Friday , November 22 2024

बिज़नेस

पेट्रोल-डीजल के दाम में आज फिर दिखा उतार-चढ़ाव, देखें ताज़ा रेट

ग्‍लोबल मार्केट में कच्‍चे तेल की कीमतों में जारी उतार-चढ़ाव के बीच  सुबह घरेलू बाजार में भी पेट्रोल-डीजल की खुदरा कीमतों में बदलाव दिख रहा है.

सरकारी तेल कंपनियों ने आज सुबह देश के विभिन्‍न शहरों के लिए तेल के नए रेट जारी कर दिए हैं.सरकारी तेल कंपनियों के अनुसार, यूपी के गौतमबुद्ध नगर जिले (नोएडा-ग्रेटर नोएडा) में आज सुबह पेट्रोल के दाम 20 पैसे गिरकर 96.59 रुपये लीटर हो गए, जबकि डीजल 20 पैसे सस्‍ता होकर 89.76 रुपये लीटर बिक रहा है.

कच्‍चे तेल की बात करें तो बीते 24 घंटे में इसकी कीमतों में भी गिरावट दिखी है. ब्रेंट क्रूड का भाव गिरकर 82.96 डॉलर प्रति बैरल पर लगभग स्थिर बना हुआ है. डब्‍ल्‍यूटीआई का रेट भी गिरकर 76.40 डॉलर प्रति बैरल चल रहा है.

चारों महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम

– दिल्ली में पेट्रोल 96.65 रुपये और डीजल 89.82 रुपये प्रति लीटर

– मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर

– चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर

– कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर

– नोएडा में पेट्रोल 96.59 रुपये और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर हो गया है.

– पटना में पेट्रोल 107.48 रुपये और डीजल 94.04 रुपये प्रति लीटर हो गया है.

 

 

ट्विटर के बाद अब ये सोशल मीडिया एप अपने यूज़र्स से वसूलेगा पैसे, कंपनी के CEO ने किया खुलासा

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर के बाद अब उसी राह पर फेसबुक भी चल दिया है।  यह एक सदस्यता सेवा है जो आपको अपने एकाउंट को एक सरकारी आईडी प्रूफ से वेरीफाइड करने और ब्लू टिक प्राप्त करने के लिए शुरू की गई है।

कंपनी की इस सर्विस का ऐलान फेसबुक के CEO मार्क जुकरबर्ग ने किया। उन्होंने एक फेसबुक पोस्ट करते हुए इस बारे में जानकारी दी। मार्क जुकरबर्ग ने फेसबुक पोस्ट के जरिये सब्सक्रिप्शन सर्विस के बारे में जानकारी दी

जुकरबर्ग ने पोस्ट में लिखा, ”इस हफ्ते हम मेटा वेरिफाइड शुरू कर रहे हैं जो एक सब्सक्रिप्शन सर्विस है जो एक सरकारी पहचान पत्र के साथ आपको अपना अकाउंट सत्यापित करने देगी।” उन्होंने कहा कि यह नई सुविधा हमारी सेवाओं में प्रामाणिकता और सुरक्षा बढ़ाने के बारे में है।

एक यूजर को वेब आधारित सत्यापन के लिए 11.99 डॉलर (992.36 रुपये) प्रति माह और iOS पर इस सेवा के लिए 14.99 डॉलर (1240.65 रुपये) प्रति माह चुकाने होंगे।मार्क जुकर्बग ने बताया कि मेटा की यह सुविधा इस सप्ताह ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में शुरू होगी।

व्हाट्सएप पर कही आप भी न हो जाए ठगी का शिकार, इस ’50 रुपये’ के स्कैम से रहे दूर

व्हाट्सएप एक लोकप्रिय मैसेजिंग ऐप है, जिसकी वजह से स्कैमर्स हमेशा व्हाट्सएप की तलाश में रहते हैं। ये स्कैमर्स व्हाट्सएप के जरिए लोगों को ठगी का शिकार बनाने की कोशिश कर रहे हैं।

जिसमें नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों के मोबाइल फोन में एक ऐप इंस्टॉल किया जा रहा है. यह ऐप स्कैमर्स को फोन का सारा डेटा पासवर्ड के साथ देता है।

जहां स्कैमर्स लोगों को जॉब से जुड़े मैसेज भेजते हैं। जब कोई उससे नौकरी की जानकारी मांगता है तो वह यूट्यूब वीडियो लाइक करने के पैसे मांगता है। इस स्कैम में स्कैमर्स यूट्यूब वीडियो को लाइक कर एक दिन में 5000 रुपये कमाने का दावा कर रहे हैं। स्कैमर्स न केवल व्हाट्सएप बल्कि लिंक्डइन और फेसबुक के जरिए भी लोगों को बरगलाने की कोशिश कर रहे हैं।

जैसे ही यूजर प्राप्त संदेश का जवाब देता है, स्कैमर्स उसे कॉल करते हैं और कहते हैं कि जब वह YouTube वीडियो को पसंद करेगा तो उसे पैसे दिए जाएंगे। पेमेंट ट्रांसफर में दिक्कत के नाम पर उनसे एप डाउनलोड किया जाता है।  इस स्कैम से बचने का उपाय बहुत ही सरल है, इस प्रकार के मैसेज से सावधान रहें और जितना हो सके ऐसे मैसेज को इग्नोर करें।

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आ सकती हैं बड़ी गिरवाट, सरकार ने दिए संकेत

 जीएसटी काउंसिल की 49वीं बैठक  में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए है. जीएसटी काउंसिल की बैठक से पहले निर्मला सीतारमण ने कहा था कि केंद्र सरकार पेट्रोल-डीजल को इसके तहत लाने के लिए तैयार है  पहले राज्यों का मानना जरूरी है. इससे पहले भी कई बार केंद्र सरकार के मंत्री पेट्रोलियम उत्पादों को जीएसटी के तहत लाने को सकारात्मक बयान दे चुके हैं.

कुल मिलाजुला कर बात राज्यों पर आ जाती है. पेट्रोलियम उत्पादों पर लगने वाले मौजूदा टैक्स स्ट्रक्चर को देखा जाए तो केंद्र और राज्य सरकार दोनों को इन पर टैक्स लगाकर काफी अच्छी कमाई होती है.

अभी पेट्रोल पर कितना टैक्स लगता और जीएसटी के तहत आने के बाद ये कितना हो जाएगा. दिल्ली में फिलहाल डीलर्स को 57.36 रुपये में पेट्रोल बेचा जाता है. इस पर राज्य अलग-अलग वैट (Value added tax) लगाते हैं. दिल्ली में यह 19.40 फीसदी है. इस तरह से वैट हुआ 15.71 पैसे. कुल मिलाकर दिल्ली में 1 लीटर पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये हो गई.

ये शेयर आपके पैसे को मात्र एक माह में कर सकते हैं डबल, मिलेगा 100 फीसदी से लेकर 164 फीसदी तक रिटर्न

शेयर बाजार में चाहे गिरावट का दौर क्यों न चल रही है, लेकिन पैसे डबल करने वाले शेयर मिल ही जाते हैं। ऐसा पिछले एक माह में भी हुआ है। इस दौरान अडानी विवाद के चलते शेयर बाजार काफी दबाव में रहा। इन शेयरों के नाम हो सकता है कि आपने सुने न हों, लेकिन इन शेयरों ने एक माह में बहुत ही अच्छा रिटर्न दिया है। 100 फीसदी से लेकर 164 फीसदी तक का रिटर्न दिया है।

TaylorMade Renewables शेयर का रेट आज से एक महीने पहले 45.85 रुपये था। वहीं अब इस शेयर का रेट 120.95 रुपये है। इस प्रकार से इस शेयर ने 1 माह में 163.79 फीसदी का रिटर्न दिया है।

  • Eyantra Ventures शेयर का रेट आज से एक महीने पहले 32.80 रुपये था। वहीं अब इस शेयर का रेट 86.15 रुपये है। इस प्रकार से इस शेयर ने 1 माह में 162.65 फीसदी का रिटर्न दिया है।
  • Integrated Tech शेयर का रेट आज से एक महीने पहले 14.20 रुपये था। वहीं अब इस शेयर का रेट 37.20 रुपये है। इस प्रकार से इस शेयर ने 1 माह में 161.97 फीसदी का रिटर्न दिया है।
  • Softrak Venture शेयर का रेट आज से एक महीने पहले 2.79 रुपये था। वहीं अब इस शेयर का रेट 7.23 रुपये है। इस प्रकार से इस शेयर ने 1 माह में 159.14 फीसदी का रिटर्न दिया है।
  • Aveer Foods शेयर का रेट आज से एक महीने पहले 154.95 रुपये था। वहीं अब इस शेयर का रेट 393.45 रुपये है। इस प्रकार से इस शेयर ने 1 माह में 153.92 फीसदी का रिटर्न दिया है।

सोने और चांदी के रेट में आज फिर हुआ बदलाव, यहाँ चेक करें ताज़ा गोल्ड रेट

सोने का रेट बीते हफ्ते तेजी से टूटा है। सोने के अलावा चांदी का रेट भी तेजी से कम हुआ है।  ऑल टाइम हाई बनाने के बाद से सोने का रेट लगातार टूट रहा है। सोना और चांदी का रेट बीते हफ्ते कितना सस्ता हुआ।

हफ्ते गोल्ड का रेट शुक्रवार को 56175 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं सोने का रेट सोमवार को 57060 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था। इस प्रकार से पूरे हफ्ते के दौरान सोने का रेट 885 रुपये प्रति दस ग्राम कम हुआ है।

चांदी का रेट शुक्रवार को 64500 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं चांदी का रेट सोमवार को 66371 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुआ था। इस प्रकार से पूरे हफ्ते में चांदी का रेट 1871 रुपये प्रति किलो की गिरावट के साथ बंद हुआ।

सोने अपने ऑलटाइम हाई से 2,707 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता बिक रहा है। इससे पहले सोने ने अपना ऑलटाइम हाई 2 फरवरी 2023 में बनाया था। उस वक्त सोना 58882 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर तक चला गया था। चांदी ने अपना ऑलटाइल हाई 75,000 रुपये का अप्रैल 2011 में बनाया था।

एसयूवी सेगमेंट में इस कार को नहीं दे पा रही कोई कंपनी टक्कर, बनी लोगों की पहली पसंद

इंडिया ही नहीं दुनिया भर में एसयूवी का क्रेज इन दिनों जबर्दस्त है. इनके कंफर्ट लेवल और हर जगह आसानी से चलने की क्षमताओं के चलते लोग अब एसयूवी को अपनी पहली पसंद बना रहे हैं.

इंडिया में भी इस सेगमेंट की मांग तेजी से बढ़ी है.  रेंज रोवर वैसे तो अपने एसयूवी सेगमेंट में कई मॉडल्स ऑफर करती है लेकिन सबसे ज्यादा बिकने वाला रेंज रोवर का मॉडल है इवोक. रेंज रोवर इवोक की बात की जाए तो ये पेट्रोल और डीजल दोनों ही वेरिएंट में उपलब्‍ध है.

इवोक की पसंद के पीछे सबसे बड़ा कारण इसके फीचर्स हैं. इस कार में आपको वेंटीलेटेड सीट्स, लंबर सपोर्ट, वॉयस कमांड, इलेक्ट्रिक फुट रेस्ट, पैनारॉमिक सनरूफ जैसे इतने फीचर्स मिलते हैं कि इन्हें बताना और समझ पाना भी एक दिन का काम नहीं है.

कार के इंजन की बात की जाए तो ये 1997 सीसी का है जो 365 एनएम का टॉर्क और 247 बीएचपी तक की पावर जनरेट करता है.  कार की टॉप स्पीड की बात की जाए तो ये 221 किमी. प्रति घंटे तक की रफ्तार पकड़ लेती है. इवोक 83 लाख रुपये से 85 लाख रुपये के बीच उपलब्‍ध है.

पेट्रोल-डीजल के दाम में आज दर्ज़ हुई गिरावट, यहाँ चेक करें ताज़ा रेट

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में गिरावट दिख रही है। पिछले 24 घंटे में ब्रेंट क्रूड करीब तीन फीसदी फिसल कर 83 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया है,  डब्ल्यूटीआई क्रूड 77 डॉलर प्रति बैरल है।

 राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर पर टिका हुआ है। मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर है। वहीं, कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है,

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र नोएडा में पेट्रोल का भाव 96.79 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.96 रुपये प्रति लीटर है गाजियाबाद में पेट्रोल 96.58 रुपये और डीजल 89.75 रुपये प्रति लीटर है। इसी तरह लखनऊ में पेट्रोल 96.47 रुपये, जबकि डीजल 89.66 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के दाम में 21 मई 2022 के बाद कोई बड़ा बदलाव नहीं किया है।

उल्लेखनीय है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में हफ्ते के आखिरी दिन ब्रेंट क्रूड 2.54 डॉलर यानी 2.51 फीसदी की गिरावट के साथ 83 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर है।

जीएसटी परिषद की 49वीं बैठक आज, गुटखा कारोबार में टैक्स चोरी पर होगा विचार-विमर्श

माल एवं सेवा कर (जीएसटी) परिषद की 49वीं बैठक शनिवार, 18 फरवरी को नई दिल्ली में होगी। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में अपीलीय न्यायाधिकरणों के गठन और पान मसाला तथा गुटखा कारोबार में टैक्स चोरी पर लगाम लगाने की व्यवस्था पर विचार-विमर्श हो सकता है।

 ऑनलाइन गेमिंग और कसीनो पर मंत्री समूह (जीओएम) की रिपोर्ट पर चर्चा होने की संभावना नहीं है।जीएसटी परिषद की 49वीं बैठक 18 फरवरी को नई दिल्ली में होगी। महाशिवरात्रि के दिन होने वाली परिषद की इस बैठक में मिलेट प्रोडक्ट्स (श्री अन्न) पर जीएसटी दर घटाने को लेकर चर्चा हो सकती है।

खुले बाजार में बिकने वाले मिलेट प्रोडक्ट्स पर जीएसटी को खत्म करने की भी सिफारिश जीएसटी परषिद कर सकती है। जीएसटी परिषद की बैठक में सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के वित्त मंत्री भी शामिल होंगे।

जीएसटी परिषद की आयोजित 49वीं बैठक में पान मसाला और गुटखा कंपनियों पर टैक्स को लेकर गठित एक अन्य मंत्री समूह (जीएमओ) की रिपोर्ट तथा अपीलीय न्यायाधिकरण की स्थापना पर चर्चा होने की संभावना है।

इस सप्ताह सोने-चांदी के दाम में दर्ज़ होगी गिरावट ? देखें क्या कहते हैं आकडे

सोने की कीमतों में इस सप्ताह  गिरावट देखने को मिली है. हालांकि, अभी भाव 56 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के ऊपर ही है. पिछले सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन सोने का भाव 56,983 रुपये पर बंद हुआ था.

इस सप्ताह गोल्ड के रेट 57 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के आंकड़े के पार निकल गए थे. पूरे सप्ताह के दौरान कीमतों उतार-चढ़ाव नजर आया. इस सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को सोने की कीमतें, 57,076 रुपये पर बंद हुईं.

सोने का भाव 57,025 रुपये पर क्लोज हुआ. बुधवार को कीमतें गिरावट आई और ये 56,770 रुपये पर क्लोज हुईं. गुरुवार को सोने के रेट में थोड़ी और गिरावट आई और ये 56,343 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुईं. शुक्रवार को गोल्ड का रेट 56,204 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ.