Saturday , November 23 2024

बिज़नेस

सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन लाल निशान पर खुला शेयर मार्किट, सेंसेक्स 58,447 अंक पर पहुंचा

कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन शुक्रवार को सेंसेक्स-निफ्टी बुरी तरह टूट गया। सेंसेक्स 58,447 अंक तक गिर गया महिंद्रा कंपनी को अलावा बाकी सभी कंपनियों के शेयर लाल निशान पर थे।

दूसरी ओर निफ्टी भी 259 अंकों की गिरावट के साथ 17345 पर कारोबार कर रहा था। इससे पहले गुरुवार को रिजर्व बैंक ने नीतिगत ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया था, जिससे बाजार को फायदा हुआ।

इंफोसिस, एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी, कोटक महिंद्रा बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा और पावरग्रिड के शेयरों में भी तेजी रही। सेंसेक्स में सिर्फ चार कंपनियों के शेयर घाटे में रहे। मारुति सुजुकी, नेस्ले इंडिया, अल्ट्राटेक सीमेंट और रिलायंस इंडस्ट्रीज को 1.64 फीसदी तक का नुकसान हुआ।

रिजर्व बैंक ने कहा कि वह अर्थव्यवस्था को महामारी से उबरने में मदद करने के लिए सहायक भूमिका निभाता रहेगा। रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति ने चालू वित्त वर्ष के लिए मुद्रास्फीति 5.3 प्रतिशत और अगले वित्त वर्ष में 4.5 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है।

RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने एमपीसी की बैठक के बाद की घोषणा, लोन लेने वालो की बढ़ी मुश्किलें

भारतीय रिजर्व बैंक की एमपीसी की बैठक के नतीजे सामने आ चुके हैं। आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने तीन दिवसीय बैठक के दौरान लिए गए फैसलों की जानकारी साझा की।

संभावनाओं के विपरीत रिवर्स रेपो दर में भी किसी प्रकार का कोई बदलाव नहीं किया गया। ऐसे में होम लोन या फिर कार लोन लेने वालों को कोई छूट नहीं मिल सकी है।

  • रेपो रेट बिना किसी बदलाव के साथ 4 फीसदी पर यथावत रहेगा।एमएसएफ रेट और बैंक रेट बिना किसी बदलाव के साथ 4.25 फीसदी रहेगा।
  • इस बार भी उन्हें होम लोन या कार लोन में कोई छूट नहीं मिली है। रिजर्व बैंक की ओर से उन्हें मौजूदा ईएमआई में कोई राहत नहीं दी गई है।
  • आरबीआई ने एलान किया कि ई-रूपी डिजिटल वाउचर की सीमा को 10,000 रुपये से बढ़ाकर 1 लाख रुपये कर दिया गया है।
  • आरबीआई ने हेल्थकेयर, कॉन्टैक्ट इंटेंसिव सेक्टर के लिए ऑन-टैप लिक्विडिटी स्कीम को तीन महीने बढ़ाने का फैसला किया।
  • बैठक के बाद कहा गया कि वित्त वर्ष 2022-23 के लिए सीपीआई मुद्रास्फीति 4.5 फीसदी रहने का अनुमान जताया गया है।
  • आरबीआई की ओर से बैठक के नतीजे बताते हुए शक्तिकांत दास ने कहा कि रिजर्व बैंक ने अकोमडेटिव रूख रखने का फैसला किया है।

Redmi का 5,000mAh बैटरी और दमदार प्रोसेसर वाला ये धांसू स्मार्टफोन देगा Oppo-Vivo को मात

शाओमी  ने  भारतीय मार्केट में Redmi Note 11 सीरीज के तहत रेडमी नोट 11 को लॉन्च कर दिया है।भारत में स्मार्टफोन को 90Hz AMOLED डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया गया है। आइए एक नजर डालते हैं Redmi Note 11 की भारत में कीमत, स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स पर।

जबकि 6GB + 64GB मॉडल की कीमत 15,999 रुपये है। Redmi Note 11 को होराइजन ब्लू, स्पेस ब्लैक और स्टारबर्स्ट व्हाइट कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है। स्मार्टफोन की बिक्री 11 फरवरी से शुरू होगी।

स्मार्टफोन में प्रोसेसर के तौर पर एक ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 680 SoC चिप का इस्तेमाल किया गया है। स्मार्टफोन में फोटो खींचने के लिए क्वाड-कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 50MP का मुख्य कैमरा, 8MP का अल्ट्रावाइड कैमरा, 2MP का मैक्रो कैमरा और 2MP का डेप्थ सेंसर है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 13MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

डिवाइस की अन्य विशेषताओं में एक साइड फिंगरप्रिंट सेंसर, एआई फेस अनलॉक, माइक्रोएसडी सपोर्ट, ब्लूटूथ 5.0, हाय-रेस ऑडियो सर्टिफिकेशन के साथ डुअल स्पीकर शामिल हैं।

Vivo T1 5G मार्किट में इस संभव मूल्य के साथ हुआ लांच, देखिए इसके फीचर्स व स्पेसिफिकेशन

वीवो इंडिया ने अपनी टी सीरीज के तहत पहले स्मार्टफोन Vivo T1 5G को लॉन्च कर दिया है। Vivo T1 5G को स्नैपड्रैगन 695 5G प्रोसेसर, 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया है।

Vivo T1 5G में 6.58 इंच की फुल एचडी प्लस IPS LCD डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप भी दिया गया है। Vivo T1 5G को पिछले साल चीन में लॉन्च किया गया था।

इस कीमत में 4 जीबी रैम के साथ 128 जीबी की स्टोरेज मिलेगी। फोन को 6जीबी + 128 जीबी और 8 जीबी + 128 जीबी मॉडल में भी पेश किया गया है जिनकी कीमतें क्रमशः 16,990 रुपये और 19,990 रुपये हैं।

इसमें 6.58 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2408 पिक्सल है और रिफ्रेश रेट 120Hz है। जिसका अपर्चर f/1.8 है। अन्य दो लेंस 2-2 मेगापिक्सल के हैं।

फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है जिसका अपर्चर f/2.0 है। फोन के 6 जीबी और 8 जीबी रैम वाले मॉडल के साथ सुपर नाइट मोड और मल्टी स्टाइल पोट्रेट मोड मिलेगा।

 

सप्ताह के तीसरे दिन मजबूत शुरुआत के साथ खुला शेयर बाज़ार, 58163 के स्तर पर पहुंचा निफ्टी

शेयर बाजार की आज मजबूत शुरुआत हुई है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में बाजार की शुरुआत हरे निशान के साथ हुई। बीएसई का 30 स्टॉक्स पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 354 अंकों की तेजी के साथ 58163 के स्तर पर खुला तो निफ्टी ने 17370 के स्तर से आज दिन के कारोबार की शुरुआत की ।

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 189 अंकों की तेजी के साथ 57811 के स्तर पर था तो निफ्टी 110 अंकों की बढ़त के साथ 17377 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

सेंसेक्स में सबसे अधिक 2.13 प्रतिशत की बढ़त टेक महिंद्रा में हुई। इसके अलावा विप्रो, एचसीएल टेक, टाइटन, इंफोसिस, बजाज फिनसर्व, मारूति और बजाज फाइनेंस भी बढ़त दर्ज करने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे। दूसरी ओर सन फार्मा, भारती एयरटेल, एनटीपीसी और नेस्ले इंडिया लाल निशान में थे।

शेयर बाजारों में पिछले तीन कारोबारी सत्रों से जारी गिरावट पर मंगलवार को विराम विराम लगा और कारोबार के अंतिम घंटे में रिलायंस इंडस्ट्रीज, बजाज फाइनेंस और टाइटन जैसी कंपनियों के शेयरों में लिवाली से बीएसई सेंसेक्स 187 अंक चढ़ गया।

Punjab national bank के इन ग्राहकों को मिलेगा घर बैठे 23 लाख रुपये का फायदा, जानिए कैसे

अगर आप भी पंजाब नेशनल बैंक  में यह खाता खुलवाते हैं तो आपको पूरे 23 लाख रुपये का फायदा मिलेगा. अगर आप नौकरी करते हैं तो आप फटाफट बैंक में ये खाता खुलवा लीजिए.

बता दें इस खाते का नाम पीएनबी माई सैलरी अकाउंट  है. इसमें बैंक की तरफ से ग्राहकों को कई तरह की सुविधाएं दी जाती हैं. आइए आपको इस खाते के बारे में डिटेल में बताते हैं.

पीएनबी के अनुसार अपनी Salary को बेहतर manage करना चाहते हैं? तो PNB MySalary Account को खुलवाएं. इसके साथ व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा के साथ ओवरड्राफ्ट (अधिक निकासी किया हुआ) और स्वीप सुविधा का भी लाभ मिलेगा.

इस अकाउंट की 4 कैटेगरी

>> इस खाते में 10 हजार से लेकर 25 हजार प्रति माह तक सैलरी वालों को सिल्वर कैटेगिरी में रखा गया है.

>> इसके अलावा 25001 रुपये से लेकर 75000 वालों को गोल्ड की कैटेगिरी में रखा गया है.

>> 75001 रुपये से लेकर 150000 रुपये वालों को प्रीमियम कैटेगिरी में रखा है.

>> वहीं, 150001 रुपये से ज्यादा सैलरी वालों को प्लैटिनम कैटेगिरी में रखा गया है.

 

120 किमी. तक की रेंज ऑफर करता है AMO Electric का ये इलेक्ट्रिक स्कूटर, देखिए इसका मूल्य

इलेक्ट्रिक दो-पहिया वाहन कंपनी AMO Electric ने एक नया इलेक्ट्रिक स्कूटर Jaunty Plus लॉन्च किया है. इसकी कीमत 110,460 रुपये रखी गई है. कंपनी का दावा है कि यह स्कूटर फुल चार्ज में 120 किमी. तक की रेंज ऑफर करता है. ओला एस1 की कीमत करीब 1 लाख रुपये है और यह 121KM की रेंज का दावा करता है.

डिजाइन की बात करें तो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में इंटीग्रेटेड एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट (DRL) के साथ हेडलैम्प को फ्रंट काउल के सेंटर में दिया गया है. इसमें हैंडबैग एलईडी टर्न इंडिकेटर स्कूटर के लुक को और भी आकर्षक बना देते हैं.  एलईडी टेललाइट्स और पिलियन राइडर के लिए ग्रैब रेल मिलता है.

Jaunty Plus इलेक्ट्रिक स्कूटर में क्रूज कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक असिस्टेड ब्रेकिंग सिस्टम (e-ABS), एंटी-थेफ्ट अलार्म, साइड स्टैंड इंडिकेटर, सेंट्रल लॉकिंग, इंजन किल स्विच जैसे फीचर्स मिलते हैं. साथ ही, यह USB चार्जिंग पोर्ट के साथ आता है. इलेक्ट्रिक स्कूटर पांच अलग-अलग कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा, जिसमें रेड-ब्लैक, ग्रे-ब्लैक, ब्लू-ब्लैक, व्हाइट-ब्लैक और येलो-ब्लैक शामिल हैं.

 

भारी उतार-चढ़ाव के बाद आज सोने-चांदी में कमाई का मौका, यहाँ जानिए मार्किट का ताज़ा रेट

 पिछले हफ्ते सोने-चांदी में भारी उतार-चढ़ाव के साथ कारोबार होते हुए देखा गया. हफ्ते की शुरुआत में बुलियन में मजबूती दर्ज की गई थी.आज के कारोबार में MCX पर सोना अप्रैल वायदा में 48,400 रुपये के लक्ष्य के लिए 47,900 रुपये के भाव पर खरीदारी की जा सकती है.

सोने के इस सौदे के लिए 47,650 रुपये का स्टॉपलॉस लगाया जा सकता है. दूसरी ओर चांदी मार्च वायदा में 60,800 रुपये के भाव पर खरीदारी करके 62,200 रुपये का लक्ष्य हासिल किया जा सकता है. चांदी के इस कॉन्ट्रैक्ट के लिए 60,200 रुपये का स्टॉपलॉस लगाना चाहिए.

MCX पर सोना अप्रैल वायदा में 47,850 रुपये के भाव पर खरीदारी करके 48,100-48,250 रुपये का लक्ष्य हासिल किया जा सकता है. सोने के इस कॉन्ट्रैक्ट के लिए 47,650 रुपये का स्टॉपलॉस लगाया जा सकता है.

आज के कारोबार में MCX पर सोना अप्रैल वायदा में 47,750 रुपये के भाव पर खरीदारी करके 48,150 रुपये का लक्ष्य हासिल कर सकते हैं. सोने के इस कॉन्ट्रैक्ट के लिए 47,550 रुपये का स्टॉपलॉस लगाना चाहिए.

चांदी मार्च वायदा में 61,700 रुपये के लक्ष्य के लिए 60,700 रुपये के भाव पर खरीदारी फायदे का सौदा साबित हो सकती है. चांदी के इस सौदे के लिए 60,100 रुपये का स्टॉपलॉस लगाया जा सकता है.

सप्ताह के पहले कारोबारी दिन लाल निशान पर खुला शेयर बाजार, निफ्टी पहुंचा 17500 के नीचे

 इस कारोबारी हफ्ते के पहले दिन सोमवार को आज शेयर बाजार लाल निशान पर कारोबार कर रहा है। शेयर बाजार में आज गिरावट देखी जा रही है। सेंसेक्स में 600 और निफ्टी में करीब 130 अंको की गिरावट देखी जा रही है।

11 बजे के करीब बाजार में गिरावट बढ़ गई है। सेंसेक्स में करीब 500 अंकों की गिरावट है तो वहीं निफ्टी में 130 से ज्यादा अंकों की गिरावट है और ये इंडेक्स 17400 के नीचे ट्रेड कर रहा है।

आज सेंसेक्स 30 के 20 शेयर लाल निशान में दिख रहे हैं। निफ्टी पर सबसे ज्यादा गिरावट आटो, बैंक, फाइनेंशियल और रियल्टी शेयरों में देखने को मिल रही है। आटो इंडेक्स 1 फीसदी से ज्यादा टूटा है।

आपको बता दें कि पिछले हफ्ते बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1,444.59 अंक या 2.52 फीसदी के लाभ में रहा। शीर्ष 10 कंपनियों की सूची में सिर्फ रिलायंस इंडस्ट्रीज और एचडीएफसी के मार्केट कैप में गिरावट आई।

आपको बता दें कि रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति की आज से शुरू होने वाली बैठक अब टल गई है। यह बैठक अब कल से शुरू होगी और 10 फरवरी को इसके नतीजे सामने आएंगे। जानकारों के मुताबिक इस बैठक में भी ब्याज दरों को स्थिर रखा जा सकता है।

मार्किट में लांच होने से पहले इंटरनेट पर लीक हुई Oppo Find X5 Pro की कीमत और स्पेसिफिकेशन

ओप्पो फाइंड एक्स सीरीज के नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। लेकिन लॉन्च से पहले ही अपकमिंग Oppo Find X5 Pro की कीमत और स्पेसिफिकेशन इंटरनेट पर लीक हो गए हैं।

इसके अलावा Find X5 Pro के कुछ रेंडर भी लीक हुए हैं, जो डिजाइन का हिंट देते हैं। कहा जा रहा है कि नए ओप्पो फ्लैगशिप में स्वीडिश फर्म हैसलब्लैड के सहयोग से डेवलप किया गया कैमरा सिस्टम मिलेगा।

– डिस्प्ले को लो-टेम्परेचर पॉलीक्रिस्टलाइन ऑक्साइड (LTPO) तकनीक द्वारा समर्थित और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस द्वारा प्रोटेक्टेड होने के लिए कहा जा रहा है। हुड के तहत, ओप्पो फाइंड एक्स 5 प्रो में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 चिप के साथ 12GB LPDDR5X रैम होने की बात कही गई है।

– फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होगा, जिसमें दो 50-मेगापिक्सल सोनी IMX776 सेंसर शामिल होंगे। जहां इनमें से एक सेंसर के ऊपर f/2.2 वाइड-एंगल लेंस होने की बात कही गई है, वहीं दूसरे सेंसर में f/1.7 लेंस है। रिपोर्ट के मुताबिक कैमरा सेटअप में 13 मेगापिक्सल का टेलीफोटो शूटर भी होगा।

– बेहतर कैमरा परफॉमेंस के लिए, फाइंड X5 प्रो में एक डेडिकेटेड MariSilicon X AI चिप होने की सूचना है। फोकस-लॉकिंग के लिए फोन में “ऑल पिक्सेल पीडीएएफ” भी शामिल होगा।

शेयर किए गए रेंडर एक ऐसा डिजाइन दिखाते हैं जो पिछले लीक के अनुरूप है। ऐसा लगता है कि फोन में पीछे की तरफ एक फैला हुआ कैमरा मॉड्यूल है, ठीक उसी तरह जैसे कि Find X3 Pro पर उपलब्ध है।