Saturday , November 23 2024

बिज़नेस

 पेट्रोल-डीजल की कीमत में आज देखने को मिला ये बदलाव, यहाँ जानिए नया रेट

पेट्रोल की कीमतों में लगातार 21 दिन से कोई बदलाव नहीं हुआ है. वहीं डीजल के दाम में देशभर में 25 से 27पैसे की बढ़ोत्तरी कर दी गई हैं. देश के सबसे बड़े ईंधन खुदरा विक्रेता इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOCL) के अनुसार tआज यानी 26 सितंबर को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 101.19 रुपये और डीजल की कीमत 25 पैसे बढ़कर 89.07 रुपये प्रति लीटर दर्ज की गई है.

देश के अलग-अलग राज्यों में तेल की कीमतें 100 से ऊपर है. दिल्ली में पेट्रोल 101.19 पैसे प्रति लीटर है वहीं, डीजल 88.80 रुपये प्रति लीटर के भाव पर बिक रहा है. वहीं मुंबई में पेट्रोल 107.26 रुपये प्रति लीटर है तो डीजल 96.41 पैसे प्रति लीटर है. आइए जानते हैं देश के बड़े शहरों में पेट्रोल-डीजल की कीमत.

शहर                    पेट्रोल (रुपये/लीटर)                डीजल (रुपये/लीटर)

नई दिल्‍ली                  101.19                             88.82
मुंबई                         107.26                             96.41
कोलकाता                  101.62                             91.92
चेन्‍नई                          98.96                             93.46
नोएडा                         98.52                             89.42
बेंगलुरु                       104.70                            94.27
हैदराबाद                    105.26                            96.92
पटना                         103.79                            94.80
जयपुर                        108.13                            97.99
लखनऊ                       98.30                            89.23
गुरुग्राम                        98.94                            89.54
चंडीगढ़                        97.40                            88.56

 

भारतीय मार्किट में फेस्टिव सीजन से पहले लांच होगी ये गाड़ियाँ, फीचर्स व मूल्य पर डालें एक नजर

भारतीय ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री पिछले साल और इस साल की शुरुआत में काफी मुश्किल दौर से गुजर रही थी लेकिन अब इस सेक्टर में धीरे-धीरे सुधार नजर आ रहा है. पिछले कुछ समय से वाहनों की सेल में इजाफा हुआ है.

हमने अपकमिंग वाहनों को लिस्ट किया है जो या तो फिक्स हैं या इस साल दिवाली के आने से पहले भारतीय बाजार में लॉन्च होने की उम्मीद है.

New Maruti Celerio

मारुति सुजुकी नेक्स्ट-जेन सेलेरियो पर काम कर रही है और नई हैचबैक को पहले ही हमारे देश की सडकों पर प्रोडक्शन के लिए रेडी मोड में देखा जा चुका है. नए मॉडल में एक फुल एक्सटर्नल रीडिजाइन मॉडल है और हम इंटीरियर में भी बडे बदलाव की उम्मीद करते हैं.

Toyota Belta

टोयोटा भारतीय बाजार में स्लो स्पीड से बिकने वाली यारिस सेडान को बंद करने का प्लान बना रही है. इसकी जगह पर, मेकर मारुति सुजुकी सियाज का एक रीबैज वेरिएंट लॉन्च करेगा और बाद वाले का प्रोडक्शन पहले ही शुरू हो चुका है. नई सेडान, जिसे ‘बेल्टा’ नाम दिए जाने की अफवाह है, में सियाज के डिजाइन में कुछ बदलाव होंगे लेकिन टेक्निकल स्पेसिफिकेशन्स में बदलाव नहीं किया जाएगा.

Tata Punch

टाटा मोटर्स अगले महीने भारत में अपनी नई माइक्रो-एसयूवी, पंच लॉन्च करेगी. कार निर्माता ने अभी तक पावरट्रेन ऑप्शनों का खुलासा नहीं किया है लेकिन हम यहां 1.2 लीटर एनए पेट्रोल इंजन (86 पीएस) की पेशकश की उम्मीद करते हैं और 1.2 लीटर टर्बो-पेट्रोल मोटर (110 पीएस) भी उपलब्ध हो सकते हैं.

Mahindra XUV700

Mahindra & Mahindra की बहुप्रतीक्षित XUV700 जल्द ही सेल के लिए उपलब्ध होगी, जिसकी शुरुआती कीमत 11.99 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) होगी. एसयूवी 5- और 7-सीट कॉन्फिगरेशन में उपलब्ध होगी और बहुत सारे सेगमेंट-फर्स्ट और सेगमेंट-बेस्ट फीचर्स से भरी हुई होगी.

छोटे इंवेस्टमेंट से करना चाहते हैं मोटी कमाई तो ये बिज़नस आपके लिए रहेगा बेस्ट, फटाफट जानिए डिटेल

कोरोना वायरस संक्रमण काल में जिंदगी के साथ-साथ कारोबार जगत को भारी आर्थिक नुकसान हुआ है। अब कोरोना की रफ्तार जैसे ही कम हुई तो आर्थिक पहिया फिर से पटरी पर आता दिख रहा है।

कृषि के क्षेत्र में आप छोटा से कारोबार शुरू कर आप पैसा कमा सकते हैं। आप मुर्गी पालन कर सकते हैं, जिसके लिए सरकार भी मदद कर रही है। इस कारोबार को 5-9 लाख रुपये में शुरू किया जा सकता है। इस हिसाब से आप प्रतिदिन 3000 रुपये से ज्यादा की कमाई कर सकते हैं।

ऐसे में 1500 मुर्गियों से 290 अंडे प्रति वर्ष के औसत से लगभग 4,35,000 अंडे मिलते हैं। बर्बादी के बाद भी अगर 4 लाख अंडे बेच पाएं तो थोक भाव में एक अंडा 5-7 रुपये की दर से बिकता है। साल भर में सिर्फ अंडे बेचकर अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं।

वहीं, पॉल्ट्री फार्म के बिजनस के लोन पर सब्सिडी करीब 25 प्रतिशत होती है। वहीं, SC-ST वर्ग को प्रोत्साहन देने के लिए यह सब्सिडी 35 प्रतिशत तक हो सकती है। बता दें कि इस कारोबार की खासियत यह है कि इसमें कुछ रकम खुद लगानी होती है और बाकी की बैंक से लोन मिल जाएगा।

Ducati ने लॉन्च की बाइक लवर्स के लिए Monster की नई रेंज, ये होगा संभव मूल्य

Ducati ने अपनी बाइक की नई रेंज Monster को भारत में लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने बाइक को 10.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) और डुकाटी मॉन्स्टर प्लस वेरिएंट को 11.24 लाख रुपये की कीमत के साथ बाजार में उतारा है.

डुकाटी की नई रेंज काफी हल्की और कॉम्पैक्ट है, जो बेहतरीन राइडिंग एक्सपीरिएंस देगी. आइए जानते हैं इसकी खूबियां.Ducati Monster बाइक के रियर में एक एडजस्टेबल मोनोशॉक दिया गया है.

इसमें नए 17-इंच के अलॉय व्हील हैं, जो पहले के मुकाबले हल्के हैं. इसके फ्रंट में ट्विन Brembo M4.32 4-पिस्टन मोनोब्लॉक कैलिपर्स मिलते हैं जो दो 320 मिमी डिस्क को पकड़ते हैं. बाइक के बैक में ब्रेम्बो कैलिपर द्वारा ग्रिप की गई एक सिंगल 245 मिमी डिस्क है.

डुकाटी इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर बिपुल चंद्रा ने कहा, “नई मॉन्स्टर रेंज पूरी तरह से एक नई मोटरसाइकिल है, जिसे ज्यादा स्पोर्टी, हल्की और आसानी से चालाने के लिए बनाया गया है. इसे इस तरह से डिजाइन किया गया है कि जिससे नए राइडर्स के साथ-साथ एक्सपीरिएंस राइडर्स के लिए भी आसानी हो सके.”

सोने और चांदी की कीमतों में आज दर्ज़ हुई माह की सबसे बड़ी गिरावट, यहाँ चेक करें रेट

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने और चांदी की कीमतों में लगातार दूसरे दिन गिरावट देखी गई. सोना अक्टूबर वायदा 0.07 फीसदी या 30 रुपये की गिरावट दर्ज करते हुए आज 46,075 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है. इस बीच, चांदी दिसंबर वायदा 0.14 प्रतिशत या 83 रुपये की गिरावट के साथ 60,743 रुपये प्रति किलोग्राम पर है.

सोने की तरह चांदी की कीमतों में भी गिरावट का रुख है.दिल्ली सर्राफा बाजार में चांदी का भाव 515 रुपये कम होकर 61,821 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर आ गया.

इसके पहले अंतिम कारोबारी स​त्र में चांदी का भाव 62,336 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ था. अंतरराष्ट्रीय बाजार में यह भाव 23.82 डॉलर प्र​ति औंस पर रहा.

पिछले सत्र में 1 फीसदी से अधिक की गिरावट के बाद शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय मोर्चे पर सोने की कीमतों में तेजी आई। रिपोर्ट में कहा गया है कि डॉलर इंडेक्स गुरुवार को एक सप्ताह के निचले स्तर के करीब स्थिर रहा और अन्य मुद्राओं को रखने वालों के लिए सोना सस्ता कर दिया.

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के कमोडिटी एनालिस्ट तपन पटेल का कहना है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कीमतें गिरने की वजह से घरेलू बाजार में सोने के दाम गिरे है. इसके अलावा रुपये की मज़बूती भी सोने पर दबाव डाल रही है.

 

16 नवंबर को मार्किट में दस्तक देगी Maserati की दूसरी लग्जरी एसयूवी, ये होगा मूल्य

इटली की लग्जरी कार ब्रांड मासेराती ने बुधवार को घोषणा की है, कि वह इस साल 16 नवंबर को मिलानो में अगली एसयूवी Grecale को पेश करेगी। कार निर्माता का दावा है कि अपनी अन्य कारों की तरह, ग्रीकेल एसयूवी ने भी हवा से अपना नामकरण अपनाया है।

2016 में, मासेराती ने अपनी पहली एसयूवी लेवांटे को समान नामकरण रणनीति के साथ पेश किया। कार निर्माता का मानना ​​है कि आने वाली Grecale, जो इसकी दूसरी लक्ज़री SUV होगी, ब्रांड में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी और रोज़मर्रा के ड्राइविंग अनुभव को पूरी तरह से बदल देगी।

इसके साथ ही कार में बड़े और आक्रामक दिखने वाले एलॉय व्हील, एक ढलान वाली छत और एलईडी टेललाइट्स दी गई हैं। इसके साथ ही कैबिन आलीशान शानदार सुविधाओं और तकनीक की एक वाइड रेंज के साथ मौजूद होगा।

इस आगामी लक्ज़री SUV में एक शक्तिशाली V6 इंजन मिलने की उम्मीद है जिसे एक हाइब्रिड सिस्टम के साथ जोड़ा जाएगा। उम्मीद की जा रही है, कि यह इंजन कार से लगभग 620 hp की पावर आउटपुट देने में सक्षम होगा।

सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन हरे निशान पर खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 351 अंक चढ़ा

मजबूत वैश्विक संक्तों से आज सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन यानी गुरुवार को शेयर बाजार हरे निशान पर खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 351.37 अंक या 0.60 फीसदी की तेजी के साथ 59,278.70 के स्तर पर खुला। शुरुआती कारोबार में 1398 शेयरों में तेजी आई, 256 शेयरों में गिरावट आई और 75 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।

हिंदुस्तान यूनिलीवर, बजाज फिनसर्व, आईटीसी, एचडीएफसी, मारुति, डॉक्टर रेड्डी, भारती एयरटेल, अल्ट्राटेक सीमेंट, एशियन पेंट्स और नेस्ले इंडिया के शेयर हरे निशान पर खुले। वहीं टेक महिंद्रा, टाइटन और टीसीएस के शेयर लाल निशान पर खुले।

बुधवार को शेयर बाजार लाल निशान पर खुला। सेंसेक्स 33.84 अंक या 0.06 फीसदी की गिरावट के साथ 58971.43 के स्तर पर खुला। वहीं निफ्टी 11.80 अंकों (0.07 फीसदी) की मामूली गिरावट के साथ 17550.20 के स्तर पर खुला था।

पिछले सत्र में शेयर बाजार दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद लाल निशान पर बंद हुआ। सेंसेक्स 77.94 अंकों (0.13 फीसदी) की गिरावट के साथ 58,927.33 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 15.35 अंकों (0.09 फीसदी) की गिरावट के साथ 17,546.65 के स्तर पर बंद हुआ था।

 

Flipkart Big Billion Days: इन इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस की खरीद पर पैसे बचाने का सुनहरा मौका! जल्दी करें

पॉप्युलर शॉपिंग वेबसाइट Flipkart एक बार फिर से अपने ग्राहकों को खुश करने के लिए बड़ी सेल लेकर आ रही है। फ्लिपकार्ट पर बिग बिलियन डेज (Flipkart Big Billion Days) सेल का ऐलान कर दिया गया है।

बैंक ऑफर्स की बात की जाये तो इस सेल में एक्सिस बैंक, ICICI बैंक के क्रेडिट और डेबिट कार्ड के जरिए खरीदारी करने पर 10 फीसदी का इंस्टैंट डिस्काउंट मिलेगा। इसके अलावा Paytm वॉलेट और UPI ट्रांजैक्शंस के जरिए भुगतान करने पर एश्योर्ड कैशबैक मिलेगा।

Flipkart Big Billion Days 2021 में कई कंपनियों के स्मार्टफोन्स को भारी डिस्कॉउंट के साथ लिस्ट किया गया है। इसी तरह, स्मार्टवॉच, पावर बैंक, हेडफ़ोन और स्पीकर जैसे इलेक्ट्रॉनिक्स और एक्सेसरीज़ पर 80 प्रतिशत तक की छूट, स्मार्ट टीवी पर 70 प्रतिशत तक की छूट और स्मार्टबाय सहित फ्लिपकार्ट ब्रांडों द्वारा पेश किए जाने वाले डिवाइस पर 80 प्रतिशत तक की छूट ग्राहकों को मिलेगी।

फ्लिपकार्ट की बिग बिलियन डेज सेल में Moto G60 स्मार्टफोन को ग्राहक सिर्फ 15,999 रुपये में खरीद सकेंगे। वहीं Motorola edge 20 fusion 5G को 19,999 रुपये और Moto G40 Fusion को 12,999 रुपये में खरीदकर घर ले जाया जा सकता है।

लॉन्च से पहले ही पॉपुलर हुई Tata की माइक्रो एसयूवी Punch, इंटीरियर पर डाले एक नजर

टाटा मोटर्स की माइक्रो एसयूवी Punch लॉन्च से पहले ही काफी ज्यादा पॉपुलर हो गई है. आए दिन इसकी नई-नई जानकारियां सामने आ रही हैं. हाल ही में इसे डीलरशिप्स पर स्पॉट किया गया था. वहीं अब इसके इंटीरियर की डिटेल्स सामने आई है.

कंपनी ने जो टीजर रिलीज किया था उसके मुताबिक Tata Punch में सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे टाटा अल्ट्रॉज और टाटा सफारी जैसे कई शानदार फीचर्स देखने को मिलेंगे.

अगर सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो टाटा पंच में डुअल फ्रंट एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), स्टैबिलिटी कंट्रोल, ISOFIX चाइल्डसीट माउंट्स, हाइट एड्जेस्टेबल सीट बेल्ट, ड्राइविंग और टेरेन मोड्स मिलेंगे.

Tata Punch में 5-स्पीड मैनुअल के साथ 1.2 लीटर पेट्रोल वाला सिर्फ एक ही इंजन ऑप्शन मिलेगा. ये इंजन अल्ट्रोज़ और टियागो में भी यूज किया गया है. जबकि ड्राइव मोड के ड्राइविंग के एक्सपीरिएंस को बेहतर बनाते हैं.

मानाज रहा है कि कंपनी टाटा पंच को साल के आखिर में लॉन्च कर सकती है. पंच ग्राहकों के लिए एक दिलचस्प विकल्प हो सकती है. वहीं हुंडई की माइक्रो एसयूवी कैस्पर भी कुछ दिनों पहले सामने आई थी.

पेट्रोल और डीजल के दाम में आज देखने को मिला ये बदलाव, यहाँ चेक करें नया रेट

अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल की कीमतों में उछाल के बावजूद बुधवार को दिल्ली में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार 17 वें दिन टिकाव बना रहा।  पांच सितंबर को इन दोनों की कीमतों में 15-15 पैसे प्रति लीटर की कमी की गई थी।

दिल्ली में आज इंडियन ऑयल के पंप पर पेट्रोल जहां 101.19 रुपये प्रति लीटर पर औैर डीजल 88.62 रुपये प्रति लीटर पर रहा। दिल्ली में पेट्रोल 101.19 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 88.62 रुपये प्रति लीटर पर रहा।

क्या हैं आज के रेट

दिल्ली: पेट्रोल – ₹101.19 प्रति लीटर; डीजल – ₹88.62 प्रति लीटर

मुंबई: पेट्रोल – ₹107.26 प्रति लीटर; डीजल – ₹96.19 प्रति लीटर

कोलकाता: पेट्रोल – ₹101.62 प्रति लीटर; डीजल – ₹91.71 प्रति लीटर

चेन्नई: पेट्रोल – 98.96 रुपये प्रति लीटर; डीजल – ₹93.26 प्रति लीटर

बेंगलुरु: पेट्रोल – ₹104.70 प्रति लीटर; डीजल – ₹94.04 प्रति लीटर

भोपाल: पेट्रोल – ₹109.63 प्रति लीटर; डीजल – ₹97.43 प्रति लीटर

लखनऊ: पेट्रोल- 98.30 रुपये प्रति लीटर, डीजल- 89.02 रुपये प्रति लीटर

पटना: पेट्रोल – ₹103.79 प्रति लीटर; डीजल – ₹94.55 प्रति लीटर

चंडीगढ़: पेट्रोल – ₹97.40 प्रति लीटर; डीजल – ₹88.35 रुपये प्रति लीटर

देश में हर रोज सुबह 6 बजे ईंधन तेल की नई कीमतें जारी होती हैं औरआप एक SMS के जरिए अपने फोन से ही पेट्रोल-डीजल की कीमतें जान सकते हैं. इसके लिए आप इंडियन ऑयल SMS सेवा के तहत मोबाइल नंबर 9224992249 पर  SMS भेज सकते हैं.