Friday , November 22 2024

बिज़नेस

सिंटेक्स इंडस्ट्रीज की किस्मत बदलेंगे मुकेश अंबानी, इस प्रोजेक्ट को दिखाई हरी झंडी

र्ज में डूबी टेक्सटाइल सेक्टर की कंपनी सिंटेक्स इंडस्ट्रीज की किस्मत मुकेश अंबानी बदलेंगे।  राष्ट्रीय कंपनी कानून न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) ने रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) और एसेट्स केयर एंड रिकंस्ट्रक्शन एंटरप्राइज (एसीआरई) की संयुक्त बोली को मंजूरी दे दी है।

सिंटेक्स इंडस्ट्रीज ने शेयर बाजार को बताया कि एनसीएलटी की अहमदाबाद पीठ ने शुक्रवार को एक मौखिक आदेश में आरआईएल और एसीआरई की तरफ से पेश कर्ज समाधान योजना को मंजूरी दे दी।

सिंटेक्स ने बताया कि स्वीकृत हुई रिलायंस-एसीआरई योजना में शेयर पूंजी में कटौती और शून्य मूल्य वाले इक्विटी शेयरों को गैर-सूचीबद्ध करना शामिल है। कंपनी लिखित आदेश उपलब्ध कराए जाने पर नई जानकारी दे सकती है।

आरआईएल-एसीआरई ने संयुक्त रूप से लगभग 3,650 करोड़ रुपये का प्रस्ताव रखा था। सिंटेक्स इंजस्ट्रीज के कर्जदाताओं ने आरआईएल-एसीआरई की संयुक्त बोली के पक्ष में मतदान किया था। कंपनी पर लगभग 7,500 करोड़ रुपये का कर्ज बकाया है।

सोना और चांदी में एक बार फिर दिखा उठा पटक, फटाफट चेक करें रेट

सोना और चांदी के खरीदारों के लिए जरूरी खबर है। पिछले तीन दिनों तक लगातार लुढ़कने के बाद  सोना और चांदी संभलता हुआ नजर आया। एकबार फिर सोना और चांदी के दाम में तेजी दर्ज की गई है।

बुधवार को सोना 173 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी की कीमत में 382 रुपये प्रति किलो की तेजी दर्ज की गई। अच्छी बात ये है कि इस तेजी के बावजूद सोना 58000 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 680000 रुपये प्रति किलो के मनोवैज्ञानिक स्तर के नीचे बिक रहा है।

इस कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन बुधवार को सोने के साथ-साथ चांदी की कीमत में तेजी दर्ज की गई।  सोना 173 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से महंगा होकर 57538 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुआ।

बुधवार को चांदी 382 रुपये की तेजी के साथ 67134 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई। जबकि पिछले कारोबारी दिन बुधवार को चांदी 472 रुपये की नरमी के साथ 67134 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुई थीा

अदाणी समूह के शेयर में फिर दिखी मजबूती, गौतम अदाणी की संपत्ति बढ़कर हुई 64.9 अरब डॉलर

दाणी समूह की ज्यादातर कंपनियों के शेयर  बढ़त में बंद हुए। अदाणी इंटरप्राइजेज में करीब 20% की तेजी रही। कुल सात कंपनियों के शेयर मजबूती के साथ बंद हुए। तीन में गिरावट रही।

इसके साथ ही समूह के चेयरमैन गौतम अदाणी की संपत्ति 4.3 अरब डॉलर बढ़कर 64.9 अरब डॉलर पहुंच गई। अमीरों की सूची में वह 17वें स्थान पर बने हुए हैं। पिछले दो कारोबारी सत्रों में समूह की कंपनियों के संयुक्त बाजार पूंजीकरण में करीब 70,000 करोड़ रुपये के नुकसान की भरपाई हो चुकी है।

अदाणी समूह के सबसे बड़े विदेशी निवेशकों में से एक फ्रांस की टोटल एनर्जीज ने कहा कि उसने 50 अरब डॉलर की हाइड्रोजन परियोजना में समूह के साथ साझेदारी फिलहाल रोक दी है। समूह पर हिंडनबर्ग रिसर्च के धोखाधड़ी के आरोप लगाने के बाद टोटल एनर्जीज ने यह कदम उठाया है।

अदाणी विल्मर का एकीकृत मुनाफा चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 16 फीसदी बढ़कर 246.16 करोड़ रुपये पहुंच गया। कुल आय 14,398.08 करोड़ से बढ़कर 15,515 करोड़ रुपये पहुंच गई।

Disney ने अपने 7 हजार कर्मचारियों को अचानक किया बर्खास्त, बताई ये वजह

एंटरटेनमेंट कंपनी Disney ने भी इस बात का ऐलान कर दिया है कि कंपनी से 7 हजार कर्मचारियों को बर्खास्त किया गया है. दुनियाभर की बड़ी-बड़ी कंपनियां आर्थिक मंदी के दौर से बाहर नहीं आ पा रही हैं जिस कारण कंपनियां खर्चों को कम करने के लिए बड़े पैमाने पर लोगों को नौकरी से निकाल रही हैं.

Disney Layoff यानी डिजनी में 7 हजार कर्मचारियों की नौकरी जाने का फैसला कंपनी के सीईओ बॉब इगर (Bob Iger) ने लिया है. याद दिला दें कि पिछले साल दिसंबर 2022 में ही उन्हें कंपनी की कमान सौंपी गई थी.

Disney Plus के सब्सक्राइबर्स में 1 प्रतिशत की कटौती देखी गई है, इस कटौती के बाद 31 दिसंबर 2022 तक कंपनी के कुल सब्सक्राइबर्स 168.1 मिलियन रह गए थे. बता दें कि कंपनी को अक्टूबर से दिसंबर तक 1 बिलियन डॉलर का तगड़ा नुकसान उठाना पड़ा है.

बता दें कि Netflix ने लोगों की छंटनी करने के बजाय खर्चों पर लगाम लगाने के लिए यूजर्स के बीच पासवर्ड शेयरिंग पर रोक करने के लिए कई कदम उठाए हैं. कंपनी के इस कदम से सब्सक्राइबर्स बेस में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है.

सोना और चांदी के दाम में दिखा ये बदलाव, चेक करें ताज़ा रेट

पिछले कई दिनों से महंगाई का मार झेल रहे सोना चांदी खरीदारों के लिए अच्छी खबर है।  एकबार फिर सोना और चांदी के दाम में गिरावट दर्ज की गई है।

बजट के बाद लगातार दो दिनों तक सोने और चांदी की कीमत में बड़ी तेजी दर्ज की गई। लेकिन तीसरे दिन 3 February से सोने और चांदी के दाम में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है।  सोना 57400 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 67200 रुपये प्रति किलो के नीचे बिकने लगा है।

दूसरे दिन मंगलवार को सोने के साथ-साथ चांदी की कीमत में गिरावट दर्ज की गई। मंगलवार को सोना  90 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से सस्ता होकर 57365 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुआ।

मंगलवार को सोने के साथ-साथ चांदी  की कीमत में गिरावट दर्ज की गई।  चांदी 472 रुपये की गिरावट के साथ 67134 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई। जबकि पिछले कारोबारी दिन सोमवार को चांदी  112 रुपये की तेजी के साथ 67606 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुई थीा

व्हाट्सएप पर जल्द लांच होंगे ये फीचर्स, यूज़र को मिलेगी ये खास सुविधा

व्हाट्सएप हमेशा अपने यूजर्स के लिए नए-नए फीचर्स लाते रहता है। अपने स्टेटस में आने वाले नए फीचर्स की घोषणा की है, जिसमें वॉयस स्टेटस और स्टेटस रिएक्शन्स’ शामिल है।

वॉइस स्टेटस फीचर यूजर्स को व्हाट्सएप स्टेटस पर 30 सेकंड तक वॉयस मैसेज रिकॉर्ड करने और शेयर करने की अनुमति देता है। दूसरी ओर स्टेटस रिएक्शन्स यूजर्स को अपने दोस्तों और करीबी संपर्को से स्टेटस अपडेट का इंस्टेंट और आसान तरीका प्रदान करने की अनुमति देता है

कंपनी ने कहा कि पिछले साल रिएक्शन्स के लॉन्च के बाद से यह हैशटैग 1 फीचर यूजर्स चाहते थे। अब आप ऊपर की ओर स्वाइप करके और आठ इमोजी में से किसी एक पर टैप करके किसी भी स्थिति का तुरंत जवाब दे सकते हैं।

‘प्राइवेट ऑडियंस चयनकर्ता’ के साथ उपयोगकर्ता अपनी प्राइवेसी सेटिंग्स को प्रति स्टेटस अपडेट कर सकते हैं ताकि वे यह चुन सकें कि हर बार अपडेट करने पर उनका स्टेटस को कौन देखे। सबसे हालिया ऑडियंस चयन का उपयोग यूजर्स के अगले स्टेटस के लिए डिफॉल्ट के रूप में किया जाएगा।

यूपी से बिहार तक पेट्रोल-डीजल की कीमतों में हुआ बदलाव, चेक करें ताज़ा रेट

ग्‍लोबल मार्केट में कच्‍चे तेल की कीमतों में लगातार उछाल जारी है और पिछले 24 घंटे के दौरान क्रूड के भाव करीब 2.5 डॉलर प्रति बैरल महंगे हुए हैं.

आज कच्‍चा तेल महंगा होने के बावजूद यूपी से बिहार तक पेट्रोल-डीजल सस्‍ता हो गया है. हालांकि, दिल्‍ली-मुंबई जैसे महानगरों में आज भी तेल की कीमतों में बदलाव नहीं हुआ.

कच्‍चे तेल की कीमतों में भी पिछले 24 घंटे में बड़ा उछाल आया है. ब्रेंट क्रूड का भाव करीब ढाई डॉलर चढ़कर 83.97 डॉलर प्रति बैरल हो गया है. डब्‍ल्‍यूटीआई का रेट भी 3 डॉलर बढ़त के साथ 77.45 डॉलर प्रति बैरल पहुंच गया है.

चारों महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम

– दिल्ली में पेट्रोल 96.65 रुपये और डीजल 89.82 रुपये प्रति लीटर

– मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर

– चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर

– कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर

– नोएडा में पेट्रोल 96.65 रुपये और डीजल 89.82 रुपये प्रति लीटर हो गया है.

– लखनऊ में पेट्रोल 96.44 रुपये और डीजल 89.64 रुपये प्रति लीटर हो गया है.

– पटना में पेट्रोल 107.24 रुपये और डीजल 94.06 रुपये प्रति लीटर हो गया है.

दूध से बने प्रोडक्ट्स के दाम में जोरदार उछाल, सस्ते प्रोडक्ट्स की तरफ बढ़ा लोगों का रुझान

 देश में बढ़ते दूध के दाम इस समय आम आदमी के लिए भारी परेशानी का सबब बने हुए हैं. गुजरात कोऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन लिमिटेड के अंतर्गत आने वाली अमूल कंपनी ने दूध के दामों में 3 फरवरी से बढ़ोतरी की है.

दूध के ही नहीं दूध से बने प्रोडक्ट्स के दाम में भी जोरदार उछाल देखा जा रहा है और ये एक तरह से अघोषित उछाल है. दूध से बनने वाले प्रोडक्ट्स जैसे दही, घी, पनीर आदि के दाम में अचानक से इतना इजाफा हो गया है

लोगों की दूध और दूध से बने प्रोडक्ट्स् खरीदने की क्षमता पर क्या असर पड़ा है. सर्वे में पता चला है कि हरेक 10 परिवारों में से 4 परिवार ऐसे हैं जिन्होंने या तो अपने घर में आने वाले दूध की मात्रा कम कर दी है, या फिर वो सस्ते विकल्पों पर आ गए हैं. इसके अलावा कुछ मामलों में तो लोगों ने दूध या दूध के उत्पादों की खरीद ही बंद कर दी है. लोकलसर्किल्स के जरिए किए गए सर्वे में ये बात सामने आई है.

देश के 303 जिलों में से 10,000 परिवारों ने सर्वे के सवालों में ये जवाब दिया है कि भारतीय परिवारों पर दूध की बढ़ती कीमतों का बड़ा असर पड़ा है और सारा मामला उनके लिए संवेदनशील है.

 

घरेलू शेयर बाजार में बिकवाली का दौर जारी, सेंसेक्‍स और निफ्टी में गिरावट दर्ज

मिले जुले ग्‍लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में बिकवाली रही है. आरबीआई और यूएस फेड की पॉलिसी के पहले बाजार अलर्ट मोड में है। सेंसेक्‍स और निफ्टी दोनों इंडेक्‍स में गिरावट देखने को मिली है।

सेंसेक्‍स 200 अंकों से ज्‍यादा टूटा है। BSE Sensex 220.86 अंक यानी 0.37 फीसदी चढ़कर 60,286.04 अंक के स्तर पर क्लोज हुआ। इसी तरह Nifty 43.10 अंक यानी 0.24 फीसदी की तेजी के साथ 17,721.50 अंक के स्तर पर क्लोज हुआ।

सेक्टोरल इंडेक्स मेंआज ऑटो, एफएमसीजी और मेटल शेयरों में बिकवाली रही है. वहीं बैंक और ऑटो शेयरों में कुछ खरीदारी दिखी है। आज अडानी ग्रुप शेयरों में मिक्‍स्‍ड ट्रेडिंग्र देखने को मिली है।  बैंक, फाइनेंशियल और रियल्‍टी इंडेक्‍स हरे निशान में बंद हुए।

NSE Nifty पर ADANIENT के शेयर 15.28 फीसदी के उछाल के साथ, DRREDDY में 1.94 फीसदी, ADANIPORTS में 1.93 फीसदी, KOTAKBANK में 1.43 फीसदी की INDUSINDBK में 1.05 में बढ़त देखने को मिल रही है।

NSE Nifty पर TATASTEEL में 5.32 फीसदी, HINDALCO में 4.02 फीसदी, ITC में 2.61 फीसदी, HEROMOTOCO में 1.74 फीसदी और MARUTI में 1.66 फीसदी की गिरावट देखने को मिली।

के. सत्यनारायण राजू बने केनरा बैंक के नए सीईओ और एमडी

केंद्र सरकार ने के. सत्यनारायण राजू को सार्वजनिक क्षेत्र के केनरा बैंक का नया मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) और प्रबंध निदेशक (एमडी) नियुक्त किया है। बैंक में कार्यकारी निदेशक के पद पर कार्यरत हैं, वो एलवी प्रभाकर की जगह लेंगे।

 के. सत्यनारयण राजू की नियुक्ति तत्काल प्रभाव से की गई है। राजू की नियुक्ति एलवी प्रभाकर की जगह हुई है, जिनका कार्यकाल 31 दिसंबर, 2022 को पूरा हो गया था। इससे पहले राजू 10 मार्च, 2021 से केनरा बैंक में बतौर कार्यकारी निदेशक कार्यरत थे।

केनरा बैंक  नवनियुक्त सीईओ और एमडी राजू के पास बैंकिंग क्षेत्र के सभी खंडों का व्यापक अनुभव है। राजू ने फिजिक्स में ग्रेजुएट और बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (बैंकिंग एंड फाइनेंस) विषय में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है।

वित्तीय सेवा संस्थान ब्यूरो ने नवंबर, 2022 में राजू को इस पद पर नियुक्त करने का सुझाव सरकार को दिया था। एफएसआईबी की सिफारिश पर अंतिम निर्णय प्रधानमंत्री की अध्यक्षता वाली कैबिनेट की नियुक्ति समिति करती है।