Saturday , November 23 2024

बिज़नेस

प्ले स्टोर पर मौजूद 150 खतरनाक SMS स्कैम ऐप पर गूगल ने लगाया बैन, आप भी कर दे Uninstall

गूगल ने 150 ऐप पर प्रतिबंध लगाते हुए उन्हें अपने प्लेस्टोर से हटा दिया है. प्ले स्टोर पर मौजूद ये 150 खतरनाक SMS स्कैम ऐप UltimaSMS के नाम से हुए बड़े फर्जीवाड़े का हिस्सा थे.

स्कैम में बिना लोगों की जानकारी के प्रीमियम एसएमएस सर्विस के जाल में फंसा कर उनसे काफी रकम की ठगी की गई थी. इस तरह के फर्जी ऐप 10.5 मिलियन से अधिक बार डाउनलोड हुए थे.

ठगों ने ‘अल्टिमा एसएमएस’ (UltimaSMS) नाम के प्रीमियम एसएमएस स्कैम में लोगों को बहुत ही होशियारी से फंसाया. मई 2021 में इसकी शुरुआत हुई. ठगों ने कीबोर्ड, क्यूआर कोड स्कैनर, वीडियो और इमेज एडिटर, स्पैम कॉल ब्लॉकर्स, कैमरा फिल्टर और कुछ गेम ऐप इंस्टॉल कराके लोगों को फंसाया था.

इन ऐप्स ने फीचर्स यूज करने के बहाने यूजर्स से पहले उनके फोन नंबर और ईमेल की जानकारी ली. इसके बाद यूजर्स की लोकेशन और मोबाइल कैरियर के आधार पर प्रीमियम एसएमएस सर्विस के लिए उन्हें पैसे देने को मजबूर किया गया.

 

 

आज गिरावट के साथ हुई शेयर मार्किट की ओपनिंग, सेंसेक्स 214 अंकों से लुढका

शेयर बाजार में बीते दिन गिरावट के साथ क्लोजिंग देखने को मिली. लगातार दो दिन की तेजी के बाद आज शेयर बाजार में 207 अंकों की गिरावट देखी गई.

आज भी ग्लोबल बाजारों से मिलेजुले संकेत देखने को मिल रहे हैं और एशियाई बाजारों में तेजी है. वहीं एसजीएक्स निफ्टी में भी तेजी देखने को मिल रही है. आज अक्टूबर वायदा सीरिज की मंथली एक्सपायरी पर भी बाजार की नजर रहेगी.

आज भी घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत मिक्स्ड रही. सुबह 9 बजकर 22 मिनट पर सेंसेक्स 214.69 अंक यानी 0.35 फीसदी की गिरावट के साथ 60,928.64 पर कारोबार कर रहा था और एनएसई का निफ्टी 58.35 अंक यानी 0.32 फीसदी की गिरावट के साथ 18,152.60 पर ट्रेड कर रहा था.

प्री-ओपनिंग में बाजार में आज मिलाजुला ट्रेड देखा गया और निफ्टी-सेंसेक्स में उतार-चढ़ाव देखा गया. निफ्टी में भी लाल निशान में कारोबार देखा गया और सेंसेक्स की चाल भी सुस्त दिखी.

 

5,000mAh बैटरी और धांसू कैमरे के साथ जल्द मार्किट में पेश होगा OPPO का ये स्मार्टफोन

OPPO ने चीन में OPPO A95 5G स्मार्टफोन को पेश। हालिया रिपोर्ट्स से पता चला है कि कंपनी अन्य बाजारों में इसके 4जी वर्जन को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इस स्मार्टफोन को पिछले महीने NBTC, FCC, TKDN और CQC जैसे सर्टिफिकेशन प्लेटफॉर्म पर देखा गया था।

OPPO A95 4G की गीकबेंच लिस्टिंग में स्मार्टफोन का CPH2356 मॉडल नंबर के साथ स्पोर्ट किया गया है। यह क्वालकॉम द्वारा ऑक्टा-कोर चिपसेट द्वारा संचालित है। इसके अलावा स्मार्टफोन ट्रिपल रियर कैमरा और 5,000mAh की बैटरी से लैस होगा, जो 33W फास्ट चार्जिंग और 3.5mm ऑडियो जैक को सपोर्ट करता है।

OPPO A95 5G स्मार्टफोन OPPO A94 4G का अपग्रेड वर्जन हो सकता है। हैंडसेट 6.43-इंच FHD + AMOLED डिस्प्ले, Helio P95 चिपसेट, 8 GB RAM, 128 GB की इंटरनल स्टोरेज और 4,310mAh की बैटरी जैसे स्पेक्स के साथ आता है। फोटोग्राफी के लिए स्मार्टफोन में क्वाड-कैमरा मौजूद है, जिसमें 48MP का प्राइमरी कैमरा 8MP का अल्ट्रावाइड, 2MP मैक्रो कैमरा और 2MP का डेप्थ सेंसर मौजूद है।

त्योहारी सीजन से पहले सोने-चांदी में निवेश करने का सुनेहरा मौका, यहाँ जानिए नया रेट

त्योहारी सीजन में सोने के दाम में आजकल गिरावट का दौर देखने को मिल रहा है. ये पीली धातु आज भी गिरावट के दायरे में देखी जा रही है. वहीं सिल्वर यानी चांदी की बात करें तो इसमें अच्छा खासा उछाल देखने को मिल रहा है.

एमसीएक्स यानी मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोने का दिसंबर वायदा कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है. सोने में आज 49 रुपये या 0.10 फीसदी की हल्की गिरावट के साथ 3 दिसंबर 2021 के वायदा पर ट्रेड हो रहा है. इसके चलते एमसीएक्स पर सोने के दाम 47,761 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गए हैं.

बीते कल की बात करें तो एमसीएक्स पर सोना और चांदी दोनों ही गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे और इसमें गिरावट का रुख बना हुआ था. सोने में 48,147 रुपये प्रति ग्राम पर कारोबार हो रहा था. इसके अलावा चांदी को देखें तो 182 रुपये या 0.28 फीसदी की गिरावट के साथ 66,235 रुपये प्रति किलो पर कारोबार कर रही थी.

यूनियन बैंक ने अपने सभी ग्राहकों को दिया फेस्टिव सीजन गिफ्ट, होम लोन में की 0.40 फीसदी की कटौती

यूनियन बैंक ने त्योहारी सीजन को देखते हुए होम लोन की दर 0.40 फीसदी घटाकर 6.40 फीसदी कर दी है। नई दर 27 अक्तूबर, 2021 से लागू है।

यूनियन बैंक ने एक बयान में कहा कि इस कटौती के बाद उसकी होम लोन की दर उद्योग में सबसे ज्यादा कम हो गई है। 6.40 फीसदी की शुरुआती दर का लाभ उन ग्राहकों को मिलेगा, जो नए लोन के लिए आवेदन कर रहे हैं या बैलेंस ट्रांसफर कराना चाहते हैं।

चीनी मिलों ने विपणन वर्ष 2021-22 में अब तक 18 लाख टन चीनी निर्यात का अनुबंध किया है। खाद्य सचिव सुधांशु पांडेय ने कहा, चीनी उद्योग की कंपनियों को अधिशेष स्टॉक खत्म करने को कम-से-कम 60 लाख टन निर्यात करने को कहा गया है। एजेंसी

इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (आईपीपीबी) व एचडीएफसी ने पेमेंट बैंक के करीब 4.7 करोड़ ग्राहकों को होम लोन देने के लिए करार किया है। इससे आईपीपीबी के ग्राहकों तक होम लोन की पहुंच बढ़ाने में मदद मिलेगी।

क्या सच में कम होंगे पेट्रोल-डीजल के दाम ? केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने दिए ये संकेत

देश में बढ़ रही पेट्रोल-डीजल की कीमतों से लोग काफी परेशान हैं। इस बीच केंद्र सरकार ने तेल की कीमतों में कटौती के संकेत दिए हैं। केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने तेल की कीमतों पर बात करते हुए कहा कि सऊदी अरब, गल्फ देशों और रूस से इस बारे में बात की जा रही है।

मंत्री ने यह भी कहा कि भारत इस समय डीजल और पेट्रोल के आयात पर लगभग 8 लाख करोड़ रुपये खर्च करता है, जो कि अगले 5 वर्षों में बढ़कर 25 लाख करोड़ रुपये हो सकता है, अगर यह प्रवृत्ति जारी रहती है. उन्होंने कहा कि पेट्रोल और डीजल का आयात घटाकर देश कई समस्याओं को हल कर सकता है.

उन्होंने कहा कि डीजल पर्यावरण के लिए सबसे खराब ईंधन है. उन्होंने निवेशकों से कच्चे तेल के आयात पर निर्भरता कम करने के लिए इथेनॉल और अन्य स्वच्छ और स्वदेशी ईंधन के निर्माण में रुचि लेने का आग्रह किया.

उन्होंने कहा, मैं सऊदी अरब, खाड़ी देशों और रूस में अपने समकक्षों से बात कर रहा हूं। हम विभिन्न स्तरों पर काम कर रहे हैं। केंद्रीय मंत्री के इस बयाने के बाद उम्मीद लगाई जा रही है कि तेल की कीमतों में कटौती की जा सकती है।

आज शेयर बाज़ार में देखने को मिली तेजी, सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 300 अंक चढ़ा

मजबूत तिमाही नतीजों और वैश्विक बाजारों में सकारात्मक रुख के बीच रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक और टेक महिंद्रा जैसे बड़े शेयरों में बढ़त के चलते प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स मंगलवार को शुरुआती कारोबार में 300 अंक से अधिक चढ़ गया।

पिछले सत्र में 30 शेयरों वाला सूचकांक 145.43 अंक या 0.24 प्रतिशत बढ़कर 60,967.05 पर और निफ्टी 10.50 अंक या 0.06 प्रतिशत बढ़कर 18,125.40 पर बंद हुआ था। शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने सोमवार को सकल आधार पर 2,459.10 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.15 फीसदी बढ़कर 85.30 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था। आज की ट्रेडिंग में ये शेयर जेब भरने वाले हैं। इन शेयरों में पैसे लगाने पर इसका अच्छा रिटर्न मिल सकता है।

मोमेंटम इंडिकेटर मूविंग एवरेज कन्वर्जेंस डायवर्जेंस एमएसीडी के हिसाब से एमआरपीएल, ओरिएंट इलेक्ट्रिक, आरती ड्रग्स, जुबिलिएंट इंडस्ट्रीज और कैपिटल ट्रस्ट के शेयरों में तेजी के संकेत बन रहे हैं।

सोने-चांदी में आज निवेश करने का सुनेहरा मौका, धनतेरस से पहले जरुर खरीदें

धनतेरस से पहले सस्ता सोना खरीदना चाहते हैं तो सरकार 25 अक्तूबर से पांच दिनों तक के लिए सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में निवेश का मौका दे रही है। इसमें निवेश पर हर साल 2.50% निश्चित ब्याज मिलता है और कोई मेकिंग शुल्क भी नहीं देना पड़ता है।

विशेषज्ञों का कहना है कि एक साल में सोने में बड़ी गिरावट आई है। सरकार ने भी सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की सातवीं सीरीज के लिए कीमत 4,765 रुपये प्रति एक ग्राम तय किया है, जो पिछले साल धनतेरस (9-13 नवंबर, 2021) से 412 रुपये सस्ता है।

कोई भी व्यक्ति एक वित्त वर्ष में कम-से-कम 1 ग्राम और अधिकतम 4 किलोग्राम तक मूल्य का सॉवरेन गोल्ड खरीद सकता है। इसके 8 साल के मैच्योरिटी अवधि के बाद इससे होने वाले लाभ पर कोई टैक्स नहीं लगता। अगर आप 5 साल बाद अपना पैसा निकालते हैं तो इससे होने वाले लाभ पर लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन के रूप में 20.80% टैक्स लगता है।

गहने, बार, बिस्किट या सिक्कों के रूप में भी सोने में निवेश कर सकते हैं। इसमें निवेश मूल्य पर 3% लगता। डिजाइन और मेकिंग शुल्क भी देना होगा, जो सोने की कीमत का करीब 10% होगा।

ध्यान दे ! फोनपे यूजर्स के लिए आई बुरी खबर, अब मोबाइल रिचार्ज करना हुआ महंगा

मोबाइल रिचार्ज कराने से लेकर बिजली का बिल भरने और ग्रॉसरी स्टोर से सामान खरीदने तक ना जाने कितने ऑनलाइन ऑर्डर के लिए आप फोनपे ऐप का इस्तेमाल कर भुगतान करते होंगे. लेकिन फोनपे यूजर्स के लिए बुरी खबर है दरअसल अब फोनपे के जरिए मोबाइल रिचार्ज करना महंगा हो गया है.

कंपनी (PhonePe) UPI-बेस्ड ट्रांजेक्शन के लिए चार्ज शुरू करने वाली पहली डिजिटल पेमेंट ऐप है. वहीं यह सर्विस इसकी प्रतिस्पर्धी कंपनियों द्वारा फ्री में दी जा रही है.

50 से 100 रुपये के बीच रिचार्ज कराने पर 1 रुपये और उससे अधिक का शुल्क लिया जाता है. 100 से ऊपर के रिचार्ज पर 2 रुपये फीस है. अनिवार्य रूप से, एक्सपेरिमेंट्स का पार्ट होने के कारण ज्यादातर यूजर्स या तो कुछ भी भुगतान नहीं कर रहे हैं या 1 रुपये का भुगतान कर रहे हैं.

PhonePe क्रेडिट कार्ड का उपयोग करके किए गए भुगतान के लिए उसी तरह से प्रोसेसिंग शुल्क लेना शुरू कर देगा जैसे अन्य भुगतान एप्लिकेशन ने किया है. फोन पे (PhonePe), पेटीएम (Paytm) और गूगल पे (Google Pay) के साथ, भारत में सबसे लोकप्रिय और व्यापक रूप से उपयोग किए जाने वाले भुगतान ऐप हैं.

बिना कुछ किए भी अमीर बना जा सकता है? बस इस काम में पैसा निवेश करने की हैं देरी

किसी को भी सफलता एक दिन में नहीं मिलती। एक सफल आदमी के पीछे कई वर्षों की मेहनत होती है। उसके पीछे एक बड़ा निवेश होता है, जिसे बिना किसी रिर्टन की अपेक्षा में तब तक किया जाता है। जब तक निवेश का उद्देश्य सफल न हो जाए।

कई व्यक्ति ऐसे होते हैं जो शुरुआती चरण में ही मिली एक दो असफलताओं से घबराकर कदम पीछे खींच लेते हैं और आम लोगों की तरह भीड़ का हिस्सा हो जाते हैं।

जी हां, बिना कुछ किए भी अमीर बना जा सकता है। आज कई सफल निवेशक हैं, जिन्होंने बिना कोई अन्य काम किए बस शेयर बाजार में निवेश करना जारी रखा।

बाजार के उतार-चढ़ाव से घबराए नहीं और निवेश को क्रमबद्ध रखा और बाजार के उतार-चढ़ाव को भूल गए। अंत में करीब 10 से 15 या 20 साल बाद उन्हें अच्छा-खासा रिटर्न मिला। निवेश का सबसे अच्छा तरीका यही है कि वह लंबे समय के लिए हो। यही तरीका आपको अमीर बना सकता है।

आंकड़े कहते हैं कि दुनिया में 50 प्रतिशत बड़े निवेशक (दो लाख रुपये से ऊपर) दो साल में ही निवेश वापस ले लेते हैं।  इसी धारणा के कारण लोगों को इसकी काफी कम जानकारी होती है और वे निवेश शुरू करने से घबराते हैं।