Saturday , November 23 2024

बिज़नेस

क्रिप्टो मार्किट में अचानक देखने को मिली बड़ी गिरावट, इन्वेस्टर तेजी से निकाल रहे अपना पैसा

देश विदेश में डिजिटल करेंसी का दौर चल रहा है, जो वित्तीय लेन देन का एक जरिया है और हजारों लाखों लोगों ने इसमें इन्वेस्ट कर खूब पैसा कमाया है। हालांकि, पिछले कुछ समय में देखा गया है कि इन्वेस्टर क्रिप्टोकरेंसी से अपना पैसा तेजी से निकाल रहे हैं।

बताया गया कि साल के पहले हफ्ते में ही क्रिप्टो से 207 मिलियन डॉलर  को निकाल लिया गया। कॉइनशेयर की माने को दिसंबर के बाद यह लगातार चौथा हफ्ता रहा, जब लोगों ने क्रिप्टोकरेंसी से पैसे निकाले।

कॉइनशेयर की माने तो अमेरिकी सेंट्रल बैंक फेडरल रिजर्व के कारण क्रिप्टोकरेंसी में लोगों की इच्छा कुछ कम हुई है।  फेडरल रिजर्व ने बढ़ रही महंगाई को लेकर चिंता जताई है और इस कारण फेडरल रिजर्व ज्यादा तेजी से रेट बढ़ाने की राह पर लौट सकता है।

बात इस समय की सबसे चर्चित क्रिप्टो की करें तो यहां सबसे ज्यादा नुकसान बिटकॉइन को ही हुआ है। पिछले एक सप्ताह के दौरान 107 मिलियन डॉलर के बिटकॉइन बेचे गए।

दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी मानी जाने वाली इथेरम से भी लोगों ने खूब पैसा निकाला है। करीब एक महीने में इन्वेस्टर्स ने अपने खातों से 200 मिलियन डॉलर के इथेरम बेच दिए हैं। बिटकॉइन से भी ज्यादा इसके भाव गिरे हैं।

सिग्नल के फाउंडर और CEO मोक्सी मार्लिंसपाइक ने अपने पद से दिया इस्तीफा, ट्वीट कर दी सूचना

सिग्नल के फाउंडर और सीईओ मोक्सी मार्लिंसपाइक ने अपने पद से इस्तीफा देते हुए बाय-बाय कह दिया है। इस इस्तीफे के बाद व्हाट्सएप के को-फाउंडर ब्रायन एक्टन को अंतरिम सीईओ के तौर पर नियुक्त किया गया है।

मोक्सी ने अपने ट्वीट में लिखा कि यह एक नया साल है और मैंने फैसला किया है कि सिग्नल के सीईओ के रूप में खुद को बदलने का यह एक बेहतर समय है।
साल 2014 में मेटा प्लेटफॉर्म (फेसबुक) ने वॉट्सएप को खरीदा, जिसके बाद 2017 में ब्रायन एक्टन ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। गौरतलब है कि साल 2018 में मोक्सी के साथ एक्टन ने सिग्नल एप की शुरुआत की थी। सिग्नल भी वॉट्सऐप की तरह एक मल्टीमीडिया मैसेजिंग एप है जो कि एंड टू एंड एन्क्रिप्टेड है।

सैमसंग गैलेक्सी S21 जैसा हैं OnePlus 10 Pro, यहाँ देखें स्मार्टफोन के स्पेशिफिकेशन्स

वनप्लस 10 प्रो को लॉन्च कर दिया गया है.वनप्लस 10 प्रो एक नए डिजाइन के साथ आया है, जैसा कि हम लीक में देख चुके हैं. फोन का रियर पैनल पर अब कैमरा का साइज पहले से बड़ा हो गया है, जिससे फोन को सैमसंग गैलेक्सी S21 सीरीज जैसा लुक मिलता है. वनप्लस 10 प्रो दो कलर में उपलब्ध है – ब्लै और एमराल्ड वन, जो मिंट ग्रीन जैसा शेड है.

कैमर

फोन में रियर में 48MP का प्राइमरी कैमरा भी है, जिसमें 50MP का अल्ट्रावाइड कैमरा और 8MP का टेलीफोटो कैमरा शामिल है. कैमरा सॉफ्टवेयर अब एक नया हैसलब्लैड मास्टर स्टाइल के साथ आता है जो यूजर्स को कैमरा सिस्टम के लिए तीन प्रीसेट के बीच सिलेक्ट करने देता है जिसे प्रोफेशनल फोटोग्राफर द्वारा डिजाइन किया गया है.

बैटरी

फोन में पावर बैकअप के लिए 5,000mAh की बैटरी दी गई है जो अब 80W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है. फोन को चीन में Android 12-आधारित ColorOS 12 के साथ लॉन्च किया गया है. भारत में इसे कब लॉन्च किया जाएगा अभी इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है.

 

 

Moto G71 5G आज भारतीय मार्किट में देगा दस्तक, 50MP कैमरे के साथ मिलेगी 5,000mAh बैटरी

Moto G71 5G स्मार्टफोन आज भारत में लॉन्च हो गया है। यह स्मार्टफोन भारतीय बाजार में Qualcomm Snapdragon 695 5G प्रोसेसर के साथ लॉन्च होने वाला पहला फोन है। साथ ही, इस फोन में कंपनी ने 50MP कैमरे और 5,000mAh बैटरी जैसे दमदार फीचर्स दिए हैं।

ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर कंपनी ने इस फोन के मुख्य स्पेसिफिकेशन्स पहले ही लिस्ट कर दिए थे। इस स्मार्टफोन को भारत में 18,999 रुपये की कीमत में खरीद सकते हैं।

स्मार्टफोन में 6.4 इंच का FHD+ (फुल एचडी प्लस) Max Vison डिस्प्ले पैनल मिलता है। इसमें सेंटर अलाइंड पंच-होल डिजाइन वाला डिस्प्ले दिया गया है, जो 409ppi रेजोलूशन और 700 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है।

फोन की परफॉर्मेंस की बात करें तो इसमें Qualcomm Snapdragon 695 5G प्रोसेसर मिलता है। यह फोन 6GB RAM और 128GB का स्टोरेज सपोर्ट के साथ आता है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए एक्सपेंड किया जा सकता है।

फोन के बैक में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमरी कैमरा 50MP का है। इसके अलावा फोन में 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा सेंसर और 2MP का मैक्रो सेंसर मिलता है। सेल्फी के लिए इस फोन में 16MP का कैमरा दिया गया है।

कम कीमत में खरीदना चाहते हैं जबर्दस्त बाइक तो इस लिस्ट पर एक बार जरुर डाले नजर

देश में बढ़ती पेट्रोल की कीमत और बढ़ते प्रदूषण की वजह से इलेक्ट्रिक स्कूटरों की मांग तेजी से बढ़ती जा रही है. इसके अलावा बाजार में मिलने वाले पेट्रोल स्कूटर की कीमत बहुत ज्यादा है.

 लोग इलेक्ट्रिक व्हीकल के बारे में सोचने के लिए मजबूर हो रहे हैं. अगर आप भी इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का सोच रहे हैं तो हम आपको सस्ते और बेहतरीन रेंज देने वाले स्कूटरों के बारे में बता रहे हैं.

Kabira Mobility

कबीरा मोबिलिटी का Kollegio इलेक्ट्रिक स्कूटर आपको सिंगल चार्ज में 100 किलोमीटर का ड्राइविंग रेंज देती है और इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत मात्र 45,990 रुपये है.

Komaki XGT KM

कोमकी का इलेक्ट्रिक स्कूटर भी इस लिस्ट में शामिल है, हालांकि सिंगल चार्ज में यह स्कूटर आपको 85 किलोमीटर का ही रेंज देती है. लेकिन यह स्कूटर के लिए आपको मात्र 42,500 रुपये में चुकाना पड़ेगा.

Velev Motors VEV 01

इस सेगमेंट में सबसे कम कीमत की यह इलेक्ट्रिक स्कूटर आपको सिंगल चार्ज में 70 से 80 किलोमीटर तक का रेंज देता है, और इस बाइक की कीमत मात्र 32,500 रुपये है.

Komaki Xone

कोमकी का एक अन्य इलेक्ट्रिक स्कूटर भी आपके लिए अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है, Komaki Xone आपको सिंगल चार्ज में 85 किलोमीटर का ड्राइविंग रेंज देता है और इस स्कूटर का मूल्य 45,000 रुपये है.

Ampere Magnus Pro

यह इलेक्ट्रिक बाइक आपको सिंगल चार्ज में 75 किलोमीटर का ड्राइविंग रेंज देती है और इसकी कीमत 49,999 रुपये से शुरू होती है.

OnePlus 9RT को खरीदने का बना रहे हैं मन तो एक बार जरुर जान ले इसका मूल्य व संभव फीचर्स

वनप्लस 9 आरटी में FHD OLED डिस्प्ले मिलेगी.साथ ही इसमें 600Hz टच सैंपलिंग रेट के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट भी मिलेगा. स्क्रीन स्पेसिफिकेशंस के साथ, OnePlus 9RT गेमिंग कम्युनिटी की ओर टारगेट लगता है. 9 सीरीज के तहत अगले स्मार्टफोन का भारत में अगले हफ्ते अनवील होने जा रहा है.

OnePlus 9RT और Buds Z2 के लिए Amazon और उसकी वेबसाइट पर नोटिफिकेशन पेज पहले से ही लाइव है. वनप्लस ने लॉन्च इवेंट के आसपास एक ऐड बनाया और ट्वीट किया: 120Hz FHD पर ऑल-एक्शन OLED डिस्प्ले के साथ 600Hz टच रिस्पॉन्स रेट का एक्सपीरिएंस लें.”

OnePlus 9RT में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 SoC के साथ कम से कम 6GB रैम और मैक्सिमम 12GB रैम मिलने की उम्मीद है. लोगों द्वारा बनाए गए डेटा और मेमोरी की मात्रा को देखते हुए, इंटरनल मैमोरी कम से कम 128GB हो सकती है.

सेल्फी के लिए इसमें 32MP का कैमरा मिल सकता है. फोन को पावर देने के लिए इसमें 4500mAH की बैटरी मिल सकती है जो कि 65 वॉट की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी.

 

कार लवर्स के लिए कल मार्किट में लांच होगी स्कोडा की कोडिएक फेसलिफ्ट SUV, डाले इंटीरियर डिजाईन पर एक नजर

स्कोडा कल भारत में अपनी कोडिएक फेसलिफ्ट एसयूवी का ऑफिशियल अनावरण करेगी. लगभग दो साल पहले बीएस 6 मानदंडों के कारण बाहर निकाले जाने के बाद एसयूवी बाजारों में वापसी करेगी. कोडिएक इस साल भारत में स्कोडा का पहला लॉन्च होगा, स्लाविया के बाद, इसकी दूसरी पेशकश अपकमिंग प्रीमियम सेडान होगी.

कार के इंटीरियर की बात करें तो नया कोडिएक एक बड़े ड्यूल-टोन केबिन के साथ आएगी. डैशबोर्ड में अब 8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है जो इनबिल्ट नेविगेशन और वायरलेस कनेक्टिविटी के साथ आएगा.

पहियों के पीछे 10.25 इंच का बड़ा डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले है. 2022 कोडिएक वेंटिलेटेड फ्रंट सीटों के साथ आएगी जिसमें कूलिंग और हीटिंग दोनों काम होंगे. ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल में भी तीन जोन होते हैं. एसयूवी में पैनोरमिक सनरूफ, 12-स्पीकर कैंटन साउंड सिस्टम, अन्य सुविधाओं के साथ एम्बिएंट लाइटिंग भी मिलेगी.

स्कोडा का कहना है कि कोडिएक एसयूवी में डायनेमिक चेसिस कंट्रोल (DCC) सिस्टम होगा. यह एसयूवी के शॉक एब्जॉर्बर को एडजस्ट करके डंपिंग स्पेसिफिकेशन को अपनाता है. एडजस्टमेंट ड्राइवर के चुने गए ड्राइविंग मोड के आधार पर किया जाता है. स्कोडा कोडिएक एसयूवी को पांच ड्राइव मॉडल के साथ पेश करेगी. इनमें इको, नॉर्मल, स्पोर्ट्स, स्नो और इंडिविजुअल शामिल हैं.

 

10 जनवरी को खत्म होगा आपका इंतज़ार मार्किट में लांच होगा Samsung Galaxy S21 FE 5G

Samsung Galaxy S21 FE 5G को भारत में 10 जनवरी को लॉन्च किया जाएगा। ये जानकारी सैमसंग ने एक पब्लिकेशन को दी है। इस हफ्ते की शुरुआत में सैमसंग के इस फोन को US, UK और यूरोप के बाजारों में लॉन्च किया गया था।

सैमसंग ने गैजेट्स 360 को ये कंफर्म किया है कि Samsung Galaxy S21 FE 5G को भारत में सोमवार 10 जनवरी को लॉन्च किया जाएगा। इस फोन का टीजर Amazon पर जारी किया गया है और देश में इसकी प्री-बुकिंग भी शुरू कर दी गई है। फोन की सेल 11 जनवरी से शुरू होगी।

फोन का ग्लोबल वेरिएंट एंड्रॉयड 12 बेस्ड One UI 4 पर चलता है और इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 240Hz टच सैंपलिंग रेट के साथ 6.4-इंच फुल-HD+ डायनैमिक AMOLED 2X डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 8GB रैम के साथ ऑक्टा-कोर प्रोसेसर मौजूद है। भारत में ये फोन Exynos 2100 प्रोसेसर के साथ आ सकता है।

कनेक्टिविटी के लिए यहां 5G, 4G LTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ, GPS/ A-GPS, NFC और एक USB टाइप-C पोर्ट का सपोर्ट दिया गया है। फोन की बैटरी 4,500mAh की है और यहां 25W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है। साथ ही ग्राहकों को यहां 15W वायरलेस चार्जिंग का भी सपोर्ट मिलेगा।

व्हाट्सऐप पर लेनदेन को सुरक्षित बनाने के लिए अब आप भी बदल सकते हैं अपना UPI पिन

व्हाट्सऐप खुद को लगातार अपडेट करता जा रहा है और यूजर्स के लिए नए नए तरीके लेकर आ रहा है.इसके साथ ही यह यूजर्स की रोजाना की चीजों को आसान बनाता जा रहा है.

मैसेज भेजने से लेकर पैसे ट्रांसफर करने तक के सारे काम अब व्हॉट्सऐप पर आसानी से किए जा सकते हैं. आज हम आपको बता रहे हैं कि कैसे आप अपने यूपीआई पिन को व्हाट्सऐप से बदल सकते हैं या रीसेट कर सकते हैं.

वाट्सऐप पर यूपीआई पिन कैसे बदलें

  • अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन में वाट्सऐप ऐप खोलें.
  • इसके बाद ऊपर दाईं ओर थ्री डॉट्स आइकन पर टैप करें और फिर पेमेंट्स पर टैप करें.
  • पेमेंट्स सेक्शन के तहत उस बैंक अकाउंट पर टैप करें जिसके लिए आप यूपीआई पिन नंबर बदलना चाहते हैं.
  • इसके बाद चेंज यूपीआई पिन पर टैप करें.
  • आगे, मौजूदा यूपीआई पिन एंटर करें और फिर एक नया यूपीआई पिन एंटर करें.
  • नए यूपीआई पिन नंबर की पुष्टि करें और अब आपका नया पिन तैयार है.

यदि आप भी पेमेंट करने के लिए इस्तेमाल करते हैं Paytm तो पढ़ ले ये खबर अथवा जाना पड़ेगा जेल

आज देश डिजिटल की और बढ़ रहा है। ऑनलाइन पेमेंट का बढ़ावा देने के लिए इंटरनेट पर कई ऐप मौजूद है। जिसमें पेटीएम, गूगल पे, फोनपे समेत कई ऐप शामिल है। वैसे ये ऐप सेफ्टी के मामले बेहद भरोसेमंद होते है.

बताया जा रहा है कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो Paytm Spoof जो कि समान उसी जैसी दिखने वाली ऐप है। ये ऐप एक गलत पेमेंट कंफर्मेशन पेज पर पहुंचा देता है।

पेटीएम ने बताया कि ऐसे कई तरीके हैं जिनका इस्तेमाल करके दुकानदार जब कोई कस्टमर पेमेंट करता है तो वह पेमेंट रिसिप्ट को वेरिफाई कर सकता है। पेमेंट रिसिप्ट कंफर्म करने के लिए इन तरीकों का इस्तेमाल किया जा सकता है।

पेटीएम साउंड बॉक्स कई पेमेंट ऑप्शन- पेटीएम वॉलेट, डेबिट और क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग और भीम यूपीआई के जरिए पेटीएम क्यूआर कोड पर पेमेंट का सपोर्ट करता है।

ऐसे में फीचर फोन वाले छोटे मर्चेंट को मैसेज कंफर्मेशन पर निर्भर नहीं होना पड़ता है। पेटीएम का इस्तेमाल करने वाले मर्चेंट या दुकानदारों को सिर्फ ग्राहकों के स्क्रीनशॉट पर निर्भर नहीं होना पड़ता है।