Saturday , November 23 2024

बिज़नेस

HDFC और एसबीआई के ग्राहकों के लिए आई बड़ी खबर, फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दरों में की बढ़ोतरी

बिजनेस डेस्कः देश में कोरोना वायरस महामारी शुरू होने के बाद से ही बैंकों ने लगातार फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दरों में कटौती की है और लोगों को अच्छे रिटर्न नहीं मिले हैं लेकिन अब भारतीय स्टेट बैंक, HDFC बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक ने ग्राहकों को बड़ा तोहफा दिया है। बैंकों ने फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी का ऐलान किया है।

SBI की वेबसाइट पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, 1 साल से लेकर 2 साल से कम की अवधि के लिए फिक्स डिपॉजिट पर ब्याज दर 5.0 प्रतिशत से बढ़ाकर 5.1 प्रतिशत कर दी गई है।  वरिष्ठ नागरिकों के लिए यह दर 5.50 फीसदी से बढ़ाकर 5.60 फीसदी कर दी गई है।

एचडीएफसी बैंक ने भी फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है। बढ़ी हुई ब्याज दरें 12 जनवरी 2022 से लागू हो गई हैं। बैंक ने चुनिंदा अवधि पर दरों में वृद्धि की है। 2 साल से 3 साल में मैच्योर होने वाली FD पर अब 5.20 फीसदी का लाभ मिलेगा।

 

एप्पल की आईफोन 14 सीरीज को लेकर हुआ ये बड़ा एलान, सितंबर 2022 में होगा लांच

एप्पल आईफोन 14 सीरीज की लॉन्चिंग को लेकर एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सितंबर 2022 में आईफोन 14 सीरीज की लॉन्चिंग होगी.

हालांकि लॉन्चिंग से पहले ही iPhone 14 सीरीज की कुछ डिटेल लीक हो गई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक Apple iPhone 14 सीरीज के तहत iPhone 14, iPhone 14 Max, iPhone 14 Pro iPhone 14 Pro Max को लॉन्च किया जाएगा.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सभी चार मॉडल में 120Hz स्क्रीन डिस्प्ले सपोर्ट दिया जा सकता है उसकी वजह से वीडियो गेमिंग का एक्सपीरिएंस काफी अच्छा हो जाएगा. हालांकि रियर पैनल पर मिलने वाले बाकी लेंस के बारे में फिलहाल जानकारी सामने नहीं आ पाई है.

iPhone 14 की संभावित कीमत 799 डॉलर (करीब 59,000 रुपये), iPhone 14 Pro की 1099 डॉलर (करीब 81,000 रुपये), iPhone 14 Max की 899 डॉलर (करीब 66,000 रुपये) iPhone 14 Pro Max की संभावित कीमत 1199 डॉलर (लगभग 88,500 रुपये) हो सकती है.

अब आप भी घर बैठे कमा सकते हैं 20 हज़ार रुपये वो भी बस इन सरल सवालों का जवाब देकर

ई-कॉमर्स प्लैटफॉर्म अमेज़न  पर डेली ऐप क्विज़ का नया एडिशन शुरू हो गया है. ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon आज अपने Quiz में अमेज़न पे बैलेंस पर 20,000 रुपये जीतने का मौका दे रहा है.

ये क्विज़ अमेज़न के मोबाइल ऐप पर मौजूद है. जानकारी के लिए बता दें कि ये डेली क्विज़ हर दिन सुबह 8 बजे शुरू होता है और रात 12 बजे तक चलता रहता है. क्विज़ में सामान्य ज्ञान  और करंट अफेयर्स के पांच सवाल होते हैं.

इस तरह के ढेर सारे इनाम जीतने के लिए आपको क्विज में पूछे गए सभी सवालों के सही जवाब देना होते हैं. क्विज़ के दौरान पूछे गए हर सवाल में चार ऑप्शन दिए जाते हैं.

 Quiz?

सवाल.1: The latest Rajamouli movie RRR has been inspired by the lives of Telugu freedom fighters Alluri Sitarama Raju and who among these?

जवाब 1: Komaram Bheem.

सवाल .2: Which country has made same-sex marriage to be legal from July 1, 2022?

जवाब 2: Switzerland.

सवाल .3: Which Swedish telecommunications company made its largest-ever acquisition by buying Vonage for $6.2 billion?

जवाब 3: Ericsson.

सवाल .4: Where was the first outlet of this company started?

जवाब 4: Vermont.

सवाल .5: In Hong Kong, this food is eaten as street food and called what?

जवाब 5: Grid Cake.

Vivo X80 Series लांच से पहले ही ग्राहकों के बीच हुआ लीक, कैमरा-प्रोसेसर ने लुटा सबका ध्यान

वीवो X70 सीरीज के डिवाइसेज ने भारत में अपना ग्लोबल डेब्यू किया।  लॉन्च के 4 महीने बाद, कंपनी X70 सीरीज के अपग्रेड वर्जन पर काम कर रही है, क्योंकि अपकमिंग वीवो X80 सीरीज हैंडसेट के स्पेसिफिकेशन को वीबो पर लीक कर दिया गया है।

लीक हुई जानकारी के अनुसार, वीवो X80 और वीवो X80 प्रो क्रमशः डाइमेंसिटी 8000 और डाइमेंसिटी प्रोसेसर से लैस होंगे। वहीं, वीवो X80 प्रो+ में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 प्रोसेसर का इस्तेमाल होगा।

वीवो X80 और वीवो X80 प्रो ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8000 और डाइमेंसिटी 9000 प्रोसेसर से लैस होंगे। जबकि टॉप वेरिएंट वीवो X80 प्रो+ एक क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 चिपसेट को स्पोर्ट कर सकता है।

सेल्फी के लिए वीवो X80 और वीवो X80 प्रो में ऑटो फोकस के साथ 44MP सेंसर का इस्तेमाल हो सकता है। जबकि, X80 Pro+ में 50MP का फ्रंट शूटर देने की बात कही गई है।

X80 के बारे में कहा जा रहा है कि यह 55W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। दूसरी ओर, प्रो सीरीज के डिवाइस को 66W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट करने के लिए कहा जा रहा है।

Vivo Y21e भारतीय बाजार में हुआ लांच, 5000mAh की बैटरी के साथ मिलेगा 64 जीबी स्टोरेज

वीवो ने अपने एक और बजट स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में उतार दिया है। Vivo Y21e एक पॉकेट फ्रेंडली फोन है जिसमें स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है।

Vivo Y21e के 3 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज की कीमत 12,990 रुपये है। फोन को एक ही वेरियंट में पेश किया गया है। इसके साथ एक्सटेंडेड रैम फीचर भी मिलता है जिससे रैम 0.5GB तक बढ़ जाएगा।

वीवो के इस नए फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें प्राइमरी लेंस 13 मेगापिक्सल का है और इसका अपर्चर f/2.2 है। दूसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मैक्रो है जिसका अपर्चर f/2.4 है। फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है जिसका अपर्चर f/1.8 है।

Vivo Y21e के साथ 5000mAh की बैटरी है जिसके साथ 18W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है। इसमें रिवर्स फास्ट चार्जिंग भी है जिससे आप दूसरे गैजेट जैसे स्मार्टवॉच या ईयरफोन को चार्ज कर सकेंगे। इसमें फेस अनलॉक भी है।

Realme 9i स्मार्टफोन 18 जनवरी को मार्किट में देगा दस्तक, 14,999 रुपये तक होगा इसका मूल्य

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Realme भारत में नया स्मार्टफोन रियलमी 9आई लॉन्च करने जा रही है. कंपनी नए Realme 9i स्मार्टफोन को 18 जनवरी को लॉन्च करेगी.

कुछ दिन पहले वियतनाम में Realme 9i स्मार्टफोन का अनावरण किया गया था. वैसे तो रियलमी द्वारा इस नए फोन की कीमतों का खुलासा नहीं किया गया है लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रही कीमतों में रियलमी 9आई के दाम 14,999 रुपये के आसपास बताये जा रहे हैं.

Realme 9i Smartphone के कैमरा की बात करें तो फोन के बैक में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा, साथ में 2 मेगापिक्सल के दो कैमरा सेंसर दिए गए हैं. सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर मौजूद है.

फोन में 50MP का दमदार कैमरा दिया जा सकता है. नए स्मार्टफोन में स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर (Snapdragon 680) मिलेगा जो 6nm पर आधारित होगा. फोन में 6GB LPDDR4X रैम और 128 जीबी स्टोरेज दी गई है. कार्ड की मदद से स्टोरेज को 1टीबी तक बढ़ाना संभव है.

OnePlus 9RT 5G स्मार्टफोन की कीमत 40 से 50,000 रुपये के बीच हो सकती है. और अगर इसके फीचर्स पर नजर डालें तो वनप्लस 9RT 5G स्मार्टफोन में 6.62 इंच का Fluid AMOLED डिस्प्ले की बात कही जा रही है. इसके डिस्प्ले में फुल एचडी प्लस (Full HD+) रेजोलूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट दिया जा सकता है.

रोड टेस्टिंग के दौरान स्पॉट हुई ZS EV फेसलिफ्ट, पहली नजर में कार से आपको हो जाएगा प्यार

भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों के प्रति बढ़ती मांग को देखते हुए देश दुनिया की बड़ी से बड़ी कार कंपनियां एक से बढ़ कर एक इलेक्ट्रिक व्हीकल्स निकाल रही हैं. देश में पेट्रोल-डीज़ल की ऊंची कीमतों सरकार के सपोर्ट इलेक्ट्रिक वाहनों पर अच्छी सब्सिडी देने की वजह से भारत में इलेक्ट्रिक गाड़ियों.

जानकारों के मुताबिक अब इंग्लैंड की ऑटोमोबाइल कंपनी एमजी मोटर (MG Motor) इस साल एक नई इलेक्ट्रिक कार ZS EV फेसलिफ्ट 2022 को लॉन्च करने के फ़िराक में है.  रोड टेस्टिंग के दौरान इस इलेक्ट्रिक कार को देश में पहली बार देखा गया.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एमजी मोटर की इस नई इलेक्ट्रिक कार ZS EV फेसलिफ्ट 2022 अगले महीने यानि की फरवरी 2022 में भारत में लॉन्च हो सकती है. एमजी मोटर की इस नई इलेक्ट्रिक कार ZS EV फेसलिफ्ट 2022 में इंटीग्रेटेड डे-लाइट रनिंग लाइट्स वाले हेडलैम्प्स मिलेंगे. साथ ही इस इलेक्ट्रिक कार में अपडेटेड फ्रंट एंड रियर बम्पर, स्पोर्टी डिज़ाइन नए अलॉय व्हील्स मिलेंगे.

इससे इस इलेक्ट्रिक कार को 480 किलोमीटर तक की ड्राइविंग रेंज मिल सकती है. ZS EV फेसलिफ्ट 2022 के लॉन्च के ज़रिए एमजी मोटर देश की सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली इलेक्ट्रिक कार Tata Nexon EV को टक्कर दे सकती है.

 

Electric Bike खरीदने का बना रहे हैं मन तो ये क्रूजर मोटरसाइकिल आपके लिए रहेगी बेस्ट, जरुर देखें

भारत में नए इलेक्ट्रिक व्हीकल्स का बोलबाला हो गया है. ग्राहकों को इलेक्ट्रिक बाइक का जादू सर चढ़ कर बोलने लगा है. देश दुनिया की बड़ी से बड़ी कम्पनियां भी इलेक्ट्रिक व्हीकल्स निकाल रही है.

इसी सेगमेंट में भारत में एक नई इलेक्ट्रिक क्रूजर मोटरसाइकिल लॉन्च होने जा रही है. इस मोटरसाइकिल का नाम कोमाकी रेंजर इलेक्ट्रिक क्रूजर  है. जानकारों के मुताबिक कंपनी का दावा है कि यह भारत की पहली प्योर इलेक्ट्रिक क्रूजर मोटरसाइकिल होगी.

कोमाकी रेंजर मोटरसाइकिल के डिजाइन की पेशकश कंपनी द्वारा अपनी ऑफिशियल साइट वीडियो पर शेयर किया गया है जो बिलकुल बजाज एवेंजर की तरह है.

इस बाइक के बारें में बात करें तो यह मोटरसाइकिल शाइनिंग क्रोम एलीमेंट्स में है. साथ ही इसमें रेट्रो थीम का राउंड एलईडी लैंप इस्तेमाल किया गया है.इसमें एक हैंडल दिया गया है. साथ ही सिंगल पोड इंस्ट्रूमेंट कलस्टर दिया गया है.  कंपनी का दावा है कि यह रेंजर इलेक्ट्रिक क्रूजर मोटर साइकिल 4 किलोवाट की बैटरी पैक है जो 5000W की मोटर को पावर देती है.

 

शेयर बाज़ार में शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स 100 अंक चढ़ा, निफ्टी 18,200 के पार

इंफोसिस, टीसीएस और मारुति जैसे बड़े शेयरों में बढ़त के कारण प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स बृहस्पतिवार को शुरुआती कारोबार में करीब 100 अंक चढ़ गया।30 शेयरों वाला सूचकांक 99.04 अंक या 0.16 फीसदी की तेजी के साथ 61,249.08 पर था।

सेंसेक्स में सबसे अधिक दो प्रतिशत से ज्यादा की बढ़त पॉवरग्रिड में हुई। इसके अलावा टाटा स्टील, टीसीएस, इंफोसिस, मारुति और सन फार्मा भी बढ़त दर्ज करने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे।

पिछले सत्र में तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 533.15 अंक यानी 0.88 प्रतिशत चढ़कर 61,150.04 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सूचकांक ऊंचे में 61,218.19 अंक तक चला गया था। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 156.60 अंक यानी 0.87 प्रतिशत बढ़कर 18,212.35 अंक पर बंद हुआ।

शेयर बाजार में उपलब्ध आंकड़े के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में शुद्ध बिकवाल रहे। उन्होंने बुधवार को 1,001.57 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे। इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.21 प्रतिशत गिरकर 84.89 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर पहुंच गया।

महज आधे घंटे के भीतर MSMEs को मिलेगा 50 लाख रुपये तक का लोन, वो भी कम इंटरेस्ट रेट पर…

देश के छोटे कारोबारियों के लिये एक अच्‍छी खबर है. अब उन्‍हें 50 लाख रुपये तक का लोन झटपट मिलेगा. फेडरल बैंक  ने सूक्ष्‍म, लघु और मध्‍यम उद्यमों  को ऑनलाइन लोन सुविधा प्रदान करने के लिये एक प्‍लेटफार्म लांच किया है.

फेडरल बैंक का कहना है कि ग्राहक को लोन अप्‍लाई करने के लिये बैंक शाखा में नहीं जाना होगा. वह ऑनलाइन लोन के लिये अप्‍लाई कर सकता है. आवेदक को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर इनकम टैक्स रिटर्न (ITR), बैंक खाता स्टेटमेंट  और माल और सेवा कर (GST) डिटेल को अपलोड करना होगा.

डिटेल अपलोड किए गए दस्तावेजों यानी जीएसटी, आईटीआर और बैंक खाते के विवरण से ऑटोमेटिक भर जायेंगे. डॉक्यूमेंटेशन प्रक्रिया पूरी होने के बाद लोन उपलब्ध कराया जाएगा. कागजात पूरा करने के लिए उधारकर्ता को बैंक शाखा में जाना होगा.

फेडरल बैंक के बोर्ड ने अपनी सब्सिडियरी कंपनी फेडबैंक फाइनेंशियल सर्विसेज  की इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) की प्रक्रिया कोमंजूरी दी है.