Saturday , November 23 2024

बिज़नेस

पीएम मोदी की इस योजना के तहत अब बिना किसी गारंटी के आपको भी मिल सकता हैं 10,000 रुपये का लोन

प्रधानमंत्री स्वनिधि के तहत रेहड़ी-पटरी, ठेला, फल-सब्जी, लॉन्ड्री, सैलून वाले हॉकर्स लोन हासिल कर सकते हैं. पीएम स्वनिधि योजना  को आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय ने आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत लॉन्च किया है.
पीएम स्वनिधि स्कीम में मिलने वाले लोन का नियमित पुनर्भुगतान करने पर 7 फीसदी सालाना की ब्याज सब्सिडी का प्रावधान है. साथ ही निर्धारित डिजिटल लेनदेन करने पर सालाना 1,200 रुपये तक का कैशबैक आगे फिर से ऋण पाने की पात्रता भी प्रदान की गई है. लाभार्थी के बैंक अकाउंट में तिमाही के आधार पर ब्याज सब्सिडी को भेजा जाएगा.

पीएम स्वनिधि योजना के तहत लोन के लिए https://pmsvanidhi.mohua.gov.in/ या मोबाइल ऐप की मदद से आवेदन किया जा सकता है. देशभर में फैले कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) के जरिए भी लोन के लिए अप्लाई किया जा सकता है.

सड़कों पर रेहड़ी लगाकर व्यापार करने वाले ज्यादातर विक्रेता बहुत कम लाभ पर अपना व्यवसाय करते हैं. इस योजना के तहत ऐसे विक्रेताओं को लघु ऋण से न केवल बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है, बल्कि उन्हें आर्थिक प्रगति करने में भी मदद मिलेगी.

 

New Year 2022: साल के पहले दिन आई आम आदमी के लिए राहत भरी खबर, 102 रुपये सस्ता हुआ गैस सिलेंडर

देश की सरकारी ऑयल कंपनी ने गैस सिलेंडर  की कीमतों में पूरे 102.50 रुपये की कटौती कर दी है. अब जनवरी महीने में गैस खरीदने के लिए आपको पहले की तुलना में कम पैसे खर्च करने होंगे. आइए चेक करें आपके शहर में सिलेंडर के लेटेस्ट रेट्स  क्या हो गए हैं-

एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर्स फेडरेशन ऑफ राजस्थान के महासचिव कार्तिकेय गौड ने बताया की तेल कंपनियों  ने केवल कामर्शियल सिलेंडर की कीमतों में ही बदलाव किया है.

घरेलू गैस सिलेंडर  की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है. घरेलु उपभोक्ता को अब भी 14.2 किग्रा का गैस सिलेण्डर बिना सब्सिडी 903.50 रुपये में मिल रहा है.

आपको बता दें आज कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में कटौती की गई है. घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतें जस की तस बनी हुई है. इनमें कोई भी बदलाव नहीं हुआ है. 19 किलोग्राम वाले एलपीजी गैस सिलिंडर की कीमत में यह कटौती की गई है. गैस सिलेंडर की नई कीमतों आज से यानी 1 जनवरी 2022 से लागू हो चुकी हैं.

साल 2021 के अंतिम दिन सोने-चांदी ने लगाई लंबी छलांग, यहाँ चेक करें आज का रेट

कलेंडर वर्ष के अंतिम दिन कीमती धातुओं की कीमतों में तेजी रही. सोना और चांदी दोनों में ही उछाल का दौर दिखा. सोना कीमतों  में आज 250 से 300 रुपये प्रति दस ग्राम की तेजी रही.

चालु कलेंडर वर्ष और तीसरी तिमाही के अंतिम दिन सोना और चांदी कीमतों में उछाल का असर घरेलू खरीद पर असर नहीं डाल पाया. बड़ी संख्या में नववर्ष मनाने के लिए पर्यटकों का जयपुर रुख करने से बाजारों में रौनक है.

इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोशिएशन (IBJA) की बेवसाइट के अनुसार आज सोना 280 रुपये प्रति दस ग्राम की तेजी के साथ 48078 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर पर खुला।

यह पिछले कारोबारी दिन गुरुवार को सोना पर 47798 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था। सोने के उलट आज भी चांदी की कीमत में नरमी देखी जा रही है। आज चांदी 763 रुपये प्रति किलो गिरावट के साथ 61896 रुपये प्रति किलो के स्तर पर खुला। इससे पहले गुरुवार को चांदी 61133 प्रति किलो के रेट पर बंद हुई थी।

सोना 24 कैरेट 250 रुपयें की तेजी के साथ 49,400 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा. वहीं सोना जेवराती 300 रुपये प्रति दस ग्राम के उछाल के साथ 47,200 रुपये, सोना 18 कैरेट 39,100 रुपये प्रति दस ग्राम रहा. सोना 14 करैट 31,100 रुपये प्रति दस ग्राम रहा.

नए साल में क्या कम होंगे LPG Cylinder के दाम, चुनाव से पहले आखिर क्या होगा नया रेट ?

नया साल आने वाला है। कई नियम बदल रहे हैं, कई सामान के दाम बढ़ेंगे भी। इस बीच नए साल पर पेट्रोलियम कंपनियां एलपीजी के रेट जारी करेंगी। ये सवाल सभी के मन में है कि क्या एलपीजी सिलेंडर के दाम बढ़ेंगे या दाम घटाए जाएंगे।

चुनाव से पहले सरकार दाम बढ़ाकर लोगों की नाराजगी नहीं लेना चाहेगी। इसलिए चुनाव से पहले गैस सिलेंडर के दाम बढ़ने की गुंजाइश कम ही है। अगर दाम बढ़ते भी है तो चुनाव के बाद ही संभव है।

जबकि कामर्शियल सिलेंडर के दाम में 1 दिसंबर को 100 रुपये की वृद्धि की गई। पेट्रोलियम कंपनियों ने नवंबर में भी कामर्शियल सिलेंडर 266 रुपये महंगा कर दिया था। अगर नॉन-सब्सिडी वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर की बात करें तो 6 अक्टूबर के बाद इसमें कोई बढ़ोतरी या कमी नहीं की गई है।

बता दें कि इस साल जनवरी में LPG सिलेंडर के दाम 694 रुपये थे, फरवरी में बढ़ाकर 719 रुपये प्रति सिलेंडर किया गया। 15 फरवरी को दाम बढ़ाकर 769 रुपये कर दिए गए। जुलाई में 834.50 का हुआ तो 18 अगस्त को कीमतों में 25 रुपये का इजाफा कर 859.50 रुपये पर पहुंच गया। इसके बाद एक सितंबर को 25 रुपये और बढ़ गया और अक्टूबर में भी 15 रुपये महंगा हो गया।

तो इस कार को साल 2021 में लोगों ने किया सबसे ज्यादा गूगल पर सर्च, कार्स की लिस्ट आई सामने

भारत में एसयूवी सेगमेंट काफी तेज़ी से तरक्की करता नज़र आ रहा है। पर इसी के साथ सेडान और हैचबैक की जगह भी मार्केट में बरकरार है। हाल ही में गूगल पर सबसे ज़यादा सर्च की जाने वाली कार्स की लिस्ट सामने आई है।

जिसमें देखा गया है कि Kia Seltos को हर महीने तकरीबन 8 लाख लोगों द्वारा गूगल पर सर्च किया गया है।  2021 में seltos के अलावा गूगल पर लोगों ने कौन सी कारों को सर्च किया है…

1. Maruti Suzuki Dzire:

Maruti Suzuki Dzire देश की बेस्ट सेलिंग कारों की लिस्ट में आती है। सामने आए आंकड़ों के अनुसार हर महीने लगभग 4.5 लाख लोगों ने Dzire के बारे में गूगल पर सर्च किया है।

2. Tata Altroz:

Tata की प्रीमियम हैचबैक Altroz, जो कि सर्च लिस्ट में दूसरे नंबर पर आती है। इस प्रीमियम हैचबैक ने ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग हासिल की है।  इसके अलावा इसमें 1.5 लीटर डीजल इंजन भी आता है।

3. Honda City:

Honda की 5th जेनरेशन की सेडान Honda City देश में सेडान कारों में लिस्ट में शामिल है और इसी के साथ अपने सेगमेंट में यह सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है। होंडा सिटी को लेकर हर महीने लगभग 3.6 लाख लोगों ने गूगल पर सर्च किया।

4. Tata Tiago:

Tata की यह एंट्री लेवल हैचबैक गूगल की सर्च लिस्ट में चौथे नंबर पर आती है। Tata Tiago भी ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में 4-स्टार सेफ्टी रेटिंग हासिल हो चुकी है। टियागो में 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है।

 

3 जनवरी को भारतीय मार्किट में दस्तक देगा Vivo का Y21T स्मार्टफोन, यहाँ डालिए स्पेसिफिकेशंस पर नजर

 वीवो (Vivo) 3 जनवरी को भारत में वीवो वाई21टी (Vivo Y21T) नाम से एक नया वाई-सीरीज हैंडसेट लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है. रिपोर्ट में डिवाइस के प्रमुख स्पेसिफिकेशंस का पता चला था.अब, My Smart Price की एक ताजा रिपोर्ट ने Y21T के रेंडर लीक कर दिए हैं.

लीक हुई तस्वीरों से पता चलता है कि यह वीवो वाई32 का एक ट्ववीक्ड वर्जन हो सकता है, जिसकी घोषणा इस महीने की शुरुआत में चीन में की गई थी.

Vivo Y21T रेंडरर्स से पता चलता है कि यह एक मोटी चिन के साथ वाटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले को स्पोर्ट करेगा. डिवाइस के दाहिने किनारे पर उपलब्ध पावर बटन एक फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ इंटिग्रेटेड है.

यह Android 11 OS के साथ प्रीइंस्टॉल्ड आ सकता है, जिसे FunTouchOS UI के साथ कस्टमाइज किया जाएगा. अतिरिक्त स्टोरेज के लिए इसमें माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट की सुविधा होगी.

सेल्फी लेने के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का कैमरा है. रियर कैमरा सेटअप में f/1.8 अपर्चर वाला 50-मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा है, जो डेप्थ और मैक्रो शॉट्स के लिए दो 2MP कैमरों के साथ हो सकता है.

सोने-चांदी के भाव में आज देखने को मिला उतार-चढ़ाव, 28120 रुपये पर आया 14 कैरेट गोल्ड

सर्राफा बाजारों में सोने-चांदी के भाव में नरमी दिख रही है। 24 कैरेट शुद्ध सोना जहां सस्ता हुआ है वहीं, चांदी के भाव भी गिरे हैं। अब 14 कैरेट सोने का भाव 28120 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है।

इंडिया बुलियंस एसोसिएशन द्वारा जारी हाजिर रेट के मुताबिक आज सर्राफा बाजारों में 24 कैरेट शुद्ध सोने का भाव मंगलवार के बंद रेट के मुकाबले महज 250 रुपये प्रति 10 ग्राम गिरकर 48068 रुपये पर खुला।

धातु और उसकी शुद्धता 29 दिसंबर के रेट (रुपये/10 ग्राम) 28 दिसंबर के रेट (रुपये/10 ग्राम) रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)
Gold 999 (24 कैरेट) 48068 48318 -250
Gold 995 (23 कैरेट) 47876 48125 -249
Gold 916 (22 कैरेट) 44030 44259 -229
Gold 750 (18 कैरेट) 36051 36239 -188
Gold 585 ( 14 कैरेट) 28120 28266 -146
Silver 999 62154 रुपये प्रति किलो 62225 रुपये प्रति किलो -71 रुपये प्रति किलो

सोना खरीदते-बेचते समय आप IBJA के रेट का हवाला दे सकते हैं। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक ibja देशभर के 14 सेंटरों से सोने-चांदी का करेंट रेट लेकर इसका औसत मूल्य बताता है।

जल्द भारतीय सड़कों पर दौड़ती नजर आएगी Citroen की स्मॉल एसयूवी, शानदार फीचर्स से होगी लेस

ग्राहकों के लिए आये दिन कार कंपनियां एक से एक शानदार फीचर्स वाली कार निकाल रहीं है. बाजार में स्मॉल एसयूवी कार का ट्रेंड तेजी से आगे बढ़ रहा है. सबसे किफायती कार की बता करेंगे तो स्मॉल एसयूवी कार टाटा पंच है.

जल्दी ही सिट्रोएन सी3 भारत में दस्तक देगी इस कार को टाटा पंच के मुक़ाबले उतरा जा रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 16 सितंबर को सिट्रोएन सी3 से पर्दा उठाया गया था. इसका व्हीलबेस 2,540 मिमी है.  Citroen का वादा है कि पीछे सीटों का सेगमेंट में सबसे कम्फर्टेबल स्पेस भी होगा.

सिट्रोन की कार में हाई ड्राइविंग पॉजिशन, पैटर्न के साथ एक प्रीमियम डैशबोर्ड, वर्टिकल एयर वेंट, केबिन के सामने के बड़ा स्टोरेज स्पेस है. न्यू सिट्रोन सी3 एसयूवी में सिट्रोन कनेक्ट टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जाएगा. इसके डैशबोर्ड के सेंटर में 10-इंच की स्क्रीन होगी. इसके अलावा सी3 के केबिन में 3 फास्ट-चार्जिंग USB पोर्ट एक 12V सॉकेट मिलेगा.

Citroen का कहना है कि यह प्लेटफॉर्म इलेक्ट्रिक-रेडी है, जिसका मतलब है कि भविष्य में C3 का EV वर्जन भी बाजार में आ सकता है. हालांकि अभी टाटा पंच के इलेक्ट्रिक वर्जन को लेकर कंपनी ने कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है. जबकि टाटा ने टाटा नेक्सॉन टाटा टिगोर जैसी कई कार के ऑप्शंस को पेश कर दिया है.

 

Reliance Jio के इस प्लान में आपको मिलेगा दमदार बेनिफिट, हर दिन मिलेगा 3GB डेटा

रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने हाल में अपने रिचार्ज प्लान्स के दाम बढ़ाए हैं। जियो के पास रिचार्ज प्लान्स की लंबी लिस्ट है। अगर आप मोबाइल पर ज्यादा वक्त बिताते हैं.

जियो के इस प्लान में हर दिन सबसे ज्यादा 3GB डेटा मिलता है। साथ ही, प्लान में फिल्में और वेब सीरीज देखने के लिए 499 रुपये कीमत का सब्सक्रिप्शन फ्री में मिलता है।

जियो के इस प्लान में हर दिन 3GB डेटा दिया जाता है। इसके अलावा, रिचार्ज प्लान में 6GB एक्स्ट्रा डेटा मिलता है। यानी, प्लान में टोटल 90GB डेटा दिया जाता है। प्लान की वैलिडिटी 28 दिन की है।आप टोटल 2800 SMS भेज सकते हैं।

रिलायंस जियो के 419 रुपये वाले प्लान में भी हर दिन 3GB डेटा दिया जाता है। इस प्लान में टोटल 84GB डेटा दिया जाता है। प्लान में किसी भी नेटवर्क पर फ्री कॉलिंग का फायदा मिलता है।  जियो के इस प्लान में यूजर्स को Disney+ Hotstar मोबाइल का सब्सक्रिप्शन नहीं मिलता है।

 

अब मर्सिडीज-मेबैक S-650 में सफर करते नजर आएंगे पीएम मोदी, जानिए इस कार की खासियत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब मर्सिडीज-मेबैक S-650 में सफर करते नजर आएंगे. अब पीएम मोदी का यह बख्तरबंद वाहन उनके काफिले के हिस्से के रूप में शामिल किया गया है.

Mercedes-Maybach S650 Guard VR10 लेवल प्रोटेक्शन के साथ लेटेस्ट मॉडल है. यह अब तक का सबसे प्रोटेक्टिव वाहन है. पीएम के काफिले में अपग्रेडेशन को लेकर एसपीजी द्वारा तय किया जाता है.

इसे पहले की रेंज रोवर वोग और टोयोटा लैंड क्रूजर से अपग्रेड किया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काफिले में इस कार को पहली बार हैदराबाद हाउस में देखा गया था. रूस के राष्‍ट्रपति व्‍लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) जब भारत आए थे उस समय पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काफिले में मेबैक एस 650 को देखा गया था.

यह 516 बीएचपी की पॉवर 900 एनएम का टॉर्क देता है. यह कार अधिकतम 160 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से दौड़ सकती है. कार की बॉडी खिड़कियां कठोर स्टील कोर बुलेट का सामना करने में सक्षम हैं. इसे ईआरवी रेटिंग भी मिली है यानी किसी भी धमाके के समय इस कार पर कोई असर नहीं पड़ेगा. यहां तक कि कार में बैठा शख्स महज 2 मीटर की दूरी पर होने वाले 15 किलोग्राम तक के टीएनटी विस्फोट से भी सुरक्षित रह सकता है.