Friday , November 22 2024

बिज़नेस

भीम यूपीआई, रुपे कार्ड से लेनदेन होने पर अब बैंकों को मिलेगी प्रोत्साहन राशि, नियम अधिसूचित

सरकार ने रुपे डेबिट कार्ड और भीम यूपीआई मंच के जरिये दुकानों पर लगी पीओएस मशीनों एवं ई-कॉमर्स लेनदेन को बढ़ावा देने के लिए 2,600 करोड़ रुपये की बैंक प्रोत्साहन योजना लागू कर दी है।

इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय की वेबसाइट पर 14 जनवरी को जारी एक अधिसूचना में इस प्रोत्साहन योजना की जानकारी दी गई है।  वित्त वर्ष 2022-23 के बजट में डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा देने के संबंध में की गई घोषणा का ही एक हिस्सा है।

इस योजना के तहत एक अप्रैल, 2022 की तारीख से बैंकों को प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की गई है। रुपे डेबिट कार्ड के जरिये किए गए लेनदेन और भीम यूपीआई से 2,000 रुपये तक के लेनदेन की कुछ प्रतिशत राशि बैंकों को प्रोत्साहन के तौर पर दी जाएगी।

रुपे कार्ड एवं भीम यूपीआई के इस्तेमाल को बढ़ावा देने के साथ ही बैंकों को भी एक मजबूत डिजिटल भुगतान परिवेश बनाने के लिए प्रोत्साहित करेगी। यह योजना यूपीआई लाइट और यूपीआई 123पे को भी बढ़ावा देगी।

सोने और चांदी के दाम में लगातार तेजी दिखी, यहाँ चेक करें ताज़ा रेट

नए साल 2023 के तीसरे कारोबारी हफ्ते में भी सोने और चांदी के दाम में लगातार तेजी देखी गई। आलम यह रहा कि इस हफ्ते के पहले दिन भी सोने के दाम अपने ऑलटाइम हाई के पार पहुंच गया।

फिलहाल सोना अपने अबतक के सबसे महंगे दाम 56883 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर बिक रहा है।जिसमें मेकिंग चार्ज, जीएसटी शामिल नहीं है। दरअसल चीन में कोरोना के बढ़ते कहर के कारण दुनियाभर के देश अलर्ट मोड पर आ गए हैं।

नए साल 2023 के तीसरे कारोबारी हफ्ते के पहले दिन सोमवार को सोने के साथ-साथ चांदी की कीमत में बड़ी तेजी की गई। सोमवार को सोना 421 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से महंगा हुआ जबकि चांदी की कीमत में 1052 रुपये प्रति किलो की दर से बड़ी उछाल दर्ज की गई।

सोने के साथ-साथ चांदी  तेजी दर्ज की गई। सोमवार चांदी 421 रुपये महंगा होकर 69167 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई। जबकि पिछले कारोबारी दिन शुक्रवार को चांदी (Silver Rate) 152 रुपये की तेजी के साथ 68115 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुई थीा

 

Petrol-Diesel Price: पेट्रोल और डीजल की कीमतों में हुआ बदलाव, फटाफट चेक करें रेट

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट देखने को मिल रही है. क्रूड के भाव में 1 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिल रही है.

देश की ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल  की कीमतों को अपडेट कर दिया है. देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों पर कोई असर नहीं पड़ा है. पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है.ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने मुंबई, दिल्ली, चेन्नई, कोलकाता समेत इन शहरों के लिए ताजा दाम को जारी कर दिया है.

शहर का नाम पेट्रोल रुपए/लीटर डीजल रुपए/लीटर
जोशीमठ 97.80 92.64
जोरहाट 97.49 88.40
श्रीगंगानगर 113.49 98.24
पटना 107.24 94.04
जयपुर 108.48 93.72
मुंबई 106.31 94.27
लखनऊ 96.57 89.76
भोपाल 108.65 93.9
आगरा 96.35 89.52
दिल्ली 96.72 89.62
पोर्ट ब्लेयर 84.1 79.74
कोलकाता 106.03 92.76
गाजियाबाद 96.50 89.68

हर दिन सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है. सुबह 6 बजे से ही नए रेट लागू हो जाते हैं. पेट्रोल-डीजल के दाम इतने अधिक दिखाई देते हैं और पेट्रोल-डीजल आम पब्लिक को इतना महंगा पड़ता है.

सर्राफा बाजार में आज सोने के भाव में दिखी 314 रुपए की तेजी, चेक करें रेट

वैश्विक बाजारों में मजबूत रुख के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने का भाव 314 रुपए की तेजी के साथ 56,701 चांदी की कीमत भी 1,173 रुपए की तेजी के साथ 70,054 रुपए प्रति किग्रा पर बंद हुई।

 

एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी देते बताया कि पिछले कारोबारी सत्र में सोना 56,387 रुपए प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था। चांदी की कीमत भी 1,173 रुपए की तेजी के साथ 70,054 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई।  विदेशी बाजारों में सोना तेजी के साथ 1,916 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था। चांदी भी तेजी के साथ 24.22 डॉलर प्रति औंस पर थी।

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज में जिंस शोध विभाग के वरिष्ठ उपाध्यक्ष नवनीत दमानी ने कहा कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दर में कम बढ़ोतरी की उम्मीद से सोना 9 महीने के उच्च स्तर के करीब रहा। हफ्ते डॉलर इंडेक्स और बॉन्ड आय भी क्रमशः 2 प्रतिशत और 1.5 प्रतिशत नीचे थी जिससे सर्राफा कीमतों को समर्थन मिला।

सप्ताह के पहले दिन दिखी कच्चे तेल के दाम में नरमी, चेक करें नया रेट

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में नरमी का रुख है। पिछले 24 घंटे में ब्रेंट क्रूड का भाव मामूली गिरावट के साथ 85 डॉलर प्रति बैरल के करीब और डब्ल्यूटीआई क्रूड 80 डॉलर प्रति बैरल के करीब ट्रेंड कर रहा है।
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक सोमवार को राजधानी दिल्ली में पेट्रोल का भाव 96.72 रुपये, जबकि डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर पर टिका रहा मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।
कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है, जबकि चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर है।
कारोबार में दिन ब्रेंट क्रूड 0.64 डॉलर यानी 0.75 फीसदी लुढ़कर 84.64 डॉलर प्रति बैरल के करीब टेंड कर रहा है। वहीं, वेस्ट टेक्सस इंटरमीडिएट (डब्ल्यूटीआई) क्रूड भी 0.54 डॉलर यानी 0.68 फीसदी फिसलकर 79.32 डॉलर प्रति बैरल के करीब कारोबार कर रहा है।

घरेलू शेयर बाजार में आज देखने को मिली गिरावट, सेंसेक्स 168 अंक टूटा

घरेलू शेयर बाजार सोमवार को शुरुआती बढ़त को बरकरार नहीं रख पाये और बीएसई सेंसेक्स 168 अंक से अधिक की गिरावट के साथ बंद हुआ। शेयरों में गिरावट से निवेशकों की धारणा प्रभावित हुई।

तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 168.21 अंक यानी 0.28 प्रतिशत की गिरावट के साथ 60,092.97 अंक पर बंद हुआ। एक समय सेंसेक्स मजबूती के साथ खुला और 60,586.77 अंक तक गया।

सेंसेक्स के शेयरों में एक्सिस बैंक, एनटीपीसी, एचडीएफसी बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, आईसीआईसीआई बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज और मारुति के शेयर प्रमुख रूप से नुकसान में रहे।

एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग लाभ में जबकि जापान का निक्की नुकसान में रहा।

यूरोप के प्रमुख बाजारों में मिला-जुला रुख रहा। अमेरिकी बाजार शुक्रवार को बढ़त में रहे थे।अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.54 प्रतिशत की गिरावट के साथ 84.82 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।

फ्लिपकार्ट पर बिग सेविंग डेज सेल का हुआ आगाज, स्मार्टफोन की खरीद पर मिल रहा तगड़ा डिस्काउंट

जैसा कि आप जानते हैं फ्लिपकार्ट पर बिग सेविंग डेज सेल की शुरुआत हो चुकी है। इस दौरान लैपटॉप, स्मार्टफोन समेत कई प्रोडक्ट्स भारी छूट के साथ मिल रहे हैं।

इस साल 2023 की पहली सेल में फ्लिपकर्ट की ओर से कई स्मार्टफोन पर भारी छूट दी जा रही है।  10 हजार से 20 हजार के बीच आने वाले बेस्ट स्मार्टफोन डील्स के बारे में बताते हैं।

सैमसंग गैलेक्सी F23 5G सबसे किफायती 5G डिवाइजों में से एक है। क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 750G और 50MP प्राइमरी ट्रिपल कैमरा के साथ आने वाला ये स्मार्टपोन 22,999 रुपये की जगह 12,499 रुपये में मिल रहा है।

पोको एक्स 4 प्रो 5जी में एक बड़ा 6.67-इंच FHD + सुपर AMOLED डिस्प्ले पैक करता है और यह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 5G प्रोसेसर द्वारा संचालित होता है। फोन में 5000mAh की बैटरी भी है जो 67W सोनिक चार्ज तकनीक को सपोर्ट करती है। इसकी कीमत 22,999 रुपये है लेकिन फ्लिपकार्ट पर ये छूट के बाद 13,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।

परियोजना सहयोगी और स्कील्ड लैबर के पदों पर यहाँ निकली भर्ती, करें अप्लाई

तमिलनाडु पशु चिकित्सा और पशु विज्ञान विश्वविद्यालय  में नौकरी पाने का एक शानदार अवसर निकला है।TANUVAS ने परियोजना सहयोगी और स्कील्ड लैबर के पदों  को भरने के लिए आवेदन मांगे हैं।इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार जो इन रिक्त पदों  के लिए आवेदन करना चाहते हैं,

तो आप इस  जरिए आधिकारिक नोटिफिकेशन  को देख और डाउनलोड कर सकते हैं। इस भर्ती  प्रक्रिया के तहत कुल 2 पदों को भरा जाएगा।

 महत्वपूर्ण तिथियां

ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख –
ऑनलाइन आवेदन करने की आखरी तारीख-30 जनवरी 2023

 पदों काविवरण

 योग्यता 

मान्यता प्राप्त संस्थान से बॉयोतकनीकी में एम.एस.सी डिग्री प्राप्त हो और अनुभव हो

उम्र सीमा

उम्मीदवारों की आयु विभाग के नियमानुसार मान्य होगी।

 चयन प्रक्रिया 

साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा।

 आवेदन कैसे करें

इच्छुक और योग्य उम्मीदवारTANUVASकी आधिकारिक वेबसाइट (tanuvas.ac.in) के माध्यम से 30 जनवरी 2023तक आवेदन कर सकते हैं। इस सबंध में विस्तृत जानकारी के लिए आप ऊपर दिए गए आधिकारिक अधिसूचना को देखें।

एयरटेल ने अपने पोस्टपेड ग्राहको के लिए मार्किट में पेश किया ये प्रीमियम प्लान

दि आप एयरटेल पोस्टपेड ग्राहक हैं तो आपके लिए शानदार खबर लेकर आए है। सुनकर आपके चेहरे पर भी मुस्कान आने वाली है। आप 649 रुपये प्रति महीने वाले नेटफ्लिक्स प्रीमियम प्लान को सिर्फ 150 रुपये में प्राप्त कर पाएंगे।

जिसके लिए दो पोस्टपेड प्लान ऐसे हैं, जिनके साथ नेटफ्लिक्स का प्लान फ्री में दिया जा रहा है, लेकिन प्रीमियम सब्सक्रिप्शन लेने के लिए आपको सिर्फ 150 रुपये खर्च करने होने वाला है।

Airtel 1499 पोस्टपेड प्लान: 1499 रुपये वाला पोस्टपेड प्लान, एयरटेल का सबसे महंगा प्लान बताया जा रहा है। इस प्लान में 200GB का मंथली डेटा मिलता है और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी प्रदान की जा रही है।

हर एड ऑन कनेक्शन को 200GB तक रोलओवर के साथ 30GB DATA भी प्रदान किया जा रहा है। इसके अलावा प्रतिदिन 100SMS भी दिए जा रहे है। अन्य बेनिफिट्स के बारें में बात की जाए तो नेटफ्लिक्स का स्टेंडर्ड मंथली प्लान। नेटफ्लिक्स प्रीमियम पाने के लिए ग्राहक को इस प्लान पर अतिरिक्त 150 रुपये का भुगतान करना पड़ता है।

 

सिंगल चार्ज में 600 किलोमीटर का सफर तय कर सकती हैं Lexus की ये जबर्दस्त कार

Lexus ने ऑटो एक्सपो में इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट कार को पेश किया है। इस कार का नाम Lexus LF-Z है। ये कार तीन सेकेंड में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है।

Lexus LF-Z इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट कार का डिजाइन काफी खास है। कंपनी जिन कारों को साल 2025 से पेश करना शुरु करेगी उनमें इस इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट कार की झलक दिखाई देगी।

Lexus LF-Z इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट कार में तजुना कॉकपिट डिजाइन दिया गया है।आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस सिस्टम में देखा जा सकता है। आराम के लिए ये कार काफी बेहतर साबित होगी। पारंपरिक कारों के मुकाबले इसकी सेंटर ऑफ ग्रेविटी भी बेहतर है।

जिसकी चार्जिंग क्षमता 150 किलोवॉट है। इसकी मोटर से 530 बीएचपी की पावर और 700 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है।सिंगल चार्ज पर इसे 600 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है।