Friday , November 22 2024

बिज़नेस

यूपीआई लेनदेन की संख्या में दिखी तेजी, डिजिटल ट्रांजेक्शन की तरफ बढ़ रहा भारत

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमेशा अलग-अलग मंचो पर देश को नया भारत बताते रहते हैं।  भारत में कुछ साल पहले तक किसी को तेज इंटरनेट नहीं मिल पाता था वहां आज के समय में रिकॉर्ड यूपीआई ट्रांजेक्शन हो रहा है।

पिछले कुछ वर्षों में देश में यूपीआई लेनदेन की संख्या में तेजी देखी गई है।  केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री भागवत किसानराव कराड ने सोमवार को लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में कहा- डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने के लिए, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (एमईआईटीवाई) ने चालू वित्त वर्ष के लिए रुपे डेबिट कार्ड और कम मूल्य के भीम-यूपीआई लेनदेन को बढ़ावा देने के लिए प्रोत्साहन योजना शुरू की है।

सरकार द्वारा की गई विभिन्न पहलों के परिणामस्वरूप मंत्री ने कहा कि भारत में डिजिटल लेनदेन में बदलाव आया है, भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआई) से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, वित्त वर्ष 21-22 में पंजीकृत यूपीआई लेनदेन 45 बिलियन थे, जो पिछले 3 वर्षों में 8 गुना वृद्धि और पिछले 4 वर्षों में 50 गुना वृद्धि दर्शाता है।  डेबिट कार्ड और कम मूल्य (यानी 2,000 रुपये तक) के व्यक्ति-से-व्यापारी (पी2एम) लेनदेन का उपयोग करके पॉइंट-ऑफ-सेल (पीओएस) और ई-कॉमर्स लेनदेन को बढ़ावा देने के लिए बैंकों को वित्तीय प्रोत्साहन प्रदान करती है।

पेट्रोल और डीजल के दाम में आज फिर हुआ बदलाव, चेक करें ताज़ा रेट

ग्‍लोबल मार्केट में कच्‍चे तेल की कीमतें पिछले 24 घंटे से स्थिर बनी हुई हैं, जिसका असर मंगलवार सुबह सरकारी तेल कंपनियों की ओर से जारी पेट्रोल-डीजल की खुदरा कीमतों पर भी दिखा.

आज यूपी से बिहार और हरियाणा तक कई शहरों में पेट्रोल और डीजल के खुदरा रेट नीचे आए हैं. कच्‍चे तेल की बात करें तो बीते 24 घंटे में इसकी कीमतों में खास बदलाव नहीं आया है. ब्रेंट क्रूड का भाव 85.87 डॉलर प्रति बैरल पर लगभग स्थिर बना हुआ है.

चारों महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम

– दिल्ली में पेट्रोल 96.65 रुपये और डीजल 89.82 रुपये प्रति लीटर

– मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर

– चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर

– कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर

– गाजियाबाद में पेट्रोल 96.26 रुपये और डीजल 89.45 रुपये प्रति लीटर हो गया है.

– गुरुग्राम में पेट्रोल 96.89 रुपये और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर हो गया है.

– पटना में पेट्रोल 107.47 रुपये और डीजल 94.25 रुपये प्रति लीटर हो गया है.

मोदी सरकार दे रही एलपीजी कनेक्शन लेने वालों को इतने हज़ार रूपए की मदद

एलपीजी सिलेंडर का नया कनेक्शन लेने वालों को केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार आर्थिक मदद दे रही है. अगर आप 14.2 किलो का एलपीजी सिलेंडर का कनेक्शन ले रहे हैं, तो आपको 1,600 रुपये की मदद मिलेगी.

 सरकार की ओर से जो आर्थिक मदद मिल रही है, उसमें सिलेंडर के लिए सिक्यूरिटी डिपॉजिट, प्रेशर रेग्युलेटर, एलपीजी होस, डोमेस्टिक गैस कंज्यूमर कार्ड और इंस्पेक्शन/इंस्टॉलेशन/डेमोंस्ट्रेशन चार्जेज शामिल हैं.

पीएम मोदी की सरकार यह आर्थिक मदद उन लोगों को दे रही है, जो प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत एलपीजी सिलेंडर का कनेक्शन ले रहे हैं. इसके साथ हॉट प्लेट यानी स्टोव भी मुफ्त में दिया जाता है. प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत एलपीजी सिलेंडर का कनेक्शन परिवार की महिला के नाम पर दिया जाता है.

तो इस वजह से फूड एग्रीगेटर कंपनी जोमैटो को हुआ करोड़ों का लॉस! 225 शहरों में बंद की सर्विस

देश में हर रोज करोड़ों लोगों को घरों और ऑफिस तक खाना पहुंचाने वाले फूड डिलीवरी एप का बिजनेस घाटे में चल रहा है. हैरानी की बात है कि लाखों ऑर्डर डिलीवर करने के बावजूद जोमैटो  और स्विगी जैसे फूड एग्रीगेटर्स घाटे में क्यों हैं? कंपनी ने 225 छोटे शहरों में अपने ऑपरेशन को बंद कर दिया है.

कंपनी ने कहा कि बिजनेस के लिहाज से इन शहरों का प्रदर्शन ‘बहुत उत्साहजनक नहीं’ था. दिसंबर में समाप्त तिमाही में कंपनी को 346.6 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था.  यह स्पष्ट नहीं है कि इस कदम से कौन से शहर प्रभावित हुए हैं.

कंपनी ने अपने मुनाफे को बढ़ाने के लिए किए जा रहे उपायों के बारे में भी बात की. जोमैटो ने  भारत में गोल्ड सब्सक्रिप्शन को फिर से लॉन्च किया है. कंपनी ने कहा कि हम उम्मीद करते हैं कि यह कार्यक्रम ऑर्डर देने की हाई फ्रिक्वेंसी को आगे बढ़ाएगा.

नाम नहीं छापने की शर्त पर मार्केट एक्सपर्ट ने जोमैटो समेत अन्य एग्रीगेटर्स ऐप के घाटे में होने की 3 बड़ी वजह बताई है. इनमें कस्टमर एक्वीजिशन कॉस्ट, टेक्नोलॉजी कॉस्ट, एंपलॉयी और लॉजिस्टिक कॉस्ट

हिंडनबर्ग रिपोर्ट की वजह से मजबूरन अडानी ग्रुप को अब बनना पड़ेगा Adani 2.0

संकट में फंसे अरबपति उद्योगपति गौतम अडानी अमेरिका में हिंडनबर्ग रिसर्च के साथ लंबी कानूनी लड़ाई लड़ने के लिए कमर कस चुके हैं.  हिंडनबर्ग रिसर्च की एक रिपोर्ट ने ना सिर्फ गौतम अडानी, बल्कि अडानी ग्रुप की पूरी दुनिया ही एक हफ्ते में बदल दी.

अडानी ग्रुप को 118 अरब डॉलर की मार्केट वैल्यू का नुकसान हुआ है. अब अडानी समूह को हिंडनबर्ग रिसर्च से हर्जाने के रूप में 150 अरब डॉलर चाहिए. लेकिन क्या संकट से बाहर आने का सही तरीका होगा? हम आपको बता रहे हैं  गौतम अडानी को तत्काल में निवेशकों का भरोसा दोबारा हासिल में मदद कर सकती हैं, जिससे अडानी ग्रुप अब Adani 2.0 बन सकता है.

इस कंपनी की सफलता को ऐसे समझ सकते हैं कि जब एलन मस्क ने Twitter Deal के 44 अरब डॉलर देने से मना कर दिया था, तब ट्विटर ने भी इसी फर्म की सहायता ली थी. माना जाता है कि वाचटेल के वकील काफी महंगे होते हैं. यह लॉ फर्म अमेरिका की सबसे ज्यादा मुनाफा कमाने वाली लॉ कंपनियों में से एक है. इस लॉ फर्म में काम करने वालों को औसतन हर साल 80 करोड़ डॉलर मिलते हैं.

ऐसे में हिंडनबर्ग रिसर्च के साथ उलझे रहने के बजाय अडानी ग्रुप के पास ये 5 अन्य तरीके हैं, जो निवेशकों और लोगों में कंपनी को लेकर दोबारा भरोसा पैदा कर सकें.

पहले गौतम अडानी अपने कारोबार को कंसोलिडेट करने का काम कर सकते हैं. इसका मतलब केवल मजबूत कंपनियों को साथ रखने का काम कर सकते हैं. बीते एक दशक में अडानी ग्रुप ने आश्चर्यजनक रूप से तेज ग्रोथ की है.

भारतपे के मूल संस्थापक भाविक कोलाडिया पर अशनीर ग्रोवर ने लगाया बड़ा आरोप

कंपनी के सह-संस्थापक अशनीर ग्रोवर ने दावा किया है कि भारतपे के मूल संस्थापक भाविक कोलाडिया ने ‘भारत में अब तक की सबसे बड़ी डेटा चोरी’ की है. उन्होंने कोलाडिया पर यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) ऐप के लगभग 15 करोड़ यूजर्स का डाटा चोरी करने का आरोप लगाया है.

ग्रोवर ने कहा है कि डाटा चोरी की बात उन्हें कंपनी के भीतर मौजूद व्हीसलब्लोअर के द्वारा पता चली थी. इसमें ग्रोवर ने क्रेडिट कार्ड धोखाधड़ी मामले में संयुक्त राज्य अमेरिका में कोलाडिया की सजा का जिक्र भी किया है. 6 फरवरी को भेजे गए ईमेल में ग्रोवर द्वारा 40 वर्षीय कोलाडिया पर ‘बहुत व्यवस्थित धोखाधड़ी’ करने का आरोप लगाया गया है.

ग्रोवर ने ईमेल में लिखा है, “उन्होंने (कोलाडिया) पनी पत्नी धरती के नाम पर एक और कंपनी बनाई जिसका नाम ओटप्लेस सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड’ था. जबकि तब वह भारतपे का भी हिस्सा थे. उन्होंने भारतपे के सभी विशेषाधिकार प्राप्त और गोपनीय डाटा को इस नई कंपनी में ट्रांसफर कर दिया. समय के साथ, उन्होंने भारतपे की कोर टीम को भी अपनी कंपनी में नियुक्त कर लिया.

SC ने चित्रा रामकृष्ण को दी गई जमानत को खारिज करने से किया मना, CBI ने की थी याचिका

सुप्रीम कोर्ट ने को-लोकेशन घोटाले में एनएसई की पूर्व प्रमुख चित्रा रामकृष्ण दी गई जमानत को खारिज करने से इनकार कर दिया है। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने रामकृष्ण को डिफॉल्ट जमानत देने के 28 सितंबर के आदेश के खिलाफ शीर्ष अदालत का दरवाजा खटखटाया था।

जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए न्यायमूर्ति सुधीर कुमार जैन ने कहा था कि वह एनएसई के दो पूर्व अधिकारियों को वैधानिक जमानत दे रहे हैं। देश के सबसे बड़े स्टॉक एक्सचेंज में हुई गड़बड़ी के इस मामले में मई 2018 में प्राथमिकी दर्ज की गई थी।

सुब्रमण्यम को इस मामले में पिछले साल 24 फरवरी को गिरफ्तार किया गया था। उसके बाद छह मार्च को इस मामले में सीबीआई ने चित्रा रामकृष्ण को भी गिरफ्तार कर लिया था।

इस मामले में आनंद सुब्रमण्यम की ओर से दायर जमानत याचिका पर अपनी स्टेटस रिपोर्ट में सीबीआई ने कोर्ट को बताया था कि मामले की जांच ने स्थापित किया है  उन्हें दोबारा से अपेक्षित अनुमोदन के बिना ही समूह संचालन अधिकारी के रूप में नामित कर दिया गया।

DGCA ने इस वजह से लगाया एयर एशिया पर 20 लाख रुपए का जुर्माना

नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने एयर एशिया पर 20 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है। एयर एशिया के पायलट, पायलट प्रोफिशिएंसी चेक के दौरान नियमों के उल्लंघन के दोषी पाए गए हैं।

एयर एशिया के आठ जांचकर्ताओं पर भी 3-3 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है। इसके साथ ही एयर एशिया के ट्रेनिंग हेड को 3 महीने की अवधि के लिए निलंबित कर दिया।

इससे पहले, डीजीसीए ने 23 नवंबर से 25 नवंबर, 2022 के दौरान एयर एशिया (इंडिया) लिमिटेड का निगरानी निरीक्षण किया गया था।  निरीक्षण के दौरान डीजीसीए की टीम ने पाया कि एयर एशिया (इंडिया) लिमिटेड के पायलटों के कुछ अनिवार्य अभ्यास पायलट प्रवीणता जांच और उपकरण रेटिंग जांच  के दौरान नहीं किए थे।

DGCA ने मैसर्स एयर एशिया (इंडिया) लिमिटेड के जवाबदेह प्रबंधक, प्रशिक्षण प्रमुख और सभी नामित परीक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया।

रिकॉर्ड बजट आवंटन से रेल मंत्रालय में दिखा उत्साह, चलेंगी 300 वन्दे भारत ट्रेन

केंद्रीय बजट में रिकॉर्ड बजट आवंटन मिलने के बाद रेल मंत्रालय उत्साह में नज़र आ रहा है। रेलवे ने आगामी वित्तीय वर्ष में 3.14 लाख करोड़ डॉलर के नए रोलिंग स्टॉक (इंजन और डिब्बे हासिल करने की योजना बनाई है।

यह रेलवे के वार्षिक रोलिंग स्टॉक कार्यक्रम 2023-23 (वित्त वर्ष 24) के तहत प्राप्त किया जाएगा। रेलवे की वित्त वर्ष 2024 में 300 वंदे मेट्रो ट्रेन, 1000 आठ डिब्बे वाली वंदे भारत ट्रेन, 35 हाइड्रोजन ट्रेन और माल ढुलाई बढ़ाने के लिए इंजन सहित अन्य को हासिल करने की तैयारी है।

रेलवे मंत्रालय से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, वित्त वर्ष 2024 में प्राथमिक संपत्ति को हासिल करने की लागत 1.9 लाख करोड़ रुपये के करीब आएगी। लेकिन अत्यधिक व्यय वाली योजनाओं को सामान्य तरीके से आगे बढ़ाया गया है।

जीआईएस 2023 के दूसरे दिन जापानी कंपनी ने उत्तर प्रदेश में किया इन्वेस्ट

जापान का मशहूर होटल समूह एचएमआई की उत्तर प्रदेश के वाराणसी, अयोध्या एवं आगरा समेत कई शहरों में 30 नए होटल स्थापित करने की योजना है।

उत्तर प्रदेश वैश्विक निवेशक शिखर सम्मेलन (जीआईएस) 2023 के दूसरे दिन जापानी कंपनी ने होटल मैनेजमेंट इंटरनेशनल कम्पनी लिमिटेड (एचएमआई) ने राज्य सरकार के साथ इस संबंध में 7200 करोड़ रूपयें के निवेश संबंधी समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।

जापान के प्रमुख शहरों में 60 से अधिक होटल संचालित कर रहे एचएमआई समूह के निदेशक (जन संपर्क) ताकामोतो याकोयामा ने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की राज्य में पर्यटन संभावनाओं को जमीन पर उतारने की कोशिशों से होटल उद्योग के लिए अपार संभावनाएं पैदा हुई हैं।

याकोयामा ने कहा, “वाराणसी में श्रीकाशी विश्वनाथ धाम कॉरिडोर के विकास के बाद वहां बड़ी संख्या में पर्यटक आ रहे हैं। यह हमारे लिए अनुकूल अवसर है। उत्तर प्रदेश की औद्योगिक नीतियां एचएमआई समूह को प्रोत्साहित करने वाली हैं।

विदेश मंत्रालय में सलाहकार (जापान) प्रो. अशोक चावला ने ‘उत्तर प्रदेश में जापान और भारत के बीच विशेष रणनीतिक और वैश्विक साझेदारी का क्रियान्वयन’ विषय पर आयोजित सत्र में वर्ष 2000 से 2014 और 2014 से 2022 के अलग-अलग कालखंड में भारत और जापान के राजनीतिक, रणनीतिक, आर्थिक और सांस्कृतिक संबंधों की तुलनात्मक चर्चा की।