Friday , November 22 2024

बिज़नेस

SBI की इस एन्यूटी डिपॉजिट स्कीम में ग्राहकों को मिलेगा बंपर फायदा

अभी तक आपने बैंक से लोन लेने की बात तो सुनी ही होगी, सुनी ही क्यों हो सकता है लिया भी हो. लेकिन आज हम जिस स्कीम के बारे में बताने जा रहे हैं उसमें बैंक से लोन लेना नहीं बैंक को लोन देना होता है, जिसके बदले EMI के तौर पर आपकी फिक्स्ड इनकम भी होती रहेगी.

इस स्कीम के तहत ग्राहकों को हर महीने एक निश्चित राशि मिलेगी. ग्राहक एसबीआई वार्षिकी जमा योजना यानी एन्यूटी डिपॉजिट स्कीम (SBI annuity deposit scheme) को देख सकते हैं. इस स्‍कीम में निवेशक को एकमुश्‍त पैसा जमा करना होता है.

SBI की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, वन टाइम डिपॉजिट करके हर महीने एक फिक्स्ड अमाउंट पा सकते हैं. इस राशि में प्रिंसिपल अमाउंट और उस पर मिली ब्याज शामिल होती है.  SBI की वेबसाइट के मुताबिक, इस स्‍कीम में डिपॉजिट पर वही ब्‍याज मिलता है,  बैंक के टर्म डिपॉजिट यानी एफडी (Fixed Deposit) पर मिलता है. तो चलिए इसके बारे में डिटेल में जानते हैं.

SBI की इस स्‍कीम में एन्यूटी का भुगतान डिपॉजिट होने के अगले महीने निर्धारित तारीख से किया जाएगा. अगर किसी महीने वह तारीख (29, 30 और 31) नहीं है, तो उसके अगले महीने के एक तारीख को एन्यूटी मिलेगी. स्कीम में कस्‍टमर को यूनिवर्सल पासबुक जारी की जाती है.

स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में आज दिखी बढ़त, सेंसेक्स में दिखी 0.62 प्रतिशत मजबूती

मजबूत ग्लोबल संकेतों के बीच भारतीय शेयर बाजार ने आज (शुक्रवार) अच्छी बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत की। हालांकि जैसे-जैसे समय बीतता गया, वैसे-वैसे बिकवाली का दबाव बढ़ता गया।
बाजार पर बिकवाली का दबाव बना रहा। शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सेंसेक्स 0.62 प्रतिशत और निफ्टी 0.64 प्रतिशत की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे।

पहले एक घंटे का कारोबार होने के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से एचसीएल टेक्नोलॉजी, इंफोसिस, एचडीएफसी लाइफ, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस और लार्सन एंड टुब्रो के शेयर 2.51 प्रतिशत से लेकर 2.17 प्रतिशत तक की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे।

अभी तक के कारोबार में स्टॉक मार्केट में 1,917 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हो रही थी। इनमें से 1,483 शेयर मुनाफा कमाकर हरे निशान में कारोबार कर रहे थे, जबकि 434 शेयर नुकसान उठाकर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। शेयर हरे निशान में और 11 शेयर लाल निशान में कारोबार करते दिख रहे थे।

भारत में ऐपल एयरपॉड असेंबल करने के लिए नया संयंत्र किया जाएगा स्थापित

फॉक्सकॉन  टेक्नोलॉजी समूह देश में ऐपल एयरपॉड असेंबल करने के लिए नया संयंत्र स्थापित करने की योजना पर काम कर रहा है। यह इकाई तेलंगाना या कर्नाटक में स्थापित करने पर बातचीत चल रही है और यह निवेश लगभग 20 करोड़ डॉलर होने की संभावना है।

ताइवान की कंपनी ने कुछ ही दिन पहले फॉक्सकॉन के वैश्विक मुख्य कार्या​धिकारी योंग लुई की भारत यात्रा के दौरान इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण के लिए इन राज्यों में निवेश के वास्ते करार पर हस्ताक्षर किए थे।

 Apple Inc पहले ही भारत में एयरपॉड्स के साथ एक अप्रत्यक्ष को​शिश कर चुकी है, क्योंकि पुणे में इसकी अमेरिका की आपूर्तिकर्ता जैबिल इंक पहले से ही एयरपॉड एनक्लोजर की आपूर्ति कर रही है और इसे चीन तथा वियतनाम के कारखानों को भेज रही है।

वर्तमान में क्यूपर्टिनो की कंपनी कई आपूर्तिकर्ताओं के साथ चीन और वियतनाम में एयरपॉड का निर्माण करती है, जिनमें लक्सशेयर प्रेसिजन इंडस्ट्रीज और इन्वेंटेक सबसे बड़ी कंपनियां हैं। लक्सशेयर भारत में नई नहीं है।

Gold and Silver में निवेश करने का सुनेहरा मौका, यहाँ जानिए ताज़ा भाव

आज सुबह देश के बड़े शहरों में Gold and Silver में कारोबार शुरू हो गया है। देश के ज्यादातर शहरों में सोना और चांदी के रेट में अंतर होता है।ऐसे में हम यहां पर देश के ज्यादातर बड़े शहरों के रेट दे रहे हैं।

आज गोल्ड का रेट 58159 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर पर खुला है। वहीं यह पिछले कारोबारी दिवस पर 58341 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था। इस प्रकार आज सोना 182 रुपये प्रति दस ग्राम की गिरावट के साथ खुला है।

सोना अभी अपने ऑलटाइम हाई से करीब 723 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता बिक रहा है। सोने ने अपना ऑलटाइम हाई 2 फरवरी 2023 में बनाया था। उस वक्त सोना 58882 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर तक चला गया था।

राजपाल यादव ने बॉलीवुड में नाम कमाने के लिए किये थे ऐसे ऐसे रोल, Birthday पर जानिए कुछ ख़ास सीक्रेट

आज सबके चहीते राजपाल यादव का बर्थडे है।इंडस्ट्री में बहुत कम ऐसे एक्टर हैं जिनको देखकर ही आपको उनके प्ले किए सबसे फेमस कैरेक्टर याद आ जाते हैं। कुछ ऐसा ही राजपाल यादव के साथ भी होता है।52वें जन्मदिन पर उनकी जिंदगी के कुछ अनसुने किस्सों से आपको रूबरू कराते हैं।

राजपाल यादव का जन्म 16 मार्च 1971 के दिन उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में हुआ था। बचपन से ही राजपाल यादव के घर की माली हालत खराब थी। ऐसे में भी उनके पिता ने उनकी पढ़ाई को बीच में नहीं छोड़ा।

बुरे वक्त में अपने पिता का सहारा बनने के लिए राजपाल यादव ने ऑर्डिनेंस क्लॉथ फैक्ट्री में टेलरिंग से अप्रेंटिस का कोर्स किया और टेलर बन गए लेकिन राजपाल यादव की किस्मत में चमकते सितारें थे शायद इसीलिए उन्हें यह काम रास नहीं आया। राजपाल यादव ने अभिनय की दुनिया में कदम रखने का फैसला किया।

भारतेंदु नाट्य अकेडमी और दिल्ली के नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से थिएटर व एक्टिंग की पढ़ाई करने का मन बनाया। अपनी पढ़ाई पूरी करने के दौरान ही उनके जहन में मुंबई में काम करने के सपने बुन रहे थे।

WhatsApp Group Admin से जुड़े ये नियम नहीं जानते होंगे आप

 दुनियाभर में प्रसिद्ध मैसेज प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप अपने यूजर्स का ख्याल रखते हुए अलग-अलग पॉलिसी और फीचर्स को अपडेट करता रहता है।

इस प्लेटफॉर्म पर दुनियाभर के काफी लोग हैं जो अपने-अपने तरीके से ऐप का इस्तेमाल करते हैं।दोस्त-परिवार या बड़े समूह से जुड़ने के लिए व्हाट्सएप ग्रुप का काफी लोग इस्तेमाल करते हैं।

व्हाट्सएप ग्रुप के एडमिन के पास कई तरह की जिम्मेदारियां होती है। यहां तक की अगर ग्रुप में कोई मेंबर गैरकानूनी काम करता है तो उसकी जिम्मेदारी भी ग्रुप एडमिन  की होती है।

व्हाट्सएप ग्रुप पर किसी के इजाजत के बिना उसकी पर्सनल वीडियो या तस्वीर शेयर नही करनी चाहिए। इस तरह की एक्टीविटी को अपराध माना जाता है और फिर आप पर कार्रवाई भी हो सकती है। इसके लिए ग्रुप का एडमिन होना भी जरूरी नहीं है।

व्हाट्सएप पर किसी भी तरह की अफवाह या फेक न्यूज को शेयर करना भी अपराध माना जाता है। अगर आपके खिलाफ को रिपोर्ट या शिकायत कर देता है तो कार्रवाई हो सकती है। फर्जी खबरें फैलाने पर और फर्जी अकाउंट बनाने पर आपका अकाउंट्स भी डिलीट किया जा सकता है।

Google ने अपने वर्कस्पेस ऐप्स के लिए नई जनरेटिव एआई सुविधा से हटाया पर्दा

 Google ने Google डॉक्स, जीमेल, शीट्स, स्लाइड्स, मीट और चैट सहित अपने वर्कस्पेस ऐप्स के लिए नई जनरेटिव एआई सुविधाओं की घोषणा की है। नई एआई सुविधाओं के साथ, उपयोगकर्ता अपने जीमेल अनुबंधों को लिखने, उत्तर देने, योग करने और प्राथमिकता देने में सक्षम होंगे।

डॉक्स में, उन्हें मंथन करने, प्रूफ़रीड करने, लिखने और फिर से लिखने का मौका मिलेगा,  स्लाइड्स में उन्हें ऑटो-जेनरेट की गई छवियों, ऑडियो और वीडियो के साथ अपनी रचनात्मक दृष्टि को जीवंत करने का मौका मिलेगा।

शीट्स में, उपयोगकर्ता कच्चे डेटा से अंतर्दृष्टि और ऑटो-पूर्णता, सूत्र निर्माण और प्रासंगिक वर्गीकरण के माध्यम से विश्लेषण करने में सक्षम होंगे, जबकि मीट में, वे नई पृष्ठभूमि उत्पन्न करने और नोट्स कैप्चर करने में सक्षम होंगे।

गूगल ने एक ब्लॉगपोस्ट में कहा, ‘हम इस महीने अपने भरोसेमंद टेस्टर प्रोग्राम के जरिए इन नए अनुभवों को लॉन्च करेंगे, जिसकी शुरुआत अमेरिका में अंग्रेजी से होगी।   व्यापक रूप से उपलब्ध कराने से पहले अनुभव को दोहराएंगे और परिष्कृत करेंगे।

इस बीच, गूगल कथित तौर पर अपने वेब ब्राउजर गूगल क्रोम के लिए एक नए ‘सर्च कंपैनियन’ फीचर पर काम कर रहा है। खोज सहयोगी लेंस का उपयोग करके वेब पर खोज करने का एक उपयोगी नया तरीका होगा।

Samsung ने लॉन्च किया Galaxy A स्मार्टफोन, देखें इसका संभव मूल्य व राशिफल

सैमसंग ने अपने नए फोन Samsung Galaxy A14 4G को मलेशिया में लॉन्च कर दिया है। Samsung Galaxy A14 4G के साथ 6.6 इंच की PLS LCD डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2408 पिक्सल है।

Galaxy A14 5G को इसी साल CES 2023 में लॉन्च किया गया था और अब इसे ग्लोबली लॉन्च किया गया है।Samsung Galaxy A14 4G की कीमतSamsung Galaxy A14 4G को मलेशिया में ब्लैक, सिल्वर और डार्क रेड कलर में पेश किया गया है। Samsung Galaxy A14 4G को 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज में पेश किया गया है ।

Samsung Galaxy A14 4G की स्पेसिफिकेशनSamsung Galaxy A14 4G में डुअल नैनो सिम का सपोर्ट है। इसके अलावा फोन में 6.6 इंच की PLS LCD डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। फोन में ऑक्टाकोर प्रोसेसर है,

Samsung Galaxy A14 4G में तीन रियर कैमरे हैं जिनमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का है, दूसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मैक्रो और तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर है। फोन के साथ 13 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

फ्लिपकार्ट दे रहा ग्राहकों को मालामाल होने का मौका, घर बैठे सब एक रुपये में खरीदें एसी, फ्रिज

फ्लिपकार्ट भारत की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स वेबसाइटों में से एक है।  घर बैठे सब कुछ मंगवाया जा सकता है। एक जमाना था जब सामान खरीदने के लिए दुकान जाना पड़ता था।

लेकिन ई-कॉमर्स वेबसाइटों के आने के बाद लोगों ने ऑनलाइन खरीदारी शुरू कर दी है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि फ्लिपकार्ट से आप फ्री में शॉपिंग कर सकते हैं।

बता दें, कोई भी अपने मन का सामान फ्लिपकार्ट से फ्री में मंगवा नहीं सकता है। Flipkart Supercoins से फ्री शॉपिंग करने पर आपको सिर्फ 1 रुपये देने होंगे, इस 1 रुपये में आप कैश ऑन डिलीवरी भी दे सकते हैं।

सुपरकॉइन का इस्तेमाल कर आप सिर्फ 1 रुपये में टीवी, फ्रिज और कई इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स ऑर्डर कर सकते हैं।  अपने ग्राहकों के लिए कुछ साल पहले SuperCoin लॉन्च किया था। सुपरकॉइन की मदद से आप फ्लिपकार्ट प्लस के सदस्य बन सकते हैं। बिक्री शुरू होने से पहले ही पहुंच उपलब्ध हो जाती है। यहां फ्री डिलीवरी भी उपलब्ध है। SuperCoin का इस्तेमाल मोबाइल रिचार्ज के लिए भी किया जा सकता है।

SBI में लोंन लेना अब हुआ मुश्किल, ग्राहकों पर आज से बढ़ जाएगा EMI का बोझ

गर आप निकट भविष्य में लोन लेने की सोच रहे हैं तो सावधान हो जाइए। देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने अपने बेंचमार्क प्राइम लेंडिंग रेट (BPLR) बढ़ाने का ऐलान किया है।

बैंक ने अपने बेस रेट को भी बढ़ा दिया है। बैंक इन रेट्स को ही स्टैंडर्ड मानकर ग्राहकों को लोन देता है। यानी अब ग्राहकों के लिए लोन लेना महंगा हो जाएगा और आपको ज्यादा EMI चुकानी होगी। बढ़ी हुई नई ब्याज दरें आज यानी 15 मार्च से लागू हैं।

बैंक ने बीपीएलआर रेट बढ़ाने के साथ ही बेस रेट में भी इजाफा किया है। बैंक ने बीपीएलआर रेट में 70 बेसिस प्वाइंट का इजाफा किया है। यानी अब यह रेट बढ़कर 14.15 पर्सेंट से 14.85 पर्सेंट हो गया है।

दूसरी ओर बैंक का 1 साल का एमसीएलआर रेट 8.50 पर्सेंट, 2 साल का एमसीएलआर रेट 8.60 पर्सेंट और 3 साल का एमसीएलआर रेट बढ़ कर 8.70 पर्सेंट हो गया है।