Saturday , November 23 2024

बिज़नेस

79,999 रुपये की कीमत के साथ मार्किट में लांच हुआ Asus का ये नया स्मार्टफोन, डाले एक नजर

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी आसुस  ने आज  को भारत में ROG सीरीज के तहत अपना नया स्मार्टफोन आरओजी फोन 5एस प्रो को लॉन्च कर दिया है।

स्मार्टफोन की बिक्री 18 फरवरी से फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी। स्मार्टफोन में 6,000mAh की बैटरी शामिल की गई है। तो आईये स्मार्टफोन के बारे में आपको विस्तार से बताते हैं।

आरओजी फोन 5एस प्रो के 18GB रैम और 512GB ROM की कीमत 79,999 रुपये है। आरओजी फोन 5एस प्रो को फैंटम ब्लैक कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। स्मार्टफोन की बिक्री 18 फरवरी से फ्लिपकार्ट के जरिये शुरू होगी।

आरओजी फोन 5एस प्रो में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 64-मेगापिक्सल का Sony IMX686 प्राइमरी सेंसर, 13-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल सेंसर, 5-मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर शामिल किया गया है।

आसुस आरओजी फोन 5एस स्मार्टफोन 5जी, 4जी एलटीई, 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी/एक्स के साथ वाई-फाई 6, वाई-फाई डायरेक्ट, ब्लूटूथ वी5.2, एनएफसी, और ए यूएसबी टाइप-सी पोर्ट के साथ आता है।

पर्सनल लोन लेने की सोच रहे हैं तो इस खबर को पढ़े, झटपट मिल जाएगा 1 लाख रुपये तक का लोंन

अगर आपको अचानक किसी जरूरी काम के लिए पैसे की जरूरत पड़ जाए तो आपको अब परेशान होने की जरूरत बिल्कुल भी नहीं है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गूगल पे के यूजर्स जिनकी क्रेडिट हिस्ट्री अच्छी है उन्हें मिनटों में एक लाख रुपये तक का पर्सनल लोन (Personal Loan) मिल जाएगा.

 पर्सनल लोन के तहत किसी आकस्मिक जरूरत के लिए जैसे बीमारी, सामान की खरीदारी, किसी अन्य खर्चे के लिए कर्ज लिया जाता है.मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ने गूगल पे के प्लेटफॉर्म से डिजिटल पर्सनल लोन (Digital Personal Loan) ऑफर करने की इस सुविधा को शुरू किया है. बता दें कि गूगल पे इस्तेमाल करने वाले सभी यूजर्स को लोन की सुविधा नहीं मिलेगी.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक डीएमआई फाइनेंस द्वारा तय किए गए नियमों के अनुसार प्री-क्वालिफाइड एलिजिबल यूजर्स तय किए जाएंगे उन यूजर्स को गूगल पे के जरिए लोन ऑफर किया जाएगा. अगर आप इसके लिए प्री-अप्रुव्ड कस्टमर हैं .

Nokia G21 स्मार्टफोन खरीदने का बना रहे हैं मन तो एक बार जरुर जान ले इसके फीचर्स

Nokia की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी HMD Global ने Nokia G21 स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। Nokia G20 की तुलना में G सीरीज में नई फीचर्स से लैस आता है।

स्मार्टफोन की लॉन्चिंग नोकिया वायर्ड हेडफ़ोन के साथ 40 मिमी ड्राइवर, सॉफ्ट ओवर-ईयर कुशन और एक फोल्डेबल डिज़ाइन के साथ किया गया है। कीमत की बात करें तो लेटेस्ट Nokia G21 की कीमत €170  है।

Nokia G21 में पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा सेटअप है, जिसमें प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का कैमरा है। जिसमें 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा लेंस और दूसरा 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है।

नोकिया का यह स्मार्टफोन 6.5 इंच के एलसीडी डिस्प्ले, 720p+ रेजोल्यूशन और 20:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ आता है, साथ ही 90Hz रिफ्रेश रेट भी है।  यूजर्स को बॉक्स में 10W का एडॉप्टर भी मिलेगा।

स्मार्टफोन Android 12 से लैस है। इसके अलावा इसे तीन साल के सिक्योरिटी पैच के साथ Android 12 और 13 सहित दो OS अपग्रेड प्राप्त होंगे।

Nokia G21, Spotify और ExpressVPN के साथ पहले से इंस्टॉल होकर वीपीएन के लिए 30-दिन के निःशुल्क टेस्टिंग के साथ आएगा। सेंसर में एक साइड-माउंटेड फ़िंगरप्रिंट रीडर शामिल है जो फेस अनलॉक को सपोर्ट करता है।

 

Election 2022: अब आप भी घर बैठे ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं वोटर स्लिप और वोटर लिस्ट

उत्तर प्रदेश समेत तीन राज्यों में आज विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग हो रही है. यूपी में आज दूसरे चरण के तहत 9 जिलों की 55 सीटों पर मतदान हो रहा है.

जबकि गोवा और उत्तराखंड की सभी सीटों पर आज लोग मुख्यमंत्री के चयन के लिए वोट डालेंगे. यूपी में चुनाव को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

इन स्टेप्स को फॉलो कर डाउनलोड कर सकते हैं वोटर स्लिप

सबसे पहले उत्तर प्रदेश सीईओ की वेबसाइट https://ceouttarpradesh.nic.in/ पर जाएं.

इसी तरह आप उत्तराखंड सीईओ की वेबसाइट https://ceo.uk.gov.in/ या गोवा सीईओ की वेबसाइट https://ceogoa.nic.in/ पर भी जा सकते हैं.

वोटर लिस्ट में अपना नाम खोजने के लिए Search Your Name पर . ने के बाद एक नया वेब पेज खुलेगा.

वोटर लिस्ट भी की जा सकती है डाउनलोड

वोटर लिस्ट डाउनलोड करने के लिए आप भारत निर्वाचन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट eci.nic.in/ पर जा सकते हैं.

PDF Electoral Roll पर ने के बाद एक दूसरा पेज खुलेगा, जहां सभी राज्यों की वोटर लिस्ट मौजूद रहती है. अगर आप उत्तर प्रदेश के मतदाता हैं तो उत्तर प्रदेश पर .

अपना विधानसभा क्षेत्र चुनने के बाद आपको पोलिंग स्टेशन का ब्योरा मिल जाएगा. यहां आपको पोलिंग स्टेशन के साथ Draft Roll लिखा हुआ दिखेगा.

Draft Roll पर ने के बाद आपके सामने वोटर लिस्ट आ जाएगी, जहां से आप अपना मतदाता कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

 

एक बार फिर भारत सरकार ने चीन को दिया तगड़ा झटका, इन 50 चीनी ऐप को किया बैन आप भी तुरंत करें Uninstall

भारत सरकार ने 50 और स्मार्टफोन ऐप्स पर प्रतिबंध लगा दिया है जो चीनी मूल के हो सकते हैं. सरकार के आदेश पर अपने प्ले स्टोर से 54 चीनी ऐप्स को हटा दिया है और उनके एक्सेस को ब्लॉक कर दिया है.

गूगल ने बयान जारी कर कहा है ‘IT Act की धारा 69A के तहत पारित अंतरिम आदेश के बाद हमने भारत में गूगल प्ले स्टोर पर इन ऐप्स को ब्लॉक कर दिया है’. गूगल का ये बयान ET नाउ के रिपोर्ट के बाद आई है.

ऐसा कहा जा रहा है कि गरेना फ्री फायर नाम के एक पॉपुलर स्मार्टफोन गेम पहले ही Google Play स्टोर और ऐपल ऐप स्टोर से गायब हो गया था और इसलिए ऐसा लगता है कि ये गेम भारत में प्रतिबंधित ऐप्स की नई लिस्ट में शामिल हो सकता है.

ध्यान दें कि हम अभी भी गेम के डिस्ट्रीब्यूटर गरेना इंटरनेशनल से ऑफिशियल कंपर्मेशन का इंतजार कर रहे हैं.  अभी तक न तो Apple और न ही Google ने गेम के गायब होने से संबंधित कोई बयान जारी किया है.

2020 से भारत में पहले से ही प्रतिबंधित थे. 50 और प्रतिबंधित ऐप्स के साथ, भारत सरकार द्वारा प्रतिबंधित किए गए कुल ऐप्स की सूची लगभग 320 तक पहुंच सकती है.

बता दें कि भारत सरकार ने इससे पहले टिकटॉक और पबजी मोबाइल समेत कई पॉपुलर ऐप पर प्रतिबंध लगा दिया था. जबकि PUBG मोबाइल ने किसी तरह भारत में वापसी कर ली.

Amazon Prime का ये Youth Offer आपके लिए लाया हैं 50 पर्सेंट तक की छूट का सुनेहरा मौका

अगर आप Amazon Prime की मेंबरशिप लेना चाह रहे हैं, लेकिन ज्यादा कीमत की वजह से इसे नहीं ले पा रहे तो यह खबर आपके काम की है. दरअसल, वैलेंटाइन डे  के मौके पर Amazon ऐसे लोगों के लिए खास ऑफर लेकर आई है जो Amazon Prime मेंबरशिप लेना चाहते हैं. इस ऑफर का नाम Youth Offer रखा गया है.

यहां आपको ये बता दें कि Amazon Prime का ये Youth Offer सिर्फ 18 से 24 साल तक के यूथ के लिए ही है. जब आप किसी दोस्त द्वारा भेजे गए इस ऑफर के लिंक के जरिए प्राइम पर आते हैं तो आपको कुल 60 प्रतिशत का डिस्काउंट मिलता है. इसमें 50 पर्सेंट की छूट यूथ ऑफर के तहत मिलती है, जबकि 10 पर्सेंट का एक्स्ट्रा डिस्काउंट वन टाइम रेफरल रिवॉर्ड के रूप में मिलता है.

जब आप दोस्त को इस ऑफर का लिंक भेजते हैं और वह प्राइम को जॉइन करता है तो आपको 15 दिन का प्राइम मेंबरशिप एक्सटेंशन मिलेगा. वहीं आपके दोस्त को जो ऑफर है उशके तहत 60 प्रतिशत की छूट मिलेगी ही.

ऑफर के तहत मिलने वाला कैशबैक इससे तय होता है कि आपके दोस्त ने कौन सा प्लान लिया है. जो प्लान 179 रुपये का आता है वो ऑफर के बाद 71 रुपये का हो जाएगा.

 

एसयूवी लेने का बना रहे हैं मन तो रेनो डस्टर और टोयोटा इनोवा जैसी गाड़ियां आपके लिए हैं बेस्ट

एसयूवी लेने का मन है लेकिन बजट की वजह से प्लान नहीं कर पा रहे हैं कि कौन सी ली जाए.आज हम आपको यहां कुछ ऐसी SUV के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें आप अपने बजट में खरीद सकते हैं. इसमें फोर्ड की ईको स्पोर्ट, रेनो डस्टर और टोयोटा इनोवा जैसी गाड़ियां शामिल हैं.

MAHINDRA TUV 300 T4
यह महिंद्रा की 2016 मॉडल की डीजल एसयूवी है और 7 सीटर है. इसे इसके दूसरे मालिक द्वारा सेल किया जा रहा है. मतलब अगर आप इसे खरीदेंगे तो आप इसके तीसरे मालिक होंगे. यह अभी तक 73923 किलोमीटर तक चल चुकी है.

TOYOTA INNOVA 2.5 G 7 STR BS IV
यह टोयोटा की 2012 मॉडल की डीजल गाड़ी है और 7 सीटर है. इसे इसके पहले मालिक द्वारा सेल किया जा रहा है. मतलब अगर आप इसे खरीदेंगे तो आप इसके दूसरे मालिक होंगे. यह अभी तक 138000 किलोमीटर तक चल चुकी है.

RENAULT DUSTER 110 PS RXZ
यह रेनो की 2013 मॉडल की डीजल गाड़ी है और 5 सीटर है. इसे इसके पहले मालिक द्वारा सेल किया जा रहा है. मतलब अगर आप इसे खरीदेंगे तो आप इसके दूसरे मालिक होंगे. यह अभी तक 80000 किलोमीटर तक चल चुकी है.

Oppo Enco M32 को खरीदने का बना रहे हैं मन तो जान ले इसके फीचर्स व संभव मूल्य

ओप्पो ने अपने वायरलेस नेकबैंड Oppo Enco M32 को  पहली बार भारतीय बाजार में लॉन्च किया था। अब हाल ही में कंपनी ने Oppo Enco M32 को नए कलर ग्नीन में Oppo Reno 7 5G के साथ लॉन्च किया गया है।

इसके अलावा इसके साथ बैलेंस ऑडियो आउटपुट का भी सपोर्ट है। Oppo Enco M32 को वाटर रेसिस्टेंट के लिए IP55 की रेटिंग मिली है। Oppo Enco M32 की कीमत 1,799 रुपये है, हालांकि 9-11 फरवरी तक इसकी बिक्री 1,499 रुपये में हुई थी।

क्या 2,000 रुपये की कीमत में Oppo Enco M32 एक बेस्ट वायरलेस नेकबैंड है?इसके अलावा इसमें डुअल डिवाइस स्विचिंग है। Oppo Enco M32 को IP55 की रेटिंग है। ऐसे में पानी या धूल से यह जल्दी खराब नहीं होगा।  ओप्पो के इस नेकबैंड का वजन 26.8 ग्राम है।

रिव्यू के दौरान Oppo Enco M32 हमें काफी आरामदायक लगा। इसकी बेहतर डिजाइन की वजह से लंबे समय तक इस्तेमाल के बाद भी हमें कोई दिक्कत महसूस नहीं हुई। कंपनी ने यूजर्स के कंफर्ट के लिए Oppo Enco M32 की डिजाइन पर काफी ध्यान दिया है।

कॉलिंग से लेकर म्यूजिक तक हमें कोई दिक्कत नहीं हुई। Oppo Enco M32 का बास बेहतरीन है। इस्तेमाल के दौरान आपको एक अलग ही साउंड क्वॉलिटी का अनुभव होगा। कनेक्टिविटी को लेकर रिव्यू के दौरान हमें कोई समस्या नहीं हुई।

Bajaj Auto की Dominar 250 और 400 बाइक हुई 5,000 रुपये महंगी, जानिए कितनी है नई कीमतें

नई Pulsar 250 रेंज के अलावा Bajaj Auto की Dominar 250 और Dominar 400 मोटरसाइकिलें भी भारतीय बाजार में महंगी हो गई हैं। Bjaja Dominar 250 लगभग 5,000 रुपये महंगी हो गई है.

नई कीमत बढ़ोतरी के बाद, Dominar 250 की एक्स-शोरूम कीमत 1.64 लाख रुपये हो गई है। जबकि Dominar 400 की एक्स-शोरूम कीमत अब 2.17 लाख रुपये से शुरू होती है।

लेटेस्ट कीमत बढ़ोतरी के साथ, डोमिनार 400 पहले से लॉन्च किए गए आधिकारिक रूप से एक्सेसरीज के साथ लॉन्च किए गए डोमिनार 400 की तुलना में ज्यादा महंगी हो गई है, जिसे दिल्ली में 2,16,648 रुपये की एक्स-शोरूम कीमत उतारा गया था।

जो 40 PS का अधिकतम पावर और 35 Nm का पीक टॉर्क जेनेरेट करता है। यह इंजन 6-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ आता है। इस मॉडल पर सस्पेंशन किट में 43 मिमी अप-साइड डाउन (यूएसडी) फॉर्क शामिल है जिसे कंफर्ट और बेहतर हैंडलिंग के लिए ट्यून किया गया है।

कंपनी पहले ही घोषणा कर चुकी है कि वह पुणे के पास एक नए इलेक्ट्रिक वाहन प्लांट के लिए 300 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। यहां बजाज की चेतक स्कूटर फैक्ट्री भी मौजूद है। नए प्लांट की सालाना 5,00,000 ईवी की उत्पादन क्षमता होगी।

IRDA के हरी झंडी दिखाने के बाद आज SEBI के पास IPO Draft पेपर्स जमा करेगी LIC, सरकार के लिए बेहद जरूरी ये IPO

 बीमा नियामक इरडा ने एलआईसी आईपीओ  के प्रस्ताव को इस सप्ताह मंजूरी दे दी. अब बाजार नियामक सेबी के पास आज ड्राफ्ट पेपर्स  जमा कराए जा सकते हैं.

बाजार नियामक का सिग्नल मिलते ही देश के सबसे बड़े आईपीओ पर जारी ऊहापोह समाप्त हो जाएगा. इसके बाद अगले महीने यह आईपीओ शेयर मार्केट  पर दस्तक दे सकता है.

इसके बाद अब सेबी के पास ड्राफ्ट पेपर्स जमा करने की बारी है. ड्राफ्ट पेपर्स जमा होते ही इस आईपीओ से जुड़ी सारी अहम जानकारियां सामने आ जाएंगी. यह भी पता चल जाएगा कि इस आईपीओ का साइज क्या होने वाला है

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण  ने 01 फरवरी को बजट पेश करते हुए कहा था कि एलआईसी का आईपीओ 31 मार्च से पहले आने वाला है. इसके लिए सेबी को कहा गया है कि वह एलआईसी आईपीओ के ड्राफ्ट को मंजूरी देने का काम तेजी से करे.

विनिवेश का टारगेट रिवाइज करने के बाद भी अभी सरकार मीलों दूर है. पहले 2021-22 में विनिवेश से 1.75 लाख करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य तय किया गया था. इसे सरकार ने घटाकर 78 हजार करोड़ रुपये कर दिया है. अभी तक सरकार को विनिवेश से करीब 12 हजार करोड़ रुपये ही मिल पाए हैं. ऐसे में टारगेट अचीव करने के लिए सरकार की सारी उम्मीदें एलआईसी आईपीओ पर टिकी हुई हैं.