Saturday , November 23 2024

बिज़नेस

Flipkart Black Friday Sale में बेहद सस्ते दाम में खरीदें iPhone 12, यहाँ देखिए बढ़िया ऑफर

ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर ब्लैक फ्राइडे सेल लाइव हो गई है.30 नवंबर तक चलनेवाली इस सेल में लगभग सभी प्रॉडक्ट्स पर आकर्षक ऑफर और डील मिलेगी. इस सेल में iPhone खरीदने का बढ़िया मौका है.

iPhone 12

Apple iPhone 12 फ्लिपकार्ट पर 56,999 रुपये कीमत पर लिस्ट है. इस पर 2000 रुपये का डिस्काउंट, Axis बैंक की तरफ से 5% का कैशबैक और ICICI बैंक की ओर से 10% का डिस्काउंट ऑफर है. इसके साथ ही 14,250 रुपये का एक्सचेंज ऑफर और 1,949 रुपये प्रति माह की नो-कॉस्ट ईएमआई मिलेगी.

iPhone SE

आईफोन एसई स्मार्टफोन बिक्री के लिए 29,999 रुपये के प्राइस टैग के साथ लिस्ट है. इस डिवाइस पर Axis बैंक की ओर से पांच प्रतिशत का कैशबैक दिया जाएगा. इस डिवाइस पर 15 प्रतिशत का डिस्काउंट मिलेगा. इसके अलावा, डिवाइस को 1,026 रुपये की नो-कॉस्ट EMI पर खरीदा जा सकता है.

टमाटर के बढ़ते दाम ने छुआ आसमान, यहाँ जानिए उत्तर प्रदेश में क्या हैं आज के रेट

भारत में इन दिनों टमाटर के दाम चर्चा का बड़ा विषय बने हुआ है.टमाटर के बढ़ते दाम का आलम यह है कि यह अब धीरे-धीरे आम आदमी के थाली से गायब होता जा रहा है. देश के कई जगहों पर टमाटर के भाव ने शतक लगा दिया है. वहीं थोक बाजार में टमाटर के भाव में कुछ कमी देखी गई है.

उत्तर प्रदेश में टमाटर के ऊंचे दाम से लोगों को राहत मिलती नजर नहीं आ रही है. यूपी के कई जिलों में टमाटर के भाव ने शतक लगा दिया है. उत्तर प्रदेश के राजधानी लखनऊ, कानपुर और गोरखपुर में टमाटर के भाव 100 रुपये प्रति किलो है. हालांकि मंडियों में इसके दाम 45-55 रुपये प्रति किलो दर्ज किया गया है.

दिल्ली में टमाटर के भाव 70 रुपये प्रति किलो है. पर थोक बाजार में मध्य प्रदेश से टमाटर आने के बाद इसके भाव में कमी दर्ज की गई है. थोक बाजार में अब टमाटर के दाम में 35 से 40 रुपये की कमी आई है. इसे देखते हुए दिल्ली में जल्द ही टमाटर के दाम से लोगों को राहत मिल सकती है.

पेट्रोल-डीजल के दाम में आज देखने को मिला ये बदलाव, यहाँ जानिए नया रेट

पेट्रोलियम कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी कर दिए हैं। लगातार 22वें दिन घरेलू स्तर पर पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया।

राजधानी दिल्ली में देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (आईओसीएल) के पंप पर शुक्रवार को पेट्रोल की कीमत 103.97 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 86.67 रुपये प्रति लीटर पर टिके रहे।

मुंबई में पेट्रोल की कीमत 109.98 और डीजल की कीमत 94.14 रुपये प्रति लीटर है। कोलकाता में पेट्रोल का दाम 104.67 व डीजल 89.79 रुपये लीटर है।

मुख्य शहरों में आज इस रेट पर बिक रहा पेट्रोल-डीजल

शहर पेट्रोल (रुपये/लीटर) डीज़ल (रुपये/लीटर)
श्रीगंगानगर 112.11 95.26
पोर्ट ब्लेयर 82.96 77.13
जयपुर 107.06 90.70
दिल्ली 103.97 86.67
मुंबई 109.98 94.14
चेन्नई 101.40 91.43
कोलकाता 104.67 89.79
भोपाल 107.23 90.87
रांची 98.52 91.56
बेंगलुरु 100.58 85.01
पटना 105.90 91.09
चंडीगढ़ 94.23 80.90
लखनऊ 95.28 86.80
नोएडा 95.51 87.01

विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमत के आधार पर रोज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा के बाद रोज़ाना पेट्रोल और डीजल के रेट तय करती हैं।

आज लाल निशान के साथ खुला Stock Market, सेंसेक्स में दर्ज़ हुई 698 अंकों की गिरावट

भारतीय शेयर बाजार (Stock Market) की आज गिरावट के साथ शुरुआत हुई. बीएसई का संवेदी सूचकांक (BSE Sensex) 698.58 अंक यानी 1.19 फीसदी की गिरावट के साथ 58096.51 अंक पर खुला.

एनएसई का निफ्टी (NSE Nifty) का 211.55 अंक यानी 1.21% फीसदी की गिरावट के बाद 17,324.70 अंक पर खुला. शेयर बाजार के 30 में से 15 शेयर गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं.

सेंसेक्स पर आज बैंकिंग शेयरों में मिला-जुला रूझान रहा. वहीं निफ्टी के ऑटो, एफएमसीजी, आईटी, फार्मा और रियल्टी को छोड़ अन्य सेक्टर्स के इंडेक्स बढ़त के साथ बंद हुए.

सबसे अधिक तेजी निफ्टी मीडिया में रही और यह 2.00 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ और सबसे 1.52 फीसदी की गिरावट निफ्टी आईटी में रही. निफ्टी बैंक आज 0.45 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ. रिलायंस के भाव आज 1 फीसदी से अधिक टूटे हैं.9 बजकर 25 मिनट पर सभी शेयर लाल निशान पर कारोबार करते नजर आ रहे हैं.

पेट्रोल और डीजल के भाव में आज नहीं हुआ कोई बदलाव, जानिए अपने शहर के दाम

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में जारी तेजी के बीच आज लगातार 21 वें दिन घरेलू स्तर पर पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया। सरकारी तेल विपणन कंपनियों ने आज पेट्रोल और डीजल के भाव को स्थिर रखा।

भारत का रणनीतिक तेल भंडार 3.8 करोड़ बैरल का है और यह देश के पूर्वी एवं दक्षिण तट पर स्थित है। इस घोषणा के बाद तेल की कीमतों पर कुछ दबाव दिखा है क्योंकि अंतरराष्ट्रीय बाजार में इनकी कीमतें लगभग स्थिर रही है। केन्द्र सरकार द्वारा पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क में क्रमश: पांच रुपये तथा 10 रुपये प्रति लीटर की कमी करने से देश में इसकी कीमतों में कमी आयी थी।

तेल उत्पादक देशों के संगठन ओपेक के उत्पादन में फिर से बदलाव के संकेत दिये जाने के बाद से कच्चे तेल में बढोतरी हो रही है। गुरूवार को सिंगापुर में ब्रेट क्रूड 0.18 प्रतिशत बढ़कर 82.40 डॉलर प्रति बैरल पर और अमेरिकी क्रूड 0.01 प्रतिशत चढ़कर 78.40 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है।

शहर का नाम——पेट्रोल (रुपये/लीटर)——(डीजल रुपये/लीटर)
दिल्ली————— 103.97-————— 86.67
मुंबई-—————109.98—————— 94.14

 

सोने और चांदी के गहने खरीदना चाहते हैं तो यहाँ जान ले नया मार्किट रेट

घरेलू बाजार में सोने और चांदी के गहने खरीदना आज आपके लिए महंगा साबित हो सकता है क्योंकि इनके दाम बढ़ गए हैं. सोना और चांदी दोनों ही कीमती मेटल अपने कल के स्तरों से बढ़कर कारोबार कर रहे हैं. सुबह के ट्रेड में देखा जाए तो सोने और चांदी दोनों ने ही बढ़त के साथ शुरुआत की है.

चांदी की चमक आज और बढ़ गई है और इसमें भी बढ़त का रुझान देखा जा रहा है. एमसीएक्स पर चांदी या सिल्वर फ्यूचर्स 0.41 फीसदी या 259 रुपये की तेजी के साथ 63,864 रुपये प्रति किलो पर कारोबार कर रही है. वहीं सुबह 10 बजे के बाद चांदी के दिसंबर फ्यूचर्स की बात करें तो ये 0.39 फीसदी की तेजी के साथ 62,882 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रही थी.

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज) तपन पटेल का कहना है कि सोने के दिसंबर वायदा के अनुमान देखें तो इसमें 47200 रुपये प्रति 10 ग्राम सोने पर
ये लेवल इसका 4 नवंबर के बाद सबसे निचला स्तर आने के बाद देखा गया. इसके अलावा यूएस गोल्ड फ्यूचर्स में 0.4 फीसदी की तेजी के बाद 1791.70 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार देखा जा रहा है.

Crypto मार्किट में रातों-रात मचा हाहाकार, WazirX पर बिटकॉइन की कीमत 23% गिरी

केंद्र सरकार प्राइवेट क्रिप्टो करेंसी पर जल्द ही रोक की तैयारी में है और 29 नवंबर से शुरू होने वाले संसद के शीतकालीन सत्र में सरकार क्रिप्टो करेंसी पर बिल को पेश करेगी.

29 नवंबर से संसद के शीतकालीन सत्र में जो नए बिल पेश किए जाएंगे, उनकी सूची में 10वें नंबर पर Crypto Currencny से जुड़ा बिल है, जिसमें साफ-साफ लिखा है कि भविष्य में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) द्वारा जारी की जाने वाली क्रिप्टो करेंसी () को छोड़कर बाकी सभी प्राइवेट क्रिप्टो करेंसी पर प्रतिबंध लगाया जाएगा.

कौन सी करेंसी कितनी गिरी?

बिटकॉइन 29.15%
यर्न फाइनेंस 29.74%
इथीरियम 26.95%
मेकर 25.85%
फाइलक्वाइन 30.05%

पिछले हफ्ते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि पूरी दुनिया के लोकतांत्रिक देशों को ये सुनिश्चित करना चाहिए कि नए जमाने की ये डिजिटल करेंसी पीएम मोदी ने कहा था कि क्रिप्टो करेंसी (Cryptocurrency) हमारे युवाओं को बर्बाद कर सकता है. सरकार की चिंता इस बात को लेकर भी है कि पूरी दुनिया में क्रिप्टो करेंसी का इस्तेमाल करने के मामले में भारतीय सबसे आगे हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसी महीने क्रिप्टोकरेंसी को लेकर वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की थी और संकेत दिया था कि इस मुद्दे से निपटने के लिये सख्त विनियमन संबंधी कदम उठाये जायेंगे । हाल के दिनों में काफी संख्या में ऐसे विज्ञापन आ रहे हैं जिसमें क्रिप्टोकरेंसी में निवेश में काफी फायदे का वादा किया गया और इनमें फिल्मी हस्तियों को भी दिखाया गया । ऐसे में निवेशकों को गुमराह करने वाले वादों को लेकर चिंता व्यक्त की जा रही थी।

जानिए आखिर क्या हैं ये DigiLocker App जिसे इस्तेमाल करने की उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने की अपील

उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने आज एक ट्वीट कर लोगों से डिजीलॉकर का इस्तेमाल करने की अपील की. ताकि इसका इस्तेमाल कर अपने दस्तावेजों को सुरक्षित रख सकें और और कहीं से भी एक्सेस कर सकें.

Digital Locker डिजिटल लॉकर या DigiLocker डिजीलॉकर एक तरह का वर्चुअल लॉकर है. इसका इस्तेमाल कर आप अपने डॉक्‍यूमेंट्स को ऑनलाइन स्टोर कर सकते हैं. डिजीलॉकर में पैन कार्ड, वोटर आईडी, पासपोर्ट आदि के साथ कोई भी सरकारी प्रमाण-पत्र स्टोर कर सकते हैं. डिजीलॉकर खाता खोलने के लिए आपके पास आधार कार्ड का होना अनिवार्य है.

डिजिटल लॉकर का लाभ

आपको डॉक्यूमेंट की हार्ड कॉपी पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा.

लॉकर में होने पर डॉक्यूमेंट साथ ले जाने की जरूरत नहीं होगी.

आप ऑनलाइन डिजिटल लॉकर से अपने डॉक्यूमेंट कहीं भी दे सकते हैं.

आपका कोई डॉक्यूमेंट गुम हो जाता है तभी आपके पास आपके डॉक्यूमेंट सुरक्षित रहेंगे.

डिजिटल लॉकर में अपने दस्तावेज सिर्फ आप ही इस्तेमाल करेंगे. कोई और आपके डॉक्यूमेंट को यूज नहीं कर सकता है.

 

 

इन्वेस्टमेंट का शानदार मौका, मात्र एक घंटे के भीतर बनाए एक हजार के 60 लाख रूपए जाने कैसे

इन निवेश को सबसे ज्यादा रिस्क वाला माना जाता है. हालांकि एक बात ये भी कही जाती है कि जितना ज्यादा रिस्क उतना ही ज्यादा रिटर्न. ऐसा ही देखा गया. Shih Tzu (SHIH) टोकन के काउंटर में दो घंटों में ही भारी तेजी देखने को मिली है.

आंकड़े बताते हैं कि करंसी में करीब 6 लाख पर्सेंट बढ़ोतरी आई है. यह डेटा CoinMarketCap के मुतबिक बताया गया है. टोकन उन अज्ञात करेंसियों में शामिल है, जिनमें अचानक हजारों पर्सेंट की तेजी देखी गई है.

हालांकि हमेशा की तरह इस काउंटर की तेजी के पीछे वजह के बारे में साफ जानकारी मौजूद नहीं है. इससे पहले Kokoswap, Ethereum Meta और ARC Governance में अचानक से बंपर तेजी आई थी. वो तेजी थी बेहद कम अवधि के लिए.

इसकी वेबसाइट में बताया गया है कि Shih-Tzu टोकन Ethereum और Binance स्मार्ट चैन पर विकसित ERC-20/BEP20 टोकन है, जो दुनिया भर के जानवरों की जिंदगी की गुणवत्ता में सुधार और उन्हें खुशी देने के लिए केंद्रित है.  वे उम्मीद रखते हैं कि इसके असर से टोकन धारकों को लंबी अवधि में फायदा मिलेगा.

WhatsApp में जल्द नजर आएँगे ये जबर्दस्त बदलाव, लेकिन सिर्फ बीटा वर्जन पर आएगा फीचर

वॉट्सऐप (WhatsApp) अपने यूजर्स को लगातार कुछ न कुछ नए फीचर्स दे रहा है.अपने यूजर्स को चैटिंग का और बेहतर अनुभव देने के लिए कंपनी कुछ दिनों से एक खास फीचर पर काम कर रही है.

 मेटा (Meta) कंपनी अपने मैसेजिंग ऐप WhatsApp पर जल्द ही फेसबुक और इंस्टाग्राम की तरह मैसेज पर रिएक्शन देने की सुविधा जोड़ना चाहती है. इसके लिए कई महीने से टेस्टिंग भी चल रही है.

वॉट्सऐप के फीचर्स पर नजर रखने वाली वेबसाइट WaBetaInfo की एक खबर के मुताबिक WhatsApp इसे बीटा वर्जन 2.21.24.8 में रिलीज कर चुकी है. WaBetaInfo ने इससे जुड़े कुछ स्क्रीनशॉट भी शेयर किए हैं. इसमें साफ देखा जा सकता है कि यह फीचर बीटा वर्जन में रिलीज हो चुका है.

बीटा वर्जन में कुछ दिन के ट्रायल के बाद इसे सभी के लिए लॉन्च किया जा सकता है. उम्मीद जताई जा रही है कि यह फीचर लोगों को साल के अंत तक वॉट्सऐप के नए अपडेट में मिल सकता है.