Friday , November 22 2024

बिज़नेस

450 फ्रेशर्स कर्मचारियों को Wipro ने दिखाया बाहर का रास्ता, बताई जा रही ये बड़ी वजह

देश की शीर्ष आईटी कंपनियों में से एक विप्रो ने अपने सैंकड़ों कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है। विभिन्न मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक निकाले गए सभी कर्मचारी फ्रेशर्स थे और इन्हें इंटरनल टेस्ट में खराब प्रदर्शन के बाद निकाला गया है।

विप्रो ने बताया, ‘हमें 452 फ्रेशर्स को नौकरी से निकालना पड़ा क्योंकि उन्होंने ट्रेनिंग के बाद भी बार-बार टेस्ट में खराब प्रदर्शन किया।’ निकाले गए सभी कर्मचारियों को उनका टर्मिनेशन लेटर मिल गया है।

लेटर में कहा गया है कि कंपनी ने सभी एंप्लॉययी के ट्रेनिंग पर 75,000 रुपए खर्च किए हैं जो शर्तों के मुताबिक टेस्ट में फेल होने के बाद उन्हें चुकाने हैं लेकिन कंपनी ने इस रकम को माफ कर दिया है।

कंपनी ने जारी एक बयान में कहा, ‘विप्रो में हमने खुद के लिए उच्चतम मानक बनाए हैं, जिन पर हम गर्व महसूस करते हैं। हम कंपनी में आने वाले सभी नए कर्मचारी से यह उम्मीद करते हैं वह निर्धारित कार्य के एरिया में एक निश्चित दक्षता हासिल करे।

Grand i10 NIOS भारतीय बाजार में इस मूल्य के साथ हुई लांच, डाले एक नजर

हुंडई ने भारतीय बाजार में Grand i10 NIOS को लॉन्च कर दिया है। नई Hyundai Grand i10 NIOS की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 568500 रुपये है। नया मॉडल कॉस्मेटिक अपग्रेड के साथ आता है।

Hyundai Grand i10 Nios फेसलिफ्ट की बुकिंग 11000 रुपये की टोकन राशि पर शुरू हो चुकी है। इसके लेटेस्ट एडिशन में कार के एक्सटीरियर में कुछ महत्वपूर्ण डिजाइन अपडेट किये गए हैं साथ ही इंटीरियर में कुछ फीचर्स शामिल किए गए हैं।

नई ग्रैंड i10 NIOS को 6 मोनोटोन कलर ऑप्शंस- पोलर व्हाइट, टाइटन ग्रे, टाइफून सिल्वर, स्पार्क ग्रीन (न्यू एंड एक्सक्लूसिव), टील ब्लू और फ़ायरी रेड, साथ ही 2 डुअल टोन कलर ऑप्शंस – ब्लैक रूफ के साथ स्पार्क ग्रीन (नया) और ब्लैक रूफ के साथ पोलर व्हाइट के साथ पेश किया गया है।

यह इंजन 82 bhp का मैक्सिमम पावर और 113.8 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इस हैचबैक का CNG वर्जन भी है जो सिर्फ 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ पेश किया गया है। सीएनजी वर्जन 68 PS का पावर और 95.2 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।

रियलमी ने Air Conditioner सेगमेंट के लिए गर्मियों से पहले लॉन्च किया Realme Split AC

हैंडसेट निर्माता कंपनी रियलमी ने स्मार्टफोन्स, ऑडियो प्रोडक्ट्स और Smart LED Tv मॉडल्स के बाद अब ग्राहकों के लिए अपने टेकलाइन रेंज के अंतर्गत नया एसी  लॉन्च कर दिया है.

इस Air Conditioner की खास बात ये है कि कंपनी का ये लेटेस्ट मॉडल 4-इन-1 कंर्वटेबल इंर्वटर एसी मॉडल है जमें आप लोगों को कई लेटेस्ट फीचर्स देखने को मिलेंगे.

इस एसी की केवल यही खासियत नहीं है कि ये 4 इन 1 कंर्वटेबल इंवर्टर एसी है बल्कि आप लोगों को इसमें फ्लेक्सी कंट्रोल टेक्नोलॉजी भी मिलेगी, जी हां इस तकनीक की मदद से आप अपने एसी को रूम में मौजूद लोगों के आधार पर अलग-अलग क्षमता पर ऑपरेट कर सकेंगे.

रियलमी के इस लेटेस्ट एसी मॉडल को स्पेशल लॉन्च ऑफर के साथ 27 हजार 999 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ उतारा है,  एसी मॉडल की कीमत 33 हजार 999 रुपये तक जाती है.

मॉडल आप लोगों को 1 Ton से लेकर 1.5 Ton तक के ऑप्शन्स के साथ मिल जाएगा. उपलब्धता की बात करें तो आप लोग इस रियलमी एसी मॉडल को ई-कॉमर्स साइट Flipkart से खरीद सकते हैं.

सोने और चांदी के दाम में आज दिखी गिरावट, 24 कैरेट वाला सोना 85 रुपये सस्ता

नए साल 2023 के तीसरे कारोबारी हफ्ते के चौथे दिन सोने और चांदी के दाम में गिरावट दर्ज की गई। लगातार तेजी के बाद पीली धातू के दाम में गिरावट से ग्राहक खुश नजर आ रहे हैं।

 सोना 85 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से सस्ता हुआ,  चांदी की कीमत में 1549 रुपये प्रति किलो की दर की बड़ी गिरावट दर्ज की गई। सोना  85 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से सस्ता होकर 56670 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुआ।  पिछले कारोबारी दिन बुधवार को सोना 3 रुपये प्रति 10 ग्राम की तेजी के साथ 56755 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था।

गुरुवार को सोने के साथ-साथ चांदी  की कीमत में भी गिरावट दर्ज की गई।  चांदी 1549 रुपये सस्ती होकर 67444 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई। जबकि पिछले कारोबारी दिन बुधवार को चांदी (Silver Rate) 322 रुपये की तेजी के साथ 68993 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुई थीा

23 कैरेट वाला सोना 85 रुपया सस्ता होकर 56443 रुपये, 22 कैरेट वाला सोना 78 रुपया सस्ता होकर 51910 रुपये, 18 कैरेट वाला सोना 63 रुपया सस्ता होकर 42503 रुपये और 14 कैरेट वाला सोना 54 रुपया सस्ता होकर 33152 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ।

कच्चे तेल की कीमतों में आज दर्ज हुआ उछाल, हर दिन सुबह 6 बजे जारी होते हैं नए रेट

अंतरराष्ट्रीय बाजार में शुक्रवार को कच्चे तेल की कीमतों में उछाल देखने को मिला है. ब्रेंट क्रूड 1.18 डॉलर (1.39%) बढ़कर 86.16 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया है.

हर दिन की तरह आज भी सरकारी तेल कंपनियों ने देश में पेट्रोल-डीजल के नए दाम जारी कर दिए हैं. देश के कई राज्यों में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बदलाव देखने को मिल रहा है.

यहां डीजल की कीमत 24 पैसे बढ़कर 92.27 रुपए हो गई है. वहीं, पंजाब में पेट्रोल 25 पैसे सस्ता होकर 96.30 रुपए प्रति लीटर पर आ गया है.   राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों में पेट्रोल-डीजल की कीमतें गुरुवार जितनी ही हैं.

पेट्रोल-डीजल के दाम

  1. दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपए और डीजल 89.62 रुपए प्रति लीटर
  2. मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपए और डीजल 94.27 रुपए प्रति लीटर
  3. कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपए और डीजल 92.76 रुपए प्रति लीटर
  4. चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपए और डीजल 94.24 रुपए प्रति लीटर
  5. नोएडा में पेट्रोल 96.79 रुपए और डीजल 89.96 रुपए प्रति लीटर हो गया है.
  1. गाजियाबाद में 96.58 रुपए और डीजल 89.75 रुपए प्रति लीटर हो गया है.
  2. लखनऊ में पेट्रोल 96.57 रुपए और डीजल 89.76 रुपए प्रति लीटर हो गया है.
  3. पटना में पेट्रोल 107.24 रुपए और डीजल 94.04 रुपए प्रति लीटर हो गया है.
  4. पोर्टब्लेयर में पेट्रोल 84.10 रुपए और डीजल 79.74 रुपए प्रति लीटर हो गया है.

टाटा मोटर्स ने नेक्सन ईवी के दाम में की कटौती, नये अंदाज में लांच करने की करी घोषणा

देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने नेक्सन ईवी के लाँच के तीन साल पूरे होने पर आज नेक्सन ईवी पोर्टफोलियो की कीमतों में बदलाव और बेहतर रेंज के साथ नये अंदाज में प्रस्‍तुत करने की घोषणा की।

कंपनी ने अपने लोकप्रिय नेक्सी ईवी की कीमतों में ऐसे समय में करीब 50 हजार रुपये की कमी की गयी है  नेक्सन ईवी की शुरूआती कीमत पहले 14.99 लाख रुपये थी जिसे अब कम कर 14.49 लाख रुपये कर दी गयी है। इसके साथ ही कंपनी नेक्सन ईवी मैकस मॉडल के रेंज को भी बढ़ाक 453 किलोमीटर करने का ऐलान किया है।

कंपनी ने यहां जारी बयान में कहा कि ड्राइविंग और यूजर पैटर्न्स के आधार पर मिली जानकारी के साथ नेक्सन ईवी मैक्स वैरिएंट्स की रेंज 453किलोमीटर (एमआईडीसी) तक बढ़ाई गई है।

·कंपनी ने आज अपने पोर्टफोलियो में नेक्सन ईवी मैक्स एक्सएम ट्रिम को लॉन्च किया। पार्किंग ब्रेक, आटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, आई-वीबीएसी के साथ इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ईएसपी), एलईडी डीआरएल और एलईडी टेल लैम्प्स के साथ प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स, पुश बटनर स्टार्ट, डिजिटल टीएफटी इंस्ट्रूमेंट कलस्टर, स्मार्टवाच कनेक्टिविटी के साथ जेडकनेक्ट कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी .

पेट्रोल-डीजल के नए रेट में आज हुआ बदलाव, फटाफट चेक करें ताज़ा रेट

इंडियन ऑयल, एचपीसीएल जैसी सरकारी पेट्रोलियम कंपनियों ने आज यानी गुरुवार को पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी कर दीं हैं।

वहीं, ब्लूमबर्ग एनर्जी के आंकड़ों के मुताबिक कच्चे तेल की कीमतों में थोड़ी नरमी है। डब्ल्यूटीआई का फरवरी वायदा भाव 79.14 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया है।

शहर का नाम पेट्रोल रुपये/लीटर डीजल रुपये/लीटर

  • जोशीमठ 97.80 92.64
  • जोरहाट 97.49 88.40
  • श्रीगंगानगर 113.49 98.24
  • परभणी 109.45 95.85
  • रांची 99.84 94.65
  • भोपाल 108.65 93.9
  • धनबाद 99.80 94.60
  • आगरा 96.35 89.52
  • दिल्ली 96.72 89.62
  • बेंगलुरु 101.94 87.89
  • कोलकाता 106.03 92.76
  • अहमदाबाद 96.42 92. 17
  • चंडीगढ़ 96.2 84.26
  • फरीदाबाद 97.49 90.35
  • गंगटोक 102.50 89.70
  • गाजियाबाद 96.50 89.68

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 242वें दिन भी कोई बदलाव नहीं हुआ है। सबसे महंगा पेट्रोल राजस्थान के श्रीगंगानगर में है। श्रीगंगानगर की तुलना में पोर्टब्लेयर में पेट्रोल 29.39 रुपये सस्ता है, वहीं डीजल भी 18.50 रुपये सस्ता है। अगर पटना और पोर्टब्लेयर में पेट्रोल के रेट की तुलना करें तों करीब 23 रुपये का अंतर है।

ट्विटर, फेसबुक को पीछे छोड़ माइक्रोसॉफ्ट ने की सबसे बड़ी छंटनी, 30611 कर्मचारियों को निकाला

वैश्विक मंदी के डर से दुनियाभर की प्रौद्योगिकी कंपनियां बड़े स्तर पर छंटनी कर रही हैं। दिग्गज प्रौद्योगिकी कंपनी माइक्रोसॉफ्ट भी पांच फीसदी यानी 11,000 तक कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखा सकती है।

माइक्रोसॉफ्ट में इसे अब तक की सबसे बड़ी छंटनी माना जा रहा है निकाले जाने वाले कर्मचारियों को सूचना दे दी गई है। इसमें से कुछ को तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है। इस कदम से कंपनी को करीब 1.2 अरब डॉलर की बचत होगी।

नौकरियों के लिहाज से नए साल की शुरुआत खराब रही है। अमेजन समेत अन्य कंपनियां जनवरी के पहले छह दिनों में 30,611 लोगों को निकाल चुकी हैं। शेयरचैट ने भी 20 फीसदी छंटनी की घोषणा की है।

माइक्रोसॉफ्ट ने बताया कि प्रभावित कर्मचारियों को क्षतिपूर्ति भुगतान के साथ छह महीनों तक स्वास्थ्य संबंधी सुविधाएं दी जाएंगी। साथ ही, उन्हें दो महीने पहले नौकरी से निकालने का नोटिस दिया जाएगा।

सोने और चांदी के दाम में गिरावट का सिलसिला जारी, चेक करें ताज़ा रेट

 नए साल 2023 के तीसरे कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन बुधवार को सोने और चांदी के दाम में गिरावट दर्ज की गई। इससे पहले सोना महंगा का लगातार अपने पिछले रिकॉर्ड को तोड़ रहा था।

सोना 131 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से सस्ता हुआ जबकि चांदी की कीमत में 506 रुपये प्रति किलो की दर से गिरावट दर्ज की गई। सोना  131 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से सस्ता होकर 56752 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुआ। पिछले कारोबारी दिन सोमवार को सोना 421 रुपये प्रति 10 ग्राम की उछाल के साथ 56883 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था।

मंगवलवार को सोने के साथ-साथ चांदी की कीमत में भी गिरावट दर्ज की गई। सोमवार चांदी 506 रुपये सस्ता होकर 68661 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई। 24 कैरेट वाला सोना 131 रुपया सस्ता होकर 56752 रुपये, 23 कैरेट वाला सोना 130 रुपया सस्ता होकर 56525 रुपये, 22 कैरेट वाला सोना 120 रुपया सस्ता होकर 51985 रुपये, 18 कैरेट वाला सोना 98 रुपया महंगा होकर 42564 रुपये और 14 कैरेट वाला सोना 77 रुपया महंगा होकर 33200 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ।

पेट्रोल-डीजल के ताजा रेट में आज फिर दिखी बढ़ोतरी, चेक करें ताज़ा रेट

ग्‍लोबल मार्केट में कच्‍चे तेल की कीमतों में फिर तेजी दिख रही है और पिछले 24 घंटे के दौरान करीब 2 डॉलर प्रति बैरल का उछाल आया, जिससे ब्रेंट क्रूड का भाव 86 डॉलर को भी पार कर गया है.

सुबह सरकारी तेल कंपनियों की ओर से जारी पेट्रोल-डीजल के ताजा रेट में भी बढ़ोतरी देखी जा रही और राजस्‍थान के गंगानगर जिले में तो रेट 113 रुपये लीटर को भी पार कर गए हैं.

बिहार की राजधानी पटना में मंगलवार को पेट्रोल 88 पैसे महंगा हुआ और 108.12 रुपये लीटर पहुंच गया, जबकि डीजल 82 पैसे चढ़कर 94.86 रुपये लीटर रहा.

कच्‍चे तेल की बात करें तो पिछले 24 घंटे के दौरान इसकी कीमतों में भी तेजी दिखी है. ब्रेंट क्रूड का भाव करीब 2 डॉलर की बढ़त के साथ आज 86.41 डॉलर प्रति बैरल पहुंच गया है.

चारों महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम

– दिल्ली में पेट्रोल 96.65 रुपये और डीजल 89.82 रुपये प्रति लीटर

– मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर

– चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर

– कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर

– नोएडा में पेट्रोल 96.65 रुपये और डीजल 89.82 रुपये प्रति लीटर हो गया है.

– गाजियाबाद में पेट्रोल 96.58 रुपये और डीजल 89.75 रुपये प्रति लीटर हो गया है.

– पटना में पेट्रोल 108.12 रुपये और डीजल 94.86 रुपये प्रति लीटर हो गया है.

– गंगानगर में पेट्रोल 113.20 रुपये और डीजल 97.98 रुपये प्रति लीटर हो गया है.

हर सुबह 6 बजे जारी होते हैं नए रेट

हर दिन सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है. सुबह 6 बजे से ही नए रेट लागू हो जाते हैं. पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन, वैट और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम मूल भाव से लगभग दोगुना हो जाता है. यही कारण है कि पेट्रोल-डीजल के दाम इतने अधिक दिखाई देते हैं.