Saturday , November 23 2024

बिज़नेस

हुंडई मोटर इंडिया ने इस सिक्स-सीटर पेट्रोल वर्जन कार को किया बंद, बताई ये बड़ी वजह

हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड ने अपनी हाल में ही लॉन्च की Alcazar के एंट्री-लेवल सिक्स-सीटर पेट्रोल वर्जन को बंद कर दिया है. हालांकि, जिन लोगों ने पहले ही कार खरीद ली है, उन्हें कंपनी की ओर से सर्विस मिलती रहेगी.

एंट्री-लेवल सिक्स-सीटर पेट्रोल वर्जन बंद होने के साथ ही अब Alcazar का प्रेस्टीज 7-सीटर पेट्रोल एमटी वेरिएंट बेस बेरिएंट बन गया है. 6-सीटर एंट्री-लेवल Alcazar में मैनुअल गियरबॉक्स होता था जबकि प्रेस्टीज (ओ) ट्रिम ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ भी आता है.

ये कार चार वेरिएंट- 2.0 लीटर एमपीआई, 6 स्पीड मैनुअल (पेट्रोल), 1.5 आई 6 स्पीड ऑटोमैटिक (डीजल), 1.5 आई 6 स्पीड मैनुअल (डीजल), और 2.0 लीटर एमपीआई, 6 स्पीड ऑटोमैटिक (पेट्रोल) में उपलब्ध है.  Hyundai Alcazar का Hector की MG Hector Plus, Tata की Harrier और Safari तथा नई लॉन्च हुई Mahindra XUV700 से मुकाबला है.

इंजन टाइप- 2.0 MPi

फ्यूल टाइप- मल्टी-प्वाइंट इंजेक्शन (एमपीआई)

डिस्प्लेसमेंट (सीसी)- 1999

मैक्स पावर- 159 पीएस @6500 rpm

मैक्स टॉर्क – 191 एनएम @4500 rpm

कॉन्फिग्रेशन- 4 सिलेंडर, 16 वाल्व

वाल्वट्रेन टाइप- डीओएचसी

ट्रांसमिशन- 6 स्पीड, मैनुअल

ईंधन टैंक क्षमता- 50

 

 

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आज नहीं दिखा कोई बदलाव यहाँ जानिए नया रेट

पिछले कई दिनों से पेट्रोल डीजल की कीमतों में स्थिरता बनी हुई है। सरकारी तेल कंपनियों (IOCL) ने आज 21 नवंबर रविवार के लिए पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी कर दी हैं। बता दें कि पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आज भी कोई बदलाव नहीं किया गया है।

पिछले महीने पेट्रोल डीजल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी के बाद इस महीने कीमतें स्थिर बनी हुई हैं। रविवार, 21 नवंबर को दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल का दाम 103.97 रुपये और डीजल की कीमत 86.67 रुपये है।

बता दे, सरकार ने दिवाली के एक दिन पहले पेट्रोल पर 5 रुपये और डीजल पर 10 रुपये प्रति लीटर घटाने का ऐलान किया था। सरकार के ऐलान के बाद से कीमतें लगभग स्थिर बनी हुई है।

इन शहरों में ये है पेट्रोल-डीजल

– पोर्ट ब्लेयर पेट्रोल 82.96 रुपये और डीजल 77.13 रुपये प्रति लीटर
– नोएडा पेट्रोल 95.51 रुपये और डीजल 87.01 रुपये प्रति लीटर
– ईटानगर पेट्रोल 92.02 रुपये और डीजल 79.63 रुपये प्रति लीटर
– चंडीगढ़ पेट्रोल 94.23 रुपये और डीजल 80.9 रुपये प्रति लीटर
– अइज़ोल पेट्रोल 94.26 रुपये और डीजल 79.73रुपये प्रति लीटर
– लखनऊ पेट्रोल 95.28 रुपये और डीजल 86.8 रुपये प्रति लीटर
– बंगलुरु पेट्रोल 100.58 रुपये और डीजल 85.01 रुपये प्रति लीटर
– भोपाल पेट्रोल 107.23 रुपये और डीजल 90.87 रुपये प्रति लीटर
– लखनऊ पेट्रोल 95.28 रुपये और डीजल 86.90 रुपये प्रति लीटर

घर बैठे पता करे पेट्रोल-डीजल के दाम

पेट्रोल डीजल का रोज का रेट आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं । इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल उपभोक्ता RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं।

घर बैठे मोबाइल नम्बर की मदद से बनवाएं PAN Card वो भी सिर्फ 10 मिनट में जानिए कैसे

आजकल के समय में सबसे जरूरी डॉक्यूमेंट्स  में से एक है पैन कार्ड . इसके इस्तेमाल से आप लगभग हर जरूरी काम को बड़ी आसानी से कर सकते हैं.

अगर आप दो पेज के एप्लीकेशन फॉर्म भरने और कुछ दिनों के इंतजार से बचना चाहते हैं तो अपने मोबाइल नंबर की मदद से आसानी से पैन कार्ड बनवा सकते हैं.

इन आसान स्टेप्स को करें फॉलो-
-Instant e-PAN कार्ड बनवाने के लिए सबसे पहले ‘Instant PAN through Aadhaar’ के सेक्शन पर क्लिक करें.
-इसके बाद आपके सामने ‘Get New PAN’ के ऑप्शन पर क्लिक करें.
-इसके बाद अपने आधार कार्ड (Aadhaar Card) नंबर को दर्ज करें. इसके बाद Captcha दर्ज करें.
-फिर आपके लिंक्ड मोबाइल नंबर की मदद से ओटीपी generate होगा.
-इसके बाद पैन कार्ड एप्लीकेशन में email ID का ऑप्शन भरें.
-इसके बाद आधार नंबर और मोबाइल नंबर यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) के साथ ई-केवाईसी साझा किया जाएगा.
-इसके बाद आपका पैन नंबर Generate हो जाएगा.
-इसके बाद आप Check Status/ Download PAN पर जाकर आधार नंबर सब्मिट करें.
-इसके बाद मेल आईडी के जरिए आपका पैन का PDF डाउनलोड हो जाएगा.

इसके साथ ही परमानेंट अकाउंट नंबर (PAN) की पूरी प्रक्रिया को पेपरलेस बना दिया गया है. आप मोबाइल नंबर और आधार कार्ड के जरिए आप 10 मिनट में PDF फॉर्मेट में पैन डाउनलोड कर सकते हैं.

डिजिटल लोन देने वाले मोबाइल ऐप्स पर आरबीआई ने कसा शिकंजा, पैनल ने की ये बड़ी सिफारिश

डिजिटल लेंडिंग यानी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म या मोबाइल ऐप्स के जरिए लोन देने को अब आरबीआई सख्त हो गया है। अब डिजिटल लोन देने वाले मोबाइल ऐप्स पर शिकंजा कसा जाएगा। इसे लेकर भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा गठित किए गए वर्किंग ग्रुप ने अपनी रिपोर्ट सौंप दी है।

आरबीआई की ओर से गठित वर्किंग ग्रुप ने अपनी रिपोर्ट में ग्राहकों की सुरक्षा पर जोर दिया। पैनल की ओर से कहा गया कि इस रिपोर्ट का मकसद ऐसी कंपनियों को कानूनी शिकंजे में कसकर ग्राहकों की सुरक्षा को बढ़ाना है।

वर्किंग ग्रुप ने डिजिटल लोन से जुड़ी गैर-कानूनी गतिविधियों को रोकने के लिए अलग से एक कानून बनाने का भी सुझाव दिया है। इसके अलावा कमेटी ने कुछ तकनीक से जुड़े मानक और दूसरे नियम भी तय करने का सुझाव दिया है, जिसका पालन डिजिटल लोन सेगमेंट में उतरने वाली हर कंपनी को करना होगा।

आरबीआई की ओर से जारी बयान में कहा गया कि रिपोर्ट में ग्राहक सुरक्षा को बढ़ाने और इनोवेशन को प्रोत्साहन देने के साथ, डिजिटल लोन के पूरे इकोसिस्टम को सुरक्षित और मजबूत बनाने पर जोर दिया गया है।

भारत में क्रिप्टोकरेंसी के भविष्य को लेकर केंद्र सरकार ने बनाया बड़ा एक्शन प्लान, ध्यान से पढ़ ले ये खबर

एक हालिया जारी रिपोर्ट में क्रिप्टोकरेंसी के भारत में भविष्य को लेकर केंद्र सरकार की तैयारियों का खुलासा किया गया है। इसमें कहा गया है कि सरकार लोगों को क्रिप्टोकरेंसी खरीदने और उन्हें होल्ड करने से रोकने के लिए कड़े नियम बनाने पर विचार कर रही है।

 सूत्रों ने कहा है कि इन क्रिप्टोकरेंसी या डिजिटल मुद्राओं को भारत में पूरी तरह बैन करने की कोई योजना नहीं है। इसकी जगह सरकार क्रिप्टोकरेंसी को लिस्ट होने और एक्सचेंज पर ट्रेडिंग की इजाजत दे सकती है, जिसे उसने पहले से प्री-अप्रूव किया हुआ है।

सरकार पहले क्रिप्टो-एसेट्स को खरीदना, बेचना, उनकी माइनिंग करना सहित अन्य गतिविधियों को गैर-कानूनी घोषित करने पर विचार कर रही थी।

फिर सीकार ने अपने रुख में बदलाव किया और इसके लिए नियामक लाने की सुगबुगाहट तेज हो गई। इस संबंध में हुई चर्चाओं से परिचित दो सूत्रों ने कहा है कि सरकार ने निवेशकों को क्रिप्टोकरेंसी रखने से रोकने के लिए नियमन को कड़ा करने की योजना तैयार की है।

Investment planning पर कर रहे हैं विचार तो केंद्र सरकार की इस योजना में निवेश करने से प्रति माह मिलेंगे 10,000 रूपए

अगर आप निवेश की योजना (Investment planning) बना रहे हैं तो आपके लिए यह खबर काम की हो सकती है. दरअसल, बहुत लोग कम निवेश करके गारंटी लाभ उठाना चाहते हैं.

अगर आप भी कम निवेश में पेंशन की गारंटी के लिए अटल पेंशन योजना (Atal Pension Yojna) बुढ़ापे के लिए अच्छा विकल्प है.सरकार की इस योजना के तहत पति-पत्नी दोनों को फायदा हो सकता है.

इस स्कीम में दोनों अलग-अलग निवेश करते हैं तो 10 हजार रुपये महीना मिल सकता है. अभी इस सरकार अटल पेंशन योजना के तहत 60 साल के बाद 1000 से 5000 रुपये महीना पेंशन की गारंटी देती है. सरकार की इस स्कीम में 40 साल तक की उम्र तक का व्यक्ति आवेदन कर सकता है.

मान लिजिए कि अगर 5 हजार पेंशन के लिए आप 35 की उम्र में जुड़ते हैं तो 25 साल तक हर 6 महीने में 5,323 रुपए जमा करना होगा. ऐसे में आपका कुल निवेश 2.66 लाख रुपये होगा, जिसपर आपको 5 हजार रुपये मंथली पेंशन मिलेगी.

यदि आपके फ़ोन में भी मौजूद हैं ये 9 मोबाइल App तो आज ही इन्हें कर दे Uninstall अथवा हैक हो जाएगा आपका डाटा

अगर आप एंड्रॉयड फोन यूज करते हैं तो ये खबर आपके काम की है और इसमें बताई हर बात पर आपको ध्यान देना चाहिए. दरअसल गूगल की तमाम सख्ती के बाद भी हैकर्स किसी न किसी तरह प्ले स्टोर में जगह बना लेते हैं और फिर लोगों के फोन से डेटा चुराते हैं.

गूगल ने जिन 9 ऐप पर कार्रवाई करते हुए इन्हें अपने प्ले स्टोर से हटा दिया है, उनमें 7 स्मार्टफोन ऐप हैं और 2 स्मार्ट टीवी से जुड़े ऐप हैं. आइए एक-एक करके जानते हैं इन ऐप के नाम.

सुपर हीरो इफेक्ट (Super Hero Effect)

क्लासिक इमोजी कीबोर्ड (Classic Emoji Keyboard)

क्यूआर कोड स्कैन (QRcode Scan)

इमोजीवन कीबोर्ड (EmojiOne keyboard)

बैटरी चार्जिंग एनिमेशन (Battery Charging Animations Battery Wallpaper)

वॉल्यूम बूस्टर (Volume Booster Loud Sound Equaliser)

डेजलिंग कीबोर्ड (Dazzling Keyboard)

स्मार्ट टीवी से जुड़े इन 2 ऐप पर भी हुई है कार्रवाई

स्मार्ट टीवी रिमोट (Smart TV Remote)

हेलोवीन कलरिंग (Halloween Coloring)

ऐसे ऐप पर फर्जी रेटिंग और कमेंट्स भी कराए जाते हैं. जब लोगों को इस पर भरोसा हो जाता है और वह इसे डाउनलोड कर लेते हैं तो कुछ दिन बाद हैकर्स ऐप का अपडेट जारी कर उसमें जोकर मालवेयर घुसा देते हैं. इसके बाद यह मालवेयर आपके फोन में सेंध लगा देता है.

मारुति सुजुकी के शेयरों में करने जा रहे हैं इन्वेस्टमेंट तो जान ले आखिर कितना मिलेगा रिटर्न

देश की सबसे बड़ी ऑटो कंपनी मारुति सुजुकी के शेयरों में बुधवार को भी शानदार तेजी दिखाई दे रही है. मारुति का शेयर 3 फीसदी की उछाल के साथ 8300 रुपये के ऊपर कारोबार कर रहा है.  मारुति के शेयर में 8 फीसदी की जबरदस्त उछाल देखने को मिली थी.

पर सवाल उठता है आखिर क्यों मारुति का शेयर अचानक निवेशकों को रास आने लगा है. जबकि चिप के अभाव में सप्लाई बाधित होने के चलते मारुति के गाड़ियों की सेल्स में लगातार कमी आ रही थी. दरअसल माना जा रहा है चिप संकट से जल्द ही ऑटोमोबाइल कंपनियों को राहत मिल सकती है.

30 सितंबर, 2021 तक मारुति के पास 2 लाख से ज्यादा गाड़ियों की डिलिवरी पेडिंग थी, जिसे कस्टमर्स ने बुक किया हुआ था. अक्टूबर में सामान्य उत्पादन के मुकाबले जहां 60 फीसदी गाड़ियों का उत्पादन हुआ था, वो बढ़कर नवंबर में 85 फीसदी तक जा पहुंचा है.

दो दिनों में मारुति के शेयर में जबरदस्त उछाल देखने को मिली है. बावजूद इसके ब्रोकरेज हाउसेज ने मारुति सुजुकी के शेयर में 10 से 20 फीसदी तक के रिटर्न के टारगेट दे रहे हैं. IDBI Capital ने 10,405 रुपये का लक्ष्य दिया है .

 

 

Apple iPhone 13 लवर्स के लिए आई बड़ी खबर, फोन की खरीद पर मिल रही 6 हजार रुपये की छूट

Apple का iPhone 13 काफी महंगा है. हर कोई इस फोन को अफोर्ड नहीं कर सकता है. लेकिन आपको बता दें कि iPhone 13 की कीमत कम कर दी गई है. iPhone 13 128GB मॉडल अब 55,990 रुपये में उपलब्ध है, जो लॉन्च के 79,900 रुपये से कम है.

Apple डिस्ट्रिब्यूटर्स की आधिकारिक वेबसाइट IndiaiStore.com पर iPhone 13 स्मार्टफोन सीरीज पर बड़ी छूट है. अगर आप स्टोर से आईफोन 13 खरीदना चाहते हैं, तो HDFC बैंक कार्ड से भुगतान करने पर आपको 6000 रुपये की छूट मिलेगी. छूट तब भी लागू होती है जब आप ईएमआई विकल्प चुनते हैं, जो लागत को घटाकर 73,900 रुपये कर देता है.

iPhone 13 2532×1170 पिक्सल के रिज़ॉल्यूशन के साथ 6.1 इंच की OLED स्क्रीन के साथ आता है और यह Apple के A15 बायोनिक चिपसेट द्वारा संचालित होता है, जो कंपनी का दावा है कि यह प्रतिस्पर्धा से 50% अधिक कुशल है. इसमें 12MP कैमरा लेंस है, साथ ही 12MP अल्ट्रा-वाइड लेंस है. इसमें सामने की तरफ 12MP 23mm चौड़ा लेंस है. iPhone 13 पांच रंगों में आता है: स्टारलाइट, मिडनाइट, ब्लू, पिंक और रेड.

टोयोटा इंडिया ने जारी किया फाॅर्च्यूनर लेजेंडर 4X4 का नया ऐड, पहली नजर में कार को कर लेंगे पसंद

टोयोटा इंडिया ने फाॅर्च्यूनर लेजेंडर 4X4 का नया कमर्शियल वीडियो ऐड जारी किया है। कंपनी ने यह वीडियो अपने यूट्यूब हैंडल पर साझा किया है। बता दें कि यह वीडियो फाॅर्च्यूनर लेजेंडर 4X4 का टॉप वेरिएंट है जिसे हाल ही में भारत में लॉन्च किया गया था।

लेजेंडर को केवल डीजल पावरट्रेन के साथ पेश किया जाता है। कंपनी ने इसे पुराने 2.8-लीटर चार-सिलेंडर डीजल इंजन के साथ पेश किया है। हालांकि, टोयोटा ने इसे अधिक पॉवर और टॉर्क पैदा करने के लिए फिर से तैयार किया है। फाॅर्च्यूनर का डीजल इंजन अब अधिकतम 204 बीएचपी की पॉवर और 500 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।

यह इंजन अधिकतम 166 बीएचपी की पॉवर और 245 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसे 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ पेश किया गया है। फाॅर्च्यूनर के 4×4 ड्राइवट्रेन में पेट्रोल इंजन उपलब्ध नहीं है।

भारत में टोयोटा फाॅर्च्यूनर की कीमत 30.72 लाख रुपये से शुरू होती है। वहीं लेजेंडर 4X2 की कीमत 38.60 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है, वहीं लेजेंडर 4X4 की कीमत 42.33 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है।