Friday , November 22 2024

बिज़नेस

सेकेंड हैंड फोन खरीदने की होड़ में कही आपको न हो जाएं नुकसान इन बातों का रखें ध्यान

 सेकेंड हैंड स्मार्टफोन खरीदने का चलन काफी समय से चला आ रहा है, कई बार लोग महंगे स्मार्टफोन को कम कीमत में खरीदने के लिए सेकंड हैंड स्मार्टफोन का विकल्प चुनते हैं.

 जिससे आप बेस्ट सेकेंड हैंड स्मार्टफोन चुनकर सालों तक इस्तेमाल कर सकें। अगर आपको इसके बारे में जानकारी नहीं है तो आज हम आपको इसके बारे में बताने जा रहे हैं।

अच्छी डिस्प्ले क्वालिटी होना बहुत जरूरी है और अगर आप 1 मिनट की रेंज में सेकेंड हैंड स्मार्टफोन खरीदते हैं तो आपको डिस्प्ले को चलाकर और फुल ब्राइटनेस पर टेस्ट करना चाहिए, ताकि आपको इसकी असलियत का पता चल सके।

हमेशा सेकंड हैंड स्मार्टफोन खरीदते समय आपको उस पर ढेर सारे गेम खेलने चाहिए और हैवी गेम खेलने पर यह चेक करना चाहिए कि स्मार्टफोन की परफॉर्मेंस कैसी है और अगर परफॉर्मेंस में कोई खराबी है तो इस स्मार्टफोन को न खरीदें। इसे टेस्ट ड्राइव करना चाहिए और रिफ्रेश रेट कम होने पर इसे नहीं खरीदना चाहिए।

यूजर्स को बैटरी की तरह ही स्मार्टफोन का फ्रंट और मेन कैमरा सेटअप चेक करना चाहिए और फोटोग्राफी के लेवल को भी चेक करना चाहिए।

सबसे पहले आप स्मार्टफोन को फुल चार्ज कर लें और उसकी बैटरी चेक कर लें, जिससे आपको पता चल जाएगा कि स्मार्टफोन की बैटरी की स्थिति क्या है और यह कितनी देर तक चल सकती है।

Poco X5 इस दिन मार्किट में करेगा एंट्री, लौन्चिंग से पहले डाले फीचर्स पर नजर

पोको (Poco) के नए फोन का इंतजार कर रहे यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी है। 91 मोबाइल्स की रिपोर्ट के अनुसार Poco X5 अगले हफ्ते भारत में एंट्री करने वाला है।

आज टंडन ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से यह कन्पर्म कर दिया है कि फोन जल्द भारत में लॉन्च होगा। हालांकि, टंडन ने अभी इस फोन की लॉन्च डेट के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है।

पोको X5 पिछले महीने ग्लोबली लॉन्च हुआ था। यह एक मिड-रेंज 5G स्मार्टफोन है। इस फोन के ग्लोबल वेरिएंट की शुरुआती कीमत 249 डॉलर (करीब 20,500 रुपये) है। यह 8जीबी तक की रैम और 256जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में आता है।

 यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट और 1200 निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल के साथ आता है। डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए कंपनी इस फोन में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 भी दे रही है। यह फोन 8जीबी तक की LPDDR4x रैम और 256जीबी तक के UFS 2.2 स्टोरेज से लैस है।

प्रोसेसर के तौर पर फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 चिपसेट दिया गया है, जो अड्रीनो जीपीयू के साथ आता है। फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे दिए गए हैं।  48 मेगापिक्सल के प्राइमरी लेंस के साथ एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस और एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा शामिल है।

बैंक ऑफ बड़ौदा ने अपने ग्राहकों के लिए पेश किया होली ऑफर, होम लोन किया सस्‍ता-प्रोसेसिंग फीस माफ

पब्लिक सेक्टर का दिग्गज बैंक ऑफ बड़ौदा अपने ग्राहकों के लिए होली पर शानदार ऑफर लेकर आया है. बैंक ने अपने ग्राहकों को लोन पर ब्याज दर में छूट  देने की घोषणा की है.

 बैंक ऑफ बड़ौदा ने अपनी होम लोन पर ब्याज दर 40 बेसिक पॉइंट्स घटाकर 8.5 फीसदी कर दिया है. वहीं बैंक ने एमएसएमई लोन की ब्याज दरों को भी घटाकर 8.40 फीसदी कर दिया है. बैंक का दावा है कि यह ब्याज दर बाकी लेंडर्स की तुलना में सबसे कम है.

बैंक ऑफ बड़ौदा लोन की ब्याज दरों को कम करने के अलावा लोन पर लगने वाली प्रोसेसिंग फीस में भी भारी छूट दे रहा है. बैंक स्पेशल ऑफर के तहत होम लोन पर प्रोसेसिंग फीस पर 100 फीसदी और एमएसएमई लोन पर 50 फीसदी की छूट दे रहा है.

बैंक यह ऑफर सीमित समय के लिए दे रहा है. बैंक ने अपने बयान में कहा है कि कस्टमर्स के लिए यह ऑफर 5 मार्च, 2023 से लेकर 31 मार्च, 2023 तक वैध है. बता दें कि मार्केट में इस समय लोन की डिमांड काफ़ी तेज है. इसी के चलते बैंक अधिक से अधिक ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए कई तरह के ऑफर लेकर आ रहे हैं. बैंक ऑफ बड़ौदा ने भी लोन पर ब्याज दर में छूट के लिए इस स्पेशल ऑफर की घोषणा की है.

Infinix Hot 12 में ग्राहकों को मिल रही हैं 6000mAh बैटरी और 50MP कैमरा

यदि आप नया फोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। 6000mAh बैटरी और 50MP कैमरे वाले Infinix Hot 12 की कीमत में भारी गिरावट की गई है। 12,999 रुपये कीमत वाले इस फोन को 8,499 रुपये में खरीदने का मौका मिल रहा है।

फोन को फ्लिपकार्ट पर 34 फीसदी डिस्काउंट के साथ 8,499 रुपये में लिस्ट किया गया है। सिर्फ इतना ही नहीं फोन के साथ फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक कार्ड पर 5% कैशबैक और 7,900 रुपये तक का एक्सचेंज डिस्काउंट भी मिल रहा है।

जो 90Hz रिफ्रेश रेट और 180Hz टच सेंपलिंग रेट के साथ आता है। फोन में ऑक्टा कोर MediaTek Helio G37 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी की स्टोरेज दी गई है। स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है। फोन में एंड्रॉयड 11 आधारित XOS 10 है।

जो 50 मेगापिक्सल प्राइमरी लेंस, 2 मेगापिक्सल डेप्थ और एआई सेंसर के साथ आता है। फोन में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन के रियर में क्वॉड और फ्रंट में डुअल एलईडी फ्लैश का सपोर्ट है।

घरेलू शेयर बाजार में आज दिखी तेज़ी, Sensex 600 अंक तक चढ़ा व निफ्टी का रहा ये हाल

घरेलू शेयर बाजार में आज लगातार दूसरे कारोबारी दिन तेजी का रुख बना हुआ है। बाजार ने कारोबार की शुरुआत बढ़त के साथ की। जैसे-जैसे समय बीतता गया, वैसे-वैसे शेयर बाजार की चाल भी तेज होती गई।
 कारोबार के दौरान बीच-बीच में बिकवाली का मामूली झटका भी लगता रहा।  सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांक लगातार बढ़त के साथ कारोबार करते रहे। शुरुआती घंटे का कारोबार होने के बाद सेंसेक्स 01 प्रतिशत और निफ्टी 1.03 प्रतिशत की तेजी के साथ कारोबार कर रहे थे।

पहले घंटे के कारोबार के दौरान स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से अडाणी इंटरप्राइजेज, अडाणी पोर्ट्स, बजाज फिनसर्व, पावर ग्रिड कॉरपोरेशन और इंफोसिस के शेयर 13.14 प्रतिशत से लेकर 1.72 प्रतिशत तक की तेजी के साथ कारोबार कर रहे थे।

1,660 शेयर मुनाफा कमाकर हरे निशान में कारोबार कर रहे थे, जबकि 312 शेयर नुकसान उठाकर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से सभी 30 शेयर लिवाली के सपोर्ट से हरे निशान में बने हुए थे।

1 महीने का Jio रिचार्ज बिल्कुल मुफ्त कैसे प्राप्त करें? बस फॉलो करें ये सिम्पल स्टेप्स

 टेलीकॉम कंपनी जियो अक्सर ग्राहकों को रिचार्ज प्लान में भारी छूट देती है। साथ ही शुरुआत में कंपनी ने सभी ग्राहकों को फ्री सर्विस दी। बहुत से लोग Jio टेलीकॉम कंपनी की ओर आकर्षित हो रहे हैं क्योंकि Jio कंपनी समय-समय पर कई रिचार्ज प्लान पेश कर रही है।

मुकेश अंबानी की रिलायंस कंपनी से जब जियो टेलीकॉम कंपनी बनाई गई तो पहले 2 साल तक ग्राहकों को फ्री सर्विस दी गई। तो Jio शुरुआत में लाखों ग्राहक बन गए।

अब कंपनी की ओर से ग्राहकों को होली के मौके पर फ्री रिचार्ज ऑफर किया जा रहा है।  अगर आप जियो के ग्राहक हैं तो कंपनी आपके लिए 2999 रुपये का एक प्लान लेकर आई है। इस प्लान में आपको पहले 365 दिनों तक अनलिमिटेड कॉल की सुविधा मिलेगी। प्रतिदिन 100SMS के साथ 2.50GB डेटा मिलेगा।

यह प्लान आपको प्रतिदिन 2.50GB डेटा, अनलिमिटेड कॉल और 100SMS प्रतिदिन देता है.अगर आप भी 1 महीने का यह फ्री रिचार्ज चाहते हैं तो आपको 2999 रुपये का रिचार्ज करना होगा। इस प्लान में आपको करीब 23 दिन फ्री मिल रहा है। तो अपना 1 महीने का पैसा बचाएं।

थॉमसन ने एयर कूलर और स्मार्ट टीवी भारतीय मार्किट में की लांच, ये होंगे दमदार फीचर्स

थॉमसन ने भारत में एयर कूलर और स्मार्ट टीवी की अपनी नई रेंज पेश की है।कंपनी ने पांच नए एयर कूलर के लॉन्च के साथ अपनी कूल प्रो सीरीज एयर कूलर रेंज को आगे बढ़ाया है। नए अल्फा सीरीज स्मार्ट टीवी में 24-, 32-इंच और 40-इंच मॉडल शामिल हैं। कंपनी का दावा है कि यह बाजार में मौजूद सबसे सस्ता 40 इंच का स्मार्ट टीवी है।

थॉमसन कूल प्रो एयर कूलर में कुल 5 कूलर शामिल हैं और कीमत 4,999 रुपये से शुरू होती है। फ्लिपकार्ट कूलिंग डेज़ सेल के दौरान एयर कूलर 6 मार्च से फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होंगे।

Category Cooler Model Price
Personal COOL PRO PERSONAL(CPP28) Rss 4,999
Window COOL PRO WINDOW(CPW50) Rs 5,799
Desert COOL PRO DESERT(CPD60) Rs 6,999
Desert COOL PRO DESERT(CPD75) Rs 7,499
Desert COOL PRO DESERT(CPD85) Rs 8,199

 

नए टीवी को तीन स्क्रीन साइज- 24-इंच, 32-इंच और 40-इंच में लॉन्च किया है। 24 इंच के टीवी की कीमत 6,499 रुपये है, जबकि 40 इंच के मॉडल की कीमत 13,499 रुपये है। दोनों टीवी 6 मार्च से शुरू होने वाली फ्लिपकार्ट की बिग सेविंग डेज सेल के दौरान खरीदने के लिए उपलब्ध होंगे। टीवी 30W साउंड आउटपुट के साथ आते हैं और बेज़ेल-लेस डिज़ाइन की सुविधा देते हैं।

जिम्नी 5-डोर SUV की कीमत व फीचर्स का हुआ खुलासा, इस दिन मार्किट में होगी लांच

मारुति सुजुकी अपनी चर्चित जिम्नी 5-डोर SUV को इस वर्ष मई में लॉन्च करने वाली है. कंपनी इस कार की बुकिंग भी शुरू कर चुकी है और जिसकी 18,000 से ज्यादा बुकिंग हो चुकी हैं.

जिसमें से तकरीबन 66% की बिक्री इंडियन मार्केट में की जाने वाली है. यानि हर महीने कंपनी इस कार के 7000 यूनिट्स का प्रोडक्शन करने वाली है.  यह SUV लाइनअप में जेटा और अल्फा जैसे दो ट्रिम्स में पेश कर दिया गया है.

माइल्ड हाइब्रिड तकनीक के साथ 1.5L K15B पेट्रोल इंजन से लैस कर दिया गया है. जिसमे सुजुकी का ऑलग्रिप प्रो ड्राइवट्रेन सिस्टम भी दिया जाने वाला है इसमें 50 डिग्री का डिपार्चर एंगल, 36 डिग्री का अप्रोच एंगल 24 डिग्री का रैम्प ओवर एंगल और 210mm का ग्राउंड क्लीयरेंस भी प्रदान किया जा रहा है.

कार के टॉप-एंड जीटा ट्रिम में LED हेडलैंप, अलॉय व्हील, कीलेस स्टार्ट, क्रूज कंट्रोल, क्लाइमेट कंट्रोल, ऑटो हेडलैंप, 9.0-इंच टचस्क्रीन स्मार्टप्ले प्रो+ इंफोटेनमेंट सिस्टम, हेडलैंप वाशर, फॉग लैंप, बॉडी-कलर्ड डोर हैंडल और आर्कामिस साउंड सिस्टम जैसे फीचर्स देखने के लिए मिलने वाला है,  एंड्रॉइड ऑटो, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल विंग मिरर, स्टील व्हील्स, सीटबेल्ट प्री टेंशनर्स, आइसोफिक्स चाइल्ड जैसे फीचर्स भी मिलने वाले है.

भारतीय बाजार में ऑनर पैड 8 इस दिन होगा लांच, खरीदने से पहले देखें फीचर्स

फ्लिपकार्ट के माध्यम से ऑनर भारतीय बाजार में ऑनर पैड 8 नाम से एक टैबलेट लॉन्च करने जा रही है.ऑनर पैड 8 कोई नया टैबलेट नहीं है. इसे देश में पिछले साल 2K डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया गया था.

नए ऑनर पैड 8 में भी 2K डिस्प्ले मिलेगा. यह पतले और हल्का डिजाइन के साथ आ सकता है. कंपनी इसमें एक बड़ी बैटरी भी ऑफर कर रही है. टैबलेट केवल ब्लू कलर ऑप्शन में आएगा. 

ऑनर पैड 8 में एक बड़ी यूनीबॉडी डिजाइन मिलेगा. यह 2K रेजोलूशन वाले 12 इंच के डिस्प्ले के साथ आएगा. स्क्रीन में TUV की रीनलैंड ब्लू लाइट और फ्लिकर-फ्री सर्टिफिकेशन होगा. यह एक पतला और हल्का डिवाइस बताया जा रहा है. 

ऑनर पैड 8 में डीटीएस एक्स अल्ट्रा और हिस्टेन ऑडियो सपोर्ट के साथ कुल 8 स्पीकर होंगे. यह 7,250 एमएएच की बड़ी बैटरी के साथ आएगा. इसके बारे में दावा किया गया है कि यह 14 घंटे तक लिस्निंग और व्यूइंग एक्सपीरियंस प्रदान करती है.

यह एंड्रॉयड 12 पर बेस्ड मैजिक यूआई 6.1 के आउट ऑफ द बॉक्स ओएस के साथ आएगा. कैमरे की बात करें, तो डिवाइस में आगे और साथ ही पीछे की तरफ एक सिंगल कैमरा होगा. इसके रियर पर 1080p वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट के साथ 5MP का लेंस होगा.

 देश की सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रणाली को सपोर्ट करने के लिए विश्व बैंक ने की 1 बिलियन डॉलर की सहायता

विश्व बैंक  ने भारत  को बड़ी मदद देने के लिए अपने हाथ बढ़ा दिए हैं.  भारत ने  देश की सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रणाली  को सपोर्ट करने के लिए 500 मिलियन डॉलर के दो-दो पूरक लोन  पर हस्ताक्षर कर दिए हैं.

1 बिलियन डॉलर के इस संयुक्त लोन का उपयोग वित्त पोषण के लिए होगा.  भारत के प्रमुख प्रधान मंत्री-आयुष्मान भारत स्वास्थ्य अवसंरचना मिशन का समर्थन करेगा, ताकि देश भर में सार्वजनिक स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार किया जाएगा.

इस समझौते पर आर्थिक मामलों के विभाग के अतिरिक्त सचिव, रजत कुमार मिश्रा और अगस्टे तानो कौमे, (भारत, विश्व बैंक) के बीच हस्ताक्षर किए हैं.अगस्टे तानो कौमे  ने कहा कि कोविड-19 ने दुनिया भर में महामारी की तैयारी  स्वास्थ्य प्रणाली को मजबूत करने में खर्च होगा. उन्होंने कहा कि महामारी से लड़ने की तैयारी वैश्विक स्तर पर सार्वजनिक भलाई है. इस लोन का लाभ देशभर के 7 राज्यों को मिलने जा रहा है.