Friday , November 22 2024

बिज़नेस

अमेरिका के इस बड़े बैंक का डूबना भारतीय स्टार्टअप्स पर पड़ेगा भारी, क्या जानते हैं आप ?

अमेरिका के सिलिकॉन वैली बैंक  का डूबना जहां साल 2008 के बाद वहां का सबसे बड़ा बैंक फेलियर है. वहीं दूसरी तरफ भारत के कई सेक्टर्स पर इसका असर पड़ने वाला है.

मुख्य तौर पर टेक और स्टार्टअप सेगमेंट में इंवेस्ट करने वाले इस बैंक का भारत में भी अच्छा खासा निवेश है. साथ ही अगले हफ्ते भारतीय शेयर बाजार  पर भी इस घटना की छाप दिख सकती है, हिंडनबर्ग रिसर्च  की रिपोर्ट और अडानसमूह की कंपनियों के शेयर में गिरावट से हिला हुआ है.

अमेरिका के रेग्युलेटर्स ने सिलिकॉन वैली बैंक को बंद करने का आदेश दिया है. इसी के साथ बैंक की कुल 209 अरब डॉलर की एसेट्स और 175.4 अरब डॉलर के कुल डिपॉजिट्स को जब्त कर लिया गया है.

सिलिकॉन वैली बैंक के डूबने की खबर का असर दुनियाभर की टेक इंडस्ट्री को शॉक देने वाला रहा है. भारतीय स्टार्टअप सेक्टर भी इससे अछूता नहीं है.

इंफोसिस के पूर्व अध्यक्ष मोहित जोशी संभालेंगे टेक महिंद्रा में एमडी और सीईओ की जिम्मेदारी

आईटी कंपनी टेक महिंद्रा ने  घोषणा की कि इंफोसिस के पूर्व अध्यक्ष मोहित जोशी उसके प्रबंध निदेशक (एमडी) और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) की जिम्मेदारी संभालेंगे।  सी पी गुरनानी के इस साल 19 दिसंबर को सेवानिवृत्त होने के बाद यह पदभार संभालेंगे। इससे पहले, जोशी ने इंफोसिस से इस्तीफे की घोषणा की थी।

जोशी इंफोसिस में वैश्विक वित्तीय सेवाओं और स्वास्थ्य सेवा एवं सॉफ्टवेयर व्यवसायों के प्रमुख थे। टेक महिंद्रा ने एक बयान में कहा, ”सी पी गुरनानी 19 दिसंबर 2023 को सेवानिवृत्त होंगे .”

उनके बाद मोहित एमडी और सीईओ के रूप में पदभार संभालेंगे। वह इस तारीख से पहले टेक महिंद्रा के साथ जुड़ेंगे, ताकि उन्हें इस बदलाव के अनुकूल खुद को ढालने के लिए पर्याप्त समय मिल सके।

 

 

मारुती की ग्रैंड विटारा एसयूवी लॉन्च के बाद आखिर क्यों बनी कस्टमर की पहली पसंद ?

मारुति ने कुछ वक्त पहले अपनी ग्रैंड विटारा एसयूवी लॉन्च की थी. इस कार को भारत में खूब पसंद किया जा रहा है. इसका नतीजा यह रहा है कि फरवरी 2023 की सेल में इस कार ने कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में किआ सेल्टॉस (Kia Seltos) को पीछे छोड़ दिया.

साल 2022 दिसंबर में विटारा ने सेल्टॉस को पटखनी दी थी. इन दोनों कारों के बीच में 1,171 यूनिट्स का अंतर रहा. सेल्टॉस लंबे समय से सेगमेंट की बेस्टसेलिंग कार बनी हुई है. अब विटारा से इसे कड़ी टक्कर मिल रही है. इसकी डिमांड में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है.

किआ के लिए सॉनेट ने बढ़िया आंकड़े हासिल किए और ब्रिकी के मामले में यह सेल्टॉस से बेहतर रही. वहीं इस सब के बीच विटारा की जबरदस्त डिमांड बनी हुई है. इस कार के लिए अभी वर्तमान में 37,000 बुकिंग्स पेंडिंग हैं.

ब्लैक एडिशन लॉन्च किया गया था. ग्रैंड विटारा ब्लैक एडिशन में नियमित वेरिएंट के डिजाइन और फीचर्स को बरकरार रखा गया है. इसमें एक फ्रीस्टैंडिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डुअल-टोन इंटीरियर थीम, , ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, रियर एसी वेंट्स, ऑटो-डिमिंग IRVM, और एक रियर पार्किंग कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं.

टाटा ग्रुप का आएगा IPO, इस कंपनी ने SEBI के पास डॉक्यूमेंट्स जमा कर दिए

टाटा ग्रुप  अपनी एक और कंपनी को घरेलू स्टॉक मार्केट  में लिस्ट कराने की तैयारी में जुट गया है. कंपनी का नाम टाटा टेक्नोलॉजीज  है, जिसके आईपीओ को लॉन्च करने के लिए ग्रुप ने बाजार नियामक सेबी  के पास डॉक्यूमेंट्स जमा कर दिए हैं.

बताया जा रहा है कि ये आईपीओ पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल  होगा और इसके तहत मौजूदा प्रमोटर्स और शेयर होल्डर्स 9.5 करोड़ शेयरों की बिक्री करेंगे.

करीब 18 साल के बाद टाटा ग्रुप अपनी किसी कंपनी का आईपीओ लेकर आ रहा है. 2004 में TCS के बाद से टाटा ग्रुप की किसी भी कंपनी की घरेलू स्टॉक मार्केट में एंट्री नहीं हुई है.

टाटा टेक्नोलॉजीज के इस इश्यू के लिए बोफा, सिक्योरिटीज और सिटी ग्रुप ग्लोबल मार्केट्स इंडिया लीड मैनेजर्स हैं.  ऑटो, एयरोस्पेस, इंडस्ट्रियल हैवी मशीनरी और अन्य इंडस्ट्रीज को सर्विसेज मुहैया कराती है. दुनिया के कई देशों में काम करती है. कंपनी के पास दुनिया भर में 9300 कर्मचारियों की वर्क फोर्स है.

आईपीओ के जरिए टाटा टेक्नोलॉजीज में स्टेक बेचने की मंजूरी दी थी. उस समय रेग्युलेटरी फाइलिंग में टाटा मोटर्स ने बताया था कि टाटा टेक का आईपीओ सही समय, बेहतर माहौल और रेग्युलेटरी क्लीयरेंस मिलने के बाद लॉन्च होगा.

देश के प्रमुख शहरों में सोने और चांदी के भाव में फिर हुआ बदलाव, चेक करें ताज़ा रेट

 डॉलर की कीमतों में गिरावट की वजह से शुक्रवार को सोने की कीमतों में तेजी देखने को मिली है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर 10 ग्राम सोने का भाव 55,325 रुपये के उच्च स्तर पर खुला और दिन के उच्च स्तर 55360 रुपये प्रति 10 ग्राम पर था।

10 मार्च 2023 को सुबह 11.30 बजे तक सोने के रेट 55350 रुपये प्रति ग्राम पर ट्रेड कर रहे थे। अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने की कीमत में मजबूती देखी गई है।एमसीएक्स में आज चांदी का भाव 61353 रुपये प्रति किलोग्राम के निचले स्तर पर था। चांदी की कीमत दिन के उच्चतम स्तर 61750 रुपये प्रति किलोग्राम पर थी।

देश की राजधानी नई दिल्ली में 24 कैरेट सोने का भाव 56,210 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी का भाव 65,250 रुपये प्रति किलोग्राम है।
मुंबई में 24 कैरेट सोने का रेट 56,210 रुपए प्रति 10 ग्राम और चांदी का भाव 65,250 रुपए प्रति किलो है।चेन्नई में एक किलो चांदी 67,300 रुपये और सोना 56,620 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बिक रहा है।

 

टॉप 20 अरबपतियों की लिस्ट में शामिल होगा इस भारतीय का नाम, कुल नेटवर्थ 55.40 अरब

अडानी ग्रुप के फाउंडर और चेयरमैन गौतम अडानी ने 27 फरवरी से अपनी नेटवर्थ में 17.70 बिलियन डॉलर का इजाफा किया है जो उन्हें ग्लोबल लेवल पर टॉप 20 अरबपतियों की लिस्ट के करीब लेकर आ गया है।

66 वर्ष के अडानी की कुल कुल नेटवर्थ 55.40 अरब डॉलर हो चुकी है। ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स की लिस्ट में वह अब 21वें पायदान पर पहुंच गए हैं। अगर अडानी ने टॉप 20 में पहुंचना है तो उन्हें करीब 5 अरब डॉलर की जरुरत होगी।

अडानी ग्रुप के शेयरों अडानी इंटरप्राइजेज, अडानी ग्रीन एनर्जी, अडानी पॉवर, अडानी ट्रांसमिशन और अडानी टोटल गैस में में तेज रिकवरी की बदौलत गौतम अडानी की वेल्थ में 27 फरवरी को 37.7 बिलियन डॉलर के निचले लेवल से जबरदस्त वापसी हुई है। अडानी ग्रुप की कंपनियां पिछले पांच दिनों में 31 फीसदी तक चढ़ी हैं। अडानी ग्रुप ने निवेशकों की चिंताओं को दूर करने के लिए कई कदम उठाए हैं, जिसकी वजह से अडानी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में इजाफा देखने को मिला है।

सोना-चांदी में निवेश करने का सुनेहरा मौका, देखिए आज का ताज़ा भाव

अगर आप भी सोना, चांदी या फिर इसके गहने खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। आज एकबार फिर सोने और चांदी के दाम गिरे हैं। इस गिरावट के बाद सोना अपने ऑलटाइम हाई से सोना 3700 रुपये प्रति 10 ग्राम तो चांदी 18500 रुपये प्रति किलोग्राम से भी ज्यादा सस्ता मिल रहा है।

आज सोने का भाव गिरकर 55121 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 61447 रुपये प्रति किलो की दर से बिक रही है। देश के बाजारों के रेट से में अंतर दिखता है। बुधवार को सोना  844 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से सस्ता होकर 55245 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था।चांदी आज 486 रुपये की गिरावट के साथ 61447 रुपये प्रति किलो के स्तर पर ट्रेड कर रही है। जबकि पिछले कारोबारी दिन बुधवार को चांदी 2383 रुपये की बड़ी गिरावट के साथ 61883 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुई थी।

इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोशिएशन  की तरह कमोडिटी एक्सचेंज  पर भी आज सोना और चांदी गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। एमसीएक्स पर सोना 70 रुपये की दर से सस्ता होकर 54,841 रुपये के स्तर पर है तो चांदी 185 रुपये की लुढ़कर के साथ 61,632 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रही है।

इससे पहले सोने ने अपना ऑलटाइम हाई 2 फरवरी 2023 में बनाया था। उस वक्त सोना 58882 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर तक चला गया था। वहीं चांदी अपने उच्चतम स्तर से करीब 18533 रुपये प्रति किलो की दर से सस्ता मिल रहा है।

Jindal Saw के शेयरों में बंपर तेजी, 5 साल के उच्चतम स्तर पर भाव

शेयर बाजार में बिकवाली के बीच गुरुवार को Jindal Saw के शेयरों में बंपर तेजी आई। यह शेयर 8.5 प्रतिशत की तेजी के साथ बीएसई पर पांच साल के उच्च स्तर 177.15 रुपये पर पहुंच गया। आयरन और स्टील प्रोडक्शन से जुड़ी कंपनी का स्टॉक जनवरी 2018 के बाद से अपने उच्चतम स्तर पर है।

दिसंबर 2022 की तिमाही में मजबूत परिचालन प्रदर्शन के कारण Jindal Saw को 143.23 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ है। Jindal Saw ने पिछले तीन महीनों के प्रॉफिट में 94 प्रतिशत की छलांग लगाई है। तिमाही के दौरान परिचालन से राजस्व 48.6 प्रतिशत बढ़कर 5,157.9 करोड़ रुपये हो गया। यह पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 3,471.0 करोड़ रुपये था।

बता दें कि Jindal Saw भारत, अमेरिका और अबूधाबी में मैन्युफैक्चरिंग सुविधाओं के साथ आयरन और स्टील पाइप उत्पादों, पाइप एक्सेसरीज और पेलेट्स की एक प्रमुख वैश्विक निर्माता और आपूर्तिकर्ता है।  बुनियादी ढांचे पर कुल खर्च में वृद्धि के कारण अच्छा प्रदर्शन कर रहा है। कंपनी ने कहा कि पाइप की मांग बढ़ने की उम्मीद है।

पेटीएम पर UPI Lite फीचर की हुई शुरुआत, जानिए इससे यूज़र्स को होगा क्या लाभ

. देश में डिजिटल ट्रांजैक्शन का चलन बढ़ गया है. यूपीआई  हाल के वर्षों में सबसे अधिक इस्तेमाल किए जाने वाले डिजिटल पेमेंट मोड के रूप में उभरा है.
 डिजिटल पेमेंट एंड फाइनेंशियल सर्विसेज कंपनी पेटीएम  ने अपने प्लेटफॉर्म पर एक नई टेक्नोलॉजी लॉन्च की है जो बैंकों के पीक लोड का अनुभव होने पर भी लेनदेन प्रक्रिया को तेज करेगी.सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक यूजर ने यूपीआई ट्रांजैक्शन फेल होने की बात कही.
पेटीएम के फाउंडर और सीईओ विजय शेखर शर्मा ने ट्वीट कर कहा, ”यूपीआई से प्यार है और कुछ बैंक इश्यू का सामना करना पड़ रहा है? पेटीएम का यूपीआई लाइट हर बार काम करता है. भले ही आपका बैंक पीक लोड का अनुभव कर रहा हो. यह विशेष रूप से @Paytm उपलब्ध है. कभी फेल न होने वाले फास्ट पेमेंट के लिए पेटीएम पर स्विच करें.”

 पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड (PPBL) ने छोटे मूल्य वाले यूपीआई ट्रांजैक्शन के लिए यूपीआई लाइट (UPI Lite) फीचर की शुरुआत की है. बैंक के मुताबिक, यूपीआई लाइट फीचर के जरिए यूजर्स सिंगल क्लिक में तेजी से रीयल-टाइम ट्रांजेक्शन कर सकेंगे.

मेटा इस हफ्ते की शुरुआत में हजारों कर्मचारियों को करेगी कंपनी से बाहर, बताई जा रही ये वजह

दुनिया की सबसे बड़ी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक, वॉट्सऐप और इंस्टाग्राम की पैरेंटल कंपनी मेटा अगले दौर की छंटनी करने की योजना बना रही है।

मेटा के निदेशकों और उपाध्यक्षों से उन कर्मचारियों की लिस्ट बनाने को कहा गया है, जिन्हें छंटनी के इस दौर में जाने दिया जा सकता है। मेटा ने पिछले साल छंटनी के पहले दौर में 11 हजार कर्मचारियों को निकाल दिया था, पूरी वर्कफोर्स का 13 फीसदी था। कंपनी ने अपने 18 साल के इतिहास में पहली बार इतनी बड़ी संख्या में कर्मचारियों की छंटनी की थी।

पिछले साल बड़े पैमाने पर कर्मचारियों को निकालने का ऐलान कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) मार्क जुकरबर्ग ने किया था। जुकरबर्ग ने इसकी वजह गलत फैसलों से रेवेन्यू में आई गिरावट को बताया था।