Friday , November 22 2024

बिज़नेस

दिल्ली सरकार ने पेट्रोल पर 30 प्रतिशत घटाया VAT, जानें आपके शहर में रेट घटे क्या

आज से दिल्ली के लोगों को बड़ी राहत मिली है क्योंकि कल दिल्ली सरकार ने पेट्रोल पर लगने वाले वैल्यू ऐडेड टैक्स (VAT) को 30 प्रतिशत से घटाकर 19.40 फीसदी कर दिया था.

देश भर में सबसे महंगा पेट्रोल इस समय मुंबई में ही मिल रहा है. वहीं कोलकाता में पेट्रोल 104.67 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.79 रुपये प्रति लीटर के दाम पर मिल रहा है. इसके अलावा दक्षिणी शहर चेन्नई में 101.40 रुपये के दाम पर पेट्रोल और 91.43 रुपये प्रति लीटर पर डीजल बिक रहा है.

यूपी की राजधानी लखनऊ में पेट्रोल के दाम 95.28 रुपये प्रति लीटर हैं और डीजल 86.80 रुपये प्रति लीटर के भाव पर बिक रहा है.

एमपी के भोपाल में पेट्रोल 107.23 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 90.87 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है.

हैदराबाद में पेट्रोल 108.20 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 94.62 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है.

बेंगलुरू में पेट्रोल 100.58 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 85.01 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है.

असम के गुवाहाटी में पेट्रोल 94.58 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 81.29 रुपये प्रति लीटर पर हैं.

 

 

शेयर बाजार: प्री-ओपनिंग में देखने को मिली हल्की तेजी, सेंसेक्स करीब 100 अंक ऊपर खुला

शेयर बाजार की आज शुरुआत अच्छी तेजी के साथ हुई है और सेंसेक्स शुरुआती मिनटों में ही 142 अंक यानी 0.25 फीसदी की बढ़त के साथ 57,826.79 पर ट्रेड करता देखा गया. इसके अलावा निफ्टी 50.65 अंक यानी 0.30 फीसदी की तेजी के साथ 17,217.55 के लेवल पर कारोबार कर रहा था.

 आज प्री-ओपनिंग में एनएसई का निफ्टी 8.05 अंक यानी 0.05 फीसदी की तेजी के साथ 17175 पर कारोबार कर रहा था और बीएसई का सेंसेक्स 21.34 अंक यानी 0.04 फीसदी की तेजी के साथ 57,706.13 पर कारोबार करता देखा गया. इससे संकेत मिले कि घरेलू शेयर बाजार आज तेजी के साथ खुल सकता है.

कल के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्ट 1 फीसदी चढ़कर बंद हुए. इस तेजी में बैंक निफ्टी की करीब 2 फीसदी की तेजी का बड़ा हाथ रहा. कल के कारोबार में सेंसेक्स 620 अंक चढ़कर 57,685 के लेवल पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 184 अंक चढ़कर 17,167 पर बंद होने में कामयाब रहा.

पंजाब नेशनल बैंक ने दिसंबर महीने की शुरुआत में ग्राहकों को दिया झटका, सेविंग अकाउंट को लेकर जारी किया ये नियम

पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने अपने खाताधारकों को बड़ा झटका देने की तैयारी कर ली है. बैंक ने सेविंग अकाउंट की ब्याज दरों में बदलाव करने का फैसला किया है ये दरें आज से लागू हो जाएंगी.

PNB की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की गई जानकारी के मुताबिक 1 दिसंबर से सेविंग्स अकाउंट है, उनकी ब्याज दरों में कटौती की जाएगी.

पंजाब नेशनल बैंक के मुताबिक, 1 दिसंबर 2021 से बचत खाते में 10 लाख रुपये से कम सेविंग फंड अकाउंट बैलेंस के लिए ब्याज दर 2.80 फीसदी सालाना होगी. वहीं, 10 लाख रुपये और इससे ज्यादा के लिए ब्याज दर 2.85 फीसदी सालाना होगी.

आईडीबीआई बैंक – 3 से 3.25 फीसदी

केनरा बैंक – 2.90 फीसदी से 3.20 फीसदी

बैंक ऑफ बड़ौदा – 2.75 फीसदी से 3.20 फीसदी

पंजाब एंड सिंध बैंक – 3.10 फीसदी इंट्रेस्ट मिल रहा है

 

1 दिसंबर: आज से देश में बदल जाएंगे ये बड़े नियम, आम आदमी को लगेगा महंगाई का झटका

 दिसंबर महीने का पहला दिन है और महंगाई का बड़ा झटका लगा है. सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 1 दिसंबर से LPG Gas Cylinder की कीमतों में बढ़ोत्तरी की है.

देश की सबसे बड़ी सरकारी तेल कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOC) ने 19 किग्रा कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में 103.50 रुपए प्रति सिलेंडर तक का इजाफा किया है.

महीना दिल्ली कोलकाता मुंबई चेन्नई
दिसंबर 1, 2021 2101 2177 2051 2234
नवंबर 1, 2021 2000.5 2073.5 1950 2133
अक्टूबर 1, 2021 1736.5 1805.5 1685 1867.5

अगर घरेलू एलपीजी सिलेंडर की बात करें तो दिल्ली में 14.2 किलो वाला बिना सब्सिडी का गैस सिलेंडर 899.50 रुपये का ही मिल रहा है। मुंबई में सिलेंडर की कीमत 899.50 रुपये बनी हुई है। वहीं कोलकाता में 926 रुपये और चेन्नई में 915.50 रुपये कीमत है।

नए साल में अपने लाखों यूज़र्स के लिए JIO लेकर आएगा ये बड़ा सरप्राइज, जानिए इससे जुडी डिटेल

नए साल में जियो डबल धमाका करने वाला है। रिपोर्ट के मुताबिक नए साल 2022 में जियो दो नए प्रोडक्ट लॉन्च करेगा जो कि Jio टैबलेट और Jio TV है। इसके अलावा जियो लैपटॉप पर भी काम चल रहा है।

ऐसी संभावना है कि JioPhone Next की तरह ही Jio स्मार्ट टीवी और Jio टैबलेट की कीमत काफी कम होगी। बता दें कि रिलायंस ने हाल ही में JioPhone Next को लॉन्च किया था।

एक रिपोर्ट के मुताबिक नए साल में जियो दो नए हार्डवेयर प्रोडक्ट लॉन्च करने की प्लानिंग कर रहा है और ये दो प्रोडक्ट जियो टीवी (Jio TV) और जियो टैबलेट (Jio Tablet) होंगे, हालांकि लॉन्चिंग तारीख के बारे में फिलहाल कोई सटीक जानकारी उपलब्ध नहीं है ।

जियो टैबलेट में गूगल प्ले स्टोर का सपोर्ट होगा और क्वॉलकॉम का प्रोसेसरम मिलेगा। Jio TV में भी तमाम ओटीटी एप्स का सपोर्ट मिलेगा और हो सकता है कि इसे जियो फाइबर सेटटॉप बॉक्स के साथ पेश किया जाए।

150mAh की बैटरी के साथ मिल रहा हैं Dizo का Wireless नेकबैंड, यहाँ जानिए इसका संभव मूल्य

Dizo Wireless नेकबैंड कंपनी का पहला वायरलेस नेकबैंड है। Dizo Wireless नेकबैंड को भारतीय बाजार में 1,499 रुपये की कीमत पर पेश किया गया था, हालांकि फिलहाल इसे 1,299 रुपये में खरीदा जा सकता है।

Dizo नेकबैंड में 11.2mm का ड्राइवर दिया गया है और इसमें भी बड्स वाली बास Boost+ एल्गो है। इसमें गेमिंग के लिए 88ms की सुपर लो लैटेसी मोड है। इसमें इनवायरमेंटल न्वाइज कैंसिलेशन (ENC) भी है। इसमें 150mAh की बैटरी दी गई है जिसे लेकर 17 घंटे के बैकअप का दावा किया गया है.

डीजो के इस नेकबैंड की डिजाइन काफी हद तक Realme Buds Wireless 2 जैसी है, हालांकि फीचर्स में आपको फर्क मिलेगा। यह एक फ्लैक्सिबल रबड़ का नेकबैंड है जिसके दोनों बड्स में मैग्नेट दिया गया है जो कि इस्तेमाल ना होने की स्थिति में आपसे में चिपक जाते हैं। सबसे खास बात यह है कि इस्तेमाल ना होने की स्थिति में यह अपने आप ऑफ हो जाता है।

बेहतर कॉलिंग के लिए इसमें ENC है। ENC ने रिव्यू के दौरान कॉलिंग में काफी मदद की। इस नेकबैंड को हमने आईफोन और एंड्रॉयड दोनों के साथ इस्तेमाल किया। कनेक्टिविटी को लेकर हमें कोई समस्या नहीं हुई। इस नेकबैंड की सबसे अच्छी बात यह है कि दोनों बड्स के आपस में चिपकते ही पावर ऑफ हो जाता है और नेकबैंड डिस्कनेक्ट हो जाता है।

डटसन गो क्रॉस को खरीदने का बना रहे हैं मन तो एक बार जरुर जान ले इसके फीचर्स व मूल्य

जापान की वाहन निर्माता कंपनी डटसन जल्द ही अंतरराष्ट्रीय बाजार में अपनी डटसन गो क्रॉस कार को पेश करने वाली है। जिसके बाद इसी साल इसे भारत भी लाया जा सकता है। भारत में इस कार का मुकाबला मारुति विटारा ब्रेजा, टाटा नेक्सन और फोर्ड इकोस्पोर्ट जैसी कार से रहेगा।

डटसन गो क्रॉस एक सब-4 मीटर कार होगी जिसे मिनी एसयूवी माना जा सकता है। ठीक महिंद्रा केयूवी 100 की तरह। गो-क्रॉस के अगले हिस्से में शार्प डिजाइन वाले हैडलैंप्स और बड़े फॉग लैंप्स दिए गए हैं। यह डटसन Go+ कार की याद दिलाती है।

इसमें डटसन रेडी गो जैसा ही केबिन दिया गया है। कार को सिर्फ पांच सीटों के विकल्प के साथ लॉन्च किया जा सकता है। इसमें टच-स्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम, क्लाइमेट कंट्रोल एसी, डिजिटल ड्राइवर इंफॉर्मेशन क्लस्टर जैसे फीचर्स देखने को मिल सकते हैं। गो-क्रॉस की कीमत 5 लाख रुपए से 8 लाख तक हो सकती है।

कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ‘ओमीक्रोन’ के आने से शेयर मार्किट पर दिखेगा इस हफ्ते बड़ा असर

शेयर बाजारों की दिशा इस सप्ताह कोरोना वायरस के नए वैरिएंट से जुड़ी खबरों से तय होगी. कोरोना वायरस के अधिक तेजी से प्रसार वाले स्वरूप ‘ओमीक्रोन’ से जुड़ी खबरों से ग्लोबल मार्केट में गिरावट आई थी और भारतीय बाजार भी इससे अछूते नहीं रहे थे.

एक्सपर्ट का कहना है कि इसके अलावा वृहद आर्थिक आंकड़ों तथा वाहन कंपनियों के नवंबर के मासिक बिक्री के आंकड़े भी बाजार को दिशा देंगे. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की एक समिति ने नए कोविड स्ट्रेन को ‘ओमीक्रोन’ का नाम दिया है.

बोत्सवाना, बेल्जियम, हांगकांग और इस्राइल में भी इसके मामले सामने आए हैं. कई देशों ने ओमीक्रोन के प्रसार को रोकने के प्रयास के तहत दक्षिणी अफ्रीकी देशों पर यात्रा प्रतिबंध और अंकुश लगाए हैं.

स्वस्तिका इन्वेस्टमार्ट के शोध प्रमुख संतोष मीणा ने कहा, ”कोविड के नए स्वरूप के अलावा विदेशी संस्थागत निवेशकों का रुख और वृहद आंकड़े इस सप्ताह बाजार की दिशा तय करेंगे. कोविड से संबंधित घटनाक्रम मुख्य रूप से बाजार के लिए महत्वपूर्ण होंगे.  ”

Ipad Air खरीदना चाहते हैं तो अमेज़न अपने ग्राहकों के लिए लाया हैं शानदार ऑफर, मिलेगा 20 हजार का डिस्काउंट

Apple का प्रोडक्ट यूज करते हैं या फिर पहली बार ipad air खरीदना चाहते हैं तो ये बेस्ट टाइम है. 10.9 इंच के ipad air पर अमेजन दे रहा है ऑफर जिसमें आप 4 हजार की छूट के बाद 14 हजार से ज्यादा के एक्सचेंज ऑफर का फायदा ले सकते हैं.

साथ ही इस टैबलेट को खरीदने के लिये No Cost EMI का ऑप्शन भी है जिसमें कई बैंक के डेबिट या क्रेडिट कार्ड से हर महीने इंस्टॉलमेंट में बिना ब्याज दिये आईपैड की कीमत पे कर सकते हैं

स्पेसिफिकेशन- ipad air में 6 कलर सिल्वर, स्पेस ग्रे, रोज़ गोल्ड, ग्रीन और स्काई ब्लू का ऑप्शन है साथ ही इसमें दो मॉडल हैं जिसमें 64GB और 256GB का वैरियेंट है.

True Tone और P3 wide color के साथ इसका Liquid Retina डिस्प्ले है जिसकी वजह से इसकी स्क्रीन को लगातार देखने पर आंखो पर जोर नहीं पड़ताWi-Fi से चलने वाला ये आईपैड A14 Bionic chip की वजह से काफी फास्ट चलता है

इस आईपैड में 12MP का मेन कैमरा और 7MP का HD फ्रंट कैमरा है जिससे आप फेसटाइम या वीडियो चैट कर सकते हैंबेहतरीन साउंड के लिये wide Stereo speakers इसमें दिये हैं और एक बार चार्ज होने के बाद ये 10 घंटे तक चल जाता है

 

एक बार फुल चार्ज में 100 किमी तक चलेंगे Greta के ये चार Electric Scooters, डाले प्राइस पर एक नजर

पेट्रोल-डीजल की लगातार आसमान छूती कीमतों ने लोगों के पॉकेट में छेद कर दिया है। अपने बजट को पॉकेट में फिट करने के लिए लोगों की दिलचस्पी इलेक्ट्रिक वाहनों में बढ़ रही है।

 इसी कड़ी में गुजरात आधारित ईवी स्टार्टअप Greta Electric Scooters (ग्रेटा इलेक्ट्रिक स्कूटर्स) ने भारतीय बाजार में चार नए इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किए हैं।

कीमत
इन नए स्कूटर्स के नाम Harper (हार्पर), Evespa (इवेस्पा), Glide (ग्लाइड) और Harper ZX (हार्पर जेडएक्स) हैं। ग्रेटा इलेक्ट्रिक स्कूटर के ई-स्कूटर की नई रेंज की एक्स-शोरूम कीमतें 60,000 रुपये से 92,000 हजार रुपये के बीच है।

लुक और डिजाइन
ग्रेटा ने जिन चार स्कूटर- हार्पर, हार्पर जेडएक्स, इवेस्पा और ग्लाइड को लॉन्च किया है, उनमें हरेक का बॉडी स्टाइल अलग है। लॉन्च किए गए इलेक्ट्रिक स्कूटरों में से हार्पर और हार्पर जेडएक्स में फ्रंट एप्रन, शार्प बॉडी पैनल और स्लीक टर्न सिग्नल के साथ एक स्पोर्टी अंदाज है। दोनों के बीच फर्क दिखाने के लिए हार्पर में ड्यूल हेडलैंप यूनिट है, जबकि हार्पर जेडएक्स में सिंगल हेडलैंप है।

फीचर्स और कलर
फीचर्स की बात करें तो इन इलेक्ट्रिक स्कूटर में डीआरएल, ईबीएस, रिवर्स मोड, एटीए सिस्टम, स्मार्ट शिफ्ट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर डिस्प्ले, कीलेस स्टार्ट, एंटी-थेफ्ट अलार्म जैसे फीचर्स शामिल हैं। जबकि ग्लाइड में डुअल डिस्क हाइड्रोलिक ब्रेक हैं। ये ई-स्कूटर 22 कलर ऑप्शन में आते हैं और इनमें डिजाइनर कंसोल और ज्यादा बड़ा स्टोरेज स्पेस मिलता है।