Saturday , November 23 2024

बिज़नेस

Maruti Celerio का 2021 मॉडल हुआ लांच, बनेगी ऐसा करने वाली पहली कार व देगी 26 kmpl का माइलेज

देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया हैचबेक सेगमेंट की अपनी लोकप्रिय कार Maruti Celerio का 2021 मॉडल लॉन्च करने जा रही है. इस कार को बिलकुल नए तरीके से डिजाइन किया गया है.

इस कार के बारे में दावा किया जा रहा है कि ये देश की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली कार होगी.पेट्रोल की कम हुई कीमतों के बाद मारुति ने एक और खुशी मनाने का मौका दिया है. नई Celerio के बारे में कंपनी का दावा है कि ये देश की सबसे अधिक ‘फ्यूल एफिशिएंट’ (India’s Most Fuel Effcient Car) होगी.

इस तरह ये ईंधन की बचत करने वाली कार है. ऐसे में इस कार के 26 किमी प्रति लीटर का माइलेज देने की उम्मीद है. मारुति सेलेरियो (Maruti Celerio) 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन विकल्प के साथ आ सकती है.

Celerio की बाजार में सीधी टक्कर टाटा टिएगो, दैटसन गो और हुंडई सैंट्रो से होनी है. मौजूदा समय में Maruti Celerio की प्राइस 4.65 लाख रुपये से 6 लाख रुपये के बीच है. जबकि नई सेलेरियो की कीमत 4.5 लाख रुपये से शुरू हो सकती है.

 

बिना रजिस्टर्ड फोन नंबर के भी आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं वो भी घर बैठे जानिए कैसे

आधार कार्ड सबसे अहम डॉक्यूमेंट्स में से एक है. हमें किसी बैंक में खाता खुलवाला हो या अस्पताल में दिखना हो हो जगह आधार कार्ड की आवश्यकता  होती है. लेकिन, आधार कार्ड खो जाने के बाद कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

आज हम आपको कुछ ऐसे स्टेप्स बताने वाले है जिसकी मदद से आप बिना रजिस्टर्ड फोन नंबर के भी आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. बता दें कि आधार कार्ड जारी करने वाली कंपनी यूआईडीएआई (UIDAI) ने आधार डाउनलोड करने के नियम में कुछ बदलाव किए हैं.

Step 1- सबसे पहले आप UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.
Step 2- इसके बाद My Aadhaar पर जाएं. इसके बाद आपके सामने ड्रॉप-डाउन मेनू खुल जाएगा.
Step 3- इसके बाद आपके सामने ‘Order Aadhaar Reprint’ ऑप्शन को चुनें.
Step 4- इसके बाद आप अपना 12 नंबर का वर्चुअल आइडेंटिफिकेशन नंबर (VID) डालें.
Step 5- फिर आपको Security Code डालना होगा.
Step 6- इसके बाद आप ‘नियम और शर्त’ चेक बाक्स पर क्लिक करें और आखिर में Submit करें. इसके बाद आप OTP वेरीफाई करें जो आपको नए पेज पर भेज देगा.
Step 7- इसके बाद आधार रीप्रिंट करने से पहले आप ‘Preview Aadhaar Letter’ स्क्रीन पर देखें. इसके बाद सारे डिटेल्स चेक करने के बाद आप इसे Pdf के रूप में डाउनलोड कर लें. इसके बाद आपको आप डिजिटल साइन जमा कर दें.
Step8- आखिर में आप SMS के जरिए आपको सर्विस रिक्वेस्ट नंबर मिलेगा. आधार कार्ड न मिलने तक आप इसे ट्रेक कर सकते हैं.

फॉक्सवैगन ने अपनी अपकमिंग Polo Track का टीजर किया रिलीज़, बनेगी पहली कॉम्पैक्ट फैमिली कार

जर्मन वाहन निर्माता कंपनी फॉक्सवैगन ने अपनी आने वाली Polo Track का टीजर जारी किया है, इस कार को सबसे पहले दक्षिण अमेरिका में लॉन्च किया जाएगा।

बता दें, यह नया मॉडल बाजार के लिए ऑटोमेकर की पहली कॉम्पैक्ट फैमिली कार होगी। इस कार के टीजर के साथ ही कंपनी ने यह भी घोषणा की कि वह दक्षिण अमेरिका में करीब €1 बिलियन का निवेश करेगी।

फॉक्सवैगन का पोलो ट्रैक ऑटो प्रमुख के एमक्यूबी प्लेटफॉर्म पर आधारित होगा, जो ब्रांड के कई मॉडलों के लिए आधार भी बनाता है। हालांकि, कंपनी ने आगामी कार की कुछ खास जानकारी साझा नहीं की है, लेकिन माना जा रहा है, कि इसे 2023 में लैटिन अमेरिकी बाजार में लॉन्च किया जाएगा।

फॉक्सवैगन लैटिन अमेरिका के अध्यक्ष और सीईओ पाब्लो डि सी ने इस बात पर प्रकाश डाला कि “इस क्षेत्र में भविष्य के निवेश का उच्च स्तर कंपनी के लिए लैटिन अमेरिकी बाजार के महत्व को प्रदर्शित करता है। फॉक्सवैगन इंडिया ने हाल ही में भारत में पोलो और वेंटो के मैट एडिशन वेरिएंट को लॉन्च किया था। हालांकि, ये कॉस्मेटिक बदलाव इसके बाहरी हिस्से तक सीमित हैं।

2022 महिंद्रा स्कॉर्पियो का नया लुक देख कर आप भी हो जाएंगे इसके दीवाने, डाले फीचर्स पर एक नजर

महिंद्रा भारत में लंबे समय से स्कॉर्पियो की लॉन्च को लेकर योजना बना रही है।  स्कॉर्पियो की लॉन्च को लेकर अभी तारीख का खुलासा नहीं किया गया है, फिलहाल 2022 महिंद्रा स्कॉर्पियो के टेस्ट म्यूल की दुर्घटनग्रस्त तस्वीरें इंटनेट पर छाई हुई हैं।

2022 महिंद्रा स्कॉर्पियो की ये तस्वीरें देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है, कि यह एक बड़ी दुर्घटना थी। हालांकि इसमें पैसेंजर केबिन में कोई क्षति नहीं हुई है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, जब स्कॉर्पियो की दुर्घटना हुई, उस समय बहुत तेज बारिश हो रही थी।

याद दिलाया कि मौजूदा महिंद्रा स्कॉर्पियो को ग्लोबल एनसीएपी से 0 स्टार रेटिंग मिली है। लेकिन क्रैश टेस्ट में नई पीढ़ी की स्कोर्पियो के काफी बेहतर प्रदर्शन करने की उम्मीद है।

बतौर इंजन नई स्कॉर्पियो ​कंपनी की XUV700 से इंजन विकल्प उधार ले सकती है। हालांकि, इंजनों का इस्तेमाल नई स्कॉर्पियो में अलग-अलग स्थिति में किया जाएगा। XUV700 में 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन है जो 5000rpm पर 200ps की अधिकतम पॉवर और 1750-3000rpm पर 380nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता करता है।

सैमसंग को टक्कर देने के लिए अगले साल मार्किट में Huawei लांच करेगा नेक्स्ट-जनरेशन फोल्डेबल स्मार्टफोन

चीनी टेक दिग्गज हुवाई कथित तौर पर अगले साल फरवरी में अपना नेक्स्ट-जनरेशन फोल्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च करने की योजना बना रहा है. डिजिटल चैट स्टेशन से आने वाली एक नई रिपोर्ट में दावा किया गया है कि कंपनी की ओर से नेक्स्ट-जनरेशन का फोल्डेबल डिवाइस फरवरी 2022 में लॉन्च किया जाएगा.

यह उम्मीद लगाई जा रही है कि फोन एक पोल-लेस ओएलईडी तकनीक के साथ आएगा जिसे सैमसंग डिस्प्ले के साथ विकसित किया गया है, जो ब्राइटनेस को 20 प्रतिशत से 30 प्रतिशत तक बढ़ा सकता है.

हुवाई के पोर्टफोलियो में कुछ फोल्डेबल स्मार्टफोन हैं जिनमें मेट एक्स, मेट एक्सएस मेट एक्स2 शामिल हैं. ब्रांड इस साल के अंत तक इनवर्ड फोल्डिंग डिस्प्ले वाले फोन पर भी काम कर रहा है.

इससे पहले हुवाई ने अंडर-डिस्प्ले सेल्फी कैमरे वाले स्मार्टफोन के लिए पेटेंट फाइल किया था. चीनी टेक दिग्गज ने 2019 में दो पेटेंट वापस दायर किए जो सीएनआईपी  द्वारा प्रकाशित किए गए.

 

Yamaha ने अपनी नई स्पोर्ट्स बाइक XSR900 को इन दमदार फीचर्स के साथ किया पेश, डालें एक नजर

Yamaha ने अंतरराष्ट्रीय बाजारों के लिए नई 2022 XSR900 को अनवील किया है। नई स्पोर्ट्स बाइक को इंटीरियर से एक्सटीरियर तक कई अपडेट के साथ पेश किया गया है।

नई अपडेट की गई बाइक के केंद्र में एक बड़ा 889cc इंजन दिया गया है जो पिछली 846 सीसी यूनिट के प्रतिस्थापन के रूप में सामने आता है। इंजन अधिक विस्थापन के अलावा 4bhp अधिक शक्ति भी प्रदान करता है, जो अब 117.3bhp है।

बाइक को एक ताजा एल्यूमीनियम फ्रेम के साथ अपडेट किया गया है जिसने बाइक के हल्के वजन में योगदान दिया है और यह भी दावा किया गया है कि हैंडलिंग में सुधार हुआ है।

नयी बाइक एल्यूमीनियम फ्रेम अधिक अनुदैर्ध्य, पार्श्व और कर्वी टफनेस प्रदान करती है। इसके अलावा, कंपनी ने नई बाइक के व्हीलबेस में भी बदलाव किया है जो कि लंबा है, जबकि बाइक पर स्पोर्टियर और अधिक प्रतिक्रियाशील स्टीयरिंग के लिए हेडस्टॉक को अपग्रेड किया गया है।

सस्पेंशन ड्यूटी के लिए, बाइक पूरी तरह समायोजित केवाईबी गोल्ड एनोडाइज्ड फोर्क्स और एक समायोज्य केवाईबी मोनोशॉक का उपयोग पहले की तरह जारी रखती है।

इस दिवाली अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को करे WhatsApp के इन ख़ास Sticker के साथ Wish

वॉट्सऐप (WhatsApp) दिवाली को देखते हुए यूजर्स के लिए ‘Happy Diwali’ के स्टिकर पैक लेकर आया है. लोग दिवाली पर अपने दोस्तों और परिचितों को दिवाली का संदेश भेज सकें, इसके लिए ये खास फीचर जोड़ा गया है.

इस तरह डाउनलोड करें

  • सबसे पहले वॉट्सऐप पर जाकर उस कॉन्टैक्ट पर क्लिक करें जिसको आप स्टिकर भेजना चाहते हैं.
  • अब चैट बार में बने स्माइली आइकन पर क्लिक करें.
  • आपको इमोजी बोर्ड के नीचे दिवाली के स्टिकर दिखाई देंगे.
  • अगर आप iOS फोन यूज करते हैं तो यह स्टिकर ऑप्शन आपको टेक्स्ट बार के राइट साइड में दिखेगा. जबकि एंड्रॉयड में यह GIF ऑप्शन के आगे होगा.
  • अब Plus आइकन पर क्लिक करते ही आपको दिवाली से जुड़े सभी स्टिकर दिखेंगे. यहां से आप इन्हें डाउनलोड करके आगे भेज सकते हैं.

2021 Maruti Suzuki Celerio इस महीने भारतीय मार्किट में होगी लांच, 11000 रुपए में करे बुकिंग

नई मारुति सुजुकी सेलेरियो (2021 Maruti Suzuki Celerio) को ऑफीशियल तौर पर 10 नवंबर को भारतीय कार बाजार में लॉन्च किया जाएगा.

नई सेलेरियो के लिए बुकिंग  को शुरू की गई थी और इच्छुक कस्टमर 11,000 रुपए के बुकिंग अमाउंट की पेमेंट करने के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों चैनलों का उपयोग कर सकते हैं.

मारुति सुजुकी एक बार फिर से कई खरीदारों को खोजने के लिए नई सेलेरियो पर बड़ा दांव लगा रही है और सही कॉर्ड पर प्रहार करने के लिए बाहरी, नए केबिन लेआउट, एक्स्ट्रा फीचर और सेफ्टी हाइलाइट्स पर अपने डिजाइन चेंजेस को शो कर रही है.

2021 सेलेरियो में बाहरी प्रोफ़ाइल अधिक सर्कुलर है और यह एक फ्रेश फ्रंट ग्रिल, बोल्ड कैरेक्टर लाइन और इसकी बॉडी में कई दूसरे बदलावों के साथ आता है. अंदर से, ऐसा लगता है कि डैशबोर्ड लेआउट को एक ओवरहाल दिया गया है और अब यह पहले की तुलना में अधिक बेहतर दिखाई दे सकता है.

मारुति का कहना है कि वह यह सुनिश्चित करने के लिए काम कर रही है कि डिलीवरी की डेडलाइन को प्रायोरिटी पर पूरा किया जाए, भले ही वह यह भी स्वीकार करे कि आगे बढ़ने वाली स्थिति का अनुमान लगाना कठिन होगा.

 

आज एसबीआई के शेयरों में देखने को मिला उछाल, Q2 में मुनाफा 7,626 करोड़ रुपए पर पहुंचा

देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने 30 सितंबर 2021 को खत्म हुए वित्त वर्ष 2021-22 के दूसरी तिमाही के नतीजे घोषित कर दिए हैं। इस तिमाही में बैंक का मुनाफा सालााना आधार पर 67 फीसदी बढ़ा है और यह 7,626.6 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है।

 दूसरी तिमाही में बैंक की ब्याज आय में भी अच्छी बढ़ोतरी दर्ज की गई है। सालाना आधार पर यह 10.6 फीसदी बढ़कर 31,183.9 करोड़ रुपये पर रही है जो कि पिछले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 28181.5 करोड़ रुपये पर रही थी।

घटकर 1.24 लाख करोड़ रुपये पर आ गया है। वहीं नेट एनपीए 1.77 फीसदी से घटकर 1.52 फीसदी पर रहा है। जो 43,153 करोड़ रुपये से घटकर 37,118 करोड़ रुपये पर रहा है।

बुधवार को एसबीआई के शेयर दोपहर के सौदों में 3.86 फीसदी बढ़कर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर 541.85 रुपये पर थे। 2021 में अब तक 86.83 फीसदी की वृद्धि के साथ एसबीआई के शेयरों ने निफ्टी बैंक और निफ्टी 50 सूचकांकों को आराम से पीछे छोड़ दिया है।

SBI के ग्राहकों के लिए आई बड़ी खुशखबरी, अब 2-व्हीलर खरीदने के लिए घर बैठे मिलेगा 3 लाख तक का लोन

 देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने YONO के माध्यम से प्री-अप्रूव्ड 2-व्हीलर लोन योजना ‘SBI Easy Ride’ शुरू करने की घोषणा की है.

एसबीआई के योग्य ग्राहक बैंक शाखा में आए बिना योनो ऐप के माध्यम से एंड-टू-एंड डिजिटल टू-व्हीलर लोन का लाभ उठा सकते हैं. ग्राहक 3 लाख रुपये तक की राशि के टू-व्हीलर लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं.

इस लोन को लॉन्च करते हुए दिनेश खारा ने कहा, लोन की यह सुविधा ग्राहकों को सीधा विकास से जोड़ेगी. हमें उम्मीद है कि ‘एसबीआई ईजी राइड’ ऋण योजना हमारे ग्राहकों को एक सहज और यादगार दोपहिया वाहन चलाने का अनुभव प्रदान करेगी.”

नवंबर 2017 में लॉन्च होने के बाद से, योनो ने 89 मिलियन डाउनलोड और 42 मिलियन से अधिक रजिस्टर्ड यूजर्स के साथ ग्राहकों के बीच बड़ी मौजूदगी दर्ज कराई है. एसबीआई ने योनो प्लेटफॉर्म पर 20 से अधिक श्रेणियों में 110 से अधिक ई-कॉमर्स कंपनियों के साथ भागीदारी की है.