Saturday , November 23 2024

बिज़नेस

सप्ताह के पहले दिन शेयर बाजार का नया रिकॉर्ड, सेंसेक्स पहुंचा 58480 के पार

घरेलू शेयर बाजार में आज भी शानदार तेजी देखने को मिल रही है. कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी ने अपना नया रिकॉर्ड बना दिया है. निफ्टी 17400 के पार निकल गया है. वहीं सेंसेक्स ने आज 58480 का स्तर टच किया. फिलहाल सेंसेक्स में 250 अंकों की तेजी दिख रही है और यह 58380 के स्तर के करीब ट्रेड कर रहा है. वहीं निफ्टी 80 अंक मजबूत होकर 174500 के पार ट्रेड कर रहा है.

विश्लेषकों के अनुसार बाजार में इस सप्ताह भी सकारात्मक धारणा कायम रहने की उम्मीद है। हालांकि ऊंचे मूल्यांकन की वजह से बाजार में कुछ मुनाफावसूली भी हो सकती है। बाजार की दिशा काफी हद तक वैश्विक रुख से तय होगी।

मालूम हो कि शुक्रवार को गणेश चतुर्थी पर बाजार बंद रहेंगे। साथ ही अर्थव्यवस्था के पुनरोद्धार और टीकाकरण की वजह से भी बाजार में तेजी बनी रहने की उम्मीद है। विश्लेषकों के मुताबिक, रुपये में उतार-चढ़ाव, ब्रेंट कच्चे तेल के दाम और विदेशी संस्थागत निवेशकों के निवेश के रुख से भी बाजार प्रभावित होगा।

आज ट्रेडिंग में बैंक, फाइनेंशियल, आटो और मेटल शेयरों में अच्छी तेजी है. लार्जकैप शेयरों में भी रैली जारी है. RELIANCE में आज करीब 3 फीसदी की तेजी नजर आ रही है. टॉप गेनर्स में RELIANCE के अलावा LT, HINDUNILVR, BAJAJ-AUTO, BAJAJFINSV, BAJFINANCE, M&M, HCLTECH और BHARTIARTL शामिल हैं.

नए अवतार के साथ मार्किट में पेश हुई WagonR स्माइल, मात्र 8.30 लाख रुपये होगी कीमत

जापानी कार निर्माता कंपनी सुजुकी ने अपने बाज़ारों के लिए WagonR के नए अवतार WagonR स्माइल को लॉन्च किया है. कंपनी ने इस कार को एमपीवी का डिज़ाइन दिया है, जिसमे स्लाइडिंग डोर्स दिए गए हैं.

इस कार के फ्रंट में रेडिएटर ग्रिल और राउंड शेप हेडलाइट्स दिए गए हैं. कंपनी ने इस कार के सालाना 60,000 यूनिट्स की बिक्री का लक्ष्य रखा है, जिसके अनुसार कंपनी को हर महीने लगभग 5,000 यूनिट्स की बिक्री करनी होगी.

 WagonR स्माइल के इंटीरियर को कंपनी ने मौजूदा WagonR से कुछ हट कर तैयार किया है. इसका इंटीरियर ऐसी तैयार किया गया है कि यह युवाओं की पहली पसंद बन जाये. कंपनी ने इसमें मांउटेड स्टीयरिंग व्हील, ट्चस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम और डैशबोर्ड से लगा गियरनॉब दिया है. कंपनी ने इसके केबिन में ड्यूल टोन थीम का इस्तेमाल किया है, जो काफी आकर्षक दिखाई देता है.

WagonR स्माइल में 657cc की क्षमता का 3 सिलिंडर युक्त नेचुरल एस्पायर्ड पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो 58 Nm का टॉर्क और 47 Bhp की पावर जेनरेट करता है. ये कार इंजन भारत में बिकने वाले मारुती ऑल्टो से भी छोटा है. ये कार इंजन केवल CVT ट्रांसमिशन गियरबॉक्स के साथ आता है.

6000mAh की दमदार बैटरी के साथ मिल रहा Xiaomi का Redmi 10 Prime, मिलेंगे ये फीचर्स

Xiaomi की Redmi सीरीज के नए लेटस्ट मॉडल Redmi 10 Prime लॉन्च कर दिया है. नया रेडमी फोन वर्तमान Redmi 9 Prime स्मार्टफोन का अपग्रेड के रूप में भारतीय बाजर में लॉन्च किया गया है.

फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप भी मिलता है. मेन कैमरा 50 MP होगा. इसका अलावा 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस, 2MP मैक्रो लेंस और 2MP डेप्थ सेंसर का सपोर्ट दिया गया है. सेल्फी के लिए 8MP का कैमरा दिया गया है.इस फोन से आप 1080p वीडियो रिकॉर्डिंग, 120fps पर एचडी स्लो-मोशन आदि रिकॉर्ड कर सकते हैं.

मीडियाटेक हीलियो जी88 प्रोसेसर से लैस है. इस शानदार फोन में डुअल स्टीरियो स्पीकर 90 हर्ट्ज का डिस्प्ले दिया गया है. रेडमी फोन का यह नया अवतार Redmi 10 स्मार्टफोन का नया अवतार है, जो पिछले महीने कंपनी द्वारा ग्लोबली लॉन्च की गई थी.

फोन में 6.5 इंच की FHD+ डिस्प्ले दी गई है. जिसके साथ 90 हर्ट्ज अडैप्टिव रिफ्रेश रेट दिगा गया है. इसके अलावा 20:9 आप्पेक्ट रेशियो और कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन दाय गया है.

 

 

 

Renault ने नई 7-सीटर MUV Jogger को भारतीय मार्किट में किया लांच, ये होगा संभव मूल्य

Renault के मालिकाना हक़ वाली कंपनी Dacia ने नई 7-सीटर MUV Jogger को लॉन्च कर दिया है। ये दमदार व्हीकल बेहद ही स्पेशियस है जिसे यूके की मार्केट में उतारा गया है। Jogger में ग्राहकों को जबरदस्त स्पेस और कम्फर्ट मिलेगा जिसकी बदौलत इसमें बैठे हुए पैसेंजर्स को लंबे सफ़र के दौरान किसी तरह की दिक्कत नहीं होगी।

इंजन और पावर की बात करें तो Dacia Jogger में दो इंजन दिए जाएंगे जिनमें नया TCe 110 टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन शामिल है। 1.0-लीटर का इंजन 2900 rpm पर 110 hp का पावर और 200 Nm का टार्क जेनरेट करता है। इसके साथ ही कार एलपीजी मॉडल में भी आएगी जो 99 hp का पावर जेनरेट करेगी।

फीचर्स की बात करें तो इस दमदार कार में 3 मल्टीमीडिया सिस्टम, एक इंफोटेनमेंट सिस्टम, स्मार्टफोन डॉकिंग स्टेशन, 8-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम (एंड्रायड ऑटो और एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ) मिलते हैं।

Royal Enfield Classic 350 अपडेटेड फीचर्स के साथ मार्किट में होगी लांच, 1.84 लाख रुपये होगा मूल्य

2021 Royal Enfield Classic 350 को भारत में अपडेटेड फीचर्स के साथ लॉन्च कर दिया गया है। इस मोटरसाइकिल की शुरुआती कीमत 1.84 लाख रुपये रखी गई है।  भारत में नई Classic 350 का मुकाबला होंडा H’ness CB 350 से होगा।

रॉयल एनफील्ड नई क्लासिक में काउंटर-बैलेंसर शाफ्ट जोड़ेगी, जिससे बाइक पहले के मुकाबले कम वाइब्रेशन करेगी। पावरट्रेन की बात करें तो यह बाइक 20.2bhp की अधिकतम पावर और 27Nm का टार्क पैदा करने में सक्षम है। इसे 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा जाएगा।

नई क्लासिक 350 नए इंस्ट्रूमेंट कंसोल के साथ आएगी जिसमें फ्यूल गेज के लिए एक सेपरेट डिजिटल रीडआउट डिस्प्ले होगा। इसमें ट्रिपर नेविगेशन सिस्टम भी मिलेगा, जिसे रॉयल एनफील्ड ने गूगल के सहयोग से विकसित किया है।

Honda H’Ness CB350 की बात करें तो इसमें 348.36 cc, 4 स्ट्रोक OHC सिंगल-सिलेंडर इंजन लगाया गया है जो PGM-FI तकनीक से लैस है। ये मोटरसाइकिल 21 Ps की मैक्सिमम पावर और 30 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करती है।

हरे निशान पर कारोबार करता दिखा शेयर बाजार, 58 हजार के पार खुला सेंसेक्स

आज सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को शेयर बाजार रिकॉर्ड स्तर पर खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 217.58 अंकों (0.38 फीसदी) की तेजी के साथ 58070.12 के स्तर पर खुला।

BSE के 30 शेयर्स में से 18 में बढ़त और 12 में गिरावट है. वहीं, 50 शेयरों वाले NSE पर 31 शेयर्स में बढ़त और 18 में गिरावट देखी जा रही है. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 61.80 अंकों (0.36 फीसदी) की बढ़त के साथ 17296 के स्तर पर खुला।

NSE पर टाॅप गेनर्स में आज Eicher motor, टाइटन, ONGC, कोटक बैंक, हीरो मोटो काॅर्प के शेयर्स हैं. वहीं, लूजर्स में HDFC Life, हिन्दुस्तान युनिलीवर, सिप्ला, HCL tech और श्रीसीमेंट के शेयर्स हैं.
शुरुआती कारोबार में 1315 शेयरों में तेजी आई, 348 शेयरों में गिरावट आई और 98 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 795.40 अंक या 1.43 फीसदी चढ़ा था।

 

भारतीय बाजारों में सोने के दाम में दिखी जबर्दस्त गिरावट, यहाँ जानिए नया रेट

कमजोर वैश्विक संकेतों और रुपये में मजबूती के बीच आज भारतीय बाजारों में सोने के दाम (Gold Price) में गिरावट जारी रही. भारत में आज सोने का भाव दो सप्ताह के निचले स्तर पर रहा जबकि चांदी में उतार-चढ़ाव नजर आ रही है .

पिछले साल कोरोना संकट की वजह से लोगों ने सोने में जमकर निवेश किया था,   MCX पर 10 ग्राम सोने का भाव 56191 रुपये के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था. अब सोना अक्टूबर वायदा MCX पर 47300 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर है, यानी अब भी करीब 8900 रुपये सस्ता मिल रहा है.

चांदी वायदा  400 रुपये प्रति किलो से ज्यादा की गिरावट के साथ बंद हुआ. इंट्रा डे के दौरान चांदी वायदा 63,000 रुपये के नीचे भी फिसला और 63900 रुपये की ऊंचाई तक भी पहुंचा, लेकिन इस पर टिका नहीं रह सका. आज चांदी वायदा अच्छी मजबूती दिखा रहा है. चांदी वायदा 575 रुपये प्रति किलो की मजबूती के साथ 63600 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है.

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर अक्टूबर वायदा सोने (Gold) के भाव में 0.03 फीसदी प्रति 10 ग्राम की कमजोरी आई. वहीं सितंबर वायदा चांदी (Silver) की कीमत 0.09 फीसदी प्रति किलोग्राम लुढ़क गई.

भारतीय मार्किट में कार लवर्स के लिए लांच हुई 2021 Renault Kwid, मिलेंगी ये खासियतें

Renault ने भारत में 10 साल पूरे होने के मौके पर 2021 Renault Kwid को लॉन्च कर दिया है। 2021 Kwid को 4.06 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है। अब Kwid 800cc और Kwid 1.0L दोनों ही मैनुअल और सेमी-ऑटोमैटिक AMT मॉडल के साथ पेश किए जाएंगे।

2021 Renault Kwid को मौजूदा इंजन के साथ पेश किया गया है जो जिनमें 0.8 लीटर 3 सिलिंडर पेट्रोल और 1.0 लीटर 3 सिलिंडर पेट्रोल इंजन ऑप्शन शामिल है। इस इंजन को 5 स्पीड मैनुअल और AMT गियरबॉक्स ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ जोड़ा गया है।

फीचर्स की बात करें तो इसमें इसमें इलेक्ट्रिक ORVM, IRVM, डुअल एयरबैग्स, रियर सेंसर, स्पीड अलर्ट सिस्टम, सीट बेल्ट रिमाइंडर, एबीएस, ईबीडी समेत कई और जरूरी सेफ्टी फीचर्स देखने को मिलते हैं। स्टैंडर्ड फीचर्स की बात करें को इसमें 8.0 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, रियर सीट आर्मरेस्ट, रियर पार्किंग सेंसर आदि को शामिल किया गया हैं।

सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन मामूली बढ़त के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 37.42 अंक चढ़ा

आज सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन यानी गुरुवार को दोबारा शेयर बाजार मामूली बढ़त के साथ खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 37.42 अंक (0.07 फीसदी) की तेजी के साथ 57375.63 के स्तर पर खुला।

बीते कारोबारी दिन यानी बुधवार को सेंसेक्स 214.18 अंक यानी 0.37 प्रतिशत की गिरावट के साथ 57,338.21 अंक पर बंद हुआ। इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 55.95 अंक यानी 0.33 प्रतिशत की गिरावट के साथ 17,076.25 अंक पर रहा। कारोबार के दौरान यह रिकॉर्ड 17,225.75 अंक तक चला गया था।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 7.50 अंकों (0.04 फीसदी) की बढ़त के साथ 17083.80 के स्तर पर खुला। शुरुआती कारोबार में 977 शेयरों में तेजी आई, 392 शेयरों में गिरावट आई और 74 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 795.40 अंक या 1.43 फीसदी चढ़ा था।

दिग्गज शेयरों की बात करें, तो आज शुरुआती कारोबार के दौरान डॉक्टर रेड्डी, टाइटन, अल्ट्राटेक सीमेंट, सन फार्मा, एक्सिस बैंक, टीसीएस, टाटा स्टील, बजाज फिनसर्व, हिंदुस्तान यूनिलीवर, इंडसइंड बैंक, टेक महिंद्रा, भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक, एम एंड एम, बजाज फाइनेंस, कोटक बैंक,  एनटीपीसी, एसबीआई, मारुति, एचडीएफसी, रिलायंस और बजाज ऑटो के शेयर हरे निशान पर खुले।

सितंबर माह के पहले दिन पेट्रोल-डीजल में दिखी थोड़ी राहत, यहाँ जानिए नया रेट

सितंबर महीने की शुरुआत राहत और थोड़ी मुश्किलों के साथ हुई है। पेट्रोलियम कंपनियों ने जहां घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 25 रुपये का इजाफा किया है वहीं पेट्रोल-डीजल में थोड़ी राहत दी है।

नई रेटों के अनुसार, कई शहरों में पेट्रोल के साथ डीजल की कीमतों में भी कमी आई है. इससे पहले करीब एक हफ्ते से तेल कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ था. पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आखिरी बार बदलाव 24 अगस्त 2021 को देखने को मिला था, तब भी देश के कई शहरों में ईंधन के दामों में कटौती हुई थी.

नए रेट के हिसाब से आज राजधानी दिल्ली में आज पेट्रोल 101.34 रुपये प्रति लीटर है. वहीं, डीजल 88.77 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. मुंबई में भी पेट्रोल 107.39 रुपये प्रति लीटर और डीजल 96.33 पैसे प्रति लीटर है. अंतरराष्‍ट्रीय मार्केट में कच्चे तेल के दाम में बढ़ोतरी और भारी भरकम टैक्‍स की वजह से देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतें रिकॉर्ड स्‍तर पर हैं.

1 सितंबर को जारी पेट्रोल-डीजल के नए रेट के मुताबिक लगभग 15 पैसे की राहत मिली है । आज दिल्ली में  पेट्रोल 101.34 रुपये प्रति लीटर तो डीजल 88.77 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। इसके बावजूद देश के कई हिस्सों में पेट्रोल 100 के पार बिक रहा है।