Saturday , November 23 2024

बिज़नेस

क्रिप्टो मार्केट पर देखने को मिला कोरोना का असर, Bitcoin की कीमत में दर्ज़ हुई बड़ी गिरावट

ग्लोबल क्रिप्टो मार्केट कैपिटलाइजेशन पिछले 24 घंटों में 0.01 फीसदी गिरकर 2.28 ट्रिलियन डॉलर पर पहुंच गया है। जबकि, इसका ट्रेडिंग वॉल्यूम 7.66 फीसदी की तेजी के साथ 90.38 अरब डॉलर पर आ गया है।  बिटक्वॉइन की बाजार में मौजूदगी 0.47 फीसदी बढ़कर 40.23 फीसदी हो गई है।

वैश्विक तौर पर बड़ी क्रिप्टोकरेंसी की बात करें, तो बिटक्वॉइन 0.28 फीसदी की हल्की गिरावट के साथ 38,33,811 रुपए पर ट्रेड कर रहा है। जबकि, Ethereum 0.9 फीसदी की गिरावट के साथ 3,15,113 पर आ गया है। वहीं, Cardano 3.98 फीसदी की तेजी के साथ 105.47 रुपए पर पहुंच गया है।

मीमक्वॉइन SHIB में 1.55 फीसदी की गिरावट देखी गई है जबकि, DOGE 1.33 फीसदी गिरकर 13.74 रुपए पर ट्रेड कर रहा है। बिटक्वॉइन मौजूदा समय में 38,33,811 रुपए पर ट्रेड कर रहा है जबकि LUNA करीब 5.02 फीसदी गिरकर 68.75 रुपए पर ट्रेड कर रही है।

वहीं, Solana पिछले 24 घंटों के दौरान 1.07 फीसदी की तेजी के साथ 14,258.72 रुपए पर पहुंच गया है। वहीं, XRP 3.23 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 76.6 फीसदी पर पहुंच गया है। Axie 3.29 फीसदी की तेजी के साथ 7,953.11 रुपए पर आ गया है।

1 January 2022 से देश में होने जा रहे हैं ये बड़े बदलाव जिसका सीधा असर पड़ेगा आम आदमी की जेब पर…

साल 2021 अब खत्म होने जा रहा है। यानी 9 दिन बाद हम नए साल 2022 में प्रवेश कर जाएंगे। इस दौरान कई ऐसे बदलाव होंगे जिनका आपकी जिंदगी पर सीधा असर पड़ेगा।

अगर आप ऑनलाइन पेमेंट करते हैं तो आपको बता दें कि अगले महीने यानी 1 जनवरी से डेबिट-क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने का तरीका बदल रहा है। दरअसल, ऑनलाइन पेमेंट (Online Payment) को और ज्यादा सुरक्षित बनाने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने नए नियम लागू करने का निर्णय लिया है।

1 जनवरी से देश के सभी बैंकों ने एटीएम चार्ज 5 फीसदी तक बढ़ाने का फैसला किया है। यानी अब लिमिट पूरा होने के बाद एटीएम से नकदी निकालने पर हर बार 21 रुपये देना होगा। इसके साथ ही ग्राहक को GST अलग से देना पड़ेगा। आपको बता दें क़ी वर्तमान में यह रकम 20 रुपये है जिसे अगले महीने से बढ़ाकर 21 रुपये कर दिया गया है।

इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (IPPB) ने घोषणा की है कि उसने 1 जनवरी, 2022 से ब्रांच में नकद निकासी और जमा पर शुल्क संशोधित किया है। नए नियम के मुताबिक, 1 जनवरी, 2022 के बाद अगर कोई IPPB का खाताधारक निर्धारित फ्री लिमिट पार होने के बाद पैसे जमा या निकालता है तो उसे अधिक चार्ज चुकाना पड़ेगा।

सोने की कीमत में आज फिर देखने को मिला गिरावट का सिलसिला तो वही चांदी का रहा ये हाल…

सोने और चांदी (Gold & Silver) में आज मिलाजुला कारोबार देखा जा रहा है. जहां सोने की कीमत (Gold Price) में गिरावट दर्ज की जा रही है वहीं चांदी में आज तेजी के साथ कारोबार हो रहा है.

आज के कारोबार में सोना हल्की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है और ये 12 रुपये या 0.02 फीसदी की गिरावट के साथ 48,055 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है. आज 56 रुपये की तेजी के साथ 0.09 फीसदी ऊपर 61,861 रुपये प्रति किलोग्राम पर दिखाई दे रहे हैं. चांदी के ये दाम मार्च 2022 वायदा के हैं.

कमोडिटी बाजार के जानकारों का कहना है कि इस समय सोना एक सीमित रेंज में कारोबार कर रहा है और आगे इसमें गिरावट आने की संभावना तो है लेकिन सोने के लेवल बहुत ज्यादा नीचे नहीं जाएंगे.

लेकिन सोने को सेफ निवेश मानकर निवेशक इसमें आगे और खरीदारी कर सकते हैं. इसके दम पर बुलियन मार्केट में आगे चलकर सोना तेजी भी दिखा सकता है.

Triumph Motorcycles ने बाइक लवर्स के लिए मार्किट में लांच की Rocket 3 221 Special Edition बाइक

 ट्रायंफ ने मंगलवार को अपनी Rocket 3 221 Special Edition को लॉन्च किया है. अपने स्टैंडर्ड मॉडल रॉकेट 3 की तरह ही इस बाइक को दो वेरिएंट R और GT में पेश किया गया है.

इसके इंजन की बात करें तो इसके फ्यूल टैंक पर ‘221’ decals मिलता है, जो इंजन से निकलने वाले 221Nm टार्क की याद दिलाता है। यह अब दुनिया में किसी भी स्पेक बाइक में बनाए जाना वाला हाईएस्ट पीक टार्क है.  इसमें 2,500cc का 3-cylinder engine लगा हुआ है, जो 6,000 rpm पर 165bhp की पावर जनरेट करता है.

इसके लुक्स की बात करें तो नया रॉकेट 3 221 स्पेशल एडिशन मॉडल में रेड हॉपर टैंक और फ्रंट मडगार्ड हैं, जो इसे सैफायर ब्लैक मडगार्ड ब्रैकेट्स, हेडलाइट बाउल्स, फ्लाईस्क्रीन, साइड पैनल, रियर बॉडीवर्क और रेडिएटर काउल्स से ऑपोजिट लुक देते हैं.

कंपनी ने इसके व्हील्स के लिए इंट्रीकेट 20-स्पोक डिजाइन के साथ लाइटवेट कास्ट एल्यूमीनियम का इस्तेमाल किया है, जो हाई स्पेसिफिकेशन वाले एवोन कोबरा क्रोम टायर्स के साथ आता है.

जिसे आप किसी भी एंगल पर अपने हिसाब से एडजस्ट कर सकते हैं. साथ ही इसमें दो इन्फोर्मेशन लेआउट थीम का ऑप्शन भी दिया गया है. इस बाइक में ट्रायंफ कनेक्टिविटी सिस्टम भी दिया गया, जिससे आप अपने एसेसरीज को ब्लूटूथ से कनेक्ट कर सकते हैं.

शेयर बाजार पर देखने को मिला ओमीक्रोन का कहर, रियल इस्टेट बाजार के लिए आई बड़ी खुशखबरी

ओमीक्रोन का खौफ शेयर बाजार पर भारी पड़ गया। इस गिरावट को रियल इस्टेट बाजार अपने लिए शुभ मान रहा है। इस सेक्टर का मानना है कि बाजार का यह हाल देख टियर-2 और टियर-3 शहरों के निवेशक अच्छा मुनाफा लेकर बाहर निकल रहे हैं।

उनके हाथ में आई रकम से रियल इस्टेट बाजार रफ्तार पकड़ेगा। शेयर बाजार के इस हाल की वजह ओमीक्रोन है। कोरोना के नए वैरिएंट के कारण यूरोपीय देशों में फिर से प्रतिबंध लगाए जा रहे हैं।ओमीक्रोन के तेजी से बढ़ते मामलों को देखते हुए निवेशक भी घबरा गए हैं और जोखिम वाली संपत्ति में निवेश से दूरी बना रहे हैं।

शेयर बाजार में मची उथल-पुथल को रियल इस्टेट अपने लिए अच्छे संकेत मान रहा है। दरअसल पिछले साल कोरोना की पहली लहर से दूसरी लहर के बीच लॉकडाउन लंबे समय तक रहा। देश में केवल शेयर बाजार खुला था। घरों में बैठे नौकरीपेशा और छोटे व्यापारियों ने आय के नए विकल्प के रूप में शेयर बाजार में प्रवेश किया।

ये बिकवाली फायदे में की गई है। रीयल इस्टेट की सबसे बड़ी संस्था क्रेडाई यानी द कन्फेडरेशन ऑफ रियल इस्टेट डेवलपर्स एसोसिएशन आफ इंडिया का मानना है कि शेयर बाजार से बेचकर बाहर निकले निवेशक रियल इस्टेट बाजार में आएंगे क्योंकि अच्छी ग्रोथ इस सेक्टर में है। खास तौर पर टियर-2 व टियर-3 शहरों में घर, जमीन और फ्लैट्स की मांग में कम से कम 15 फीसदी की तेजी पहले चरण में आएगी।

सोने-चांदी में निवेश करने के सुनेहरा मौका, सोना 54 रुपये प्रति दस ग्राम की गिरावट के साथ 48737 रुपये पर पहुँच

अगर आप सोना या फिर सोने के गहने खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। इस कारोबारी हफ्ते के पहले दिन सोमवार (20 December) को सोने के साथ-साथ चांदी की कीमत में गिरावट देखी जा रही है।

इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोशिएशन (IBJA) की बेवसाइट के अनुसार आज सोना 54 रुपये प्रति दस ग्राम की गिरावट के साथ 48737 रुपये के स्तर पर खुला। इससे पहले पिछले कारोबारी दिवस शुक्रवार को सोना 48791 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था। सोने के साथ-साथ आज चांदी की कीमत में भी नरमी देखी जा रही है।

इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोशिएशन की बेवसाइट की तरह मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर भी सोना और चांदी गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है। सोना 9 रुपये की गिरावट के साथ 48585 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रही है, जबकि चांदी 535 रुपये की गिरावट के साथ 61602 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रही है।

इस तरह आज 24 कैरेट सोना का ताजा भाव 48737 रुपये प्रति 10 ग्राम, 23 कैरेट वाला सोना 48542 रुपये प्रति 10 ग्राम, 22 कैरेट वाला सोना 44643 रुपये प्रति 10 ग्राम, 18 कैरेट वाला सोना 36553 रुपये प्रति 10 ग्राम और 14 कैरेट वाला सोना लगभग 28511 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर ट्रेड कर रहा है।

अमेरिका में सोने का कारोबार 1.39 डॉलर की तेजी के साथ 1801.90 डॉलर प्रति औंस के रेट पर ट्रेड हो रहा है। वहीं चांदी का कारोबार 0.04 डॉलर की गिरावट के साथ 22.33 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर ट्रेड हो रहा है।

ओमिक्रॉन की वजह से आज थमा शेयर बाज़ार का कारोबार, Sensex में 1800 प्वाइंट की गिरावट

कोविड के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन की दहशत पूरी दुनिया में है. ओमिक्रॉन वेरिएंट का असर आज स्टॉक मार्केट पर भी देखने को मिला. कारोबारी सप्ताह के पहले ही बाजार में बड़ी गिरावट देखने मिली.

सप्ताह के पहले कारोबारी दिन आज सोमवार को बाजार गिरावट के साथ खुले हैं. निफ्टी 16,700 के नीचे फिसल गया है. बाजार खुलते ही सेसेंक्स 1000 अंकों से ज्यादा की गिरावट के साथ 56000 के नीचे कारोबार करता देखा गया.

दोपहर एक बजे सेंसेक्स 1,832.24 अंक लुढ़कर 55,179.50 के स्तर पर आ गया. सेंसेक्स में 3.21 परसेंट की गिरावट दर्ज की गई. निफ्टी की गिरावट 3.19 परसेंट यानी 541.60 अंक दर्ज की गई. निफ्टी 16,443 के आसपास ट्रेड कर रहा था.

ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों के बीच बेंचमार्क सूचकांकों के गिरने से निवेशकों को बाजार खुलने के 10 मिनट के भीतर ही 10 लाख करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान हुआ. बीएसई (BSE) में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण (market cap) शुरुआती कारोबार में 10.47 लाख करोड़ रुपये गिरकर 253.56 लाख करोड़ रुपये रह गया. पिछले सत्र में मार्केट कैप 264.03 लाख करोड़ रुपये था.

साल 2021 में ग्राहकों के लिए कई पॉपुलर टेक कंपनियों ने लांच किये ये दमदार स्मार्टफोन, डाले एक नजर

2021 खत्म होने में बस कुछ ही दिन बाकी हैं, और लोग नए साल की तैयारी करने में लगे हैं. इसी बीच फोन बनाने वाली कंपनियों की बात करें तो इस साल में बजट फोन से लेकर प्रीमियम फोन तक सभी तरह के फोन पेश किए गए हैं.

इस साल मोटोरोला, सैमसंग, रियलमी जैसी पॉपुलर कंपनियों ने इस साल 10 हज़ार से भी कम कीमत वाले फोन भी पेश किए हैं.

Samsung Galaxy F02S सैमसंग गैलेक्सी F02s में 6.5 का एचडी+ इनफिनिटी-V डिस्प्ले दिया गया है, जिसका अस्पेक्ट रेशियो 20:9 है. फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 450 चिपसेट मौजूद है. फोन को 3 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज और 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज में उपलब्ध कराया गया है. पावर के लिए सैमसंग गैलेक्सी F02s में 5000mAh बैटरी दी गई है, जो कि 15W के चार्जिंग सपॉर्ट के साथ आती है.

Nokia C20 Plus 

इस फोन में 6.5 इंच का HD+ डिस्प्ले दिया गया है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है. फोन में ऑक्टा-कोर Unisoc SC9863A प्रोसेसर दिया गया है. . स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है. नोकिया के इस फोन में एंड्रॉयड 11 गो पहले से इंस्टॉल होकर मिलता है.

Realme Narzo 30A 

रियलमी नार्ज़ो 30A में 6.5 इंच का HD+ डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजोलूशन 720×1600 पिक्सल है. डिस्प्ले की स्टाइल वॉटरड्रॉप नॉच है. इस फोन में मीडियाटेक हीलियो G85 प्रोसेसर है. स्मार्टफोन में 3GB/4GB LPDDR4X RAM और 32GB/64GB स्टोरेज का ऑप्शन मिलता है.

जल्द भारतीय मार्किट में इंटरनेट की दुनिया में एंट्री कर सकती ये नई कंपनी, देगी सस्ता इंटरनेट

एलन मस्क की कंपनी स्टारलिंक  जल्द ही भारत में इंटरनेट की दुनिया में एंट्री कर सकती है. भारत सरकार स्टारलिंक के कारोबार में आ रहीं दिक्कतों को दूर करने में लगी है.

दूरसंचार विभाग- डीओटी  ने उपग्रह-आधारित ब्रॉडबैंड सेवाएं शुरू करने के लिए मंजूरी प्रक्रिया को सरल बनाना शुरू कर दिया है. देश में ब्रॉडबैंड और अन्य सेवाएं शुरू करने के लिए एलन मस्क की स्टारलिंक सैटेलाइट कम्युनिकेशंस और भारती समूह समर्थित वनवेब  दो बड़ी कंपनियां हैं.

हाल ही में संचार राज्य मंत्री देवुसिंह चौहान  ने संसद में बताया था कि एलन मस्क के स्टारलिंक सैटेलाइट कम्युनिकेशंस ने डीओटी में प्रायोगिक और परीक्षण लाइसेंस के लिए आवेदन किया है. उन्होंने कहा कि स्टारलिंक भारत अपनी सर्विस मुहैया कराने के लिए सभी जरूरी लाइसेंस और प्राधिकरणों के लिए आवेदन करना चाहती है.

इस महीने, स्टारलिंक के भारत में निदेशक संजय भार्गव  ने कहा कि वे ब्रॉडबैंड और अन्य सेवाएं प्रदान करने के लिए 2022 की शुरुआत में एक कमर्शियल लाइसेंस के लिए आवेदन करेंगे.

इस बीच, भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने टेलीकॉम और ब्रॉडकास्टिंग सेक्टर में व्यवसाय करने में आसानी पर अपने परामर्श पत्र में सभी अनुमतियों को ऑनलाइन करने और सिंगल विंडो स्थापित करने पर विचार मांगा है.

अब आप भी घर बैठे बदल सकते हैं अपने Aadhaar Card का मोबाइल नंबर, यहाँ जानिए कैसे

कुछ लोग आधार कार्ड में अपना पता, नाम या मोबाइल नंबर बदलने के लिए परेशान नजर आते हैं.ऐसे लोगों की परेशानी असानी से दूर हो सकती है. इस बीच आपको बता दें कि मोबाइल नंबर का आधार कार्ड के साथ लिंक होना जरुरी है.

आप इस चीज को ऐसे समझ सकते हैं कि आज आप जिस मोबाइल नंबर का इस्तेमाल कर रहे है, उसका आधार कार्ड के साथ अपडेट या लिंक होना बहुत आवश्‍यक है.

यदि आपका भी नंबर बदल गया है तो आप अपने आधार कार्ड के साथ UIDAI की वेबसाइट पर जाकर अपने नए मोबाइल नंबर को चेंज करने में समर्थ हैं. आइए आपको आसान तरीका आज बताते हैं….

ऑफलाइन तरीका

-आधार एनरोलमेंट या अपडेट सेंटर पर खुद पहुंचे.

-यहां आप आधार अपडेट फॉर्म भरने का काम करें.

-अपना मौजूदा मोबाइल नंबर फॉर्म पर लिख दें.

-आपको अपना पुराना मोबाइल नंबर फॉर्म पर लिखने की जरूरत नहीं होगी.

-एक्ज़ेक्यूटिव आपकी रिक्वेस्ट रजिस्टर करने का काम करेगा.

-आपको एक एकनोलेजमेंट स्लिप यहां से मिलेगी. इस पर URN अपडेट रिक्वेस्ट नंबर दर्ज होगा.

-इस सर्विस के लिए 25 रुपये देने होते हैं.