Saturday , November 23 2024

बिज़नेस

यदि आप भी खरीदना चाहते हैं बजट ELECTRIC SCOOTER तो इस लिस्ट पर जरुर डाले एक नजर

पिछले कुछ सालों में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट ने रफ्तार पकड़ी है। बजाज ऑटो से ओला तक कई दोपहिया निर्माता इलेक्ट्रिक स्पेस में उतर गए है।

इस साल कई इलेक्ट्रिक स्कूटर्स लॉन्च होने के लिए तैयार हैं। आज हम बात करने जा रहे हैं उन 3 इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के बारे जो भारत में लॉन्च होने वाले हैं।

हीरो मोटरकॉर्प इस महीने अपनी नई इलेक्ट्रिक स्कूटर पेश करने के लिए तैयार, जिसके बाद हीरो के फैंस इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। शेयर वीडियो से पता चलता है कि आने वाली नई हीरो इलेक्ट्रिक स्कूटर में बेहतरीन लुक, फ्लाईस्क्रीन और एक लंबी स्प्लिट सीट के साथ आएगी।

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया 2023 की शुरुआत में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर स्पेस में प्रवेश करने के लिए तैयार है। कंपनी ने 2021 के अंत में अपने डीलरशिप के साथ स्कूटर की व्यवहार्यता परीक्षण शुरू कर दिया है।

टीवीएस मोटर कंपनी ने भारतीय बाजार में कई नई इलेक्ट्रिक बाइक और स्कूटर लॉन्च करने की योजना बनाई है। कंपनी का लक्ष्य अगले कुछ वर्षों में “आधे दर्जन से अधिक” इलेक्ट्रिक वाहनों को लॉन्च करना है। इस स्कूटर को 12kW इलेक्ट्रिक मोटर और 3 लिथियम-आयन बैटरी के साथ पेश किया जा सकता है।

रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच रूस से तेल सप्लाई बाधित होने की आशंका, Crude Oil 110 डॉलर के पार

रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध  से कच्‍चा तेल भड़क उठा है. ग्‍लोबल मार्केट में ब्रेंट क्रूड  के भाव बढ़कर 110 डॉलर प्रति बैरल पहुंच गए हैं.

गहराते यूक्रेट संकट से दुनियाभर के बाजारों में गिरावट देखने को मिल रहा है। अमेरिकी बाजार 1.5% से ज्यादा लुढ़के है। Dow में करीब 600 अंकों की गिरावट देखने को मिल रही है। S&P 500 में 67 और Nasdaq में 218 अंकों की गिरावट देखने को मिल रहा है।

इस बीच रूस-यूक्रेन युद्ध से कच्चे तेल में जोरदार उबाल जारी है। ब्रेंट 107 डॉलर के पार निकला है। रूस से सप्लाई घटने से 7 साल की ऊंचाई पर कीमतें पहुंची है। आज ONGC, HOEC जैसी exploration कंपनियों पर नजर रखें । उधर सोने की भी चमक बढ़ी है। COMEX GOLD का भाव 1950 डॉलर के करीब पहुंचा है।

युद्ध की वजह से रूस से क्रूड ऑयल की सप्‍लाई पर असर पड़ा और कीमतों में अचानक 7 फीसदी का उछाल आ गया, जिससे क्रूड के भाव 2014 के बाद सबसे ऊंचाई पर पहुंच गए. ग्‍लोबल एग्रीमेंट के अनुसार कच्‍चे तेल की सप्‍लाई नहीं हो पा रही है. जापान, अमेरिका सहित IEA के सदस्‍यों ने अपने रिजर्व में से 6 करोड़ बैरल तेल जारी करने की तैयारी की है, लेकिन यह एक दिन के तेल खपत से भी कम है.

 

रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच एक झटके में ‘दोगुने’ हुए LPG सिलेंडर के दाम, आम आदमी की जेब पर पड़ा महंगाई संकट

रूस और यूक्रेन के बीच जारी संकट का असर पड़ना शुरू हो गया है। आज से LPG सिलेंडर की कीमतों में भारी बढ़ोत्तरी कर दी गई है। देश की प्रमुख सरकारी गैस कंपनी इंडेन ने 1 मार्च से कीमतों में वृद्धि की घोषणा की है। कीमतों में वृद्धि 19 किलो के कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर में की गई है। दिल्ली में इसकी कीमत 105 रुपये बढ़ गई है।

इस बढ़ोतरी के साथ मंगलवार से दिल्ली में 19 किलो के कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 2,012 रुपये हो गई है। कॉमर्शियल गैस के साथ ही 5 किलो के सिलेंडर की कीमत में भी 27 रुपये की बढ़ोतरी हुई है।

अब दिल्ली में 5 किलो के सिलेंडर की कीमत 569 रुपये होगी। बता दें कि 5 किलो के सिलेंडर का सबसे ज्यादा इस्तेमाल स्टूडेंट या फिर गरीब तबके के लोग करते हैं। हालांकि राहत की बात यह है कि घरेलू LPG सिलेंडर में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है।

अब कोलकाता में एक कमर्शियल LPG सिलेंडर की कीमत 108 रुपये बढ़कर 2,089 रुपये हो गई। वहीं मुंबई में LPG गैस सिलेंडर की कीमत बढ़ोतरी के साथ 1,962 रुपये हो गई है। जबकि Chennai में यह 2,185.5 रुपये है।

इंडस्ट्री के जानकारों और एनालिस्ट्स का कहना है कि इसे 2.9 डॉलर प्रति एमएमबीटीयू से बढ़ाकर 6 से 7 डॉलर किया जा सकता है। रिलायंस इंडस्ट्रीज कह रही है कि गहरे समुद्र से निकलने वाली गैस की कीमत 6.13 डॉलर से बढ़कर करीब 10 डॉलर हो जाएगी।

POCO ने भारतीय मार्किट में लांच किया मिड रेंज स्मार्टफोन, 4 कैमरे और 11GB तक की रैम हैं ख़ास

स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी POCO ने भारत में अपना एक और मिड रेंज स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है.फोन का डेब्यू मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में किया गया था. इससे पहले कंपनी ने Poco M4 Pro का 5G वेरिएंट लॉन्च किया था.

फीचर्स की बात करें तो Poco M4 Pro में 6.53 इंच की एमोलिड डिस्प्ले दी गई ह. जिसका रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज का है. वहीं इसका रिजॉल्यूशन 2400 x 1080 पिक्सल का है. कैमरे की बात करें तो इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है.

इसके अलावा फोन में UFS 2.2 स्टोरेज और LPDDR4X RAM रैम दी गई है. फोन में 3 जीबी तक की टर्बो रैम दी गई है. कंपनी ने इसके 3 वेरिएंट लॉन्च किए हैं. 6GB रैम के साथ 64GB इंटरनल मैमोरी, 6GB रैम के साथ 128GB इंटरनल मैमोरी और 8GB रैम के साथ 128GB इंटरनल मैमोरी.

कीमत की बात करें तो 6GB+64GB वैरिएंट की कीमत 14,999 रुपये, 6GB+128GB वैरिएंट की कीमत 16,499 रुपये और 8GB+128GB वैरिएंट की कीमत 17,999 है.

 

पेट्रोल-डीजल के दाम में आज देखने को मिला ये बदलाव, यहाँ जानिए आज का रेट

सरकारी तेल कंपनियों की ओर से आज पेट्रोल-डीजल के दामों में बदलाव किया गया है। गोरखपुर जिले में डीजल और पेट्रोल के दाम कम हुए हैं। इससे लोगों की मुश्किलें थोड़ी कम होंगी।

गोरखपुर शहर में सोमवार को पेट्रोल 95.07 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।पेट्रोल और डीजल में 57-55 पैसे की कमी हुई है। इससे वाहन चालकों को खासकर लंबी दूरी तय करने वाले लोगों को राहत मिलेगी।

सुबह छह बजे से ही नई दरें लागू हो जाती है। पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है।

इन्हीं मानकों के आधार पर पेट्रोल रेट और डीजल रेट रोज तय करने का काम तेल कंपनियां करती हैं। डीलर पेट्रोल पंप चलाने वाले लोग हैं। वे खुद को खुदरा कीमतों पर उपभोक्ताओं के अंत में करो और अपने स्वयं के मार्जिन जोड़ने के बाद पेट्रोल बेचते हैं।

रूस-यूक्रेन युद्ध का सोने-चांदी की कीमत पर भारी प्रभाव, 10 ग्राम गोल्ड की कीमत हुई 50890 रुपये

 रूस-यूक्रेन युद्ध के चलते आज भी सोने-चांदी के हाजिर भाव में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है।  आज यानी सोमवार को 24 कैरेट गोल्ड 223 रुपये महंगा होकर 50890 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव से खुला।

इंडिया बुलियंस एसोसिएशन द्वारा सोवार को जारी हाजिर रेट के मुताबिक आज 24 कैरेट शुद्ध सोना 50890 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट से खुला । इस पर 3 फीसद जीएसटी जोड़ लिया जाय तो यह करीब 52416 रुपये बैठ बैठ रही है। वहीं, चांदी 180 रुपये प्रति किलो की मजबूती के साथ 65354 रुपये पर पहुंच गई है।

बता दें 24 कैरेट सोना 99.99 फीसद शुद्ध होता है और इसमें कोई दूसरी धातु नहीं पाई जाती है। इसका रंग चमकदार पीला होता है। 24 कैरेट का सोना 22 या 18 कैरेट सोने से बहुत अधिक महंगा होता है।

3 फीसद जीएसटी के साथ यह 48013 रुपये का पड़ेगा। इससे बने जेवरों पर मेकिंग चार्ज और ज्वैलर्स का मुनाफा अलग से है। जहां तक 22 कैरेट सोने की बात है तो इसका अधिकतर उपयोग आभूषण बनाने में किया जाता है।

ऐप्पल के लेटेस्ट आईफोन 13 की कीमत में हुई भारी कटौती, यहाँ जानिए इसकी नई कीमत

ऐप्पल का लेटेस्ट आईफोन 13 खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं लेकिन बजट नहीं बन पा रहा है तो हम आपको बता रहे हैं कि कैसे ये फोन सस्ते में आपका हो सकता है.

Apple iPhone 13 बेस 128GB वैरिएंट में आता है. कंपनी ने iPhone 13 सीरीज में 64GB मॉडल को नहीं रखा है. आईफोन 13 में नॉच के साथ 6.1 इंच का सुपर रेटिना एक्सडीआर डिस्प्ले है. इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें दोनों कैमरे 12-12 मेगापिक्सल के हैं. वहीं इसके फ्रंट में भी 12 मेगापिक्सल का ही कैमरा दिया गया है.

ऐप्पल आइफोन 13 की कीमत 79,900 रुपये है. इस पर डिस्काउंट के बाद इसकी कीमत 74900 रुपये रह जाती है. यह ऑफर अमेजन पर मिल रहा है. इसके बाद इस पर 15800 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है.

Apple iPhone 12 फ्लिपकार्ट पर सिर्फ 39,199 रुपये में आपका हो सकता है. आईफोन 12 फिलहाल फ्लिपकार्ट पर 53,999 रुपये में उपलब्ध है और इसकी मूल कीमत 65,900 रुपये पर 18 फीसदी की छूट दी जा रही है.

 

Honda भारतीय बाजार में जल्द 12 लाख रूपए की कीमत के साथ लांच करेगा NT1100 स्पोर्ट्स टूरर मोटरसाइकिल

Honda ने हाल ही में भारतीय बाजार के लिए अपने NT1100 स्पोर्ट्स टूरर के पेटेंट के लिए रजिस्ट्रेशन दाखिल किया है. इंटरनेशनल लेवल पर, NT1100 टूरर लोकप्रिय CRF1000L अफ्रीका ट्विन मोटरसाइकिल पर आधारित है.

इस टूरिंग स्पोर्ट्स मोटरसाइकिल  के कुछ खास स्पेसिफिकेशन में इसका लॉन्ग ट्रेवल सस्पेंशन, डीसीटी ऑटोमेटिक गियरबॉक्स और इलेक्ट्रॉनिक सेफ्टी इक्विपमेंट और फीचर्स की एक सीरीज शामिल है. हालांकि पेटेंट का रजिस्ट्रेशन लॉन्च की गारंटी नहीं देता है.

मोटरसाइकिल में 1,084 सीसी, पैरेलल-ट्विन इंजन दिया गया है. इस पावरट्रेन को 7,500rpm पर 102hp की अधिकतम पावर देने के लिए रेट किया गया है और 104Nm का पीक टॉर्क 6,250rpm पर रिकॉर्ड किया गया है.

टूरिंग स्पोर्ट्स मोटरसाइकिल की कीमत की बार करें तो, Honda NT1100 ग्लोबल लेवल पर मैनुअल के लिए £ 11,999 और DCT के लिए £ 12,999 में सेल किया जाता है. जो भारत में ₹12.20 लाख और ₹13.22 लाख हो जाता है. इसके अलावा, इसमें हीटेड ग्रिप्स, थ्रॉटल बाय वायर, सेल्फ-कैंसलिंग इंडिकेटर और इमरजेंसी स्टॉप इंडिकेटर जैसे फीचर्स भी दिए जा सकते हैं.

 

रूस और यूक्रेन की जंग के बीच सोने चांदी के दाम में दिखा भारी उछाल, यहाँ चेक करें रेट

 रूस  और यूक्रेन  के बीच जंग जारी है और इसका असर दुनियाभर के मार्केट में दिख रहा है. युद्ध की वजह से गोल्ड मार्केट में भी भारी उठा-पटक है.

 द बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन के चेयरमैन योगेश सिंघल ने कहा कि अगर आप सोना खरीदना चाहते हैं तो जरूर खरीद लें. आज सोने की कीमत में भारी गिरावट आई है.

अगर सोना 48 से 50 हजार रुपये प्रति तोला तक मिले तो खरीद लें. अगर कोई कस्टमर 50 हजार रुपये या इससे नीचे के रेट में खरीदता है तो कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए.

सोने का भाव बीते 24 फरवरी को 1,656 रुपये की बढ़ोतरी के साथ 51 हजार 627 रुपये तक पहुंच गया था. वहीं इससे पहले 23 फरवरी को सोना 49 हजार 971 रुपये में था. आईबीजेए (IBJA) के अनुसार, सोने का रेट गुरुवार को 50,667 रुपये था.

बैंकिंग धोखाधड़ी पर लगाम लगाने के लिए पंजाब नेशनल बैंक अपने इन नियमों में करेगा बड़ा बदलाव

देश में सार्वजनिक क्षेत्र का दूसरा सबसे बड़ा बैक पीएनबी (पंजाब नेशनल बैंक) अपने नियमों में बड़ा बदलाव करने वाला है। अगर आपका खाता भी इस बैंक में है तो यह खबर आपके लिए बेहद खास है।

पीएनबी में लागू होने वाले इस नियम के बाद से पेमेंट के लिए चेक जारी करते समय उसका सत्यापन अनिवार्य रूप से किया जाएगा। बिना सत्यापन चेक को किसी भी सूरत में पास नहीं किया जाएगा। नी वेरिफिकेशन के बिना यह चेक वापस कर दिया जाएगा।

बता दें कि बीते कुछ समय से बैंकिंग धोखाधड़ी के मामलों में खासा इजाफा देखने को मिला है। ऐसे मामलों की बढ़ती संख्या को देखकर अपने ग्राहकों को सुरक्षा देने के उद्देश्य से बैंक अपने नियमों में बदलाव कर रहे हैं।  इसके वेरिफकेशन के बाद चेक जल्दी क्लियर होगा और धोखाधड़ी की संभावना भी नहीं रहेगी।

पॉजिटिव पे-सिस्टम भी दरअसल, बैंकिंग धोखाधड़ी को रोकने वाला एक टूल ही है। इसके द्वारा चेक पेमेंट करते समय सारी जानकारी को सत्यापित किया जा सकता है और ग्राहकों के साथ होने वाले किसी भी फ्रॉड से उन्हें बचाया जा सकता है।