Saturday , November 23 2024

बिज़नेस

दिल्ली मुंबई सहित कई बड़े राज्यों में आज ये रहा पेट्रोल-डीजल का दाम, जरुर देखें

तेल विपणन कंपनियों की ओर से दिल्ली-एनसीआर समेत देशभर के करोड़ों लोगों के लिए लगातार राहत भरी खबर आ रही है। सरकारी तेल कंपनियों ने शुक्रवार को भी पेट्रोल और डीजल के दामों में कुछ खास बदलाव नहीं किया है।

देश की राजधानी दिल्ली में शुक्रवार सुबह 6 बजे से पेट्रोल 95 रुपये और 41 रुपये प्रतिलीटर मिल रहा है तो डीजल के दाम 86 रुपये और 67 पैसे प्रति लीटर हैं। पेट्रोल और डीजल की कीमत में तकरीबन 20 रुपये का अंतर है।

दिल्ली से सटे शहर नोएडा में पेट्रोल 95 रुपये 64 पैसे प्रति लीटर जबकि डीजल 87 रुपये 14 पैसे प्रति लीटर है। इसी तरह एनसीआर के एक अन्य शहर गाजियाबाद में पेट्रोल 95 रुपये 29 पैसे प्रति लीटर मिल रहा है तो डीजल की कीमत 86 रुपये और 80 पैसे प्रति लीटर है।

कुल मिलाकर दिल्ली के साथ नोएडा और गाजियाबाद में पेट्रोल और डीजल के दामों में कुछ खास अंतर नहीं है।विभिन्न तेल विपणन कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के ताजा दामों की जानकारी देने के लिए कई तरह के इंतजाम किए हैं। इसके तहत आप पेट्रोल पंप पर भी ताजा अपडेट ले सकते हैं।

रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच शेयर बाजार के कारोबार में बड़ी गिरावट के बाद आज दिखी बढ़ोतरी, सेंसेक्स में 1000 अंकों का उछाल

रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध जारी है. भारतीय शेयर बाजार ने एक बार फिर बढ़ोतरी की है. रूस पर लगाए गए प्रतिबंधो के बाद  को अमेरिकी बाजार मजबूती में रहे थे.

कल भारतीय शेयर बाजार में युद्ध के चलते इन्वेस्टरों को नुकसान हुआ था, जिसके बाद आज उन्हें एक सुनहरा मौका मिला है. आज सुबह बाजार प्री-ओपन सेशन के खुलने से पहले ही ग्रीन था.

बाजार के खुलते ही सेंसेक्स 792 अंकों के उछाल  के साथ 55321 के स्तर पर और निफ्टी 268 अंकों के उछाल के साथ 16515 के स्तर पर खुला। आज लोग बढ़-चढ़कर खरीददारी कर रहे है  .

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन के ऐलान के बाद भारतीय शेयर मार्किट में बाजार को जबरदस्त झटका लगा था. सेंसेक्स ने 13 सौ अंक से ज्यादा की भारी-भरकम गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत की थी.

भारतीय इन्वेस्टरों को जबरदस्त झटका लगा, सेंसेक्स 13 सौ अंक से ज्यादा की गिरावट में रहा जबकि निफ्टी 350 अंक से ज्यादा गिरकर 16,700 से भी नीचे आ चुका था. इसलिए आज इन्वेस्टर बाजार को नए मौके के रूप में देख रहे है .

Russia Ukraine Crisis: सोने चांदी पर भी देखने को मिला युद्ध का कहर, डॉलर के मुकाबले रुपया 60 पैसे टूटा

रूस और यूक्रेन  के बीच कई दिनों से जारी तनाव आज आखिरकार युद्ध में बदल गया. रूस ने यूक्रेन की राजधानी कीव पर बृहस्‍पतिवार सुबह मिसाइलें दागनीं शुरू कीं तो कमोडिटी मार्केट में भी उछाल आ गया.

बृहस्‍पतिवार सुबह Gold-Silver, डॉलर, क्रूड, प्राकृतिक गैस, निकिल, एल्‍युमीनियम सहित तमाम कमोडिटी की कीमतें अचानक बढ़ गईं. एक्‍सपर्ट का कहना है कि दोनों देशों के बीच युद्ध लंबा चला तो कमोडिटी मार्केट पर संकट गहरा सकता है.

अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में संकट बढ़ने पर डॉलर के मुकाबले भारतीय मुद्रा भी लुढ़क गई. विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार (Forex) में सुबह 11.05 बजे डॉलर के मुकाबले रुपया 0.59 फीसदी गिरकर 75.23 के भाव पर पहुंच गया.बृहस्‍पतिवार सुबह अमेरिकी बाजार में Natural gas 6.32 फीसदी बढ़त के साथ 4.88 डॉलर प्रति क्‍यूबिक सेंटीमीटर के भाव पर था.

Russia-Ukraine संकट के चलते शेयर बाजार में दिखी साल की सबसे बड़ी गिरावट, Petronet की हुई जोरदार पिटाई

दुनिया भर के ग्लोबल बाजारों पर रूस-यूक्रेन संकट का असर देखने को मिल रहा है। रशियन प्रेसिंडेट पुतिन द्वारा यूक्रेन पर मिलिट्री ऑपरेशन के एलान और इस मामले में दखल देने वाले दूसरे देशों को पुतिन की धमकी के बाद पूरी दुनिया के स्टॉक मार्केट लड़खड़ा गए है।

अलग-अलग सेक्टर पर नजर डालें तो रूस और यूक्रेन के इस झगड़े के चलते ऑयल एंड गैस इंडेक्स में भारी गिरावट देखने को मिली है और यह 3 फीसदी तक टूट गया है।

बाजार करीब 18 महीनों की जोरदार रैली के बाद पिछले अक्टूबर से ही काफी वॉलैटाइल हो गया है। पिछले कुछ हफ्तों से बाजार में काफी तेज गिरावट देखने को मिली है।

सेंसेक्स आज सुबह के कारोबार में 55,000 के आसपास चक्कर लगा रहा था। एक निवेशक के तौर पर आप अपने निवेश को सुरक्षित रखने के लिए काफी चिंतित होंगे। ऐसे में हम आपको कुछ ऐसे तरीके पता रहे हैं जिसमें आप अपने निवेश को सुरक्षित कर सकते हैं।

इस बीच क्रूड ऑल 100 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच गया है। 2014 के बाद ऐसा पहली बार हुआ है। ट्रेडर्स को डर है कि रूस पर अमेरिका सहित नाटो देश प्रतिबंध लगा सकते है जिससे रूस के क्रूड ऑयल एक्सपोर्ट में बांधा आ सकती है।

Maruti Suzuki ने आज भारतीय मार्किट में इस मूल्य के साथ लांच किया बलेनो का 2022 मॉडल

 मारुति सुजुकी ने अपनी पॉपुलर कार बलेनो का नया मॉडल 2022 आज लॉन्च कर दिया है. नई बलेनो को नई जनरेशन के हिसाब से डिजाइन किया गया है.

2022 Maruti new Baleno की कीमत 6.35 लाख (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है. इसके टॉप मॉडल की कीमत 9.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. यह प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट में आने वाली Tata Altroz, Hyundai i20 और Honda Jazz को कड़ी टक्कर देगी. इसे कंपनी के प्रीमियम कार शोरूम नेक्सा (NEXA) पर या इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर 11 हजार में बुक करा सकते हैं. एक सप्ताह बाद ही इसकी डिलीवरी शुरू हो जाएगी.

इसमें सेफ्टी के लिहाज से 6 एयर-बैग्स, एंटी-हिल कंट्रोल समेत ऐसे ही कई फीचर्स दिए गए हैं. 2022 Maruti new Baleno में सुजुकी लोगो, डीआरएल टेल लैंप और अलॉय व्हील्स की ब्रांडिंग के साथ व्यापक फ्रंट ग्रिल है.

2022 Maruti Suzuki Baleno variants Price of AGS in ₹(ex-showroom) Price of MT in ₹(ex-showroom)
Sigma 6.35 lakh
Delta 7.69 lakh 7.19 lakh
Zeta 8.59 lakh 8.09 lakh
Alpha 9.49 lakh 8.00 lakh

इंजन

New Baleno में पुराने मॉडल में इस्तेमाल किए गए 1.2 लीटर डुअलजेट पेट्रोल इंजन का यूज किया गया है. यह इंजन 89 hp की पावर और 113 Nm का पीक टॉर्क देने में सक्षम है. इसमें आइड्‌ल्‌ स्टार्ट/स्टॉप फ़ंक्शन भी मिलेंगा. यह इंजन 5-स्पीड मैनुअल या नए पेश किए गए AGS गियरबॉक्स के साथ आएगा.

सोने और चांदी में आज निवेश करने का सुनेहरा मौका, पीली धातु में दर्ज़ हुई 0.31 फीसदी की गिरावट

कई दिनों से सोने के भाव में उतर चढ़ाव देखने को मिल रहा है।MCX पर सोने और चांदी के भाव में आज गिरावट दर्ज की गई है। आज मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर अप्रैल डिलीवरी वाले गोल्ड की कीमत 0.31 फीसदी की गिरावट आई है जिसके साथ सोना 50,170 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है।

सोने-चांदी की कीमतों में लगभग रोज बदलाव होते हैं। वहीं इन पर उत्पाद शुल्क, राज्य करों और मेकिंग चार्ज भी बदलते रहते हैं। ऐसे में यदि आप घर बैठे अपने शहर की सोने-चांदी की कीमतों के दाम पता करना चाहते हैं ।

जानकारी के लिए बता दें कि सोना खरीदते समय उसकी क्वॉलिटी का ध्यान जरूर रखाना चाहिए। ग्राहकों को हॉलमार्क देखकर ही सोने के गहनों की खरीदारी करनी चाहिए। हॉलमार्क सोने की सरकारी गारंटी है ।

दूसरे कारोबारी दिन शेयर बाजार में दिखी भारी गिरावट, सेंसेक्स में दर्ज़ हुई 880 अंकों की गिरावट

आज घरेलू शेयर बाजार में भारी गिरावट दर्ज की गई है।शुरूआती कारोबार में ही सेंसेक्स 1000 से ज्यादा अंक टूट कर निचे आ चुका है। जियोपॉलिटिकल टेंशन के बीच भारत ही नहीं बल्कि दुनियाभर के बाजारों में भारी गिरावट देखने को मिल रही है।

सेंसेक्स 880 अंकों की गिरावट के साथ 56800 पर कारोबार कर रहा है, जबकि निफ्टी 250 अंकों की गिरावट के साथ 16950 पर है। इससे पहले सेंसेक्स आज 56,438 पर खुला था।

पहले घंटे में इसने 56,883 का ऊपरी और 56,394 का निचला स्तर बनाया। सेंसेक्स के सभी 30 शेयर्स नीचे कारोबार कर रहे हैं। सभी की गिरावट एक पर्सेंट से ज्यादा ही है।

गिरने वाले प्रमुख स्टॉक में डॉ. रेड्डी का शेयर्स 3% जबकि लार्सन एंड टुब्रो, टेक महिंद्रा, HDFC, इंडसइंड बैंक, TCS, एशियन पेंट्स, बजाज फिनसर्व 2-2% से ज्यादा गिरे हैं। वहीं निफ्टी 16,847 पर खुला था और यही इसका निचला स्तर था।

निफ्टी पर सबसे ज्यादा आईटी इंडेक्स 2 फीसदी कमजोर हुआ है, जबकि बैंक और फाइनेंशियल इंडेक्स में 1 से 1.5 फीसदी गिरावट है। वहीं मेटल इंडेक्स में करीब 2 फीसदी गिरावट है। जबकि आटो, फार्मा और एफएमसीजी इंडेक्स 1 फीसदी से ज्यादा कमजोर हुए हैं।

22 फरवरी से ग्राहकों के लिए उपलब्ध होगा OnePlus Nord CE 2 5G, देखें इसकी कीमत

OnePlus Nord CE 2 5G को आज यानी 22 फरवरी को पहली बार खरीदने का मौका मिलेगा।OnePlus Nord CE 2 5G को 17 फरवरी को भारत में लॉन्च किया गया है। नया फोन OnePlus Nord CE 5G का अपग्रेडेड वर्जन है जिसे पिछले साल लॉन्च किया गया था।

OnePlus Nord CE 2 5G की कीमत और ऑफर OnePlus Nord CE 2 5G के 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 23,999 रुपये रखी गई है। वहीं 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 24,99 रुपये है।  इसके अलावा 3,000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी मिलेगा।

OnePlus Nord CE 2 5G का कैमरा फोन में तीन रियर कैमरे हैं जिनमें प्राइमरी लेंस 64 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर f/1.7 और पिक्सल साइज 0.7 माइक्रोमीटर है। दूसरा लेंस 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल और तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मैक्रो है।

OnePlus Nord CE 2 5G की बैटरी OnePlus Nord CE 2 5G में कनेक्टिविटी के लिए 5G, 4G LTE, Wi-Fi 6, ब्लूटूथ 5.2, NFC, GPS और A-GPS के साथ 3.5mm का हेडफोन जैक है। फोन में टाईप-सी पोर्ट है। इसमें 4500mAh की बैटरी है जिसके साथ 65W SuperVOOC की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है। फोन का वजन 173 ग्राम है।

पेट्रोल व डीजल के दाम में आज नहीं हुआ कोई बदलाव, यहाँ जानिए अपने शहर का रेट

 सोमवार को भी देश में पेट्रोल व डीजल के दामों में कोई बदलाव नहीं हुआ है ये स्थिरता 108 दिनों से बनी हुई है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल फिलहाल 95.41 रुपये प्रति लीटर है जबकि डीजल 86.67 रुपये प्रति लीटर है।

जबकि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव बना हुआ है। पेट्रोल और डीजल की कीमतों में सबसे हालिया बदलाव दिल्ली में आया जब सरकार ने पेट्रोल पर मूल्य वर्धित कर (वैट) को 30% से घटाकर 19.40% कर दिया। इसके साथ, राष्ट्रीय राजधानी में पेट्रोल की कीमतों में 8.56 रुपये प्रति लीटर की कमी आई।

मुंबई में पेट्रोल 109.98 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है, जबकि डीजल 94.14 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है। मेट्रो शहरों में, ईंधन की दरें अभी भी मुंबई में सबसे अधिक हैं। मूल्य वर्धित कर या वैट के कारण राज्यों में ईंधन की कीमतें अलग-अलग हैं।

शहर डीजल पेट्रोल

  • दिल्ली 86.67 95.41
  • मुंबई 94.14 109.98
  • कोलकाता 89.79 104.67
  • चेन्नई 91.43 101.40

अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल की कीमत के आधार पर पेट्रोल और डीजल की कीमत प्रतिदिन सुबह 6 बजे अपडेट की जाती है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा के बाद रोज पेट्रोल और डीजल के दाम तय करती हैं।

सप्ताह के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार में दिखा उतार-चढ़ाव, सेंसेक्स-निफ्टी का रहा ये हाल

यूक्रेन और रूस के बीच युद्ध की संभावना का असर भारतीय शेयर बाजार में भी दिखाई दे रहा है. घरेलू शेयर बाजार सोमवार को गिरावट के साथ खुले.

दोनों सेक्टर में आयी गिरावट के कारण शेयर बाजार फिसल गया है. सेशन की शुरुआत में ही बीएसई का सेंसेक्स 281 अंक गिरा. जबकि, निफ्टी में 61 अंकों की गिरावट देखी गई.

कारोबारी सप्ताह के पहले दिन यानी सोमवार को बाजर खुलते ही सेसेंक्स और निफ्टी में गिरावट आनी शुरू हो गई.  दिन बढ़ने के साथ गिराव में कमी आयी, साढ़े नौ बजे के करीब निफ्टी लगभग 158 अंक गिर गया था.

निफ्टी 50 में आज 11 बजे तक जिन शेयर के भाव चढ़े उनमें हैं, श्री सीमेंट 348.45 रुपये, मारुति सुजूकी 104.90 आईसीआईसी बैंक के भाव आज हरे नजर आ रहे हैं. एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, कोल इंडिया, हिंडाल्को, टाइटन के भार आज गिरे हुए हैं.

इससे पहले शुक्रवार को भी शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव भरा रहा था. बाजार बंद होने तक शेयर मार्केट लाल निशान पर बंद हुआ था. जबकि निफ्टी 28 अंक सुढ़कर 17,276 के स्तर पर बंद हुआ था.