Saturday , November 23 2024

बिज़नेस

अब UPI से लेन-देन करना हो जाएगा और भी ज्यादा महंगा, जानिए क्या है RBI की तैयारी

भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने बुधवार को मौद्रिक नीति समिति (MPC) की चौथी द्विमासिक मौद्रिक नीति को पेश किया. शक्तिकांत दास ने बैठक के नतीजों की घोषणा करते हुए ब्याज दरों को स्थिर रखने का ऐलान किया.

RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने यहां डिजिटल पेमेंट को लेकर एक बड़ी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक डिजिटल भुगतान पर शुल्क वसूलने के लिए एक चर्चा पत्र जारी करेगा.

साल 2016 में हुई नोटबंदी के बाद भारत में तेजी से डिजिटल पेमेंट बढ़ा. कोरोना वायरस महामारी के दौरान देश में डिजिटल पेमेंट का ग्राफ काफी ऊपर जा पहुंचा. लोगों ने संक्रमण से बचने के प्रयास में डिजिटल पेमेंट पर ही भरोसा जताया.

ए‍क रिपोर्ट के मुताबिक गूगल पे, पेटीएम, फोन-पे और भीम एप जैसे दूसरे यूपीआई प्‍लेटफॉर्म पर हर महीने करीब 1.22 बिलियन यानी करीब 122 करोड़ तक का लेनदेन होने लगा है.

यूपीआई जिसे हम अंग्रेजी में यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस कहते हैं, यह एक डिजिटल पेमेंट का तरीका है जो मोबाइल ऐप के जरिये काम करता है. इस ऐप के जरिये सुरक्षित तरीके से पेमेंट कर सकते हैं.

अब आप भी घर बैठे बनवा सकते हैं अपना ड्राइविंग लाइसेंस वो भी इन सिंपल स्टेप्स की मदद से…

 कोरोना काल के दौरान लगे देशव्यापी लॉकडाउन के बाद से ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने वाले लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। आवेदन करने के बाद टेस्ट के लिए भी वेटिंग पीरियड पहले की तुलना में काफी बढ़ गई है।

 अगर आप बिना किसी झंझट के घर बैठे आसानी से ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्त करना चाहते हैं, तो आपको नीचे दिए गए 10 आसान टिप्स को फॉलो करना होगा।

कैसे करें आवेदन

ड्राइविंग लाइसेंस के लिए अप्लाई करना बेहद आसान है। इसको आप दो तरीके से कर सकते हैं ऑनलाइन या ऑफलाइन। अगर आपके पास लाइसेंस नहीं है तो सबसे पहले आपका लर्नर लाइसेंस बनेगा। लर्नर लाइसेंस के बाद परमानेंट लाइसेंस बनता है।

ऑनलाइन आवदेन

ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको नीचे दिए गए 10 आसान स्टेप को फॉलो करना होगा, जिसके बाद आप आसानी से अपना ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्त कर सकते हैं।

1- सबसे पहले ऑनलाइन आपको परिवहन विभाग की वेबसाइट https://parivahan.gov.in/ पर जाना होगा।

2- इसके बाद होम पेज पर जाकर आपको ऑनलाइन सर्विस पर क्लिक करना होगा। फिर ड्राइविंग लाइसेंस रिलेटेड सर्विस पर क्लिक करें।

3- इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा, जिसमें आपको अपना राज्य चुनने का विकल्प मिलेगा।

4- राज्य के चुनाव के बाद ये आपके स्क्रीन पर एक नया पेज खुल जाएगा, जहां ढेर सारे ऑप्शन दिखाई देंगे। इन ऑप्शन में से आपको ड्राइविंग लाइसेंस रिन्यू के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

5- ड्राइविंग लाइसेंस रिन्यू पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुल जायेगा, जिसमे जरूरी डॉक्यूमेंट्स का लिस्ट शो होगा। इसके बाद सबमिट पर क्लिक करें।

6- इसके बाद आपको ड्राइविंग लाइसेंस से जुड़ी जानकारी खाली दिए गए बॉक्स में भरनी होगी।

7- जानकारी भरने के साथ ही आपको अपने मांगे गए डॉक्यूमेंट्स को स्कैन करके अपलोड करना होगा।

 

इस Daily App Quiz की मदद से अब आप भी Amazon पर जीत सकते हैं 20 हज़ार रुपये

ई-कॉमर्स प्लैटफॉर्म अमेज़न  पर डेली ऐप क्विज़  का नया एडिशन शुरू हो गया है. ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon आज अपने Quiz में अमेज़न पे बैलेंस  पर 30,000 रुपये जीतने का मौका दे रहा है.

ये क्विज़ अमेज़न के मोबाइल ऐप पर मौजूद है. क्विज़ में सामान्य ज्ञान  और करंट अफेयर्स के पांच सवाल होते हैं.

कैसे खेलें Quiz?

-अगर आपके फोन में Amazon App नहीं है तो क्विज़ खेलने के लिए सबसे पहले आपको इसे डाउनलोड करना होगा.

-डाउनलोड और इंस्टॉल करने के बाद आपको ये साइन इन करना होगा.

-इसके बाद ऐप ओपन करें और होम स्क्रीन को नीचे की ओर स्क्रॉल करें. जहां सबसे नीचे आपको ‘Amazon Quiz’ का बैनर मिलेगा.

हम यहां आज के क्विज के पांच सवालों और साथ ही उनके जवाब भी आपको बता रहे हैं. इसलिए जाइए खेलिए और जीतिए 20,000 Amazon Pay Balance.

 

पोस्टपेड ग्राहकों के लिए आई बुरी खबर, पोस्टपेड प्लान के दाम में हो सकती हैं 20 से 25 फीसदी की बढ़ोतरी

दूरसंचार कंपिनयां प्रीपेड के बाद अब जल्द ही पोस्टपेड ग्राहकों को झटका दे सकती है। सूत्रों के अनुसार, भारती एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया अपने पोस्टपेड प्लान महंगी कर सकती है।

 दूरसंचार कंपनियां पोस्टपेड टैरिफ में जितनी देरी होगी, कंपनियों का नुकसान उतना ही अधिक होगा। अगर एयरटेल और वोडाफोन आइडिया के ग्राहकों के लिए प्लान महंगा करती हैं तो उनको कहीं और जाने की संभावना बहुत कम है क्योंकि उनके लिए ब्रांड प्रिफरेंस और बेहतर अनुभव ज्यादा मायने रखता है।

भारती एयरटेल और वोडाफोन आइडिया पहले ही मार्केट में अपनी स्थिति मजबूत बनाए रखने के लिए 300 रुपये का एआरपीयू (एवरेज रियलाइजेशन पर यूजर) तक पहुंचने का संकेत दे चुकी हैं।

अभी एआरपीयू 130 रुपये के करीब है जोकि पांच साल पहले 200 रुपये से अधिक था। वोडाफोन आइडिया का एआरपीयू अभी 109 रुपये और भारती एयरटेल का 153 रुपये है. रिलायंस जियो के लिए एआरपीयू 143.6 रुपये है।

आज से भारतीय मार्किट में शुरू होगी Benelli TRK 251 की बुकिंग, इतनी हो सकती है कीमत

बेनेली इंडिया भारतीय बाजार में एक नई मोटरसाइकिल लॉन्च करने जा रही है, जिसके लिए आज से बुकिंग भी शुरू हो रही है.चीनी स्वामित्व वाली इटालियन प्रीमियम मोटरसाइकिल कंपनी का अगला लॉन्च TRK 251 मोटरसाइकिल के रूप में होगा. इसकी प्री-बुकिंग को लेकर कंपनी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर जानकारी साझा की है.

भारत में लॉन्च होने के बाद बेनेली टीआरके 251 का सीधा मुकाबला रॉयल एनफील्ड हिमालयन और केटीएम 250 एडवेंचर जैसी मोटरसाइकिलों से होने वाला है. ऐसे में इसकी कीमत को लेकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि इसकी कीमत दो लाख रुपये के करीब हो सकती है.

नई बेनेली टीआरके 251 में सस्पेंशन किट में अपसाइड-डाउन फ्रंट फोर्क्स और रियर मोनो-शॉक होगा जबकि ब्रेक के लिए दोनों पहियों पर सिंगल, पेटल-टाइप डिस्क दिए गए हैं. मोटरसाइकिल में 249cc, सिंगल-सिलेंडर इंजन होगा, जो 25.8bhp की अधिकतम पावर और 21.2Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. यह छह स्पीड ट्रांसमिशन मोटरसाइकिल है.

लांच होने से पहले ही लीक हुए Oppo F21, F21 Pro+ के फीचर्स, यहाँ जानिए इसकी कीमत

ओप्पो F21, F21 Pro+ भारत में अगले कुछ महीने में लॉन्च होने के लिए तैयार है. ओप्पो के सबसे पॉपुलर फोन लाइनअप के लीक से पता चला है कि कंपनी अपने इन फोन को 2022 के पहले तिमाही में पेश कर सकती है.

उम्मीद की जा रही है कि ये दोनों नए फोन, ओप्पो F19 और F19 Pro+ के सक्सेसर के रूप में आ सकते हैं, जिन्हें 2021 के शुरुआत में पेश किया गया था. ओप्पो के आने वाले फोन को लेकर कई डिटेल सामने आई है.

ये मॉडल 120Hz AMOLED डिस्प्ले, 64 मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरा और रियलमी डिवाइस की तरह बैटरी सेटअप मिल सकता है. बता दें कि ये फिलहाल सिर्फ रिपोर्ट पर बेस्ड है, ओप्पो को अभी भी इसे ऑफिशियली ऐलान करना बाकी है.

दूसरी तरफ कंपनी जल्द ओप्पो रेनो 7 सीरीज़ को भी पेश कर सकता है. जेनरेशन 6 की तरह, ओप्पो रेनो 7 और रेनो 7 प्रो को ला सकता है. हालांकि इसे लेकर किसी भी तरह के फीचर्स और कीमत की कोई जानकारी नहीं है.

पीएफ खाताधारकों के लिए आई बड़ी खुशखबरी, EPFO आपको दे रहा हैं एक लाख रुपये का फायदा

पीएफ खाताधारकों (PF accountholders) के लिए बड़ी खुशखबरी है. अब अगर आपको पैसों की जरूरत है तो EPFO आपको एक लाख रुपये (PF withdrawal rule) का फायदा मिल सकता है और इस पैसे के लिए आपको कोई भी डॉक्युमेंट देने की भी जरूरत नहीं है.

ईपीएफओ ने कहा, ‘जानलेवा बीमारियों की स्थिति में कई बार मरीज को तुरंत अस्‍पताल भर्ती कराना अनिवार्य हो जाता है ताकि उनकी जान बचाई जा सके. इस तरह के नाजुक हालत वाले मरीजों की बीमारी पर होने वाले खर्च को पूरा करने के लिए एडवांस की सुविधा दी जा रही है.’

अस्‍पताल से डिस्‍चार्ज होने के 45 दिनों के अंदर मेडिकल स्लिप जमा करनी होती है. बता दें आपके फाइनल बिल को एडवांस रकम के साथ एडजस्ट कर दिया जाता है.

कैसे निकाल सकते हैं पैसा-

>> आप ऑफिशियल वेबसाइट www.epfindia.gov.in पर ऑनलाइन एडवांस क्लेम ले सकते हैं.

>> इसके अलावा unifiedportalmem.epfindia.gov.in से भी एडवांस क्लेम किया जा सकता है.

>> अब आपको Proceed for Online Claim पर क्लिक करना है.

>> ड्रॉप डाउन से PF Advance को (Form 31) सलेक्ट करना है.

>> इसके बाद में आपको पैसा निकालने का कारण भी देना होगा.

>> अब आपको अमाउंट एंटर करनी है और चेक की स्कैन कॉपी अपलोड करनी होगी.

>> इसके बाद में अपनी एड्रेस की डिटेल्स फिल करें.

>> Get Aadhaar OTP पर क्लिक करें और आधार लिंक्ड मोबाइल पर आए ओटीपी को एंटर करें.

>> अब आपका क्लेम फाइल हो जाएगा.

Maruti Suzuki जल्द कार लवर्स के लिए मार्किट में पेश करेगी ये 5 नई गाड़ियाँ

मारुति सुजुकी के लिए साल 2021 ज्यादा खास नहीं रहा है जिसके नतीजन इसकी बाजार हिस्सेदारी में धीरे-धीरे गिरावट आई है. हालांकि, 2022 आने के साथ नंबर एक कार मेकर नई जनरेशन के एसयूवी के साथ आएगी जिसके कमी के चलते में कंपनी को बड़े पैमाने पर बाजार के प्रीमियम एंड में अपनी उपस्थिति की कीमत चुकानी पड़ी है.

हाल ही में एक प्राइवेट डीलर सम्मेलन में, मारुति सुजुकी ने अगले तीन सालों के लिए अपने रोड मैप की एक झलक दी, जिसमें वह कंपटीटर कार मैनुफैक्चरर्स से एसयूवी की नई रेंज को लाने के लिए पांच नई एसयूवी लॉन्च करेगी. यहां पर हमने पांच एसयूवी को लिस्ट किया है जिन्हें मारुति सुजुकी अगले साल पेश करने जा रही है. जानिए इनकी डिटेल्स के बारे में…

नई सेकेंड जनरेशन की विटारा ब्रेजा मारुति सुजुकी की पूरी तरह से नई एसयूवी लाइनअप में से पहली होगी. सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी के नए अवतार की तस्वीरें पहले ही लीक की जा चुकी हैं और यह वर्तमान रिपीटेशन से पूरी तरह से अलग दिखता है, एक ही बॉक्सी रुख के साथ एक नई डिजाइन लैंग्वेज मिलती है.

आने वाले सालों में मारुति सुजुकी द्वारा पेश की गई नई विटारा ब्रेजा एकमात्र सब-फोर मीटर एसयूवी नहीं है. काम के मामले में एक और नई एसयूवी है, जिसे विटारा ब्रेजा के ऊपर रखा जाएगा और नेक्सा शोरूम के माध्यम से बेचा जाएगा.

मारुति सुजुकी ने Mahindra XUV700, Tata Safari, Hyundai Alcazar और आने वाली Kia Carens जैसी दूसरी SUVs के साथ मुकाबला करने के लिए थ्री-रो SUV की भी पुष्टि की है. यह भारतीय कार बाजार में मारुति सुजुकी की प्रमुख पेशकश होने जा रही है और यह अर्टिगा के प्लेटफॉर्म पर बेस्ड हो सकती है लेकिन इसके हुड के नीचे एक बड़ा इंजन होगा.

 

WhatsApp पर इस फीचर की मदद से आप भी दूसरों से छिपा सकते हैं अपनी पर्सनल चैट

WhatsApp चैट किसी के लिए भी बहुत पर्सनल होती है.आप अपनी चैट को किसी को भी नहीं पढ़वाना चाहते हैं. इसे प्रॉटेक्ट करने के लिए आप उस पर पासवर्ड लगाते हैं. आप कैसे अपनी चैट को और सुरक्षित बना सकते हैं. आप चाहें एंड्रॉयड फोन इस्तेमाल कर रहे हों या फिर आईफोन दोनों में यह फीचर आपको मिलेगा.

फिंगर प्रिंट लॉक को इस्तेमाल करने के लिए आपके फोन में फिंगरप्रिंट स्कैनर होना जरूरी है. अब करीब 8000 रुपए या उससे ज्यादा कीमत में आने वाले लगभग सभी स्मार्टफोन्स में फिंगर प्रिंट स्कैनर होता है.

How to set up on iPhone

सबसे पहले चेक करें की टच आईडी enabled हो.
अब आपको अपना WhatsApp खोलना होगा.
अब सेटिंग में जाएं, फिर अकाउंट में जाएं और प्राइवेसी में जाएं.
स्क्रोल डाउन करके स्क्रीन लॉक पर टैप करें.
अब “Require Touch ID” ऑप्शन पर टैप करें.
अब आपको टाइम ड्यूरेशन सलेक्ट करने का ऑप्शन मिलेगा. आप तुरंत, एक मिनट, 15 मिनट और after 30 minute सलेक्ट कर सकते हैं.

क्या आपके Twitter अकाउंट पर भी अचानक कम हो रहे हैं फॉलोअर्स तो आज ही हो जाए सावधान

भारत में ट्विटर पर लोगों के फॉलोअर्स घट रहे हैं. लोग अपने फॉलोअर्स घटने के लगातार ट्वीट कर रहे हैं. कुछ यूजर्स ने तो कुछ ही मिनटों में 100 से ज्यादा फॉलोअर्स खो दिए हैं. कुछ का कहना है कि अचानक ही उनके हजारों फॉलोअर्स घट गए हैं.

माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म बॉट्स से छुटकारा पाने के लिए समय समय पर ऐसा करते हैं. इसमें वह यूजर्स के पासवर्ड और डिटेल्स बीच-बीच में वेरिफाई करते रहते हैं. ऐसा करने से फर्जी अकाउंट को हटाने में मदद मिलती है.

ट्विटर ने तब कहा था कि जिन यूजर्स को स्पैम में डाला गया है जब तक उनके पासवर्ड या फोन नंबर कंफर्म नहीं हो जाते तब तक वह फॉलोअर काउंट में नहीं आएंगे.

ट्विटर ने अपनी पर्सनल इंफोर्मेसन सिक्योरिटी पॉलिसी में बदलाव किए हैं. ट्विटर ने यूजर्स को प्राइवेट में मीडिया फाइल जैसे फोटो और वीडियो शेयर करने पर रोक लगा दी थी.

ट्विटर के नए सीईओ पराग अग्रवाल भी इससे नहीं बच पाएं. ट्विटर पर उनके 360.3k फॉलोअर्स थे जिनमें से 43.7k फॉलोअर्स कम हो गए हैं. ट्विटर पर लोगों के फॉलोअर्स घट रहे हैं इसकी शिकायत लोग नए सीईओ को ट्विटर पर टैग करके कर रहे हैं. कुछ यूजर इसे रोकने के लिए भी कह रहे हैं.