Saturday , November 23 2024

बिज़नेस

आज हरे निशान के साथ हुई शेयर मार्किट में कारोबार की शुरुआत, सेंसेक्स 62,000 अंक के पार

वैश्विक बाजारों में सकारात्मक रुख के बीच एचडीएफसी बैंक, एलएंडटी और रिलायंस इंडस्ट्रीज जैसे बड़े शेयरों में बढ़त के चलते प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स मंगलवार को शुरुआती कारोबार में लगभग 400 अंक चढ़कर 62,000 अंक के पार पहुंच गया।

एशियाई बाजारों में आज मंगलवार (19 अक्टूबर) को घरेलू मार्केट में कारोबार की शुरुआत बहुत अच्छी हुई है। शुरुआती कारोबार में ही सेंसेक्स 62 हजार के पार चला गया है और निफ्टी भी 18500 के रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया है। सेंसेक्स इस समय 346.05 अंकों की तेजी के साथ 62,111.64 के ऐतिहासिक स्तर के पार रहा। वहीं निफ्टी 60.95 अंकों की बढ़त के साथ 18,538.00 पर है।

सेंसेक्स में सबसे अधिक तीन प्रतिशत की बढ़त एलएंडटी में हुई। इसके अलावा टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक, एचयूएल, एक्सिस बैंक और भारती एयरटेल भी बढ़त दर्ज करने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे। दूसरी ओर आईटीसी, अल्ट्राटेक सीमेंट, टाइटन, पावरग्रिड और कोटक बैंक में गिरावट देखने को मिली।

पिछले सत्र में सेंसेक्स 459.64 अंक या 0.75 प्रतिशत बढ़कर 61,765.59 के स्तर पर और निफ्टी 138.50 अंक या 0.76 प्रतिशत बढ़कर 18,477.05 पर बंद हुआ था। शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने सोमवार को सकल आधार पर 512.44 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

Hyundai अपने ग्राहकों को फेस्टिव सीजन में दे रहा हैं बंपर छूट, यहाँ देखें कुछ ख़ास ऑफर

 भारत मे त्यौहारों का आगमन हो चुका है, और वाहन निर्माता कंपनियों ने डिस्काउंट की घोषणा करनी शुरू कर दी है। देश की दूसरी सबसे बड़ी ऑटो कंपनी हुंडई अपने कुछ सबसे लोकप्रिय मॉडलों पर भारी छूट दे रही है। इस बात से आप भी परिचित हैं, कि Hyundai कारों की डिमांड काफी ज्यादा है, यदि आप भी एक Hyundai मॉडल घर लाने की योजना बना रहे थे, तो यह सही समय हो सकता है।

Hyundai Santro

हुंडई अपनी सबसे छोटी कार सैंट्रो पर कैश डिस्काउंट के साथ एक्सचेंज बोनस की भी पेशकश कर रही है। सैंट्रो पर 10,000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 5,000 रुपये के कॉर्पोरेट लाभ दिया जा रहा है। हालांकि ये सभी डिस्काउंट केवल बेस-स्पेक एरा ट्रिम पर लागू है, वहीं हाई स्पेक मॉडल पर ग्राहक 25,000 तक के कैश डिस्काउंट का लाभ उठा सकते हैं।

Hyundai Aura

दक्षिण कोरियाई कार निर्माता की सब-4 मीटर सेडान भी भारी छूट के साथ उपलब्ध है। इसे 10,000 रुपये के नकद लाभ के साथ खरीदा जा सकता है। जो इसके 1.2 लीटर वेरिएंट के लिए मान्य है, इसके साथ ही टर्बो ग्रेड पर 35,000 रुपये का कैश डिस्काउंट उपलब्ध कराया जा रहा है। हालांकि, 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और दोनों वेरिएंट पर 5,000 रुपये का कॉरपोरेट बेनिफिट्स भी शामिल है।

Hyundai Kona

वर्तमान में, कंपनी केवल Kona के बचे हुए MY2020 स्टॉक पर छूट दे रही है। इस कार की खरीद पर आप 1.5 लाख रुपये तक का लाभ उठा सकते हैं।

 

आधार कार्ड की मदद से अब आपको भी आसानी से मिल सकता हैं लोन, जानिए कैसे

कहते हैं कि लोन लेना बड़ा ही मुश्किल काम है, जबकि ऐसा बिल्कुल नहीं है। पहले के मुकाबले आज के समय में यह काम बेहद ही आसान हो गया है। अगर आप किसी जरूरी काम के लिए लोन लेना चाहते हैं तो आराम से ले सकते हैं, इसमें परेशान होने वाली कोई बात नहीं है।

आधार की मदद से लोन लेने के लिए जो सबसे जरूरी चीज है, वो है बैंक में खाता होना। किसी बैंक में अगर आपका अकाउंट है तो सबसे पहले अपने बैंक के मोबाइल एप या वेबसाइट पर लॉगिन करना होगा, जहां आपको लोन का विकल्प मिलेगा।

पर्सनल लोन लेने के लिए आपको उसके विकल्प पर क्लिक करना होगा और एलिजिबिलिटी चेक करनी होगी, यानी आप लोन लेने के अधिकारी हैं या नहीं। उसके बाद Apply Now के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट करने के बाद बैंक की ओर से आपके पास कॉल आएगा, जिसके माध्यम से आपकी डीटेल्स और पात्रता यानी एलिजिबिलिटी वैरिफाई की जाएगी

कार लवर्स के लिए मार्किट में लांच हुई Mahindra XUV 700 Javelin Edition, देखें इसका मूल्य

Mahindra XUV 700 Javelin Edition की कुछ चुनिंदा फोटो लीक्स हो चुकी हैं. दोनों ही स्पेशल एडिशन हैं जिनकी तस्वीरे सामने आई है. सितंबर शुरू होते ही महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने ऐलान किया कि Mahindra XUV700 के स्पेशल एडिशन को कंपनी प्रस्तुत करेगी.

महिंद्रा एक्सयूवी 700 में बहुत सी वर्टिकल स्लैट्स देखने को मिलेंगी. इसकी फ्रंट ग्रिल गोल्ड पेंटेड होगी. नया महिंद्रा बैज और ओआरवीएम के डोर हैंडल और रियर बैजिंग गोल्ड एक्सेंट के साथ आते है.

महिंद्रा एक्सयूवी700 जेवलिन एडिशन, जिसे नीरज चोपड़ा के लिए डिजाइन किया गया है इस कार को अंदर और बाहर दोनों तरफ 87.58 मीटर को प्रिंट गया है. कार में मोटिफ पीछे की तरफ है. वही दूसरी ओर सुमित एंतिल के एक्सयूवी700 जेवलिन एडिशन का सिंबल है 68.55.

2.2-लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन को नई महिंद्रा XUV700 जेवलिन के स्पेशल एडिशन में अटैच किया गया है, जो कार को 420Nm टार्क और 185 hp पावर जनरेट करने में हेल्प करेगा. इस कार में 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर और 6-स्पीड मैनुअल के स्वचालित गियरबॉक्स भी हैं.

Flipkart Big Billion Days सेल में इन स्मार्टफोन की खरीद पर आपको भी मिलेगा जबर्दस्त डिस्काउंट

Flipkart Big Billion Days सेल के बाद अब Big Diwali Sale शुरू हो गई है. 17 अक्टूबर से यह सेल 23 अक्टूबर तक चलेगी. इसमें कई मोबाइल्स, लैपटॉप्स और दूसरे प्रोडक्ट्स पर डिस्काउंट दिया जा रहा है.

अगर आप स्‍मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं, तो यह समय आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है. दिवाली के दौरान फ्लिपकार्ट ग्राहकों को बड़े डिस्‍काउंट दे रही है. महंगे स्‍मार्टफोन्‍स बजट में खरीदने का मौका है.

Samsung Galaxy A51 पर 7,500 रुपये की भारी छूट मिल रही है. यह फोन आप 22,499 रुपये में खरीद सकते हैं. Galaxy F62 को 6,000 रुपये की छूट के बाद 23,999 रुपये में खरीद सकते हैं. Galaxy F42 5G को तीन हजार रुपये की छूट पर 22,999 रुपये में खरीद सकते हैं.

Vivo, Samsung, Motorola के इन हैंडसेट्स में आपको 6GB, 8GB का RAM का बड़ा डिस्‍प्‍ले, 5000mAh से 7000 mAh की दमदार बैटरी, कैमरा 64MP + 12MP + 5MP + 5MP और फ्रंट कैमरा 32MP के साथ आ रही है. साथ ही, कई अन्‍य फीचर्स लगभग एक जैसे हैं.

 

Maruti Dzire और Amaze facelift में आखिर कौनसी कार हैं आपके लिए बेस्ट, देखिए यहाँ

होंडा कार्स इंडिया ने भारत में 2021 Amaze फेसलिफ्ट को कुछ वक्त पहले ही लॉन्च किया है। इस कार के इंटीरियर में ज्यादा बदलाव नहीं किए गये हैं, लेकिन ग्राहकों को इसके एक्सटीरियर में काफी बदलाव मिलेंगे।

2021 Honda Amaze एक किफायती सेडान कार है। आज अपने इस लेख के जरिये हम आपको बता रहे हैं भारत में मिलने वाली इन दो सेडान कारों के बारे में कंपैरिजन जिन्हें आप इस त्यौहारी सीजन पर खरीद सकते हैं।

इंजन और पॉवर : इंजन की बात करें तो इसमें 1.2-लीटर नेचुरल एस्पिरेटेड के-सीरीज का पेट्रोल इंजन मिलता है जो 89 बीएचपी और 113 एनएम का पीक टार्क जनरेट करने की क्षमता वाला होगा। Dzire 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 5-स्पीड AMT ऑप्शन के साथ आती है। Dzire 23.26 kmpl का माइलेज देती है। कीमत की बात करें इसे 5.99 लाख रुपये के एक्स-शोरूम कीमत पर खरीद सकते हैं.

इंजन और पॉवर : इस दमदार सेडान कार की शुरुआती कीमत 6.32 लाख रुपये तय की गई है। नई अमेज फेसलिफ्ट में 1.2-लीटर i-VTEC पेट्रोल इंजन होगा, जो 89 bhp और 110 Nm का पीक टॉर्क प्रदान करता है, और एक 1.5-लीटर i-DTEC डीजल इंजन होगा। जो 99 bhp की पावर और 200 Nm का टार्क उत्पन्न करता है, इसके अलावा इन इंजनों के साथ ट्रांसमिशन विकल्पों के लिए एक मैनुअल गियरबॉक्स और एक सीवीटी के बीच एक ऑप्शन शामिल होगा।

पेट्रोल-डीजल के दाम में आज देखने को मिली बढ़ोतरी, यहाँ जानिए नया रेट

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चा तेल महंगा होने से घरेलू बाजार में पेट्रोल-डीजल रोजना नए शिखर को छू रहा है.तेल की कीमतों पर महंगाई सातवें आसमान पर है. ईंधन के दामों (Fuel Prices) में बढ़ोतरी का ईंधन के दामों (Fuel Prices) में बढ़ोतरी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. तेल विपणन कंपनियों ने आज यानी 17 अक्टूबर को फिर पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) के दाम बढ़ाए हैं.

जानें प्रमुख महानगरों में कितनी है कीमत
आज दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में एक लीटर पेट्रोल और डीजल की कीमतें इस प्रकार हैं।
शहर डीजल पेट्रोल
दिल्ली 94.22 105.49
मुंबई 102.15 111.43
कोलकाता 97.33 106.10
चेन्नई 98.59 102.70
(पेट्रोल-डीजल की कीमत रुपये प्रति लीटर में है।)

इन राज्यों में 100 रुपये के पार पेट्रोल का भाव
बता दें कि मध्यप्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, ओडिशा, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में पेट्रोल का भाव 100 रुपये पार हो चुका है। मुंबई में पेट्रोल की कीमत सबसे अधिक है।

 

12GB रैम वाले Realme के इस नए स्मार्टफोन को सिर्फ खरीद पाएंगे फ्लिपकार्ट प्लस यूजर्स

कंपनी ने हाल ही में realme GT NEO 2 5G को भारतीय मार्केट में पेश किया था, जिसे पहली सेल के लिए कल यानी 17 अक्टूबर को उपलब्ध करवाया।  16 अक्टूबर यानी दोपहर 12 बजे से ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart के जरिये केवल फ्लिपकार्ट प्लस यूजर्स इस स्मार्टफोन को खरीद सकेंगे।

अगर इसमें दिए गए अहम फीचर्स की बात करें तो 5000mAh की बैटरी और क्वालकॉल स्नैपड्रैगन 870 5G प्रोसेसर के तौर पर शामिल किया गया है। इसके अलावा स्मार्टफोन में 12GB तक रैम दिया गया है।

स्मार्टफोन में 5000mAh की बड़ी बैटरी है। फोटोग्राफी के लिए स्मार्टफोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप है, जिसमें 64-मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा, 8-मेगापिक्सल का दूसरा सेंसर और 2-मेगापिक्सल का तीसरा सेंसर है। सेल्फी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

रियलमी जीटी नियो 2 एंड्रॉयड 11 पर चलता है। यह 6.62 इंच के फुल-एचडी+ सैमसंग ई4 डिस्प्ले के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। नए Realme GT Neo 2 में 256GB तक का UFS 3.1 स्टोरेज शामिल है।

Revolt Motors की RV 400 इलेक्ट्रिक बाइक अब देश के 64 नए शहरों में होगी उपलब्ध

Revolt Motors जल्द ही भारतीय बाजार में अपनी RV 400 इलेक्ट्रिक बाइक की पहुंच बढ़ाने की तैयारी कर रही है। EV निर्माता ने RV 400 के रिटेल पॉइंट की सूची में 64 नए शहरों को जोड़ने की योजना बनाई है।

इस पर नया रिकॉर्ड बनाने के लिए बाइक कंपनी वर्तमान में केवल छह भारतीय शहरों में ही इसे लॉन्च करने वाली है, पर अब कहा जा रहा है कि यह योजना आने वाले समय तक यानी वर्ष 2022 तक इसे 70 शहरों में लॉन्च कर दिया जाएगा।

कंपनी अपने ग्राहकों की बिक्री के बाद की जरूरतों को पूरा करने के लिए इन स्थानों में सर्विस टचप्वाइंट के साथ आने की भी योजना बना रही है। ग्राहक रिवोल्ट ई-बाइक की सभी टचप्वाइंट पर टेस्ट ड्राइव भी ले सकेंगे।

इसके अलावा, यह MyRevolt नामक एक समर्पित स्मार्टफोन एप्लिकेशन के साथ भी आता है जो जियो-फेंसिंग, पूर्ण बाइक डायग्नोस्टिक्स, बैटरी स्थिति, अनुकूलित ध्वनियों का चयन, सवारी और माइलेज का ऐतिहासिक डेटा जैसी कई कनेक्टिविटी सुविधाओं तक पहुंच प्रदान करता है।

फेस्टिव सेल के दौरान Realme अपने इस 5जी स्मार्टफोन की खरीद पर दे रहा हैं बंपर छूट

स्मार्टफोन कंपनी रियलमी (Realme) के लिए यह फेस्टिव सीजन काफी लकी साबित हुआ है. फेस्टिव सेल के दौरान कंपनी ने कई नए सेल्स रिकॉर्ड बनाए हैं. रियलमी ने गुरुवार को कहा कि उसने 2 अक्टूबर से 10 अक्टूबर 2021 के बीच ‘Realme Festive Days’ के दौरान सभी चैनलों पर 3,500 करोड़ रुपये की बिक्री की है.

कंपनी का दावा है कि उसने सभी चैनलों पर फेस्टिव सेल के पहले 3 दिनों में 1 मिलियन (1 मिलियन) से अधिक स्मार्टफोन बेचे हैं, जिसमें रियलमी जीटी मास्टर एडिशन 5जी  की 1,70,000 से अधिक यूनिट्स शामिल हैं.

रियलमी इंडिया, यूरोप और लैटिन अमेरिका और रियलमी के CEO माधव शेठ (Madhav Seth) ने कहा, ‘हम अपने ग्राहकों को हमारे प्रोडक्ट्स को चुनते हुए देखकर बेहद खुश हैं. रियलमी एंट्री से लेकर प्रीमियम सेगमेंट तक, हम फीचर-पैक, हाई ऑन स्टाइल और परफॉर्मेंस-ओरिएंटेड स्मार्टफोन्स का विकल्प सबसे ज्यादा ऑफर करते हैं.’