Saturday , November 23 2024

बिज़नेस

संसद में आम बजट पेश होने से पहले Stock Market में दिखी जबर्दस्त तेज़ी, सेंसेक्स 850 अंक चढ़ा

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में आम बजट करने शुरू कर दिया है. निवेशकों की पूरी नजर इस बजट पर है. बजट वाले दिन शुरूआती कारोबार में बाजार में जबरदस्त तेजी है.

शुरुआती कारोबार में बाजार में अच्छी बढ़त है. हालांकि बजट वाले दिन बाजार में काफी उठा-पटक होती है. जैसे-जैसे वित्त मंत्री बजट स्पीच पढ़ना शुरू करेगी, वैसे वैसे बाजार में उठा-पटक देखने को मिल सकती है.

शुरूआती कारोबार में सेंसेक्स के 30 शेयरों में 28 शेयरों में तेजी है. सेंसेक्स पर सन फार्मा के शेयर में सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिल रही है. सन फार्मा का स्टॉक करीब 5% ऊपर ट्रेड कर रहा है.

सन फार्मा, ब्रिटानिया, इंडसइंड बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और टाटा स्टील के शेयर टॉप गैनर्स के लिस्ट में शामिल है. वहीं, इंडियन ऑइल, टाटा मोटर्स, ONGC, BPCL और बजाज ऑटो के शेयर नीचे ट्रेड कर रहे हैं.

बजट से एक दिन पहले यानी सोमवार को शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी दर्ज की गई थी. BSE सेंसेक्स करीब 814 अंक चढ़कर 58,014 पर, NSE निफ्टी 238 अंकों की तेजी के साथ 17,340 पर बंद हुआ था.

यदि किसी ग्राहक ने नहीं किया RBI की इन गाइडलाइन का पालन तो जल्द बंद होगा उसका Bank Account

आजकल देश में लगभग हर व्यक्ति के पास बैंक खाते हो गए हैं. लेकिन, इन खातों को मेंटेन  करना बहुत जरूरी है. डिजिटलाइजेशन के कारण आजकल घर बैठे ऑनलाइन बैंक खाते खुल जाते हैं. ऐसे में ज्यादातर लोग घर बैठे ही ऑनलाइन खाता  खोल देते हैं.

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया  की गाइडलाइन के अनुसार अगर आपके सेविंग या करंट अकाउंट में दो साल में किसी प्रकार की लेन देन नहीं हुई है तो इस तरह के खाते को इनऑपरेटिव अकाउंट में डाल दिया जाता है. इनऑपरेटिव अकाउंट  होने के बाद खाता इनएक्टिव हो जाता है.

अगर आप लंबे वक्त तक अकाउंट का इस्तेमाल नहीं करते हैं तो आप इसे जल्द से जल्द बंद करा दें. इसके साथ ही अगर आप खाता नहीं बंद कराना चाहते हैं और आपका खाता इनएक्टिव अकाउंट हो गया है तो अपने बैंक की पेरेंट ब्रांच से संपर्क करें.

अगर आप घर बैठे ऑनलाइन खाता  खोलना चाहते हैं तो आपको इसके लिए बैंक के ऐप या उस बैंक की वेबसाइट पर जाना होगा. इसके बाद अकाउंट खोलने के ऑप्शन पर क्लिक कर ‘Apply Now’ पर जा सकते हैं.

बजट से पहले शेयर बाजार में आई बहार, कारोबार के दौरान सेंसेक्स 712 अंक चढ़ा व निफ्टी का रहा ये हाल

बजट से पहले हफ्ते के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार में अच्छी मजबूती है।बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का Sensex 700 अंक बढ़कर 57,990 पर पहुंच गया है।  नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का Nifty भी 220 अंक ऊपर 17320 के आसपास कारोबार कर रहा है।

आज लिस्टेड कंपनियों का बाजार मूल्यांकन बढ़कर 264.37 लाख करोड़ रुपए हो गया है। जबकि आखिरी कारोबारी सेशन में शुक्रवार को यह 261.23 लाख करोड़ रुपए था।

इस दौरान 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक 712.61 अंक या 1.25 प्रतिशत बढ़कर 57,912.84 पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह निफ्टी 216.95 अंक या 1.27 फीसदी की तेजी के साथ 17,318.90 पर आ गया। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज संसद में आर्थिक समीक्षा 2021-22 पेश करेंगी।

आज कारोबार के दौरान रिलायंस, वोडाफोन आइडिया, एयरटेल, एनटीपीसी, ब्रिटानिला, डॉ रेड्डीज, कोटक महिंद्रा बैक, एलएंडटी, सुजलॉन और एनटीपीसी जैसे शेयरों पर फोकस रहेगा।

इस आईपीओ का साइज 680 करोड़ रुपये है और यह 7.79 गुना सब्सक्राइब हुआ था। निफ्टी के मिडकैप, फाइनेंशियल, बैंकिंग और नेक्स्ट 50 इंडेक्स बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं।

संसद में घोषित होने के बाद Union Budget App पर उपलब्ध होगी बजट 2022 से जुडी हर अपडेट

भारत के वित्त मंत्रालय ने इस साल केंद्रीय बजट 2022 को डिजिटल प्रारूप में पेश करके पर्यावरण के अनुकूल रास्ता अपनाया है। पेपरलेस होने के एक कदम में, इस साल के बजट को 1 फरवरी को संसद में घोषित होने के बाद मोबाइल ऐप के माध्यम से तुरंत एक्सेस किया जा सकता है।

ऐप, जिसे ‘Union Budget ‘ के रूप में जाना जाता है, का उद्देश्य आम जनता को बजट 2022 से संबंधित सभी घोषणाओं और एक ही स्थान पर एकत्रित जानकारी प्रदान करना है।

जैसा कि नाम से पता चलता है, Union Budget बजट 2022 की घोषणाओं को समर्पित एक ऐप है। ऐप के यूजर 14 केंद्रीय बजट दस्तावेजों तक पहुंच सकते हैं, जिसमें बजट भाषण, अनुदान की मांग (डीजी), वार्षिक वित्तीय विवरण (आमतौर पर बजट के रूप में जाना जाता है), वित्त विधेयक आदि शामिल हैं। इन सभी दस्तावेजों को डाउनलोड के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।

>अपने Android फ़ोन पर Google Play Store पर जाएं

>Play Store के सर्च बार पर ‘Union Budget’ सर्च करें

>नेशनल इंफोर्मेटिक सेंटर द्वारा डेवलप ‘Union Budget’ नामक ऐप का चयन करें

>‘Install’ पर टैप करें और ऐप डाउनलोड होना शुरू हो जाएगा

 

 

भारत में पहली बार सेल के लिए उपलब्ध होगा Micromax In Note 2, 13,490 रु होगी इसकी कीमत

Micromax In Note 2 को इस हफ्ते की शुरुआत में भारत में लॉन्च किया गया था और अब यह आज पहली बार देश में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। इसमें क्वाड रियर कैमरा सेटअप और 6.43-इंच AMOLED डिस्प्ले के साथ पंच-होल डिजाइन, कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन और 20: 9 आस्पेक्ट रेश्यो है।

 नया लॉन्च किया गया माइक्रोमैक्स इन नोट 2 भारत में पहली बार आज दोपहर 12 बजे से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। नोट 2 में माइक्रोमैक्स की कीमत 13,490 रु, जो इसके एकमात्र 4GB+64GB वेरिएंट के लिए है।

माइक्रोमैक्स IN Note 2 पर मिल रहे हैं ऑफर्स की डिटेल:

– सिटी क्रेडिट/डेबिट कार्ड पर 10% की छूट, 1000 रुपये तक
– फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड पर 5% अनलिमिटेड कैशबैक
– लेनोवो स्मार्ट क्लॉक एसेंशियल 2,999 रुपये में पाएं
– ₹433/माह से शुरू होने वाली EMI

नए माइक्रोमैक्स स्मार्टफोन में क्या है खास:

– स्मार्टफोन डुअल नैनो सिम सपोर्ट के साथ आथा है और एंड्रॉइड 11 ओएस पर चलाता है। फोन में 6.43-इंच का फुल-एचडी + (1080×2400 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले 20: 9 आस्पेक्ट रेश्यो, 550 निट्स ऑफ पीक ब्राइटनेस और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्रोटेक्शन के साथ है।- फोटोग्राफी के लिए, फोन में 48-मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ क्वाड रियर कैमरा सेटअप है।

RBI ने उत्तर प्रदेश के इस कोऑपरेटिव बैंक पर एक लाख रुपये की निकासी सीमा समेत कई प्रतिबंध लगाए

भारतीय रिज़र्व बैंक आरबीआई) ने लखनऊ के इंडियन मर्केंटाइल कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड पर एक लाख रुपये की निकासी सीमा समेत कई प्रतिबंध लगा दिए हैं।

आरबीआई ने एक बयान में कहा कि लखनऊ स्थित सहकारी बैंक बिना उसकी मंजूरी के कोई ऋण, अग्रिम प्रदान या नवीनीकृत जारी नहीं करेगा और न ही कोई निवेश नहीं कर सकेगा।

आरबीआई ने कहा, बैंक के किसी जमाकर्ता को बचत, चालू या अन्य खातों में मौजूद कुल शेष राशि में से एक लाख रुपये से अधिक की राशि को निकालने की अनुमति नहीं दी जायेगी।

इससे पहले भी आरबीआई पारदर्शिता के अभाव में कई कोऑपरेटिव बैंक पर प्रतिबंध लगा चुका है।  कोऑपरेटिव बैंकों में निवेशकों के पैसा फंसने के बाद आरबीआई अब तेजी से सख्ती बरत रहा है। भारतीय रिजर्व बैंक ने हाल ही में कर्नाटक स्थित मिलथ कोऑपरेटिव बैंक पर प्रतिबंध लगाया था।

KIA के सेफ्टी फीचर्स में आई कमी के चलते कंपनी ने वापस मंगवाईं 4 लाख से अधिक कारें

किआ की कारों में एयरबैग को लेकर समस्या आने की बात सामने आई है, जिसके बाद कंपनी ने अपनी 410,000 से अधिक कारों को ठीक करने के लिए अमेरिका वापस मंगवा लिया है।

कंपनी ये फैसला ग्राहकों की सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए लिया है।कोरियाई ऑटोमेकर का कहना है कि एयर बैग कंट्रोल कंप्यूटर कवर मेमोरी चिप से संपर्क कर सकता है और इलेक्ट्रिकल सर्किट को नुकसान पहुंचा सकता है।  डीलर कंप्यूटर का निरीक्षण करेंगे और या तो सॉफ्टवेयर को अपडेट करेंगे या इसे बदल देंगे।

आपको बता दें, मालिकों को 21 मार्च से मेल कर के सूचित किया जाएगा। अमेरिकी सुरक्षा नियामकों द्वारा शुक्रवार को पोस्ट किए गए दस्तावेजों में किआ का कहना है कि कोरिया में यह समस्या पिछले जुलाई में सामने आई थी। कंपनी का कहना है कि उसके पास 13 ग्राहक शिकायतें और 947 वारंटी दावे हैं, लेकिन कोई दुर्घटना या चोट की सूचना नहीं मिली।

कुछ समय पहले किआ कैरेंस को ग्लोबली पेश किया गया था, वहीं इस कार से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट की बात करें तो, कंपनी ने इस एमपीवी कार की बुकिंग 14 जनवरी से करने की घोषणा की है।  3-रो व्हीकल को पांच ट्रिम वेरिएंट में पेश किया जाएगा ।

 

सैमसंग के इस स्मार्ट टीवी की खरीद पर अब आपको मिलेगा शानदार ऑफर, देखिए यहाँ

एमेजॉन पर सैमसंग के स्मार्ट टीवी पर सबसे शानदार ऑफर चल रहा है.यहां आपको 32 इंच से लेकर 55 इंच के सभी मॉडल पर बंपर छूट मिल रही है. फ्लैट कैश डिस्काउंट के बाद HDFC Card से पेमेंट करने पर 3000 रुपये का इंस्टेंट कैशबैक है.   2,300 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी सैमसंग के टीवी पर मिल रहा है. जानिये बेस्ट 3 Samsung Smart TV की डील.

1-Samsung 138 cm 

इस टीवी की कीमत है 1,44,900 लेकिन डील में मिल रहा है 88,990 रुपये में यानी इसकी MRP पर सीधे 54,910 रुपये का ऑफ है. इस टीवी पर 2,300 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस है. ये QLED स्मार्ट टीवी है जिसका Full Form होता है Quantum Dot LED. ये एक एडवांस टेक्नॉलोजी है जो एक proprietary panel technology होती है और ये सैमसंग और दूसरे ब्रांड के टीवी में इस्तेमाल होती है. सिंपल भाषा में कहें तो इस टेक्नॉलोजी से टीवी की पिक्चर क्वालिटी और अच्छी दिखती है. इस टीवी में वॉयस असिस्टेंस है

2-Samsung 108 cm 

इस सेल में सैमसंग का 43 इंच का स्मार्ट टीवी मिल रहा है 36,990 रुपये में जिसकी कीमत है 52,900 रुपये. यानी इस टीवी पर 16 हजार से ज्यादा का फ्लैट डिस्काउंट है साथ ही एक्सचेंज बोनस और बैंक ऑफर अलग से हैं. इस टीवी का रिजॉल्यूशन Crystal 4K UHD है. इसमें 3 HDMI ports हैं. Dolby Digital Plus और Q Symphony के साथ 20W का साउंड आउटपुट है.

 

Jaguar Land Rover India ने अपने ग्राहकों के लिए की बड़ी अनाउंसमेंट, इस SUV की बुकिंग आज से हुई शुरू

जगुआर लैंड रोवर इंडिया ने अनाउंसमेंट की है कि भारत में नई रेंज रोवर एसवी एसयूवी की बुकिंग आज से शुरू हो गई है. एसयूवी, जिसे पहले ही ग्लोबल मार्केट में पेश किया जा चुका है, अब भारतीय कस्टमर्स के लिए भी उपलब्ध होगी.

रेंज रोवर एसवी  कई कस्टमाइज ऑप्शन्स के साथ आती है, जिसमें स्पेशल डिजाइन थीम, डिटेल और लुक शामिल हैं. Land Rover के स्पेशल व्हीकल ऑपरेशंस द्वारा डेवलप एसयूवी, स्टैंडर्ड और लॉन्ग व्हीलबेस दोनों वेरिएंट्स में उपलब्ध होगी.

यह 523 hp की मैक्सिमम पावर और 750 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. 3.0-लीटर स्ट्रेट-सिक्स डीजल चुनने का ऑप्शन भी है जिसमें 346 hp का पावर आउटपुट और 700 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है.

लैंड रोवर रेंज रोवर एसवी (Land Rover Range Rover SV) लॉन्ग व्हीलबेस कस्टमर्स को अपनी एसयूवी को चार सीटों वाले एसवी सिग्नेचर सूट के साथ कस्टमाइज करने का ऑप्शन देगा, जिसमें इलेक्ट्रिकल क्लब टेबल और इंटीग्रेटेड रेफ्रिजरेटर होगा.

रेंज रोवर एसवी के डिजाइन को नए फ्रंट बंपर और पांच बार ग्रिल के साथ अपग्रेड किया गया है. पावरट्रेन और डिजाइन थीम के आधार पर कस्टमर यह भी सलेक्ट कर सकते हैं कि उनके पहिए कैसे दिखेंगे.

Gold Price Today: सोने-चांदी में निवेश करने का सुनेहरा मौका, यहाँ जानिए आज का ताज़ा रेट

बीते कुछ दिनों से सोने की कीमत में लगातार हो रही तेजी के बाद आज इसमें गिरावट देखी जा रही है। ऐसे में यदि आप सोना खरीदने की योजना बना रहे हैं तो अच्छा समय हो सकता है।

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर गुरुवार को सोने के भाव में 1.12 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई, इसके अलावा चांदी की कीमत में भी गिरावट दर्ज की गई है।

निवेशकों और औद्योगिक मांग में कमी के चलते सोना और चांदी भारी गिरावट पर रही. जयपुर सर्राफा कमेटी  की ओर से जारी भावों के अनुसार सोना कीमतों में 550 से 600 रुपये प्रति दस ग्राम की गिरावट रही.

सोना 24 कैरेट 49,950 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा. वहीं सोना जेवराती 47,700 रुपये, सोना 18 कैरेट 39,600 रुपये प्रति दस ग्राम रहा. सोना 14 करैट 31,600 रुपये प्रति दस ग्राम रहा.

इस लिहाज से सोनना अधिकतम मूल्य से 7,900 रुपए सस्ता हो चुका है।मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर आज सोने की कीमत 1.12 फीसदी की गिरावट के साथ 48,305 रुपए प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है। चांदी का भाव 1.23 की गिरावट के साथ 63,282 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गया है।