Saturday , November 23 2024

बिज़नेस

कल मार्किट में दस्तक देगा Xiaomi 12 स्मार्टफोन, खरीदने से पहले एक बार जरुर जान लें इसके फीचर्स

चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी कल यानी 28 दिसंबर को अपनी नई स्मार्टफोन सीरीज़ लॉन्च करने वाली है। रिपोर्ट के मुताबिक Xiaomi 12 सीरीज़ के तहत Xiaomi 12, Xiaomi 12X, Xiaomi 12 Pro और Xiaomi 12 Ultra स्मार्टफोन्स को लॉन्च किया जाएगा।

 यह फोन 8वीं जेनरेशन के स्नैपड्रैगन प्रोसैसर से लैस होगा और 67W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा। दुनिया में सबसे पॉपुलर शॉओमी कम्यूनिटी वेबसाइट Xiaomiui ने बताया है कि यह फोन एंड्रॉयड 12 पर आधारित MIUI 13 पर काम करेगा।

इस फोन में 12 जीबी तक रैम मिल सकती है और इसका टॉप वेरिएंट 256 जीबी की इंटर्नल स्टोरेज के साथ आ सकता है। वैसे इसे 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज, 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज और 12 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज ऑप्शन में लाया जा सकता है।

फोटोग्राफी के लिए इस फोन के रियर में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा जिनमें से मेन कैमरा 50 मेगापिक्सल का होगा, वहीं 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड लेंस और 32 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस 3x ऑप्टिकल ज़ूम के साथ मिलेगा।

बैटरी की बात की जाए तो फोन में 4,500mAh की बैटरी मिलेगी जोकि 67 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। साथ ही यह फोन 30 वॉट वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करेगा और 10 वॉट रिवर्स वायरलेस चार्जिंग की सुविधा भी इसमें मिल सकती है।

1 जनवरी 2022 से पहले इन गाड़ियों की खरीद पर आपको भी मिल सकती हैं बंपर छूट, जानिए कैसे

अगर आप नई कार खरीदने का मन बना रहे हैं तो यह आपके लिए बिल्कुल सही समय है. दरअसल, 1 जनवरी 2022 से पहले कार खरीदने पर आपको ढेर सारा डिस्काउंट मिल रहा है.

अभी मारुति सुजुकी , हुंडई मोटर और टाटा मोटर्स समेत देश की सभी बड़ी कार कंपनियां अपनी गाड़ियों पर लाखों रुपये की छूट  दे रही हैं. लेकिन आपको इन ऑफर का लाभ लेने के लिए 31 दिसंबर तक कार खरीदनी होगी.

Sedan Cars की बात करें तो Volkswagen Vento पर 1.5 लाख रुपए तक, Maruti Ciaz पर 35 हजार रुपए तक, Honda City 5th Gen पर 25 हजार रुपए तक, Hyundai Aura Turbo पर 45 हजार रुपए तक, Tata Tigor पर 25 हजार रपए तक और Maruti Dzire पर 20 हजार रुपए तक का डिस्काउंट मिल रहा है.

SUV Cars पर की बात करें तो Nissan Kicks Turbo और Renault Duster Turbo पर एक-एक लाख तक का ऑफर मिल रहा है. वहीं Mahindra XUV300 पर 70 हजार रुपए तक, Tata Safari पर 40 हजार रुपए तक, Maruti S Cross पर 45 हजार रुपए तक, Tata Harrier पर 20 हजार रुपए तक, Tata Nexon Diesel पर 20 हजार रुपए तक.

नए साल में कार कंपनियां अपनी गाड़ियों की कीमत में इजाफा  करने वाली हैं. इसलिए इस महीने कार खरीदने का अच्छा मौका है. कारों की कीमत बढ़ने की वजह रॉ मटेरियल की कीमतों में हो रही बढ़ोतरी को बताया जा रहा है.

पेट्रोल-डीजल के दाम में आज देखने को मिला ये बदलाव, यहाँ जानिए नया रेट

देश की प्रमुख सरकारी तेल कंपनियों ने रविवार, 26 दिसंबर के लिए पेट्रोल-डीजल के नए भाव जारी कर दिए गए हैं. बता दें कि आज भी पेट्रोल और डीजल के भाव में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं हुआ है.

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में किसी तरह का कोई बदलाव हुए आज 53 दिन हो गए हैं. दूसरी ओर, अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कच्चे तेल के भाव में उतार-चढ़ाव का सिलसिला लगातार जारी है. बाजारों में कभी-कभी सुस्त दिखने वाला क्रूड ऑयल अचानक तेजी पकड़ ले रहा है. जिसके कुछ ही दिनों बाद इसमें फिर से सुस्ती आ जा रही है.

जिसमें पिछले दो दिनों से कोई बदलाव नहीं हुआ है. वहीं दूसरी ओर, आज शनिवार की कीमतों के मुकाबले कोई बदलाव नहीं हुआ है. राजधानी दिल्ली में आज पेट्रोल की कीमत 95.41 रुपये प्रति लीटर और डीजल का भाव 86.67 रुपये प्रति लीटर है.

मुंबई में आज पेट्रोल की कीमत 109.98 रुपये प्रति लीटर है जबकि एक लीटर डीजल के दाम 94.14 रुपये प्रति लीटर है.तमिलनाडु के राजधानी चेन्नई में एक लीटर पेट्रोल के भाव 101.40 रुपये प्रति लीटर और एक लीटर डीजल की कीमत 91.43 रुपये है.

साल 2022 में देखने को मिलेंगे WhatsApp में ये जबर्दस्त फीचर्स, आप भी डालिए एक नजर

वॉट्सएप दुनिया का सबसे लोकप्रिय चैटिंग एप है। कंपनी लगातार नए-नए अपडेट्स देकर यूजर्स को फीसर्च दे रही हैं। इस साल वॉट्सएप में कई नए फीचर्स आए हैं। अब एप पर जरिए यूपीआई, वीडियो-ऑडियो कॉल आदि कई सुविधा का लाभ उठाया जा सकता है।

1. नोटिफिकेशन रिपीट फीचर

टेलीग्राम एप में कई ऐसे फीचर्स हैं, जो फिलहाल वॉट्सएप में नहीं है। रिपीट नोटिफिकेशन का इस्तेमाल कुछ खास चैट्स के लिए कर सकते हैं। जिससे नोटिफिकेशन्स निर्धारित समय पर मिल जाएं।

2. वॉट्सएप पे बटन पर बदलाव

वॉट्सएप ने इस साल यूपीआई सर्विस शुरू की है। इस फीचर का नाम वॉट्सएप पे है। ये फीचर अच्छा है, लेकिन इसका बटन जिस जगह है। वहां चैट पर मीडिया फाइल्स अपलोड करने का भी बटन होता था।

3. अकाउंट ऑटो डिलीट

टेलीग्राम में एक फीचर है। जिसमें यूजर्स अपने अकाउंट पर सेल्फ डिस्ट्रक्ट टाइमर लगा सकते हैं। जिसके हिसाब से एप पर यूजर का अकाउंट ऑटोमैटिक डिलीट हो जाता है। अगर किसी ने तीन महीने का टाइम लिमिट लगाया है।

28 दिसंबर को ग्लोबल मार्किट में लांच होगी Xiaomi 12 series, यहाँ देखिए इसकी कीमत व फीचर्स

Xiaomi 12 series 28 दिसंबर को चीन में अपना ग्लोबल डेब्यू करेगी। सीरीज में कंपनी ने कई स्मार्टफोन लॉन्च करने की पुष्टि की है, जिसमें वैनिला मॉडल, 12 प्रो और 12X शामिल हैं।

शाओमी ने अपकमिंग फ्लैगशिप सीरीज के प्रमुख डिटेल्स को टीज करना शुरू कर दिया है। ऐसे में जब कंपनी आधिकारिक तौर पर फीचर्स को टीज करती रही है। अफवाह मिल भी अपकमिंग शाओमी स्मार्टफोन की प्रमुख स्पेसिफिकेशन का खुलासा कर रही है।

चीन में फोन के बेस वेरिएंट 8GB+128GB वेरिएंट की कीमत CNY 2,999 (लगभग 35,400 रुपये) होगी। फोन के 8GB+256GB वेरिएंट की कीमत CNY 3,299 (लगभग 38,900 रुपये) और 12GB+256GB वेरिएंट की कीमत CNY 3,599 (लगभग 42,500 रुपये) होगी।

डिवाइस फुल एचडी प्लस रिज़ॉल्यूशन के साथ 6.28-इंच AMOLED डिस्प्ले को स्पोर्ट करेगा। डिस्प्ले एक पंच-होल कटआउट को स्पोर्ट करेगा और इसमें घुमावदार किनारे होंगे। इसके अलावा डिस्प्ले 12-बिट डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट को भी सपोर्ट करेगा और इसके ऊपर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस की एक परत होगी।

इसमें OIS के साथ 50MP Sony IMX766 सेंसर होगा। यही सेंसर कई वनप्लस स्मार्टफोन्स पर पाया जाता है, जिसमें नॉर्ड 2, वनप्लस 9 प्रो आदि शामिल हैं। शाओमी 12X भी 13MP ओमनीविज़न OV13B अल्ट्रावाइड कैमरा और 5MP टेलीमैक्रो कैमरा के साथ आएगा। सेल्फी के लिए 20MP का फ्रंट कैमरा होगा।

 

साल 2022 में लांच हो सकती हैं मारुति सुजुकी की New Alto, टेस्टिंग के दौरान हुई स्पॉट

साल 2021 नेक्स्ट जेनरेशन सेलेरियो (Celerio) लॉन्च करने के बाद मारुति सुजुकी अपने मौजूदा लाइन-अप और मजबूत करने के इरादे से इसे अपडेट करने की तैयारी में है.

कंपनी ने अपने लाइन-अप को अपडेट करते हुए कम पैसों में कार खरीदने वाले लोगों को भी ध्यान में रखा और नई ऑल्टो लाने की तैयारी कर ली है. मारुति सुजुकी नई ऑल्टो (New Alto) लाने वाली है. नई ऑल्टो को साल 2022 में ही लॉन्च किया जा सकता है.

वीडियो में दिख रहा है कि नई ऑल्टो के डिजाइन डीटेल्स छिपाने के लिए उस पर काले कपड़े का मोटा कवर डाला गया था. वीडियो में देखने से लगता है कि नई मारुति ऑल्टो का साइज पुरानी के मुकाबले थोड़ा बड़ा होगा. यह कुछ-कुछ टॉल-ब्यॉय हैचबैक जैसी हो सकती है.

इसका डिजाइन कुछ-कुछ नई सेलेरियो से मिलता-जुलता हो सकता है. इसके फ्रंट को बदला गया है, बड़े ग्रिल और नया डिजाइन दिया गया है. हालांकि, साइड प्रोफाइल सिंपल है. यह मौजूदा मॉडल से थोड़ी ऊंची भी हो सकती है.  नई मारुति ऑल्टो 800 कंपनी के लाइटवेट HEARTECT प्लैटफॉर्म पर बेस्ड हो सकती है.

Samsung का अपकमिंग Tab Galaxy A8 इस मूल्य के साथ भारतीय मार्किट में हुआ लांच, देखिए इसके फीचर्स

दक्षिण कोरियाई टेक दिग्गज Samsung अपने अपकमिंग लॉन्च और उनमें दिए गए एडवांस फीचर्स के चलते हमेशा चर्चा में रहती है।कई दशकों से लोगों के लिए अच्छे प्रोडक्ट्स बनाने वाला यह ब्रांड समय के साथ खुद को बदलना जानता है.

अब कंपनी ने Galaxy A सीरीज़ के नए टैबलेट Galaxy Tab A8 को लॉन्च कर दिया है । टैब का डिज़ाइन देखने में काफी सुंदर है। आइए जानते है इस टैब के कुछ ख़ास फीचर्स।

जिसके साथ 80 % स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो मौजूद है। टैबलेट में डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट भी दिया गया है साथ ही क्वाड-स्पीकर सेटअप मौजूद है। टैबलेट में 8 MP का रियर कैमरा मौजूद है।

टैब को पावर देने के लिए इसमें लगा है ऑक्टा-कोर प्रोसेसर जिसकी क्लॉक स्पीड 2.0GHz है। यह प्रोसेसर 4 GB RAM के साथ पेयर किया गया है।

टैब की कीमत की बात करे तो फिलहा इसका प्राइस नहीं बताया गया है। कंपनी ने कहा है कि सैमसंग गैलेक्सी टैब ए8 अमेरिका में जनवरी से उपलब्ध होगा। सैमसंग गैलेक्सी टैब ए8 तीन कलर ऑप्शन, ग्रे, पिंक और सिल्वर में देखने को मिलगा ।

उत्तर प्रदेश के इन शहरों में हुआ इंटरनेट एक्सचेंज का शुभारंभ, अब मिलेगी हाईस्पीड इंटरनेट की सेवा

दुनिया के 80 देशों में एक भी इंटरनेट एक्सचेंज नही है जबकि भारत में इनकी संख्या चार से बढ़कर अब 44 हो गई है और मार्च 2022 तक इसमें और इजाफा होगा. दरअसल ये जानकारी केंद्रीय इलेक्ट्रानिक एवं सूचना प्रोद्योगिकी, कौशल विकास एवं उद्यमिता राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर ने दी.

इस दौरान उन्होनें वर्चुअल मोड में एक साथ लखनऊ, मेरठ, कानपुर, वाराणसी, प्रयागराज और गोरखपुर में भी इंटरनेट एक्सचेंज का उद्घाटन किया.उन्होंने कहा कि ये सरकार डबल इंजन नहीं बल्कि डिजिटल इंजन की सरकार साबित हो रही है जो देश व प्रदेश की उन्नति को पंख दे रही है.

केंद्रीय राज्यमंत्री ने कहा कि यूपी तो देश में सबसे तेज स्पीड से डिजिटल हब बनने की दिशा में बढ़ता चला जा रहा है. उन्होंने कहा कि जहां पहले नोएडा ही ऐसा अकेला शहर था जहां इंटरनेट एक्सचेंज था लेकिन अब प्रदेश में आठ इंटरनेट एक्सचेंज हो गए हैं.

उन्होंने ये भी कहा कि डिजिटल अर्थव्यवस्था के लिए इंटरनेज का विस्तार किया जा रहा है. लखनऊ, मेरठ के बाद ताजनगरी में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस टेक पार्क भी बनाया जाएगा.

 

भारत में लांच होने से पहले ही Citroen C3 का डिज़ाइन हुआ रिवील, यहाँ देखिए कार का इंटीरियर लुक

फ्रेंच कार निर्माता Citroenअगले साल भारत में Citroen C3 लॉन्च करने जा रही है। कंपनी ने इसी साल सितंबर में इस ‘मेड इन इंडिया, मेड फॉर इंडिया’ Citroen C3 सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी को ऑफिशियली रिवील किया था।

सबसे पहले बात करे इंटीरियर फीचर्स की तो इसमें Citroen Connect टचस्क्रीन औऱ डैशबोर्ड के सेंटर में एक 10-इंच की टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट स्क्रीन, वॉयस कमांड, फास्ट चार्जिंग के लिए यूएसबी पोर्ट, 12 V चार्जिंग सॉकेट, मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, कप होल्डर को शामिल किया गया है।

अगर बात करें ​​एक्सटीरियर की तो C3 में स्मार्ट और अट्रैक्टिव फेस के साथ एलईडी हेड लाइट और दोनों तरफ डीआरएल यूनिट्स, प्लास्टिक की क्लैडिंग,हेडलैंप्स और LED DRL, बंपर के निचले हिस्से में फॉग लैंप्स को शामिल किया गया है।

अनुमान लगाया जा रहा है कि इसमें 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है,जो 100PS की पावर जेनरेट कर सकता है। इसके इंजन को 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स या 7-स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ पेश किया जाएगा।

अगले महीने भारत में पेश होगी महिंद्रा की बोलेरो फेसलिफ्ट, लेकिन पहले ही लीक हुई कार की तस्वीर

इंटरनेट पर चल रही अटकलों के मुताबिक महिंद्रा अगले महीने भारत में बोलेरो फेसलिफ्ट लॉन्च करेगी. 2022 बोलेरो को बिना कवर के पहले ही देखा जा चुका है. हम उम्मीद करते हैं कि महिंद्रा बोलेरो फेसलिफ्ट में केवल कॉस्मेटिक बदलाव देगी, मशीनरी तौर पर इसमें चेंज नहीं किए जाएंगे.

इससे पहले बोलेरो का एक मिड-स्पेक वेरिएंट ऑनलाइन लीक हुआ था. इससे पता चला कि महिंद्रा बोलेरो को नए डुअल-टोन एक्सटीरियर में पेश करेगी.फॉग लैंप हाउसिंग भी हैं लेकिन स्पॉट की गई बोलेरो फॉग लैंप से लैस नहीं थी.

Mahindra Bolero के इंजन में कोई बदलाव नहीं करेगी. यह 1.5-लीटर डीजल इंजन के साथ ही आएगी जो 75 bhp की मैक्सिमम पावर और 210 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है. नई5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आएगी. एआरएआई टेस्टिंग के मुताबिक, इस इंजन के साथ बोलेरो मैक्सिमम 16.7 किमी/लीटर का माइलेज देती है.

तीन-सिलेंडर यूनिट होने के बावजूद, इंजन काफी रिफाइन है और निचली रेव रेंज में टॉर्क देता है, जिसका मतलब है कि ड्राइवर को गियरबॉक्स पर ज्यादा काम करने की जरूरत नहीं है और शहर में इसे तीसरे गियर में रखकर ड्राइविंग की जा सकती है.