Friday , November 22 2024

बिज़नेस

 दो नए कलर ऑप्शन के साथ मार्किट में पेश होगा iPhone 15, डालें मूल्य पर एक नजर

ऐपल ने अपनी iPhone 14 सीरीज को पिछले साल सितंबर में लॉन्च किया था. आईफोन 14 के लॉन्चिंग से बाद से ही आईफोन 15 को लेकर अलग-अलग अफवाहें आ रही हैं. क्यूपर्टिनो स्थित तकनीकी दिग्गज के इस साल सितंबर में कथित iPhone 15 मॉडल पेश करने की उम्मीद है.

इस बीच IPhone 15 और iPhone 15 Pro मॉडल के कलर ऑप्शन की जानकारी सामने आई है. जानकारी के मुताबिक कंपनी लाइनअप में नए कलर ऑप्शन जोड़ेगी.

9to5Mac की एक रिपोर्ट के अनुसार ऐपल iPhone 15 सीरीज के साथ अपने वैनिला वेरिएंट आईफोन को ब्राइट कलर ऑप्शन में पेश करने की अपनी परंपरा को बनाए रखने की उम्मीद है.  वैनिला आईफोन 15 की सेल्फ जनरेटेड इमेज शेयर की हैं.

iPhone 15 के लिए दो नए कलर ऑप्शन तीन स्टैंडर्ड कलर के अतिरिक्त होंगे. इनमें ब्लैक, व्हाइट और रेड शामिल हो सकते हैं. बता दें कि iPhone 15 सीरीज के लिए नए कलर ऑप्शन को जोड़ने की योजना पर Apple की ओर से कोई बयान नहीं आया है.

रिपोर्ट के मुताबिक ऐपल इस साल अपने प्रो मॉडल आईफोन के स्पेशल कलर एडिशन भी जारी करेगी. रिपोर्ट में दावा किया गया है कि iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max/Ultra मॉडल बिल्कुल नए डार्क रेड कलर ऑप्शन में आ सकते हैं.

एयरटेल के चेयरमैन सुनील मित्तल चाहते हैं पेमेंट्स बैंक में स्टेक, मर्जर की उठाई मांग

टेलीकॉम सेक्टर की दिग्गज भारती एयरटेल के चेयरमैन सुनील मित्तल फाइनेंशियल सर्विस यूनिट एयरटेल पेमेंट्स बैंक का मर्जर करना चाहते हैं। इसके लिए पेटीएम से बातचीत चल रही है।  सुनील मित्तल इस मर्जर के जरिए पेटीएम में हिस्सेदारी की मांग कर रहे हैं।

वह स्टॉक डील की कोशिश में लगे हैं। इससे पेटीएम में सुनील मित्तल भी स्टेकहोल्डर हो जाएंगे।  इस डील पर बातचीत अभी शुरुआती चरण में है। एयरटेल पेमेंट्स बैंक की बात करें तो इससे 60 मिलियन ग्राहक जुड़े हैं

वहीं 2200 बिलियन रुपये का एनुअल पेमेंट हुआ है। यह अपने प्लेटफॉर्म पर पैसे जोड़ने या भेजने के अलावा मोबाइल, डीटीएच रिचार्ज की सुविधा देता है। इसके अलावा बिजली बिल, ब्रॉडबैंड, गैस, पानी, बीमा आदि से जुड़े बिल का पेमेंट भी किया जा सकता है।

शेयर बाजार में वन 97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड के तौर पर लिस्टेड इस कंपनी का आईपीओ साल 2021 में लॉन्च हुआ था। इसे दशक का सबसे फ्लॉप आईपीओ भी बताया गया क्योंकि इसने इश्यू प्राइस 2150 रुपये के स्तर को कभी टच नहीं किया। इस वजह से निवेशकों को भारी नुकसान हो चुका है।

“कृषि बजट 9 साल में पांच गुना बढ़कर 1.25 लाख करोड़ रुपये से अधिक हुआ”- पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत का कृषि बजट 9 साल में पांच गुना बढ़कर 1.25 लाख करोड़ रुपये से अधिक हो गया है। 2014 में हमारे सत्ता में आने से यह 25,000 करोड़ रुपये से कम था।

कृषि व सहकारिता क्षेत्रों के हितधारकों के साथ बजट के बाद एक वेबिनार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कहा, भारतीय कृषि क्षेत्र आजादी के बाद लंबे समय तक संकट में रहा।  पिछले कुछ वर्षों में सरकार की नीतियों व किसानों के अथक प्रयासों ने देश को न सिर्फ आत्मनिर्भर बनाया, बल्कि आज हम कई कृषि उत्पादों का निर्यात कर रहे हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार दलहन व तिलहन का घरेलू उत्पादन बढ़ाने के लिए मिशन मोड में काम कर रही है। खर्च के कुछ आंकड़ों का हवाला देते हुए उन्होंने कहा, 2021-22 में दालों के आयात पर 17,000 करोड़ रुपये। कुल मिलाकर, कृषि आयात का योग करीब दो लाख करोड़ रुपये था। पीएम 11 मार्च तक ऐसे 12 वेबिनार को संबोधित करेंगे।

पेट्रोल-डीजल के दाम में आज फिर दिखा बदलाव, फटाफट चेक करें ताज़ा रेट

अंतरराष्ट्रीय बाजार में शनिवार को कच्चे तेल की कीमतों में हल्का उछाल दिख रहा है. आज WTI क्रूड 0.93 डॉलर  बढ़कर 76.32 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है.

उधर, ब्रेंट क्रूड 0.95 डॉलर  की बढ़त के साथ 83.16 डॉलर पर पहुंच गया है. देश में तेल कंपनियों ने हर सुबह की तरह आज भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में संशोधन किया है. कई राज्यों में पेट्रोल-डीजल की कीमतें बदली हुई नजर आ रही हैं.

चारों महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम

– दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर

– मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर

– कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर

– चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर

– नोएडा में पेट्रोल 97 रुपये और डीजल 90य14 रुपये प्रति लीटर हो गया है.

– गाजियाबाद में 96.58 रुपये और डीजल 89.75 रुपये प्रति लीटर हो गया है.

– लखनऊ में पेट्रोल 96.62 रुपये और डीजल 89.81 रुपये प्रति लीटर हो गया है.

– पटना में पेट्रोल 107.24 रुपये और डीजल 94.04 रुपये प्रति लीटर हो गया है.

– पोर्टब्‍लेयर में पेट्रोल 84.10 रुपये और डीजल 79.74 रुपये प्रति लीटर हो गया है.

रिलायंस रिटेल ने भारत में अमेरिकी क्लोदिंग ब्रांड गैप (GAP) का पहला स्टोर

रिलायंस इंडस्ट्री की सहायक इकाई रिलायंस रिटेल ने भारत में अमेरिकी क्लोदिंग ब्रांड गैप (GAP) का पहला स्टोर खोला है. इसे मुंबई के इन्फिनिटी मॉल में खोला गया है.

 GAP के बीच लंबी अवधि की साझेदारी में बेहद महत्वपूर्ण पड़ाव है.  रिलायंस रिटेल भारत में GAP के उत्पादों का आधिकारिक रिटेल विक्रेता है. पिछले साल रिलायंस रिटेल के 50 स्टोर्स पर गैप के उत्पाद रखे गए थे जबकि इस बार गैप को एक्सक्ल्यूसिव स्टोर दिया गया है.

आगे भी भारत में गैप के कई स्टोर्स रिलायंस रिटेल द्वारा खोले जाने हैं. गैप के स्टोर में पुरुषों और महिलाओं दोनों के लिए डेनिम, खाकी व परिधान से जुड़ी अन्य सामग्री उपलब्ध होगी.

ग्लोबल लाइसेंसिग एंड होलसेल के मैनेजिंग डायरेक्टर एड्रिएन गर्नेंड ने कहा, “हम अपने पार्टनर बेस्ड मॉडल के जरिए भारत में अपनी उपस्थिति को बढ़ाने के लिए रिलायंस रिटेल के साथ साझेदारी करने को लेकर उत्साहित हैं.

गैप के फ्रीस्टैंडिंग (एक्सक्ल्यूसिव) और मल्टी ब्रांड स्टोर (जहां और भी ब्रांड्स के अपैरल हों) के जरिए भारतीय ग्राहकों के बीच हमारी पहुंच बढ़ रही है और हम उनसे वहां मिल रहे हैं जहां वे खरीदारी करते हैं.”

फेसबुक की पेरेंट कंपनी मेटा ने दिया कर्मचारियों को बड़ा झटका, किया ये ऐलान

फेसबुक की पेरेंट कंपनी मेटा ने पिछले साल करीब 11 हजार लोगों को नौकरी से निकाला था और अब एक बार फिर वह हजारों लोगों को निकालने की तैयारी कर रही है। मेटा वैश्विक सुस्ती और मंदी के डर से अपनी प्रचालन लागत घटाने के लिए प्रयास कर रही है।

पिछले साल मेटा ने कंपनी से करीब 13 फीसदी कर्मचारी यानी कि 11000 से ज्यादा लोगों को निकाल दिया था। मेटा के 18 साल के इतिहास में ये पहली बार था कि इतनी संख्या में लोगों को निकाला गया होगा।

वकीलों और वित्तीय विशेषज्ञों की मदद से कंपनी में बड़े पदों पर कार्यरत कर्मचारियों की भूमिकाओं को घटाने की तैयारी कर रही है। इसके तहत कंपनी उच्च स्तर पर बैठे कर्मचारियों की निचले पद ऑफर करेगी।

फ्लिपकार्ट में करीब 15,000 कॉरपोरेट कर्मचारी हैं। कंपनी द्वारा कर्मचारियों को भेजे गए पत्र के मुताबिक ग्रेड 10 और उसके ऊपर के वरिष्ठ कर्मचारियों या अधिकारियों की तनख्वाह नहीं बढ़ाई जाएगी। उनकी संख्या करीब 4,500 है।

पेट्रोल-डीजल के भाव में दिखी कमी, महानगरों के रेट पर डाले एक नजर

पेट्रोल-डीजल के रेट  को सुबह 6 बजे जारी किए जाते हैं.क्रूड ऑयल की कीमतों में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. आज डब्ल्यूटीआई क्रूड ऑयल  में 0.34 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई और यह 75.65 डॉलर प्रति बैरल के आसपास कारोबार कर रहा है.

दिल्ली से सटे एनसीआर के इलाके में नोएडा में पेट्रोल के भाव में 41 पैसे और डीजल 38 पैसे महंगा होकर 97.00 रुपये और 90.14 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से बिक रहा है. पटना में आज पेट्रोल 35 पैसे और डीजल 32 पैसे सस्ता होकर 107.24 रुपये और 94.04 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से बिक रहा है.

महानगरों के पेट्रोल-डीजल रेट्स-

दिल्ली- पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर
कोलकाता- पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर
चेन्नई- पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर
मुंबई- पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर

 

यूक्रेन युद्ध के बीच राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से चीन के विदेश नीति प्रमुख वांग यी की वार्ता आखिर क्यों हैं जरुरी

 यूक्रेन युद्ध में मदद के लिए रूस को हथियार देने की चीन की योजना के बीच राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से चीन के विदेश नीति प्रमुख वांग यी की यहां हुई मुलाकात को बेहद महत्त्वपूर्ण घटना माना जा रहा है।

वांग की यहां रूस की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के सचिव निकोलाई पेत्रुशेव से भी बातचीत हुई। बाद में रूस सरकार के सूत्रों ने मीडिया को जानकारी दी कि चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग जल्द ही रूस की यात्रा करेंगे।

अमेरिकी थिंक टैंक कारनेगी एन्डॉवमेंट फॉर इंटरनेशनल पीस में सीनियर फेलॉ एलेक्जेंडर गुबयेव ने ब्रिटिश अखबार द गार्जियन से बातचीत में कहा- ‘वांग की मास्को यात्रा से यह जाहिर हुआ है कि रूस और चीन के बीच संबंध ना सिर्फ पटरी पर हैं, बल्कि इनका तेजी से विस्तार हो रहा है।’

ब्रिटेन की ऑक्सफॉर्ड यूनिवर्सिटी में अंतरराष्ट्रीय संबंध विषय के प्रोफेसर रोजमेरी फुट ने राय जताई है कि चीन की प्राथमिकता अपने आर्थिक लक्ष्यों को हासिल करना है। इसलिए वह अंतरराष्ट्रीय मामलों में स्थिरता चाहता है। वांग ने अपनी मौजूदा यूरोप यात्रा के दौरान यही संदेश देने की कोशिश की है कि चीन यूक्रेन मसले का ‘शांतिपूर्ण समाधान’ चाहता है।

कुछ विश्लेषकों ने राय जताई है कि चीन रूस को उसके मौजूदा रूप में इसलिए बनाए रखना चाहता है, क्योंकि अगर रूस पराजित हो गया, तो पश्चिम का सारा ध्यान चीन पर केंद्रित हो जाएगा।  ब्रिटिश खुफिया एजेंसी एमआई-5 के निदेशक केन मैकलम भी ऐसी राय जता चुके हैं।

Mahindra Thar RWD फुली लोडेड और एडवांस फीचर्स के साथ हुई मार्किट में पेश

युवा दिलों की धड़कन Thar का फुली लोडेड और एडवांस फीचर्स से लैस RWD  मॉडल लॉन्च हो चुका है। खास बात यह है कि यह अब तक की सबसे सस्ता मॉडल है।

भारतीय कार बाजार में Mahindra Thar RWD लॉन्च हुई। इसकी कीमत मात्र 9.99 लाख रुपये (एक्स शोरुम) से शुरू होती है जो टॉप मॉडल में 13.49 लाख रुपये तक जाती है। Mahindra Thar RWD को D117 CRDe इंजन के साथ पेश किया गया है

इस नई Mahindra Thar में mStallion 150 TGDi के साथ एक पेट्रोल इंजन बाजार में उतारा गया है। जो 150 BHP की क्षमता रखता है और 320 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इसके साथ 117 BHP का पावर ऑप्शन भी है जो लगभग 300 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है और मैनुअल ट्रांसमिशन है।

यह नया वैरिएंट हार्ड टॉप वर्जन में उतारा गया है। इसमें इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक लॉकिंग डिफरेंशियल, रोल-ओवर मिटिगेशन के साथ ईएसपी, रियर-व्हील ड्राइव वैरिएंट, हिल होल्ड, हिल डिसेंट कंट्रोल जैसे फीचर्स हैं। 4X4 बैजिंग नहीं दी जा रही। इसके अलावा ऑफ-रोड सेक्शन के लिए अलग गियरबॉक्स नहीं है।

सोना और चांदी खरीदने की सोच रहे हैं तो जरुर जान ले आज का ताज़ा रेट

सोना और चांदी के खरीदारों के लिए जरूरी खबर है।  सोने और चांदी के दाम में तेजी दर्ज की गई है। इस कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन गुरुवार को सोना 112 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से महंगा हुआ तो चांदी की कीमत में 216 रुपये प्रति किलो की दर से मामूली तेजी दर्ज की गई।

इस कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन बुधवार को सोना  112 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से महंगा होकर 56496 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुआ। जबकि पिछले कारोबारी दिन मंगलवार को सोना 217 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से गिरावट के साथ 56384 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था।

24 कैरेट वाला सोना 112 रुपया महंगा होकर 56496 रुपये, 23 कैरेट वाला सोना 112 रुपया महंगा होकर 56270 रुपये, 22 कैरेट वाला सोना 102 रुपया महंगा होकर 51750 रुपये, 18 कैरेट वाला सोना 84 रुपया महंगा होकर 42372 रुपये और 14 कैरेट वाला सोना 65 रुपया महंगा होकर 33050 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर कारोबार कर रहा है।