Saturday , November 23 2024

बिज़नेस

11,000 कर्मचारियों की छंटनी के बाद अब मेटा करेगा इस कंपनी से कर्मचारियों की छंटनी

बीते साल नवंबर में 11,000 कर्मचारियों की छंटनी के बाद मेटा एक बार फिर छंटनी  की प्लानिंग कर रहा है. मेटा फेसबुक , वॉट्सऐप  और इंस्टाग्राम सहित विभिन्न प्लेटफॉर्म पर कर्मचारियों की छंटनी करेगा.

 कंपनी ने अपने मैनेजरों से बुधवार को छंटनी का ऐलान करने को कहा है.मेटा ने इस दौर की छंटनी में कुल 10,000 कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखाने की तैयारी कर ली है.

मार्च में मुख्य कार्यकारी अधिकारी मार्क जुकरबर्ग ने यह ऐलान किया था कि कंपनी 10,000 कर्मचारियों की छंटनी करने वाली है. ऐसे में मई में एक और दौर की छंटनी का ऐलान किया जाएगा.

कंपनी ने पिछले साल के अंत में अपने 13 फीसदी या 11,000 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया था. कंपनी ने पिछली तिमाही में हायरिंग फ्रीज़ को और आगे भी बढ़ा दिया.

कंपनी 5,000 खाली पदों पर अभी कोई नई हायरिंग नहीं करेगी. सिलिकॉन वैली बैंक के डूबने  के बाद से टेक कंपनियों की मुसीबत कई गुना बढ़ गई है.

इंटेल फाउंड्री सर्विसेज के पूर्व अध्यक्ष रणधीर ठाकुर बने टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स के सीईओ और एमडी

टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स प्राइवेट लिमिटेड ने  इंटेल फाउंड्री सर्विसेज के पूर्व अध्यक्ष रणधीर ठाकुर को अपना मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) और प्रबंध निदेशक (एमडी) नियुक्त किया है।

कंपनी ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि सेमीकंडक्टर उद्योग में चर्चित नाम ठाकुर ने 5 वर्षों से अधिक समय तक इंटेल के साथ काम किया है। उनके पास वैश्विक विनिर्माण, अनुसंधान और विकास में 40 साल से अधिक का अनुभव है।

टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स प्राइवेट लिमिटेड (टीईपीएल) की स्थापना वर्ष 2020 में टाटा समूह के एक नये उद्यम के रूप में की गई थी।विनिर्माण क्षेत्र में अनुभवी ठाकुर, टीईपीएल के शीर्ष पर कार्यभार संभालने से पहले इंटेल फाउंड्री सर्विसेज के अध्यक्ष के रूप में कार्यरत थे।

एन. चंद्रशेखरन, चेयरमैन, टाटा संस प्रा. Ltd. (Tata Group की होल्डिंग कंपनी) ने कहा, “हमें Tata Group के हिस्से के रूप में डॉ. ठाकुर का स्वागत करते हुए खुशी हो रही है। टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स के लिए रोडमैप रोमांचक है और डॉ. ठाकुर का गहन ज्ञान और बहु-कार्यात्मक अनुभव कंपनी के लिए अच्छा रहेगा।”

 

अदाणी समूह पर बढ़ा क़र्ज़ का बोझ, शेयरों को गिरवी रखकर जुटा रहे पैसा

दाणी समूह पर पिछले एक साल में कर्ज 21 फीसदी बढ़ गया है। समूह की और से लिए गए कुल कर्ज में वैश्विक बैंकों की हिस्सेदारी करीब 29 फीसदी है।

हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद अपनी साख बचाने के लिए समूह लगातार बॉन्ड और कर्ज के अलावा शेयरों को गिरवी रखकर पैसा जुटा रहा है।कर्ज जुटाने के लिए समूह ने विदेश में भी रोड शो किया है।

मार्च तिमाही में अदाणी समूह ने तीन अरब डॉलर के कर्ज का भुगतान किया है। मार्च तिमाही में प्रवर्तकों के गिरवी रखे शेयरों में भी कमी की गई है। इसने 36 अरब रुपये के कमर्शियल पेपर का भी भुगतान किया है।

देश का रत्न एवं आभूषण निर्यात मार्च, 2023 में 23.75 फीसदी गिरकर 21,502 करोड़ रुपये रह गया है। एक साल पहले के समान महीने में यह आंकड़ा 28,198.36 करोड़ रुपये रहा था। जेम्स एंड जूलरी एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल (जीजेईपीसी) ने मंगलवार को बताया, भू-राजनीतिक चुनौतियों के कारण उद्योग पर असर पड़ा है।

पेट्रोल-डीजल के रेट में आज नहीं हुआ कोई बदलाव, चेक करें आज के ताज़ा रेट

ऑयल मार्केटिंग सरकारी पेट्रोलियम कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के रेट अपडेट कर दी हैं। 334वें दिन भी पेट्रोल-डीजल के रेट में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

डब्ल्यूटीआई का मई का वायदा अब 80.89 डॉलर प्रति बैरल पर है। आज दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये लीटर व डीजल 89.62 रुपये पर स्थिर है। गाजियाबाद में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 96.50 रुपये है जबकि, डीजल 89.68 रुपये।

इंडियन ऑयल द्वारा जारी पेट्रोल-डीजल की नई रेट लिस्ट के मुताबिक पटना में पेट्रोल 107.24 और डीजल 94.04 रुपये प्रति लीटर है। अहमदाबाद में पेट्रोल 96.42 रुपये और डीजल 92.17 रुपये लीटर है।

आज लखनऊ में पेट्रोल मिल रहा 96.57 रुपये प्रति लीटर के भाव से मिल रहा है। डीजल 89.76 रुपये लीटर है। आगरा में 96.35 रुपये लीटर है। नोएडा में पेट्रोल की कीमत 96.79 रुपये प्रति लीटर है वहीं, डीजल 89.96 रुपये। फरीदाबाद में पेट्रोल 97.49 रुपये और डीजल 90.35 रुपये प्रति लीटर है। जयपुर में पेट्रोल 108.48 रुपये लीटर और डीजल 93.72 रुपये है।

 

एप्पल के स्टोर के उद्घाटन से पहले टाटा संस के चेयरमैन सहित माधुरी दीक्षित से मिले CEO कुक

भारत में एप्पल के पहले खुदरा स्टोर के उद्घाटन से पहले कंपनी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी टिम कुक सोमवार को मुंबई पहुंचे। अपनी यात्रा के पहले दिन कुक जानेमाने उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर एंटिला गए।

ऐसा कहा जा रहा है कि उन्होंने टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन सहित दूसरे शीर्ष उद्योगपतियों से भी की। कुक नयी दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव से भी भेंट कर सकते हैं।

उन्होंने अंबानी परिवार के पसंदीदा भोजनालय में अभिनेत्री माधुरी दीक्षित के साथ वड़ापाव भी खाया। दीक्षित ने ट्वीटर पर लिखा, ”मुंबई में वड़ापाव से बेहतर स्वागत नहीं हो सकता।” इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कुक ने लिखा, ”धन्यवाद माधुरी दीक्षित, मुझे पहली बार वड़ापाव खिलाने के लिए। ये स्वादिष्ट था।”

अरहर व उड़द दाल के भंडार पर केंद्र की नजर, ई-पोर्टल पर पंजीकरण की संख्या बढ़ी

रकार ने चालू विपणन वर्ष 2023-24 (अप्रैल-मार्च) में अब तक किसानों से न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर 41 लाख टन गेहूं खरीद की है। यह पिछले साल इस अवधि में की गई खरीद की तुलना में 18 फीसदी कम है।

भारतीय खाद्य निगम के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक अशोक के मीणा ने कहा, बेमौसम बारिश ने गेहूं की फसल को नुकसान पहुंचाया। कई जगह गेहूं की गुणवत्ता भी खराब हुई है।

उपभोक्ता मामलों के सचिव रोहित कुमार सिंह ने सोमवार को कहा, अरहर व उड़द दाल के घरेलू भंडार पर केंद्र की निगरानी जारी रहेगी।  उन्होंने कहा, बाजार के कारोबारियों और राज्य अधिकारियों से पता चला है कि ई-पोर्टल पर पंजीकरण और स्टॉक के बारे में जानकारी देने की संख्या बढ़ रही है। कारोबारियों की एक बड़ी संख्या अपने स्टॉक की स्थिति की नवीनीकरण करने में विफल रही है।

2022 में हुए यूपीआई से 126 लाख करोड़ रुपये के 74 अरब लेनदेन, रिपोर्ट आई सामने

देश में डिजिटल भुगतान का चलन कुछ वर्षों में तेजी से बढ़ा है। इसमें यूपीआई की बड़ी भूमिका रही है। पिछले साल यानी 2022 में यूपीआई से 126 लाख करोड़ रुपये के 74 अरब लेनदेन हुए।

 जनवरी-दिसंबर, 2022 में यूपीआई, डेबिट-क्रेडिट कार्ड व प्रीपेड पेमेंट इंस्ट्रूमेंट्स जैसे साधनों से कुल 149.5 लाख करोड़ के 87.92 अरब लेनदेन हुए। इसमें यूपीआई पर्सन-टु-मर्चेंट (पी2एम) और यूपीआई पर्सन-टु-पर्सन (पी2पी) पसंदीदा भुगतान माध्यम रहे। यूपीआई पी2पी की हिस्सेदारी मूल्य और संख्या के लिहाज से सबसे ज्यादा क्रमश: 44 फीसदी एवं 66 फीसदी रही।

पीओएस मशीन से लेनदेन में यूपी, दिल्ली और पंजाब शीर्ष-10 में : देशभर में प्वाइंट ऑफ सेल (पीओएस) मशीनों की संख्या दिसंबर, 2022 तक 37 फीसदी बढ़कर 75.5 लाख इकाई पहुंच गई। सबसे ज्यादा पीओएस लगाने वाले राज्यों के लिहाज से शीर्ष-10 में यूपी 5वें, दिल्ली 6वें और पंजाब 10वें स्थान पर है।

व्हाट्सएप चलते समय स्टेटस देखने और वीडियो डाउनलोड करने में आ सकती है समस्या

व्हाट्सएप एक नई फीचर जारी करने जा रहा  है. मौजूदा कैप्शन को हटाकर इसे अपने कैप्शन से बदलकर, नया विवरण एक अलग संदेश के रूप में भेजा जाएगा.

स्वामित्व वाली व्हाट्सएप ने एक नई सुविधा जारी की है, जिससे उपयोगकर्ता एंड्रॉइड पर फॉरवर्ड तस्वीरों, वीडियो, जीआईएफ और दस्तावेजों में विवरण जोड़ सकते हैं, जो इस समय कुछ बीटा परीक्षकों के लिए उपलब्ध है.

रिपोर्ट में कहा गया है कि इस अपडेट को इंस्टॉल करने के बाद कुछ यूजर्स को स्टेटस अपडेट देखने और वीडियो डाउनलोड करने में समस्या आ सकती है.

व्हाट्सएप ने एंड्रॉइड पर अपने नवीनतम अपडेट में सभी बीटा परीक्षकों के लिए ‘साथी मोड’ सुविधा शुरू की है. इससे पहले, सहयोगी मोड केवल बीटा परीक्षकों के चुनिंदा समूह के लिए उपलब्ध था. यह सुविधा, मल्टी-डिवाइस सपोर्ट का एक विस्तार है

कुकिंग आयल की मदद से करें अपने स्मार्ट फोन की स्क्रीन साफ़, यहाँ जानिए कैसे

अपना अच्छा स्टेटस दिखाने के लिए आजकल ज्यादातर लोग प्रीमियम फोन लेना चाहते हैं। जिनकी कीमत काफी महंगी होती है। लेकिन फ़ोन लेने के बाद उसे अच्छे से रखना भी जरूरी है, वरना वो जल्दी ख़राब हो सकता है और जल्दी पुराना भी दिखने लग सकता है।

 स्मार्टफोन को महीनों तक साफ नहीं करने पर स्क्रीन में धूल जम जाती है और फिर स्क्रैच दिखने लगते हैं जिससे फोन काफी ओल्ड दिखता है। कई फोन के स्क्रीन गार्ड या टेम्पर्ड ग्लास टूट जाने पर हम उसे हटा देते हैं.

जिसकी वजह से फोन की स्क्रीन पर ग्लू का निशान रह जाता है। कूकिंग ऑयल में एक लिंट-फ्री कपड़ा डुबोएं और धीरे-धीरे से ग्लू को हटाएं। इससे फ़ोन पर लगा ग्लू साफ़ हो जाएगा और आपका फोन चमकने लगेगा।

आजकल आपको मोबाइल की स्क्रीन को साफ करने वाला लिक्विड स्प्रे मिल जाएगा इससे आप अपने फोन की स्क्रीन और फोन को साफ़ कर सकते हैं।

BSNL के इस दमदार पलना में ग्राहकों को मिल रहा हैं 139 रुपये में 1.5GB डाटा

भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) के प्लान आज भी किसी अन्य टेलीकॉम कंपनी के प्लान के मुकाबले सस्ते हैं। BSNL के पास कई तरह के प्रीपेड प्लान हैं जिनमें से अधिकतर यूजर्स के काम के हैं।  कम कीमत में ज्यादा सुविधाएं चाहिए तो यह खबर आपके लिए है।

बीएसएनल के 139 रुपये वाले प्लान की। इस प्लान के साथ 28 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। प्लान में आपको डेली 1.5 जीबी डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है। ध्यान दें कि 1.5GB डाटा खत्म होने के बाद इंटरनेट स्पीड 40kbps रह जाती है।

बीएसएनल के 139 रुपये वाले प्लान में लोकल कॉलिंग के साथ एसटीडी कॉलिंग की सुविधा भी मिलती है। यदि आप कम कीमत में ज्यादा डाटा और लंबी वैलिडिटी वाला प्लान चाहते हैं तो यह प्लान आपके लिए अच्छा ऑप्शन हो सकता है।