Saturday , November 23 2024

बिज़नेस

सप्ताह के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार की हुई शानदार शुरुआत, सेंसेक्स 350 अंक चढ़ा

अमेरिका में महंगाई दर के 40 साल के उच्च स्तर पर आने के बावजूद अमेरिकी बाजारों में शुक्रवार को तेजी देखी गई और इस संकेत का आज घरेलू शेयर बाजार पर भी पॉजिटिव असर देखा जा रहा है.

आज बाजार की शुरुआत में सेंसेक्स 360 अंकों की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है और 59,161.97 के पार जा चुका है. आज बाजार की प्री-ओपनिंग में SGX Nifty में 100 अंकों से ज्यादा का उछाल देखा गया.

सेंसेक्स में भी आज 317.05 अंक यानी 0.54 फीसदी की तेजी के साथ 59,103.72 का लेवल देखा गया और निफ्टी में 107 अंकों के उछाल के बाद 17700 के करीब के स्तर देखे गए.

एशियाई बाजारों में आज हैंगसेंग, कोस्पी, निक्केई में तो हरे निशान में कारोबार हो ही रहा है, सिंगापुर का स्ट्रेट टाइम्स, चीन का शंघाई कम्पोजिट और ताइवान इंडेक्स में भी अच्छी तेजी देखी जा रही है.

UIDAI की नई सुविधा जिसके तहत अब आप भी बिना इंटरनेट के उठा सकते हैं आधार से जुड़ी सेवाओं का लाभ

 आधार कार्ड आज भारत में एक जरूरी दस्तावेज है. इससे जुड़ी लगभग सभी जानकारियां मोबाईल से मिल जाती है. लेकिन देश में एक बड़ी आबादी उन लोगों की है, जो इंटरनेट फ्रेंडली नहीं हैं.

ऐसे लोगों के लिए UIDAI कई सुविधाएं शुरू किया है जिसमें आपको अब बिना इंटरनेट सिर्फ एक एसएमएस से आधार से जुड़ी जरूरी जानकारियां मिलेंगी. आइए जानते हैं इन सुविधाओं और फीचर्स के बारे में.

इस सर्विस से यूजर्स आधार से जुड़ी कई सर्विसेज जैसे वर्चुअल आईडी (VID) का जेनरेशन या रिट्रीवल, अपने आधार को लॉक या अनलॉक करने, बायोमैट्रिक लॉकिंग और अनलॉकिंग जैसी कई सेवाएं हासिल कर सकते हैं.

Virtual ID ऐसे जेनरेट करें

1. वर्चुअल ID जेनरेट करने के लिए आप अपने मोबाइल के मैसेज बॉक्स में जाकर GVID (SPACE) और आपके आधार नंबर के अंतिम 4 डिजिट डालें और इसको 1947 पर भेजें.
2. अपना VID प्राप्त करने के लिए लिखे- RVID (SPACE) और अपने आधार नंबर के अंतिम चार अंक डालें.
3. आप दो तरीकों से OTP पा सकते हैं. पहला आपके आधार नंबर से दूसरा आपके VID के जरिए.
4. आधार से OTP के लिए लिखें- GETOTP (स्पेस) और आपके आधार के अंतिम चार अंक डालें.
5. VID से OTP के लिए लिखे- GETOTP (स्पेस) और SMS में आपकी आधिकारिक वर्चुअल ID के अंतिम 6 डिजिट डालें

Bank holidays: जल्द से जल्द आप भी निपटा ले बैंक से जुड़ा काम, लगातार 4 दिन रहेगा बंद

अगले हफ्ते अगर आपको भी बैंक से जुड़ा कोई काम है या फिर आप बैंक जाने का प्लान बना रहे हैं तो यह आपके लिए जरूरी खबर है. आने वाले हफ्ते में लगातार 4 दिन बैंक बंदरहेगा तो ऐसे में आप अपने काम की प्लानिंग छुट्टियों की लिस्ट को देखकर करें.

 

किस-किस दिन रहेगी छुट्टी-

12 दिसंबर – रविवार (साप्ताहिक अवकाश)

16 दिसंबर – बैंक हड़ताल

17 दिसंबर – बैंक हड़ताल

18 दिसंबर – यू सो सो थाम की डेथ एनिवर्सरी (शिलॉन्ग में बैंक बंद)

19 दिसंबर – रविवार (साप्ताहिक अवकाश)

आपको बता दें देश के सरकारी बैंक कर्मचारी 16 और 17 दिसंबर को हड़ताल करेंगे, जिसके चलते इन दोनों दिन बैंकों में कामकाज नहीं होगा. यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन की तरफ से इस बारे में जानकारी दी गई है.

सरकार के प्राइवेटाइजेशन को लेकर चल रही तैयारियों का विरोध करने के लिए यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन्स  ने हड़ताल करने का ऐलान किया है. UFBU के तहत बैंकों की 9 यूनियन आती हैं.

 

अपनी इस पोपुलर कार का Maruti Suzuki ने लांच किया इलेक्ट्रिक वर्जन, एक बार जरुर देखें इसकी कीमत

भारतीय वाहन बाजारों में अब वो समय आ गया है जब दिग्गज से दिग्गज वाहन निर्माता कंपनियां इलेक्ट्रिक वहानों को बनाने के लिए कूद पड़ी हैं। पिछले कई दिनों से लगातार एक से बढ़कर एक ईवी वाहनों को पेश किया गया, जिसमें हर कंपनियों ने अलग-अलग तरह से ग्राहकों को आकर्षित करने पर पूरा जोर दिया है।

खबरों की माने तो मारुति सुजुकी इंडिया में अपनी लोकप्रिय कार वैगन आर (WagonR) के इलेक्ट्रिक वर्जन को पेश करने की तैयारी कर रही है। भारत में अब तक मारुति की एक भी इलेक्ट्रिक वाहन लॉन्च नहीं हुई है।

कंपनी ने 2018 में घोषणा की थी कि 2020 तक वह अपनी पहली ईवी वाहन को लॉन्च करेगी। लेकिन देरी के कारण कंपनी ने चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर में आई कमी और बैटरी कॉस्ट का हवाला दिया।

इस वक्त देश की सड़कों पर कई कंपनियों की ईवी कारें फर्राटा भर रही हैं। टाटा मोटर्स अपने दो ईवी टिगोर ईवी और नेक्सॉन ईवी लॉन्च कर चुकी है और अपने कई और ईवी कारों पर काम कर रही है।

Flipkart की इस डील के तहत अब आपको भी सस्ते में मिल सकता हैं iPhone 12 Mini

अपने यूजर्स के लिए फ्लिपकार्ट (Flipkart) दिलचस्प ऑफर लेकर आया है। एप्पल iPhone के 128GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरियंट की मार्केट में कीमत 64,900 रुपये है। फ्लिपकार्ट पर iPhone 12 Mini 15% की छूट के बाद 54,999 रुपये में बिक रहा है यानी इस फोन पर आपको 9,901 रुपये की छूट मिल रही है।

अगर आप फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड से इसका पेमेंट करते हैं तो आपको 5% यानी 2,750 रुपये का कैशबैक मिलेगा जिससे इस फोन की कीमत कम होकर 52,249 रुपये हो जाएगी।

आपको बता दें कि इस डील में फ्लिपकार्ट एक एक्सचेंज ऑफर भी दे रहा है। इस तरह इस डील में आपको कुल मिलाकर 28,101 रुपये का डिस्काउंट मिल सकता है। A14 बायोनिक चिप पर चलने वाले इस स्मार्टफोन में आपको डुअल रीयर कैमरा सेटअप मिलेगा जिसके दोनों सेन्सर्स 12MP के हैं और सेल्फी लेने और वीडियोज बनाने के लिए इसमें जो फ्रंट कैमरा दिया गया है।

इन सिंपल स्टेप्स की मदद से आप भी अपने व्हाट्सऐप पर भेज सकते हैं HD फोटो, नहीं खराब होगी क्वालिटी

जब व्हाट्सऐप की बात आती है, तो इस मैसेजिंग ऐप का इस्तेमाल दुनिया भर के लोग करते हैं क्योंकि यह यूजर्स को एक दूसरे से कनेक्ट रखना आसान बनाता है. अगर दोस्त, रिश्तेदार या परिवार के सदस्य कुछ कहना चाहते हैं, तो वे तुरंत व्हाट्सऐप पर मैसेज भेज देते हैं.

अगर हम फोटो के बारे में बात कर रहे हैं, तो आपने शायद देखा होगा कि जब आप व्हाट्सऐप पर किसी को फोटो भेजते हैं, तो वह हमेशा उसी क्वालिटी में नहीं दिखाई देती है जैसी की भेजते वक्त दिखाई देती है.

किसी फोटो को डॉक्यूमेंट में बदलना और फिर उसे भेजना व्हाट्सऐप पर किसी को साझा करने का सबसे आसान तरीका है. यह टेक्नोलॉजी सरल और प्रभावी दोनों है. इससे फोटो की क्वालिटी खराब नहीं होती है.

सबसे पहले, उस व्यक्ति के व्हाट्सऐप चैट में जाएं, जिसे आप फोटो भेजना चाहते हैं, फिर क्लिप के निशान पर क्लिक करें और डॉक्यूमेंट के ऑप्शन का सिलेक्ट करें. फिर बिना फोटो वाली फाइल दिखाई देंगी.

अब दिए गए विकल्प से अन्य डॉक्स ब्राउज सिलेक्ट करें. उसके बाद, ऑरिजनल क्वालिटी में कोई भी फोटो सिलेक्ट करें और जिसे आप भेजना चाहते हैं उसे सेंड कर दें. अब फोटो रिसीवर को ऑरिजन क्वालिटी में मिलेगी.

 

e-KYC पूरी किए बिना नहीं आएगी PM Kisan Yojana की 10वीं किस्त, यहाँ देखिए जरुरी डिटेल्स

पीएम किसान निधि योजना की 10वीं किस्त का इंतजार कर रहे 12 करोड़ से अधिक लाभार्थी किसानों के लिए बड़ी खबर है। पीएम किसान सम्मान निधि योजना 2021 में मोदी सरकार ने बड़ा बदलाव किया है।

15 दिसंबर तक जारी होने वाली अगली किस्त का पैसा आपको तभी मिलेगा जब आप e-KYC पूरा कर लेंगे। इसके बिना आपकी किस्त लटक सकती है। पोर्टल पर कहा गया है कि आधार आधारित ओटीपी प्रमाणीकरण के लिए किसान कॉर्नर में ईकेवाईसी विकल्प पर क्लिक करें और बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण के लिए निकटतम सीएससी केंद्रों से संपर्क।

इन्हें नहीं मिलेगी किस्त

  • अगर परिवार में कोई टैक्सपेयर है । परिवार का आशय पति-पत्नी और अवयस्क बच्चे से है।
  • जो लोग खेती की जमीन का इस्तेमाल कृषि कार्य की जगह दूसरे कामों में कर रहे हैं।
  • बहुत से किसान दूसरों के खेतों पर किसानी का काम तो करते हैं, लेकिन खेत के मालिक नहीं होते।
  • यदि कोई किसान खेती कर रहा है, लेकिन खेत उसके नाम नहीं है
  • अगर खेत उसके पिता या दादा के नाम है
  • अगर कोई खेती की जमीन का मालिक है, लेकिन वह सरकारी कर्मचारी है या रिटायर हो चुका हो
  • मौजूदा या पूर्व सांसद, विधायक, मंत्री
  • प्रोफेशनल रजिस्टर्ड डॉक्टर, इंजिनियर, वकील, चार्टर्ड अकाउंटेंट या इनके परिवार के लोग
  • कोई व्यक्ति खेत का मालिक है, लेकिन उसे 10000 रुपये महीने से अधिक पेंशन मिलती है

तीन कलर वेरियंट के साथ मार्किट में लांच हुआ Tecno Pova Neo, मिलेगा 24 घंटे का बैटरी बैकअप

टेक्नो ने अपने बजट स्मार्टफोन Tecno Pova Neo को लॉन्च कर दिया है। Tecno Pova Neo को तीन कलर वेरियंट और डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च किया गया है जिसमें प्राइमरी लेंस 13 मेगापिक्सल का है।

Tecno Pova Neo को 120Hz रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले के साथ पेश किया गया है। फोन की बैटरी को लेकर 24 घंटे के बैकअप का दावा किया गया है।Tecno नाइजीरिया की वेबसाइट पर कीमत और उपलब्धथा के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है पर जरूर लिस्ट किया गया है।  ग्लोबल मार्केट में फोन की उपलब्धता को लेकर फिलहाल कोई खबर नहीं है।
कैमरे की बात करें तो टेक्नो के इस फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें प्राइमरी लेंस 13 मेगापिक्सल का है। दूसरे लेंस के बारे में जानकारी नहीं दी गई है। सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। रियर कैमरे के साथ क्वॉड फ्लैश लाइट है।
कनेक्टिविटी के लिए फोन में ब्लूटूथ, वाई-फाई, जीपीएस, FM रेडियो और OTG का विकल्प मिलता है। फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर भी है। टेक्नो के इस फोन में 6000mAh की बैटरी है जिसके साथ 18W की फास्ट चार्जिंग भी है। बैटरी के बैकअप को लेकर 24 घंटे के म्यूजिक प्लेबैक और 40 घंटे की कॉलिंग का दावा किया गया है।

भारतीय मार्किट में Hyundai की गाड़ियों को कड़ी टक्कर दे रही Tata Motors, इन गाड़ियों का जलवा बरक़रार

Tata Motors ने एक के बाद एक नई कार बाजार में पेश करके बाजार में तहलका मचाया है. यूटिलिटी व्हीकल सेगमेंट में Nexon और Safari जैसी गाड़ियों की बदौलत कंपनी अब देश की दूसरी सबसे बड़ी कार कंपनी Hyundai Motors India के लिए कड़ी चुनौती बन रही है.

फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (FADA) के आंकड़ों के मुताबिक पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट में टाटा मोटर्स का मार्केट शेयर नवंबर में 12.01% रहा है. ये Hyundai Motors के 15.5% से मामूली तौर पर ही कम है.

अगर मार्केट शेयर के मामले में दोनों कंपनियों के अंतर को देखा जाए तो नवंबर में ये महज 3.5% रहा है. लेकिन ये लगातार कम हो रहा है. पिछले साल जून में हुंडई मोटर्स की बाजार हिस्सेदारी जहां 18.95% थी, वहीं Tata Motors की 6.89% थी.

Tata Motors ने अपने आप को री-इमेजिन करते हुए पूरे पोर्टफोलियो को बदल दिया है. मार्केट में कंपनी ने Tigor, Nexon और Safari जैसे दमदार मॉडल लॉन्च किए हैं. वहीं हाल में कंपनी ने Punch भी लॉन्च की है.

 

RBI की MPC बैठक में महंगाई की मार झेल रहे लोगों को नहीं मिली कोई राहत, रेपो रेट 4 फीसदी पर बरकरार

भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समीक्षा के लिए हर दो महीने में होने वाली तीन दिवसीय बैठक आज संपन्न हो गई। आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में गहन-विचार विमर्श और कोरोना के नए ओमिक्रॉन वैरिएंट के प्रकोप को देखते हुए नीतिगत दरों को यथावत रखने का फैसला किया गया.

आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने बैठक के बाद बताया कि मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) ने नीतिगत रेपो दर को 4% पर रखने के लिए सर्वसम्मति से मतदान किया और रुख उदार बना रहा। एमएसएफ दर और बैंक दर 4.25% पर अपरिवर्तित है। इसके साथ ही रिवर्स रेपो रेट को भी 3.35% पर अपरिवर्तित रखा गया है।

इस बीच कोरोना के नए ओमिक्रॉन वैरिएंट की दस्तक से फैली दहशत के बीच लोगों को उम्मीद थी कि शायद ब्याज दरों में केंद्रीय बैंक की ओर से और कमी की जाए, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

रेपो रेट 4 फीसदी पर बरकरार है। गौरतलब है कि रिजर्व बैंक ने लगातार 9वीं बार ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है। इससे पहले, केंद्रीय बैंक ने आखिरी बार 22 मई 2020 को ब्याज दरों में बदलाव किया था।

विस्तार से समझें तो रेपो दर, जिस पर आरबीआई बैंकों को अल्पकालिक धन उधार देता है, 4 प्रतिशत पर अपरिवर्तित रखी गई है। इसके अलावा, रिवर्स रेपो दर, जिस पर आरबीआई बैंकों से उधार लेता है, को 3.35 प्रतिशत पर अपरिवर्तित रखा गया था।