Friday , November 22 2024

बिज़नेस

जानिए एमसीएक्स में किस रेट पर चल रहा गोल्ड का कारोबार, क्या कर सकते हैं निवेश

भारत में गोल्ड का रेट बीते हफ्ते बढ़कर बंद हुआ है। इस वक्त देश में गोल्ड का रेट ऑल टाइम हाई पर चल रहा है। माना जा रहा है कि गोल्ड की स्पॉट क्लोजिंग जल्द ही 60,000 रुपये प्रति दस ग्राम का स्तर छू सकती है।

24 मार्च को खत्म हुए हफ्ते के दौरान सोने का रेट तेजी के साथ बंद हुआ है। सोने का रेट जहां शुक्रवार को 59653 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं सोने का रेट सोमवार को 59479 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था। इस प्रकार से सोने का रेट पूरे हफ्ते के दौरान 174 रुपये प्रति दस ग्राम की तेजी के साथ बंद हुआ है।

चांदी का रेट शुक्रवार को 69756 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं चांदी का यह रेट सोमवार को 68238 रुपये प्रति किलो के स्तर पर आकर बंद हुआ। इस प्रकार से पूरे हफ्ते के दौरान चांदी का रेट 1518 रुपये प्रति किलो की तेजी के साथ बंद हुआ है।

सोने के रेट ने अपना 20 मार्च 2023 में बनाया था। उस वक्त सोना 59479 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर तक चला गया था। चांदी ने अपना ऑलटाइल हाई 75,000 रुपये का अप्रैल 2011 में बनाया था।

मारुति जल्द मार्किट में पेश करेगी 7 सीटर ग्रैंड विटारा, इन गाड़ियों को देगी कड़ी टक्कर

 Mahindra & Mahindra ने डेढ़ साल पहले XUV700 को पेश किया था और इसे एक ब्रॉड रेंज में पेश किया गया है. यह 5 और 7 सीट वाले कॉन्फिगरेशन में उपलब्ध है और इसे ग्राहकों ने खूब सराहा है.

XUV700 की बड़ी सफलता का मतलब था कि इसे मारुति सुजुकी, टाटा और टोयोटा जैसे बड़े ब्रांडों के कॉम्पटिटर्स मिलेंगे और यहां हमने उन्हें कवर किया है:

यह इस दशक के मध्य तक बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. इसमें मौजूदा 5-सीटर की तुलना में अंतर होगा और पावरट्रेन लाइनअप को आगे बढ़ाया जा सकता है. 1.5L माइल्ड हाइब्रिड पेट्रोल और 1.5L स्ट्रांग हाइब्रिड पेट्रोल इंजन जारी रहने की संभावना है.

टोयोटा भारत के लिए ग्लोबल कोरोला क्रॉस के एक बड़े संस्करण का मूल्यांकन कर रही है ताकि महिंद्रा एक्सयूवी700, हुंडई अल्कज़ार और शायद उपरोक्त सेगमेंट में मौजूद एसयूवी के खिलाफ प्रतिस्पर्धा कर सके.

हम एमपीवी से 2.0 लीटर चार सिलेंडर पेट्रोल और 2.0 लीटर मजबूत हाइब्रिड पेट्रोल इंजन उधार लेने की उम्मीद कर सकते हैं और प्लेटफॉर्म का स्थानीयकरण इसे मूल्य निर्धारण में मदद कर सकता है.

Fortuner और Legender से 11-स्पीकर JBL साउंड सिस्टम को हटाया गया, कंपनी ने बताई ये वजह

Toyota ने अपनी दो धाकड़ Suv कार Fortuner और Legender से 11-स्पीकर JBL साउंड सिस्टम को हटा दिया है। अब इसकी जगह इन दोनों कार में Standard 6-speaker sound system मिलेगा।

बदलाव के बाद कंपनी ने दोनों कार की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया है। कंपनी ने आधिकारिक तौर पर इस बदलाव का कोई कारण तो नहीं बताया गया है। कार एक्सपर्ट की मानें तो अकसर कंपनियां लागत खर्च कम करने के लिए ऐसे कदम उठाती हैं।

Fortuner और Legender दोनों के डीजल वेरिएंट में 4×4 का ऑप्शन मिलता है। इनमें 2.8-लीटर डीजल मैनुअल इंजन आता है। यह शुरूआती कीमत 38.93 लाख रुपये एक्स शोरुम में बाजार में उपलब्ध हैं। फॉर्च्यूनर का बेस वेरिएंट 4×2 पेट्रोल मैनुअल ट्रांसमिशन में दिया जाता है। यह शुरूआती कीमत 32.59 लाख रुपये एक्स शोरुम में बाजार में उपलब्ध है।

आज गिरावट के बाद शेयर बाजार में दिखी थोड़ी रिकवरी, देखें सेंसेक्स निफ्टी का हाल

सुबह की गिरावट के बाद शेयर बाजार में थोड़ी रिकवरी हो रही है। सेंसेक्स अब 84 अंकों की बढ़त के साथ 58,010 के स्तर पर पहुंच गया है।निफ्टी 7 अंकों की तेजी के साथ 17084 के स्तर पर है। अडानी ग्रुप के शेयर सुबह की बढ़त गंवाकर अब लाल निशान पर हैं। अडानी एंटरप्राइजेज, अडानी पावर में 3 फीसद से अधिक की गिरावट है।

शेयर बाजार आज भी गिरावट के साथ खुला। इस सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन शुक्रवार को बीएसई का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 34 अंकों की कमजोरी के साथ 57,890 के स्तर पर खुला। जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज निफ्टी ने आज दिन की शुरुआत 17076 के स्तर से की।

शुरुआती कारोबार में अडानी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज के शेयरों में 1 फीसद की तेजी थी।अडानी विल्मर, अडानी पावर हरे निशान पर थे तो अडानी टोटल गैस और अडानी ट्रांसमिशन में 5-5 फीसद की तेजी थी। एसीसी, एनडीटी और अंबुजा सीमेंट में भी तेजी का रुख था।

एमसीएक्स पर जानिए सुबह किस रेट पर हो रहा है गोल्ड में कारोबार

आज सुबह देश के बड़े शहरों में Gold and Silver में कारोबार शुरू हो गया है। देश के ज्यादातर शहरों में सोना और चांदी के रेट में अंतर होता है।इस खबर में 22ct (22 कैरेट) और 24ct (24 कैरेट) गोल्ड के दाम प्रति 10 ग्राम के हिसाब से दिए जा रहे हैं।

सोना अभी अपने ऑलटाइम हाई से करीब 109 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता बिक रहा है। सोने ने अपना ऑलटाइम हाई 20 मार्च 2023 में बनाया था। उस वक्त सोना 59479 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर तक चला गया था।

आज चांदी का रेट 69528 रुपये प्रति किलो पर खुला है। चांदी पिछले कारोबारी दिवस पर 69136 प्रति किलो के रेट पर बंद हुई थी। इस प्रकार आज चांदी का रेट 392 रुपये प्रति किलो की तेजी के साथ खुला है।

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर सोने में गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है। सोने में 5 अप्रैल 2023 की फ्यूचर ट्रेड 289.00 रुपये की गिरावट के साथ 59,276.00 रुपये के स्तर पर ट्रेड हो रही है।

OpenAI के ChatGPT को टक्कर देने आ गया Google Bard, जल्द शुरू होगा पब्लिक एक्सिस

AI यानी आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस सेक्टर में OpenAI के ChatGPT ने काफी हलचल मचा रखी है, चैटजीपीटी को टक्कर देने के लिए गूगल ने बड़ी प्लानिंग कर अपने एआई टूल Google Bard को लॉन्च कर दिया है.

गूगल बार्ड को रिलीज करने के पीछे कंपनी का मानना है कि यूजर्स जेनेरेटिव AI को एक्सपीरियंस कर पाएंगे. एक बात जो यहां गौर करने वाली है वह यह है कि गूगल बार्ड को अभी शुरुआत में यूएस और यूके में रहने वाले यूजर्स के लिए ही रोल आउट किया जा रहा है.

गूगल ने ब्लॉग पोस्ट के जरिए जानकारी देते हुए बताया है कि आप Google Bard का इस्तेमाल कर अपनी प्रोडक्टिविटी को बूस्ट कर सकेंगे, साथ ही आपको इस एआई टूल की मदद से आपको नए-नए आइडिया भी मिलेंगे.

OpenAI के ChatGPT और माइक्रोसॉफ्ट के बिंग चैटबॉट की तरह गूगल का बार्ड भी एक बड़े लैंग्वेज मॉडल LLM पर बेस्ड है जोकि LaMDA का ही लाइटवेट और ऑप्टिमाइज्ड वर्जन है.

आप भी अगर इस एआई टूल को इस्तेमाल करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको गूगल बार्ड की आधिकारिक साइट https://bard.google.com/ पर जाना होगा.

सर्राफा बाजार में आज सोने-चांदी की कीमतों में दिखी तेज़ी, 59 हजार के पार हुआ गोल्ड

भारतीय सर्राफा बाजार में आज, गुरुवार (23 मार्च) को सोने-चांदी की कीमतों में शानदार तेजी देखने को मिली. मजबूत ग्लोबल ट्रेंड के बीच सर्राफा बाजार में 10 ग्राम सोना महंगा होकर 59,350 रुपये पर पहुंच गया है.

एक किलो चांदी की कीमतों भी उछाल दर्ज हुई और अब यह 69,800 रुपये में बिक रही है. एचडीएफसी सिक्योरिटीज  ने यह जानकारी दी है.दिल्ली सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोना 480 रुपये की मजबूती के साथ 59,350 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. पिछले कारोबारी सत्र में सोना 58,900 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.

इसी तरह चांदी की कीमत भी 815 रुपये की तेजी के साथ 69,800 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर बंद हुई. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट सौमिल गांधी ने कहा, ”दिल्ली में सोने की हाजिर कीमत 450 रुपये की मजबूती के साथ 59,350 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई.”

 

शेयर बाजार हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन बढ़त गंवाकर हुआ बंद, सेंसेक्स निफ्टी का हुआ ये हाल

रेलू शेयर बाजार हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन पिछले दो दिनों की बढ़त गंवाकर बंद हुआ। गुरुवार को सेंसेक्स 289.31 (-0.50%) अंक टूटकर 57,925.28 अंकों पर बंद हुआ। बुधवार को यह 38625.80 रुपये पर बंद हुए थे। बता दें कि इस स्टॉक का 52-सप्ताह हाई प्राइस 54262.3 रुपये और 52-सप्ताह का निचला प्राइस 35600 है। बता दे कि 2007 में इस शेयर की कीमत 271 रुपये पर थी।

इनरवियर बनाने वाली इस कंपनी के शेयरों पर ब्रोकरेज बुलिश हैं और इसे खरीदने की सलाह दे रहे हैं। आनंद राठी ने इस शेयर पर अपनी ‘बाय’ रेटिंग दी है और इसका टारगेट प्राइस 45,938 रुपये तय किया है जो पहले 53,019 रुपये था। वहीं दूसरी ओर निफ्टी 75.00 (-0.44%) अंकों की गिरावट के साथ 17,076.90 अंकों के लेवल पर बंद हुआ।

गुरुवार के ट्रेडिंग सेशन के दौरान अदाणी ट्रांसमिशन के शेयरों में 5 प्रतिशत की बढ़त जबकि एचएएल के शेयरों में 5 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। गुरुवार के दिन बाजार की बिकवाली के जिम्मेदार बैंकिंग और आईटी सेक्टर के शेयर रहे। एफएमसीजी और फार्मा सेक्टर के शेयर हरे निशान पर कारोबार करते हुए बंद हुए।

7,499 रुपये में घर ले जाएं Samsung का धाकड़ स्मार्टफोन, 8GB RAM ने खीचा लोगों का ध्यान

अमेज़न पर आए दिन नए-नए ऑफर पेश किए जा रहे हैं, और यहां से स्मार्टफोन को भी बेहतरीन डील पर घर लाया जा सकता है.अमेज़न पर सैमसंग, रियलमी, वनप्लस के धांसू फोन पर बड़ी छूट दी जा रही है.

ऐसे में अगर आप कोई ऐसा ऑफर तलाश कर रहे हैं, जिसमें आप भारी बचत कर सकें, और ज़बरदस्त फोन भी घर ला सकें तो आपके लिए सैमसंग फोन पर अच्छा ऑप्शन मिल रहा है.अमेज़न पर सैमसंग गैलेक्सी M04 को अच्छे डिस्काउंट पर घर लाया जा सकता है.

सेल में इस फोन को 11,999 रुपये के बजाए सिर्फ 7,499 रुपये में घर लाया जा सकता है. यानी कि इसपर 4,500 रुपये का डिस्काउंट पाया जा सकता है. इसके अलावा एक्सचेंज ऑफर के तहत फोन पर 7,100 रुपये की छूट दी जा रही है. इस फोन की सबसे खास बात इसकी 8 जीबी तक एक्सपैंडेबल RAM है. 

प्रोसेसर के तौर पर इस एंट्री लेवल फोन में ग्राहकों को मीडियाटेक हेलियो P35 प्रोसेसर मिलता है जिसे IMG PowerVR GE8320 GPU, 4GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है. 

प्राइवेट कंपनी में नौकरी करते हैं तो आपकी Salary से जुडी ये खबर आपको कर देगी हैरान

 अगर आप नौकरीपेशा हैं और प्राइवेट कंपनी में जॉब करते हैं तो यह खबर आपको खुश कर देगी. मार्च का महीना खत्‍म होने वाला है और 1 अप्रैल से आपको इंक्रीमेंट से लागू हो जाएगा.

 कई कंपन‍ियां इसकी घोषणा थोड़े द‍िन बाद करेंगी और अपने कर्मचार‍ियों को बढ़े हुए वेतन का भुगतान एर‍ियर के साथ करेंगी. इस बीच प्राइवेट सेक्‍टर में काम करने वाले कर्मचारियों के वेतन में 2023 में औसतन 10.2 प्रतिशत की वृद्धि हो सकती है.

पेशेवर सर्व‍िस देने वाली ईवाई की रिपोर्ट ‘फ्यूचर ऑफ पे’ 2023  में कहा गया कि देश में 2023 में वेतन में औसतन 10.2 प्रतिशत का इजाफा हो सकता है. यह 2022 में औसतन 10.4 प्रतिशत की तुलना में कम है. जो 2022 की तुलना में मामूली कम होगी.

कारखानों में काम करने वाले कामगारों के मामले में इस साल इंक्रीमेंट 2022 की तुलना में कम होने की संभावना है. ई-कॉमर्स सेक्‍टर में सबसे ज्यादा 12.5 प्रतिशत का इंक्रीमेंट होने की उम्मीद है. उसके बाद पेशेवर सेवाओं में 11.9 प्रतिशत और आईटी सेक्‍टर में 10.8 प्रतिशत वृद्धि की संभावना है. ईवाई की रिपोर्ट सर्वे पर आधारित है. यह सर्वे दिसंबर, 2022 से फरवरी, 2023 के बीच किया गया. इसमें देश में मझोले से लेकर बड़े संगठनों के 150 मुख्य मानव संसाधन अधिकारी शामिल हुए.