Tuesday , September 17 2024

बिज़नेस

नए फीचर्स और प्रीमियम केबिन के साथ दस्तक देगी Mahindra की 7-सीटर XUV700, ये होगा प्राइस

Mahindra की नई XUV700 मौजूदा XUV500 के मुकाबले बिल्कुल नए फीचर्स और प्रीमियम केबिन के साथ आएगी। कंपनी पहले ही टीजर वीडियो की एक सीरीज के जरिए XUV700 के कई एडवांस्ड फीचर्स की जानकारी साझा कर चुकी है।

जिसे लेदर से कवर किया गया है। स्टीयरिंग व्हील पर कई बटन हैं। गाड़ी में बड़ी स्क्रीन दी जाएगी, जिसका एक हिस्सा फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और दूसरा हिस्सा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले के रूप में काम करेगा।

ऐसा है इंटीरियर एक्सयूवी 700 का डैशबोर्ड डिजाइन, फिट एंड फिनिश और प्लास्टिक की क्वालिटी XUV500 के मुकाबले काफी बेहतर लग रहा है। एसी वेंट इंफोटेनमेंट सिस्टम के नीचे दिया गया है और उसके नीचे AC कंट्रोल बटन दिए गए हैं।

मिलेंगे ये प्रीमियम फीचर्स महिंद्रा नई XUV700 एसूवी में मिलने वाले 5 शानदार फीचर्स का आधिकारिक तौर पर खुलासा कर चुकी है। इनमें स्मार्ट डोर हैंडल, ऑटो बूस्टर हेडलैंप्स, पर्सनलाइज्ड सेफ्टी अलर्ट सिस्टम, ड्राइवर ड्रॉसिनेस डिटेक्शन (ड्राइवर को झपकी लगने पर पता लगाना) और सेगमेंट का सबसे बड़ा पैनोरमिक सनरूफ शामिल हैं। Mahindra XUV700 में डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट, ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक जैसे कई हाई-एंड फीचर्स मिलेंगे।

 

भारतीय मार्किट में Yamaha ने लांच किया Fascino 125 Hybrid स्कूटर, 7 कलर ऑप्शन में होगा उपलब्ध

ऑटो कंपनी Yamaha Motor India ने भारत में अपना सस्ता स्कूटर भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने नया Fascino 125 Hybrid मार्केट में उतारा है. इस शानदार स्कूटर के ड्रम ब्रेक वेरिएंट की कीमत 70,000 रुपये तय की गई है.

Yamaha Fascino 125 Hybrid स्कूटर का डिस्क ब्रेक वर्जन विविड रेड स्पेशल, मैट ब्लैक स्पेशल, कूल ब्लू मैटेलिक, डार्क मैट ब्लू, सुवे कॉपर, येलो कॉकटेल, सियान ब्लू, विविड रेड और मैटेलिक ब्लैक कलर ऑप्शंस में अवेलेबल है.

जबकि इसके डिस्क ब्रेक वेरिएंट के लिए 76,530 रुपये चुकाने होंगे. कंपनी के मुताबिक अगले कुछ दिनों में ये बाजार में आ जाएगा. आइए जानते हैं इसकी खासियतें.

Yamaha Fascino 125 Hybrid की खासियत ये है कि इसमें कंपनी ने इंटरनल फंक्शनेलिटी के साथ एक स्मार्ट मोटर जेनरेटर (SMG) सिस्टम दिया है, जो कि एक इलेक्ट्रिक मोटर के रूप में काम करता है. यह चढ़ाई के समय स्टार्ट-आउट के दौरान यूजफुल होता है.

यामाहा के नए Fascino 125 FI Hybrid के पावर की बात की जाए तो इसमें 125 cc, एयर-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन दिया गया है, जो कि 8 hp की पावर और 10.3 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. यामाहा का नया मॉडल पिछले मॉडल के मुकाबले बेहतर टॉर्क जनरेट करता है.

 

भारतीय मार्किट में साइकिल लवर्स के लिए लांच हुई नई ई-बाइक, सिंगल चार्ज में दौड़ेगी 25 किलोमीटर

पॉपुलर ई-बाइक ब्रांड GoZero Mobility ने अपनी नई ई-बाइक (इलेक्ट्रिक साइकिल) Skellig Lite को भारत लॉन्च किया है. यह एक बेहद किफायती मॉडल है. GoZero Skellig Lite की कीमत सिर्फ 19,999 रुपये रखी गई है. इतना ही नहीं इस साइकिल को 2999 रुपये के एडवांस पेमेंट कर प्री-बुक किया जा सकता है.

डिजाइन
इस साइकिल का डिजाइन काफी मॉडर्न है जोकि लोगों को अपनी तरफ आकर्षित करता है. इसे इस तरह से डिजाइन किया गया है जिसकी वजह से सिटी में राइड करना बेहद आसान है. सिटी के बाहर भी इसे आसानी चला सकते हैं.

ये है टॉप स्पीड
GoZero Skellig Lite इलेक्ट्रिक साइकिल में मीडियम लेवल के पैडल असिस्ट के साथ 25 किलोमीटर की रेंज मिलती है. इतना ही नहीं इसकी टॉप स्पीड 25 किमी प्रति घंटा है. इसमें डिटिचेबल EnerDrive 210W की लिथियम बैटरी पैक और एक 250W रियर हब-ड्राइव मोटर दी गई है.

Tesla की इलेक्ट्रिक कारों के भारत में लॉन्च होने का लोग कर रहे बेसब्री से इंतज़ार, ये हैं बड़ी वजह

अमेरिकी कंपनी टेस्ला (Tesla) की कारों का भारत में बेसब्री से इंतजार है. सिर्फ भारतीय ही नहीं बल्कि खुद टेस्ला के चीफ एलन मस्क इसे लेकर काफी उत्साहित हैं. माना जा रहा है कि टेस्ला जल्द ही भारत में अपनी कारों को लॉन्च करेगी.

ट्विटर यूजर ने एलन मस्क को टैग करते हुए लिखा कि, कृपया टेस्ला कार को भारत में जल्द से जल्द लॉन्च कर दें. इसपर रिप्लाई करते हुए मस्क ने लिखा कि ‘हम ऐसा करना चाहते हैं, लेकिन किसी भी बड़े देश के मुकाबले आयात शुल्क दुनिया में सबसे ज्यादा है!”

इसी बीच एक भारतीय ट्विटर यूजर ने एलन मस्क से टेस्ला की कारों को भारत में जल्द लॉन्च करने की गुजारिश की, जिसका मस्क ने जवाब दिया.

टेस्ला ने भारत सरकार से इलेक्ट्रिक कारों पर इंपोर्ट टैक्स कम करने की मांग की है. टेस्ला इंक ने भारतीय मंत्रालयों को चिट्ठी लिखकर इलेक्ट्रिक वाहनों पर इंपोर्ट टैक्स में कम करने का अनुरोध किया है.

इसके अलावा, क्लीन एनर्जी व्हीकल्स को डीजल या पेट्रोल के समान माना जाता है, जो भारत के क्लाइमेट गोल्स के अनुरूप पूरी तरह से संगत नहीं लगता है.’

Airtel ने अपने लाखों कस्टमर्स को दिया बड़ा झटका, पोस्टपैड प्लान की कीमत में किया इतना इजाफा

टेलिकॉम इंडस्ट्री में जहां कंपनियां आए दिन नए और सस्ते प्लान बाजार में उतार रही हैं. वहीं Airtel ने अपने यूजर्स को झटका देते हुए पोस्टपेड प्लान की कीमत में बढ़ोत्तरी कर दी है.

जस्टिस एनएन राव और ऋषिकेश रॉय की अध्‍यक्षता वाली पीठ ने शुक्रवार को हुई सुनवाई के बाद इस पर अपना फैसला सुनाया। 2020 में सुप्रीम कोर्ट ने टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर्स को 93,520 करोड़ रुपये का एजीआर-संबंधी बकाया चुकाने के लिए 10 साल का समय दिया था।

एयरटेल ने बताया कि उसका पोस्टपेड प्लान अब 299 रुपये से शुरू होगा. इसमें 30 GB डेटा मिलेगा, जबकि इससे पहले इसमें 10 GB डेटा मिलता था. भारती एयरटेल की मोबाइल सर्विस की औसत आय वित्त वर्ष 2021 की जनवरी-मार्च की पहली तिमाही में 5.8 प्रतिशत घटकर 145 करोड़ रुपये थी, जो एक साल पहले इसी अवधि में 154 करोड़ रुपए रही.

जस्टिस एलएन राव की अध्‍यक्षता वाली पीठ ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा पहले सुनाए गए फैसले का संदर्भ लेते हुए कहा कि एजीआर-संबंधी बकाये की दोबारा गणना नहीं की जा सकती है। हालांकि अपनी याचिका में टेलीकॉम कंपनियों ने दूरसंचार विभाग द्वारा मांगे गए एजीआर-संबंधी बकाये की राशि की गणना में गलतियों के मुद्दे को उठाया गया था।

अब यूजर्स के कंपनी के एक लोकप्रिय पोस्टपेड प्लान को खरीदने के लिए पहले से अधिक कीमत चुकानी होगी. लेकिन इसके साथ ही कंपनी ने प्लान में मिलने वाले डाटा को लेकर राहत दी है. अब प्लान में यूजर्स को 10GB ​की बजाय 30GB डाटा मिलेगा.

अंतरिक्ष की सैर कर धरती पर लौटे जेफ बेजोस, शैंपेन की बोतल खोलकर मनाया जश्न

जेफ बेजोस भारतीय समय के मुताबिक मंगलवार शाम 6:42 बजे रवाना हुए। उनके साथ 3 और यात्री थे। इनमें एक उनके भाई मार्क, 82 साल की वैली फंक और 18 साल के ओलिवर डेमेन शामिल हैं। इन लोगों ने जेफ बेजोस की स्पेस कंपनी ब्लू ओरिजिन के कैप्सूल में अंतरिक्ष का दौरा किया।

जेफ बेजोस की दौलत: ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के मुताबिक जेफ बेजोस की दौलत में 1.13 बिलियन डॉलर का इजाफा हुआ है। जेफ बेजोस की कुल दौलत 206 बिलियन डॉलर के करीब है।

क्या कहा जेफ बेजोस ने: अमेजन के फाउंडर जेफ बेजोस ने कहा कि ये लाइफ का सबसे अच्छा दिन था। इसके साथ ही बेजोस ने अपनी इस सफलता के लिए अमेजन के कर्मचारियों और ग्राहकों का धन्यवाद कहा है। उन्होंने कहा, “मैं अमेजन के हर एक कर्मचारी और ग्राहकों को धन्यवाद देना चाहता हूं।” जेफ बेजोस ने आगे बताया कि कर्मचारियों और ग्राहकों ने इस सब के लिए भुगतान किया है।” उन्होंने वेस्ट टेक्सास के वैन हॉर्न शहर को भी धन्यवाद दिया, जहां उनकी स्पेस कंपनी ब्लू ओरिजिन ने अपना ऑफिस बना लिया है।

इसके साथ ही टीम के सदस्यों को भी धन्यवाद दिया जिन्होंने उन्हें अंतरिक्ष में भेजने में मदद की। अंतरिक्ष सफर के बाद धरती पर लौटते ही बेजोस और चालक दल के अन्य सदस्यों ने एक-दूसरे को गले लगाया और शैंपेन की बोतल खोलकर जश्न मनाया। इसके बाद मीडिया से बात की। इसी बातचीत के दौरान जेफ बेजोस ने सभी को शुक्रिया कहा।

दुनिया के सबसे अमीर अरबपति जेफ बेजोस ने अपनी अंतरिक्ष यात्रा पूरी कर ली है। वह सिर्फ 11 मिनट के भीतर अंतरिक्ष की यात्रा कर धरती पर लौट आए। जेफ बेजोस ने अपने इस ऐतिहासिक सफर के बाद पहली प्रतिक्रिया दी है।

ATM से पैसा निकालना हुआ महंगा, जानिए पूरी खबर वरना हो जाएंगे परेशान

बैंक की वेबसाइट पर नजर डालें तो इसके अनुसार ATM इंटरचेंज ट्रांजेक्शन पर भी चार्ज लगेगा. एक महीने में 6 मेट्रो लोकेशन पर पहले 3 ट्रांजेक्शन फ्री ग्राहकों के लिए होंगे. एक महीने में अन्य सभी स्थानों पर पहले 5 लेनदेन बैंक की ओर से फ्री होंगे. 20 रुपये प्रति वित्तीय लेनदेन और 8.50 रुपये प्रति गैर-वित्तीय लेनदेन ग्राहकों को देना होगा.

चेकबुक को लेकर आपको खास ध्‍यान देना होगा. 25 पेज की चेकबुक फ्री दी जाएगी. इसके बाद में बैंक 20 रुपये प्रति 10 पन्नों की अतिरिक्त चेकबुक के लिए चार्ज वसूलेगी. 4 बार पैसा निकालने के बाद ग्रहकों को इसके लिए चार्ज देना होता है. यदि आपको याद हो तो SBI बैंक ने 1 जुलाई से ऐसे ही नियमों में बदलाव करने का काम कर चुका है.

अगस्त से ICICI Bank के ग्राहक अपनी होम ब्रांच से एक लाख रुपये प्रति निकाल सकते हैं. यदि इससे ज्यादा निकालते हैं तो उन्हें 5 रुपये प्रति 1,000 पर देना होगा. होम ब्रांच के अलावा दूसरी ब्रांच से पैसा निकालने पर भी आपको खास ध्‍यान देना होगा. दूसरी ब्रांच से आपको प्रतिदिन 25,000 रुपये तक कैश निकालने पर चार्ज नहीं है. उसके बाद 1000 रुपये निकालने पर 5 रुपये बैंक आपसे वसूलेगी.

यदि आप आईसीआईसीआई बैंक के ग्राहक हैं तो यह खबर आपके लिए खास है…जी हां…एक अगस्त से स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के बाद ICICI बैंक के ग्राहकों को झटका देने वाली है.

दरअसल एक अगस्त से बैंक के एटीएम से पैसा निकालना, कैश निकालना महंगा होने वाला है जो आपके जेब पर भारी पड़ेगा. यही नहीं चेकबुक के नियमों में भी बदलाव बैंक की ओर से किया जा रहा है. यहां चर्चा कर दें कि ICICI की ओर से अपने ग्राहकों को चार फ्री ट्रांजेक्शन की सर्विस देने का काम किया जाता है.

वनडे सीरीज में जीत के बाद भुवनेश्वर कुमार का बड़ा खुलासा

भुवनेश्वर कुमार ने इस फैसले को लेकर बात करते हुए कहा कि ‘हमारा लक्ष्य अंतिम ओवर, अंतिम गेंद तक खेलना था, इसलिए हम मैच को अंत तक ले जाना चाहते थे। एकमात्र योजना अंत तक खेलने की थी और दीपक ने जिस तरह की बल्लेबाजी की वह शानदार थी।’

कोच राहुल द्रविड़ के मार्गदर्शन में भारत ए की ओर से या किसी सीरीज में खेल चुका है और उसने वहां भी रन बनाए थे। इसलिए द्रविड़ को पता था कि वो बल्लेबाजी कर सकता है, इसलिए ये द्रविड़ का फैसला था।

‘और चाहर ने जिस तरह की बल्लेबाजी की उसने इसे सही साबित किया। हम सभी को पता है कि वो बल्लेबाजी कर सकता है, उसने रणजी ट्रॉफी में कई बार बल्लेबाजी की है।’

भारत ने दूसरे वनडे मैच में श्रीलंका के द्वारा बनाए गए 275 रन के स्कोर को आखिरी ओवर में पार किया। जिसमें दीपक चाहर ने नाबाद 69 और भुवनेश्वर कुमार ने नाबाद 19 रन की पारी खेली। इस मैच में भुवनेश्वर कुमार से पहले दीपक चाहर को भेजा गया।

वैसे अब तक की स्थिति देखने के बाद तो भुवनेश्वर कुमार को पहले भेजना था, लेकिन दीपक चाहर को उनके पहले बल्लेबाजी के लिए भेजा गया, जिसके लिए खुद भुवी ने इसे कोच राहुल द्रविड़ का फैसला बताया जो टीम के लिए काम कर गया।

3 मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच मंगलवार को खेला गया। इस मैच में भारत के लिए श्रीलंका को हराना ज्यादा मुश्किल तो नहीं माना जा रहा था, लेकिन एक वक्त भारत हार के मुहाने पर जा खड़ा हुआ। जहां भारत की हार तय दिख रही थी।

लेकिन भारतीय टीम के 2 प्रमुख तेज गेंदबाजों दीपक चाहर और भुवनेश्वर कुमार ने 8वें विकेट के लिए 84 रनों की जबरदस्त साझेदारी कर टीम को जीत की मंजिल तक पहुंचाकर ही माने। इस जीत के बाद भारतीय टीम काफी खुश है, क्योंकि उन्होंने एक हारे हुए मैच में वापसी की।

भारतीय क्रिकेट टीम ने श्रीलंका को एक बार फिर से वनडे सीरीज में पछाड़ दिया है। पिछली कई वनडे सीरीज में श्रीलंका को एक के बाद एक पटखनी देने वाली टीम इंडिया ने इस बार भी 3 मैचों की वनडे सीरीज में श्रीलंका को 2-0 से पछाड़ दिया है और इसके साथ ही सीरीज में अजेय बढ़त बना ली है।

Airtel ने लॉंच किया ये नया प्लान , 260GB डेटा के साथ फ्री मिलेगा

एयरटेल का यह प्लान पोस्टपेड यूजर्स के लिए उपलब्ध है। प्लान में कंपनी एक रेग्युलर सिम के साथ दो ऐड-ऑन सिम ऑफर कर रही है। यह प्लान 260जीबी डेटा और देशभर में किसी भी नेटवर्क के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ आता है।

प्लान की खास बात है कि इसमें पोस्टपेड कनेक्शन के अलावा डीटीएच, फाइबर ब्रॉडबैंड और लैंडलाइन सर्विस भी दी जा रही है। इतना ही नहीं, इस प्लान के सब्सक्राइबर्स को ऐमजॉन प्राइम वीडियो और एयरटेल एक्सट्रीम का फ्री ऐक्सेस भी दिया जा रहा है।

टेलिकॉम कंपनी एयरटेल (Airtel) यूजर्स को कई बेस्ट प्लान ऑफर कर रही है। इसी कड़ी में कंपनी ने कुछ दिन पहले Airtel Black प्लान्स को लॉन्च किया है। इनकी खासियत है कि यूजर अपनी जरूरत के हिसाब से अपने प्लान को कस्टमाइज कर सकते हैं।

वहीं, अगर आप उन यूजर्स में से हैं, जिन्हें प्लान को जरूरत के हिसाब से कस्टमाइज करना थोड़ा मुश्किल काम लगता है, तो ऐसे यूजर्स के लिए 2,099 रुपये वाला एयरटेल ब्लैक प्लान सबसे शानदार है। इस एक प्लान में आप और आपकी फैमिली के लिए बेस्ट बेनिफिट दिए जा रहे हैं।

अजवाइन के पानी का उपयोग करने से दूर होती है ये परेशानी

अजवाइन गुणों से भरी हुई है। इसमें जब काली मिर्च, तुलसी, शहद डालकर काढ़ा बनाया जाता है, तो इसके गुण और भी बढ़ जाते हैं। फ्लू से छुटकारा दिलाने के साथ अजवाइन का काढ़ा इन परेशानियों से भी मुक्ति दिलाता है। पेट की बीमारियों से छुटकारा। सर्दी-जुकाम और खांसी में राहत।

अजवाइन में बहुत से पोषक तत्व मौजूद होते हैं जो शरीर को हेल्दी और फिट रखने में मदद करता है। अजवाइन में एंटी-इंफ्लेमेट्री, एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-फंगल गुण होता है, जो सर्दी-जुकाम के लिए फायदेमंद है।

सामग्री- 1/2 चम्मच अजवाइन के बीज 5 तुलसी के पत्ते 1/2 चम्मच काली मिर्च पाउडर 1 बड़ा चम्मच शहद एक गहरा पैन लें और उसमें 1 गिलास पानी, अजवाइन, काली मिर्च और तुलसी के पत्ते डालें। पानी को 5 मिनट तक उबलने दें। गैस को बंद करें। इसमें शहद मिलाने से पहले मिश्रण को थोड़ी देर के लिए ठंडा होने दें। काढ़ा को अच्छी तरह से मिलाएं और इसे पी लें।

हेल्दी डाइट, वर्कआउट और समय पर सोना कुछ ऐसी चीजें हैं जो आपकी इम्युनिटी को मजबूत बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। दिनचर्या के अलावा कुछ ऐसी चीजें भी हैं, जो आपकी रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत बनाकर आपको बीमारियों से बचाती है.

आज हम आपको ऐसा कारगर उपाय बता रहे हैं, जिससे आप फ्लू को 4-5 दिनों में आसानी से ठीक कर सकते हैं, वहीं इससे आपकी इम्युनिटी भी मजबूत होगी। खासकर वैक्सीन लगने के बाद अगर आपको कमजोरी महसूस हो रही है, तो आप इस नुस्खे को आजमा सकते हैं।