Tuesday , September 17 2024

बिज़नेस

रिलायंस और फ्यूचर ग्रुप के बीच हुए सौदे के ख़िलाफ़ अमेज़न की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया ये फैसला

सुप्रीम कोर्ट ने ई-व्यवसाय क्षेत्र की दिग्गज कंपनी अमेजन के पक्ष में शुक्रवार को निर्णय देते हुए कहा कि फ्यूचर रिटेल लिमिटेड (एफआरएल) के रिलायंस रिटेल के साथ 24,731 करोड़ रुपये के विलय सौदे पर रोक लगाने का सिंगापुर के आपात निर्णायक का फैसला भारतीय कानूनों के तहत वैध एवं लागू करने योग्य है।

कोर्ट ने अपने फ़ैसले में कहा कि अक्टूबर में सिंगापुर के इमरजेंसी आर्बिट्रेशन यानी ईए का फ़ैसला सही था और भारत में भी लागू होगा. सिंगापुर में पिछले दिनों रिलायंस-फ़्यूचर ग्रुप की डील पर रोक लगा दी थी, इसके बाद अमेज़न ने भी विलय के इस सौदे के ख़िलाफ़ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी.

फ्यूचर ग्रुप ने इस साल की शुरुआत में रिलायंस से 3.4 बिलियन अमेरिकी डॉलर कीमत की रिटेल संपत्ति बेचने का सौदा किया है. 2019 से अमेज़न की फ्यूचर कूपन में 49 फ़ीसद हिस्सेदारी है. इसकी वजह से अमेज़न की फ्यूचर रिटेल में अप्रत्यक्ष तौर पर मालिकाना हिस्सेदारी है. अमेज़न का कहना है कि इस करार के मुताबिक़ फ्यूचर ग्रुप कुछ चुनिंदा भारतीय कंपनियों के साथ सौदा नहीं कर सकती है. इसमें रिलांयस भी शामिल है.

न्यायमूर्ति आर एफ नरीमन की बेंच ने इस वृहद प्रश्न पर गौर किया और निर्णय दिया कि किसी विदेशी कंपनी के आपात निर्णायक (ईए) का फैसला भारतीय मध्यस्थता एवं सुलह अधिनियम के तहत लागू करने योग्य है बावजूद इसके कि ईए शब्द का उपयोग यहां मध्यस्थता कानूनों में नहीं किया गया है।

यहाँ डालिए Maruti Suzuki की मोस्ट पॉपुलर फैमिली कार पर एक नजर, जिसने जीता नंबर-वन का खिताब

देश की सबसे बड़ी कार बनाने वाली कंपनी Maruti Suzuki की मोस्ट पॉपुलर फैमिली कार WagonR ने एक बार फिर अपनी बादशाहत साबित करते हुए पहले नंबर का खिताब हासिल किया है.

जुलाई महीने में मारुति सुजुकी वैगनआर की कुल 22,836 यूनिट्स की बिक्री हुई और इसी की बदौलत इसे नंबर-वन की पॉजिशन मिली है. अगर जून 2021 की बात करें तो इस महीने वैगनआर की कुल 19,447 यूनिट्स की बिक्री की गई थी. जुलाई में 3389 यूनिट्स का इजाफा देखने को मिला है.

WagonR फिर देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बन गई है. जुलाई में इस कार को भारत में सबसे ज्यादा खरीदा गया. वहीं इससे पहले जून में भी वैगनआर ने ये उपलब्धि हासिल की थी.

Maruti Suzuki WagonR की कीमत (एक्स-शोरूम) 4,80,500 रुपये से 6,33,000 रुपये तक है. कंपनी अपनी इस पांच सीटर कार में एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले सपोर्ट के साथ 7.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, मैनुअल एसी, ऑल फोर पावर विंडो, की-लैस एंट्री और स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो और कॉलिंग कंट्रोल्स जैसे फीचर्स देती है.

एक बार फिर देश को झेलनी पड़ेगी महंगाई की मार, RBI की MPC बैठक में ब्याज दरों को लेकर हुआ ये बदलाव

चार अगस्त को शुरू हुई भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की मौद्रिक नीति समिति (MPC) की बैठक आज समाप्त हो गई। कोरोना की दूसरी लहर के चलते अप्रैल और मई के दौरान देश के कई हिस्सों में लगाई गई सख्त पाबंदियों से भारतीय अर्थव्यवस्था पर असर पड़ा है।

दूसरी तिमाही में महंगाई दर 5.9 फीसदी रह सकती है, तीसरी तिमाही में 5.3 और चौथी तिमाही में यह 5.8 फीसदी हो सकती है। केंद्रीय बैंक ने कहा कि वित्त वर्ष 2022-2023 की पहली तिमाही में सीपीआई 5.1 फीसदी रह सकती है।दास ने कहा कि वृद्धि के लिए पॉलिसी सपोर्ट जरूरी है। केंद्रीय बैंक का ध्यान सप्लाई और डिमांड को बेहतर करने पर है।

इस बैठक में अर्थव्यवस्था में सुधार पर चर्चा की जाती है और साथ ही ब्याज दरों का फैसला लिया जाता है। रिजर्व बैंक ने आखिरी बार 22 मई 2020 को नीतिगत दरों में संशोधन किया था।

आरबीआई ने रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया है। यह चार फीसदी पर बरकरार है। यानी ग्राहकों को ईएमआई या लोन की ब्याज दरों पर नई राहत नहीं मिली है।

मार्जिनल स्टैंडिंग फैसिलिटी (MSF) रेट भी 4.25 फीसदी पर स्थिर है।दास ने आगे कहा कि रिवर्स रेपो रेट को भी 3.35 फीसदी पर स्थिर रखा गया है।यह 4.25 फीसदी पर है।केंद्रीय बैंक ने मौद्रिक रुख को ‘उदार’ बनाए रखा है। उदार रुख पर छह में से पांच सदस्य सहमत थे।

 

Ambrane ने 27000mAh की बैटरी वाला पावरबैंक किया लांच, जानिए इसका संभव मूल्य

देश की सबसे बड़ी मोबाइल एसेसरीज ब्रांड Ambrane ने अपना नया 27000mAh की बैटरी वाला पावरबैंक लॉन्च किया है. Ambrane का यह पावरबैंक Stylo सीरीज के तहत लाया गया है. कंपनी ने इस सीरीज को भारत में बनाया गया है और इसमें टाइप सी इनपुट दिया गया है.

Stylo 20K में 20000mAh और Stylo 10K में 10000mAh की बैटरी दी गई है. Stylo 20K में 18W की फ़ास्ट चार्जिंग मिलती है, इसमें क्विक चार्ज 3.0. PD टेक्नोलॉजी का सपोर्ट दिया है. इसमें भी दो USB और एक टाईप-सी पोर्ट है.

Stylo Pro पावरबैंक है 27000mAh की बैटरी के साथ है. इसके साथ 20W की फास्ट चार्जिंग का भी सपोर्ट मिलता है. इसमें दो USB, एक माइक्रो इनपुट और एक टाईप-सी पोर्ट मिलता है. Stylo Pro में ग्रीन और ब्लू कलर मिलते हैं.

कंपनी का दावा है कि इस पावरबैंक से नए आईफोन या एंड्रॉयड फोन को सिर्फ 30 मिनट में 50 परसेंट तक चार्ज किया जा सकता है. इसके अलावा इसके Stylo 10K पावरबैंक से भी आप एक साथ दो स्मार्टफोन चार्ज कर सकते हैं.

मारुति सुजुकी ने कार लवर्स के लिए मार्किट में लांच किया वैगनआर का स्पेशल एडिशन, ये होगा मूल्य

देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने भारत में अपनी लोकप्रिय हैचबैक वैगनआर का स्पेशल एडिशन लॉन्च कर दिया है। इस एडिशन को लेकर कंपनी ने कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है, और न ही आधिकारिक वेबसाइट पर इसके बारे में कोई जानकारी उपलब्ध है।

इसमें एक 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन है, जो 5,500 आरपीएम पर 67 बीएचपी की पॉवर और 3,500 आरपीएम पर 90 एनएम पीक टॉर्क देता है। दूसरा विकल्प 1.2-लीटर इंजन है जो 6,000 आरपीएम पर 82 बीएचपी की पॉवर और 4,200 आरपीएम पर 113 एनएम का टॉक देता है।

मारुति सुजुकी वैगनआर के Vxi वर्जन पर उपलब्ध इस मॉडल के साथ अलग से किट उपलब्ध कराने में करीब 23,000 रुपये का खर्च आएगा। इस पर Vxi ट्रिम में मिलने वाले फीचर्स के अलावा नए लिमिटिड एडिशन पर कुछ कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं।

सूची में फ्रंट बंपर प्रोटेक्टर, रियर बंपर प्रोटेक्टर, साइड स्कर्ट, व्हील आर्च क्लैडिंग, बॉडीसाइड मोल्डिंग, फॉग लैम्प गार्निश, अपर ग्रिल क्रोम गार्निश, रियर डोर क्रोम गार्निश, नंबर प्लेट गार्निश, इंटीरियर किट, डिजिटल एयर इनफ्लोटर, ट्रंक ऑर्गनाइज़र, कार चार्जर एक्सटेंडर शामिल हैं।

 

स्पाईस बोर्ड इंडिया कोच्चि में नौकरी का सपना अब होगा पूरा, यहाँ करें आवेदन

स्पाईस बोर्ड इंडिया कोच्चि ने ऑफिशियल भाषा ट्रेनी के रिक्त पद पर अनुभवी उम्मीदवारों की तलाश कर रहे है।

पद का नाम- ऑफिशियल भाषा ट्रेनी

कुल पद – 1

अंतिम तिथि – 18-8-2021

स्थान- कोच्ची

आयु सीमा

उम्मीदवरो की अधिकतम आयु 30 वर्ष मान्य होगी और आरक्षित वर्ग को आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

योग्यता

उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से हिंदी में स्नातकोत्तर डिग्री पास हो और अनुभव हो।चयन प्रक्रिया उम्मीदवार का लिखित परीक्षा के आधार पर चयन होगा।

कैसे करें आवेदन

योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आवेदन पत्र के निर्धारित प्रारूप पर ऑनलाइन आवेदन करते हैं, साथ ही शिक्षा और अन्य योग्यता, जन्मतिथि की तिथि और अन्य आवश्यक जानकारी और दस्तावेजों के साथ स्वयं प्रतिबंधात्मक प्रतियां और नियत तारीख से पहले भेजते हैं।

2021 टाटा टियागो एनआरजी को खरीदने से पहले डाल ले इसके फीचर्स पर एक नजर…

टाटा मोटर्स आज भारत में अपनी टियागो हैचबैक का NRG वर्जन लॉन्च करने जा रही है। NRG Tiago का स्पोर्टियर मॉडल है, और इसे BS4 मॉडल पर पेश किया गया था। इस मॉडल में क्या खास फीचर्स और डिजाइन देखने को मिल सकते हैं।

2021 टाटा टियागो एनआरजी इन रेड हैचबैक को एक काले रंग की छत के साथ एक ड्यूल टोन, स्पोर्टी स्टांस मिलता है। इसके साइड्स और व्हील आर्च पर ब्लैक क्लैडिंग, ब्लैक कलर स्कीम के डोर हैंडल, ऑटो फोल्ड फंक्शन के साथ इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ओआरवीएम, दोबारा से डिजाइन किया गया बम्पर, 5-स्पोक डिज़ाइन में नए 14 इंच के डुअल टोन एलॉय व्हील मौजूद हैं।

टाटा एनआरजी वर्जन को कंपनी कई कलर विकल्पो में पेश करेगी। क्योंकि इसका एक मैटेलिक ग्रीन शेड कलर विकल्प भी टीज किया गया है।   इसका व्हीलबेस 2,400 मिमी है, हालांकि ग्राउंड क्लीयरेंस 10 मिमी बढ़ाकर 180 मिमी तक बढ़ा दिया गया है।

2021 Tiago NRG पर इंजन स्पेक्स वही होगा जो स्टैंडर्ड टियागो पर देखा गया था। इसमें एक रेवोट्रॉन 1.2 लीटर, 3 सिलेंडर पेट्रोल इंजन शामिल होगा जो 6,000 आरपीएम पर 86 एचपी की पावर देता है। यह इंजन 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 5 स्पीड एएमटी के साथ आता है।

Honda टू-व्हीलर्स की सेल में देखने को मिली जबर्दस्त बढ़ोतरी, 20 प्रतिशत का आया उछाल

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HSMI) ने बताया कि जुलाई में उसकी कुल बिक्री 20 प्रतिशत बढ़कर 3,85,533 यूनिट हो गई. कंपनी ने पिछले साल इसी महीने में 3,21,583 यूनिट्स की बिक्री की थी.  वहीं जुलाई के महीने में हीरो की बिक्री में गिरावट दर्ज की गई है.

HSMI के डायरेक्टर (सेल्स एंड मार्केटिंग) यदविंदर सिंह गुलेरिया ने एक बयान में कहा, “बाजार की स्थिति पर नजर रखते हुए धीरे-धीरे प्रोडक्शन में बढ़ोतरी से होंडा की बिक्री जुलाई महीने में चार लाख यूनिट के करीब पहुंच गई.” उन्होंने आगे कहा, “हमारे ज्यादातर डीलर नेटवर्क ने देश भर में ऑपरेशन को फिर से शुरू कर दिया है.

जुलाई में कंपनी ने कुल 4,54,398 यूनिट्स की सेल की है. अगर पिछले साल इसी महीने की बात करें तो इस दौरान कंपनी ने 5,20,104 टू-व्हीलर्स की बिक्री की थी. कंपनी ने कहा कि कुछ राज्यों में रीजनल लॉकडाउन लगाए गए हैं, जिसकी वजह से बिक्री प्रभावित हुई है. हालांकि कंपनी को उम्मीद है कि आने वाले समय में इसमें सुधार होगा.

आज शुरू हुई मौद्रिक नीति समिति की बैठक, RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ब्याज दर में कर सकते हैं बड़ा बदलाव

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर शक्तिकांत दास की अध्यक्षता में मौद्रिक नीति समिति (MPC) की बैठक आज से शुरू हो गई है और छह अगस्त को इसके नतीजों की घोषणा की जाएगी।

विशेषज्ञों का मानना है कि कोविड-19 की तीसरी लहर और महंगाई बढ़ने की आशंकाओं के बीच केंद्रीय की शुक्रवार को घोषित की जाने वाली द्वैमासिक समीक्षा में नीतिगत ब्याज दर को वर्तमान स्तर पर ही बनाए रख सकता है।

मौद्रिक नीति में बदलाव की सीमित गुंजाइश है। कुछ औद्योगिक देशों में सुधार से जिंसों के ऊंचे दाम और वैश्विक स्तर पर कीमतों में बढ़ोतरी का उत्पादन की लागत पर असर पड़ सकता है।

जून में हुई पिछली बैठक में आरबीआई ने रेपो दर को चार फीसदी पर और रिवर्स रेपो दर को 3.35 फीसदी पर स्थिर बनाए रखा था। उससे पहले अप्रैल में हुई बैठक में भी यह स्थिर थी।

केंद्रीय बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास की अगुवाई वाली छह सदस्यीय मौद्रिक नीति समिति नीतिगत दरों पर फैसला लेती है। इस संदर्भ में डेलॉयट इंडिया की अर्थशास्त्री रुमकी मजूमदार ने कहा कि, भारतीय रिजर्व बैंक देखो और इंतजार करो की नीति अपना सकता है।

 

Flipkart Big Saving Days Sale में शौपिंग करने का शानदार मौका, यहाँ देखें शानदार ऑफर

ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट (Flipkart) ने अपनी शानदार सेल फ्लिपकार्ट बिग सेविंग डेज का ऐलान कर दिया है। ग्राहकों को इस सेल में खरीदारी करने पर बंपर डिस्काउंट, कैशबैक सहित आकर्षक डील मिलेंगी।

प्लस मेंबर्स पहले इस शानदार सेल का लाभ उठा सकेंगे। सेल के दौरान सभी ग्राहकों को Axis और ICICI बैंक की ओर से 10 प्रतिशत का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा।

फ्लिपकार्ट बिग सेविंग डेज सेल में Rush hours और टिक-टॉक डील का आयोजन किया जाएगा। इन स्पेशल सेल में ग्राहकों को लगभग सभी प्रोडक्ट पर भारी छूट दी जाएगी। इसके अलावा ग्राहकों को कई प्रोडक्ट मुफ्त में खरीदने का मौका मिलेगा।

ग्राहकों को इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट पर 80 प्रतिशत का डिस्काउंट और टीवी-एप्लायंसेज पर 75 प्रतिशत तक की छूट मिलेगी। ग्राहक सेल के दौरान स्मार्टफोन से लेकर किसी भी इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट तक को नो-कॉस्ट EMI और एक्सचेंज ऑफर पर खरीद सकेंगे।