Saturday , November 23 2024

बिज़नेस

तो इस दिन भारतीय मार्किट में दस्तक देगी टेस्ला की ये 4 जबर्दस्त कार, जरुर देखे

दुनिया की सबसे पॉपुलर इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला की कारों का भारत में काफी लंबे समय से इंतजार किया जा रहा है. वहीं अब ये इंतजार खत्म होता दिखाई दे रही है.

पिछले साल टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने भारत में एक फैक्ट्री लगाने के संकेत दिए थे, साथ ही उन्होंने ये भी कहा था कि अगले साल टेस्ला की कारें भारत में लॉन्च की जाएंगी.

मस्क ने ये भी कहा था कि टेस्ला भारत में इंपोर्ट करके सेल की जा सकती है, जिसे लेकर पिछले दिनों मस्क ने ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि दुनिया के किसी भी दूसरे देश के मुकाबले भारत में इंपोर्ट ड्यूटी सबसे ज्यादा है.

देश की नरेंद्र मोदी सरकार बड़े पैमाने पर प्रदूषण को कम करने और महंगे तेल आयात पर निर्भरता को कम करने के लिए स्थानीय विकास और इलेक्ट्रिक वाहनों के निर्माण पर जोर दे रही है.

भारतीय मार्किट में इस मूल्य व दमदार फीचर्स के साथ लांच हुई 2021 Tata Tigor EV, डाले डिजाईन पर एक नजर

भारत में 2021 Tata Tigor EV को लॉन्च कर दिया गया है। इसकी कीमत 11.99 रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है। Tata Motors ने पहले ही इस बात की पुष्टि कर दी है कि नई टिगोर ईवी Ziptron टेक्वनोलॉजी द्वारा संचालित इलेक्ट्रिक कार होगी।नया पावरट्रेन एक्स-प्रेस टी की तुलना में सेडान की परफॉर्मेंस में काफी सुधार लाएगा।

इस सेडान कार को टाटा मोटर्स के डीलर्स के पास जाकर 21 हजार रुपये का टोकन अमाउंट देकर बुक कराया जा सकता है. वहीं ये कार आपको दो कलर Signature Teal और Daytona Grey में उपलब्ध होगी.

टिगोर ईवी की ARAI सर्टिफाइड ड्राइविंग रेंज सिंगल चार्ज में 306 किमी है. ये इलेक्ट्रिक कार 55 kw की पावर और 170Nm का पीक टॉर्क जनरेट करती है. वहीं टिगोर ईवी केवल 5.7 सेकंड में 0 से 60 किमी प्रति घंटा की स्पीड पकड़ सकती है.

Tigor EV की कीमत 11,99,000 रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। कार तीन वेरिएंट में उपलब्ध है। एक्सएम वेरिएंट की कीमत 12,49,000 रुपये है। XZ+ को 12,99,000 रुपये में लॉन्च किया गया है। Tigor EV XZ+ वैरिएंट भी डुअल टोन कलर स्कीम में पेश किया गया है जिसकी कीमत ₹13.14 लाख है।

Samsung Galaxy A52s 5G भारतीय मार्किट में इस मूल्य व फीचर्स के साथ देगा दस्तक, जरुर देखें

सैमसंग कंपनी अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन सैमसंग गैलेक्सी A52s 5G (Samsung Galaxy A52s 5G) को कल यानी 1 सितंबर को भारत में लॉन्च होने के लिए पूरी तरह तैयार है। लॉन्चिंग से एक दिन पहले इस स्मार्टफोन को एक नई लीक रिपोर्ट सामने आई है।

अब यह भारतीय बाजार में एंट्री के लिए पूरी तरह से तैयार है। सैमसंग गैलेक्सी A52s 5G क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 778G SoC द्वारा संचालित है और इसमें 64-मेगापिक्सल के मुख्य कैमरे के साथ क्वाड रियर कैमरा सेटअप है।

स्मार्टफोन को तीन कलर ऑप्शन ब्लैक, वायलेट और सफेद में आने की उम्मीद है। सैमसंग गैलेक्सी A52s 5G की यूके में कीमत GBP 409 (लगभग 41,800 रुपये) है।

Samsung Galaxy A52s 5G स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.5-इंच FHD+ सुपर SAMOLED डिस्प्ले शामिल किया गया है। यह स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 778G SoC द्वारा संचालित है और इसमें 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज वैरिएंट दिया गया है। स्मार्टफोन में पावर बैकअप के लिए 4500mAh की बैटरी दी गई है, जो 25W सुपर फास्ट चार्जिंग सपोर्ट प्रदान करता है।

 

नीतीश कुमार की JDU ने लॉन्च किया ये ऐप, बनी ऐसा करने वाली पहली राजनीतिक पार्टी

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड (JDU) देश की पहली राजनीतिक पार्टी बन गई है जिसने एक ऐसा ऐप लॉन्च किया है जिससे वह अपने नेताओं के काम पर नजर रख सकेगी और उसका मूल्यांकन भी करेगी.

जेडीयू ने जिस ऐप को लॉन्च किया है उसका नाम ‘जदयू मूल्यांकन’ ऐप है इसके तहत पार्टी के तमाम नेताओं को अपने रोजाना के काम की जानकारी इस ऐप पर अपलोड करनी पड़ेगी.

नए मूल्यांकन ऐप पर प्रखंड से लेकर प्रदेश स्तर के सभी नेता अपने आप को रजिस्टर करेंगे जिसमें प्रखंड अध्यक्ष, जिला अध्यक्ष, विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी, लोकसभा क्षेत्र के प्रभारी और प्रदेश स्तर के नेता शामिल होंगे.

पार्टी के द्वारा शुरू किए गए इस ऐप को जनता दल यूनाइटेड के आईटी सेल ने पाटिल के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह और प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा की देखरेख में बनाया गया है.

आज उच्चतम स्तर पर खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 127.37 अंक से बढ़ा

पिछले सत्र में रिकॉर्ड स्तर पर बंद होने के बाद आज वैश्विक बाजारों से सकारात्मक संकेतों के बीच सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार को दोबारा शेयर बाजार उच्चतम स्तर पर खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 127.37 अंक (0.22 फीसदी) की तेजी के साथ 57017.13 के स्तर पर खुला।

BSE Smallcap, Midcap और CNX Midcap इंडेक्स में भी अच्छी तेजी देखने को मिल रही है. स्मॉलकैप इंडेक्स 187.03 अंकों की तेजी के साथ 26,873.21 के लेवल पर कारोबार कर रहा है. इसके अलावा मिडकैप इंडेक्स 142.23 अंकों की बढ़त के साथ 23,798.61 के लेवल पर है.

सोमवार को दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद शेयर बाजार सर्वोच्च स्तर पर बंद हुआ था. सेंसेक्स 765.04 अंकों (1.36 फीसदी) की जोरदार बढ़त के साथ 56,889.76 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी 225.85 अंकों (1.35 फीसदी) की तेजी के साथ 16,931.05 के स्तर पर बंद हुआ था.

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 39.20 अंकों (0.23 फीसदी) की बढ़त के साथ 16970.20 के स्तर पर खुला। शुरुआती कारोबार में 1298 शेयरों में तेजी आई, 521 शेयरों में गिरावट आई और 87 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 795.40 अंक या 1.43 फीसदी चढ़ा था। पिछले सत्र में कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 56958.27 और निफ्टी ने 16,951.50 के रिकॉर्ड स्तर को छूआ था।

iPhone 13 सीरीज को लांच करने की तैयारी में Apple, ये 4 मॉडल जल्द मार्किट में देंगे दस्तक

Apple हर साल की तरह इस बार भी अपने यूजर्स के लिए नई iPhone 13 सीरीज को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है.  iPhone 13 सीरीज अगले महीने यानि सितंबर में लॉन्च करने वाली है और इस सीरीज के तहत 4 मॉडल लॉन्च किए जा सकते हैं.

iPhone 13 को बाजार में बेहद ही कम कीमत में लॉन्च किया जाएगा और इसकी कीमत iPhone 12 से भी कम होगी. iPhone 13 के 4GB रैम मॉडल की कीमत $973 यानि करीब 71,512 रुपये होगी.

iphone 13 Pro Max के 128GB मॉडल की कीमत $1437 करीब 1,05,615 रुपये, 512GB मॉडल की कीमत $1746 यानि लगभग 1,28,325 रुपये और 1TB मॉडल की कीमत $2179 यानि करीब 1,60,150 रुपये हो सकती है.

iPhone 13 सीरीज को लेकर अब तक सामने आई लीक्स के अनुसार इन सभी मॉडल्स के स्क्रीन साइज में अंतर देखने को मिलेगा. ये डिवाइस 120Hz की हाई रिफ्रेश रेट डिस्प्ले के साथ आएंगे. सिक्योरिटी के लिए इनमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस आईडी दिया जा सकता है.

Tata Motors कल मार्किट में लांच करेगा अपनी दूसरी इलेक्ट्रिक कार, 21,000 रुपये में करें बुकिंग

देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी Tata Motors कल यानी 31 अगस्त को घरेलू बाजार में अपनी दूसरी इलेक्ट्रिक कार Tata Tigor EV को लॉन्च करेगी। नई जिप्ट्रॉन तकनीक पर बेस्ड इस कार को नए अंदाज में पेश किया जाएगा, कंपनी ने हाल ही में इसकी आधिकारिक बुकिंग भी शुरू की है।

इसमें पारंपरिक ग्रिल के जगह पर एक नया चमकदार ब्लैक पैनल दिया गया है, जिसमें पूरे सेटअप को हाइलाइट करते हुए इलेक्ट्रिक ब्लू एक्सेंट शामिल है। Tigor EV में हेडलैम्प्स के अंदर और 15-इंच के अलॉय व्हील्स पर भी ब्लू हाइलाइट्स दिया गया है।

ये कार कुल 3 वेरिएंट्स में बिक्री के लिए उपलब्ध होगी, जिसमें एक्सजेड + डीटी (डुअल टोन), एक्सजेड +, और एक्सएम वेरिएंट शामिल है। कंपनी ने तीनों वेरिएंट का बुकिंग अमाउंट एक बराबर ही रखा है।

नई Tigor EV के लिए सबसे बड़ा अपडेट पावरट्रेन के मोर्चे पर देखने को मिलता है, जिसे अब कंपनी के Ziptron EV पावरट्रेन से लैस किया गया है। इस तकनीक का इस्तेमाल सबसे पहली बार Nexon इलेक्ट्रिक में किया गया था। कार महज 5.7 सेकंड में 0 से 60 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ लेती है।

Honda ने हटाया धांसू एडवेंचर बाइक Honda Africa Twin 1100 से पर्दा, देखें यहाँ

जापान की दिग्गज दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Honda (होंडा) ने अपनी धांसू एडवेंचर बाइक Honda Africa Twin 1100 (होंडा अफ्रीका ट्विन 1100) के नए 2022 वर्जन को प्रदर्शित किया है। नए लुक और डिजाइन के अलावा, लेटेस्ट एडवेंचर टूअरर मोटरसाइकिल में इंजन में भी मामूली बदलाव किए गए हैं।

रडार गाइडेंस सिस्टम इससे पहले खबर थी कि होंडा अपनी अफ्रीका ट्विन एडवेंचर मोटरसाइकिल पर रडार गाइडेंस सिस्टम पर काम कर रही है। पहले लीक हुई पेटेंट तस्वीर के अनुसार, भविष्य की अफ्रीका ट्विन मोटरसाइकिल में रडार गाइडेंस सिस्टम के हिस्से के रूप में फ्रंट हेडलैम्प के नीचे नए सेंसर लगाए जाएंगे।

इसी तरह का सेंसर प्लेसमेंट अन्य मोटरसाइकिलों जैसे Ducati Multistrada (डुकाटी मल्टीस्ट्राडा) और KTM Super Adventure (केटीएम सुपर एडवेंचर) में भी पाया जाता है।

बाइक के प्रमुख अपडेट की बात करें तो इसके ट्रांसमिशन में बदलाव देखने को मिलता है। ऑटोमैटिक गियरबॉक्स (DCT) अब पहले और दूसरे गियर के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए संशोधित सेटिंग्स के साथ पेश की गई है।

Mahindra Thar को कड़ी टक्कर देने के लिए मार्किट में लांच होगी Force Gurkha, आपके लिए ये होगी बेस्ट

Force Motors जल्द ही अपने ऑफ-रोड SUV Gurkha को नए अवतार में पेश कर सकता है. कंपनी ने अपने ऑल-न्यू Gurkha 4X4 के लॉन्चिंग को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर टीज किया है.

नई महिंद्रा थार को पिछले साल यानी 2020 में लॉन्च किया गया था और तब से लेकर अब तक इस एसयूवी ने भारतीय कार मार्केट में एकछत्र राज किया है, लेकिन अब इसे टक्कर देने के भारत में जल्द ही 2021 Force Gurkha SUV की एंट्री होने जा रही है और कंपनी ने इसका टीजर भी लॉन्च कर दिया है।

Force Gurkha भी एक दमदार ऑफ-रोड एसयूवी है जिसे पिछले साल ही लॉन्च किया जाना था लेकिन मौजूदा हालातों को देखते हुए कंपनी इसे अब लॉन्च करने जा रही है। भारत में महिंद्रा थार ही इसकी इकलौती प्रतिद्वंदी है ऐसे में आज हम आपके लिए इन दोनों एसयूवीज का कम्पैरिजन लेकर आए हैं जिससे आप समझ सकें कि दोनों के बीच क्या फर्क देखने को मिलेगा।

2021 Force Gurkha के लॉन्चिंग की पुष्टि फेस्टिव सीजन से पहले की है. कार को लॉन्च अगले महीने तक लॉन्च किया सकता है. इससे पहले कंपनी ने इस बात की पुष्टि की थी Gurkha SUV को इस साल के तीसरे तिमाही में पेश किया जाएगा, जिसका मतलब है कि इसे जुलाई से सितम्बर में पेश किया जा सकता है. हालांकि कंपनी ने इस एसयूवी के लॉन्चिंग की ऑफिशियल डेट का खुलासा नहीं किया है.

सेल्टोस कॉम्पैक्ट एसयूवी का नया वर्जन जल्द मार्किट में लांच कर सकती हैं Kia, यहाँ देखें एक झलक

दक्षिण कोरिया की वाहन निर्माता कंपनी किआ अपनी लोकप्रिय सेल्टोस कॉम्पैक्ट एसयूवी का एक नया वर्जन बाजार में लॉन्च करने की योजना बना रही है।  Seltos X-Line मॉडल पहले से ही चुनिंदा अंतरराष्ट्रीय बाजारों में बिक्री के लिए उपलब्ध है।

भारतीय-स्पेस सेल्टोस एक्स-लाइन डार्क मैट फ़िनिश के साथ आती है, जो इसे स्टैंडर्ड सेल्टोस की तुलना में देखने में अधिक अग्रेसिव बनाती है। कंपनी ने अभी तक मॉडल के तकनीकी फीचर्स का खुलासा नहीं किया है।

इसके गनमेटल ग्रे फिनिश में कुछ हिस्सों पर ब्लैक ग्लॉसी ट्रीटमेंट मिलता है जो हल्के-लाल हाइलाइट्स के साथ मौजूद है। इसके अलावा फ्रंट पर एक नया चमकदार ब्लैक ग्रिल है जो अब स्मोक्ड इफेक्ट के साथ हेडलाइट्स से घिरा हुआ है।

साइड प्रोफाइल की बात करें तो कार को हल्के-लाल हाइलाइट्स के साथ नए एलॉय व्हील मिलते हैं जो एसयूवी के निचले बॉडी बेसलाइन पर भी पाए जा सकते हैं। साथ ही इसमें अब नए ग्लॉसी ब्लैक ORVMs शामिल किए गए हैं।