Saturday , November 23 2024

बिज़नेस

भारतीय ग्राहकों के लिए मार्किट में लांच हुआ सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर, देखें इसका मूल्य

देश की इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी कोमाकी इलेक्ट्रिक व्हीकल्स ने हाल ही में अपने लाइनअप को सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया है। बता दें, कंपनी ने पहली जून 2020 में XGT-X1 इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया था।

इसका सस्ता वैरिएंट भारत में ब्रिकी के लिए उपलब्ध कराया गया है। इस वैरिएंट की कीमत महज 45,000 रुपये है। जिसमें लेड एसिड बैटरी का प्रयोग किया गया है।

यहां ध्यान देने वाली बात है, कि इस स्कूटर का पहले से मौजूद वैरिएंट लिथियम आयन बैटरी से लैस है, जिसकी कीमत करीब 60,000 रुपये तय की गई है, और यह स्कूटर इको मोड में 100 किमी से 120 किमी की रेंज देने में सक्षम है।

फीचर्स Komaki XGT-X1 में टेलीस्कोपिक शॉकर्स, एक एंटी-थेफ्ट लॉक सिस्टम, रिमोट लॉक जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं। कोमाकी इलेक्ट्रिक डिवीजन के निदेशक गुंजन मल्होत्रा ​​को विश्वास है कि ई-स्कूटर को और अधिक खरीदार मिलते रहेंगे, खासकर जब देश में ईंधन की कीमतें अपने रिकॉर्ड स्तर पर हैं।

अमेजन की ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में मात्र इतने हज़ार में मिल रहा Samsang Galaxy M32

अगर आप सैमसंग (Samsang) के ग्राहक हैं और आप अपने लिए एक किफायती 5G स्मार्टफोन लेने की प्लानिंग कर रहे हैं,तो आपके पास बहुत बढ़िया मौका है। अमेजन की ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल (Great Indian Festival Sale) में सैमसंग गैलेक्सी M सीरीज के धांसू 5G स्मार्टफोन Galaxy M32 को भारी डिस्काउंट के साथ लिस्ट किया गया है।

अगर मिल रहे ऑफर्स की बात करें तो HDFC बैंक के कार्ड से पेमेंट खरीदारी करने पर ग्राहक 1500 रुपये का अडिशनल डिस्काउंट प्राप्त कर सकते हैं। इस डिस्काउंट के बाद ग्राहक इस स्मार्टफोन को 15,499 रुपये में खरीद सकते हैं। आपको बता दें कि स्मार्टफोन को स्लेट ब्लैक और स्काई ब्लू रंग में पेश किया गया है।

कनेक्टिविटी के लिए 5जी, वाई-फाई, ब्लूटूथ, और जीपीएस/गैलेक्सी एम32 5जी भी एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसमें पावरबैकअप के लिए 5,000mAh की बैटरी है, जो 15W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

सितंबर की सैलरी में क्या सरकारी कर्मचारियों को मिलेगा DA और HRA का डबल बोनांजा ?

लंबे इंतजार के बाद केंद्रीय कर्मचारियों को अब बेसिक सैलरी का 28 परसेंट महंगाई भत्ता (DA Hike) मिलने लगा है. इसके साथ ही कर्मचारियों का HRA भी बढ़ा है. सितंबर की सैलरी में DA और HRA का डबल बोनांजा मिलने वाला है.

सरकार ने महंगाई भत्ता बढ़ाने के साथ केंद्रीय कर्मचारियों के हाउस रेंट अलाउंस (HRA) में भी बढ़ोतरी करने का आदेश दिया है. आपको बता दें कि नियमों के मुताबिक HRA इसलिए बढ़ाया गया है क्‍योंकि, महंगाई भत्ता 25 परसेंट से ज्यादा हो गया है. इसलिए केंद्र सरकार ने हाउस रेंट अलाउंस को भी बढ़ाकर 27 परसेंट तक कर दिया है.

सरकारी के आदेश के अनुसार, HRA को शहरों के हिसाब से तीन वर्गों में बांटा गया है- X, Y और Z है. रिवीजन के बाद X कैटेगरी शहरों के लिए HRA बेसिक पे का 27 परसेंट होगा, इसी तरह से Y कैटेगरी शहरों के लिए HRA बेसिक पे का 18 परसेंट होगा जबकि Z कैटेगरी शहरों के लिए ये बेसिक पे का 9 परसेंट होगा.

 

पेट्रोल फिर पहुंचा सौ के पार व डीजल की कीमतों में हुआ उछाल, यहाँ जानिए नया रेट

तेज की कीमतों लगातार उछाल जारी है। पेट्रोल-डीजल के दाम तेजी से ऊपर चढ़ रहे हैं। पिछले पांच दिनों से इनकी कीमतों में बढ़ोत्तरी हो रही है। शनिवार को भी डीजल की कीमत में प्रति लीटर 25 पैसे का इजाफा हुआ। तो वहीं पेट्रोल 20 पैसे महंगा हो गया। इसके बाद दिल्ली में जहां पेट्रोल की कीमत प्रति लीटर 102.14 तो डीजल के भाव 90.48 रुपये पहुंच गए।

कहां कितनी है कीमत

शहर पेट्रोल डीजल
दिल्ली 102.14 90.48
मुंबई 108.15 98.12
चेन्नई 99.76 94.99
कोलकाता 102.74 93.54
रांची 96.92 95.48
पटना 104.91 96.72
लखनऊ 99.20 90.85
नोएडा 99.47 91.04
चंडीगढ़ 98.29 90.85

27 सितंबर को एक बार फिर पेट्रोल का दाम 21 पैसा बढ़कर 99.35 हुआ और डीजल 90.77 रुपये प्रति लीटर हो गया। 29 सितंबर को पेट्रोल 99.59 रुपये प्रति लीटर और डीजल 91.07 हुआ। एक अक्तूबर की रात पेट्रोल 100.08 रुपये प्रति लीटर और डीजल 91.67 रुपये प्रति लीटर हुआ।

तो इस दिन कार लवर्स के लिए मार्किट में लांच होगी मारुति सुजुकी की नई सिलेरियो, जरुर देखें

मारुति सुजुकी अगले महीने अपनी नई सिलेरियो को लाने जा रही है। ऑटोकार इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, न्यू-जेनरेशन सिलेरियो 10 नवंबर को लॉन्च की जाएगी। यानी कार की कीमत का ऐलान इसी दिन किया जाना है।

फिलहाल लॉन्च डेट को इंटरनली कन्फर्म किया गया है, हालांकि चिप शॉर्टेज के चलते लॉन्च में थोड़ी और भी देरी हो सकती है।कुछ महीने पहले ही नई सिलेरियो की तस्वीर लीक हुई थी, जिससे पता लगता है कि वर्तमान मॉडल का अपडेट न होकर पूरी तरह एक नया मॉडल होगा। इसे मारुति सुजुकी के नए Heartect प्लेटफॉर्म पर तैयार किया जाएगा।

नई सेलेरियो में 1.0-लीटर का तीन-सिलेंडर K10 इंजन और 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन दिए जाने की उम्मीद है। ये इंजन क्रमश: 67 hp की पावर और 83 hp की पावर जेनरेट करेंगे।

इसमें वैगनआर की तरह 5 स्पीड मैनुअल और 5 स्पीड AMT गियरबॉक्स के ऑप्शन दिए जा सकते हैं। नए फीचर्स और अपडेट के बाद इसकी कीमत में बढ़ोत्तरी देखने को मिल सकती है।

ज़नवोल्ट ने अपने पार्टनरशिप मॉडल का अनावरण किया; पहले दिन 50+ पार्टनर्स हुए शामिल

 

गुरुग्राम स्थित एनर्जी स्टार्टअप ज़नवोल्ट ने अपने नए पार्टनरशिप मॉडल का अनावरण किया, जो छोटे बिज़नेस की एक्सटेंसिव मार्केटिंग और बिक्री सहायता प्रदान करता है। मॉडल में दो खंड शामिल हैं- ज़नवोल्ट विराट पार्टनरशिप और ज़नवोल्ट विशाल पार्टनरशिप। इस कदम का उद्देश्य 2 करोड़ भारतीयों को बिजली देना है, जिनके पास निर्बाध बिजली नहीं है।

लॉन्च के पहले दिन ही पूरे भारत में पचास से अधिक पार्टनर्स शामिल हुए। कंपनी की योजना इस साल के अंत तक इन पार्टनर्स की संख्या में 1000-1200 तक की बढ़ोतरी करने की है। वर्तमान में, ज़नवोल्ट बिज़नेस के लिए अपने पार्टनर्स को सिर्फ बैटरी सीरीज़ की पेशकश कर रहा है। हालाँकि, यह आने वाले समय में अपने होम-इलेक्ट्रिकल डिवाइसेस को पार्टनर्स के लिए भी पेश करने की योजना बना रहा है।

ज़नवोल्ट देशवासियों की ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने के लिए दो प्रकार की बैटरी- टॉल ट्यूबलर और शॉर्ट ट्यूबलर इन्वर्टर बैटरी प्रदान करता है। ज़नवोल्ट का चीफ ड्राइवर, लंबे समय तक और बार-बार बिजली कटौती की समस्या का समाधान करने के लिए प्रतिबद्ध है, जिसका लोगों को सामना करना पड़ता है।

ज़नपल्स के फाउंडर तथा सीईओ, श्री प्राणेश चौधरी कहते हैं, “पहले हम विशेष रूप से ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर ज़नवोल्ट के प्रोडक्ट्स की पेशकश कर रहे थे, लेकिन अब पूरे भारत में हमारे पार्टनर्स होने के कारण, हम देश में बड़ी संख्या में लोगों तक पहुँचने में सक्षम होंगे। हम अपने पार्टनर्स को हर बिज़नेस से संबंधित सहायता प्रदान करने के लिए भी प्रतिबद्ध हैं।”

ज़नवोल्ट बैटरी एक एडवांस्ड ट्यूबलर प्लेट टेक्नोलॉजी के साथ आती है, जो लंबी बिजली कटौती के लिए निर्बाध बिजली बैकअप सुनिश्चित करती है। यह डिस्चार्ज की एक डीप साइकल पर काम करता है, जो लंबी अवधि में निरंतर शक्ति प्रदान करता है और बैटरी को मजबूती से चलाता है। इसमें माइक्रोपोरस सेपरेटर और वेंट प्लग भी हैं, जो पानी के उपयोग को न्यूनतम बनाते हैं। लंबे और लगातार बिजली कटौती को संभालने के लिए निर्मित, बैटरी में पीएसओसी (पार्टिकल स्टेट ऑफ चार्ज टेक्नोलॉजी) है, जो इसे तेजी से रिचार्ज भी करता है।

ज़नवोल्ट बैटरीज़ 36 महीने की वॉरंटी के साथ आती हैं और हेवी-ड्यूटी एप्लीकेशंस के लिए आदर्श हैं। उन्हें एक्सीलेंट ओवरचार्ज टॉलरेंस, लंबे समय तक लगातार बिजली कटौती के दौरान बेहतर प्रदर्शन और न्यूनतम रखरखाव की आवश्यकता होती है।

यह प्रोडक्ट अमेज़न, फ्लिपकार्ट, स्नैपडील और www.zunsolar.com पर उपलब्ध है।

यदि आप ज़नवोल्ट के साथ पार्टनरशिप करने में रुचि रखते हैं, तो कृपया हमसे www.zunsolar.com पर संपर्क करें।

Redmi ने Note 10 Lite स्मार्टफोन को भरतीय मार्किट में किया लांच, Realme Narzo 50A से होगा मुकाबला

चीनी स्मार्टफोन कंपनी Redmi ने Note 10 Lite स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. इसे Redmi Note 9 Pro स्मार्टफोन का ही रीब्रैंड वर्जन माना जा रहा है. कंपनी ने इस फोन को तीन वेरिएंट में उतारा है.

Redmi Note 10 Lite स्मार्टफोन के 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये है, जबकि इसके 4GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की प्राइस 15,999 रुपये तय की गई है.

Redmi Note 10 Lite स्मार्टफोन में 6.67 इंच का एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिजॉल्यूशन (2,400×1,080 पिक्सल) है. फोन एंड्रॉयड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. ये फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 720G प्रोसेसर से लैस है. इसमें 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है.

साथ ही 5 मेगापिक्सल का मेक्रो लैंस और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.

Redmi Note 10 Lite स्मार्टफोन में पावर के लिए 5020mAh की बैटरी दी गई है, जो 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है. सिक्योरिटी के लिए इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर दिया गया है.

 

महिंद्रा एंड महिंद्रा ने मार्किट से चुपचाप वापस मंगवाया XUV300 सबकॉम्पैक्ट SUV का डीजल वेरिएंट

होमग्रोन ऑटोमेकर, महिंद्रा एंड महिंद्रा ने चुपचाप देश में अपनी लोकप्रिय XUV300 सबकॉम्पैक्ट एसयूवी के डीजल वेरिएंट को वापस बुला लिया है। रिकॉल का मुख्य कारण एक फॉल्टी इंटरकूलर होज़ है जो समय के साथ दरारें पैदा कर सकती है।

प्रभावित यूनिट्स की संख्या का खुलासा नहीं किया गया है।जैसा कि आप जानते हैं, घरेलू वाहन निर्माता ने 21 जून और 2 जुलाई, 2021 के बीच अपने नासिक प्लांट में निर्मित लगभग 600 वाहनों को वापस बुलाने की घोषणा की।

डीजल मॉडल की कीमत 9.09 लाख रुपये से 13.46 लाख रुपये के बीच रखी गई है। एसयूवी मॉडल लाइनअप में 8 ऑटोमैटिक वेरिएंट शामिल हैं, जिनकी कीमत 9.99 रुपये से 13.46 लाख रुपये है। उपरोक्त सभी कीमतें एक्स-शोरूम हैं।

कॉम्पैक्ट SUV 1.5L डीजल और 1.2L पेट्रोल इंजन के साथ आती है, जो क्रमशः 115bhp और 300Nm और 109bhp और 200Nm के लिए पर्याप्त हैं।

अन्य अपडेट में, ऑटोमेकर जल्द ही Mahindra XUV300 का अधिक शक्तिशाली और स्पोर्टियर पेट्रोल एडिशन पेश करेगी। नए मॉडल में नया 1.2L T-GDI पेट्रोल इंजन होगा जो 130bhp की पीक पावर और 230Nm का टार्क पैदा करेगा।

शेयर बाज़ार में आज गिरावट का सिलसिला बरक़रार, Reliance और SBI में बिकवाली का दबाव

आज शेयर बाज़ार में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (NSE Nifty) 106.50 अंक यानी 0.60 प्रतिशत टूटकर 17,748.60 अंक पर खुला। वहीं बीएसई सेंसेक्स 410.28 अंक यानी 0.68 प्रतिशत की गिरावट के साथ 59,667.60 अंक पर खुला । विश्लेषकों का संकेत है कि चूंकि गुरुवार को सितंबर डेरिवेटिव सीरीज खत्म होने जा रही है।

सेंसेक्स पर आज एचडीएफसी बैंक को छोड़ अन्य बैंकिंग शेयरों में बिकवाली रही और निफ्टी के फार्मा, पीएसयू बैंक और रियल्टी को छोड़ अन्य सभी सेक्टर्स के इंडेक्स में गिरावट रही. निफ्टी मीडिया में आज सबसे अधिक 0.91 फीसदी की गिरावट रही जबकि निफ्टी रियल्टी में सबसे अधिक 1.47 फीसदी की तेजी रही. सेंसेक्स पर आज 9 और निफ्टी पर 9 स्टॉक्स बढ़त के साथ बंद हुए हैं. मिडकैप और स्मालकैप इंडेक्स का शानदार प्रदर्शन आज भी जारी रहा.

इसलिए मार्केट में अस्थिरता अपने सर्वोच्च पर रह सकती है। Chartviewindia.in के मजहर मोहम्मद का कहना है कि मंगलवार को 17,576 लेवल्स इंडेक्स के इंट्राडे लो ने लगभग 13 डे सिंपल मूविंग एवरेज के साथ 26 दिन पुराने एसेंडिंग चैनल की लोअर बाउन्ड्री को लगभग टेस्ट कर लिया।

कल से आम आदमी के बजट में होगा ये बड़ा बदलाव, जानें कैसे करेगा आपको प्रभावित

अक्टूबर का महीना आपके रोजमर्रा से जुड़े गतिविधियों में कई बदलाव लेकर आने वाला है. इसका असर हर व्यक्ति पर पड़ेगा. अक्टूबर के महीने से एलपीजी के रेट, पेंशन के नियम, डेबिट और क्रेडिट कार्ड के भुगतान समेत 6 जरूरी बदलाव होने वाले हैं.

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल के दाम में तेजी से बढ़ोत्तरी हुई है. जिसे देखते हुए इस महीने एलपीजी गैस के दाम में 100 रुपये की बढ़ोत्तरी होने की संभावना है. कच्चे तेल के दाम अंतरराष्ट्रीय बाजार में फिलहाल 80 डॉलर के करीब है.

अगर आपका खाता भी ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स, यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया या इलाहाबाद बैंक में है तो अब इन बैंक के पुराने चेकबुक काम नहीं करेंगे. दरअसल इन बैंको का विलय दूसरे बैंकों में होने जा रहा है.

1 अक्टूबर से पेंशनभोगियों के लिए डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट से जुड़े नियमों में बदलाव होगा. 80 वर्ष से अधिक आयु के किसी भी व्यक्ति के लिए, नियम कहता है कि पेंशन प्राप्त करना जारी रखने के लिए उन्हें भारत में किसी भी प्रधान डाकघर में अपने जीवन प्रमाण केंद्र में डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र जमा करना होगा.

1 अक्टूबर से म्यूचुअल फंड निवेश में भी बदलाव होने वाला है. यह बदलाव अंडर मैनेजमेंट, म्यूचुअल फंड हाउस में काम करने वाले जूनियर कर्मचारियों पर लागू होगा. सेएमएससी कंपनियों के जूनियर कर्मचारियों को अपनी सैलरी का 10 फीसदी हिस्सा म्यूचुअल फंड के यूनिट्स में निवेश करना होगा.