Monday , November 25 2024

बिज़नेस

फ्लिपकार्ट दे रहा ग्राहकों को मालामाल होने का मौका, घर बैठे सब एक रुपये में खरीदें एसी, फ्रिज

फ्लिपकार्ट भारत की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स वेबसाइटों में से एक है।  घर बैठे सब कुछ मंगवाया जा सकता है। एक जमाना था जब सामान खरीदने के लिए दुकान जाना पड़ता था।

लेकिन ई-कॉमर्स वेबसाइटों के आने के बाद लोगों ने ऑनलाइन खरीदारी शुरू कर दी है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि फ्लिपकार्ट से आप फ्री में शॉपिंग कर सकते हैं।

बता दें, कोई भी अपने मन का सामान फ्लिपकार्ट से फ्री में मंगवा नहीं सकता है। Flipkart Supercoins से फ्री शॉपिंग करने पर आपको सिर्फ 1 रुपये देने होंगे, इस 1 रुपये में आप कैश ऑन डिलीवरी भी दे सकते हैं।

सुपरकॉइन का इस्तेमाल कर आप सिर्फ 1 रुपये में टीवी, फ्रिज और कई इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स ऑर्डर कर सकते हैं।  अपने ग्राहकों के लिए कुछ साल पहले SuperCoin लॉन्च किया था। सुपरकॉइन की मदद से आप फ्लिपकार्ट प्लस के सदस्य बन सकते हैं। बिक्री शुरू होने से पहले ही पहुंच उपलब्ध हो जाती है। यहां फ्री डिलीवरी भी उपलब्ध है। SuperCoin का इस्तेमाल मोबाइल रिचार्ज के लिए भी किया जा सकता है।

SBI में लोंन लेना अब हुआ मुश्किल, ग्राहकों पर आज से बढ़ जाएगा EMI का बोझ

गर आप निकट भविष्य में लोन लेने की सोच रहे हैं तो सावधान हो जाइए। देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने अपने बेंचमार्क प्राइम लेंडिंग रेट (BPLR) बढ़ाने का ऐलान किया है।

बैंक ने अपने बेस रेट को भी बढ़ा दिया है। बैंक इन रेट्स को ही स्टैंडर्ड मानकर ग्राहकों को लोन देता है। यानी अब ग्राहकों के लिए लोन लेना महंगा हो जाएगा और आपको ज्यादा EMI चुकानी होगी। बढ़ी हुई नई ब्याज दरें आज यानी 15 मार्च से लागू हैं।

बैंक ने बीपीएलआर रेट बढ़ाने के साथ ही बेस रेट में भी इजाफा किया है। बैंक ने बीपीएलआर रेट में 70 बेसिस प्वाइंट का इजाफा किया है। यानी अब यह रेट बढ़कर 14.15 पर्सेंट से 14.85 पर्सेंट हो गया है।

दूसरी ओर बैंक का 1 साल का एमसीएलआर रेट 8.50 पर्सेंट, 2 साल का एमसीएलआर रेट 8.60 पर्सेंट और 3 साल का एमसीएलआर रेट बढ़ कर 8.70 पर्सेंट हो गया है।

सोने चांदी के दाम आखिर क्यों छू रहे आसमान, 10 ग्राम का ताज़ा रेट देखिए यहाँ

शादियों के इस सीजन का आज आखिरी दिन है। सर्राफा बाजारों में रौनक अब कम हो रही है,  चार ट्रेडिंग सेशन में सोने का हाजिर भाव 55121 रुपये प्रति 10 ग्राम से 57772 रुपये पर पहुंच गया है।

वहीं, चांदी 61497 रुपये प्रति किलो से 66621 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई है।सोने-चांदी के भाव में आई अचानक उछाल के पीछे की वजह पर चर्चा करते हुए केडिया कमोडिटिज के प्रेसीडेंट अजय केडिया कहते हैं कि सोने में उछाल के पीछे 6 कारण हैं।

डॉलर का गिरना, फेड रेट बढ़ने की उम्मीद खत्म होना, मंदी का भय, अमेरिकी बैंकों का डूबना और शॉर्ट कवरिंग जैसे छह कारण हैं। केडिया कहते हैं कि बैंक के डिफॉल्ट के चलते पूरे ग्लोबल मार्केट में गिरावट का डर बना हुआ है। दुनिया भर के देशों के केंद्रीय बैंकों द्वारा सोने की खरीदारी जारी रहने की वजह से भी गोल्ड में तेजी देखने को मिल रही है।

एमसीएक्स ने 13 मार्च, 2023 को बुलियन ऑप्शंस कॉन्ट्रैक्ट्स पर ऑल टाइम हाई टर्नओवर दर्ज किया। बुलियन ऑप्शन के लिए 9588 करोड़ के अनुबंध हुए जबकि, गोल्ड ऑप्शन में 7814 करोड़ और सिल्वर मिनी ऑप्शन में 386 करोड़ रुपये के अनुबंध हुए।

Wholesale Inflation: थोक महंगाई दर में दर्ज हुई गिरावट, फरवरी में 3.85 फीसदी रहा रेट

देश में जनवरी के मुकाबले फरवरी में थोक महंगाई में कमी आई है। सरकार ने बताया कि जनवरी में देश में थोक महंगाई 4.73 फीसदी थी, जो कि फरवरी में घटकर 3.85 फीसदी हो गई है।  थोक भाव में किसी सामान का मूल्य थोक महंगाई या फिर थोक मूल्य सूचकांक कहलाता है।

थोक मूल्य सूचकांक में सामान काफी मात्रा में एक साथ बेचा जाता है और यह सौदा फर्मों के बीच होता है ना कि ग्राहकों के बीच। देश में महंगाई मापने के लिए थोक मूल्य सूचकांच बेहद अहम होता है।

थोक महंगाई दर में गिरावट का ये है कारणसरकार की ओर से जारी बयान के अनुसार, फरवरी 2023 में मुद्रास्फीति की दर में गिरावट मुख्य रूप से कच्चे तेल और प्राकृतिक गैस, गैर-खाद्य वस्तुओं, खाद्य उत्पादों, खनिजों, कंप्यूटर, इलेक्ट्रॉनिक और ऑप्टिकल उत्पादों, रसायन और रासायनिक उत्पादों, विद्युत उपकरणों व मोटर वाहनों, ट्रेलरों और सेमीट्रेलर की कीमतों में गिरावट के कारण आई है।

Citroen C3 की कीमत में तीन महीनों के भीतर हुई 45,000 रुपये की वृद्धि, देखें मूल्य

Citroen C3 की कीमत में एक बार फिर इजाफा किया गया है। कंपनी ने इसकी कीमत में 18,000 रुपये की बढ़ोतरी की है। Citroen C3 की कीमत में दूसरी बार वृद्धि की गई है।

इससे पहले जनवरी 2023 में इसकी कीमत बढ़ाई गई थी। तीन महीनों के अंदर इसकी कीमत में तकरीबन 45,000 रुपये की वृद्धि हो चुकी है।

बता दें Citroen C3 को जुलाई 2022 में 5.70 लाख रुपये एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया गया था और इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 8.05 लाख रुपये एक्स-शोरूम थी। टॉप-एंड फील वाइब डुअल टोन टर्बो वेरिएंट की कीमत अब 8.25 लाख रुपये एक्स-शोरूम होगी।

Citroen C3 में दो इंजन दिए गए हैं। पहला 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन है, जो 81 बीएचपी की पावर , जो 109 बीएचपी की पावर और 190 एनएम का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इसमें 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिए गए हैं।  टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, चार-स्पीकर ऑडियो सिस्टम, स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, डुअल फ्रंट एयरबैग, सीट बेल्ट रिमाइंडर, रिवर्स पार्किंग सेंसर और EBD के साथ ABS जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

IPL 2023: वेस्टइंडीज क्रिकेट के खिलाडी ओडियन स्मिथ आखिर कौन हैं ? जानिए यहाँ

 ओडियन स्मिथ वेस्टइंडीज क्रिकेट के प्लेयर है | आई पी एल 2022 में ओडियन स्मिथ पंजाब किंग्स की टीम का हिस्सा हैओडियन स्मिथ का जन्म 1 नवंबर 1946 को St. Elizabeth, Jamaica मैं एक क्रिश्चियन परिवार में हुआ था |

ओडियन स्मिथ ने अपने क्रिकेटिंग करियर की शुरुआत 8 साल की उम्र में ही कर दी थी| ओडियन स्मिथ वेस्टइंडीज के बल्लेबाज ब्रायन लारा के बड़े फैन थे| उनको अपना आइडल मानते थे जबकि ओडियन स्मिथ उनकी तरह ही खेलना पसंद करते थे|

क्रिकेट के प्रति उनकी रुचि को देखते हुए उनके पिताजी ने 11 साल की उम्र में उन्हें जमैका की क्रिकेट एकेडमी में दाखिला दिला दिया | जहां पर उनकी प्रतिभा को निखारने के लिए उनके कोच बरेली फॉक्स से उनकी मुलाकात हुई|

उन्होंने ओडियन स्मिथ को बेहतरीन क्रिकेटर बनाने में मदद की|ओडियन स्मिथ पिया का डोमेस्टिक क्रिकेट की बात करें तो वे वेस्टइंडीज की तरफ से कैरीबियन प्रीमीयर लीग का हिस्सा भी रह चुके हैं |

पेट्रोल और डीजल के दाम में फिर हुआ बदलाव, फटाफट चेक करें ताज़ा भाव

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में उतार-चढ़ाव जारी है। ब्रेंट क्रूड का भाव मामूली बढ़कर 83 डॉलर प्रति बैरल और डब्ल्यूटीआई क्रूड भी 77 डॉलर प्रति बैरल के करीब कारोबार कर रहा है।

कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है, जबकि चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।

इसके अलावा नोएडा में पेट्रोल 96.65 रुपये और डीजल का भाव 89.82 रुपये प्रति लीटर है, जबकि गाजियाबाद में 96.58 रुपये और डीजल 89.75 रुपये प्रति लीटर है। लखनऊ में पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर है। पटना में पेट्रोल 107.59 रुपये और डीजल 94.36 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है। पोर्टब्लेयर में पेट्रोल 84.10 रुपये और डीजल 79.74 रुपये प्रति लीटर है।

वेस्ट टेक्सस इंटरमीडिएट (डब्ल्यूटीआई) क्रूड 0.23 डॉलर यानी 0.30 फीसदी उछलकर 76.91 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है। घरेलू तेल कंपनियों ने लंबे समय से पेट्रोल-डीजल कीमतों में कोई फेरबदल नहीं किया है।

शेयर बाजार में हफ्ते के पहले दिन दिखी गिरावट, सेंसेक्स 968.78 अंक लुढ़का

शेयर बाजार ने आज सुबह सधी हुई शुरुआत की थी। लेकिन बाजार यह बढ़त बनाने में ज्यादा देर तक सफल नहीं रह पाया। सेंसेक्स दोपहर 3:03 बजे 968.78 अंक गिरकर 58,166.35 पर कारोबार कर रहा है।

एनएसई निफ्टी 271.65 (-1.56%) अंक लुढ़कर कर 17,141.25 ट्रेड कर रहा है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 149 अंक गिरकर 17,263.90 रुपये के लेवल पर आ गया है। बता दें, बीएसई का इंट्रो-डे 58,592.47 लो और एनएसई का इंट्रा-डे लो 17,259.40 है।

शेयर बाजार ने सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सुबह 10 बजे के आस-पास बढ़त बनाने में सफल हुआ था।। एनएसई सुबह 0.18 प्रतिशत की तेजी के साथ 17,444.50 रुपये पर और बीएसई 121.68 अंक की बढ़त के साथ 59,256.81 पर कारोबार कर रहा था।

बीते सप्ताह बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 673.84 अंक अर्थात 1.13 प्रतिशत की गिरावट लेकर सप्ताहांत पर 59135.13 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का नफ्टिी 181.45 अंक यानी 1.03 प्रतिशत का गोता लगाकर 17412.90 अंक पर आ गया। वहीं, समीक्षाधीन सप्ताह में बीएसई की दग्गिज कंपनियों के विपरीत मझौली और छोटी कंपनियों में लिवाली हुई।

बाजार विश्लेषकों के अनुसार, अगले सप्ताह फरवरी का उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) आधारित खुदरा महंगाई और थोक मूल्य सूचकांक (डब्ल्यूपीआई) आधारित महंगाई के आंकड़े जारी होने वाले हैं।

हार्ले डेविडसन ने बाइक लवर्स के लिए पेश की सबसे सस्ती बाइक, बस इतना होगा मूल्य

प्रीमियम मोटरसाइकिल बनाने वाली कंपनी हार्ले डेविडसन ने अपनी अब तक की सबसे सस्ती बाइक को लॉन्च कर दिया है. 350 सीसी की इस बाइक को X350 नाम दिया है.जो अब बंद हो चुकी है.नई बाइक में इसके अलावा सर्कुलर मोनोपॉड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे डिजाइन एलिमेंट्स मिल जाएंगे.

हार्ले ने बाइक एलईडी हेडलैंप और टेल लाइट से लैस किया है. इसके फ्रंट में अपसाइड-डाउन फोर्क और रियर-एंड पर मोनो-शॉक भी मिलता है. हार्ले डेविडसन X350 के ब्रेक में चार-पिस्टन कॉलिपर्स के साथ एक सिंगल डिस्क अप फ्रंट और सिंगल-पिस्टन कॉलिपर के साथ एक सिंगल डिस्क शामिल है. X350 का वजन 180 किलोग्राम है, हालांकि डिस्क ब्रेक का साइज कितना है.

यह इंजन 36.2 बीएचपी की मैक्सिमम पावर और 31 एनएम का टॉर्क जनरेट कर सकता है. इंजन के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स जोड़ा गया है. यह इंजन बेहद पावरफुल है. 350 सीसी का इंजन भारत में रॉयल एनफील्ड जैसी बजट सेगमेंट की बाइक में ही देखने को मिलता है.

Honda Activa 6G H-Smart में मिल रहा दमदार इंजन व फीचर्स, डाले मूल्य पर नजर

स्कूटर खरीदने का जिक्र हो और होंडा एक्टिवा  का नाम न आए, ऐसा हो नहीं सकता. लोगों के बीच स्कूटर का दूसरा नाम ही एक्टिवा हो गया है बढ़ती पेट्रोल की कीमतों को देखते हुए अब होंडा ने एक्‍टिवा के माइलेज को और भी बेहतर करने पर काम किया है और स्‍कूटर की 6th जनरेशन में हाईब्रिड टेक्नोलॉजी को इंट्रोड्यूस किया है.

Honda Activa 6G H-Smart के नाम से जनवरी 2023 में लॉन्च हुए इस स्कूटर को चलाने का खर्च दो रुपये प्रति किमी. से भी कम आता है. स्कूटर के माइलेज की बात की जाए तो ये 53 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है.

होंडा एक्टिवा 6जी एच स्मार्ट में 109.5 सीसी का दमदार इंजन दिया गया है जो 7.48 पीएस की पावर और 8.90 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है. होंडा ने इस स्कूटर में माइल्ड हाईब्रिड टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है जो इसकी पावर को एन्हेंस करने के साथ ही पिकअप और माइलेज को भी काफी बढ़ा देती है.

होंडा के इस शानदार स्कूटर के यदि आप भी मालिक बनना चाहते हैं तो इस पर बेहतरीन फाइनेंस स्कीम मौजूद है. स्कूटर की शुरुआती कीमत 80537 रुपये है. इसके लिए आपको 9 हजार रुपये का डाउनपेमेंट करना होगा और बाकि अमाउंट पर लोन मिल जाएगा.