Saturday , November 23 2024

बिज़नेस

महिंद्रा XUV700 की बुकिंग का कर रहे हैं इंतज़ार, तो कंपनी ने किया डेट का एलान देखें यहाँ

Mahindra XUV700 भारतीय कार बाजार में एक ऑफिशियल लॉन्च के करीब है, कंपनी ने गुरुवार को घोषणा की कि बहुप्रतीक्षित SUV की बुकिंग प्रोसेस 7 अक्टूबर से शुरू होगी.

XUV700 को कई वेरिएंट, ट्रांसमिशन और सीटिंग ऑप्शन में पेश किया जाएगा. मैनुअल ट्रांसमिशन, पेट्रोल इंजन और पांच-सीट ऑप्शन के साथ XUV700 MX सीरीज 12.99 लाख रुपये से शुरू होती है.

महिंद्रा का कहना है कि ये एक्स शोरूम कीमतें XUV700 के लिए की गई पहली 25,000 बुकिंग के लिए ही लागू होंगी और वाहन की पूरी कीमत घोषणा बाद में की जाएगी.

यह एसयूवी कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी और एमेजॉन एलेक्सा कॉम्पैटिबिलिटी के लिए एड्रेनॉक्स सूट भी शुरू करती है जो वॉयस कमांड का उपयोग करके सनरूफ को ऑपरेट कर सकती है. XUV700 चार ड्राइविंग मोड- Zip, Zap, Zoom और Custom के साथ आती है.

XUV700 में फ्रंट और साइड एयरबैग, ABS, EBD, हिल-होल्ड कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, रिवर्सिंग कैमरा, 360-डिग्री सराउंड व्यू आदि जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं.

भारतीय ग्राहकों के बीच जमकर पॉपुलर हो रही Tata Motors की ये कार, देखें इसका मूल्य

Tata Motors ने अभी-अभी अपने प्रोडक्शन प्लांट से अपना 100,000वां Altroz ​​लॉन्च किया है. अल्ट्रोज एक प्रीमियम हैचबैक है जिसे पहली बार पिछले साल जनवरी में लॉन्च किया गया था. महामारी और कड़ी प्रतिस्पर्धा के बावजूद, अल्ट्रोज इस मुकाम तक पहुंचने में कामयाब रहा है जो काफी सराहनीय है.

अल्ट्रोज भारतीय बाजार में सबसे आकर्षक दिखने वाली प्रीमियम हैचबैक में से एक है. मारुति सुजुकी बलेनो और टोयोटा ग्लैंजा का डिजाइन एक जैसा है और ऐसे में अब ग्राहकों को नई गाड़ियां लुभा रही हैं, फॉक्सवैगन पोलो सबसे पुरानी दिखने वाली है

अल्ट्रोज के साथ आपको एक सुरक्षा का वादा भी मिलता है. इसमें डुअल एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर, ईबीडी के साथ एबीएस, कॉर्नरिंग स्टेबिलिटी कंट्रोल, रियर पार्किंग सेंसर, आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट माउंट, सीट बेल्ट रिमाइंडर, पंचर रिपेयर किट, हाई स्पीड अलर्ट सिस्टम और एंटी-स्टाल फीचर स्टैंर्ड हैं.

टाटा अल्ट्रोज कार 6 वेरिएंट में उपलब्ध है. इस कार में 1.2-लीटर रेवोट्रॉन पेट्रोल इंजन, 1.2-लीटर आई-टर्बो पेट्रोल यूनिट और 1.5-लीटर डीजल इंजन ऑप्शन मिलते हैं.

सोने-चांदी के दाम में लगातार गिरावट का सिलसिला जारी, यहाँ जानिए नया रेट

देश में सोने के दाम (Gold Price) लगातार गिरावट का रुख दिखा है, लेकिन अगले कुछ हफ्तों में सोने के दाम उछल सकते हैं. फेस्टिव सीजन के चलते सोने के दामों में उछाल दर्ज होगी क्योंकि मांग बढ़ जाएगी.

फिलहाल सोना अपने रिकॉर्ड हाई 56,200 के लेवल से लगभग 10,000 सस्ता चल रहा है लेकिन जल्द शुरू हो रहे फेस्टिव और वेडिंग सीजन के चलते इसकी कीमतें बढ़ेंगी. आज सोमवार यानी 27 सितंबर, 2021 को अंतरराष्ट्रीय बाजार में बुलियन मार्केट में तेजी के चलते घरेलू वायदा बाजार में तेजी आई है.

वैसे शुक्रवार को आखिरी कारोबारी सत्र में स्थानीय सर्ऱाफा बाजार में सोने में बड़ी गिरावट दिखी थी.पिछले 10 दिनों में लखनऊ सोने के दाम (10 ग्राम)

दिनांक 22 कैरट 24 कैरट
Sep 29, 2021 43,990 -10 46,790 -10 
Sep 28, 2021 44,000 -100 46,800 -100 
Sep 27, 2021 44,100 -200 46,900 -200 
Sep 26, 2021 44,300 0 47,100 0 
Sep 25, 2021 44,300 0 47,100 0 
Sep 24, 2021 44,300 0 47,100 0 
Sep 23, 2021 44,300 -300 47,100 -300 
Sep 22, 2021 44,600 -1050 47,400 -2400 
Sep 21, 2021 45,650 200 49,800 220 
Sep 20, 2021 45,450 -100 49,580 -110 

बड़ी खबर: इस देश में 13 साल से छोटे बच्चों के लिए इंस्टाग्राम ने लगाईं रोक, शुरू करेगा विशेष एप

इंस्टाग्राम ने ‘इंस्टाग्राम किड्स’ की योजना फिलहाल रोक दी है। वह इसे 13 साल से छोटे बच्चों के लिए शुरू करने जा रहा था, लेकिन अमेरिका में इसका कड़ा विरोध है। विशेषज्ञ इसे बच्चों के मानसिक सेहत के लिए हानिकारक बता चुके हैं।

फेसबुक ने घोषणा की थी, वह उम्र का ध्यान रखते हुए 13 साल से छोटी उम्र के बच्चों के लिए अलग से इंस्टाग्राम लाएगा। इसके खिलाफ अमेरिकी संसद भी इस हफ्ते सुनवाई करने जा रही है।

अब इंस्टाग्राम के प्रमुख एडम मोसेरी ने कहा है, वे अभिभावकों, विशेषज्ञों, नीति निर्माताओं से बात कर उनकी चिंताओं को समझेंगे। इसके लिए रोक लगाकर समय लिया जा रहा है।

विशेषज्ञों से लेकर अभिभावकों तक का रुख फेसबुक के खिलाफ है। उनका कहना है, यह कोमल मस्तिष्क वाले बच्चों को सोशल मीडिया पर चिपकाने की कोशिश है। इसके बजाय उसे बुलिंग और बॉडी शेमिंग खत्म करने पर काम करना चाहिए।

मार्किट में दस्तक देने से पहले ही MG Astor के वैरिएंट और फीचर्स की लिस्ट हुई लीक, देखें यहाँ

एमजी मोटर हेक्टर, हेक्टर प्लस, ग्लोस्टर और जेडएस ईवी के बाद भारत में अपना चौथा उत्पाद 2021 एस्टोर एसयूवी लॉन्च करने के लिए कमर कस रही है।

अनिवार्य रूप से इलेक्ट्रिक ZS मॉडल का ICE एडिशन, Astor SUV उन फीचर्स से भरपूर होने का वादा करती है जो Hyundai Creta, Kia Seltos या Tata Harrier जैसे कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट के लीडर्स में भी देखने को नहीं मिलते हैं।

MG Motor अक्टूबर के पहले हफ्ते में Astor SUV लॉन्च कर सकती है. एस्टोर एसयूवी के वेरिएंट और ट्रिम पूरी तरह से सामने आ गए हैं। हालाँकि, MG ने अभी तक आधिकारिक डिटेल नहीं दी हैं।

इसका बड़ा 1.5-लीटर पेट्रोल यूनिट है जो 110 PS की अधिकतम पावर और 144 Nm का पीक टॉर्क पैदा कर सकता है। 1.3-लीटर मॉडल को छह-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर के रूप में ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा जाएगा। 1.5-लीटर मॉडल में ट्रांसमिशन के दो विकल्प होंगे। पहला 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन है जबकि दूसरा 8-स्पीड सीवीटी यूनिट है।

इस एसयूवी में एआई पर्सनल असिस्टेंट देखने को मिलेगा, जिसे पैरालिंपियन दीपा मलिक ने अपनी आवाज दी है, वॉयस कमांड के जरिए सनरूफ, क्लाइमेट कंट्रोल, नेविगेशन और म्यूजिक कंट्रोल को संचालित करने के काम आएगा।  इसमें 7 इंच का बड़ा डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर देखने को मिलता है।

भारतीय शेयर बाजार आज दिखा रिकॉर्ड ऊंचाई पर, सेंसेक्स में दिखा 255 अंक का उछाल

सकारात्मक वैश्विक बाजारों के बीच और एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में तेजी के साथ सोमवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में 200 अंक से ज्यादा की उछाल देखी गयी।

60,339.28 के एक और उच्चतम स्तर को छूने के बाद, 30 शेयरों वाले सेंसेक्स की रफ्तार थोड़ी धीमी हुई लेकिन वह अब भी 245.62 अंक या 0.41 प्रतिशत की तेजी के साथ 60,294.09 पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह निफ्टी 69.90 अंक या 0.39 प्रतिशत की तेजी के साथ 17,923.10 पर बंद हुआ।

इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (NSE Nifty) 79 अंक की तेजी के साथ 17,932.20 पर खुला और थोड़ी ही देर में बढ़ते हुए 17,943.50 तक चला गया. पीएसयू बैंक, ऑटो और रियल्टी सूचकांक में 1-1 फीसदी की बढ़त हुई है, जबकि आईटी और फार्मा शेयरों में कुछ बिकवाली देखी गई है.

दूसरी तरफ, चीन में Evergrande ग्रुप का संकट खत्म होता नहीं दिख रहा. सोमवार को हांगकांग के शेयर मार्केट में Evergrande इलेक्ट्र‍िक यूनिट के शेयर 26 फीसदी तक टूट गए. Evergrande इलेक्ट्र‍िक ने यह चेतावनी दी है कि यदि उसे नकदी की पर्याप्त और सहज व्यवस्था नहीं की गई तो कंपनी का भविष्य अन‍िश्चित हो सकता है.

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आज देखने को मिला ये बदलाव, यहाँ जानिए नया रेट

 डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है, जबकि पेट्रोल की कीमतों में आज यानी 22वें दिन भी किसी भी तरह का कोई बदलाव नहीं हुआ है. डीजल के दाम में 25 पैसे से 30 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी देखने को मिल रही है.

आज दिल्ली में पेट्रोल 101.19 रुपये, डीजल 89.32 रुपये प्रति लीटर, मुंबई में पेट्रोल 107.26 रुपये, डीजल 96.94 रुपये प्रति लीटर कोलकाता में पेट्रोल 101.62 रुपये, डीजल 92.42 रुपये प्रति लीटर के भाव पर मिल रहा है.

ऑयल मार्केटिंग कंपनियां (OMC) कीमतों की समीक्षा के बाद प्रतिदिन पेट्रोल (Petrol Rate) डीजल के रेट (Diesel Rate) तय करती हैं. इंडियन ऑयल (Indian Oil), भारत पेट्रोलियम (Bharat Petrolium) हिंदुस्तान पेट्रोलियम (Hindustan Petrolium) रोजाना सुबह 6 बजे पेट्रोल डीजल (diesel) की दरों में संशोधन कर जारी करती हैं.

Mahindra Thar को टक्कर देने आज भारतीय मार्किट में उतरेगी 2021 Force Gurkha

Force की नई ऑफ रेडर SUV Gurkha आज भारत में लॉन्च होने जा रही है. फोर्स अपनी नई एसयूवी को अपडेटेड इंटीरियर के साथ-साथ बीएस-6 मानकों वाले डीजल इंजन के साथ लेकर आ रही है.

इस कार को खास एडवेंचर टूरिज्म के लिए डिजाइन किया गया है. गुरखा एंड्रॉयड और ऐपल कारप्ले कनेक्टिविटी से लैस है. जानिए इसमें और क्या-क्या खूबिया हैं.

नई फोर्स गुर्खा में फ्रेश एस्थेटिक्स, शानदार केबिन देखने को मिलेगा. उम्मीद की जा रही है कि नई फोर्स गुर्खा में नई हेडलाइट्स के साथ सर्कूलर डे टाइम रनिंग लाइट्स के साथ सिंगल स्लॉट ग्रिल के बीच में कंपनी का बड़ा सा लोगो देखने को मिलेगा. इसके अलावा इसमें नए फॉग लैम्प्स, व्हील क्लैडिंग और ब्लैक आउट साइड रियर व्यू मिरर और रूफ कैरियर जैसे बदलाव भी देखने को मिल सकते हैं.

2021 Force Gurkha का मुकाबला Mahindra Thar से होगा. महिंद्रा थार पेट्रोल और डीजल इंजन ऑप्शंस में उपलब्ध है. इसमें एक नया 2.2-लीटर टर्बोचार्ज्ड इंजन भी मिलता है, जो 130PS की पावर और 300Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इसमें 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स की सुविधा मिलती है. इसके अलावा इसमें 6 स्पीड ऑटोमैटिक (AT) का भी ऑप्शन मिलता है.

Samsung Galaxy M32 5G स्मार्टफोन की खरीद पर अब ग्राहकों को मिलेगा दमदार डिस्काउंट

अगर आप लेटेस्ट स्मार्टफोन कम कीमत पर खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए बेहतरीन ऑफर है. दरअसल Samsung अपने हाल ही में लॉन्च किए गए Galaxy M32 5G स्मार्टफोन पर डिस्काउंट दे रही है.

Samsung Galaxy M32 5G स्माार्टफोन के 6GB रैम और 128GB की इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट 18, 999 रुपये है, जबकि इसके 8GB रैम और 128GB की इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट को आप 20, 999 रुपये में घर ला सकते हैं.

Samsung Galaxy M32 5G स्माार्टफोन में 6.5 इंच का HD+ डिस्प्ले दिया गया है. ये फोन एंड्रॉयड 11 बेस्ड One UI पर काम करता है. ये फोन MediaTek Dimensity 720 प्रोसेसर से लैस है. इसमें 8GB रैम और 128GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से एक टीबी तक बढ़ाया भी जा सकता है.

पावर के लिए Samsung Galaxy M32 5G स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें Wi-Fi, 5G, 4G LTE, ब्लूटूथ 5.0, एनएफसी, जीपीएस और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं.

Hyundai की गाड़ियों को टक्कर देने के लिए मार्किट में लांच होगी फॉक्सवैगन की ये धाकड़ SUV

फॉक्सवैगन इंडिया ने हाल ही में Hyundai Creta, Kia Seltos और Skoda Kushaq को चुनौती देने के लिए Taigun के साथ मिड-साइज़ SUV सेगमेंट में प्रवेश किया। अब, जर्मन कार निर्माता नयी 2021 फॉक्सवैगन टिगुआन फेसलिफ्ट लॉन्च करने के लिए कमर कस रही है, जिसके नवंबर महीने में आने की खबर है।

नई टिगुआन का इंटीरियर लेआउट और फीचर्स इसके लंबे व्हीलबेस वर्जन – ऑलस्पेस के समान हैं। हालांकि, इसके पारंपरिक क्लाइमेट कंट्रोल बटन और नॉब्स को टचस्क्रीन यूनिट से बदल दिया गया है।

फ्रंट एंड पर प्रमुख डिजाइन अपडेट किए गए हैं। नई 2021 फॉक्सवैगन टिगुआन फेसलिफ्ट में नए डिज़ाइन किए गए एलईडी मैट्रिक्स हेडलैंप, संशोधित बम्पर और ग्रिल हैं। नए 18-इंच अलॉय व्हील के लिए, साइड प्रोफाइल आउटगोइंग मॉडल के समान दिखता है।

पॉावर के लिए, नई फॉक्सवैगन टिगुआन 2021 पहले की तरह ही 2.0L, 4-सिलेंडर TSI टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन के साथ आती है, जिसे 7-स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स में जोड़ा गया है। यह वही पावरट्रेन है जो टिगुआन ऑलस्पेस में भी ड्यूटी करता है। जो 190bhp की पावर और 320Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने के लिए मोटर को ट्यून किया गया है।