Friday , November 22 2024

बिज़नेस

होली से पहले सिलेंडर के दाम में हुई बढ़ोतरी, 8 महीने बाद घरेलू गैस बढ़े भाव

घरेलू एलपीजी सिलेंडर और कॉमर्शियल सिलेंडर के दाम में बड़ी वृद्धि की गई है। आठ महीने के बाद घरेलू सिलेंडर के रेट 50 रुपये महंगा हुआ है।  6 जुलाई 2022 के बाद से ही घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम स्थिर थे।

 28 फरवरी को दिल्ली में कॉमर्शियल LPG सिलेंडर 1769 रुपये की जगह अब 2119.5 रुपये में मिलेगा। कोलकाता में 1870 रुपये थी, अब 2221.5 रुपये हो गई है। मुंबई में इसकी कीमत 1721 से बढ़कर अब 2071.50 रुपये हो गई है। चेन्नई में 1917 रुपये का मिलने वाला सिलेंडर अब 2268 रुपये में मिलेगा।

14.2 किलो वाला घरेलू एलपीजी सिलेंडर दिल्ली में 1053 की जगह आज से 1103 रुपये में मिलेगा। मुंबई में यह सिलेंडर 1052.50 की जगह 1102.5 रुपये में बिकेगा। कोलकाता में 1079 की जगह अब 1129 रुपये और चेन्नई में 1068.50 रुपये की जगह आज से 1118.5 रुपये में मिलेगा।

Nokia G22 मार्किट में इस मूल्य के साथ हुआ पेश, डाले के नजर

नोकिया ने QuickFix डिजाइन वाला स्मार्टफोन Nokia G22 फोन लॉन्च कर दिया. डेमेज कंपोनेंट को आसानी से बदलने के लिए रिपेयरिंग गाइड और किफायती पुर्जों तक एक्सेस देगा. HMD ग्लोबल ने कहा है कि इस स्मार्टफोन का बैक कवर 100% रिसाइकिल प्लास्टिक से बना है. फोन के साथ iFixit होम फिट किट मिल रही है. (फोटो क्रेडिट Nokia)

Nokia G22 फोन को कंपनी ने 179 यूरो (लगभग 15,700 रुपये) की कीमत पर पेश किया है. फोन को दो कलर वेरिएंट में पेश किया गया है. इसमें Meteor Grey और Lagoon Blue कलर शामिल हैं. हालांकि, कंपनी ने भारत में डिवाइस की उपलब्धता और लॉन्च की तारीख के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है.

Nokia G22 में 720×1600 पिक्सल रेजोलूशन और 90Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.52-इंच HD+ डिस्प्ले है. इसमें एक्सट्रा प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 दिया गया है. डिवाइस को दो स्टोरेज कॉन्फ़िगरेशन में आता है. फोन में 4GB LPDDR4X रैम मिलती है और इसे माइक्रोएसडी कार्ड का उपयोग करके 2TB तक बढ़ाया जा सकता है. (फोटो क्रेडिट Nokia)

 

Boult Audio Striker के साथ ग्राहकों को मिलेगी 1.3 इंच की राउंड एचडी स्क्रीन, ये होगा मूल्य

बोल्ट ऑडियो ने अपनी स्मार्टवॉच सीरीज को आगे बढ़ाते हुए अपने महत्वाकांक्षी अभियान ‘क्राफ्टेड इन इंडिया, फॉर इंडिया’ के तहत नई वॉच Boult Audio Striker को पेश किया है। Boult Audio Striker के साथ 1.3 इंच की राउंड एचडी स्क्रीन दी गई है।

इसमें स्मार्ट हेल्थ मॉनिटरिंग सेंसर्स, वॉटर रेसिस्टेंस, क्लाउड-बेस्ड वॉच फेसेस और विभिन्न स्पोर्ट्स मोड हैं। Boult Audio Striker तीन रंगों में उपलब्ध है जिनमें ब्लैक, ब्लू और क्रीम शामिल हैं।

इसमें विशेष माइक और स्पीकर के साथ ब्लूटूथ कॉलिंग की सुविधा भी है। इससे उपभोक्ता को सीधे घड़ी से कॉल करने और सुनने की सुविधा मिलती है। साथ ही, डायल नंबर दिखाई देते हैं और वे अपने पसंदीदा कॉन्टैक्ट्स को सेव भी कर सकते हैं।

बोल्ट ऑडियो की स्ट्राइकर स्मार्ट वॉच में हेल्थ मॉनिटरिंग सुविधा भी है। इसमें 24X7 हार्ट रेट मॉनिटर, SpO2 ब्लड ऑक्सीजन सैचुरेशन मॉनिटर, ब्लड प्रेशर मॉनिटर, स्लीप मॉनिटर, पानी पीने और बैठने के रिमाइंडर्स जैसे हेल्थ फीचर्स मिलते हैं।

वॉट्सऐप ने अपने यूज़र्स के लिए पेश किया ये नया फीचर, कस्टम स्टिकर से चैट होगी मजेदार

वॉट्सऐप अपनी यूजर्स को 2018 से कस्टम स्टिकर पैक बनाने की सुविधा दे रहा है। कस्टम स्टिकर बनाना मूल रूप से ऐप में इंटिग्रेटेड नहीं था और इसके लिए यूजर्स को वॉट्सऐप में स्टिकर जोड़ने के लिए थर्ड पार्ट ऐप्स पर निर्भर रहना पड़ता था।

अब, अपने लेटेस्ट अपडेट में, वॉट्सऐप ने स्टिकर बनाने की प्रोसेस को बहुत आसान बना दिया है, जिससे यूजर किसी भी फोटो को सीधे अपने आईफोन पर ऐप से स्टिकर में बदल सकते हैं।

ऐप के iOS वर्जन में चुपचाप एक नया फीचर जोड़ा गया है, जो यूजर्स को बिना किसी थर्ड पार्टी ऐप के आसानी से अपनी गैलरी की तस्वीरों को वॉट्सऐप स्टिकर में बदलने की सुविधा देता है। रिपोर्ट बताती है कि यह फीचर अब आईफोन के लिए वॉट्सऐप के वर्जन 23.3.77 पर उपलब्ध है और इसे ऐप्पल ऐप स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है।

आईफोन पर वॉट्सऐप यूजर्स अब नेटिव कस्टम स्टिकर मेकर फीचर का आनंद ले सकते हैं।  इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स अपने आईफोन एल्बम से एक फोटो चुन सकते हैं और इसे वॉट्सऐप स्टिकर में बदल सकते हैं।

OnePlus Nord 3 को लांच करने की हो रही तैयारी, ये होगा मार्किट का संभव मूल्य

वनप्लस अपने प्रीमियम फोन OnePlus 11 और OnePlus 11R लॉन्च करने के बाद Nord Series के नए हैंडसेट OnePlus Nord 3 को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है.

फोन की लॉन्चिंग से पहले ही उसके स्पेसिफिकेशन्स लीक चुके हैं. इस बीच एक नई मीडिया रिपोर्ट आई है, जिसमें डिवाइस की लॉन्च टाइमलाइन का खुलासा किया गया है. रिपोर्ट के मुताबिक वनप्लस नॉर्ड 3 मिड-जून या जुलाई में ग्लोबली लॉन्च किया जाएगा. कंपनी फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दे सकती है.

वनप्लस नॉर्ड 3 में 6.72 इंच बड़ी AMOLED डिस्प्ले हो सकती है जो फुलएचडी+ रेजोलूशन के साथ आएगी. बता दें कि वनप्लस नॉर्ड सीरीज का पिछला फोन वनप्लस नॉर्ड 2 भी जुलाई 2021 में पेश किया गया था.

वनप्लस नॉर्ड 3 में 6.72 इंच बड़ी AMOLED डिस्प्ले मिल सकती है, जो फुलएचडी+ रेजोलूशन के साथ आएगी. इसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ हो सकता है. अपकमिंग स्मार्टफोन ऑक्टा-कोर डाइमेंसिटी 9000 प्रोसेसर से लैस होगा.

वनप्लस नॉर्ड 3 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा. हैंडसेट में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड और 2 मेगापिक्सल मैक्रो लेंस हो सकती है.

पीएम किसान सम्मान निधि के लाभार्थियों के लिए बुरी खबर, इन खातों में नहीं आएगी 13वीं किस्त

पीएम किसान सम्मान निधि के लाभार्थियों को 13वीं किस्त आज उन किसानों को नहीं मिलेगी, जिनकी ई-केवाईसी अभी तक कंपलीट नहीं हुई है।  पीएम किसान सम्मान निधि योजना में फर्जीवाड़ा रोकने के लिए ई-केवाईसी को अनिवार्य कर दिया गया है।

आधार लिंकिंग, जमीन के कागजात की सिडिंग, डोर टू डोर वेरीफिकेशन भी नहीं हुआ है तो पीएम किसान की 13वीं लिस्ट का लटकना तय है।

फर्जी लाभार्थियों पर केंद्र और राज्य सरकारों की नकेल की वजह से दो करोड़ से अधिक किसान पिछली किस्त से वंचित हो गए। अप्रैल-जुलाई यानी 11वीं किस्त 11.27 करोड़ से अधिक किसानों के खाते में पहुंची थी.

पीएम किसान पोर्टल पर दिए गए आंकड़ों के मुताबिक पीएम किसान की 12वीं किस्त या यूं कहें अगस्त-नवंबर की किस्त 89924639 किसानों के खातों में ही भेजी गई।  इससे पहले चार किस्तों में से हर किस्त का लाभ 11 करोड़ से अधिक किसानों ने उठाया।

पीएम नरेंद्र मोदी 27 फरवरी 2023 को कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा के जन्मदिन पर पीएम किसान सम्मान निधि की दिसंबर-मार्च की किस्त जारी करेंगे।

“ऊंची ब्याज दरें निजी निवेश को और मुश्किल बना रही हैं”: एमपीसी के सदस्य जयंत आर वर्मा

देश की आर्थिक वृद्धि दर काफी कमजोर दिखाई दे रही है। बढ़ते श्रमबल की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिहाज से पर्याप्त नहीं रहेगी।  मौद्रिक सख्ती यानी ऊंची ब्याज दरों की वजह से कर्ज की मासिक किस्त बढ़ी है।

आरबीआई की मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) के सदस्य जयंत आर वर्मा ने  को कहा, ऊंची ब्याज दरें निजी निवेश को और मुश्किल बना रही हैं। वहीं, सरकार राजकोषीय मजबूती पर जोर दे रही है। ऐसे में इस स्रोत से अर्थव्यवस्था को समर्थन में गिरावट आई है। इन सभी वजहों से मुझे आशंका है कि हमारे जनसांख्यिकीय संदर्भ और आय के स्तर को देखते हुए बढ़ते श्रमबल की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए आर्थिक वृद्धि दर कम रहेगी।

एमपीसी सदस्य ने कहा, मौद्रिक सख्ती दुनियाभर में वृद्धि के लिए जोखिम है। उच्च महंगाई पर कहा, 2022-23 में विभिन्न आपूर्ति झटकों के साथ दूसरी छमाही के दौरान मौद्रिक सख्ती में देरी से यह उच्च महंगाई का साल रहा है।  2023-24 में इसमें काफी कमी आएगी।

BPCL ने साल 2000 से 2017 तक कुल 4 बार बोनस शेयर दिए, किया निवेशकों को मालामाल

हारत्न कंपनी भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (BPCL) के शेयरों ने छप्परफाड़ रिटर्न दिया है। सरकारी कंपनी ने कुछ ही साल में निवेशकों को मालामाल कर दिया है। बीपीसीएल (BPCL) के शेयर 13 रुपये से बढ़कर 300 रुपये के पार पहुंच गए हैं।

कंपनी के शेयरों ने 1 लाख रुपये के इनवेस्टमेंट को करीब 3 करोड़ रुपये बना दिया है। महारत्न कंपनी भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (BPCL) के शेयर 5 मई 2000 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर 13.42 रुपये पर थे।

अगर किसी व्यक्ति ने उस समय कंपनी के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते तो उसे 7450 शेयर मिलते। BPCL ने साल 2000 से 2017 तक कुल 4 बार बोनस शेयर दिए हैं। इस हिसाब से 1 लाख रुपये के इनवेस्टमेंट से मिले 7450 शेयर बढ़कर 59600 शेयर हो जाते। ऐसे में 1 लाख रुपये का इनवेस्टमेंट मौजूदा समय में बढ़कर 2.83 करोड़ रुपये पहुंच जाता।

टाटा नेक्सन बनी देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से एक, ये हैं इसका मूल्य व फीचर्स

 इंडिया में सब कॉम्पैक्ट SUV गाड़ियों की मांग काफी ज्यादा है. कीमत ज्यादा होने के बावजूद लोग इन कारों को खरीदना पसंद करते हैं. इसकी वजह ये है कि इन गाड़ियों में ज्यादा ग्राउंड क्लीयरेंस, सामान और पैसेंजर के लिए बैठने के लिए काफी जगह मिल जाती है.

 कैटेगरी में टाटा नेक्सन धूम मचा रही है. यह देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों की लिस्ट में सबसे ऊपर रहती है. सब कॉम्पैक्ट एसयूवी कैटेगरी में इसके बाद हुंडई क्रेटा और मारुति सुजुकी की ब्रेजा का नंबर आता है.

पिछले महीने यानी जनवरी 2023 के आंकड़ों को देखें तो आंतरिक-दहन-इंजन (ICE) और इलेक्ट्रिक मॉडल में उपलब्ध Nexon SUV बाजार में सबसे ज्यादा बिकने वाली सब कॉम्पैक्ट एसयूवी रही है.

नंबर बीते साल के आखिर महीने यानी दिसंबर में बिकी 12,053 यूनिट से भी बहुत ज्यादा है. दूसरी तरफ, जनवरी 2023 में हुंडई क्रेटा को 15,567 और मारुति ब्रेजा को 11,200 ग्राहकों ने खरीदा है.

कीमत 7.80 लाख रुपये से 14.35 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है. नेक्सन का ‘रेड डार्क’ वेरिएंट 12.35 लाख (एक्स-शोरूम दिल्ली) से शुरू होता है. इसे 8 मॉडल में खरीदा रखा जा सकता है.

एलन मस्क ने दिए ट्विटर में फिर छंटनी के संकेत, अधिग्रहण के बाद आठवीं बार निकाले गए कर्मचारी

लन मस्क के स्वामित्व वाले ट्विटर ने  फिर दर्जनों कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है। अक्टूबर के अंत में मस्क के सोशल नेटवर्क का अधिग्रहण करने के बाद यह छंटनी का कम से कम आठवां दौर है।

अमेरिकी प्रौद्योगिकी केंद्रित प्रकाशन की रिपोर्ट में रविवार तड़के मामले की सीधी जानकारी रखने वाले लोगों के हवाले से कहा गया कि नौकरियों में कटौती से इंजीनियरिंग के कई टीम प्रभावित हुए हैं।

विज्ञापन प्रौद्योगिकी, मुख्य ट्विटर ऐप के साथ-साथ ट्विटर के सिस्टम का संचालन बनाए रखने वाले तकनीकी बुनियादी ढांचे पर काम करने वाले कर्मी शामिल हैं।यह कदम एलन मस्क की ओर से 44 बिलियन डॉलर में कंपनी का अधिग्रहण करने के बाद उठाया गया था।

बताया जा रहा है कि नौकरियों नवीनतम में कटौती का उद्देश्य मस्क के अधिग्रहण के बाद राजस्व में गिरावट की भरपाई करना है। कंपनी के कर्मचारियों में लगभग 70% प्रतिशत की कटौती हो गई है और यह अब लगभग 2,000 हो गया है।