Tuesday , September 17 2024

बिज़नेस

आईफोन के रेवेन्यू ने जून तिमाही में 39.6 अरब डॉलर का आकड़ा किया पार, तोडा इस कंपनी का रिकॉर्ड

Apple के सीईओ टिम कुक ने कहा है कि आईफोन के रेवेन्यू ने जून तिमाही में 39.6 अरब डॉलर का रिकॉर्ड बनाया है जो साल-दर-साल 50 फीसदी बढ़ रहा है.

Apple के सीएफओ ने कहा मैक के लिए आपूर्ति की बाधाओं के बावजूद, हमनें पिछले साल की तुलना में 16 प्रतिशत अधिक, 8.2 बिलियन डॉलर का जून तिमाही का रिकॉर्ड बनाया.

भारत सहित दुनिया भर में iPhone 12 बहुत ज्यादा मांग है. टिम कुक ने मंगलवार को कहा, iPhone के लिए इस तिमाही में हर जगह बहुत मजबूत डबल डिजिट का इजाफा देखा गया है और हम iPhone 12 लाइनअप के लिए अपने कस्टमर्स के रिएक्शंस से उत्साहित हैं.

उन्होंने कहा, कस्टमर्स iPhone 12 को इसकी सुपरफास्ट 5G स्पीड, A14 बायोनिक चिप और एडोब विजन कैमरा के लिए पसंद करते हैं जो पहले कभी किसी फोन में नहीं दिया गया है.

कुक ने कहा, हम केवल 5G की शुरूआती पारी में हैं, लेकिन पहले से ही यह अविश्वसनीय प्रदर्शन और गति ने इस बात पर महत्वपूर्ण प्रभाव डाला है कि लोग हमारी तकनीक का अधिकतम लाभ कैसे उठा सकते हैं.

 

4.98 लाख रुपये की कीमत के साथ लांच हुई Benelli 502C Cruiser, देखें इसकी एक झलक

इटली की वाहन निमाता कंपनी बेनेली ने भारत में अपनी 502C क्रूजर मोटरसाइकिल को 4.98 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर लॉन्च कर दिया है।यह क्रूजर बाइक Leonino की तुलना में लगभग 30,000 रुपये अधिक महंगी है.

इस बाइक को कंपनी ने दो कलर विकल्प मैट ब्लैक और मैट कॉन्यैक रेड में पेश किया गया है। जिसमें पॉवर के लिए 500cc पैरेलल-ट्विन इंजन का उपयोग किया गया है, यह इंजन Leoncino और TRK 502 में ड्यूटी करता है।

502C क्रूजर पर यह इंजन 8,500rpm पर 47.5bhp की पीक पावर और 6,000rpm पर 46Nm का टार्क निकालता है।नई बेनेली क्रूजर बाइक अपसाइड डाउन टेलिस्कोपिक फोर्क अपफ्रंट और कॉइल स्प्रिंग ऑयल डैम्प्ड रियर सस्पेंशन यूनिट से लैस है।

इसके फ्रंट में 280mm ड्यूल डिस्क और रियर में 240mm सिंगल डिस्क दिया गया है। अन्य फीचर्स में 21 लीटर की क्षमता वाला कर्वी फ्यूल टैंक के साथ इंजन, फ्रेम, व्हील और साइड पैनल पर स्पोर्टी ब्लैक ट्रीटमेंट मिलता है।

Tata Ace Gold दो वैरिएंट में होगी उपलब्ध, 3.99 लाख रूपए की कीमत में मिलेंगे ये सभी फीचर्स

टाटा मोटर्स ने भारत में अपने सबसे लोकप्रिय स्मॉल कॉमर्शियल व्हीकल (एससीवी) का बिलकुल नया वेरिएंट – एस गोल्ड पेट्रोल सीएक्स लॉन्च कर दिया है।

यह दो वेरिएंट्स में उपलब्धह है जिनमें फ्लैट बेड वेरिएंट 3.99 लाख रुपये के आकर्षक मूल्य पर आता है, जबकि हाफ डेक लोड बॉडी वैरिएंट का मूल्य 4.10 लाख रुपये होगा।

खरीदी में और भी आसानी और बेहतर सुलभता के लिये, टाटा मोटर्स ने भारतीय स्टेबट बैंक के साथ भागीदारी की है। इस भागीदारी के तहत ग्राहक 7500 रुपये की सबसे कम ईएमआई और 90% तक ऑन-रोड फाइनेंस वाले ऑफर का फायदा उठा सकते हैं।

इसकी नई कीमत और आसान फाइनेंसिंग विकल्प इसे ग्रामीण और शहरी, दोनों क्षेत्रों में वाणिज्यिक वाहनों जो पहली बार खरीद रहे ग्राहकों के लिए एक बेहतरीन विकल्प बनाते हैं।

नये वैरिएंट ज्यादा से ज्यादा अर्निंग को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है जिससे ग्राहकों को लाभ मिले। एस गोल्ड पेट्रोल सीएक्स वैरिएंट को टाटा मोटर्स ने ग्राहक पर केन्द्रित करके तैयार किया है और कंपनी मार्केट में इसे गेमचेंजर की तरह देख रही है।

सरकार के आत्मनिर्भर भारत विजन के अनुसार, टाटा मोटर्स ने परिवहन की लगातार बदल रही आवश्याकताओं के साथ तालमेल बिठाकर और लगातार अपने उत्पाभदों को अपग्रेड कर वाणिज्यिक वाहन के बाजार में बड़ी आसानी से सफलता पाई है।

पीएम किसान सम्मान निधि के अंतर्गत इस दिन आपके खाते में आएंगी 9वीं किस्त, देखें यहाँ

कोरोना काल में सभी जगत के लोगों को बड़ा आर्थिक नुकसान हुआ है, जिसे पूरा करने को सरकार ने रियायत देनी शुरू कर दी हैं। मोदी सरकार पीएम किसान सम्मान निधि से जुड़े लोगों को अब जल्द ही 9वीं किस्त भेजने जा रही है।

2000 रुपये की 9वीं किस्त अगस्त महीने में खाते में आएगी। यह किस्त करीब 12 किसानों के खाते में आएगी। इस स्कीम के तहत केंद्र सरकार हर साल 2000-2000 की तीन किस्तों में किसानों को 6000 हजार रुपये देती है।

इस योजना के तहत केंद्र सरकार किसानों की आए बढ़ाने के लिए सालाना 6000 रुपये तीन किस्तों में भेजती है, जिसका फायदा करीब लघु और सीमांत को मिलता है। सरकार का मकसद किसानों की आए बढ़ाना है।

बल्कि ढेरों किसानों को इंतजार और इसकी शिकायत करनी पड़ती है। अगर आपके साथ भी ऐसा होता है या इस बार आपको पैसा नहीं मिला तो इसके कई कारण हो सकते हैं।  अगर ऐसा कुछ है तो उसे जल्द से जल्द ठीक कराएं नहीं तो आपके खाते में किस्त का पैसा नहीं आएगा।

जल्द Tata Motors भारतीय मार्किट में कार लवर्स के लिए लांच करेगी Tiago NRG, देखें इसका मूल्य

दिग्गज ऑटो कंपनी Tata Motors भारत में अपनी नई कार Tiago NRG लॉन्च करने जा रही है. कंपनी के मुताबिक ये कार भारतीय बाजार में चार अगस्त को दस्तक देगी. लॉन्च से पहले कंपनी ने इसका टीजर भी जारी कर दिया है.

Tata Tiago NRG फेसलिफ्ट के पावर की बात करें इसमें 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन मिल सकता है, जो 84 bhp की पावर और 113 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन यूनिट का भी ऑप्शन दे सकती है.

अब एक बार फिर ये कार एक बार बाजार में पेश की जा रही है. इस कार में कंपनी डुअल एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस और रियर पार्किंग सेंसर जैसे कई सेफ्टी फीचर्स दिए हैं. आइए जानते हैं कार के दूसरे फीचर्स के बारे में.

Tata Tiago NRG में कंपनी ने नया फ्रंट लुक दिया गया है. इसमें 14-इंच के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं. इसमें किनारों पर ब्लैक क्लैडिंग दी जा सकती है.कंपनी इसमें नए टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, हरमन साउंड सिस्टम के साथ और भी कई हाइटेक फीचर्स देगी.

अगर सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो टाटा की इस कार में डुअल एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स दिया जाएगा.

 

 

खराब ग्लोबल संकेतों के चलते शेयर बाजार में बड़ी गिरावट, सेंसेक्स 400 अंक टूटा

भारतीय शेयर बाजार आज सुबह हरे निशान में खुला था, लेकिन थोड़ी देर के बाद ही यह लाल निशान में पहुंच गया. खराब ग्लोबल संकेतों की वजह से बाजार धड़ाम है. सुबह 10.45 बजे के आसपास बजे के आसपास सेंसेक्स 776 अंक टूट गया.

सुबह बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) सेंसेक्स 95 अंक की तेजी के साथ 52,673.69 पर खुला. सुबह 10.45 बजे के आसपास सेंसेक्स 776 अंक टूटकर 51,802.73 तक चला गया.

यह 52,673.69 पर खुला अब तक 52,673.69 के इंट्रा डे हाई 52,151.46 के निचले स्तर को छू चुका है।निफ्टी 50 अपने पिछले बंद से 123.60 अंक या 0.78 प्रतिशत की गिरावट के साथ 15,622.85 पर कारोबार कर रहा था।

दीन दयाल इन्वेस्टमेंट्स के तकनीकी विश्लेषक मनीष हाथीरमानी ने कहा कि, सूचकांक 15,600 के अपने अल्पकालिक समर्थन के करीब है। अगर इसे बंद आधार पर तोड़ता है, तो अगला पिट स्टॉप 15,400 होगा जो एक महत्वपूर्ण मध्यम अवधि का समर्थन है। अगर हम इसे भी तोड़ते हैं, तो हम वर्तमान अपट्रेंड को विराम दे सकते हैं।

तो इस दिन मार्किट में लांच होगी सैमसंग की Galaxy Z Series, देखने को मिलेंगे ये दमदार फीचर्स

11 अगस्त को आयोजित किए जा रहे Galaxy Unpacked में कंपनी कई नए ऐलान कर सकती है. सैमसंग के मुताबिक पहली बार Z Series के फोल्डेबल स्मार्टफोन के साथ कंपनी एस पेन स्टाइलस देगी.

सैमसंग प्रेसिडेंट और मोबाइल कम्यूनिकेशन बिजनेस हेड डॉ. टीएम रोह ने कहा है कि 11 अगस्त को कंपनी Galaxy Z सीरीज के तहत नए स्मार्टफोन्स पेश करेगी.

हालांकि Galaxy Nots सीरीज फैंस के लिए बुरी खबर भी है. क्योंकि डॉ. रोह ने कहा है कि Galaxy Note लॉन्च करने के बजाए कंपनी इस बार Galaxy डिवाइसेज में ही Note सीरीज का फीचर दे रही है.

अब इससे ये साफ नहीं है कि Galaxy Note सीरीज को कंपनी खत्म कर रही है या फिर इस साल ये फोन स्किप कर रही है. फिलहाल इस पर कंपनी ने साफ कुछ भी नहीं कहा है.

Galaxy Z सीरीज के तहत फोल्डेबल स्मार्टफोन के लिए सैमसंग गूगल और माइक्रोसॉफ्ट के साथ भी काम कर रहा है. इसकी वजह फोल्डेबल फोन में ऐप्स का बेहतर तरीके से इंटिग्रेशन है.

टेस्टिंग के दौरान लीक हुई नेक्स्ट जनरेशन Mahindra Scorpio की तस्वीरें, मिलेंगे ये खास फीचर्स

नेक्स्ट जनरेशन Mahindra Scorpio को 2022 की पहली छमाही में लॉन्च किया जाएगा। नए मॉडल को पहले भी कई बार टेस्टिंग करते देखा जा चुका है।

नए स्पाईशॉट्स में स्कॉर्पियो के कई आधुनिक आरामदायक और सुविधाजनक फीचर्स के बारे में पता चला है यह एसयूवी काफी नए फीचर्स के साथ आएगी। नई स्कॉर्पियो के इलेक्ट्रिक सनरूफ के स्पष्ट दृश्य को भी प्रकट करता है।

2022 महिंद्रा स्कॉर्पियो में नए डिज़ाइन किए गए डैशबोर्ड के साथ बिल्कुल नया केबिन देखने को मिलगेा। इसके अलावा इस धांसू एसयूवी में ड्राइवर की तरफ स्टोरेज स्पेस भी दिया गया है।

नया मॉडल डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, एक बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एक नया फ्लैट-बॉटम लेदर-रैप्ड स्टीयरिंग व्हील और क्रूज़ कंट्रोल जैसी कई विशेषताओं से लैस है।

SUV में ट्विन-पॉड एनालॉग इंस्ट्रूमेंट पैनल के साथ एक MID और क्लाइमेट कंट्रोल के नीचे स्विचगियर्स मिलते हैं। यह वही स्विचगियर्स हैं, जो आपको दूसरी पीढ़ी के महिंद्रा थार में भी देखने को मिल जाते हैं।

नई महिंद्रा स्कॉर्पियो को दो इंजन विकल्पों के साथ पेश किया जाएगा – एक 2.0L टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल जिसमें 150bhp के करीब पावर उत्पादन होता है, और एक 2.2L टर्बो-डीजल इंजन 158bhp के करीब होता है।

जल्द खत्म होगा इंतजार, Force Gurkha SUV टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे फीचर्स के साथ होगी लांच

फोर्स मोटर्स की ऑफ रोडिंग SUV Gurkha का इंतजार अब खत्म होने जा रहा है. कोरोना वायरस महामारी के चलते इसकी लॉन्चिंग में देरी हुई है. वहीं अब ये एसयूवी जल्द बाजार में दस्तक देगी.

ये एसयूवी कई बदलाव के साथ मार्केट में लॉन्च हो सकती है.नई गुरखा की कुछ तस्वीरें भी पिछले दिनों सामने आईं, जिनमें इसमें नई हेडलाइट्स के साथ सर्कूलर डे टाइम रनिंग लाइट्स के साथ सिंगल स्लॉट ग्रिल के बीच में कंपनी का बड़ा सा लोगो देखने को मिलेगा.

इसके अलावा इसमें नए फॉग लैम्प्स, व्हील क्लैडिंग और ब्लैक आउट साइड रियर व्यू मिरर और रूफ कैरियर जैसे बदलाव भी देखने को मिल सकते हैं. सेकेंड जेनरेशन गुरखा में BS6 मानक वाला 2.6 लीटर का डीजल इंजन मिलेगा, जो कि 90bhp की पावर जेनरेट करता है.

इस गाड़ी में डबल हाइड्रोलिक स्प्रिंग क्वॉइल सस्पेंशन और 17 इंच के ट्यूबलैस टायर्स मिलेंगे. भारत में किस तारीख को इसे लॉन्च किया जाएगा इस बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है.

टीवीएस ने नेपाल में लांच किया NTORQ 125 स्कूटर का बीएस-6 वर्जन, ये होगा इसका संभव मूल्य

TVS Motor Company (टीवीएस मोटर कंपनी) ने नेपाल में अपने NTORQ 125 स्कूटर का बीएस-6 वर्जन लॉन्च कर दिया है। NTORQ 125 cc सेगमेंट में भारतीय दोपहिया निर्माता की सबसे लोकप्रिय पेशकशों में से एक है।

टीवीएस का दावा है कि आरटी-फाई टेक्नोलॉजी को खास तौर पर सभी ड्राइविंग परिस्थितियों के लिए डिजाइन किया गया है और इसमें राइडर को एक आरामदायक रेसिंग एक्सपीरियंस मिलता है।

स्मार्ट फीचर्स स्कूटर के कुछ खास फीचर्स में TVS SmartXonnect सिस्टम और एक ब्लूटूथ इनेबल्ड मीटर कंसोल शामिल है जिसे TVS Connect मोबाइल एप से कनेक्ट किया जा सकता है।

टीवीएस का दावा है कि स्कूटर का स्मार्टक्सोनेक्ट सिस्टम में अपनी तरह का पहला वॉयस असिस्ट फीचर है। इसमें मोड चेंज, नेविगेशन, कंसोल ब्राइटनेस एडजस्टमेंट और डू नॉट डिस्टर्ब जैसे कई कनेक्टिविटी फंक्शन शामिल हैं। टीवीएस का दावा है कि स्कूटर का नेविगेशन फंक्शन में ‘सेव एड्रेस’ जैसा फीचर भी मिलता है।