Saturday , November 23 2024

बिज़नेस

शेयर बाजार में आज निवेश करने से पहले हो जाएं सतर्क, देखें ताज़ा अपडेट

भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत आज सुस्त हुई। बाजार के मुख्य सूचकांक सीमित दायरे में काम कर रहे हैं। खबर लिखे जाने तक बीएसई सेंसेक्स 25.53 अंक बढ़कर 59,858 अंक पर और एनएसई निफ्टी 12.05 अंक बढ़कर 17,611 अंक पर था।

निफ्टी के ऑटो, आईटी, फार्मा, मेटल, रियल्टी, मीडिया, एनर्जी और इंफ्रा इंडेक्स में खरीदारी, जबकि एफएमसीजी और बैंकिंग इंडेक्स पर हल्का दबाव देखा जा रहा है।

सेंसेक्स में टाटा मोटर्स, टाइटन, एनटीपीसी, एलएंडटी, एमएंडएम, विप्रो, पावर ग्रिड, टीसीएस, एचसीएल टेक, टाटा स्टील, इन्फोसिस, भारती एयरटेल, टेक महिंद्रा, एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक, सनफार्मा और रिलायंस के शेयर बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं।

एशिया के शेयर बाजारों में मिला जुला कारोबार हो रहा है। टोक्यो, बैंकॉक, सियोल और ताइवान के बाजारों में तेजी के साथ, जबकि शंघाई और जकार्ता के बाजारों में गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है।

इंटर बैंक फॉरेन एक्सचेंज के मुताबिक, डॉलर के मुकाबले रुपया 81.90 पर खुला था, जिसके तुरंत बाद 81.78 पर पहुंच गया। गुरुवार के सत्र में अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया 82.02 पर बंद हुआ था।

WhatsApp अपने यूज़र्स को देगा दमदार फीचर्स, कॉन्टेक्ट्स को सेव करने का झंझट खत्म

META के पॉपुलर ऐप WhatsApp का उपयोग दुनिया भर में एक बड़े यूजर ग्रुप द्वारा किया जा रहा है। यह ऐप (WhatsApp) चैटिंग से बढ़कर यूजर के लिए कई दूसरी बड़ी सर्विस के साथ जुड़ा हुआ है।

चैटिंग ऐप में कॉन्टेक्ट्स को मैनेज करना बहुत ही ज्यादा कठिन हो जाता है, खास कर नए कॉन्टेक्ट्स को सेव कर चैट करना एक झंझट भरा प्रॉसेस भी कहा जाता है। वहीं अब WHATSAPP ने यूजर की परेशानी को भी हल कर डाला है।

WHATSAPP के हर अपडेट पर नजर रखने वाली वेबसाइट WABetaInfo की एक रिपोर्ट की मानें तो कंपनी ने यूजर्स के लिए एक नए फीचर ‘Manage Contacts within WhatsApp’ को भी पेश कर रही है।

इस नए फीचर Manage Contacts within WhatsApp की मदद से यूजर को किसी भी नए कॉन्टेक्ट को सेव करने के लिए फोन के कॉन्टेक्ट ऐप पर आने की आवश्यकता नहीं होगी।

Google Pay अपने यूज़र्स को दे रा भारी कैशबैक अमाउंट, यूजर्स को मिले 81,840 रुपये

Google Pay अपने यूजर्स पर मेहरबान हो गया है. अपने यूजर्स को उसने रिवॉर्ड 81000 रुपये तक का कैशबैक दे दिया है. जी हां, ऐसा यूजर्स ने खुद बताया है. ऐसा पिक्सेल फोन यूजर्स के साथ हुआ है.

Google Pixel सबरेडिट पर कई रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्मार्टफोन के कुछ ओनर्स को उनके Google Pay अकाउंट्स में रैंडमली कैशबैक रिवॉर्ड्स मिले हैं.

फ्रीलांस टेक जर्नलिस्ट मिशाल रहमान के एक ट्वीट थ्रेड से पता चलता है कि डील टैब में रिवार्ड्स सेक्शन के तहत गूगल पे ऐप पर अमेरिकी पिक्सेल यूजर्स को ये एक्सीडेंटल रिवॉर्ड्स दिखाई दे रहे हैं.

Google पे ने एरर को ठीक कर दिया है और इसकी पुष्टि करने वाला ईमेल भेजने के बाद उनके एकाउंट से पैसे भी वापस ले लिए हैं. उस ने कहा, उनका मानना ​​है कि जो फिक्स से पहले अपना पैसा निकाल लेते हैं.

 सब्रेडिट पर, पिक्सेल यूजर्स ने $100, $240, और यहां तक ​​कि $1,072 (लगभग 87,700 रुपये) जैसी राशि मिलने के बारे में बताया है. यूजर ने कहा कि जैसे ही यह मेरे साथ हुआ, मैंने Google से बात की.

Vivo X90 और Vivo X90 Pro खरीदने का बना रहे हैं मन तो जरुर जान ले इसके फीचर्स

अगर आप फोटोग्राफी और वीडियो ग्राफी के लिए एक ऐसा स्मार्टफोन ढूंढ रहे हैं जिसमें आपको शानदार फोटो और वीडियो कैप्चर करने को मिल जाए तो आपकी तलाश को आज हम पूरा कर देते हैं.

 विवो कंपनी जल्द ही भारत में अपने दो स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है. इसमें कंपनी Vivo X90 और Vivo X90 Pro को मार्केट में पेश कर सकती है. रिपोर्ट के मुताबिक, ये दोनों स्मार्टफोन 26 अप्रैल को भारत में पेश किए जा सकते हैं.

इनकी कीमत की बात करें तो संभावना है कि ये स्मार्टफोन आपको 60 हजार रुपये से लेकर 80 हजार रुपये तक के बीच में होंगे. Vivo X90 और Vivo X90 Pro:स्पेसिफिकेशन वीवो X90 और इसके प्रो वर्जन को वॉटर और डस्ट रेसिस्टेंट के लिए IP68 रेट किया गया है.

डिस्प्ले और प्रोसेसर वीवो एक्स90 HDR10+ के साथ 6.78-इंच एमोलेड डिस्प्ले और 300 हर्ट्ज टच सैंपलिंग रेट के साथ आता है. स्मूथ स्क्रॉलिंग एक्सपीरियंस के लिए पैनल 120Hz पर रिफ्रेश होता है ये मीडियाटेक डायमेंसिटी 9200 चिपसेट से लैस है.

इसमें OIS और EIS को सपोर्ट करने वाला 50-मेगापिक्सल का IMX866 प्राइमरी कैमरा शामिल है.इसके साथ 2x ऑप्टिकल जूम के साथ 12-मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट सेंसर और 12-मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड सेंसर है.

ICICI Bank अपने ग्राहकों को दे रहा हैं ‘गोल्डन इयर्स एफडी’ में निवेश करने का सुनेहरा मौका

देश के बड़े प्राइवेट बैंकों में से एक आईसीआईसीआई बैंक  ने ‘गोल्डन इयर्स एफडी’  में निवेश करने की अंतिम तारीख को आगे बढ़ा दिया है. ये FD स्कीम सीनियर सिटीजन के लिए है, जिसमें अब 31 अक्टूबर 2023 तक निवेश किया जा सकता है.

 इसे अब छह महीने का विस्तार दिया गया है. आईसीआईसीआई बैंक की इस स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट पर 7.50 फीसदी का ब्याज मिल रहा है.वरिष्ठ नागरिक आईसीआईसीआई बैंक की गोल्डन इयर्स एफडी में पांच साल एक दिन से लेकर 10 साल तक के लिए निवेश कर सकते हैं.

आईसीआईसीआई बैंक ने गोल्डन इयर्स स्पेशल एफडी की शुरुआत साल 2020 में की थी.  FD काफी लोकप्रिय है. इस वजह से बैंक ने कई बार इसकी समयसीमा को आगे बढ़ाया है.

FD में निवेश करने वाले ग्राहक अपनी FD पर मूलधन और हासिल ब्याज का 90 फीसदी तक का लोन ले सकते हैं. अगर पांच साल एक दिन के बाद या उसके बाद रकम की निकासी की जाती है, एक फीसदी 14 मार्च, 2023 से लागू नियम के तहत1.00 फीसदी का दंड लागू होता है.

क्या इस हफ्ते कर सकते हैं सोने चांदी में निवेश तो जरुर जान लें ताज़ा रेट

पिछले सप्ताह कोरोबार के अंतिम दिन कमजोर हाजिर मांग के कारण सटोरियों द्वारा अपने सौदों की कटान करने से वायदा कारोबार में सोने की कीमत 135 रुपये घटकर 60,721 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गयी.

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में जून में आपूर्ति वाले अनुबंध का भाव 135 रुपये यानी 0.22 प्रतिशत की गिरावट के साथ 60,721 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया.

इधर देश का सोने का आयात बीते वित्त वर्ष के पहले 11 माह (अप्रैल-फरवरी, 2023) के दौरान करीब 30 प्रतिशत घटकर 31.8 अरब डॉलर रह गया. वाणिज्य मंत्रालय के आंकड़ों से यह जानकारी मिली है. सीमा शुल्क की ऊंची दरों तथा वैश्विक आर्थिक अनिश्चितताओं के बीच सोने का आयात घटा है. उल्लेखनीय है कि सोने का आयात देश के चालू खाते के घाटे (कैड) को प्रभावित करता है.

सोने के आयात में भारी गिरावट के बावजूद देश के व्यापार घाटे को कम करने में मदद नहीं मिली है. व्यापार घाटा कहलाता है. अप्रैल-फरवरी, 2022-23 में व्यापार घाटा 247.52 अरब डॉलर पर पहुंचने का अनुमान है.

PM Kisan FPO Yojana की 14वीं किस्त का इंतज़ार कर रहे किसानो के लिए आई बड़ी खबर

पीएम किसान सम्मान निधि योजना  के लाभार्थियों को 13वीं किस्त का पैसा आने के बाद 14वीं किस्त का इंतजार है। किसान भाई 13वीं किस्त के बाद अब 14वीं किस्त को लेकर उत्साहित हैं।

 अब 14वीं किस्त का पैसा उनके अकाउंट में कब आएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की केंद्र सरकार लगातार किसानों की आमदनी बढ़ाने की कोशिश में जुटी है। सरकार ने किसानों को फायदा पहुंचाने के लिए कई योजनाएं शुरू की गई है। इस योजना के तहत सरकार किसानों को कृषि व्यवसाय शुरू करने के लिए प्रोत्साहित करती है। इसके तरह सरकार किसानों को नया कृषि व्यवसाय शुरू करने के लिए 15 लाख रुपये मुहैया कराती है।

केंद्र सरकार खेती के साथ-साथ किसानों के व्यवसाय शुरू करने के लिए भी प्रेरित कर रही है। सरकार किसानों को कृषि व्यवसाय शुरू करने के लिए 15 लाख रुपये तक वित्तीय मदद करती है। मोदी सरकार ‘पीएम किसान एफपीओ’ योजना के अंतर्गत क‍िसान प्रोड्यूसर ऑर्गेनाइजेशन को 15 लाख रुपये देती है। जिससे किसानों को किसानी से जुड़े उपकरण, खाद, बीज और दवाइयां खरीदने में भी आसानी होगी।

पेट्रोल और डीजल की कीमतें आज दिखी स्थिर, यहाँ चेक करें अपने राज्य का ताज़ा रेट

वैश्विक स्तर पर कच्चे तेल की कीमताें में आयी नरमी के बीच घरेलू स्तर पर पेट्रोल और डीजल की कीमतें आज भी यथावत रही, जिससे दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये प्रति लीटर तथा डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर रहा।

दिल्ली में इनकी कीमतों के यथावत रहने के साथ ही मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर पर रहा।वैश्विक स्तर पर सप्ताहांत पर अमेरिकी क्रूड 0.19 प्रतिशत उतरकर 80.46 डॉलर प्रति बैरल पर और लंदन ब्रेंट क्रूड गिरकर 85.26 डॉलर प्रति बैरल पर रहा।

दिल्ली …………………………. 96.72……………………….. 89.62

मुंबई ……………………………106.31……………………… 94.27

चेन्नई ……………………………102.73……………………….94.33

कोलकाता …………………….106.03……………………….92.76

ChatGPT: एआई बॉट यूजर्स पैसे कमाने में भी करेगा मदद, 23 साल के लड़के ने कमाए 28 लाख रुपये

OpenAI का ChatGPT निश्चित रूप से एक उपयोगी टूल है. छात्र इसका उपयोग असाइनमेंट लिखने के लिए कर रहे हैं, व्यवसाय इसका उपयोग जल्दी और आसानी से काम पूरा करने के लिए कर रहे हैं. अब एआई बॉट यूजर्स को पैसे कमाने में भी मदद कर रहा है.

 अमेरिका में एक 23 साल के लड़के ने केवल तीन महीनों में इसके जरिये लगभग $35,000 कमा लिए हैं.  उसने ऐसा बस नौसिखियों को चैटजीपीटी पढ़ाकर, इतने पैसे कमा लिए हैं.

23 साल के लांस जंक ने लोगों को चैटजीपीटी का उपयोग करने के तरीके सिखाने के लिए उडेमी पर एक ऑनलाइन कोर्स शुरू किया. तीन महीने में दुनिया भर के 15,000 से अधिक छात्रों ने उनके “चैटजीपीटी मास्टरक्लास: ए कम्प्लीट चैटजीपीटी गाइड फॉर बिगिनर्स” में एडमिशन लिया.

पिछले साल नवंबर में चैटजीपीटी के लॉन्च के साथ वह बॉट को सभी के लिए आसान बनाना चाहते थे. इसलिए उन्होंने एक ऑनलाइन कोर्स शुरू किया और लोगों को ये बताना शुरू कर दिया कि ChatGPT का उपयोग वे कर सकते हैं.

वोडाफोन-आइडिया का 901 रुपये वाला प्लान, जिसमे मिलेगा 48जीबी एक्स्ट्रा डेटा फ्री

टेलिकॉम कंपनी वोडाफोन-आइडिया (Vi) यूजर्स को कई जबर्दस्त प्रीपेड प्लान ऑफर कर रही है। वहीं, अगर आप ज्यादा डेटा खर्च करने वाले यूजर हैं, तो भी कंपनी के पोर्टफोलियो में आपके लिए कुछ कमाल के ऑप्शन मौजूद हैं।

वोडा का 901 रुपये वाला प्लान इन्हीं में से एक है। जियो के 899 रुपये वाले प्लान से यह 2 रुपये महंगा है, लेकिन बेनिफिट्स के मामले में यह जियो को कड़ी टक्कर देता है। कंपनी का 901 रुपये प्लान 70 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान में कंपनी इंटरनेट यूज करने के लिए हर दिन 3जीबी डेटा ऑफर कर रही है।

इंटरनेट यूज करने के लिए इस प्लान में आपको डेली 3जीबी डेटा मिलेगा। प्लान 48जीबी एक्स्ट्रा डेटा फ्री भी देता है। रोज 100 फ्री एसएमएस और अनलिमिटेड कॉलिंग ऑफर करने वाले इस प्लान में आपको कई शानदार अडिशनल बेनिफिट भी मिलेंगे। इसके अलावा वोडाफोन-आइडिया का यह प्लान बिंज ऑल नाइट, वीकेंड डेटा रोलओवर और Vi movies & TV ऐप का भी फ्री ऐक्सेस देता है।