Saturday , November 23 2024

बिज़नेस

व्हाट्सएप पर बिना ऑनलाइन शो किये भी आप भेज सकते हैं किसी को मैसेज, यहाँ जानिए कैसे

व्हाट्सएप आज दुनियाभर में इतना फेमस हो गया है कि इसके बिना अब काम चलने वाला नहीं है। हालांकि कुछ महीने पहले व्हाट्सएप की नई प्राइवेसी पॉलिसी को लेकर काफी बवाल हुआ था।

कई लोगों ने तो विरोध में अपने व्हाट्सएप अकाउंट को ही डिलीट कर दिया था, तो कईयों ने इसके बदले दूसरे एप को डाउनलोड कर लिया था। आप भी व्हाट्सएप का इस्तेमाल करते ही होंगे, लेकिन क्या आप इससे जुड़ी सभी जरूरी चीजों के बारे में जानते हैं?

  • सबसे पहले अपने एंड्रॉयड फोन को अनलॉक करें और ओके गूगल बोलें।
  • ओके गूगल बोलने पर अगर गूगल असिस्टेंट ओपन नहीं हो रहा तो आपको पहले सेटअप करने की जरूरत है।
  • इसके लिए अपने फोन की सेटिंग में जाएं और Assistant सर्च करें।
  • अब आपसे गूगल पूछेगा कि मैसेज किस व्यक्ति को भेजना है। आपको जिसे मैसेज भेजना है, उसका नाम बोल दें।
  • इसके बाद सेंड बोलें। बस आपका मैसेज तुरंत उस व्यक्ति के पास पहुंच जाएगा, जिसके पास आप भेजना चाह रहे थे।

पेट्रोल के बाद अब रसोई गैस के दाम ने बढाई आम आदमी की परेशानी, केंद्र सरकार बना रही योजना

देश में महंगाई बढ़ती जा रही है। पेट्रोल से लेकर रसोई गैस के दाम लगातार बढ़ रहे हैं। कहा जा रहा कि सिलेंडर की कीमत एक हजार का आंकड़ा पार कर जाएगी। वहीं सरकार की तरफ से कोई बयान अभी सामने नहीं आया है।एक आंतरिक सरकारी सर्वेक्षण से सामने आया है कि ग्राहक एलपीजी सिलेंडर के लिए 1000 रुपए तक भुगतान करने को तैयार है।

सरकार की ओर से आधिकारिक तौर पर कुछ भी स्पष्ट नहीं किया गया है। लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक 10 लाख रुपये या उससे अधिक की पारिवारिक आय वाले परिवार सब्सिडी का लाभ नहीं उठा पाएंगे।  केंद्र ने मई 2020 से एलपीजी पर सब्सिडी बंद कर दी है। कोरोना वायरस महामारी के दौरान इंटरनेशनल बाजारों में कच्चे तेल और गैस की कीमत में गिरावट के बाद यह कदम उठाया गया था।

वित्त वर्ष 2021 में सब्सिडी पर सरकार का खर्च 3,559 रुपये था। जबकि साल 2020 में खर्च 24,468 करोड़ रुपये रहा। बता दें बिना सब्सिडी वाले 14.2 किग्रा सिलेंडर के दाम 15 रुपए बढ़ गए हैं। अब दिल्ली में रसोई गैस 899.50 रुपए का हो गया है। इससे पहले तेल कंपनियों ने 19 किग्रा सिलेंडर की कीमत 43.5 रुपए बढ़ाए थे।

MG मोटर आज करेगी अपनी मिड-साइज़ एसयूवी ASTOR के प्राइस की घोषणा, देखें इसके फीचर्स

ब्रिटिश की वाहन निर्माता कंपनी एमजी मोटर्स भारत में आज अपनी मिड-साइज़ एसयूवी ASTOR की कीमतों की घोषणा करने जा रही है। इस कार को कंपनी दो पावरट्रेन विकल्पों के साथ आठ वेरिएंट में पेश करेगी।  MG Astor को 8 ट्रिम्स- स्टाइल, सुपर, स्मार्ट एसटीडी, स्मार्ट, शार्प एसटीडी, शार्प, सेवी और सेवी रेड में पेश किया जाएगा।

एस्टर को एक नया अलॉय व्हील डिज़ाइन, एक नया क्रोमेड फ्रंट ग्रिल और पांच बाहरी रंग मिलते हैं। इनमें कैंडी व्हाइट, स्पाईड ऑरेंज, ऑरोरा सिल्वर, ग्लेज़ रेड और स्टारी ब्लैक शामिल हैं। इसके साथ ही Astor के कैबिन को तीन कलर थीम – Tuxedo Black, Sangria Red, और Iconic Ivory में रखा जा सकता है।

MG Astor बतौर फीचर्स सेगमेंट-फर्स्ट ADAS (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) के साथ आएगी। इसमें ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग सिस्टम, ईएसपी, फॉरवर्ड कोलिजन वार्निंग, स्पीड लिमिट असिस्ट, एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, रियर ड्राइव असिस्ट, ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन, लेन कीपिंग असिस्ट और ऑटोमैटिक हाई-बीम लाइटिंग सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

इसका नैचुरली-एस्पिरेटेड इंजन 110bhp की पॉवर और 144Nm का टार्क पैदा करता है, जबकि इसकी टर्बो यूनिट 140bhp की पॉवर और 220Nm का टॉर्क प्रदान करती है। कीमत की बात करें तो माना जा रहा है, कि इस कार की कीमत 10 लाख से शुरू हो सकती है।

Vivo X70 Series खरीदने का बना रहे हैं प्लान तो एक बार जरुर देखिए इसका मूल्य व फीचर्स

इस फेस्टिव सीजन कई स्मार्टफोन कंपनी अपने चुनिंदा स्मार्टफोन्स पर ऑफर दे रही हैं. कंपनी ने अपनी Vivo X70 Series को कम कीमत पर खरीदने का मौका मिल रहा है. ये ऑफर 15 अक्टूबर तक वैलिड है. कंपनी इस ऑफर के तहत पांच हजार रुपये तक के कैशबैक के अलावा नो-कॉस्ट EMI और जियो बेनिफिट्स मिलेंगे.

Vivo X70 Pro के 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 46,990 रुपये है, जबकि 8GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट के लिए आपको 49,990 रुपये देने होंगे. इसके अलावा फोन के 12GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 52,990 रुपये है.

Vivo X70 Pro स्मार्टफोन में 6.56 इंच का अल्ट्रा एचडी AMOLED डिस्प्ले दिया है, जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2376 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 120Hz है. ये फोन एंड्रॉयड 11 बेस्ड FunTouch OS 12 पर काम करता है.

जिसका प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का है. जबकि दो कैमरे 12 मेगापिक्सल के हैं. वहीं 8 मेगापिक्सल का पैरीस्कोप सेंसर दिया गया है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. इसका कैमरा अल्ट्रा सेंसिंग गिंबल तकनीक से लैस है.

 

पेट्रोल-डीजल के दाम में आज देखने को मिला ये बदलाव, यहाँ जानिए नया रेट

तेल कंपनियों ने आज (रविवार) यानी 10 अक्तूबर को लगातार छठे दिन पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाए हैं. दिल्ली में पेट्रोल का दाम 104 और मुंबई में 110 रुपये प्रति लीटर के पार पहुंच गया है.

दिल्ली में पेट्रोल आज 0.30 रुपये बढ़कर 104.14 रुपये प्रति लीटर और डीजल 0.35 रुपये बढ़कर 92.82 रुपये प्रति लीटर हो गया है. मुंबई में पेट्रोल 0.29 रुपये बढ़कर 110.12 रुपये प्रति लीटर और डीजल 0.37 रुपये बढ़कर 100.66 रुपये प्रति लीटर हुआ.

कुछ प्रमुख शहरों में पेट्रोल-डीजल का रेट

शहर पेट्रोल डीजल
लखनऊ 101.18 93.26
पटना 107.29 99.36
भोपाल 112.69 101.91
बेंगलुरु 107.77 98.52
चंडीगढ़ 100.24 92.55

देशभर में भी, पेट्रोल और डीजल में 30-40 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि हुई, लेकिन राज्य में स्थानीय करों के स्तर के आधार पर उनकी खुदरा दरें भिन्न है. देश में तेल की कीमतें इस साल अप्रैल से इसकी खुदरा दरों में 41 वृद्धि के कारण रिकॉर्ड स्तर पर मंडरा रही हैं. यह कुछ मौकों पर गिरा लेकिन काफी हद तक स्थिर रहा.

12 अक्टूबर को भारत में लांच होगा BMW का पहला C400GT Maxi Scooter, ये होगा संभव मूल्य

जर्मन वाहन निर्माता कंपनी बीएमडब्ल्यू मोटरराड इंडिया बीते कुछ समय से अपने स्कूटर के टीजर को लेकर चर्चा में है। फिलहाल कंपनी ने लोगों की उत्सुकता को शांत करते हुए अपने आगामी मैक्सी स्कूटर C400GT की लॉन्च तारीख का खुलासा कर दिया है।

C400GT, लॉन्च होने पर भारतीय बाजार में सबसे प्रीमियम स्कूटर साबित होगी। जिसकी कीमत लगभग 5 लाख (एक्स-शोरूम) होने की संभावना है। कंपनी ने मैक्सी-स्कूटर पर 1 लाख रुपये की टोकन राशि के लिए प्री-बुकिंग पहले ही शुरू कर दी है। भारतीय बाजार में C400GT का कोई सीधा मुकाबला नहीं होगा।

बतौर इंजन कंपनी इस स्कूटर में 350cc, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन का प्रयोग कर सकती है, जो सीवीटी ट्रांसमिशन के साथ आता है। यह इंजन 33.5bhp की पॉवर और 35Nm का टार्क जेनरेट करने में सक्षम है।

इसमें एक लंबा विंडस्क्रीन, पुल-बैक हैंडलबार, एक बड़ी स्टेप वाली सीट, ड्यूल फुटरेस्ट, फुल-एलईडी लाइटिंग, कीलेस इग्निशन, हीटेड ग्रिप्स, हीटेड सीट, ABS, एंटी-थेफ्ट अलार्म सिस्टम और एक ब्लूटूथ-इनेबल्ड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर शामिल हैं।

520 एमएएच की बैटरी के साथ मार्किट में जल्द लांच होंगे OnePlus Buds Z2, ये होगा मूल्य

वनप्लस कंपनी 13 अक्टूबर को अपना नया स्मार्टफोन OnePlus 9 RT को लॉन्च करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। OnePlus ने यह भी घोषणा की है की इसी दिन नए बड्स OnePlus Buds Z2 को भी पेश किया जायेगा। कंपनी नए बड्स को पिछले साल लॉन्च हुए Buds Z मॉडल के अपग्रेडेड वर्जन के तौर पर पेश करने वाली है.

वनप्लस 9RT में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 SoC होने की अफवाह है। यह पिछली रिपोर्टों के विपरीत है जिसमें नए वनप्लस फोन पर स्नैपड्रैगन 870 का सुझाव दिया गया था।

इसके अलावा चार्जिंग केस में 520 एमएएच की बैटरी होगी, जिसे 38 घंटे के प्लेबैक समय की पेशकश करने की अफवाह है। टिप्स्टर Evan Blass के अनुसार ये बड्स कैरी-कम-चार्जिंग केस के साथ आएंगे।

शानदार साउंड क्वालिटी के लिए इनमें 11mm के ऑडियो ड्राइवर दिए जा सकते हैं। दोनों बड्स में कंपनी 40-40mAh की बैटरी शामिल कर सकती है। ऐसा कहा जा रहा है कि सिंगल चार्ज पर ये बड्स 7 घंटे तक का म्यूजिक प्लेबैक देगी।

 

 

मारुति के बाद Nissan ने अपनी इस पॉपुलर एसयूवी की कीमत बढाने का किया एलान…

फेस्टिव सीजन में कार खरीदने का सपना आपके लिए महंगा हो सकता है. क्योंकि ज्यादातर कंपनी सीजन की शुरुआत से पहले ही इंपुट कॉस्ट में बढ़ोत्तरी की वजह से कीमत बढ़ा चुके हैं.  जापानी कार मेकर Nissan ने भी अपनी सबसे पॉपुलर Magnite कॉम्पैक्ट एसयूवी की कीमत बढ़ाने का ऐलान कर दिया है.

निसान इंडिया ने हाल ही में संभावित मैग्नाइट ग्राहकों के लिए वर्चुअल सेल्स एडवाइजर सेवा का भी अनावरण किया है. यह पहल खरीदारों को निसान के बिक्री अधिकारियों के साथ रीयल-टाइम बातचीत का लाभ उठाते हुए 360-डिग्री कार खरीद सहायता प्राप्त करने की सुविधा प्रदान करती है.

कंपनी ने इस एसयूवी की कीमत वेरिएंट के आधार पर बढ़ाई है. जो कि अधिकत 17 हजार रुपये तक है. आपको बता दे Magnite SUV को कंपनी ने 4 वेरिएंट में लॉन्च किया था. जिसमें कंपनी ने 1.0 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया था. जो 71bhp की पावर और 96Nm का टॉर्क जनरेट करता है.

इन सभी वेरिएंट में कंपनी ने 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया है. इसके साथ ही इन वेरिएंट में कंपनी ने मैनुअल और CVT गियरबॉक्स दिया है और इनकी कीमत में 10 से 13 हजार रुपये की बढ़ोतरी की गई है.

 

सिक्के कलेक्ट करने के हैं शौकीन तो 2 रुपये का ये सिक्का आपको घर बैठे बना सकता हैं करोड़पति

अगर आप पुराने सिक्के कलेक्ट करके रखने के शौकीन हैं तो यह खबर आपके लिए बहुत मायने रखती है। इन दिनों पुराने सिक्कों को ऊंची-ऊंची कीमतों पर खरीदा जा रहा है, जिससे आप मोटा पैसा आसानी से कमा सकते हैं।

वर्ष 1994 व 2000 में आरबीआई द्वारा जारी किये गये 2 रुपये के दो सिक्के आपके धन लाभ के लिए वरदान साबित हो सकते हैं। इन सिक्कों के पीछे में भारत का झंडा व नक्शा बना होना चाहिए। क्विकर quikr वेबसाइट पर इन रेयर सिक्कों की कीमत 5 लाख रुपये लगाई गई है।

इस तरह दो सिक्कों को बेचकर आप दस लाख रुपये तक कमा सकते हैं। वहीं आजादी से पहले क्वीन विक्टोरिया के निशान वाले एक का सिल्वर के सिक्के के भाव 2 लाख रुपये बताया जा रहा है।

यदि आपके पास ऐसे क्वाइन हैं और इन्हें बेचना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको साइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा। सिक्के की फोटो क्लिक करें और इसे साइट पर अपलोड कर दें।

आज फिर से शुरू होगी Mahindra XUV700 की बुकिंग, ग्राहकों के बीच दिखा एसयूवी का जबरदस्त क्रेज

रत की दिग्गज ऑटो कंपनी Mahindra ने कल पहली बार अपनी लेटेस्ट एसयूवी XUV700 की बुकिंग शुरू की. वहीं आज एक बार फिर इसकी बुकिंग शुरू 10 बजे की जाएगी.

पहले 25,000 बुकिंग के लिए कंपनी ने 11.99 लाख रुपये कीमत तय की थी, वहीं अब जो भी इसे बुक करेगा उसे 12.49 लाख रुपये से 22.99 लाख रुपये तक कीमत चुकानी होगी.

पहले दिन बुकिंग को लेकर दिखे उत्साह पर महिंद्रा ने अपनी प्रतिक्रिय दी. कंपनी की तरफ से कहा गया, “यह इस उपलब्धि को हासिल करने वाली भारत की पहली फोर व्हीलर है. हमनें आज सुबह 10 बजे बुकिंग ओपन की.

हम आपके द्वारा दिए गए रेस्पॉन्स के लिए शुक्रगुजार हैं, सच में रोमांचित हैं कि हमें इसके शुरू होने से 57 मिनट के रिकॉर्ड समय में 25,000 बुकिंग हासिलहुई हैं.”

चिप की कमी और अतिरिक्त मांग के कारण प्रोडक्शन प्रभावित होने के साथ इस समय XUV700 खरीदारों के लिए एक लंबी वेटिंग पीरियड की अपेक्षा करें.