Friday , November 22 2024

बिज़नेस

दुनिया की इस सबसे सस्ती कार में आपको भी मिलेंगे दमदार फीचर्स, साइज में छोटी लेकिन स्टोरेज में हैं बड़ी

अगर आप सोच रहे हैं कि ऊपर Qute की स्पेलिंग गलत लिखी है, तो हम आपको बता दें कि यहां हम बात Qute के बारे में करने वाले हैं, ये असल में एक क्वाड्रिसाइकिल है, जो दिखने में कार जैसी है और इस हिसाब से ये देश की सबसे सस्ती कार है…

कंपनी का दावा है कि सीएनजी से चलने पर ये एक किलोग्राम में 50 किलोमीटर, पेट्रोल पर एक लीटर में 34 किलोमीटर और एलपीजी पर एक लीटर में 21 किलोमीटर का माइलेज देती है. Qute को पहले RE60 के नाम से जाना जाता था.

Qute की लंबाई 2.7 मीटर है. इसमें सामान रखने के लिए 20 लीटर का फ्रंट स्टोरेज है, हालांकि इसकी छत पर रैक लगाकर स्टोरेज क्षमता बढ़ाई जा सकती है. इसमें ड्राइवर समेत 4 लोग बैठ सकते हैं.

इसलिए इसे एक अलग कैटेगरी के तौर पर पहचाना जाता है. Qute को लास्ट माइल कनेक्टिविटी को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है. ये आम ऑटोरिक्शा और टैक्सी का मिला हुआ रूप है .

इसका उपयोग पब्लिक ट्रांसपोर्ट में किया जाता है. लेकिन एबीएस और एयरबैग के फीचर्स के अलावा कुछ और कंडीशन के साथ अब सरकार ने इसे इसे पर्सनल व्हीकल के तौर पर यूज करने की भी अनुमति दी है.

 

Bajaj लॉन्च करेगी टू-सिलेंडर वाली ये धांसू पल्सर, यहाँ देखिए बाइक के फीचर्स व संभव मूल्य

Bajaj Auto ने Twinner नाम के ट्रेडमार्क के लिए आवेदन दायर किया है। हालांकि इसका कोई सीधा संकेत नहीं है कि कंपनी के मन में क्या है, लेकिन यह Triumph Motorcycles  के साथ अपनी नई साझेदारी के तहत कई प्रीमियम उत्पादों का विकास कर रही है।

 इस दावे का समर्थन करने के लिए कोई आधिकारिक रिपोर्ट नहीं है। ट्रेडमार्क दस्तावेज से पता चलता है कि यह नाम खासतौर पर मोटरसाइकिल और स्कूटर के लिए प्रस्तावित किया गया है। सर्टिफिकेट में इलेक्ट्रिक वाहनों का कोई जिक्र नहीं है।

यह विशेष रूप से भारतीय बाजार के लिए सस्ती मिड-कैपेसिटी वाली बाइक का उत्पादन करेगी। इन उत्पादों के साथ कंपनी मुख्य रूप से मिड-साइज के बाइक बाजार को लक्षित करेगी जो इस समय Royal Enfield (रॉयल एनफील्ड), Kawasaki (कावासाकी) जैसे अन्य खिलाड़ियों के कब्जे में है।

यह मॉडल ट्रायम्फ के आइकॉनिक Bonneville range (बोनविले रेंज) की तरह एक नियो-रेट्रो डिजाइन के साथ उतारा जा सकता है।
कंपनी ने महाराष्ट्र में पुणे के पास अकुर्दी में अपने नए ईवी मैन्युफेक्चरिंग प्लांट की आधारशिला रखते हुए अपने इलेक्ट्रिक वाहनों पर ध्यान केंद्रित किया है।

TAGG ने मार्किट में लांच किया TAGG Liberty Buds Pro, 1,199 रुपये में यहाँ से खरीदे

घरेलू लाइफस्टाइल स्मार्ट वियरेबल कंपनी TAGG ने अपने नए TWS ईयरबड्स TAGG Liberty Buds Pro को लॉन्च कर दिया है। TAGG Liberty Buds Pro की बिक्री अमेजन इंडिया से 1,199 रुपये में हो रही है।

TAGG Liberty Buds Pro में बेहतर कॉलिंग के लिए बैकग्राउंड नॉइज कैंसिलेशन के साथ क्वॉड माइक (4 माइक) और 3 इन-बिल्ट इक्वलाइजर सेटिंग्स मिलती है जिसे टैप करके बदला जा सकेगा। इक्वलाइजर के लिए गेमिंग मोड, बासएक्स मोड और बैलेंस्ड मोड मिलेंगे।

TAGG Liberty Buds Pro को एप के जरिए एक्सेस किया जा सकेगा। एप के जरिए ईयरबड्स के को एक्टिव किया जा सकेगा। इसमें फास्ट चार्जिंग भी दी गई है और वाटर रेसिस्टेंट के लिए इसे IPX5 की रेटिंग मिली है।

पिछले सप्ताह ही घरेलू ब्रांड TAGG ने अपनी नई स्मार्टवॉच TAGG Verve Active को भारतीय बाजार में पेश लॉन्च किया है। TAGG Verve Active को ऐसे ग्राहकों को ध्यान में रखकर पेश किया गया है जो कि कम कीमत में एक अच्छी स्मार्टवॉच की तलाश कर रहे हैं। TAGG Verve Active को 1.70 इंच की बड़ी डिस्प्ले के साथ पेश किया गया है। इसकी कीमत 1,899 रुपये रखी गई है।

TAGG Verve Active की बैटरी लाइफ को लेकर 35 दिनों के बैकअप का दावा किया गया है। इसके अलावा इसमें 24 स्पोर्ट्स मोड दिए गए हैं। इस वॉच में Realtek8752x प्रोसेसर है। एप के जरिए आपको 100 से भी ज्यादा वॉच फेसेज मिलेंगी। TAGG Verve Active में जीपीएस नहीं है, ऐसे में यह एप के जीपीएस सपोर्ट के साथ काम करेगी।

2022 Audi Q7 Facelift को खरीदने का बना रहे हैं मन तो एक बार जान ले इसके धांसू फीचर्स

पहली पीढ़ी की Q7 ने बहुत तेजी से हिट किया और उसने ऑडी को एक प्रमुख एसयूवी प्लेयर के रूप में बदल दिया. साथ ही, इसे लक्जरी एसयूवी सेगमेंट में एक लीडर बनने का मौका दिया. इस बार बिल्कुल नए मॉडल के रूप में लौटी है.

हालांकि, बिल्कुल नया इंटीरियर Q7 को सिर्फ फेसलिफ्ट के बजाय लगभग ‘नई’ कार बनाता है. ग्लॉस ब्लैक ट्रिम, डुअल स्क्रीन और नया लुक, केबिन को पहले वाले से पूरी तरह बदल देता है.

स्टीयरिंग व्हील अब स्पोर्टियर हो गया है. इसके अलावा बहुत सारे क्रोम, मेटल और ग्लॉस ब्लैक ट्रिम हैं, जो डैशबोर्ड को बेहतर बनाते हैं. लग्जरी फील को बरकरार रखते हुए यह अब बहुत अधिक आधुनिक है. यह वैसी ही है, जैसी इस सेगमेंट में एक एसयूवी से उम्मीद की जाती है.

नया लेदर अपहोल्स्ट्री चमकदार काले रंग के साथ अच्छी तरह से मेल खाता है जबकि डैश के ऊपर कठोर लेकिन उच्च गुणवत्ता वाला प्लास्टिक मिलता है. दूसरे शब्दों में कहें, इसे अच्छी तरह से तैयार किया गया लगता है.

सुरक्षा के लिहाज से इसमें 8 एयरबैग, अडैप्टिव विंडशील्ड वाइपर, स्टीयरिंग असिस्ट के साथ लेन डिपार्चर वार्निंग और बहुत कुछ हैं.  यह एक प्लस पॉइंट है. पीछे की सीटें लेगरूम या आराम के मामले में वास्तव में अच्छी हैं. सेंट्रल टनल इसे पीछे की ओर अधिक आरामदायक 4-सीटर बनाती है.

8000mAh की बैटरी वाला Vivo Pad खरीदने का बना रहे हैं मन तो जान ले इससे जुड़े सभी फीचर्स

स्मार्टफोन की दुनिया में अलग मुकाम हासिल करने के बाद वीवो  अब टैबलेट की दुनिया में एंट्री कर रहा है. वीवो अपना पहला एंड्रॉइड टैबलेट वीवो पैड  लॉन्च करने जा रहा है.

Vivo ने अपने पहले एंड्रॉयड टैबलेट Vivo Pad के लिए यूरोपियन यूनियन इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी  के साथ ट्रेडमार्क “वीवो पैड” रजिस्टर्ड किया था. बताया जा रहा है कि वीवो अपने टैबलेट को जून में लॉन्च कर सकता है.

Android ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करने वाले इस टैबलेट में कई नए फीचर्स देखने को मिलेंगे. टैक एक्सपर्ट का कहना है कि Vivo Pad का मुकाबला Xiaomi Pad से हो सकता है.

इस टैबलेट के अन्य फीचर्स जैसे- कैमरा, स्क्रीन आदि की फिलहाल कोई जानकारी सामने नहीं आई है. इस टैब में LCD या LED डिस्प्ले पैनल का इस्तेमाल किया जा सकता है. टैब में डुअल रियर कैमरा और LED फ्लैश फीचर दिए जाने का अनुमान है. टैबलेट ओरिजिनओएस (OriginOS) आउट ऑफ द बॉक्स पर काम कर सकता है.

बताया जा रहा है कि टैबलेट (Tablet) की कीमत चीन में लगभग 23,500 रुपये होगी. इसके अलावा, कई और दिग्गज स्मार्टफोन निर्माता कंपनिया अपने टैबेलेट पर काम कर रही हैं. वीवो के सब-ब्रांड iQOO के भी एक टैबलेट लॉन्च करने की उम्मीद है.

“पीएम के नाम, फोटो व राष्ट्रीय प्रतीकों का इस्तेमाल PM राष्ट्रीय आपदा राहत कोष के लिए उचित”-बॉम्बे हाईकोर्ट

पीएम केयर्स फंड का मुद्दा एक बार फिर उछला है। इस बार बॉम्बे हाईकोर्ट में इस मामले में याचिका दायर की गई है। हालांकि हाईकोर्ट द्वारा जारी नोटिस के जवाब में पीएमओ ने साफ तौर पर कहा है कि इस फंड के लिए पीएम नरेंद्र मोदी का नाम, उनके फोटो, तिरंगे व अन्य राष्ट्रीय चिंहों का इस्तेमाल किया जा सकता है।

पीएम केयर्स फंड की स्थापना 27 मार्च 2020 को एक सार्वजनिक धर्मादा ट्रस्ट के रूप में की गई थी। इसका मकसद सार्वजनिक स्वास्थ्य की आपात स्थिति या प्राकृतिक आपदा के दौरान लोगों को सहायता प्रदान करना है।

कांग्रेस कार्यकर्ता विक्रांत चव्हाण ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर पीएम केयर्स फंड के लोगो से पीएम का नाम, उनका फोटो व राष्ट्रीय प्रतीक चिंह हटाने की मांग की है।  पीएम केयर्स (PM CARES) फंड के लिए इन प्रतीकों व तस्वीरों का उपयोग राष्ट्रीय चिंह व नाम के अनुचित इस्तेमाल की रोकथाम के कानून का उल्लंघन है।

पीएमओ ने कहा कि प्रधानमंत्री पीएम केयर्स फंड के पदेन अध्यक्ष हैं और रक्षा मंत्री, गृह मंत्री व वित्त मंत्री इसके पदेन ट्रस्टी हैं। इस फंड के सभी ट्रस्टी नि:शुल्क कार्य करते हैं। न्यासी बोर्ड के पदेन अधिकारी केवल प्रशासनिक सुविधा और ट्रस्ट के सुचारू संचालन की दृष्टि से नियुक्त किए गए हैं।

Rolls-Royce की सबसे महंगी कार ‘बोट टेल’ की दूसरी यूनिट जल्द मार्किट में देगी दस्तक, डाले फीचर्स पर एक नजर

विश्व की महंगी और लग्जरी कार कंपनियों में ‘रोल्स-रॉयस’ का अपना अलग मुकाम है. रोल्स-रॉयस अपनी कारों की बनावट, फीचर्स और लग्जरी के लिए पूरी दूनिया में फेमस है. अब रोल्स-रॉयस की सबसे महंगी कार ‘बोट टेल’ की दूसरी यूनिट जल्द ही लॉन्च होने जा रही है.

राल्स-रॉयस विश्व की सबसे महंगी कार बोट टेल  के सिर्फ तीन मॉडल ही बनाएगा, जिसकी कीमत भारतीय मुद्रा में तकरीबन 208 करोड़ रुपये हो सकती है.

हालांकि, राल्स-रॉयस ने बोट टेल  कार की दूसरी यूनिट को लेकर अभी किसी भी प्रकार का खुलासा नहीं किया है लेकिन उम्मीद लगाई जा रही है कि यह कार पहली यूनिट से अलग होगी. ग्राहकों द्वारा बताए गए डिजाइन के अनुसार इस कार का इंटीरियर और बॉडीवर्क किया गया है.

बोट टेल कार की दूसरी यूनिट में वही ट्विन-टर्बो 6.7 लीटर V12 इंजन हो सकता है, जो बाकी Rolls-Royce रेंज में मिलता है. यह इंजन कलिनन और फैंटम मॉडल्स में भी इस्तेमाल किया जाता है. इंजन 563 HP तक का पावर जेनरेट करता है.

सोने और चांदी में निवेश करने का सुनेहरा मौका, दोनों धातुओं की कीमत में दिखा ये बदलाव

एमसीएक्स पर कीमती धातुओं सोने और चांदी की कीमतों एक बार फिर तेजी देखने को मिली। अगर आप आज आभूषण खरीदने का मन बना रहे हैं तो आपके लिए दोनों कीमती धातुओं के ताजा भाव जानना फायदेमंद होगा।

सोने की कीमत में आज 0.07 फीसदी की तेजी आई है। इसके साथ दस ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत बढ़कर 47,960 रुपये पर पहुंच गई है। इसके साथ ही चांदी की कीमत में भी इजाफा हुआ है।
 कुछ लोग 18 कैरेट सोने का भी इस्तेमाल करते हैं। आभूषण पर कैरेट के हिसाब से हॉल मार्क बना होता है। 24 कैरेट सोने के आभूषण पर 999 लिखा होता है, जबकि 23 कैरेट पर 958, 22 कैरेट पर 916, 21 कैरेट पर 875 और 18 कैरेट पर 750 लिखा होता है।

देश भर में सोने के आभूषणों की कीमत उत्पाद शुल्क, राज्य करों और मेकिंग चार्ज के कारण बदलती रहती है। आप अपने शहर सोने की कीमत मोबाइल पर भी चेक कर सकते हैं।  जिस नंबर से मैसेज करते हैं उसी नंबर पर आपके मैसेज आ जाएगा।

Personal Loan लेते समय इन गलतियों से बचे अथवा आपको भी देना होगा हाई रेट ऑफ इंटरेस्ट 

जीवन में कभी-कभी ऐसा समय भी आता है जब हमें पैसों की अचानक जरूरत पड़ जाती है. ऐसे में कई बार हमें लोन लेने  की जरूरत पड़ जाती है. पैसे की इस जरूरत को पर्सनल लोन  से पूरा कर सकते हैं.

हम आपको कुछ गलतियों के बारे में बताते हैं जिससे आपके समय की बचत तो होगी ही और बाद में किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा. वह गलतियां हैं-

आपको बता दें कि कई बार लोन लेने की जल्दी में लोग अच्छी तरह से रेट ऑफ इंटरेस्ट  का ध्यान नहीं रखते हैं. इस कारण उन्हें बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ता है. लोन लेने से पहले आप कम से कम तीन से चार बैंक ऑप्शन्स जरूर तलाशें और इसके बाद ही लोन लें.

अगर आपकी क्रेडिट हिस्ट्री खराब है तो इससे यह समझा जाता है कि उस व्यक्ति को पैसे की ज्यादा जरूरत है. इससे आपके सिबिल पर बुरा प्रभाव पड़ता है. इसलिए लोन लेने से पहले अपनी क्रेडिट हिस्ट्री को अच्छी तरह से जांच लें. कोशिश करें कि कोई भी लोन लें तो उसे सही समय पर जरूर चुकाएं. इससे आपको बाद में किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा.

आपको बता दें कि लोन लेने से पहले आप अपनी EMI की ठीक से जांच जरूर करें. इसके लिए आप EMI कैलकुलेटर का इस्तेमाल कर सकते हैं. इससे आपको यह हिसाब लग पाएगा कि आपको हर महीने लोन में कितने रुपये का भुगतान करना होगा.

 

Maruti Suzuki के बाद अब इस कंपनी ने Commercial Vehicles की कीमतों में बढ़ोतरी का किया एलान

मारुति सुजुकी के बाद टाटा मोटर्स  ने नए साल में भी पैसेंजर कारों के दाम बढ़ाने का ऐलान कर दिया है. नई कीमतें बुधवार 19 जनवरी 2022 से ही लागू हो जाएंगी

टाटा मोटर्स ने घोषणा की है कि कंपनी 19 जनवरी से औसतन 0.9 फीसदी अपने पैसेंजर गाड़ियों की कीमतें बढ़ाने जा रही है. किस गाड़ियों की कीमतों में कितवनी बढ़ोतरी होगी ये मॉडल वैरिएंट पर निर्भर करेगा. हालांकि टाटा मोटर्स ने कहा है .

टाटा मोटर्स ने अपने बयान में कहा है कि लागत बढ़ने के चलते कंपनी को दाम बढ़ाने का फैसला लेना पड़ा है. कंपनी बढ़े लागत का बड़ा भाग खुद वहन कर रही है लेकिन कुछ हिस्सा कीमतों में बढ़ोतरी कर उसे पूरा किया जा रहा है.

इससे पहले मारुति सुजुकी इंडिया  ने अपने कई मॉडलों के दाम 4.3 फीसदी तक बढ़ा दिए हैं. उत्पादन लागत में हुई वृद्धि के बोझ को आंशिक रूप से कम करने के लिए उसे यह कदम उठाया गया है.