Saturday , November 23 2024

बिज़नेस

पेट्रोल-डीजल की कीमत में आज देखने को मिली गिरावट, यहाँ जानिए नया रेट

बाजार खुलने से पहले हर रोज उन शेयरों की बात की जाती है, जिन पर पूरे दिन एक्शन बना रहता है. एक दिन पहले बंद हुए बाजार और उसके बाद आईं खबरों के मुताबिक अगले दिन के बाजार की स्ट्रैटेजी बनाई जाती है.

पिछले हफ्ते सेंसेक्स में 1,159.57 अंक यानी 2.13 फीसदी का उछाल आया। शुक्रवार को मानक सूचकांक पहली बार 55000 को पार करते हुए 55,487.79 अंक के अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। ज्यादातर कंपनियों के जून तिमाही के नतीजे आ गए हैं। अब निवेशकों की नजर वैश्विक रुख पर होगी। बड़ी गतिविधियों के अभाव में मुख्य रूप से वैश्विक रुख ही घरेलू बाजार को दिशा देगा। गुरुवार को मुहर्रम के मौके पर शेयर बाजार बंद रहेगा।

दिग्गज शेयरों की बात करें, तो दिनभर के कारोबार के बाद टाटा कंज्यूमर, विप्रो, टेक हिंद्रा, हिंदुस्तान यूनिलीवर और नेस्ले इंडिया के शेयर हरे निशान पर बंद हुए। वहीं जेएसडब्ल्यू स्टील, अडाणी पोर्ट्स, टाटा मोटर्स, कोल इंडिया और यूपीएल के शेयर लाल निशान पर बंद हुए।

ऐसे में आपके लिए बाजार खुलने से पहले ये जानना जरूरी है कि उस दिन किन शेयरों पर नजर बनी रह सकती है. ज़ी बिजनेस पर सीनियर रिसर्च एनालिस्ट वरुण दुबे हर रोज आपको दिन में होने वाले एक्शन से रूबरू कराते हैं.

इलेक्ट्रिक बाइक सेगमेंट में बड़ा बदलाव करेगा Revolt, नई बाइक्स में लाने वाला हैं ये फीचर्स

देश में इलेक्ट्रिक बाइक सेगमेंट इन दिनों खूब चर्चा में है, हालांकि इस सेगमेंट में चुनिंदा बाइक्स ही मौजूद हैं। लेकिन उनके कुछ फीचर्स ऐसे हैं, जो आम आदमी को आकर्षित करते हैं। सभी इलेक्ट्रिक बाइक्स को वर्चुअल की (Virtual Key) के रूप में राइडर्स के स्मार्टफोन का उपयोग करके लॉक और अनलॉक किया जा सकता है।

यह फीचर रिवोल्ट इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल्स के लिए सितंबर 2021 से उपलब्ध होगा। जानकारी के लिए बता दें, रिवोल्ट इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिलों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और हाई क्लाउड-बेस्ड सॉफ़्टवेयर सिस्टम से लैस होने का दावा किया गया है। वहीं कंपनी ने यह भी दावा किया कि वह भारत में इस तरह की तकनीकों को चलाने वाली पहली कंपनी है।

“इस सुविधा के साथ, उपभोक्ताओं को अब एक अलग की की आवश्यकता नहीं है, कोई भी अपने मोबाइल से बाइक शुरू कर सकता है। रिवोल्ट मोटर्स में, हम अपने उपभोक्ता को बाइक शुरू करने से लेकर एक अनोखा अनुभव प्रदान करने के लिए तत्पर हैं।”

5,000 रुपये देकर आप भी बुक करवा सकते हैं 2021 Honda Amaze फेसलिफ्ट, जानिए कैसे

भारत में अब से कुछ ही घंटों के इंतजार के बाद नई 2021 Honda Amaze फेसलिफ्ट को लॉन्च किया जाने वाला है। कंपनी ने अमेज फेसलिफ्ट के लिए इस महीने की शुरुआत में ही बुकिंग्स ओपन कर दी थी।

021 Honda Amaze को चार ट्रिम्स में पेश किया जाएगा, इनमें ई, एस, वी और वीएक्स शामिल होंगे। होंडा अमेज़ अपने मौजूदा मॉडल के समान ही इंजन ऑप्शंस के साथ मार्केट में लॉन्च की जाएगी।

एक 1.5-लीटर i-DTEC डीजल इंजन होगा। जो 99 bhp की पावर और 200 Nm का टार्क उत्पन्न करता है, इसके अलावा इन इंजनों के साथ ट्रांसमिशन विकल्पों के लिए एक मैनुअल गियरबॉक्स और एक सीवीटी के बीच एक ऑप्शन शामिल होगा।

कंपनी ने इसके डैशबोर्ड और स्टीयरिंग व्हील पर नए सिल्वर एक्सेंट देकर इसे कुछ दिलचस्प बनाने की कोशिश की है। वहीं कार के इंटीरियर में ब्लैक और बेज थीम रखी गई है, जो कि दिखने में काफी शानदार है और देखते ही आपको पसंद आ जाएगी।

लैम्बोर्गिनी इंडिया ने लांच की Urus ग्रेफाइट कैप्सूल एडिशन SUV, ये होगा संभव मूल्य

Automobili लैम्बोर्गिनी इंडिया ने देश में अपनी Urus लाइनअप में एक और ऑप्शन जोड़ते हुए, देश में Urus ग्रेफाइट कैप्सूल वर्जन SUV लॉन्च किया है. कंपनी ने यह भी जानकारी दी कि उसने अपने ग्राहक को देश का पहला Urus ग्रेफाइट कैप्सूल दिया है.

Urus ग्रेफाइट कैप्सूल एडिशन साल 2021 लैम्बोर्गिनी Urus पर आधारित है और इसमें 16 अलग कलर कॉम्बिनेशन मिलते हैं. इसमें कई सारे मैट कलर ऑप्शन भी मिलते हैं जिसमें बियानको Monocerus, ब्लैक नीरो नॉक्टिक्स, ग्रे Grigio निंबस और Grigio Keres शामिल है.

Urus लैम्बोर्गिनी की बेस्ट सेलिंग व्हीकल है और स्पोर्ट्स कार ब्रैंड के रूप में अब ये SUV सेगमेंट में धमाल मचाने ेक लिए तैयार है. वैश्विक बिक्री में योगदान देने के अलावा, उरुस ने भारत में 50 प्रतिशत से अधिक ब्रैंड वॉल्यूम में भी योगदान दिया है. भारत में 100वां Urus दिया, जो सुपर लग्जरी वाहन सेगमेंट में सबसे तेज 100 डिलीवरी के लिए प्रदर्शन का एक बेंचमार्क बनाता है.

हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी 10 वीं वर्षगांठ पर बनाया बड़ा रिकॉर्ड, बनी ऐसा करने वाली पहली कंपनी

देश की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी, हीरो मोटोकॉर्प ने कहा कि उसने पिछले सप्ताह अपनी 10 वीं वर्षगांठ को सिर्फ एक ही दिन में एक लाख से अधिक मोटरसाइकिल और स्कूटर्स की बिक्री की है.

कंपनी ने कहा कि उसने यह रिकॉर्ड बिना किसी फेस्टिव-सीजन के हासिल किया है. हीरो मोटोकॉर्प ने इस साल 9 अगस्त को अपने अकेले ब्रांड की स्थापना के 10 साल पूरे कर लिए.

हीरो मोटोकॉर्प ने जापान की होंडा कंपनी के साथ अपने पूर्ववर्ती संयुक्त उद्यम – हीरो होंडा को लेकर साझेदारी समाप्त होने के बाद नौ अगस्त, 2011 को लंदन में ओ-टू एरिना में अपनी नई ब्रांड आइडेंटिटी को लॉन्च किया था.

नवीन चौहान ने आगे कहा कि नॉन-फेस्टिव सीजन में एक दिन में इस तरह के आंकड़े को हासिल करना उनके लिए गर्व की बात है. हमारे ग्राहकों ने हम पर विश्वास जताया है और 9 अगस्त को ‘Hero Day’ के दिन अलग-अलग रेंज के प्रोडक्ट्स की खरीदारी की है.

इलेक्ट्रिक गाड़ियों की सवारी कर सकेंगे दिल्ली सरकार के सभी मंत्री, कैलाश गहलोत ने किया खुलासा

दिल्ली सरकार ने अपनी सभी कारों को इलेक्ट्रिक गाड़ी  में बदलने पर काम शुरू कर दिया है. कैलाश गहलोत ने कहा था कि दिल्ली सरकार के अधिकारियों के आवागमन के लिए उपयोग की जाने वाली सभी लीज या किराए पर ली गई कारों को छह महीने की अवधि के अंदर इलेक्ट्रिक में परिवर्तित कर दिया जाएगा.

दिल्ली परिवहन विभाग के आंकड़ों के मुताबिक इलेक्ट्रिक व्हीकल पॉलिसी 2021 लागू होने के बाद अब तक तकरीबन 14500 इलेक्ट्रिक गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन हुआ है. दिल्ली सरकार अब जगह-जगह चार्जिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर पर खास ध्यान दे रही है.

दिसंबर तक दिल्ली के अलग-अलग बिल्डिंग कॉम्प्लेक्स में 10 हजार से ज्यादा इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जर लगाने का लक्ष्य रखा गया है.यह लक्ष्य केवल लोगों के सहयोग और भागीदारी से ही हासिल किया जा सकता है.दिल्ली सरकार ने 8500 से भी ज्यादा इलेक्ट्रिक गाड़ियों के लिए अब तक तकरीबन 32 करोड़ रुपये से ज्यादा की सब्सिडी जारी की है.

एसबीआई ने अपने ग्राहकों के लिए पर्सनल और पेंशन लोन लेना किया और भी आसान, ऐसे करें अप्लाई

देश का सबसे बड़ा बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) 75वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में अपने ग्राहकों के लिए सुनहरा मौका लेकर आया है। एसबीआई (SBI) ने खुद इसकी जानकारी दी है।

स्‍टेट बैंक ने इन इसके अलावा भी कई स्‍कीम्‍स और ऑफर्स का ऐलान किया है. होम लोन के बाद अब ग्राहकों को तोहफा देते हुए कार लोन से भी 100 फीसदी प्रोसेस‍िंग फीस को माफ कर दिया है. एसबीआई ग्राहक कार लोन्‍स पर इसके अलावा 90 फीसदी तक ऑन-रोड फाइनेंसिंग की सुविधा भी देगा. मलतब अगर आप एसबीआई ग्राहक हैं और कार खरीदने की प्‍लानिंग कर रहे हैं तो आपके पास बढ़‍िया मौका है.

एसबीआई के YONO ऐप के जरिए कार लोन के लिए आवेदन करने पर ग्राहकों को ब्‍याज दर में 0.25 फीसदी की छूट मिलेगी. इस प्रकार SBI YONO ऐप से कार लोन के लिए आवेदन करने पर सालाना 7.5 फीदी की दर से ही ब्‍याज देना होगा.

कोई व्यक्ति एसबीआई की डिजिटल सर्विस योनो एसबीआई (YONO SBI) के माध्यम से होम लोन के लिए आवेदन कर सकता है। इसके अलावा, एसबीआई ने 7208933140 नंबर जारी किया है। होम लोन के लिए व्यक्ति इस नंबर पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं।

एसबीआई ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि लोन सेंक्शन होना कई बातों पर निर्भर करता है, जिसमें इनकम, गिरवी करने के लिए सामान, वर्तमान कर्ज, क्रेडिट हिस्ट्री, फिजिबिलिटी आदि शामिल है यानी बैंक जब भी लोन देता है तो इसमें इन बातों का ध्यान रखा जाता है।

इस साल के अंत तक कार लवर्स के लिए लांच होगी टाटा मोटर्स की हॉर्नबिल एसयूवी, मिलेंगे ये सभी फीचर्स

अगर आप भी टाटा के ग्राहक हैं या इस साल के अंत तक कार लेने की सोच रहे हैं तो यह खबर आपके लिए काफी महत्वपूर्ण हो सकती है.  इस साल के अंत तक टाटा अपनी मिनी एसयूवी-क्रासओवर हॉर्नबिल को लॉन्च करेगी. यह एसयूवी नेक्सॉन एसयूवी से कम आकार का होगा.

इस वाहन निर्माता कंपनी ने साल के अंत तक 250 बिक्री आउटलेट खोलने की योजना बनाई है जिससे ग्राहकों को अपने पास लाया जा सके और वाहनों की अतिरिक्त बिक्री की जा सके.

टाटा मोटर्स के अध्यक्ष शैलेश चंद्र ने कहा कि वित्त वर्ष 2021 के शुरूआत में हमारे पास 750 से 800 आउटलेट थे, जो वर्तमान में बढ़कर 920 से 950 तक पहुंच गए हैं, हम इसे और भी बढ़ा रहे है ताकि हमारे नेटवर्क को मजबूत किया जा सके.

अभी चार महीने के खत्म होने बाद हामारा मार्केट शेयर 10.3 प्रतिशत है. अभी भी हमें दो बड़े लॉन्च करने हैं जो कतार में हैं जिनमें हॉर्नबिल एसयूवी शामिल है.. कोरोना महामारी के दूसरी लहर के बाद भी यात्री वालनों की मांग में उछाल देखा गया और टाटा मोटर्स ने इसका लाभ उठाने के लिए एक त्योहार के सीजन में एक आरामदायक इनवेंट्री बनाई है.

पेट्रोल-डीजल की कीमतों ने आज आम आदमी को दी बड़ी राहत, यहाँ जानिए नया रेट

पिछले 30 दिनों से दोनों इंधनों के दाम न तो बढ़े हैं और न ही घटे।  आखिरी बार तेल की कीमतों 17 जुलाई को इजाफा हुआ था। दिल्ली में  अब भी पेट्रोल ऑल टाइम हाई 101.84 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.87 रुपये प्रति लीटर बिका रहा है, लेकिन चेन्नई में पेट्रोल के तीन रुपए प्रति लीटर सस्ता हो गया है, क्योंकि तमिलनाडु सरकार ने पेट्रोल के दाम तीन रुपए प्रति लीटर घटा दिए हैं।

जानें प्रमुख महानगरों में कितनी है कीमत

शहर डीजल पेट्रोल
दिल्ली 89.87  101.84
मुंबई 97.45 107.83
कोलकाता 93.02 102.08
चेन्नई 94.39 102.49

मध्यप्रदेश, राजस्थान, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, ओडिशा, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में पेट्रोल का भाव 100 रुपये पार हो चुका है। इसके अलावा महानगरों में मुंबई, हैदराबाद और बंगलूरू में पेट्रोल पहले ही 100 रुपये प्रति लीटर के आंकड़े को पार कर चुका है।

अब बड़े  महानगरों मे ंचेन्नई ही एक ऐसा शहर है, जहां पेट्रोल 100 के नीचे है।बता दें  भारत में सबसे सस्ता तेल पोर्ट ब्लेयर में है और सबसे महंगा राजस्थान के श्रीगंगानगर में है।

इन स्टेप्स की मदद से आप भी Facebook पर लॉक कर सकते हैं अपनी Profile, जानिए कैसे

सोशल मीडिया जाएंट Facebook के भारत में करोड़ों यूजर्स हैं. इस प्लेटफॉर्म पर यूजर्स को कई मजेदार तो कई जबरदस्त प्राइवेसी फीचर्स मिलते हैं. अक्सर लोग फेसबुक पर किसी का भी नाम सर्च करके उसकी पोस्ट, फोटो, वीडियो को देखते हैं.

आइए जानते हैं कि कैसे अपनी फेसबुक प्रोफाइल को लॉक किया जा सकता है.

Facebook पर ऐसे लॉक करें अपनी Profile

Facebook पर अपनी प्रोफाइल को लॉक करने के लिए सबसे पहले मोबाइल में फेसबुक ऐप ओपन करें.
अब आपको टॉप पर राइट साइड में तीन लाइन्स नजर आएंगी, इन पर क्लिक कर दें.
इतना करने के बाद आपके सामने कई सारे ऑप्शंस आ जाएंगे.
यहां आपको Setting में जाना होगा.
Setting में जाकर Audience and Visibility के ऑप्शन को सलेक्ट करना होगा.
अब इस ऑप्शन को सलेक्ट करने के बाद Profile Loking का ऑप्शन पर टैप करना होगा.
आप जैसे ही इसे ओपन करेंगे सबसे नीचे आपको Lock Your Profile का ऑप्शन नजर आ जाएगा.
इस पर क्लिक करके आप अपनी Facebook प्रोफाइल को लॉक कर सकेंगे और अब इसे हर कोई नहीं देख पाएगा.