नहीं आएगा LIC का मेगा आईपीओ

भारत की सबसे बड़ी बीमाकर्ता कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) की आईपीओ इस वित्तीय वर्ष 2021-22 में संभव नहीं लगती है। सूत्रों का कहा कि सरकार बाजार में उतार-चढ़ाव के चलते एलआईसी के मेगा आईपीओ में देरी कर सकती है क्योंकि रूस-यूक्रेन संघर्ष जारी है।

जबकि केंद्र के पास बाजार नियामक सेबी के साथ नए कागजात दाखिल किए बिना एलआईसी आईपीओ लॉन्च करने के लिए 12 मई तक का समय है, सूत्रों ने कहा कि अप्रैल की शुरुआत में लिस्टिंग की संभावना नहीं है क्योंकि वित्तीय बाजारों में यूक्रेन-रूस युद्ध का असर है।

सरकार एलआईसी में लगभग 31.6 करोड़ शेयर या 5 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने की योजना बना रही है, जिससे सरकारी खजाने में लगभग 60,000 करोड़ रुपये आने का अनुमान है।

एलआईसी का एम्बेडेड मूल्य, जो एक बीमा कंपनी में समेकित शेयरधारकों के मूल्य का एक उपाय है, अंतरराष्ट्रीय बीमांकिक फर्म मिलिमन एडवाइजर्स द्वारा 30 सितंबर, 2021 तक लगभग ₹ 5.4 लाख करोड़ आंका गया था।

सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोना-चांदी हुआ सस्ता, यहाँ जानिए आज का गोल्ड रेट

आज सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट आई। ज्वैलरी बाजार में आज 10 ग्राम सोने का भाव 52152 रुपये के पार कारोबार करता नजर आया। वहीं चांदी का रेट 69,203 के ऊपर चल रहा है।

इस गिरावट के बाद सोना फिलहाल अपने ऑलटाइम हाई से करीब 4048 रुपये प्रति 10 ग्राम रुपये सस्ता मिल रहा है। सोने ने अपना ऑलटाइम हाई अगस्त 2020 में बनाया था। उस वक्त सोना 56,200 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर तक चला गया था। वहीं चांदी अपने उच्चतम स्तर से करीब 10777 रुपये प्रति किलो की दर से सस्ता मिल रहा था। चांदी का अबतक का उच्चतम स्तर 79980 रुपये प्रति किलो है।

मेटल 14 मार्च का रेट (रुपये/10 ग्राम) 11 मार्च का रेट (रुपये/10 ग्राम) रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)
Gold 999 (24 कैरेट) 52152 52462 -310
Gold 995 (23 कैरेट) 51943 52252 -309
Gold 916 (22 कैरेट) 47771 48055 -284
Gold 750 (18 कैरेट) 39114 39347 -233
Gold 585 ( 14 कैरेट) 30509 30690 -181
Silver 999 69203 Rs/Kg 69713 Rs/Kg -510 Rs/Kg

चांदी का रेट

सर्राफा बाजार में एक किलोग्राम चांदी का रेट 69,203 रुपये रहा। चांदी का पिछली बार दाम 69713 रुपये पर बंद हुआ। चांदी में 510 रुपये की गिरावट आई।

ग्लोबल लेवल पर सेल के लिए उपलब्ध होगी MG E230 इलेक्ट्रिक कार, 10 लाख रुपये होगी इसकी कीमत

इलेक्ट्रिक कारों का बाजार बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है.  मौजूदा समय में इलेक्ट्रिक कारों की कीमत सामान्य कारों के मुकाबले ज्यादा है. इसे कार निर्माता कंपनियां समझ रही हैं और कम कीमत की इलेक्ट्रिक कारों पर काम किया जा रहा है.

इन कंपनियों में मॉरिस गैरेज (MG) भी शामिल है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ब्रिटिश मोटरिंग ब्रांड मॉरिस गैरेज नए ईवी डेवलप कर रही है, जो ग्लोबल लेवल पर सेल के लिए उपलब्ध होगी.

इसे भारतीय बाजार में भी लॉन्च किया जाएगा. MG की अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार दो डोर वाली हो सकती है. इसके Wuling Hongguang Mini पर बेस्ड होने की संभावना है, जिसमें 20kWh की बैटरी के साथ 150km की रेंज मिल सकती है.

रिपोर्ट्स के अनुसार, MG इस कार E230 नाम दे सकती है. इसमें ABS, EBD, रियर पार्किंग सेंसर, एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS), इंटरनेट ऑफ व्हीकल (IOV), ऑटोमैटिक पार्किंग, वॉयस कमांड और डुअल फ्रंट एयरबैग जैसे फीचर्स हो सकते हैं.

अगर इसे 10 लाख रुपये में लॉन्च किया जाता है तो यह कार टाटा टिगोर ईवी को टक्कर देगी, जिसकी कीमत 11.99 लाख रुपये से शुरू होती है. टाटा टिगोर ईवी में 26 kWh का लिथियम-आयन बैटरी पैक और 55 kW (74.7 PS) का मोटर मिलता है.

 

iPhone SE 2022 खरीदने का बना रहे हैं मन तो यहाँ जान ले इसका मूल्य व संभव फीचर्स

एप्पल  ने हाल ही में भारत में अपना सबसे सस्ते 5g फोन iPhone SE 2022 को लॉन्च किया था. iPhone SE 2020 के पुराने मॉडल 64GB वैरिएंट के लिए 43,900 रुपये से शुरू होता है और यह 256GB वैरिएंट के लिए 58,900 रुपये तक जाता है.

एप्पल आईफोन 12 6.1 इंच के सुपर रेटिना एक्सडीआर डिस्प्ले के साथ आता है. यह Apple के A14 बायोनिक चिपसेट से लैस है जो 256GB तक स्टोरेज स्पेस के साथ है.यह 8.3-इंच लिक्विड रेटिना ट्रूटोन डिस्प्ले के साथ आता है

यह Apple के A15 बायोनिक चिपसेट से लैस है जो 256GB तक स्टोरेज स्पेस के साथ है. इसमें 5G कनेक्टिविटी, 12MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल फ्रंट कैमरा, 12MP वाइड-एंगल रियर कैमरा और 10 घंटे तक का वेब सर्फिंग टाइम भी है.

यह 10.2 इंच के लिक्विड रेटिना ट्रूटोन डिस्प्ले के साथ आता है और यह Apple के A13 चिपसेट से लैस है जो 256GB तक स्टोरेज स्पेस के साथ है. इसमें 4G कनेक्टिविटी, 12MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल फ्रंट कैमरा, 8MP वाइड-एंगल रियर कैमरा और 10 घंटे तक का वेब सर्फिंग टाइम भी शामिल है.

यह Apple के A14 बायोनिक चिपसेट से लैस है जो 256GB तक स्टोरेज स्पेस के साथ है. इसमें पीछे की तरफ 12MP+12MP का डुअल कैमरा सेटअप और फ्रंट में 12MP का कैमरा है.

 

एयरटेल ने प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान्स में किया बड़ा बदलाव, अब 209 रुपये में मिलेगा इतना Gb डाटा

प्राइवेट टेलीकॉम कंपनी एयरटेल बाकी टेलीकॉम कंपनियों को धामकेदार टक्कर देने के लिए आ चुका है. एयरटेल का यही प्रयास रहता है कि वो अपने ग्राहकों को ऐसे प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान्स को भी पेश कर रहा है, जिनका मूल्य तो कम हो लेकिन उनमें अधिक से अधिक फायदे शामिल हों.

Airtel 209 रुपये में देता है डेली डेटा, अमेजन प्राइम का एक्सेस और ये सब: सबसे पहले बात करते हैं एयरटेल के 209 रुपये वाले प्लान की, जिसमें यूजर्स को इस मूल्य के बदले 21 दिनों के लिए हर दिन 1GB इंटरनेट की सुविधा भी दी जा रही है.

एक का मूल्य 239 रुपये है और इसकि वैलिडिटी 24 दिनों की है. दूसरा प्लान 1GB डेली DATA 265 रुपये में, 28 दिनों के लिए दे रहा है. इन दोनों प्लान्स में ग्राहकों को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, हर दिन के 100 SMS, अमेजन प्राइम वीडियो के मोबाइल इडिशन का फ्री ट्रायल और विंक म्यूजिक का एक्सेस भी मिल रहा है.

इसी केटेगरी में 479 रुपये का भी एक प्लान है जिसमें आपको 56 दिनों के लिए 1.5GB डेली DATA, किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग, 100 SMS प्रति दिन की सुविधा, अमेजन प्राइम वीडियो के मोबाइल इडिशन का फ्री ट्रायल और विंक म्यूजिक का एक्सेस भी मिल रहा है.