Friday , November 22 2024

बिज़नेस

रिलायंस के इस शेयर की खरीद से पहले जानिए आखिर होगा फायदा या नुकसान

जियो फाइनेंशियल सर्विसेज (जेएफएस) को लेकर विदेशी ब्रोकरेज जेफरीज ने एक नया नोट जारी किया है। जेफरीज के इस नोट में कहा गया है कि रिलायंस इंडस्ट्रीज (आरआईएल) को सितंबर तक जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयरों की लिस्टिंग के लिए सभी जरूरी मंजूरी मिल जानी चाहिए।

ब्रोक्रेज ने कहा है कि जेएफएस तुरंत उधार गतिविधियां शुरू करेगा और एसेट मैनेजमेंट, जीवन बीमा और जनरल इंश्योरेंस के लिए रेग्युलेटरी से अप्रूवल लेगा। अप्रूवल में 12-18 महीने लगने की उम्मीद है।

जेफरीज ने 1 अप्रैल को कहा, “अध्यक्ष और सीईओ आईसीआईसीआई बैंक के लीडर रह चुके हैं। उनका आक्रामक रुख कंज्यूमर लोन और पेमेंट विंडोज को प्रभावित कर सकता है। हम आरआईएल के लिए एसओटीपी को बढ़ाकर 3,100 रुपये कर देते हैं।

रिलांयस के शेयर सोमवार को 2331.05 रुपये पर बंद हुए थे। इसका 52 हफ्ते का हाई 2856.15 रुपये अैर लो 2180 रुपये है। इस साल अब तक इस स्टॉक में 9.51 प्रतिशत की गिरावट आई है। जबकि, पिछले एक साल में यह 12.49 प्रतिशत गिरा है।

आज वर्ल्ड बैंक ने भारतीय अर्थव्यवस्था पर पेश की अपनी रिपोर्ट, GDP विकास दर 6.3% रहेगी

वर्ल्ड बैंक ने मंगलवार को भारतीय अर्थव्यवस्था पर अपनी एक रिपोर्ट सार्वजनिक की। वर्ल्ड बैंक का कहना है कि भारत में महंगाई बढ़ी है लेकिन खाने-पीने के सामान और ईंधन के दामों को काबू में रखने की वजह से ज्यादा असर नहीं है।

विनिर्माण और निर्माण कार्य वाले क्षेत्रों में गई नौकरियों में महामारी पूर्व का स्तर अभी तक नहीं आ पाया है। वर्ल्ड बैंक का कहना है कि वित्तीय वर्ष 2023-24 में वास्तविक जीडीपी विकास दर 6.3 प्रतिशत होगी। महंगाई दर के गिरने की उम्मीद है।

भारत दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था है।  कुछ रिस्क दिखाई जान पड़ रहे हैं। माना जा रहा है कि अमेरिका और यूरोप के वित्तीय क्षेत्र में आए भूचाल का असर भारत पर भी पड़ेगा।

वर्ल्ड बैंक ने आज भारत से संबंधित इंडिया डेवेलेपमेंट अपडेट रिपोर्ट साझा की है। रिपोर्ट में यह दावा किया गया है कि भारत का विकास कुछ लचीला बना रहेगा, हालांकि भारतीय अर्थव्यवस्था में महामारी के बाद सुधार के कई कारक दिखाई पड़ते हैं।

Crude Oil पर लगने वाले विंडफॉल टैक्स को सरकार ने किया पूरी तरह से समाप्त

रकार ने ने कच्चे तेल  पर पर लगने वाले अप्रत्याशित कर यानी विंडफॉल टैक्स को पूरी तरह समाप्त कर दिया है। सरकार का यह फैसला मंगलवार  से प्रभावी हो गया है।

सरकार के इस फैसले से पहले कच्चे तेल पर 3,500 रुपये (42.56 डॉलर) प्रति टन की दर से विंडफॉल टैक्स लग रहा था। इसके अलावे सरकार ने सरकार ने एटीएफ और पेट्रोल पर लगने वाली स्पेशल एडिशनल एक्सपोर्ट ड्यूटी भी हटा दी है।

डीजल पर प्रति लीटर एसएसईडी 50 पैसे है।उस दौरान सरकार ने यह फैसला इसलिए लिया था क्योंकि निजी रिफाइनर इसे घरेलू स्तर पर बेचने के बजाय विदेशी बाजारों में मजबूत मार्जिन के साथ बेचकर लाभ कमाने चाहते थे।

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड, जो गुजरात के जामनगर में दुनिया की सबसे बड़ी एक स्थाना पर स्थित तेल रिफाइनरी परिसर का संचालन करती है। वहीं, रोसनेफ्ट समर्थित नायरा एनर्जी देश में ईंधन का सबसे बड़ा निर्यातक है।

ऊर्जा कंपनियों के सुपर मुनाफे पर कर लगाने वाले देशों की लिस्ट में शामिल हो गया था। उस समय पेट्रोल और एटीएफ पर छह रुपये प्रति लीटर (12 डॉलर प्रति बैरल) और डीजल पर 13 रुपये प्रति लीटर 26 डॉलर प्रति बैरल) का निर्यात शुल्क लगाया गया था।

महिंद्रा एंड महिंद्रा ने लगाईं लम्बी छलांग, वाहन बिक्री मार्च में 21 प्रतिशत बढ़ी

 महिंद्रा एंड महिंद्रा बिक्री मार्च में सालाना आधार पर 21 प्रतिशत बढ़कर 66,091 इकाई पर पहुंच गई। कंपनी ने सोमवार को यह जानकारी दी.

कंपनी ने बयान में कहा कि मार्च में उसके यूटिलिटी वाहनों की थोक बिक्री 31 प्रतिशत बढ़कर 35,976 इकाई पर पहुंच गई। एक साल पहले समान अवधि में यह 27,380 इकाई थी।

महिंद्रा एंड महिंद्रा ने कहा कि पिछले महीने उसने 2,115 वाहनों का निर्यात किया है जो एक साल पहले के 3,160 वाहनों की तुलना में 33 प्रतिशत कम है।

पिछले वित्त वर्ष में कंपनी ने 3,56,961 यूटिलिटी वाहनों की बिक्री की जो 2021-22 के 2,23,682 इकाई के आंकड़े की तुलना में 60 प्रतिशत अधिक है।

कंपनी के ऑटोमोटिव खंड के अध्यक्ष विजय नाकरा ने कहा, ”मार्च, 2023 में हमारे एसयूवी कारोबार की वृद्धि 31 प्रतिशत अधिक रहने के साथ ही सर्वकालिक उच्च स्तर पर भी रही है।  कुल वृद्धि 60 प्रतिशत अधिक रही है।”

आज सप्ताह के पहले कारोबारी दिन तेजी के साथ Share Market की क्लोजिंग हुई

आज Share Market में तेजी के साथ क्लोजिंग हुई। आज जहां सेंसेक्स करीब 114.92 अंक की तेजी के साथ 59106.44 अंक के स्तर पर बंद हुआ।  निफ्टी 38.20 अंक की तेजी के साथ 17398.00 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

 आज बीएसई में कुल 3,759 कंपनियों में ट्रेडिंग हुई, इसमें से करीब 2,775 शेयर तेजी के साथ और 856 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। वहीं 128 कंपनियों के शेयर के दाम में कोई अंतर नहीं आया।आज 506 शेयर में अपर सर्किट लगा है, तो 151 शेयर में लोअर सर्किट लगा है। इसके अलावा आज शाम को डॉलर के खिलाफ रुपया 17 पैसे की कमजोरी के साथ 82.33 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।

हीरो मोटोकार्प का शेयर करीब 84 रुपये की तेजी के साथ 2,431.10 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।कोल इंडिया का शेयर करीब 7 रुपये की तेजी के साथ 220.15 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।बजाज ऑटो का शेयर करीब 109 रुपये की तेजी के साथ 3,993.75 रुपये के स्तर पर बंद हुआ

आईटीसी का शेयर करीब 5 रुपये की गिरावट के साथ 378.90 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।इनफोसिस का शेयर करीब 17 रुपये की गिरावट के साथ 1,410.85 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।

PSSSB ने रिक्त पदों पर निकाली भर्ती, ऐसे करना होगा आवेदन

 पंजाब में पटवारी भर्ती 2023 की ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया बंद होने वाली है. जिन उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है, वे जल्द ही पंजाब अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड  की आधिकारिक वेबसाइट sssb.punjab.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

PSSSB द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, पटवारी भर्ती के ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख 02 अप्रैल है, पहले आवेदन की आखिरी तारीख 20 मार्च थी.PSSSB भर्ती अभियान का लक्ष्य कुल 710 पटवारी पदों को भरना है.

आवेदन

मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट होना चाहिए. किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या प्रतिष्ठित संस्थान से ऑफिस प्रोडक्टिविटी एप्लीकेशन या डेस्कटॉप पब्लिशिंग एप्लीकेशन में पर्सनल कंप्यूटर या सूचना प्रौद्योगिकी के उपयोग में काम करने के अनुभव के साथ कम से कम 120 घंटे का कोर्स किया हो.

आवेदन शुल्क
सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 1000 रुपये और पीडब्ल्यूडी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 500 रुपये है. एससी / बीसी श्रेणी और भूतपूर्व सैनिक और आश्रित श्रेणी के उम्मीदवारों को क्रमशः 250 और 200 रुपये का शुल्क देना होगा.

 आवेदन?
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट sssb.punjab.gov.in पर जाएं. होम पेज पर ‘ऑनलाइन एप्लीकेशन’ लिंक पर . फिर Advt No 02/2023 के लिए अप्लाई लिंक पर . अब रजिस्ट्रेशन करें और आवेदन के साथ आगे बढ़ें.

सरकार ने फ्री राशन की अवधि दिसंबर तक के लिए बढ़ाई, राशनकार्ड वालों की बल्ले-बल्ले

 राशन कार्ड के तहत खाने का सामान लेने वालों के लिए राहत की खबर है. एक तरफ सरकार ने फ्री राशन की अवधि दिसंबर तक के लिए बढ़ा दी है. मोदी सरकार की वन नेशन वन राशन कार्ड योजना पूरे देश में लागू हो गई जिसके बाद सभी दुकानों पर ऑनलाइन इलेक्ट्रानिक प्वाइंट आफ सेल यानी पीओएस डिवाइस को जरूरी कर दिया गया है.

 राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून के तहत कार्ड धारकों को सही मात्रा में खाद्यान्न उपलब्ध हो इसके लिए केंद्र सरकार ने राशन की दुकानों पर इलेक्ट्रॉनिक पॉइंट ऑफ सेल  उपकरणों को इलेक्ट्रॉनिक तराजू के साथ जोड़े जाने के लिए खाद्य सुरक्षा कानून नियमों में संशोधन कर दिया है.

यह संशोधन एनएफएसए के तहत लक्षित सार्वजनिक वितरण प्रणाली  के संचालन की पारदर्शिता में सुधार के माध्यम से अधिनियम की धारा 12 के तहत खाद्यान्न तौल में सुधार प्रक्रिया को और आगे बढ़ाने का एक प्रयास है.

राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA) के तहत सरकार देश के करीब 80 करोड़ लोगों को प्रति व्यक्ति, प्रति माह पांच किलो गेहूं और चावल (खाद्यान्न) क्रमश: 2-3 रुपये प्रति किलोग्राम की रियायती दर पर दे रही है.

11 महीने की वैलिडिटी वाला प्लान जियो ने अपने इन यूज़र्स के लिए किया पेश

जियो अपने ग्राहकों के लिए 11 महीने की वैलिडिटी वाला प्लान लेकर आई है.इस प्लान की कीमत 1559 रुपये का है. इस प्लान में ग्राहकों को 336 दिन की वैलिडिटी ऑफर की जाती है.

ये प्लान लंबी वैलिडिटी के साथ-साथ कॉल-डेटा और SMS भी ऑफर करता है. इसमें ग्राहकों को टोटल 24GB डेटा पूरी वैलिडिटी के दौरान दी जाती है.  SMS की बात करें तो ग्राहकों को 1,559 रुपये वाले इस प्रीपेड प्लान में टोटल 3600 SMS भी दिए जाते हैं.

साथ ही इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग भी दी जाती है. लॉन्ग टर्म वैलिडिटी वाले प्लान में ग्राहकों को JioTV, JioCinema, JioSecurity और JioCloud जैसे जियो ऐप्स और सर्विसेज का एक्सेस भी दिया जाता है.

 

ह्यूंदै मोटर इंडिया ने किया ऐलान, वित्त वर्ष 22-23 में 7,20,565 यूनिट्स की करी सेल

(ह्यूंदै मोटर इंडिया) ने एलान किया है कि उसने वित्त वर्ष 22-23 में 7,20,565 यूनिट्स की उच्चतम वार्षिक कुल बिक्री (घरेलू और निर्यात) हासिल करके भारतीय ऑटोमोबाइल उद्योग में एक अग्रणी खिलाड़ी के रूप में अपनी स्थिति मजबूत की है।

इस बिक्री के साथ कंपनी ने 18.0 प्रतिशत की सालाना बढ़ोतरी हासिल की है 5,67,546 यूनिट्स की घरेलू बिक्री की मात्रा भी कंपनी की स्थापना के बाद से सबसे ज्यादा थी, जिसमें क्रेटा, न्यू वेन्यू, अलकाजार, ट्यूशॉ, ऑरा और ग्रैंड आई10 निओस जैसे मॉडल की बिक्री का योगदान है।

मार्च की बिक्री की बात करें तो, ह्यूंदै ने पिछले महीने घरेलू बाजार में 50,600 यूनिट्स की बिक्री की, जो पिछले साल मार्च की 44,600 की बिक्री से 13.5 फीसदी की बढ़ोतरी है। वहीं कंपनी ने मार्च 2022 की 10,687 यूनिट्स के निर्यात के मुकाबले मार्च 2023 में 10,900 यूनिट्स विदेशी बाजार में भेजे, जो दो फीसदी की बढ़ोतरी है।

ह्यूंदै मोटर इंडिया लिमिटेड के मुख्य परिचालन अधिकारी, तरुण गर्ग ने कहा, ‘वित्त वर्ष 22-23 ह्यूंदै मोटर इंडिया के लिए एक अभूतपूर्व वर्ष रहा है, क्योंकि हमने ऐसे 7 उत्पाद पेश किए हैं जो सेगमेंट को फिर से परिभाषित करेंगे।

OPPO Reno7 5G पर 9 हजार रुपये की बंपर छूट, जल्द करे ऐसे आवेदन

अगर आप सस्ते में एक धांसू स्मार्टफोन की तलाश कर रहे हैं, तो आपके लिए ओप्पो Reno7 5G एक बेहतर ऑप्शन हो सकता है। शॉपिंग प्लेटफॉर्म Flipkart पर इस फोन को भारी डिस्काउंट के साथ बेचा जा रहा है।

फ्लिपकार्ट पर ओप्पो के इस धांसू स्मार्टफोन की एमआरपी 37,990 रुपये है, लेकिन अभी इसे 23 फीसदी डिस्काउंट के बाद 28,999 में बेचा जा रहा है। यानी पूरे 8991 रुपये की छूट के साथ इस फोन को अपना बना सकते हैं।

इसके स्टोरेज को 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में 6.43 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले दिया गया है। यह डिस्प्ले 2400 x 1080 पिक्सल रिजॉल्यूशन और 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है।

फोटोग्राफी के लिए कंपनी की ओर से ओप्पो रेनो 7 5जी में तीन कैमरे दिए गए हैं। इसमें 64MP के मेन कैमरा के साथ एक 8MP का कैमरा और एक 2MP कैमरा शामिल है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 32MP फ्रंट कैमरा दिया गया है।