Friday , November 22 2024

बिज़नेस

अडानी एंटरप्राइजेज के शेयरों में 55 फीसदी से अधिक की बढ़ोतरी, निफ्टी 243 अंक ऊपर

 लगातार पांचवें दिन घरेलू शेयर बाजार का सेंसेक्स इंडेक्स हरे निशान पर बंद हुआ। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को सेंसेक्स 909.64 अंकों की बढ़त के साथ 60,841.88 अंकों के लेवल पर बंद हुआ।

निफ्टी 243.65 अंकों की बढ़त के साथ 17,854.05 के स्तर पर बंद हुआ जबकि निफ्टी बैंक 830 अंक मजबूत होकर 41,500 के लेवल पर बंद हुआ। टाइटन और अडानी पोर्ट्स के शेयरों में क्रमशः सात प्रतिशत और छह प्रतिशत की तेजी देखने को मिली।

अडानी  एंटरप्राइजेज के शेयरों में निचले स्तरों से 55 फीसदी से अधिक की बढ़ोतरी हुई।  शेयर 1586 रुपए के स्तर पर बंद हुए। दिसंबर तिमाही के मजबूत नतीजों के बाद टाइटन के शेयरों में सात फीसदी की मजबूती दर्ज की गई। शेयरों में भी पांच-पांच प्रतिशत की बढ़त देखने को मिली। एचडीएफसी बैंक के शेयर 3.5 फीसदी मजबूत हुए।

सर्राफा बाजार में आज सोने-चांदी के रेट्स में गिरावट हुई दर्ज़, फटाफट चेक करें रेट

अगर आप सोना या चांदी  चाहते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है.  वैश्विक बाजारों में कमजोरी के रुख के बीच भारतीय सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोने-चांदी के रेट्स में गिरावट दर्ज की गई है.

दस ग्राम सोना सस्ता होकर 57,929 रुपये का हो गया है. एक किलो चांदी के रेट भी कम हो गए हैं और अब यह 70,335 रुपये में बिक रही है. एचडीएफसी सिक्योरिटीज  ने यह जानकारी दी है.

दिल्ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना 681 रुपये के नुकसान के साथ 57,929 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. पिछले कारोबारी सत्र में सोना 58,610 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.

चांदी की कीमत भी 2,045 रुपये की गिरावट के साथ 70,335 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर बंद हुई. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के एक विश्लेषक ने कहा, ”दिल्ली में सोने की हाजिर कीमत 681 रुपये की तेजी के साथ 57,929 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई.”

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज में जिंस रिसर्च विभाग के सीनियर वीपी नवनीत दमानी ने कहा, ”आज हम बाजार में और उतार-चढ़ाव देख सकते हैं, क्योंकि निवेशकों का ध्यान अमेरिका के गैर-कृषि रोजगार, बेरोजगारी दर के आंकड़ों पर रहेगा.”

 

होंडा की कारों की खरीद पर यहाँ मिल रहा हैं 72,000 रुपये की छूट का मौका

जापानी कार कंपनी होंडा की कारों को भारत में काफी पसंद किया जाता है। कंपनी फरवरी महीने में अपनी कुछ चुनिंदा कारों पर बंपर डिस्काउंट दे रही है।  ग्राहक अधिकतम 72,000 रुपये तक बचा सकते हैं।

Honda City 5th Gen पर 72,493 रुपये तक की छूट मिल रही है। 30,000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट, 32,493 रुपये की FOC एक्सेसरिज, 5,000 रुपये तक का लॉयल्टी बोनस और कार एक्सचेंज पर 7,000 रुपये तक का ऑफर शामिल है। कॉर्पोरेट डिस्काउंट के लिए 8,000 रुपये तक की छूट है।

Honda WR-V खरीदने पर अधिकतम 72,039 रुपये बचा सकते हैं। एक्सचेंज बोनस पर 20,000 रुपये और लॉयल्टी बोनस के लिए 5,000 रुपये का ऑफर है। एक्सचेंज पर 7,000 रुपये और 5,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट का ऑफर भी है।

इसमें 10,000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 12,296 रुपये की एक्सेसरिज छूट, 5,000 रुपये का लॉयल्टी बोनस और 6,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट मिल रहा है। Honda Jazz पर 15 हजार रुपये का अधिकतम डिस्काउंट दिया जा रहा है।

बंपर छूट पर कैसे खरीद पाएंगे Apple का iPhone 14? यहाँ डालिए एक नजर

Apple के आईफोन मॉडल्स की पहचान प्रीमियम फीचर्स के चलते होती है, हालांकि इनकी कीमत ज्यादा होने के चलते सभी यूजर्स लेटेस्ट आईफोन नहीं खरीद पाते।  बंपर डिस्काउंट के चलते लेटेस्ट Apple iPhone 14 खरीदने का मौका मिल रहा है।

लोकप्रिय शॉपिंग प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर iPhone 14 बड़ी छूट पर खरीदने का मौका मिल रहा है। इसपर बैंक डिस्काउंट्स के अलावा बड़े एक्सचेंज ऑफर के साथ कुल 34,000 रुपये तक का कुल डिस्काउंट मिल रहा है। इस छूट के बाद iPhone 14 की कीमत इससे पुराने iPhone 13 से भी कम रह जाएगी।

128GB स्टोरेज वाले Apple iPhone 14 के बेस वेरियंट की भारतीय मार्केट में कीमत 79,900 रुपये रखी गई है। इसे 8 पर्सेंट फ्लैट डिस्काउंट के बाद फ्लिपकार्ट पर 72,999 रुपये में लिस्ट किया गया है। HDFC बैंक क्रेडिट या डेबिट कार्ड्स से भुगतान या HDFC क्रेडिट कार्ड EMI लेनदेन की स्थिति में 4,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल जाएगा।  एक्सचेंज डिस्काउंट की वैल्यू पुराने फोन के मॉडल और कंडीशन पर निर्भर करती है। इन ऑफर्स का पूरा फायदा मिले तो आसानी से iPhone 14 को 50,000 रुपये से कम में खरीदा जा सकता है।

Samsung Galaxy Book3 Ultra के फीचर्स पर डाले एक नजर, ये होगा संभव मूल्य

 2023 में नई जेनरेशन की लैपटॉप सीरीज भी लॉन्च की गई है। सैमसंग ने Galaxy Book सीरीज के अगले मॉडल्स को उतारा है। इस सीरीज में तीन लैपटॉप- Galaxy Book3 Pro, Galaxy Book3 Pro 360 और Galaxy Book3 Ultra शामिल हैं।

Galaxy Book3 Pro दो स्क्रीन साइज 14 इंच और 16 इंच में आता है। वहीं, Galaxy Book3 Pro 360 एक ही स्क्रीन साइज 16 इंच में लॉन्च हुआ है। इन दोनों लैपटॉप में 3K रेजलूशन (2880 x 1800) का डायनैमिक AMOLED 2X डिस्प्ले मिलता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 500 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करत है।

 लैपटॉप की स्टोरेज की बात करें तो ये 8GB/16GB/32GB LPDDR5 RAM और 256GB/512GB/1TB SSD स्टोरेज के साथ आते हैं। इनमें Windows 11 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है। इनमें कनेक्टिविटी के लिए एक HDMI 1.4 पोर्ट, दो UBS Type C Thunderbotl 4 पोर्ट, एक USB 3.2 Type A पोर्ट, माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट, 3.5mm ऑडियो जैक दिए गए हैं। ये दोनों लैपटॉप में 65W USB Type C चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।

Galaxy Book3 Pro के 14 इंच वाले मॉडल में 63Wh की बैटरी मिलती है। वहीं, इसके और Galaxy Book3 Pro 360 के 16 इंच वाले मॉडल में 76Wh की बैटरी मिलेगी। कंपनी Book3 Pro 360 के साथ S-Pen का सपोर्ट भी दे रही है।

नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी का केंद्र सरकार ने बनाया मिशन, 420 करोड़ रुपये आवंटित

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को बजट में नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी की घोषणा की। सभी स्कूल और कॉलेजों को डिजिटल लाइब्रेरी से जोड़ा जाएगा।  किताबों और पुस्तकालयों की कमी या किसी भी कारण स्कूल बंद होने पर छात्र बिना रुकावट पढ़ाई कर सकेंगे।

डिजिटल लाइब्रेरी में स्थानीय और अंग्रेजी भाषा में किताबें उपलब्ध होंगी। उम्र, कक्षा या पाठ्यक्रम के हिसाब से किताबें उपलब्ध होंगी। इसका सबसे अधिक फायदा ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यार्थियों को मिलेगा।

क्या है डिजिटल लाइब्रेरी डिजिटल लाइब्रेरी एक ऑनलाइन या ई-पुस्तकालय है। इसमें किताबों के डिजिटल वर्जन मौजूद होंगे। इसे कहीं से भी एक्सेस किया जा सकेगा।

5जी सेवाओं के लिए एप विकसित करेंगे केंद्र सरकार 5जी सेवाओं के लिए एप विकसित करने के लिए शीर्ष इंजीनियरिंग संस्थानों में 100 प्रयोगशालाएं स्थापित करेगी। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, यह ऐप नए अवसरों, व्यापार मॉडल और रोजगार की संभावनाओं को बढ़ावा देंगे। स्मार्ट क्लासरूम, परिवहन प्रणाली, स्वास्थ्य देखभाल में इनका इस्तेमाल होगा।

ई-लर्निंग डिजिटल इंडिया ई-लर्निंग के लिए सरकार ने 420 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं। वहीं, अनुसंधान और नवाचार के लिए कुल व्यय बजट 210.61 करोड़ रुपये है।

बजट डे पर आम आदमी को लगा झटका, एलपीजी सिलेंडर के रेट अपडेट

वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण आज मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का अंतिम पू्र्ण बजट पेश करेंगी। इस बीच आइए जान लेते हैं कि घरेलू और कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर  के रेट के बारे में।

एक फरवरी की बात करें तो दिल्ली में कॉमर्शियल LPG सिलेंडर 1769 रुपये तो कोलकाता में 1870 रुपये में मिल रहा है। मुंबई में इसकी कीमत 1721 तो चेन्नई में 1917 रुपये है। घरेलू और कॉमर्शियल दोनों एलपीजी सिलेंडर के रेट में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

2021 में बजट के तीन दिन बाद ही घरेलू एलपीजी  उपभोक्ताओं को झटका लगा था। चार फरवरी 2021 को एलपीजी सिलेंडर 25 रुपये महंगा हो गया। दिल्ली में इसके दाम बढ़कर 694 रुपये से 719 रुपये पर पहुंच गए।

लोगों को अभी और रुलाना बाकी था। ठीक 10 दिन बाद 25 रुपये का एक और झटका लगा और 14.2 किलो वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत794 रुपये पर पहुंच गई।

अगर इस साल की बात करें तो नए साल में एक जनवरी को एलपीजी सिलेंडर दिल्ली से पटना तक महंगा हो गया। 1 जनवरी 2023 को घरेलू एलपीजी सिलेंडर के रेट में तो कोई बदलाव नहीं हुआ।

निर्मला सीतारमण आज सत्र 2023-24 का बजट करेंगी पेश, रेलवे को मिलेंगी कई सौगातें

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज वित्त वर्ष 2023-24 का बजट पेश करने जा रही हैं। अन्य क्षेत्रों की तरह रेलवे को भी मौजूदा सरकार के अंतिम पूर्णकालिक बजट से काफी उम्मीदें है।
वित्त मंत्री इस बार रेलवे बजट में 20 फीसदी तक का इजाफा कर सकती हैं। बजट पूर्व हुई बैठक में रेलवे बोर्ड ने वित्त मंत्रालय बजट एलोकेशन में 25-30 फीसदी अधिक फंड देने की मांग की है। ऐसे में इस बार सरकार रेल मंत्रालय को बजट में करीब 2 ट्रिलियन रुपये का फंड दे सकती है।जानकारों की मानें तो वित्त मंत्री रेलवे के बुनियादी ढांचे विकास के साथ यात्री सुविधाओं को लेकर कई बड़े एलान कर सकती हैं। बजट में वित्त मंत्री 400 से 500 वंदे भारत ट्रेन, 4000 नए ऑटोमोबाइल कैरियर कोच, 58000 वैगन ट्रेनों का तोहफा मिल सकता है।

वित्त मंत्री इस साल बजट में रेलवे के लिए 1.9 लाख करोड़ का बजट अलॉट कर सकती हैं। वहीं, वरिष्ठ नागरिकों को उम्मीद है कि वित्त मंत्री उन्हें टिकट किराए में फिर से छूट दे सकती हैं।  बजट में अहमदाबाद-मुंबई बुलेट ट्रेन परियोजना के लिए बजट बढ़ाने की घोषणा भी की जा सकती है।

इन दिग्गजों ने पार लगाई अडानी ग्रुप की कंपनी की नैया, हिंडनबर्ग रिपोर्ट के बावजूद मिला अच्छा रेस्पोंस

 हिंडनबर्ग रिपोर्ट के बाद अडानी ग्रुप की कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज के एफपीओ की नैया पार लग गई। इसके लिए अडानी ने अबू धाबी, दोहा और रियाद के लिए कई उड़ानें भरीं थीं।

इसने समूह की कंपनियों में पहले ही लगभग 2 बिलियन डॉलर का निवेश किया है। अडानी ने अबू धाबी, दोहा और रियाद के लिए कई उड़ानें भरीं थीं। उनके साथ सीएफओ सिंह और अडानी ग्रीन एनर्जी के कार्यकारी निदेशक, भतीजे सागर अडानी भी थे। रणनीतिक गठजोड़ के बीज पिछली गर्मियों में बोए गए थे, लेकिन यह वास्तव में इस सप्ताह फला-फूला, जब हिंडनबर्ग रिपोर्ट के बाद अडानी के शेयर गिर गए।

एफपीओ को पूरा सब्सक्राइब किया गया है। आंकड़ों के मुताबिक, 20,000 करोड़ रुपये के एफपीओ को मंगलवार को बिक्री के आखिरी दिन गैर-खुदरा निवेशकों का जबरदस्त समर्थन मिला है। बीएसई के आंकड़ों के मुताबिक गैर-संस्थागत निवेशकों (NII) ने उनके लिए रिजर्व 96.16 लाख शेयरों के मुकाबले तीन गुना से अधिक शेयरों के लिए बोलियां लगाईं।

अडानी की गिरती साख को बचाने में सबसे पहले एचआईसी आई। यह कंपनी संयुक्त अरब अमीरात के शाही परिवार से जुड़ी कंपनी है। राष्ट्रपति के भाई शेख ताहनून बिन जायेद अल नाहयान इसे चला रहे हैं।

Gold Price Weekly: इस हफ्ते सोने-चांदी के दाम में दिखी तेज़ी, देखें ताज़ा भाव

स सप्ताह भी सोने की कीमतों में तेजी दर्ज की गई. गोल्ड के भाव लगातार बढ़ रहे हैं. इस हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार, 20 जनवरी को सोना 56,990 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ.

वहीं, पिछले सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन 13 जनवरी को गोल्ड का भाव  56,254 रुपये प्रति 10 ग्राम पर था. सोने की कीमतें लगातार नई ऊंचाई को छू रही हैं.

IBJA Rates के अनुसार, इस सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को सोने की कीमतें 56,814 रुपये प्रति 10 ग्राम पर क्लोज हुई थीं. मंगलवार को कीमतें बढ़कर 56,825 रुपये पर पहुंच गईं. कीमतों में थोड़ी गिरावट आई और ये 56,605 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गईं. गुरुवार को रेट 56,642 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ.

पिछले सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को गोल्ड की कीमतें 56,254 रुपये प्रति 10 ग्राम पर क्लोज हुई थीं. इसके अनुसार, इस सप्ताह सोने की कीमतों में 754 रुपये प्रति 10 ग्राम की बढ़ोतरी हुई है.